सूर्य का वृश्चिक में गोचर - जानिए अपनी राशि पर प्रभाव

Sunday, November 16, 2014

नवंबर 16, 2014 को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। यह गोचर सूर्य और शनि की युति को जन्म देगा। इस युति तथा गोचर के क्या प्रभाव होंगे आपकी राशि पर? आइये जानते हैं ‘पं. हनुमान मिश्रा’ द्वारा।



FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

16 नवम्बर 2014, को ग्रहों का राजा सूर्य अपनी राशि का त्याग कर रहा है। कैसा रहेगा सूर्य व शनि का वृश्चिक राशि में मिलना? इस गोचर का देश, दुनिया और आपकी राशि पर क्या असर होगा? इससे किसके जीवन में शुभता आएगी और किसे परेशानी होगी? 

ज्योतिष के अनुसार सूर्य का अपने मित्र की राशि में जाना और अपनी राशि का त्याग करना शुभ होता है, लेकिन शनि और सूर्य की युति को अच्छा नहीं माना गया है। अतः सूर्य के इस परिवर्तन से कुछ विचित्र परिवर्तन देखने को मिलेंगे। देश और दुनिया में कुछ अजीबो-गरीब घटनाओं के योग हैं। किसी बड़ी शख्शियत को पीड़ा मिलने के योग भी बन रहे हैं। 

अपने सूर्य के इस गोचर का प्रभाव विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर

साल 2015 में अपना राशिफल पढें: राशिफल 2015

No comments:

Post a Comment