साप्ताहिक राशिफल (जून 1 - जून 7, 2015)

जून 1से जून 7, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय की शुभता से अवगत कराने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए देखिये आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल।

 1 June se 7 June 2015 tak ane wale saptah me jaane apna bhavishya.

(जून 1 - जून 7) सप्ताह एक नज़र में


  • जून 2, 2015: वट पूर्णिमा व्रत, कबीरदास जयंती, ज्येष्ठ पूर्णिमा
विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English…

FREE matrimony & marriage website

मेष

अपनी निजी और कामकाजी ज़िन्दगी के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको दोस्तों के साथ बाहर जाने का मन करेगा लेकिन काम की व्यस्तता आपको यह करने से रोकेगी। घर में छुट-पुट संवाद संभव हैं, लेकिन कुछ समय के बाद सब ठीक हो जाएगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन ठीक तरह से सोने का प्रयास करें अन्यथा आपकी कार्यक्षमता में कमी आएगी। अगर किसी दूर जगह पर घूमने जाने का सोच रहे हैं लिए समय बिलकुल उपयुक्त है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह विवाहितों के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है लेकिन अन्य मामलों में थोड़ा सा रूठना मनाना रह सकता है। सप्ताह की शुरुआता में पार्टनर के साथ कहीं भ्रमण पर जाएँ या उसे खुश रखने की कोशिश करें क्योंकि मध्य में आपको ऐसा करने का मौका नहीं मिल पाएगा। सप्ताह के मध्य में वैसे भी आपको मर्यादित रहना है। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: अपनी ऊर्जा और समय को सही जगह पर इस्तेमाल करने का प्रयास करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मेष जून राशिफल

वृषभ


समय आपको हर काम में धैर्य और शांति बनाये रखने की सलाह दे रहा है। जल्दबाज़ी आपके लिए नुक्सान पैदा कर सकती है। अपने ससुराल वालों के साथ आपकी नज़दीकियाँ बढ़ेंगी। परिवार के लोग भी हर बात में आपका साथ देंगे। घूमने जाने की योजना बनाने के लिए समय शुभ है, लेकिन रात के समय अकेले बिलकुल न जाएँ। यात्रा के समय गहने या अधिक पैसा भी साथ न ले जाने की सलाह आपको दी जाती है। आप घर के लिए नया फर्नीचर लेने की सोच सकते हैं और उसके लिए समय भी बहुत शुभ है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह घूमने-फिरने और मनोरंजन के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में अनुकूलता तो नज़र आ रही है लेकिन इस समय कोई कम्पटीटर भी आपके सामने आ सकता है। सप्ताह का मध्य भी सामान्यत: अनुकूल है लेकिन कुछ विवाद भी सम्भव है। प्यार में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना ठीक नहीं होगा। सप्ताहांत में बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: भगवान हनुमान की आराधना करने से शुभता का आगमन होगा।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृषभ जून राशिफल

मिथुन


यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल परिणाम लाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए तथा क़ानूनी मसलों के लिए भी यह समय शुभ है। इनके परिणाम आपके हित में आने की बहुत अधिक सम्भावनाएँ हैं। सप्ताह की शुरुआत हर तरह से आपके हित में है। सप्ताह के मध्य में आपको अपने काम के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपकी माता आपका पूरा ध्यान रखेंगी लेकिन पिता के साथ मामूली विवाद संभव है। सप्ताह के अंत में अच्छा होगा कि अपने दोस्तों के साथ कहीं घूम आएँ।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। इस समय उपहारों का आदान प्रदान भी सम्भव है। अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहने की सोच रहे हैं तो सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहने वाली है। सप्ताह का मध्य भी काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। विवाहितों को और भी अनुकूल फल मिलेंगे लेकिन सप्ताहांत में बेहतर परिणाम मिलने के योग हैं।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: इस समय काला कपड़ा पहनने से परहेज़ करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मिथुन जून राशिफल

कर्क


इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की बहुत ज़रूरत है। सर-दर्द, पेट-दर्द, भूख न लगना जैसी समस्याएँ आपको परेशान कर सकती हैं। लेकिन इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति के लिए समय शुभ है। अचानक कुछ आर्थिक लाभ आपको मिल सकते हैं या आमदनी भी बढ़ सकती है। अपने कार्यस्थल पर आपको सबसे अच्छे रिश्ते बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, क्योंकि आपके वरिष्ठ आपको शायद पूरा सहयोग नहीं देंगे। घर में सब अच्छा रहेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों में अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम की बरसात तो होगी लेकिन इस बारिस से दिल को पूरा सुकून नहीं मिलेगा। सप्ताह के मध्य में भी मिले-जुले परिणाम मिलने के योग हैं लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल है। पार्टनर के साथ काफ़ी मौज-मस्ती करने के मौके मिलने वाले हैं। प्रेम में और भी प्रगाढ़ता आएगी।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए नियमित व्यायाम करें और खान-पान का ध्यान रखें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: कर्क जून राशिफल

सिंह


इस समय आपका साहस और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। आप सभी हालातों का हिम्मत के साथ सामना करेंगे। शत्रु आपके आगे टिक नहीं पाएँगे। आपको सावधानी से काम लेना होगा क्योंकि कोई अपना आपको छलने का प्रयास कर सकता है, जैसे कोई रिश्तेदार या व्यापारिक भागिदार। आपके बच्चों की ओर से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और घूमने जाएँगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह आपको दूर की यात्राएँ करवा सकता है ऐसे में पार्टनर से कुछ दूरी स्वाभाविक है। कोई बात नहीं आज के युग में फोन-कॉल और वीडियो कॉल की सुविधाएँ हैं उनका लाभ लीजिए। यदि साथ में हैं तो शुरुआत में घूमिए फिरिए आनंद लीजिए। हां सप्ताह के मध्य में घर में अधिक से अधिक वक्त देने का प्रयास करिए और सप्ताहांत में अनुकूलता का आनंद लीजिए।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार
: किसी पर भी अत्यधिक भरोसा न करें, ख़ासकर आर्थिक मसलों में।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: सिंह जून राशिफल

कन्या


बड़ों के साथ के लिहाज़ से देखा जाये तो यह सप्ताह बेहद शुभ है। आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा और पैतृक संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार में नए प्रयोग करने के लिए समय शुभ है। अगर आप व्यापार को बढ़ाने या उसमे नए प्रयोग करने की सोच रहे हैं तो अब कर सकते हैं। संभव है कि आपको बहुत सफलता मिलेगी। इन सबके साथ कुछ बेकार की चिंता आपको घेरे रह सकती है, इससे बचने का प्रयास करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है अलबत्ता आप प्यार के लिए मिले समय में काम की बाते करके मज़े को थोड़ा किरकिरा कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में मनोरंजन करें या घूमने जाएं। सप्ताह के मध्य में खुद को टेंशन फ़्री रखें। आपका लव पार्टनर भी इस काम में आपकी मदद करेगा। सप्ताह के अंत में प्यार में बेहतर गर्मजोशी रहने वाली है।

भाग्य स्टार
: 3/5

सावधानी/ उपचार: व्यापार में तरक्की के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: कन्या जून राशिफल

तुला


आपका भाग्य आपको अधिक सहयोग नहीं करेगा। तो व्यापार में नए प्रयोग करने के लिए या शेयर-बाज़ार में पैसा निवेश करने के लिए समय शुभ नहीं है। जुआ-सट्टा से भी दूर रहना अच्छा रहेगा। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। यदि आप राजनीती, सामाजिक कार्य या पत्रकारिता से सम्बंधित काम करते हैं तो आपको प्रसिद्धि और पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। आप दूरसे लिंग के जातकों की ओर आकर्षित महसूस कर सकते हैं। लेकिन विवाहित हैं तो इस भावनाओं का त्याग करें अन्यथा समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कोई मौखिक विवाद करने से बचें। एक दूसरी की दुखती रग पकड़ने का विचार त्यागें। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम की शुरुआत मीठी-मीठी बातों से करें तो बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में आप साथ में कहीं घूमने जा सकते हैं। कोई इमोशनल फिल्म देखना बेहतर रहेगा। सप्ताहांत में आप प्यार मुहब्बत और काम के बीच सामंजस्य बिठाने में कामयाब रहेंगे।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार
: अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना ज़रूरी होगा।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: तुला मासिक राशिफल

वृश्चिक


इस हफ़्ते आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे और आपकी कार्य-क्षमता भी बढ़ेगी। काम की जगह में बदलाव या ट्रांसफर संभव है। आपके जीवन-साथी की आए में भी बढ़ोत्तरी संभव है। शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं लेकिन बाद में सब आपके हित में ही होगा। घर पर मेहमानों का आना आपका ध्यान भंग कर सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने सारे काम समय से समाप्त कर लेंगे। आपका कोई दोस्त आपको अपने घर खाने पर बुला सकता है, ऐसे आप उनके साथ खूब मज़े करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह सामान्यत: अनुकूल है। यदि साथ में कोई दूर की यात्रा करना चाह रहे हैं तो यात्रा काफ़ी आनंददायी रहेगी। हालांकि शुरुआती दिनों में बड़बोलेपन से बचना होगा। प्रवचन देने से पहले पार्टनर के मूड को भांपना बिल्कुल न भूलें। सप्ताह के मध्य में साथी से दूर होने की स्थिति में फोन, चैटिंग आदि के माध्यम से जुड़े रहें। सप्ताहांत आनंददायी रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: समय की शुभता बढ़ाने के लिए भगवान शिव की पूजा करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक जून राशिफल

धनु


इस सप्ताह घर में किसी नए मेहमान के आने का शुभ समाचार आपको मिल सकता है। अगर आप अपने घर से दूर हैं तो या तो आप अपने परिवार से मिलने जा सकते हैं या वो आपसे मिलने आएँगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे लोगों को चाहिए कि वे अपनी कोशिशें बढ़ा दें, अन्यथा सफ़लता मिलना मुश्किल होगा। कुछ स्वास्थ्य समस्याएँ आपको परेशान कर सकती हैं। आपको सलाह है कि किसी भी समस्या को हल्के में ना लें और ज़रूरी हो तो चिकित्सक के पास अवश्य जाएँ। कोई ख़ास मित्र आपकी सहायता कर सकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह गुस्सा और विवाद करने से बचें। डिप्रेश होने से भी बचाव ज़रूरी होगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है लेकिन सप्ताह के मध्य में तनाव बढ़ सकता है ऐसे में एक दूसरे का साथ दें न कि और तनाव दें। यदि आप अपने लव पार्टनर से दूर हैं तो वीडियों कॉलिंग आदि के माध्यम से जुड़े रहें। सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: दूध, कपड़ों और दही का दान आपको कई फ़ायदे देगा।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: धनु मासिक राशिफल

मकर


यह सप्ताह आपको मिश्रित परिणाम देगा। आपका स्वाभाव अच्छा रहेगा और आपका दूर स्थानों पर घूमने का आपका मन करेगा। कार्यस्थल पर भी सब आपके हित में होगा। लेकिन काम से छुट्टी लेने का आपका मन हो सकता है। आप खुद से दूसरों से बेहतर समझेंगे, लेकिन आपको सलाह है कि ये ख़याल त्याग दें। क्योंकि इससे बदनामी के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा। इस समय आपको अपने हावी रवैये को भी कम करने की ज़रूरत है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग में आनंद रख घोलने का वादा कर रहा है। खासकर विवाहितों को काफ़ी आनंद मिलने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। इस समय आप अपने लव पार्टनर से पूरी गर्मजोशी के साथ मिला करेंगे। सप्ताह का मध्य कम अनुकूल रहेगा, लेकिन चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि सप्ताहांत सब ठीक कर देगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: ध्यान लगाने से आप आनंदित और उत्साहित महसूस करेंगे।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मकर जून राशिफल

कुम्भ


इस सप्ताह आपके घर में कोई शुभ कार्य संभव है। आपके घर का माहौल ख़ुशनुमा रहेगा और आपको परिवार साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के आसार भी बहुत अधिक हैं। भाग्य आपका पूर्ण सहयोग करेगा। आपको अपने कर्मों का पूर्ण परिणाम मिलेगा। आपकी इज़्ज़त और प्रसिद्धि में भी इजाफ़ा होगा। लोग आपकी संगत में खुश रहेंगे। कुल-मिलाकर यह समय आपके लिए बेहद शुभ रहेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

अनुकूल परिणाम पाने के लिए इस सप्ताह दिल से प्रयास करना पड़ेगा। घरेलू परेशानियाँ प्यार के आनंद को फ़ीका कर सकती हैं। बात करें सप्ताह की शुरुआत की तो इस समय कार्य व्यस्तता के कारण आप अपने लव पार्टनर को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन सप्ताह के मध्य में आप अपने लव पार्टनर को पर्याप्त समय दे पाएंगे। हालांकि सप्ताहांत में दूर रहना पड़ सकता है।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: कुछ समय के लिए काले रंग के वस्त्र न पहनें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: कुम्भ जून राशिफल

मीन


इस समय आप कार्यस्थल पर बहुत मेहनत करेंगे। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे और उनके बीच आपका प्रभाव बढ़ेगा। आपकी बुद्धि और आत्मविश्वास खूब बढ़ा-चढ़ा रहेगा। शत्रुओं को भी पराजय मिलेगी। आपकी कार्यक्षमता पर आपके माता-पिता गर्व महसूस करेंगे। इस समय सिर्फ आपको बोलते समय सही शब्दों का इस्तेमाल करना है, कोई भी ऐसी बात न बोलें जो किसी को तकलीफ़ दे। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा और जीवन-साथी भी आपका सहयोग करेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत कमज़ोर रह सकती है ऐसे में जहाँ तक हो सके लव पार्टनर के साथ बेहतर रिश्ते बनाए रखने की कोशिश करें। खराब रिश्तों को सुधारने की कोशिश करें। सप्ताह के मध्य में काम अधिक रह सकता है लेकिन काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बनाने का प्रयास तो करना ही होगा। सप्ताहांत में पुराने मनमुटाव दूर होंगे और नए उत्साह का संचार होगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: गाए की सेवा करें और ज़रूरतमंद को खाना दान दें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मीन जून राशिफल

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज के लिए ख़ास!


कल, यानि जून 2, 2015 को कई पर्व साथ में मनाये जाएँगे जिनमें से एक है वट-पूर्णिमा व्रत। इस दिन महिलाएँ वट के पेड़ की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं। ऐसा करने से उनकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं और उन्हें एक अच्छे जीवन की प्राप्ति होती है।

जून 2, 2015 को ही कबीरदास जयंती भी मनाई जाएगी। इस दिन को संत कबीरदास के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

कल, यानि जून 2, 2015 को ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा भी है। पूर्णिमा की रात चाँद अपने पूरे गोल आकार में दिखाई देता है।

आपका दिन शुभ हो!


Read More »

शुक्र का कर्क में गोचर कल - जानिए क्या होगा असर

प्यार और सुंदरता का ग्रह शुक्र कर्क राशि में मई 31, 2015 को गोचर करेगा। ग्रहों की चाल से आपकी ज़िन्दगी में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। जानना चाहते हैं उन बदलावों को? पढ़िए इस लेख को...

Shukra ke Karka mein Gochar se aapki zindagi mein aayenge kai badlav


मेष 


यह गोचर आपकी ज़िन्दगी में भरपूर खुशियाँ लाएगा। आपके पास अच्छी नौकरी होगी, खुशहाल वैवाहिक ज़िन्दगी होगी, अच्छा पैसा होगा। अधिक पढ़ें...

वृषभ 


छात्र पढ़ाई में अच्छा करेंगे, बाकी लोग दफ़्तर में अच्छा काम करेंगे। आप बौद्धिक और प्रभावशाली बन जाएंगे। अधिक पढ़ें...

मिथुन 


इस गोचर में आप अच्छा पहनेंगे, अच्छा खाएँगे, और अच्छा रहेंगे। आपको कई वित्तीय फ़ायदे हो सकते हैं। अधिक पढ़ें...

कर्क 


आप आकर्षित दिखने के बारे में ज़्यादा ध्यान देंगे। आपके दोस्त आपका सहयोग देंगे। आप अपने बोलने के ढंग से सबको प्रभावित करेंगे। अधिक पढ़ें...

सिंह 


आपकी ज़िन्दगी में समृद्धि आएगी। प्रिय के साथ अच्छे वक़्त से आप खुश रहेंगे। आप नया फ़ोन या टैब ले सकते हैं। अधिक पढ़ें...

कन्या 


ये आपकी ज़िन्दगी का सबसे सर्वश्रेष्ठ समय है। प्यार आपकी ज़िन्दगी में दस्तक देगा। दफ़्तर में सभी चीज़ें अच्छी जाएँगी। अधिक पढ़ें…

तुला 


आप दफ़्तर में बहुत अच्छा कार्य करेंगे। अपने व्यक्तित्व को सुधारना और अच्छा दिखना आपकी सबसे मुख्य प्राथमिकता होगी। अधिक पढ़ें…

वृश्चिक 


आपकी ज़िन्दगी में प्यार की शुरुआत होगी। अगर आयात-निर्यात का काम करते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय है। अधिक पढ़ें...

धनु 


अपने जीवनसाथी से फ़ायदा लेने के अलावा और सब चीज़ें सामान्य रहेंगी। चिंता न कीजिये सब सामान्य हो जाएगा। अधिक पढ़ें...

मकर 


व्यापार अच्छा रहेगा और प्यार भरी ज़िन्दगी भी खुशहाल रहेगी। लेकिन हो सकता है कि खर्चों में बढ़ोतरी हो जाए। अधिक पढ़ें...

कुंभ


यह वक़्त आपकी समय की पाबंदी को कम कर देगा। आप मज़ाकिया पेश आएंगे। अपनी खाने की आदतों पर नज़र रखें। अधिक पढ़ें...

मीन 


यह संगीत सुनने, मौजमस्ती करने का समय है। आपके सुझावों से लोगों को फ़ायदा होगा। अधिक पढ़ें...

Read More »

एस्ट्रोसेज वर्कशीट - पाएँ सब कुछ अब एक ही जगह

हम आपके लिए लाए हैं एस्ट्रोसेज की नई वर्कशीट, जो कि इंटरनेट की दुनिया में सबसे आधुनिक ज्योतिषीय सॉफ़्टवेअर है। इसके माध्यम से आप लगभग दस गुना अधिक तीव्रता से कुण्डलियों का विश्लेषण कर पाएंगे। क्योंकि अब सारी आवश्यक कुंडलियाँ और तालिकाएँ आप एक ही स्क्रीन पर पा सकते हैं। 2004 में हमने क्लाउड आधारित ज्योतिष का सॉफ़्टवेअर बनाया था। 2009 में हमने मोबाइल के लिए ऍप बनाई और अब 2015 में हम आपके लिए लाए हैं एस्ट्रोसेज वर्कशीट, जो है अपने आप में ख़ास।


वर्कशीट में ख़ास

  • अपना स्क्रीन ख़ुद डिज़ाइन करें
  • स्वयं के अनुसार ले-आउट बनाने के लिए स्वेच्छा से विजेट जोड़ें
  • वही देखें जो आप वाक़ई देखना चाहते हैं
  • विजेट लगाने के लिए ड्रेग एंड ड्रॉप करें
  • ढेरों तालिकाओं और कुंडलियों के विजेट उपलब्ध
  • उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय कुंडली प्रकार उपलब्ध
  • दो भाषाओं का विकल्प - हिन्दी व अंग्रेज़ी



एस्ट्रोसेज वर्कशीट का उपयोग कैसे करें?


एस्ट्रोसेज वर्कशीट को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। बस, एस्ट्रोसेज.कॉम में कुंडली या लॉग इन पर क्लिक करें और कोने में बने “वर्कशीट” बटन पर क्लिक करें। तुरन्त एस्ट्रोसेज वर्कशीट अपनी सारी फ़ीचर्स के साथ खुल जाएगी। 

वर्कशीट की विशेषताएँ


एस्ट्रोसेज वर्कशीट की निम्न सुविधाएँ इसे ख़ास बनाती हैं:
  1. देखें एकाधिक कुंडलियाँ: जी हाँ, अब आप एक ही पन्ने पर पाएंगे बहुत-सी कुंडलियाँ।
  2. अपनी पसंद से बदलाव: अब आप अपनी सुविधा से कुंडलियों तथा तालिकाओं को वर्कशीट पर ड्रेग-एंड-ड्रॉप कर सकते हैं। आप वैसी वर्कशीट बना सकते हैं जैसी आप चाहें।
  3. कुंडलियाँ सहेजें: सभी कुंडलियों, सूचनाओं और किए गए काम को सुरक्षित सहेजकर रख सकते हैं।
  4. हिन्दी व अंग्रेज़ी में: वर्कशीट को देखें - हिन्दी या अंग्रेज़ी - अपनी मनपसंद भाषा में।
  5. उत्तर व दक्षिण भारतीय कुंडली प्रकार: जिस शैली में भी कुंडलियाँ देखना चाहें, आप देख सकते हैं।
  6. स्वतः सुरक्षित होने वाली वर्कशीट: आपने वर्कशीट में आख़िर में जो भी बदलाव किया है, अगली बार लॉग इन करने पर वर्कशीट उसी रूप में आपको मिलेगी।
  7. मिश्रित प्रदर्शन: आप जो भी चाहें, वह वर्कशीट में रख सकते हैं। विभिन्न कुंडलियों से लेकर तालिकाओं तक, सब कुछ अब आपको मिलेगा एक ही जगह।
आपको सिर्फ़ ऊपर दाईं ओर “नया बॉक्स” बटन पर क्लिक करना है और नया डिब्बा आपकी वर्कशीट में जुड़ जाएगा। इसके बाद आप जो इसमें देखना चाहें, वह विकल्पों में से जोड़ सकते हैं।



जैसे ही आप “ऑप्शन्स” के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉप-अप आएगा; जिसमें आप 10 तरीक़ों की कुंडलियों, 18 तालिकाओं और 14 वर्गों में से कुछ भी अपने मुताबिक़ चुन सकते हैं। इतना ही नहीं, हम यहाँ और भी विकल्प जोड़ रहे हैं, जो वर्कशीट के उपयोग को एक यादगार अनुभव में तब्दील कर देंगे।


एस्ट्रोसेज वर्कशीट अंग्रेज़ी में दिखती है ऐसी!


आइए एक नज़र डालते हैं कि अंग्रेज़ी में वर्कशीट की सुविधा कैसी दिखेगी -

ज्योतिषियों तथा ज्योतिष के विद्यार्थियों के लिए वर्कशीट की यह सुविधा बेहद ख़ास है। साथ ही ज्योतिष के अभ्यास और गहन विश्लेषण में भी वर्कशीट अत्यन्त उपयोगी साबित होगी।

वर्कशीट की सुविधाएँ

  1. अब आपको अलग-अलग कुंडलियाँ और दशा आदि देखने के लिए अलग-अलग पन्नों पर जाने की ज़रूरत नहीं है।
  2. कुंडलियाँ बनाने के लिए बार-बार फ़ॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।
  3. कुंडली के विश्लेषण के लिए अलग-अलग जगहों पर उपलब्ध सूचनाओं को लिखने की ज़रूरत नहीं है।
  4. सब कुछ एक ही जगह पर पाकर आप कर सकते हैं अपने क़ीमती समय की बचत।
एस्ट्रोसेज.कॉम दुनिया का नं. 1 ज्योतिषीय पोर्टल है; साथ ही यह विश्व का पहला क्लाउड आधारित ज्योतिषीय सॉफ़्टवेअर भी है। इसलिए, डेस्कटॉप, मोबाइल, टेब व लेपटॉप आदि सभी जगह यह उम्दा तरीक़े से काम करता है। इस कुंडली सॉफ़्टवेयर को रोज़ाना लाखों ज्योतिषी उपयोग में लाते हैं। इसलिए हम भली-भाँति समझते हैं कि ज्योतिषियों की क्या-क्या ज़रूरतें हैं। ज्योतिष के क्षेत्र में हम आधुनिकतम तकनीक सुगम तरीक़े से उपलब्ध कराते हैं। एस्ट्रोसेज वर्कशीट इसी दिशा में अगला क़दम है, जो दुनिया भर के ज्योतिषियों के लिए ज़रूर लाभदायक साबित होगा।

अब आज़माइए “एस्ट्रोसेज वर्कशीट” और मिलाइए ज्योतिष की शक्ति में तेज़ी की सुविधा आज ही।



आज के तथा आने वाले पर्व!


आज की सेंसेक्स-निफ़्टी प्रेडिक्शन्स जानने किए लिए क्लिक करें: स्टॉक-मार्किट प्रेडिक्शन्स 

आज देश भर में श्री दुर्गाष्टमी और धूमावती जयंती मनायी जाएगी। हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी के रूप में मनाया जाता है, इस दिन भक्त माँ दुर्गा की पूजा करते हैं और पूरे दिन व्रत का पालन करते हैं। 

मई 27, 2015 यानि कल उमा ब्राह्मणी नवमी के रूप मनाया जाएगा। इसके साथ ही शुक्ला देवी पूजा भी होगी। 

मई 28, 2015 को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। इसी दिन माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। 

मई 29, 2015 का दिन भीमसेनी एकादशी और निर्जला एकादशी के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी भक्त पानी की एक बूँद ग्रहण किए बिना पूरे दिन का व्रत करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। 

आपका दिन शुभ हो!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (मई 25 - मई 31, 2015)

मई 25 से मई 31, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय की शुभता से अवगत करवाने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए देखिये आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल।
25 May se 31 May 2015 tak ane wale saptah me jaane apna bhavishya.

(मई 25 - मई 31) सप्ताह एक नज़र में


मई 26: श्री दुर्गाष्टमी, श्री धूमवती जयंती
मई 27: शुक्ला देवी पूजा, उमा ब्राह्मणी नवमी
मई 28: गंगा दशहरा
मई 29: भीमसेनी एकादशी, निर्जला एकादशी

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

मेष


किसी भी तरह का आर्थिक जोख़िम उठाने के लिए समय आपके पक्ष में नहीं है। तो यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश या नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो अभी थोड़ा ठहर जाएँ। उम्र या ओहदे में अपने से बड़े इंसान का कोई सुझाव आपके ख़ास काम आ सकता है, तो उसे नज़रअंदाज़ न करें। छात्र और प्रतियोगी इस समय बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके जीवन-साथी की तरक्क़ी होने के आसार भी काफी प्रबल हैं। सप्ताहांत में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके दिल को सुकून देने वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम जीवन आनंददायी रहेगा। यदि कहीं मिलने का इरादा है तो किसी मित्र के घर में मिल सकते हैं। सप्ताह के मध्य में कोई कॉम्पिटिटर प्यार के बीच दखल देने का प्रयास कर सकता है। सप्ताहांत पूर्णत: अनुकूल रहने वाला है। विवाहितों को विशेष आनंद की प्राप्ति होने वाली है।

भाग्य स्टार: 4/5

सावधानी/ उपचार: कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष

वृषभ


इस समय आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं। आप भावनात्मक रूप से मज़बूत महसूस करेंगे लेकिन काम में कुछ छोटी-मोटी परेशानियाँ आ सकती हैं। आपके वरिष्ठ आपको सहयोग तो करेंगे परन्तु काम को समय से ख़त्म करने के लिए वे आप पर दबाव बना सकते हैं। आपके परिवार के लोग या तो ख़रीदारी या कहीं घूमने के लिए ज़िद कर सकते हैं। आपके माँ-बाप आपका सहयोग करेंगे। सप्ताह का मध्य भाग आपकी ऊर्जा को कम करेगा। ऑफिस में काम और घर में सदस्यों की माँगे आपको परेशान कर सकती हैं। सप्ताहांत में अपने दिमाग़ तथा शरीर को थोड़ा आराम दें, परिणाम आपके अनुसार ही आएँगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत में आप अपने प्यार को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। लेकिन कुछ घरेलू परेशानियाँ आपका मूड खराब कर सकती हैं, ऐसे में ख़याल यह रखना है कि घरेलू गुस्से को आप अपने लव पार्टनर पर न निकालें। सप्ताह के मध्य में पार्टनर आपसे काफी खुश रहेगा। आप लव लाइफ़ इन्ज्वाय करेंगे। लेकिन सप्ताहांत में किसी बात में प्यार भरी तकरार सम्भव है।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: शांत रहें और किसी भी तरह का तनाव न लें। इसके लिए आप योग या ध्यान का सहारा भी ले सकते हैं।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ

मिथुन


घर में कोई शुभ कार्य संभव है जो आपको व्यस्त रखेगा। इस व्यस्तता के बीच अपनी सेहत का ध्यान रखना न भूलें। इसके साथ ही अपने कीमती सामान का भी ध्यान रखें, अन्यथा नुक़सान हो सकता है। आपके रिश्तेदार आपकी तारीफ़ करेंगे। आपके काम की जगह पर भी आपकी तारीफ होगी। अधिक कार्य और कुछ अन्य कामों के चलते आप अपने निजी जीवन को ज़्यादा समय नहीं दे पाएँगे। जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा लेकिन अपने बच्चे की सेहत का ख़याल रखें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। शुरुआती दिनों का समय मनोरंजन करने या घूमने का है। सम्भव हो तो पार्टनर के साथ मूवी देख आएँ। सप्ताह के मध्य में आप कुछ परेशान रह सकते हैं और प्यार में कम रुचि लेंगे। वहीं सप्ताह के अंत में उमड़ रहे प्यार को ऐसे न जताएँ कि पार्टनर खीझने लगे। जो भी करें पार्टनर की पसंद का ख़याल रख कर करें।

भाग्य स्टार:

सावधानी/ उपचार: यात्रा करते समय या तो अपने कीमती सामान को साथ न ले जाएँ या उसका ख़ास ध्यान रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन

कर्क


इस समय आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे यदि आप अपने गुस्से और अहंकार को अपने से दूर रखते हैं। घर या ऑफिस कहीं भी किसी के साथ विवाद में न पड़ें। इससे आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। शांत रहें और धैर्य के साथ सभी समाधान ढूंढे। ससुराल पक्ष से अच्छी ख़बर आने की उम्मीद है। अगर आप किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो सफलता पाने के लिए आपको अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा। शांत रहें और सही दिशा में कार्यरत रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत में प्रेम की शुरुआत मीठी-मीठी बातों से करें तो बेहतर रहेगा। यदि पार्टनर कोई फ़रमाइश कर रहा है और बजट भी है तो उसे पूरा ज़रूर करें। सप्ताह के मध्य में आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाएँ। कोई जासूसी फिल्म देखना और भी बेहतर रहेगा। वहीं सप्ताहांत विवाहितों के लिए विशेष आनंददायी रहेगा।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: गुस्से और अहंकार का पूरी तरह त्याग करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क

सिंह


कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएँ आपको परेशान कर सकती हैं जैसे सर में दर्द, खाँसी, जुखाम आदि तो अपना ध्यान रखें। लेकिन आपकी कर्मठता और आगे बढ़ने की दृढ़ता के आगे ये छोटी-मोटी परेशानियाँ कुछ नहीं कर पाएँगी। अगर आपके शादी-शुदा जीवन में कुछ समस्या है तो अपने जीवन-साथी के साथ अधिक समय व्यतीत करें। बहुत संभव है कि आपकी समस्या हल होजाए। आपके बच्चों से आपको कुछ अच्छी ख़बर मिल सकती है, या तो वो खेल या पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत बड़े ही रोमांटिक मूड से होने वाली है। यदि आप किसी सहकर्मी को चाहते हैं तो उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं। सप्ताह के मध्य में दूर रहने वाला आपके प्यार से आपका मिलना हो सकता है। सप्ताहांत में आप जिसे चाहते हैं यदि वह पड़ोस में रहता/रहती है तो किसी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित होने से बचाएँ, सब ठीक रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: भगवान शिव और माँ पारवती की आराधना करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह

कन्या


आपका कोई दोस्त आपसे सलाह मांग सकता है। पुराने कुछ मित्रों से मिलना हो सकता है या फ़ोन पर बात हो सकती है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी और आपके निर्णय मनचाहा परिणाम भी देंगे। आपका साहस अपने चरम पर रहेगा। कुछ बड़े आर्थिक फैसले लेने के लिए समय बेहद शुभ है। अगर आप शेयर-बाज़ार या किसी व्यवसाय में निवेश करना चाहते हैं तो अत्यंत ही शुभ समय है। इस समय आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

शायद इस हप्ते आप अपने प्रेम जीवन को लेकर अधिक संतुष्ट न रह पाएँ। सप्ताह की शुरुआत आपको किसी यात्रा पर भेज सकती है, अथवा किसी भी कारण से आपको अपने प्यार से दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आपको कुछ अनुकूल परिणाम मिल जाएंगे लेकिन आपसी संदेह से दूर रहें। सप्ताहांत में किसी बहस में उलझने से बचने का पूरा प्रयास करें।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: आर्थिक रूप से अच्छे परिणाम पाने के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या

तुला


इस हफ्ते बहुत से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपकी बोली उत्तम रहेगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोंगो के लिए साक्षात्कार देने का बिलकुल सही समय है, उन्हें जल्द ही मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होगी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर के खाने से परहेज़ करें, अन्यथा आपका पेट ख़राब हो सकता है। सप्ताह के मध्य में आपको ज़्यादा सचेत रहने की ज़रूरत पड़ेगी, अन्यथा आपके काम पर भी इसका असर संभव है। सप्ताह के अंत में कुछ मेहमान आपके घर आ सकते हैं, जिससे आप व्यस्त रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। प्यार में गर्मजोशी रहेगी। सप्ताह मध्य में आप दूर रह रहे पार्टनर से मिलने जा सकते हैं या फिर वो आपसे मिलने आ सकते हैं। लेकिन आपसी संदेह का शिकार होने से बचें। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा। प्यार का आनंद मिलेगा।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: बाहर के या भारी खाने से परहेज़ करें और खूब पानी पियें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला

वृश्चिक


आपकी सोचने समझने की शक्ति अच्छी रहेगी, आप इस हफ्ते कुछ अच्छे फैसले लेंगे। भविष्य की योजना बनाने के लिए समय अत्यंत ही शुभ है। आपके नीचे काम करने वाले लोग आपके फ़ायदे का काम करेंगे। शादी के लिए योग्य व्यक्तिओं के लिए नए प्रस्ताव आ सकते हैं। अगर आप अपने माता-पिता को अपने सम्बन्ध के बारे में बताना चाहते हैं तो समय उपयुक्त है। आपको सलाह है कि सावधानी से गाड़ी चलाएँ, अन्यथा दुर्घटना संभव है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत में काम धंधे को लेकर कुछ व्यस्तता रह सकती है। हालांकि आप प्यार और काम के बीच सामंजस्य बिठा लेंगे। सप्ताह के मध्य में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। अत: जितना भी समय मिले उसे पूरी तरह से इन्ज्वाय करने की कोशिश करें और प्रेम के बीच में शंकाओं को घर न बनाने दें। सप्ताहांत में साथ में दूर की यात्रा न करें।

भाग्य स्टार: ⅗

सावधानी/ उपचार: रात के समय गाड़ी चलाने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक

धनु


इस समय आप अपने कपड़ों और सूरत पर ज़्यादा ध्यान देंगे। लोग भी आपके कपड़ों की तारीफ़ करेंगे। इस समय आपका मन कुछ नया प्रयोग करने के लिए उत्सुक रहेगा। संभव है कि आप अपने घर, दफ़्तर या कपड़ों में कुछ प्रयोग करें। आपका मूड अच्छा रहेगा और लोगों को भी आपसे बात करके अच्छा लगेगा। घर में अच्छा मौहोल रहेगा और संभव है कि किसी नए मेहमान के आने का आपको शुभ समाचार मिले। समय आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा, इसका अच्छे से प्रयोग करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल

सप्ताह की शुरुआत में जहाँ तक हो सके लव पार्टनर के साथ बेहतर रिश्ते बनाएँ। यदि आस-पास कहीं धार्मिक स्थान हो तो वहाँ जाकर एक दूसरे की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें। सप्ताह के मध्य में काम अधिक रह सकता है इसलिए आप अपने रिश्ते को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन सप्ताहांत पुराने मनमुटाव को दूर करेगा जिससे सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: भगवान शिव की आराधना करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु

मकर


मकर राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से यह समय बहुत अच्छा है। या तो उनकी आए में वृद्धि होगी या आए के नए स्त्रोत बनेंगे। इस समय हर एक निर्णय को सावधानी से लेने की ज़रूरत है। क्योंकि एक छोटी गलती भी आपका नुकसान कर सकती है। आपकी पारिवारिक ज़िन्दगी में सब अच्छा रहने वाला है। माता-पिता आपका सहयोग करेंगे और अपने जीवन-साथी के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपके बच्चे इस समय कुछ अवांछित मांगे कर सकते हैं, लेकिन उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल

सप्ताह की शुरुआत कम ठीक रहेगी। ऐसे में अपने प्रेम संबंध को बड़ी ही सावधानी के साथ निभाना होगा। इस समय मर्यादा का पूर्ण आचरण ज़रूरी होगा। हालांकि सप्ताह के मध्य में थोड़ा से बेहतर अनुभव होगा फिर भी आपस में कोई ग़लतफ़हमी न पालें। सप्ताहांत में कामों की अधिकता के बाद भी आप अपने प्यार के लिए पूरा समय निकालने के प्रयास में रहेंगे।

भाग्य स्टार: 2/5

सावधानी/ उपचार: किसी भी अवस्था में अपना धैर्य न खोएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर

कुम्भ


ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं लेकिन अपनी हिम्मत के बल पर आप इन सभी समस्याओं से बाहर निकलने में समर्थ होंगे। अपनी सूझ-बूझ से सभी समस्याओं को हल करने की क्षमता को आप इस हफ्ते फिर इस्तेमाल करेंगे। इस सप्ताह ऑफिस या घर पर आपको कुछ ख़राब हालातों का सामना करना पड़ सकता है। अपने काम या व्यापार से सम्बंधित काम के लिए आपको घर से कुछ समय के लिए दूर भी रहना पड़ सकता है। नया घर या वाहन ख़रीदने के लिए समय उपयुक्त है, अगर आप इनमें से कुछ भी लेने की सोच रहे हैं तो अभी तलाश शुरू कर दें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल

सप्ताह की शुरुआत प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल है। यदि आपका प्रेम प्रसंग सहकर्मी से है तो समय आपके लिए अनुकूल है। विवाहितों के लिए भी समय काफ़ी अनुकूल रहेगा। लेकिन सप्ताह का मध्य अनुकूल नहीं है अत: पूर्णरूपेण मर्यादित रहें। किसी पुराने मुद्दे को लेकर भी आपस में न उलझें। हालांकि सप्ताहांत बेहतरी लेकर आएगा और आप रिश्तों को बेहतर पांएगे।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: जल्दबाज़ी में न करें कोई भी फ़ैसला।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ

मीन


इस सप्ताह आपकी दिलचस्पी धर्म-कर्म से जुड़े कामों में बढ़ सकती है। आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने की योजना भी बना सकते हैं। कुछ विषयों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप इंटरनेट पर काफ़ी समय व्यतीत करेंगे। जिनका काम अनुसन्धान या छान-बीन से जुड़ा है उनके लिए यह अच्छा समय है। सप्ताह की शुरुआत साधारण तरीके से होगी। लेकिन सप्ताह के मध्य में आप थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं। सप्ताहांत आपके पक्ष में रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल

सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रह सकती है बशर्ते आप प्यार के मामले में अहंकार को दूर रखें। इस समय ध्यान इस बात का भी रखना है कि प्रेम प्रसंग के चलते कोई विवाद न हो। सप्ताह के मध्य की बात करें तो इस समय प्रेम में और भी प्रगाढ़ता आएगी। आपका साथी आपकी भावनाओं का ख़याल रखेगा। लेकिन सप्ताहांत में किसी भी प्रकार का रिस्क न लें और मर्यादित रहें।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: भगवान गणेश की पूजा करना आपके हित में रहेगा।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन

साप्ताहिक प्रेम राशिफल खासतौर पर पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

बुध वृषभ में वक्री आज - अभी जानिए प्रभाव

बुध मई 19, 2015 को वृषभ में वक्री होगा और 12 जून को पुन: मार्गी हो जाएगा। ग्रहों की यह चाल सभी के जीवन में बदलाव लेकर आएगी। इन बदलावों के बारे में जानने के लिए पढ़िए अभी। 

Budh ke Vrishabh me vakri se badlegi aapki jindagi


FREE matrimony & marriage website

मेष 


मेहनत से काम करने और अपना सर्वोत्तम देने की वजह से दफ़्तर में अच्छा माहौल रहेगा। विनम्र रहने की वजह से आपको यश और नाम की प्राप्ति होगी। अधिक पढ़ें…

वृषभ 


आपके पास कुछ अच्छी डील्स आ सकती हैं। चाहे आप संतुष्ट रहें लेकिन अपनी निजी ज़िन्दगी पर भी ध्यान दें। अधिक पढ़ें…

मिथुन 


आप को अचानक से कई फायदे हो सकते हैं। वित्तीय मामलों में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अधिक पढ़ें…

कर्क 


इस गोचर के हिसाब से आपको अपने परिवार और प्रियजनों के साथ आनंद भरा वक़्त गुज़ारना चाहिए। अपनी ज़िन्दगी में शांति से रहें। अधिक पढ़ें…

सिंह 


दफ़्तर में सबके साथ मिलकर काम करने से आपकी प्रगति हो सकती है। पैसों के मामलों में सावधान रहने की ज़रूरत है। अधिक पढ़ें…

कन्या 


धार्मिक यात्रा पर जाने से आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ आ सकती हैं। इस समय का सबसे ज़्यादा सदुपयोग अपने परिवार के साथ वक़्त गुज़ार कर करें। अधिक पढ़ें…

तुला 


कुछ भी सोचने से पहले अपने असली समर्थकोँ के बारे में सोचें। अपने पुराने कर्मों को छोड़ कर अब आप खुशियाँ मिलेगी। अधिक पढ़ें…

वृश्चिक 


जीवन में सभी दोस्त ज़रूरी होते हैं , इस बात का ध्यान रखें। जहाँ तक आपसी झगड़े की बात है तो उसे खत्म कर दें। अधिक पढ़ें…

धनु 


लक्ष्य उन्मुख बनें। सफ़लता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने से ना घबराएँ। मौजमस्ती करें और प्रियजनों के साथ अच्छा वक़्त बिताएँ। अधिक पढ़ें…

मकर


अपने प्रेमी से बात करके सभी परेशानी को दूर करें और प्यार भरा समय व्यतीत करें। खुश रहने से आपके जीवन के सभी पहलू चमकेंगे। अधिक पढ़ें…

कुंभ


आपको अपनी बातचीत को लेकर साफ़ और यथार्त होना चाहिए। कुछ भी फ़ैसला लेने से पहले उसे सोचें और उसका विश्लेषण ज़रूर करें। अधिक पढ़ें…

मीन


अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा वक़्त बिताएँ। अपने घरवालों की भी सुनें, उनकी इच्छाओं को पूरा करें और उन्हें हँसने का मौका ज़रूर दें। अधिक पढ़ें…



आज का विशेष!


शेयर बाज़ार की भविष्यवाणी जानिए हमारे साथ: सेंसेक्स - निफ़्टी भविष्यफल

आपका दिन शुभ रहे!
Read More »

शनि जयंती एवं सोमवती अमावस्या आज - 5 उपाय करेंगे कष्टों को दूर

आज बेहद शुभ संयोग के साथ आई है शनि जयंती। इस बार शनि जयंती और सोमवती अमावस्या का योग एक ही दिन पड़ रहा है जो आपके जीवन से हर मुश्किल का अंत कर देगा। ऐसे में शनि संबंधी दोषों से छुटकारा न मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो पढ़िए इस लेख को और जानिए उन उपायों को। 


शनि ग्रह ज्योतिष के मुताबिक नौ मुख्य ग्रहों में से एक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि के जन्म के विषय में काफ़ी कुछ बताया गया है। शनि देव का जन्म ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हुआ था इसलिए इस दिन शनि जयंती मनाई जाती है। शनि देव को खुश करने से व्यक्ति को परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। 


FREE matrimony & marriage website

शनि जयंती का पौराणिक महत्व 


पौराणिक कथाओं के मुताबिक सूर्य देव का विवाह संज्ञा से हुआ था जिनसे उन्हें तीन संतानें हुईं। संज्ञा ज़्यादा वक़्त तक सूर्य के तेज़ को सहन नहीं कर सकी और अपनी छाया को पति की सेवा में छोड़कर चली गर्ईंं। बाद में छाया से शनि देव का जन्म हुआ। जन्म के समय शनि देव काले रंग, लंबे शरीर, बड़ी आंखों वाले और बड़े केशों वाले थे। 

जिन लोगों की साढ़े साती, शनि की दशा, महादशा, अंतरदशा चल रही है, उनके लिए दान का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। शनि के प्रकोप से वात, कफ रोग, कैंसर जैसे रोग होने लगते हैं। शनिदेव की कृपा किसी जातक पर हो जाए तो उसे विजय, धन, सुख, और आरोग्यता की प्राप्ति होती है। 

शनि देव जयंती पर इन 5 उपायों द्वारा पाएँ कष्टों से छुटकारा 
  1. शनि यंत्र की स्थापना करके उसका पूजन करना अति फलदायक माना गया है। रोज़ाना इस यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
  2. सूर्यास्त के बाद हनुमानजी की पूजा करना अच्छा कहा गया है। पूजन में सिंदूर, तेल, और नीले रंग के फूल का प्रयोग करें। इस उपाय का उपयोग आप हर शनिवार कर सकते हैं। 
  3. पाँच लोहे की वस्तुएँ, अन्न, और तेल आज के दिन निर्धन व ज़रूरतमंद व्यक्ति को दान में अवश्य दें।
  4. भोजन में तिल के लड्डू, उड़द की दाल, मीठी पूड़ी बनाकर शनिदेव को भोग लगाएँ। गाय, कुत्ते, व कौओं को खिलाएँ और खुद भी ग्रहण करें।
  5. सोमवार के दिन चाँदी की कटोरी में खीर को छत पर रखने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल सकता है। 
इसके अलावा हम आपको कुछ बेहद सरल उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे शनि जयंती पर शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए आपको और मदद मिलेगी - शनि के प्रकोप से बचने के ५ सरल उपाय जानें अभी

इस बार सोमवती अमावस्या का भी है संयोग 

सोमवार के दिन जब भी अमावस्या का योग बनता है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। शादीशुदा महिलाओं के द्वारा इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखना अच्छा माना जाता है। इस दिन व्रत रखने से गौ दान के बराबर का फल मिलता है। सोमवार को भगवान शिव जी का दिन भी माना जाता है, और सोमवती अमावस्या तो वैसे भी शिव जी को समर्पित है। इस दिन नदियों में स्नान को काफ़ी पवित्र माना गया है। ऐसा प्रचलित है कि महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर को इस दिन का महत्व समझाते हुए कहा था, ‘आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने वाला मनुष्य स्वस्थ और सभी प्रकार के कष्टों से मुक्त रहेगा। 

यदि आपके मन में इस दिन को लेकर कोई और सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए। 

आपको शनि जयंती और सोमवती अमावस्या की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (मई 18 - मई 24, 2015)

क्या आप अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं? क्या आप करना चाहते हैं अपने भविष्य की सटीक तैयारी? तो पढ़िए अपना साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल जो हमारे ज्योतिषियों द्वारा ख़ास तौर पर आपके लिए बनाया गया है।

(मई 18 - मई 24) सप्ताह एक नज़र में

  • मई 18, 2015: शनि जयंती, सोमवती अमावस्या 
  • मई 19, 2015: बुध वृषभ में वक्री, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रारम्भ 
  • मई 20, 2015: महाराणा प्रताप जयंती 
  • मई 21, 2015: वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी 

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर


FREE matrimony & marriage website

मेष 


आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा। आपके काम की वजह से आपके दफ़्तर और व्यापर में फ़ायदा होगा। समाज में आपकी इज़्ज़त और यश में वृद्धि होगी लेकिन किसी के साथ भी फ़ालतू की बात न करें। सप्ताह के शुरुआत में फ़ायदे होंगे लेकिन सप्ताह के मध्य में घर में मामूली विवाद हो सकते हैं। इस वक़्त को शांति और संयम से संभाले। सप्ताह के अंत में आप अपनी निजी जिंदगी के खोयी ख़ुशी को वापिस पा सकेंगे। आपने आप को ताज़ा रखने के लिए कहीं बाहर घूमे और खुश रहें। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों में रूठना-मनाना लगा रहेगा। लेकिन अप्रिय सम्भाषण करने से बचें अन्यथा रिश्ते बिगड़ सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत अपनी बात कहनें में मददगार होगी। वहीं सप्ताह कें मध्य में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। रिश्ते मधुर रहेंगे। वहीं सप्ताहांत में औसत परिणाम मिलेंगे ऐसे में चिंतामुक्त रहकर प्रेम करना चाहिए।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए लगाएँ ध्यान। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ 


यह सप्ताह आपके लिए भावनाओं से भरा रहेगा। आप भावुक महसूस करेंगे और अपने प्रियजनों के साथ अच्छा वक़्त बिताएंगे। सप्ताह के मध्य में आपका काम बढ़ सकता है लेकिन ध्यान रखें इस काम की वजह से आपकी सेहत पर कोई असर नही पड़ना चाहिए। आपकी माँ आपका बहुत ध्यान रखेंगी। सप्ताह के अंत में अपने प्रयासों की वजह से आप खुश रहेंगे। आप अपने परिवार के साथ दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह को प्यार के साथ मनोरंजन के लिए समर्पित करना उचित रहेगा। जिन्हें किसी पड़ोसी से प्रेम हैं उनके लिए सप्ताह काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। शुरुआती दिनों में आप रोमांटिक और भावुक रहकर प्यार का आनंद लेंगे। वहीं सप्ताह कें मध्य में भी रोमांस जारी रहेगा लेकिन बातचीत में संयम रखें। सप्ताहांत में भी अनुकूलता बनी रहेगी। 

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: अपनी सेहत का ध्यान रखें और बाहर के खाने से परहेज़ करें। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन 


अगर आपका काम विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको कई फायदे हो सकते हैं। यह वक़्त दूर की और काम से जुड़ी यात्रा के हिसाब से बिलकुल ठीक है। आप सप्ताह की शुरुआत में ऊर्जा से भरे हुए महसूस करेंगे, दफ्तर में आपकी प्रशंसा भी होगी। सप्ताह के मध्य में आपकी ऊर्जा में कमी आएगी लेकिन कुल-मिलाकर ये बहुत अच्छा समय है। सप्ताह के अंत में अपनी सेहत का ध्यान रखें, मौसमी बीमारियाँ जैसे खाँसी और जुकाम से आप परेशान रह सकते हैं। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

पंचमेश शुक्र राहु के नक्षत्र में है अत: प्रेम में मधुरता तो बनी रहेगी लेकिन अमर्यादित आचरण से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने लव पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है लेकिन प्यार और तड़प बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में आप भावुक रहेंगे और लव पार्टनर से हमेशा कनेक्ट रहेंगे। सप्ताहांत में किसी रेस्टोरेंट में साथ-साथ भोजन करना ठीक रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: यात्रा के दौरान छोटी-मोटी चोरी से रहें सावधान। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि



कर्क


घर में बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें, वरना आपको उनपर काफी खर्चा करना पड़ सकता है। यह वक़्त पैसे उधार लेने या देने के लिए बिलकुल भी सही नही है। अपने काम पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें और अपने ज़रूरी कागज़ातों को संभाल कर रखें। आपका कोई अपना आपके काम में आपकी सहायता करेगा। आपकी निजी जिंदगी में सब सामान्य रहेगा लेकिन बच्चों की अवांछित मांगों से बच कर रहें। पेट से जुड़ी तकलीफ हो सकती है, तो अपना ध्यान रखें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह आपके प्यार के लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपको ऐसा लग सकता है कि किसी कारण से आपके प्यार की गर्मजोशी कम हो रही है। ऐसे में धैर्य से काम लें। समय के साथ सब सही हो जाएगा। हालांकि शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल रहेंगे लेकिन मध्य में मर्यादा का ख़याल ज़रूरी होगा। वहीं सप्ताहांत पुन: अनुकूलता को वापस लाएगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: पैसा उधार पर ना दें, अगर बहुत ज़रूरी हो तभी मदद करें। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह 


आपके अंदर अच्छा हाज़िर दिमाग और वाकपटुता है, लेकिन इस वक़्त उसमे सुधार होगा। अपनी मज़ाकिया प्रवर्ति से आप अपने सहकर्मियों और आस पास के लोगों को खुश रखेंगे। आपकी क्षमताओं में सुधार होगा लेकिन अपने काम की तरफ आप ध्यान नही लगा पाएंगे। कई प्रकार की दूसरी चीजों की वजह से आपका ध्यान भटक सकता है, तो ध्यान रखें। अगर नया वाहन और संपत्ति लेने की सोच रहे हैं तो यह सबसे उत्तम समय है। कुल-मिलाकर यह अच्छा वक़्त है लेकिन अपना ध्यान भटकने ना दें। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है। साथ में रहने का जितना भी मौका मिलेगा उसे आप इंज्वाय करेंगे। शुरुआती दिनों में सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में आप काफ़ी आनंद उठाने वाले हैं। सप्ताह का मध्य में प्रेम संबंध में नवीनता का अनुभूति कराने वाला रहेगा वहीं सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। किसी कारण से आपको दूर रहना पड़ सकता है। 

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: ध्यान लगाना आपके लिए उत्तम रहेगा। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि 

कन्या 


आप काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अब आपको आराम करने का चाँस मिलेगा। परिवार के लोग सहयोग करेंगे और आप उनके साथ बहुत बढ़िया वक़्त बीता पाएंगे। दफ़्तर में सभी लोग आपको पसंद करेंगे, आपके शांत स्वभाव की वजह से सब का आपके साथ काम करना आसान हो जाएगा। आपके पिताजी या घर के किसी बड़े को चोट लग सकती है। ध्यान रखें। काम के लिए दूर की यात्रा हो सकती है लेकिन उनसे मनचाहे परिणाम नही मिलेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए मिला जुला रहने वाला है लेकिन जो विवाहित हैं उन्हें पूर्ण आनंद की प्राप्ति होती रहेगी। शुरुआती दिनों में सम्भव हो तो जमकर घूमें फिरें, यदि सम्भव हो तो किसी धार्मिल स्थान पर भी हो आएं। सप्ताह के मध्य में काम की अधिकता के कारण प्यार को कम समय दे पाएंगे लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहने वाला है।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: शुभता पाने के लिए आप कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं या अपनी क्षमता अनुसार दान कर सकते हैं। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला 


यह समय आपको आपके काम में ज्यादा प्रयास करने का है, ऐसे काम जो आपकी शिक्षा या नौकरी के साथ जुड़े हुए हों। आपको अपने वरिष्ठ द्वारा प्रशंसा करवाएँ जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिन ये स्थिति हमेशा ऐसी नही रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको कई सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आपको अपने सहयोगियों और परिवार के लोगों के द्वारा सहयोग मिलेगा। घर में शुभ वातावरण बनेगा। सप्ताह के अंत में आपको आराम करने को मिलेगा लेकिन घर में मेहमान भी आ सकते हैं। लोन लेने के लिए यह वक़्त ठीक नही है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए अधिक अनुकूल नहीं है अत: छोटी बात पर बड़ा विवाद करने से बचें और अनबन न रखें। सप्ताह के शुरुआती दिनों में तो बड़ी ही सावधानी से काम लेना होगा। एक दूसरे का पूरा खयाल रखना होगा। वहीं सप्ताह के मध्य में थोड़ी सी बेहतरी रहेगी। अत: रिश्तों को सुलझाने का प्रयास करें जबकि सप्ताहांत काफ़ी आराम देने वाला रहेगा। 

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: किसी भी हालात में हार न मानें और सभी विघ्न दूर करने के लिए विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना करें। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि 

वृश्चिक 


आपके नौकर और आपके अधीन लोग आपका सहयोग करेंगे और आपका फ़ायदा करवाने के लिए लग्न से काम करेंगे। आपको भी उनके काम से काफी खुशी होगी। आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। लेकिन आपके बच्चे आपसे बेफिजूल की मांग कर सकते हैं। आप अपने किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं। इस सप्ताह की सबसे अच्छी चीज़ यह है कि कोई आपसे झूठ नही बोलेगा और सब आपके आगे अपनी सच्ची भावनाएँ व्यक्त करेंगे। अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि मौसम बदलने की वजह से आपको दिक्कत हो सकती है। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

सामान्यत: सप्ताह मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा लेकिन वासनात्मक विचारों को हावी होने से स्वयं को बचाना होगा अन्यथा परेशानियाँ रह सकती हैं। हालांकि शुरुआती दिनों में प्यार में काफ़ी गर्मजोशी रहेगी। विवाहितों को और भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे लेकिन सप्ताह के मध्य में मर्यादित रहना होगा। सप्तहांत बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: बाहर के खाने से परहेज़ करें, ठंडी चीज़ों या फलों का अधिक सेवन करें। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि 

धनु


इस सप्ताह पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है या उनसे फ़ोन पर बात होगी। आपके काम में दिक्कतें आएँगी लेकिन अपनी समझदारी से आप उन्हें सुलझा लेंगे। आपके दफ़्तर में वरिष्ठ लोग आपसे प्रभावित होंगे। आप आपने आपको और अपने कपड़ों को लेकर बहुत सचेत रहेंगे। अचानक से कुछ वित्तीय फ़ायदे हो सकते हैं या आपकी आमदनी बढ़ सकती है। यह वक़्त वित्तीय निवेश के लिए भी बहुत उत्तम है। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रह सकता है। यानी इस समय प्रेम संबंध को लेकर किसी तरह की लापरवाही ठीक नहीं होगी। यदि प्यार में हंसी-ठिठोली तो ठीक है लेकिन मज़ाक-मज़ाक में सीरियस होने से बचें।सप्ताह की शुरुआत मिली-जुली है जबकि मध्य काफ़ी अनुकूल है। आनंद मिलेगा लेकिन सप्ताहांत में अमर्यादित होने से बचना होगा। 

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: समय की शुभता बढ़ाने के लिए भगवान शिव की आराधना करें। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें:धनु राशि 

मकर 


नौकरी या घर की जगह बदलने के काफी योग हैं, हो सकता है आपका ट्रांसफर होजाए या आप नौकरी बदल लें। यह समय नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए सबसे उत्तम समय है। दफ्तर में आपकी प्रशंसा हो सकती है। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। आपके प्रयासों से आपको मनचाहे परिणाम मिलेंगे और आप खुश रहेंगे। बाहर घूमने या मौज-मस्ती करने जाएँ, इससे आप आनंदित महसूस करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह इस बात का इशारा कर रहा है कि प्रेम में पार्दर्शिता बहुत ज़रूरी होगी अन्यथा रिश्तों के बिगड़ने का भय रहेगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत अनुकूलता भरी रहेगी। किसी का प्रपोजल भी मिल सकता है। लेकिन मध्य में वासनात्मक विचारों के कारण बदनामी का भय रहेगा। लेकिन सप्ताह के अंत में अनुकूलता रहेगी यानी सप्ताहांत राहत का संदेश दे रहा है। 

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में करें और गुस्से का त्याग करें। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ 


घर में किसी शुभ कार्य की वजह से आप इस पूरे सप्ताह व्यस्त रहेंगे। लेकिन अपने काम की तरफ भी ध्यान देने की ज़रूरत है। मेहमान आपके घर आएंगे और आपको व्यस्त रखेंगे। आपके बच्चे को चोट या कोई बीमारी हो सकती है इसलिए उसका ध्यान रखें। जीवन-साथी के साथ विवाद हो सकता है। सप्ताह के मध्य में थोड़े ज्यादा व्यस्त रहेंगे लेकिन सप्ताह के अंत में आपको आराम करने को मिलेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है अलबत्ता छोटी मोटी प्यार भरी नोक-झोंक हो सकती है। हालांकि शुरुआती दिनों में घरेलू मामलों के कारण आप अपने प्यार को कम समय दे पाएंगे लेकिन मध्य में इसकी भरपाई हो जाएगी। आप अपने लव पार्टनर को खुश रखने में कामयाब रहेंगे वहीं सप्ताहांत में मीठी तकरार सम्भावित है। 

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: आर्थिक फायदों के लिए माँ लक्ष्मी की आराधना करें। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन 


इस सप्ताह आपको सलाह है कि गाड़ी धीरे और ध्यान से चलाएँ, नहीं तो कोई हादसा हो सकता है। आग और बिजली के उपकरणों से भी उचित दूरी बनाये रखें। इसके अलावा समय से आपको शुभ परिणाम ही मिलेंगे। उच्च अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। अगर संभव हो तो किसी धार्मिक स्थान पर हो आएँ, यह आपको शांति और ऊर्जा प्रदान करेगा। आपको काम से जुड़ा तनाव संभावित है, लेकिन उससे बचने का प्रयास करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह आपके लिए सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह का शुरुआती दिनों में आप कहीं घूमने-फिरने या मनोरंजन करने के लिए जा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में कहीं एकांत में मिलने का प्रोग्राम बन सकता है लेकिन प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहना होगा। सप्ताहांत में आप गर्मजोशी से भरे रहेंगे लेकिन अव्यवहारिक बात करने से बचना होगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: न लें किसी भी तरह का तनाव। 

अपनी राशि बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ास तौर पर पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज का विशेष

आज शब-ए-मिराज है। यह त्यौहार उस रात की याद में मनाया जाता है जब अल्लाह प्रोफेट मोहम्मद को अपने साथ स्वर्ग ले गए थे। 

आज वट-सावित्री-व्रत है। हरयाणा, गुजरात, और राजस्थान जैसे प्रदेशों की शादी-शुदा महिलाएँ इस दिन व्रत रखती हैं और अपने पति की लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। 

आपका दिन शुभ रहे!

Read More »

सूर्य का वृषभ में गोचर आज - जानिए अपना भविष्य

ग्रहों के राजा सूर्य वृषभ राशि में 15 मई, 2015 को गोचर करेंगे। जून 15, 2015 तक रहने के दौरान यह गोचर सभी की ज़िन्दगी में बदलाव लाएगा। अपनी राशि में होने वाले बदलावों को जानने के लिए पढ़िए यह राशिफल

Surya ke Vrishabh mein Gochar se aapki zindagi mein aayenge kai badlav.


मेष 


व्यापर करने वाले और नौकरी पेशा लोगों के शुभ समय है। प्यार आपकी ज़िन्दगी को खुश और संतुष्ट रखेगा। अधिक पढ़ें…

वृषभ 


दफ़्तर में आप संतुष्ट रहेंगे। जीवनसाथी पर खर्चे हो सकते हैं। आप धार्मिक प्रवृति के बन सकते हैं। अधिक पढ़ें...

मिथुन 


चाहें आप शादीशुदा हैं या किसी को डेट कर रहे हैं, प्यार आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ भर देगा। अपने खर्चों पर काबू रखें। अधिक पढ़ें...

कर्क 


इस समय आपकी ज़िन्दगी के सभी पहलूँ अच्छे रहेंगे। अपने ज़िंदगी के सबसे बढ़िया वक़्त का आनंद उठाएँ। अधिक पढ़ें...

सिंह 


आपके नक्षत्रों में दूर की यात्रा का योग बन रहा है। व्यवसायिक और निजी ज़िन्दगी बिलकुल ठीक दिशा में जा रहे हैं। अधिक पढ़ें…

कन्या 


वरिष्ठ और बुजुर्ग इस समय आपकी सहायता करंगे। कुछ खर्चे हो सकते हैं लेकिन उनसे आपको फ़ायदा ही होगा। अधिक पढ़ें...

तुला 


आसान और खुशभरी ज़िन्दगी जीने के लिए दूसरों के विवादों से दूर रहें। दुश्मन आपको नुकसान पहुँचा सकते हैं, ध्यान से रहें। अधिक पढ़ें...

वृश्चिक 


दफ़्तर में आपका प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आएगा। आप अपने प्रिय के साथ अच्छा वक़्त बिताएंगे। अधिक पढ़ें...

धनु 


इस समय आप लोगों को अपने कपड़ों से प्रभावित करेंगे। मानसिक शांति बनी रहेगी। किसी पर हावी ना हों। अधिक पढ़ें…

मकर


सामाजिक होने के लिए यह सबसे अच्छा वक़्त है। शादीशुदा जोड़े खुशहाल पलों का आनंद लेंगे। अधिक पढ़ें...

कुंभ


आप अपने घर को और सुंदर बनाने की सोचेंगे। आप अपनी प्रतिभा के जरिए दूसरों को पीछे छोड़ देंगे। अधिक पढ़ें...

मीन 


आप अपने परिवार के साथ मौज करेंगे। किस्मत आपका साथ देगी और आपको चारों तरफ़ से फ़ायदे होंगे। अधिक पढ़ें...



आज का पर्व!


शेयर बाज़ार की भविष्यवाणी जानिए यहाँ से: सेंसेक्स-निफ़्टी भविष्यफल

पंचक के 5 अशुभ दिन आज समाप्त हो रहे हैं। 

शुक्र प्रदोष व्रत भी आज के दिन की शुभता बढ़ा रहा है। यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।

कल यानि 16 मई को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।

आप का दिन शुभ रहे!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (मई 11 - मई 17, 2015)

मई 11 से मई 17, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आगया है आपको आने वाले समय की शुभता से अवगत करवाने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आरहा है? यह जानने के लिए देखिये आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल। 

11 May se 17 May 2015 tak ane wale saptah me jaane apna bhavishya.

(मई 11 - मई 17) सप्ताह एक नज़र में

मई 11, 2015: पंचक आरम्भ, शीतलाष्टमी व्रत, कालाष्टमी
मई 14, 2015: अपरा एकादशी 
मई 15, 2015: सूर्य का वृषभ में गोचर, पंचक समाप्त, शुक्र प्रदोष व्रत
मई 16, 2015: मासिक शिवरात्रि 
मई 17, 2015: वट-सावित्री व्रत 

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर


मेष 


आपका अच्छा समय दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है। हर तरह से समय आपके लिए शुभ है। आपको दफ्तर में सफलता और प्रशंसा मिलेगी, आपके वरिष्ठ आपकी तरक़्क़ी के लिए विचार कर सकते हैं। आप बहुत ऊर्जा से भरे हुए और साहसी महसूस करेंगे। यह वक़्त वित्तीय और व्यापार से जुड़े फ़ैसले लेने के लिए उत्तम है। आप धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य करेंगे। समाज में आपके यश में भी बढ़ोतरी होगी। कुल-मिलाकर वक़्त आपके पक्ष में है। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल है लेकिन इस बात का ख़याल रखना है कि प्यार में कोई छोटा बड़ा नहीं होता, बल्कि दोनो बराबर होते हैं। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल है लेकिन काम के साथ-साथ प्यार के लिए समय निकालने की कोशिश तो करनी ही होगी। सप्ताह का मध्य थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है जबकि सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। 

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: अपनी ऊर्जा को गलत दिशा में व्यर्थ न गवाएँ। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: मेष राशिफल

वृषभ 


आपके बोलने का ढंग और बढ़िया हो जाएगा। आप दूसरों को अपनी बातों और हाज़िर-जवाबी से प्रभावित करेंगे। छात्र पढ़ाई में अच्छा करेंगे। यह समय नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के हिसाब से बहुत बढ़िया है क्योंकि आपकी बुद्धि आपका बेहतरीन सहयोग देगी। किस्मत भी आपका साथ देगी, लेकिन किसी के साथ झगड़ा करने की वजह से आपको दिक्कत हो सकती है। निजी जिंदगी में सब सामान्य रहेगा, आपके पिताजी और जीवन-साथी दोनों आपका सहयोग करेंगे। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्यार को लेकर आप थोड़े से मनमौजी रह सकते हैं। सैर-सपाटे के लिए भी समय काफ़ी अनुकूल है। सम्भव हो तो सप्ताह की शुरुआत में कहीं घूमने ज़रूर जाएँ। सप्ताह के मध्य में कार्य व्यस्तता के कारण प्यार को कम समय दे पाएंगे। लेकिन जितना भी समय मिलेगा वह पूर्ण आनंद देगा। लेकिन सप्ताह के अंतिम भाग में सावधानी व मर्यादा से काम लें।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: भगवान हनुमान की आराधना करना शुभता को बढ़ाएगा। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: वृषभ राशिफल 

मिथुन 


यह सप्ताह आपको मिश्रित परिणाम देगा। ज़रूरी वित्तीय फैसले लेते समय आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन यह समय अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बहुत अच्छा है। आप इस समय किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। जो लोग विदेशी ज़मीन, मीडिया, पत्रकारिता और फैशन के साथ जुड़े हुए हैं उन्हें विशेष फ़ायदे होंगे। प्रतियोगियों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। किसी पुराने सौदे की वजह से अब आपको मन-चाहा परिणाम मिलेगा। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह का इशारा यही है कि प्यार में पारदर्शिता रखना ज़रूरी होगी। लेकिन यदि पार्टनर दूर है तो अपेक्षाकृत अनुकूलता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम संबंध के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। अत:, मर्यादा के साथ रिश्तों को निभाएँ। सप्ताह के मध्य में लव पार्टनर का बर्ताव बेहतर रहेगा। जबकि सप्ताह का अंत काफ़ी अनुकूल है लेकिन कुछ चिंताएँ संभावित हैं। 

भाग्य स्टार: ⅗

सावधानी/ उपचार: सफलता पाने के लिए बढ़ाएँ अपने प्रयास। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: मिथुन राशिफल

कर्क


कर्क राशि के लोग अध्यत्मिकता का अनुभव करेंगे। आप भी धार्मिक गतिविधयों में खर्च करेंगे। आपकी बोलने के तरीके में अंतर आएगा।आप खुद को प्रभावी तरीके से पेश कर पाएंगे। लोग आपके पहनावे को सराहेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। करीबी रिश्तेदारों की वजह से आपको अच्छी खबर मिल सकती है। विदेश यात्रा का योग है लेकिन उनसे मनचाहा परिणाम नही मिलेगा। इसलिए अगर ज़रूरी ना हो तो इन्हे विलंब कर दें। आपको सलाह है की बुरे लोगों की संगत से दूर रहें वरना बेफाल्तू की परेशानी हो सकती है। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह सहकर्मी से जुड़ाव का संकेत कर रहा है। किसी सम्मानित व्यक्ति से प्रेम सम्भावित है। सप्ताह की शुरुआत प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: अनुकूल रहने वाली है। विवाह की बात करने के लिए व विवाहितों के लिए समय अनुकूल रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में मर्यादित जीवन जीना होगा। वहीं सप्ताहांत में काम और प्यार में आप सामंजस्य बिठा पाएंगे। 

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: बुरे लोंगो की संगत से रहें दूर। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: कर्क राशिफल 

सिंह 


सिंह राशि के लोग अगर अपनी ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग में लगाएंगे तो वे इस समय का मज़ा ले पाएंगे। आपको सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाना होगा। बुरी संगत और आदतों से इस वक़्त बच कर रहें। पड़ोसियों से वाद-विवाद में ना पड़ें वरना बेफिज़ूल विवाद में फँस सकते हैं। ससुराल पक्ष से कोई अच्छी खबर आ सकती है। ज़रूरत के समय कोई पुराना दोस्त काम आएगा। जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा लेकिन उनकी सेहत का ध्यान रखें।
साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल रहेगा। सहकर्मी से आँखें चार हो सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी नोक-झोक और फिर प्यार की अनुभूति होने वाली है। सप्ताह का मध्य भी काफ़ी अनुकूल है। प्यार में गर्मजोशी पर्याप्त मात्रा में रहेगी। विवाहितों को और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत में संयमित रहें और एक दूसरे का पूरा ख़याल रखें। 

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: पड़ोसियों और अनजान लोंगो से ना करें विवाद। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: सिंह राशिफल 

कन्या 


इस सप्ताह आपको अपने कार्य पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आपके बढ़ते प्रयासों की वजह से आपको दफ्तर में मनचाहे परिणाम मिलेंगे। व्यापार या किसी नई चीज़ की शुरुआत के लिए ये वक़्त ठीक नही है। आपके प्रियजन आपका सहयोग और मदद करेंगे। घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है लेकिन चोरी से बच कर रहें। किसी भी काम को करते वक़्त सावधानी बरतें और बेफिज़ूल के गुस्से और विवाद से बच कर रहें। किस्मत पूरी तरह आपके साथ नही है इसलिए सावधान रहें। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अनुकूलता देखने को मिलेगी। कार्यालय में किसी से आँखें चार हो सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत में आप पूरी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिलेंगे। एक दूसरे के विचारों का आदान प्रदान होगा। वहीं सप्ताह के मध्य में भी बेहतरीन आनंद मिलने के योग हैं लेकिन सप्ताह के अंत में गर्मजोशी को नोक-झोंक में न बदलने से रोकें और मर्यादित रहें। 

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: अपनी काम की जगह पर अभी ना करें कोई भी नया उपयोग। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: कन्या राशिफल

तुला 


आपके प्रयासों की वजह से इस समय आपको मनचाहे परिणाम मिलेंगे। आपके बच्चे अच्छा प्रदर्शन करंगे और आपकी खुशियों का कारण बनेंगे। जीवन-साथी का भी सहयोग मिलेगा। वाहन ध्यान से चलाएँ और शराब पीकर गाड़ी बिलकुल ना चलाएँ। आप दफ्तर में ज़्यादा काम के कारण थके हुए महसूस करेंगे लेकिन तनावमुक्त रहने का प्रयास करें वरना आपकी सेहत खराब हो सकती है। सिरदर्द की परेशानी हो सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें। कुल-मिलाकर किस्मत आपका साथ देगी लेकिन सेहत के लिए यह वक़्त ठीक नही है इसलिए ध्यान रखें।
साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अनुकूलता देखने को मिलेगी। यात्रा के समय किसी से आँखें चार हो सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू मामलों को लेकर मूड थोड़ा सा बिगड़ा रह सकता है जिसका प्रभाव आपकी लव लाइफ़ पर पड़ सकता है। हालांकि सप्ताह के मध्य प्यार की भरपाई कर जाएगा। सप्ताहांत भी प्यार के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। 

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: रात के समय यात्रा न करें। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: तुला राशिफल

वृश्चिक 


आपकी निजी ज़िन्दगी में कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं। जीवन-साथी के साथ भी मतभेद हो सकते हैं तो ध्यान रखें। अगर आप अपने माता-पिता के आगे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो अभी समय उसके लिए ठीक नहीं है, थोड़ा इंतज़ार करें। कोई नज़दीकी व्यक्ति आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है सावधान रहें। आप किसी की तरफ आकर्षित महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह आकर्षण ज़्यादा समय तक नहीं रहेगा। कार्य सम्बंधित यात्रा करने के लिए अनुकूल समय है, इससे आपको मनचाहे परिणाम मिलेंगे। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह प्यार के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। किसी को प्रपोज़ करना हो या शादी के लिए बात आगे बढ़ानी हो, समय आपकी मदद करने को तैयार है। सप्ताह की शुरुआत में साथ में मनोरंजन जरूर करें इससे सम्बंध और अच्छे बनेंगे। सप्ताह के मध्य में किसी मित्र के घर में मिलना ठीक रहेगा। सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहने वाला है लेकिन अहंकार से बचें। 

भाग्य स्टार: 3/5
सावधानी/ उपचार: अपनी क्षमता के अनुसार दान करें। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: वृश्चिक राशिफल 

धनु


आप इस सप्ताह पुराने दोस्तों से या तो मिलेंगे या उनसे फ़ोन पर बात होगी। आपके काम में दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन अपनी समझदारी से आप उन्हें सुलझा लेंगे। आप दफ़्तर में अपने वरिष्ठ लोगों को प्रभावित करेंगे। आप अपनी छवि और अपने कपड़ों को लेकर बहुत सचेत रहेंगे। अचानक से कुछ वित्तीय फ़ायदे हो सकते हैं या आपकी आमदनी बढ़ सकती है। यह वक़्त वित्तीय निवेश के लिए बहुत उत्तम है। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

इस सप्ताह अहंकार की भावनाएँ प्यार पर भारी पड़ने की कोशिश में रहेंगी। इससे बचें और अपनी लव लाइफ़ को इन्ज्वाय करें। सप्ताह की शुरुआत में किसी पुरानी बात या आर्थिक मामले को लेकर विवाद न करें। सप्ताह के मध्य में साथ में घूमें-फिरें, आनंद लें और पड़ोस के प्रेम पर फ़ोकस करें। सप्ताहांत में कोई मित्र आपसी मनमुटाव को दूर करवाने में मददगार होगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: माँ लक्ष्मी की पूजा करना आपको कई आर्थिक लाभ दिलवाएगा। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: धनु राशिफल 

मकर 


नौकरी या घर की जगह बदलने के काफी योग है। हो सकता है आपका ट्रांसफर हो जाए या आप नौकरी बदल लें। यह समय नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए सबसे उत्तम समय है। दफ्तर में आपकी प्रशंसा हो सकती है। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। आपके प्रयासों से आपको मनचाहे परिणाम मिलेंगे और आप खुश रहेंगे। बाहर घूमने या मौज-मस्ती करने जाएँ इससे आप को अच्छा लगेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

यह सप्ताह इशारा कर रहा है कि संदेह प्यार में विवाद का कारण बन सकता है अत: आपसी विश्वसनीयता बनाए रखें। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल है। आपकी भावनाओं की कद्र होगी लेकिन पारिवारिक रिश्तों में पवित्र बनाए रखें। सप्ताह का मध्य आपकी प्रीति को और प्रगाढ़ करवाएगा। लव पार्टनर की गलियों मे चक्कर लगाने का मन करेगा। सप्ताहांत मिला जुला रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाएँ और काम की चिंता को त्याग दें। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: मकर राशिफल 


कुम्भ 


घर में किसी शुभ कार्य की वजह से आप इस पूरे सप्ताह व्यस्त रहेंगे। लेकिन अपने काम की तरफ भी ध्यान देने की ज़रूरत है। मेहमान आपके घर आएंगे और आपको व्यस्त रखेंगे। आपके बच्चे को चोट लग सकती है या कोई बीमारी हो सकती है इसलिए उसका ध्यान रखें। जीवन-साथी के साथ विवाद हो सकता है। सप्ताह के मध्य में थोड़े ज्यादा व्यस्त रहेंगे लेकिन सप्ताह के अंत में आपको आराम मिलेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

इस सप्ताह प्रेम में अनुकूलता रहेगी लेकिन अड़ियल रुख अपनाने बचें। सप्ताह की शुरुआत में किसी कारण से थोड़ी दूरी रह सकती है लेकिन विदेश में रह रहे पार्टनर से रिश्ते मधुर होंगे। सप्ताह कें मध्य में रिश्ते काफ़ी भावपूर्ण रह सकते हैं। लेकिन किसी आर्थिक मामले को लेकर नारजगी सम्भावित है। हालांकि सप्ताहांत के काफ़ी बेहतर रहने के योग हैं।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: सफ़ेद रंग के और साफ़ वस्त्र धारण करें। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: कुम्भ राशिफल 

मीन 


यह सप्ताह बहुत ही ऊर्जा से भरा हुआ शुरू होगा लेकिन वक्त बीतने के साथ साथ सारी ऊर्जा खत्म होती जाएगी। आप सप्ताह की शुरुआत में ऊर्जा से भरे हुए महसूस करेंगे। सप्ताह के मध्य में आपको थकान महसूस होगी लेकिन सप्ताह के अंत में आप काफी आराम करेंगे। आपके पास पैसों की कमी हो सकती है लेकिन यह स्थिति ज्यादा देर तक बनी नही रहेगी। आप विपरीत सेक्स की तरफ आकर्षित भी हो सकते हैं। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफ़ल 

सप्ताह की शुरुआत में आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। प्यार में और भी ताज़गी आएगी। लव पार्टनर से पूरी गर्मजोशी के साथ मिलेगा। सप्ताह मध्य में किसी कारण से दूरी रह सकती है लेकिन अथवा दूर रह रहे पार्टनर से मिलना हो सकता है। सप्ताहांत आपको भावुक बनाएगा लेकिन इस समय भावनाओं में बहकर कोई अप्रिय सम्भाषण करने से बचें।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: कठोर या अप्रिय बोलने से बचें। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ: मीन राशिफल

साप्ताहिक प्रेम राशिफल खासतौर पर पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। 



आज के तथा आने वाले पर्व


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आज से पंचक प्रारम्भ हो रहा है। यह पाँच अशुभ दिनों का एक ऐसा समूह है जिसमे कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।

आज शीतला अष्टमी व्रत है। इस दिन शीतला माता की पूजा करने से कयी घातक बिमारियों से बचा जा सकता है।

आज कालाष्टमी या काल भैरव जयंती है। काल भैरव की पूजा करने के लिए यह बहुत ही शुभ दिन है, वे अपने भक्तों की सारी परेशानियों को दूर करते हैं।

मई 14, 2015 यानी गुरुवार को अचला एकादशी मनाई जाएगी। इसको अपरा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस एकादशी का व्रत करने से अपने द्वारा किए गए सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

मई 14, 2015 को भद्रकाली एकादशी भी मनाई जाएगी। यह एकादशी माँ काली को समर्पित है और मुख्य रूप से पंजाब, हरयाणा, और जम्मू-कश्मीर में मनाई जाती है।

मई 14, 2015 के दिन उड़ीसा में जलक्रीड़ा एकादशी मनाई जाएगी। यह एकादशी भगवान विष्णु और भगवान जगन्नाथ को समर्पित है।

आपका दिन शुभ रहे! 

Read More »