शरद नवरात्रि द्वितीय तिथि आज - जानें पूजा विधि और मुहूर्त

Wednesday, October 14, 2015

आज शरद नवरात्रि 2015 का दूसरा दिन है। इस दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। माँ ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए पूरी निष्ठा से तप किया था। आइए अब जानते माँ दूर्गा के इस रूप के बारे में विस्तार से....

Maa Brahmacharini Maa Durga ka dusra roop hai.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

नवरात्रि के दूसरे दिन ऊपर दिए गए मंत्र से माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा करें और पूजा विधि विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: शरद नवरात्रि 2015 - पूजा मुहूर्त और विधि

जैसा की हम जानते हैं कि यह दिन माँ ब्रह्मचारिणी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि माँ शैलपुत्री ने ब्रह्मचारिणी के मन में शिव के लिए प्रेम जगाया था। दुर्गा के इस रूप की पूजा ख़ास तौर पर योगी और साधक अपनी साधना को सफल बनाने के लिए करते हैं।

हमें आशा है कि आपको माँ ब्रह्मचारिणी की कृपा अवश्य प्राप्त होगी और आपकी ज़िन्दगी में ख़ुशहाली आएगी।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से नवरात्रि के 9 दिनों की हार्दिक शुभकामनाएँ।

No comments:

Post a Comment