साप्ताहिक राशिफल- 30 जुलाई से 5 अगस्त 2018

Monday, July 30, 2018

जानें इस सप्ताह की 6 भाग्यशाली राशियां! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रेम और पारिवारिक जीवन के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह।


यह सप्ताह मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए खास रहने वाला है। इस दौरान इन राशि के जातकों को धन लाभ, पारिवारिक जीवन में आनंद, आर्थिक संपन्नता और लंबी दूरी या विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे। वहीं अन्य 6 राशि वालों के लिए यह सप्ताह चुनौतियों के बीच धीरे-धीरे सफलता देने वाला सिद्ध होगा।

1 अगस्त को शुक्र ग्रह कन्या राशि में गोचर करेगा और शनि की विशेष दृष्टि में रहेगा। इसके प्रभाव से चांदी, गेहूं, गुड़, रेशमी वस्त्र और आईटी सेक्टर के शेयरों में विशेष तेजी के योग बनेंगे। वहीं 1 अगस्त को वक्री बुध के अस्त होने से चांदी के भाव जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।

आज इस सप्ताह की शुरुआत सावन माह के पहले सोमवार से हो रही है। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए शिव भक्तों के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व है। 



यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह आपके लिए धन लाभ के मार्ग खुलेंगे और आप उन अवसरों का लाभ उठा कर अच्छा धन लाभ अर्जित करेंगे...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह आप प्रसन्नचित रहेंगे और मानसिक रूप से खुद को सशक्त महसूस करेंगे। आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आप किसी सुदूर यात्रा पर जा सकते हैं। यह यात्रा सफल सिद्ध होगी और विशेष रूप से किसी मनोरंजन के अवसर के रूप में भी यात्रा हो सकती है...आगे पढ़ें



कर्क


इस सप्ताह आप मानसिक रुप से कुछ परेशान रह सकते हैं। एक से अधिक समस्याएं आपके सामने खड़ी हो सकती हैं...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और उसके बलबूते आप कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त करेंगे...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह आपकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा होने के योग बनेंगे। हालांकि दूसरी और खर्चे भी बराबर बने रहेंगे...आगे पढ़ें


तुला


इस सप्ताह आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। आपके अंदर किसी कलात्मक अभिरुचि का विकास होगा और आप दिल से खुश रहेंगे...आगे पढ़ें


वृश्चिक


इस सप्ताह आप अधिकांश समय अपने परिवार को देंगे और अपने परिजनों के साथ आनंद का अनुभव करेंगे...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आप को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और आपके सहकर्मी भी आपको पूरा समर्थन देंगे...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह आप को स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर सजग रहना होगा क्योंकि जरा सी भूल आपको कोई बड़ी बीमारी दे सकती है...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह आप किसी विदेश यात्रा अथवा सुदूर यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके पारिवारिक जीवन में संतुष्टि रहेगी...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह आप अकेले रहना पसंद करेंगे और एकांत में बैठकर अपने जीवन के बारे में सोचेंगे। इससे आपको आंतरिक बल मिलेगा...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

No comments:

Post a Comment