वार्षिक राशिफल 2018: जानें आपके लिए कैसा रहेगा साल 2018!

पढ़ें राशिफल 2018 और जानें इस साल को खास बनाने के उपाय! नव वर्ष 2018 से हम सभी को ढेर सारी उम्मीदें और आशाएं हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि इस साल आपकी ये उम्मीदें और आशाएं पूरी होंगी? वो सपना जिसे आप सालों से देखते आ रहे हैं इस साल साकार होगा? आपके मन में चल रहे तमाम सवालों के जवाब के लिए पढ़ें राशिफल 2018..



मेष


वर्ष 2018 में मेष के राशिफल के अनुसार साल की शुरुआत ऊर्जा और संकल्प से भरपूर है। सारे वर्ष बुद्धिमानी से लिए गए निर्णय अच्छी ख़बर लाते रहेंगे। हालाँकि पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव मुमकिन है। आगे पढ़ें…

वृषभ


इस वर्ष आपको अपनी सेहत का ख़ास ख़्याल रखने की ज़रूरत है। आप अपने स्वभाव में आक्रामकता का अनुभव कर सकते हैं, जिसका प्रभाव आपके ऊपर नकारात्मक रहेगा। आगे पढ़ें...

मिथुन


मिथुन राशि के जातकों में अभिव्यक्ति की कला अन्तर्निहित होती है–यह क्षमता आपको पूरे साल मदद करेगी। हालाँकि पहले महीने में आपको अपने शब्दों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आगे पढ़ें…

कर्क


कर्क राशि वालो, पूरे वर्ष आप उत्साह से लबरेज़ रहेंगे और दूसरों को नेतृत्व प्रदान करने के इच्छुक होंगे। हो सकता है कि इस साल आपके कुछ प्रियजन आपको ठीक-से नहीं समझें और इसके चलते रिश्तों में तनाव आ सकता है। आगे पढ़ें…

सिंह


सिंह का भविष्यकथन संकेत कर रहा है कि इस वर्ष धार्मिक और आध्यात्मिक क्रिया-कलापों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। मुमकिन है कि इस दौरान आप तीर्थयात्रा पर भी जाएँ। जनवरी-फ़रवरी में भाई-बहन में किसी की तबियत बिगड़ सकती है। आगे पढ़ें…

जानें नये साल के पहले सप्ताह का अपना भविष्यफल, पढ़ें: साप्ताहिक राशिफल 

कन्या


कन्या के लिए 2018 राशिफल कहता है कि यह साल आपके लिए बड़ी-बड़ी उपलब्धियों का साल रहेगा। आपके पास कई बेहतरीन मौक़े आएंगे, जिनसे आपको काफ़ी आर्थिक लाभ हासिल होगा। आगे पढ़ें…

तुला


साल की शुरुआत ऊर्जा-पूर्ण रहेगी, लेकिन व्यवहार में आक्रामकता हो सकती है जिसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है–वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुख-शान्ति के लिए यह ज़रूरी है। आगे पढ़ें…


वृश्चिक 


वृश्चिक राशि के जातकों को इस वर्ष कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप दृढ़ता से ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। आगे पढ़ें…

धनु


धनु राशि के जातकों को इस वर्ष उन्नति के कई मौक़े मिलेंगे। आपके संकल्प की दृढ़ता आपको 2018 में बहुत आगे ले जाएगी। मार्च के महीने तक आय में वृद्धि होने के योग दिखाई दे रहे हैं। आगे पढ़ें…

मकर


इस वर्ष आप यह समझ सकेंगे कि जीवन अपनी गहनता में क्या-क्या अर्थ समेटे है। एक तरफ़ आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है और आप महसूस कर सकते हैं कि आर्थिक तौर पर हालात थोड़े कठिन हो रहे हैं। आगे पढ़ें…

कुंभ


कुम्भ राशि के जातको, आपका निर्णय इस वर्ष आपकी प्रगति की बुनियाद रखेगा। आपका ध्यान मुख्यतः धनार्जन पर केन्द्रित रहेगा और अपने कठिन परिश्रम से आप काफ़ी लाभ प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। आगे पढ़ें…

मीन


मीन राशि के जातक संवेदनशील होते हैं–आन्तरिक और वाह्य दोनों ही नज़रिए से। इस वर्ष आपकी संवेदनशीलता में और इज़ाफ़ा होगा। ख़ास तौर पर आपको पूरे वर्ष अपनी सेहत का ख़ास ख़्याल रखने की ज़रूरत है। आगे पढ़ें...
Read More »

सिर्फ ₹199 में "2018 त्रिकाल संहिता", कुंडली-आधारित वार्षिक भविष्यफल

कुंडली आधारित फलादेश से बनाएं 2018 को बेहतर! नया साल हमारे जीवन में उम्मीद की एक और नई किरण लेकर आ रहा है। इन उम्मीदों व सपनों को साकार करने और साल 2018 को यादगार बनाने के लिए हम लाए हैं "2018 त्रिकाल संहिता - एस्ट्रोसेज द्वारा कुंडली-आधारित वार्षिक भविष्यफल"। 

यह विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया गया कुंडली आधारित वार्षिक भविष्यफल है। इसमें आपके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया गया है, जो आपको और कहीं नहीं मिलेगा। साथ ही साल 2018 को कैसे बेहतर बनाया जाए और राह में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए क्या प्रभावी उपाय किये जाएं। इन सभी बातों पर 2018 त्रिकाल संहिता में विस्तार से चर्चा की गई है। “2018 त्रिकाल संहिता” में वो हर बात होगी, वो हर राज़ होंगे, जिन्हें आप जानना चाहते हैं। करियर, बिज़नेस, शिक्षा, सेहत, परिवार, बच्चे, मैरिड और लव लाइफ से जुड़ी हर छोटी और बड़ी बातें। “2018 त्रिकाल संहिता” में है इस साल आपकी कुंडली में निर्मित होने वाले राज योग और विशेष योग की जानकारी एवं उनके प्रभाव का आपके जीवन पर होने वाला असर।



(*यह ऑफर केवल 1 जनवरी 2018 तक लागू)

2018 त्रिकाल संहिता प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पुनीत पांडे के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। इसे विद्वान ज्योतिषियों के मत से बनाया गया है। इसमें दिया गया भविष्यफल प्राचीन ज्योतिष पद्यतियों पर आधारित है, जो कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। इसीलिए कुंडली आधारित 2018 त्रिकाल संहिता की मदद से आप इस साल अपने जीवन में होने वाली विभिन्न घटनाओं का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं। 

जन्म कुंडली और कुंडली आधारित भविष्यफल का महत्व

वैदिक ज्योतिष में कुंडली का महत्व जगजाहिर है। संसार में प्रत्येक व्यक्ति का जन्म एक निश्चित दिन, समय और विशेष स्थान पर होता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर जन्म कुंडली तैयार की जाती है। जन्म कुंडली में मनुष्य के जीवन से जुड़ी घटनाओं का सार होता है। कुंडली के द्वारा व्यक्ति के स्वभाव, गुण, शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, नौकरी और व्यवसाय आदि के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। साथ ही जीवन में आने वाले सुख-दुःख और उतार-चढ़ाव का भी बोध होता है।

जन्म कुंडली के इसी महत्व को समझते हुए 2018 त्रिकाल संहिता तैयार की गई है। चूंकि जन्म कुंडली में संपूर्ण जीवन का फलादेश होता है। वहीं कुंडली आधारित वार्षिक भविष्यफल में एक वर्ष विशेष से जुड़ी भविष्यवाणियां होती हैं। जैसा कि 2018 त्रिकाल संहिता एक कुंडली आधारित फलादेश है, अतः इसमें कुंडली के आधार पर वर्ष 2018 से जुड़े भविष्यकथन दिये गये हैं। यह वार्षिक भविष्यफल ताजिक वर्षफल पद्धति, गोचर, और दशा आदि के अध्ययन से प्राप्त किया गया है। 

2018 में क्या करें और क्या न करें 

अगर हमें यह पता चल जाए एक छोटी सी समस्या या भूल आगे चलकर हमारे लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। तो स्वभाविक है कि हम ऐसी गलती नहीं करेंगे और सावधान रहेंगे। इन बातों को ध्यान में रखकर 2018 त्रिकाल संहिता में भविष्यफल के साथ-साथ कुछ ऐसे उपाय और सुझाव दिये गये हैं। जो आपको भविष्य में किसी बड़ी मुसीबत से बचा सकते हैं। साथ ही इन उपाय और सुझावों की मदद से आप साल 2018 को सफल और समृद्ध बना सकते हैं। ये सभी उपाय और सुझाव वैदिक ज्योतिष की प्राचीन पद्धतियों पर आधारित हैं, जो कि असरदार व प्रभावी होते हैं। इसमें विवाह, शिक्षा, नौकरी और व्यवसाय आदि से संबंधित समस्याओं के प्रभावी उपाय दिये गये हैं।

वर्ष शक्ति: आपके भविष्यफल का मूल्यांकन

विस्तार से आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं के विश्लेषण के बाद ज्योतिषीय नज़रिये से साल 2018 आपके लिए कैसा रहेगा? इस बात का उत्तर 2018 त्रिकाल संहिता में वर्ष शक्ति के रूप में मिलेगा। वर्ष शक्ति में साल 2018 के संपूर्ण ज्योतिष फलादेश का विश्लेषण होगा। जो आपको यह बताएगा कि यह साल आपके लिए कितना कारगर साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप अपनी भावी योजनाओं और रणनीतियां बनाने में सक्षम होंगे। 

2018 में कैसे बदलेगी तकदीर- 2018 त्रिकाल संहिता में आप पाएंगे इस साल आपके लिए कौन सी दिशा, दिन, अंक, रत्न और धातु आदि लाभकारी या भाग्यशाली साबित होंगे। इनकी मदद से आप विभिन्न कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बना सकते हैं।

नौकरी, बिज़नेस, पैसा, शिक्षा, विवाह, स्वास्थ्य- अच्छी जॉब, बिज़नेस, पैसा और सेहत हर कोई चाहता है। लेकिन हर किसी को यह सब एक समय पर नसीब हो यह मुमकिन नहीं है। क्योंकि समय और परिस्थितियां हर वक्त एक जैसी नहीं होती हैं। इनमें उतार-चढ़ाव होता रहता है। अगर आपके मन में यह सवाल घूम रहा है कि क्या साल 2018 में मेरी नौकरी लगेगी, पदोन्नति होगी? क्या धन लाभ होगा, मेरी सेहत अच्छी रहेगी? क्या इस साल शादी के योग बनेंगे? इन सभी सवालों का जवाब 2018 त्रिकाल संहिता में आपको मिलेगा।

राज योग और 2018 में आपका भाग्योदय- हर कुंडली में कुछ विशेष तरह के राज योगों का निर्माण होता है। इनके प्रभाव से मनुष्य को अपार सफलता और उन्नति मिलती है। हर वर्ष ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन के फलस्वरुप भी इन राज योग और विशेष योगों का निर्माण होता है। इसलिए 2018 त्रिकाल संहिता के माध्यम से आप अपनी कुंडली में इस साल बनने वाले योगों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

2018 त्रिकाल संहिता विद्वान ज्योतिषियों के मतों से तैयार एक विस्तृत कुंडली आधारित वार्षिक भविष्यफल है। जिसमें आपके जीवन के हर पहलू पर बड़ी ही बारीकी से चर्चा की गई है। साल के 12 महीनों में करियर, नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, विवाह, परिवार और स्वास्थ्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का विश्लेषण किया गया है। अतः 2018 त्रिकाल संहिता निश्चित रूप से आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।


(*यह ऑफर केवल 1 जनवरी 2018 तक लागू)



Read More »

₹199,₹299,₹399: “हैप्पी 2018 सेल”, आज से शुरू!

त्रिकाल संहिता, महाकुंडली, रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों पर अब तक की सबसे शानदार डील्स। बनें 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलने वाले इस महा उत्सव का हिस्सा।

नया साल समय है जश्न का, मस्ती का, उल्लास का और ख़ुशियाँ साझा करने का। इस मौक़े पर एस्ट्रोसेज.कॉम आपके लिए लाया है "हैप्पी 2018 सेल", जिसमें आप वह सब कुछ पाएंगे जो नए साल को ख़ास बनाने के लिए ज़रूरी है। आइए, हमारे साथ इस साल को ख़ुशियों से रंग दें, क़ामयाबी के दिए जलाएँ और पूरे साल को उत्सव में बदल दें। आइए एस्ट्रोसेज.कॉम के इस जश्न में जिसका नाम है "हैप्पी 2018 सेल"।

Read More »

अपडेट करें एस्ट्रोसेज कुंडली 10.2 – नए ज़माने की ज्योतिष ऍप

अपने मोबाइल में अभी अपडेट करें नई एस्ट्रोसेज कुंडली 10.2 और पाएँ अपने हाथों में ज्योतिष की अधिक शक्ति। आपकी पसंदीदा ऍप अब और भी बेहतर हो गई है और इस नए अवतार में आपको मिलेंगी कई नई सुविधाएँ। इस नई ऍप को नवीनतम एंड्रॉइड संस्करणों मसलन एंड्रॉइड न्युगट और एंड्रॉइड ओरियो के लिए ख़ास तौर पर बेहतर बनाया गया है। आइए, देखते हैं नए एस्ट्रोसेज कुंडली की विशेषताओं को–



उत्तम रंग-रूप: एस्ट्रोसेज कुंडली का नया यूज़र इंटरफ़ेस त्वरित, आसान और अधिक उपयोगी है। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको ऍप का नवीन यूज़र एक्सपीरियंस ज़रूर पसंद आएगा।



बेहतर बैटरी उपयोग: इस ऍप की छुपी हुई लेकिन ख़ास विशेषताओं में से एक है मोबाइल बैटरी का अपेक्षाकृत बेहतर उपयोग, जिसके लिए हमने बहुत-से ऐसे बदलाव किए हैं जिनसे बैटरी तेज़ी-से समाप्त नहीं होगी।

उत्तम परफ़ॉर्मेंस: आज की दुनिया में गति वाक़ई महत्व रखती है। इसलिए हमने नई ऍप की कुल-जमा परफ़ॉर्मेंस को बिजली की तरह तेज़ करने की कोशिश की है। अब भविष्य बताएँ और भी तेज़।

त्रुटि-सुधार: एस्ट्रोसेज कुंडली पर काम करते हुए आप कैसा महसूस करते हैं, हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। इस नए संस्करण में हमने पहले की कई छोटी-छोटी कमियों को सुधारा है, जो आपके अनुभव को अवश्य बेहतर करेगा।

परिष्कृत ज्योतिष इंजन: एस्ट्रोसेज कुंडली का आधार वह ज्योतिष इंजन है जो पृष्ठभूमि में सभी गणनाएँ करता है। हमने आपके कार्य को और भी उम्दा बनाने के लिए इस इंजन में कई परिवर्तन किए हैं, जिनसे इस ऍप पर काम करने का आपका अनुभव निश्चय ही और अच्छा होगा।

शामिल हैं पाँच और भाषाएँ: अब आप ऍप चलाते समय अपनी मातृभाषा से निकटता का अनुभव करेंगे, क्योंकि हमने एस्ट्रोसेज कुंडली के नए संस्करण में मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, मराठी और गुजराती को भी सम्मिलित किया है। पहले ही चार भाषाओं–हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल और बांग्ला–में यह ऍप उपलब्ध थी।




हम दिल से उम्मीद करते हैं कि आप इन सभी बदलावों को ज़रूर सराहेंगे और एस्ट्रोसेज कुंडली 10.2 पर काम करने में बेहतर महसूस करेंगे। इस नए संस्करण को लेकर आपके जो विचार हों, उनसे हमें कृपया अवश्य अवगत कराएँ। आपके विचार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Read More »

‘हैप्पी 2018 सेल’ कल से शुरु !

शुरू हो रही है हैप्पी 2018 सेल, एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ऑफर के साथ 2018 को बनायें खुशनुमां । यह सेल 30 दिसंबर 2017 से 01 जनवरी 2018 तक रहेगी। ज्योतिष की मदद से इस वर्ष को बनायें अपने जीवन का सबसे बेहतरीन वर्ष!

ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसकी सहायता से मनुष्य के भविष्य को जाना जा सकता है। यह जातक को उसके लक्ष्य को पाने में मदद करता है और उसे जीवन के विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए सही दिशा दिखाता है। ज्योतिष के द्वारा केवल मनुष्य के भविष्य को ही नहीं जाना जा सकता बल्कि इसका क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है। इसके द्वारा हम साल 2018 में होने वाली बड़ी घटनाओं को भी जान सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने निजी एवं पारिवारिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा भी यह आपके करियर, व्यापार तथा शिक्षा आदि क्षेत्रों में सफलता दिलाने के लिए सहायक सिद्ध होता है।

नव वर्ष 2018 दे रहा है आपके जीवन में दस्तक.. जाहिर है इस ख़ास मौक़े को आप ऐसे ही नहीं जाने देंगे! इसलिए आपकी ख़ुशियों में रंग जमाने के लिए एस्ट्रोसेज लेकर आया है “हैप्पी 2018 सेल”। इस आकर्षक डील के तहत आप पा सकेंगे 2018 त्रिकाल संहिता, एस्ट्रोसेज महाकुंडली, ज्योतिषीय परामर्श, रत्नों और अन्य प्रकार के प्रोडक्ट्स व सेवाओं पर ख़ास ऑफर। यह ऑफर 30 दिसंबर 2017 से 01 जनवरी 2018 तक रहेगा। इस सुनहरे अवसर पर ज्योतिष की मदद से 2018 को बनायें दुःख-दर्द से मुक्त, सफल और खुशहाल वर्ष. ।


Read More »

लाल किताब से जानें 2018 के राज़!

पढ़ें 2018 का लाल किताब राशिफल और असरदार उपायों से पाएँ सफलता! ज्योतिष विद्या की श्रेष्ठ पद्धतियों में से एक है लाल किताब ज्योतिष। इसके प्रभावी और असरदार उपायों से होता है दुःखों का नाश और मिलती है मनचाही सफलता। लाल किताब राशिफल में है आपकी राशि के अनुसार करियर, शिक्षा, व्यवसाय, धन, परिवार और स्वास्थ्य आदि से जुड़ी भविष्यवाणियां। साथ ही बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए असरदार उपाय। आईये जानते हैं लाल किताब राशिफल 2018 के अनुसार इस साल क्या कहते हैं आपके सितारे!



मेष


साल 2018 में मेष राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन इसके लिए उन्हें अपने पारिवारिक रीति-रिवाज़ों का पालन करना होगा। आगे पढ़ें...

वृषभ


इस वर्ष आप पूरी ऊर्जा और साहस के साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे। इस साल आपके मन में रचनात्मक विचार आएंगे। आगे पढ़ें...

मिथुन


इस साल आपको जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। कोई व्यक्ति आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है। आगे पढ़ें...

कर्क


इस साल कोई व्यक्ति आपको किसी कानूनी विवाद में फंसा सकता है। ऐसी स्थिति में कोर्ट-कचहरी जाने के बजाय मामले को आपस में सुलझाने की कोशिश करें। आगे पढ़ें...

जानें आपके लिए कैसा होगा साल 2018, प्राप्त करें अपनी कुंडली आधारित रिपोर्ट: लाल किताब रिपोर्ट

सिंह


इस वर्ष बृहस्पति की कृपा से आपको नाम, प्रसिद्धि और आर्थिक तरक्की मिलेगी। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपकी प्रोफेशनल लाइफ में भी उन्नति होगी। आगे पढ़ें...

कन्या


इस वर्ष आपके दोस्त और रिश्तेदार बुरे वक्त में आपसे सलाह मांगेंगे। ध्यान रहे इस दौरान आप उन्हें किसी भी तरह के गलत सुझाव और सलाह न दें। आगे पढ़ें...

तुला


इस वर्ष आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा। धर्म और ईश्वर के प्रति आस्था से बुरे समय में आपको मदद मिलेगी। आगे पढ़ें...


वृश्चिक


इस साल आपको चिंताओं से मुक्ति मिलेगी और आप जीवन का आनंद लेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। आगे पढ़ें...

समस्याओं के समाधान के लिए लाल किताब विशेषज्ञ ज्योतिषी से पूछें सवाल: लाल किताब ज्योतिषी से पूछें

धनु


घर-परिवार में शांति-सद्भाव रहने से और व्यक्तित्व में निखार आने से आप इस साल बहुत खुश रहेंगे। आगे पढ़ें... 

मकर


विचारों में स्पष्टता और अपनी योजनाओं को साकार रूप देने की आपकी योग्यता से यह साल आपके लिए बहुत बेहतर रहने वाला है। आगे पढ़ें...

कुंभ


इस साल विषयों की अच्छी समझ होने से और प्रोफेशनल लाइफ में सुधार होने से आप खुश रहेंगे। साथ ही आप एक अच्छी जीवनशैली व्यतीत करेंगे। आगे पढ़ें...

मीन


इस साल घर-परिवार में शांति और सद्भाव बनाए रखना आपके लिए पहली प्राथमिकता होगी और आप इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे। आगे पढ़ें...

जीवन में सफलता और समृद्धि पाने के लिए करें: लाल किताब के उपाय
Read More »

जानें 2018 में अंक शास्त्र से अपना भविष्य

जानें 2018 में अपना भाग्य, अंक ज्योतिष के माध्यम से। नये साल में सफलता आपके जीवन में दस्तक देगी, सुनहरा समय शुरू होने वाला है। साल 2018 का स्वामी चंद्रमा होगा, इसलिए चंद्रमा का प्रभाव अधिक होने से यह वर्ष विशेषकर महिलाओं और क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी रहने वाला है। हालांकि अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। जानें अंक ज्योतिष राशिफल के माध्यम से आपके लिए कैसा रहेगा साल 2018?

जानें अपनी जन्म तिथि के अनुसार अपना मूलांक: अंक ज्योतिष कैल्कुलेटर 



मूलांक 1


अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 वाले जातकों के लिए यह साल ख़ूबसूरत रहने वाला है, इसलिए यदि आप कुछ नया शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह साल इसकी गवाही दे रहा है। आगे पढ़ें...

मूलांक 2


मूलांक 2 के जातकों के लिए यह साल काफ़ी कुछ लेकर आ रहा है। मूलांक 2 के जातकों में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। पेशेवर और निजी ज़िन्दगी दोनों शानदार रहेगी। आगे पढ़ें...

मूलांक 3


अंक शास्त्र के मुताबिक़ मूलांक 3 के जातकों के लिए यह साल औसत रहने वाला है। आपके लिए इस साल भी कुछ ख़ास नया नहीं होगा, हालाँकि इसका मतलब यह नहीं कि आप प्रयास करना ही छोड़ दें। आगे पढ़ें...

मूलांक 4


मूलांक 4 के जातकों के लिए यह इस साल आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप अपने प्रयासों और मेहनत से इन चुनौतियों पर विजय प्राप्त करेंगे। आगे पढ़ें...

अंक ज्योतिष के अनुसार करें अपने नाम में सुधार: नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव

मूलांक 5


मूलांक 5 के जातकों को साल 2018 मिला-जुला परिणाम देने वाला है। इस साल कई चुनौतियाँ आपकी परीक्षा लेंगी। अतः आपको अपने स्वभाव और सोच पर विशेष ध्यान देना होगा। आगे पढ़ें...

मूलांक 6


अंक ज्योतिष के अनुसार सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। वैसे तो स्थितियाँ धीरे-धीरे बदलेंगी, लेकिन भाग्य आपके साथ रहेगा इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। आगे पढ़ें...

मूलांक 7


7 मूलांक के जातकों के लिए साल 2018 ख़ुशियोंभरा होगा। इस साल कई सुनहरे मौक़े आपका बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं। पूर्व में किए गए कार्यों के सुखद परिणाम आपको इस समय मिलेंगे। आगे पढ़ें...

जानें कौन सा रत्न होगा आपके लिए भाग्यशाली, हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी से पूछें: रत्न सुझाव रिपोर्ट

मूलांक 8


अंक शास्त्र पर आधारित 2018 राशिफल के मुताबिक़ मूलांक 8 के जातकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपकी सफलता की राह में कई बाधाएँ आएँगी। आगे पढ़ें...

मूलांक 9


मूलांक 9 के जातकों के लिए यह साल किसी तोहफ़े से कम नहीं है। साल 2018 में आपकी ज़िन्दगी में कई अच्छे बदलाव होंगे। आपकी सफलता एक नए मुक़ाम पर पहुँचेगी और आय के नए स्रोत बनेंगे। आगे पढ़ें...

पाएँ अपने जीवन का विस्तृत फलादेश, प्राप्त करें: एस्ट्रोसेज महाकुंडली
Read More »

2018 त्रिकाल संहिता सिर्फ ₹299 में, आखिरी मौका!!!

सिर्फ ₹299 में पाएं अपना कुंडली आधारित वार्षिक फलादेश। जल्दी करें आज आखिरी मौका! 

2018 त्रिकाल संहिता आपकी सफलता और समृद्धि की कुंजी! अब पाएं ₹998 की बजाय सिर्फ ₹299 में। क्रिसमस के मौके पर उठाएं हमारे इस खास ऑफर का लाभ और पाएं ₹699 का बंपर डिस्काउंट। एस्ट्रोसेज पर पाएं अपना कुंडली आधारित वार्षिक फलादेश, एकदम नये अंदाज़ में। हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी और अनुभवी टीम ने खासतौर पर आपके लिए तैयार की है 2018 त्रिकाल संहिता। आम राशिफल से बिल्कुल अलग, 2018 त्रिकाल संहिता में है आपके करियर, नौकरी, बिजनेस, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार, विवाह और वैवाहिक जीवन से संबंधित भविष्यफल। साथ ही इस साल आपकी कुंडली में निर्मित होने वाले राज योग और विशेष योग की जानकारी एवं उनके प्रभाव का आपके जीवन पर होने वाला असर। तो देर मत कीजिये और अभी प्राप्त करें 2018 त्रिकाल संहिता।

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (25 से 31 दिसंबर 2017)

साल के आखिरी सप्ताह में, क्या है खास? पढें साप्ताहिक राशिफल और जानें अपने इस सप्ताह का भविष्यफल।


buy.astrosage.com/service/2018-year-book-large?language=hi&prtnr_id=BLGHI

Click here to read in English

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि।

मेष


आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। पिताजी की सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र से किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकता है। लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं। अपनी सेहत का ध्यान रखें और अत्यधिक क्रोध करने से बचें। भाई-बहनों को किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है। संतान प्रसन्न रहेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन में कुछ उथल पुथल रह सकती है।

प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। प्रियतम के साथ किसी यात्रा अथवा किसी मनोरंजन स्थल की सैर पर जा सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहेंगे। हालांकि लाइफ पार्टनर को छोटी-छोटी बातों पर ग़ुस्सा आ सकता है।

भाग्यस्टार:
3/5

उपाय: शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर बूरा चढ़ाएं।


वृषभ


कार्यक्षेत्र में संभलकर चलना होगा। मन लगाकर मेहनत कीजिए क्योंकि यह समय मेहनत करने का है। आप पूर्ण रुप से ऊर्जावान रहेंगे और उसका प्रभाव आपकी दिनचर्या पर भी पड़ेगा। आप प्रत्येक कार्य को मन से करेंगे। पारिवारिक जीवन संतुष्टि देगा और मन भी प्रसन्न रहेगा। व्यर्थ के विवादों में ना पड़ें। किसी प्रकार की धन हानि हो सकती है इसलिए धन का निवेश सोच समझकर करें। अपने स्वास्थ्य को नजर अंदाज ना करें। संतान सुखी रहेगी और विद्यार्थी भी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।

प्रेमफल:
प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत सामान्य, मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के भी सामान्य रहने के योग हैं। ऐसे में आपको बातचीत का सिलसिला जारी रखना होगा ताकि रिश्ते में अपनापन बना रहे। साथी से अपने विचारों को शेयर करें और किसी तरह की दूरी रिश्ते में न आने दें। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी से अनबन होने की संभावना है।

भाग्यस्टार:
3.5/5
उपाय: घर के अंदर मुख्य द्वार पर कपूर का दीपक जलाएं।


मिथुन

पिताजी से संबंध बेहतर करने का प्रयास करें। पारिवारिक जीवन में कुछ उथल पुथल मच सकती है। धन लाभ के योग हैं। वाद-विवाद में विजय प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों को सराहा जाएगा और आपको इसका फल अच्छी आमदनी के रुप में मिलेगा। हालांकि फिर भी आप इससे संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे। आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं। संतान को शारीरिक कष्ट हो सकता है। विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करनी होगी।

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। यदि मन को नियंत्रित रखेंगे तो समय और भी अच्छा बीतेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य भाग सामान्य तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी के साथ आनंद के पल व्यतीत करेंगे। वहीं दूसरी ओर विचारों में भिन्नता भी दिखाई देगी।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: भगवान हरि विष्णु को मोर पंख अर्पित करें।


जॉब-बिजनेस के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानने के लिए प्राप्त करें: करियर और बिजनेस रिपोर्ट


कर्क


आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी। आपके कार्य को भी सराहा जाएगा। पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। माता जी की सेहत कुछ कमजोर रह सकती है। आप अपना घर अथवा प्रॉपर्टी बनाने के बारे में विचार करेंगे। संतान प्रसन्न रहेगी। वहीं विद्यार्थियों का पढ़ने में खूब मन लगेगा। खर्चे कुछ बढ़ सकते हैं। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें।


प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी, मध्य भाग सामान्य रहेगा तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने की उम्मीद है। एक-दूसरे के बीच पारिवारिक बातें शेयर होंगी। इससे आपके रिश्ते सुधारेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े से दूर रहना होगा। ऐसा संभव है कि आप दोनों एक दूसरे को पूर्ण रुप से समझ पाने में असमर्थ हों। इस वजह से कोई बात न बिगड़े, इसका विशेष ध्यान रखें।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: हनुमान जी की आराधना करें और धार्मिक स्थल पर उनका झंडा लगाएं।



सिंह


कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने का विचार मन में आ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। परंतु भाई-बहनों को कोई समस्या हो सकती है। संतान को किसी प्रकार के कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। आपका मनोबल बढ़ेगा और आप अपने कार्य को पूरी गंभीरता से पूरा करेंगे। सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं।

प्रेमफल: प्रेम प्रसंग के लिए सप्ताह मिला जुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत तो सामान्य रहेगी लेकिन मध्य में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। वहीं सप्ताहांत में साथी से किसी बात पर अनबन हो सकती है। दूसरी ओर आप दोनों के बीच रोमांस भी बना रहेगा। रिलेशनशिप में तालमेल बनाए रखें। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: सूर्य देव को जल चढ़ाएं।

शनि की साढ़े साती से हैं परेशान, समाधान के लिए प्राप्त करें: शनि साढ़े साती निवारण रिपोर्ट


कन्या


आपकी कम्यूनिकेशन स्किल बढ़िया होगी। परिवार में अशांति का माहौल रह सकता है और इसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ेगा। ध्यान रखें, किसी से भी कड़वा न बोलें। आदमनी में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। भाई-बहन भी आर्थिक रूप से आपकी मदद करेंगे। छोटी दूरी की यात्रा का योग है। कार्यस्थल पर अपना शत् प्रतिशत प्रदर्शन करें। संतान परिवार के प्रति समर्पित रहेगी। छात्रों के सामने कोई समस्या आ सकती है।

प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत सामान्य, मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के भी सामान्य रहने के योग हैं। साथी से किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है। हालांकि दूसरी ओर आपको उनके साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा। यदि विवाहित है तो जीवनसाथी के द्वारा धन लाभ संभावित है। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।


तुला


सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। बस अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और न ही दूसरों पर दबाव डालें। पारिवारिक जीवन में कुछ उथल पुथल रह सकती है। कार्यक्षेत्र में मन लगाकर मेहनत करें। आपकी दिनचर्या व्यस्त रहेगी। छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। भाई बहनों की सेहत का ध्यान रखें। संतान प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगी और विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में आनंद आएगा।


प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। सप्ताह का शुरुआती और मध्य भाग अच्छा रहेगा, लेकिन सप्ताहांत के सामान्य रहने के योग हैं। इस अवधि में नई रिलेशनशिप की शुरुआत हो सकती है। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी आपके प्रति समर्पित रहेगा। लाइफ पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: सफेद रंग के वस्त्र पहनें और परफ्यूम लगाएं।


ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।



वृश्चिक


स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। विदेश यात्रा के योग हैं। पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। धार्मिक कार्य में मन लगेगा। संतान भी अपने कार्य में आगे बढ़ेगी। वहीं विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का लाभ मिलेगा। आपको धन लाभ के योग हैं। लेकिन ख़र्च में वृद्धि संभव है। सरकार से लाभ की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी।

प्रेमफल: आप अपने प्रेमी के साथ किसी लॉन्ग ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आप में से कुछ लोग विदेश यात्रा भी कर सकते हैं। समय का सदुपयोग करें और रिश्ते को ठोस बनाने की दिशा में पहल करें। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी आपके प्रति समर्पित रहेगा। उनके द्वारा आपको धन लाभ हो सकता है।


भाग्यस्टार: 4/5


उपाय: हनुमान जी की आराधना करें और उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें।

धन संबंधी मामलों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानें: धन और आर्थिक जीवन रिपोर्ट



धनु


सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मन में अनेक प्रकार की बातें एक साथ चलेंगी और आप एक से अधिक कार्य में हाथ डालने का प्रयास करेंगे। हालांकि आपको इस आदत से बचना होगा। आमदनी अच्छी होगी और छोटे मोटे खर्चे भी लगे रहेंगे। घर का वातावरण अच्छा रहेगा। प्रॉपर्टी से आर्थिक लाभ होने की संभावना है। संतान को कोई कष्ट हो सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। कार्य के चलते आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य भाग सामान्य तो सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं लेकिन उन पर किसी तरह का दबाव न बनाएं। यदि विवाहित है तो जीवन साथी को कुछ शारीरिक कष्ट हो सकते हैं। लिहाजा उनका ध्यान रखें।

भाग्यस्टार: 3/5


उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।



मकर


सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें। आध्यात्मिक कार्यों में मन लगेगा। वहीं कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की प्रशंसा होगी और उसका आपको लाभ मिलेगा। आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही ख़र्चे भी बढ़ सकते हैं। आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है। भाई-बहन आपकी मदद करेंगे और संतान स्वस्थ रहेगी। विद्यार्थी अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। संवाद के द्वारा रिश्ते और भी मजबूत होंगे। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें। साथ ही उनके साथ किसी भी विवाद को बढ़ने न दें, क्योंकि इस समय दोनों के बीच कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यस्टार: 3.5/5


उपाय: शनि देव की आराधना करें और उन्हें नीले पुष्प अर्पित करें।



कुम्भ


मन प्रसन्न रहेगा और हर कार्य को आप मन से करेंगे। आमदनी में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। साथ ही आप किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। धार्मिक अथवा लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। संतान को कुछ अवरोधों का सामना करने के बाद अनुकूल वातावरण मिलेगा। विद्यार्थियों को एकाग्रता की कमी से जूझना पड़ सकता है। पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य भाग सामान्य तथा सप्ताहांत के अच्छे रहने के योग हैं। रिश्ते में प्रेम तथा रोमांस बढ़ेगा हालांकि यदा-कदा कोई बात लड़ाई की वजह बन सकती है। यदि विवाहित हैं तो जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी।


भाग्यस्टार: 3/5


उपाय: वरिष्ठ अधिकारियों को मिठाई खिलाएं।



मीन


अपनी सेहत का ध्यान रखें। आध्यात्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा। साथ ही गर्म तथा अधिक तली-भुनी चीजों को खाने से परहेज करें। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा पद मिल सकता है परंतु अति आत्मविश्वास के कारण यह अवसर आपके हाथों से निकल भी सकता है इसलिए इसका ध्यान रखें। पारिवारिक जीवन मिला-जुला रहेगा। विद्यार्थियों को विद्या के लिए बाहर जाने का अवसर मिल सकता है। संतान अपने मन के अनुसार कार्य करेगी।
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी और सप्ताहांत के भी ठीक ठाक रहने के योग हैं। प्रियतम के साथ संभल कर चलना होगा। अपनी बातों को उनके साथ साझा करें परंतु ऐसा कुछ भी ना बोलें जिससे उन्हें बुरा लगे। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी से आपके संबंध मजबूत होंगे।

भाग्यस्टार: 4/5


उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं।


रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
Read More »

सिर्फ ₹299 में पूछें एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषी से सवाल, नई डील्स : 2018 एस्ट्रो सेल

नौकरी की चिंता, प्रेम और विवाह से जुड़ी परेशानी, घर की चाहत या स्वास्थ्य संबंधी समस्या? तुरंत पाएं सभी परेशानियों का हल।

नौकरी, बिज़नेस, शादी, घर और सेहत से जुड़ी किसी समस्या से हैं परेशान या मन में है कोई और बात। आपके इन सभी सवालों का हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी देंगे जवाब। एस्ट्रोसेज के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों के पास है ज्योतिष विद्या के विभिन्न प्राचीन सिद्धातों जैसे- कृष्णमूर्ति पद्धति, लाल किताब, नाड़ी ज्योतिष और पाराशरी ज्योतिष का अनुभव। इसलिए अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए पाएं हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों का मार्गदर्शन। तो देर मत कीजिए अभी उठाएं इस सेवा का लाभ और एस्ट्रोसेज के विद्वान ज्योतिषी से पूछें सवाल व पाएं अपनी समस्याओं का समाधान।

नौकरी की चिंता, प्रेम और विवाह से जुड़ी परेशानी, घर की चाहत या स्वास्थ्य संबंधी समस्या? तुरंत पाएं सभी परेशानियों का हल।

नौकरी, बिज़नेस, शादी, घर और सेहत से जुड़ी किसी समस्या से हैं परेशान या मन में है कोई और बात। आपके इन सभी सवालों का हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी देंगे जवाब। एस्ट्रोसेज के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों के पास है ज्योतिष विद्या के विभिन्न प्राचीन सिद्धातों जैसे- कृष्णमूर्ति पद्धति, लाल किताब, नाड़ी ज्योतिष और पाराशरी ज्योतिष का अनुभव। इसलिए अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए पाएं हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों का मार्गदर्शन। तो देर मत कीजिए अभी उठाएं इस सेवा का लाभ और एस्ट्रोसेज के विद्वान ज्योतिषी से पूछें सवाल व पाएं अपनी समस्याओं का समाधान।

Read More »

₹1 में डील,76% तक की छूट: आज से 2018 एस्ट्रो सेल की शुरुआत

कॉम्बो प्रॉडक्ट पर पूरे ₹1600 की छूट, 2018 त्रिकाल संहिता, महाकुंडली, रत्न, यंत्र समेत अन्य उत्पादों पर भारी डिस्काउंट। बनें 23 से 25 दिसंबर तक चलने वाली 2018 एस्ट्रो सेल का हिस्सा और पाएं धमाकेदार ऑफर।

क्रिसमस का समय है जश्न का, मस्ती का, उल्लास का और ख़ुशियाँ साझा करने का। इस मौक़े पर एस्ट्रोसेज.कॉम आपके लिए लाया है "2018 एस्ट्रो सेल", जिसमें आप वह सब कुछ पाएंगे जो नए साल को ख़ास बनाने के लिए ज़रूरी है। आइए, हमारे साथ इस साल को ख़ुशियों से रंग दें, क़ामयाबी के दिए जलाएँ और पूरे साल को उत्सव में बदल दें। आइए क्रिसमस के मौक़े पर एस्ट्रोसेज.कॉम के इस जश्न में जिसका नाम है "2018 एस्ट्रो सेल"।

Read More »

जानें 2018 को कैसे बनाएं खास, बता रहे हैं एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषी

एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु मृगांक, आचार्य राजीव खट्टर, ज्योतिषी अंजु बिष्ट और ज्योतिषाचार्य कमलेश त्रिवेदी बताएंगे 2018 में कामयाबी के लिए क्या करें? 

आपने राशिफल तो अक्सर पढ़े होंगे लेकिन एस्ट्रोसेज का यह सुझावों पर आधारित राशिफल पढ़ने का मौका आपको पहली बार मिलेगा। क्योंकि यह सामान्य भविष्यफल के मुकाबले बिल्कुल अलग है। इसमें हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी करेंगे आपका मार्गदर्शन, साल 2018 को बेहतर बनाने के लिए आपको दिये जाएंगे कुछ जरूरी सुझाव। 
अब से बस कुछ ही दिनों में साल 2018 शुरू हो जाएगा। चूंकि नया साल है इसलिए नये सपने और नई उम्मीदों का होना लाज़मी है। लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि साल 2018 को कैसे बेहतर बनाया जाये। ऐसा क्या किया जाये कि यह साल आपके लिए यादगार बन जाये। 2018 में कामयाबी, शोहरत और बुलंदी पर जाने के लिए क्या करना चाहिए?

हमारे 4 विद्वान ज्योतिषियों ने मिलकर आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए एक निचोड़ निकाला है। हमारे हर ज्योतिषी ने साल 2018 में सभी 12 राशि के लोगों को कुछ जरूरी सुझाव दिये हैं। यकीन मानिये रोजमर्रा की ज़िंदगी में अपनाये जाने वाले ये सुझाव आपके लिए बहुत ही लाभकारी होंगे और साल 2018 में आपकी कामयाबी की सबसे बड़ी वजह बनेंगे।

आइये जानते हैं हमारे विशेषज्ञों ज्योतिषियों की नज़र इस साल को खास बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

ज्योतिषाचार्य कमलेश त्रिवेदी की कलम से

सबसे पहले हमारे ज्योतिषी कमलेश त्रिवेदी ने मेष, वृषभ और मिथुन राशि के लोगों को साल 2018 के लिए खास सलाह दी है। सबसे पहले मेष राशि के लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि, वर्ष 2018 में आपको हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बेवजह के मानसिक तनाव से बचना होगा। हर परिस्थिति में साहस और आत्म विश्वास बनाये रखें। चीजों और लोगों को लेकर अपना नजरिया बदलने की कोशिश करें। वहीं वृषभ राशि के जातकों के लिए ज्योतिषी कमलेश त्रिवेदी की सलाह है कि वे रिश्तों में छोटे-मोटे मतभेदों को ज्यादा गंभीरता से न लें। अगर आप इस वर्ष सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो शांति और संयम के साथ काम करते हैं और सीखते रहें। मिथुन राशि के जातकों के लिए ज्योतिषी कमलेश त्रिवेदी की राय है कि अगर साल 2018 में मिथुन राशि के लोग सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो वे अपनी निंदा की परवाह न करें। भले ही कोई आपकी कितनी भी आलोचना क्यों न करे। करियर और अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें, बेकार की प्रतिस्पर्धा न करें। 


ज्योतिषी अंजु बिष्ट का नज़रिया

हमारी ज्योतिषी अंजु बिष्ट ने कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों को साल 2018 के लिए कुछ खास सलाह दी है। कर्क राशि के लोगों के लिए अंजु बिष्ट कहती हैं कि साल 2018 में ऐसी किसी योजना में पूंजी निवेश न करें, जिसमें ज्यादा लाभ मिलने की बात कही गई हो। इस साल रिश्तों में बेहतरी बनाए रखने के लिए समझदारी के साथ काम लें। वहीं उन्होंने सिंह राशि के लोगों के लिए कहा कि बेहतर होगा कि वे इस साल प्रेम संबंधों में कोई जल्दबाजी न दिखाएं। वहीं आर्थिक मामलों में समझदारी से काम लें, जोश में आकर कोई काम न करें। अंजु बिष्ट के अनुसार कन्या राशि वाले लोगों को प्रोफेशनल लाइफ में समझदारी के साथ काम लेना होगा। अगर कोई गलतफहमी होती है तो तुरंत उसका समाधान करें। पुरानी गलतियों और निराशा से बाहर आने की कोशिश करें और दोगुनी ऊर्जा के साथ आग बढ़ें।


ज्योतिषाचार्य राजीव के खट्टर की सलाह

हमारे ज्योतिषाचार्य राजीव के खट्टर ने साल 2018 के लिए तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को आवश्यक सुझाव दिये हैं। उन्होंने कहा कि तुला राशि के लोगों को इस साल अपने सेवकों और छोटों का आदर करना होगा। बेहतर परिणामों के लिए गरीबों की मदद करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। वहीं राजीव के खट्टर के अनुसार वृश्चिक राशि के लोगों के लिए साल 2018 में सबसे जरूरी सलाह है कि वे अपने जीवनसाथी का आदर करें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें। क्योंकि जीवन संगिनी का साथ ही आपको आगे लेकर जाएगा। सेहतमंद रहने के लिए शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता दें। राजीव के खट्टर की राय में धनु राशि के लोगों को इस वर्ष अपनों से बड़े और अतिथियों का आदर करना होगा। क्योंकि इनके सेवा और सम्मान से आपको विशेष उन्नति मिलेगी। ढोंगी और पाखंडी बाबाओं से बचकर रहें।


जानें एस्ट्रो गुरु मृगांक की राय 

अंत में हमारे एस्ट्रोगुरु मृगांक ने अंतिम तीन राशियों मकर, कुंभ और मीन से संबंधित लोगों को साल 2018 के लिए कुछ अच्छी सलाह दी है। उनके अनुसार मकर राशि के लोग नियमित रूप से शारीरिक परीक्षण कराएं सेहत को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान पूरी सावधानी बरतें। वहीं मृगांक शर्मा का कहना है कि कुंभ राशि के लोग अपने आलस्य का पूर्ण रुप से त्याग करें। अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाकर रखें। अंत में मृगांक शर्मा ने बताया कि मीन राशि के जातक अपने भोजन पर विशेष ध्यान दें, अच्छा भोजन करें। अपने कार्यस्थल पर मन लगा कर कार्य करें। 


हमें पूरा विश्वास है कि हमारे ज्योतिषियों द्वारा दिये गये ये सुझाव साल 2018 में आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे और इनकी बदौलत आप हर क्षेत्र में सफलता और उन्नति पाएंगे।


Read More »

शुक्र का धनु राशि में गोचर कल, जानें प्रभाव

वैवाहिक जीवन, प्रेम संबंधों पर होगा बड़ा असर! भौतिक सुख, कला, प्रेम और विवाह का कारक शुक्र 20 दिसंबर को धनु राशि में गोचर कर रहा है। आइये जानते हैं शुक्र के इस गोचर का आपके जीवन पर होने वाला असर।



यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें

मेष


इस दौरान आपको व्यवसाय में साझेदारी से अच्छा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है अथवा जीवनसाथी की मदद से आपको लाभ प्राप्त होने के शुभ योग हैं। आगे पढ़ें...

वृषभ


आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जैसे- इस दौरान आप किसी रोग से पीड़ित हो सकते हैं। आगे पढ़ें...

मिथुन


गोचर के प्रभाव से आप अपने जीवनसाथी के प्रति अधिक रोमांटिक दिखेंगे। हालाँकि दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद भी संभव है। आगे पढ़ें…


कर्क


यह अवधि आपके लिए चुनौतीपूर्ण रह सकती है। इस दौरान प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है। इसके अलावा आपके कामों में किसी तरह की रुकावट संभव है। आगे पढ़ें…

सिंह


यह गोचर आपके लिए शुभ रहेगा। किसी के साथ आपके नए रिश्ते का आगाज़ हो सकता है। इसके अलावा प्रेम के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होंगी। आगे पढ़ें...


कन्या


यह गोचर आपके लिए बहुत अनुकूल है। आपके पारिवारिक एवं निजी जीवन में ख़ुशियों का आगमन होगा। परिजनों के बीच सामंजस्य की स्थिति देखने को मिलेगी। आगे पढ़ें…

जॉब-बिजनेस के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानने के लिए प्राप्त करें: करियर और व्यवसाय रिपोर्ट

तुला


शुक्र का यह गोचर आपके लिए लाभकारी रह सकता है। इस दौरान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आप कटिबद्ध रहेंगे। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


शुक्र का यह गोचर सामान्यतः आपके लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है। इस अवधि में आपको व्यवसाय में साझेदारी से अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा। आगे पढ़ें…

धनु


इस दौरान आपको तमाम क्षेत्रों में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशान हो सकती है। आगे पढ़ें...

मकर


इस दौरान छात्र उच्च शिक्षा हेतु विदेश जा सकते हैं। प्रोफ़ेशनल क्षेत्र से जुड़े अथवा व्यवसाय करने वाले जातकों के भी विदेशगमन के योग हैं। आगे पढ़ें…

शनि की साढ़े साती से हैं परेशान, समाधान के लिए प्राप्त करें: शनि साढ़े साती निवारण रिपोर्ट

कुंभ


शुक्र का यह गोचर आपके लिए शुभ रहेगा। इस दौरान आपकी आमदनी में वृद्धि होने की संभावना है। विभिन्न स्रोतों से भी आपको लाभ प्राप्ति के योग हैं। आगे पढ़ें…

मीन


इस दौरान आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। करियर में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आगे पढ़ें...

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 दिसंबर 2017)

इन 5 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार और प्रेम के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह?



यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि।

मेष


सप्ताह की शुरुआत में आपको मानसिक तनाव की शिकायत हो सकती है। स्वयं तथा पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ मधुर संबंध बनाए रखें। काम के साथ परिवार को भी समय दें। आप कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के बारे में विचार करेंगे। लंबी दूरी की यात्रा योग में है। संतान का स्वास्थ्य गिर सकता है। भाई-बहनों को किसी प्रकार की समस्या हो सकती है। छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सामान्य धन लाभ के योग हैं। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए मिलाजुला रहेगा। शुरुआती और मध्य भाग सामान्य रहेगा परंतु सप्ताहांत में अच्छे परिणाम मिलेंगे। प्रेमी के साथ कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हो सकता है। किसी बात पर तकरार भी संभव है। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी की सेहत का ख़्याल रखें। लाइफ पार्टनर आपके प्रति समर्पित रहेगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: प्रतिदिन घर में कपूर का दीपक जलाएं। 


वृषभ


मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी रह सकती है परंतु बाद में आपका कार्य में मन लगेगा। हालांकि मेहनत का फल पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। आपका मनोबल ऊँचा रहेगा। घर पर भाई-बहनों को कोई समस्या हो सकती है।आपको भी शारीरिक कष्ट की संभावना है। स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज़ ना करें। संतान प्रसन्न रहेगी और छात्रों के लिए भी अच्छा समय रहेगा। पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। वाद विवाद तथा कोर्ट कचहरी के मामलों में आप विजयी होंगे।

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह अच्छे फल देने वाला रहेगा। शुरुआत अच्छी, मध्य सामान्य तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। आप अपने लव पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। साथ में लंच-डिनर और प्यार की बातें करने का मौका मिलेगा। यदि विवाहित हैं तो रिश्ते में प्यार और रोमांस बढ़ेगा। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: काली गाय को गुड़ व काले तिल खिलाएं।


मिथुन


मन में अनेक प्रकार के विचार आएंगे। अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। आपके स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा परंतु माता जी का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है और संतान की भी सेहत गिर सकती है। धन लाभ होने की संभावना है। वाद-विवाद से बचें और अपने कार्यक्षेत्र पर ध्यान लगाएं। विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन लगेगा। 

प्रेमफल: प्रेम प्रसंग के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद सामान्य रहेगी। मध्य भी ज़्यादा ख़ास नहीं है लेकिन सप्ताहांत के ठीक-ठाक रहने के संकेत हैं। प्रेम साथी से किसी बात को लेकर झगड़ा ना करें। यदि कोई परेशानी हो तो उनके साथ खुलकर बातचीत करें। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण हो सकता है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: विष्णु भगवान की आराधना करें और उन्हें श्वेत चंदन अर्पित करें।

जॉब-बिजनेस के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानने के लिए प्राप्त करें: करियर और बिजनेस रिपोर्ट


कर्क


अपनी सेहत का ध्यान रखें। पारिवारिक क्लेश की संभावना है। माताजी का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है। वहीं संतान के द्वारा प्रसन्नता मिलने की संभावना है। विद्यार्थी अपना कार्य मन से करेंगे। कार्यक्षेत्र पर आप का प्रभुत्व बढ़ेगा। महत्वपूर्ण फैसलों को कुछ समय के लिए टाल देना बेहतर होगा। आपको भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। आपकी प्रतिभा आपकी आमदनी का कारण बन सकती है। 

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह बेहतरीन रहेगा। सप्ताह की शुरुआत सधी हुई तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। साथी के साथ घूमने और रोमांस का मौका मिलेगा और साथ में मनोरंजन, सिनेमा आदि के योग भी बनेंगे। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी पर संदेह न करें। 

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं।


सिंह


पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। अपने कार्य को लेकर उत्साहित होंगे और कार्य स्थल पर आपको सफलता मिलेगी। धन लाभ के मार्ग खुलेंगे। स्वयं के प्रयासों से कामयाबी मिलने की संभावना है। संतान का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है। रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है। छोटी यात्रा के योग हैं। माता-पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। 

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह चुनौतीपूर्ण रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत बेहद सामान्य रहेगी लेकिन सप्ताहांत के अच्छे रहने के योग हैं। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे रिश्ते में बुरा असर पड़े। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी के द्वारा आपको अच्छी ख़बर मिल सकती है।

भाग्यस्टार: 3.4/5

उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। 

शनि की साढ़े साती से हैं परेशान, समाधान के लिए प्राप्त करें: शनि साढ़े साती निवारण रिपोर्ट


कन्या


आप मन से प्रसन्न रहेंगे और एक से अधिक गतिविधियों को संचालित करेंगे। वाणी में कड़वाहट से बचें। आप अपने भाई-बहनों का सपोर्ट करेंगे। माताजी का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव बढ़ने की संभावना है। संतान के स्वास्थ्य की देखभाल करें। आप नई नौकरी की तलाश में रहेंगे। छात्र अपना अध्ययन जारी रखें। आपको सामान्य धन लाभ होने के योग है। 

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। शुरुआत शानदार, मध्य भाग सामान्य तथा सप्ताहांत के सामान्य रहने के योग हैं। साथ में किसी टूर पर जाना हो सकता है। मन की बातें साथी से खुलकर कह सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना आपके लिए उत्तम रहेगा। 


तुला


अपनी संवाद शैली के माध्यम से आप दूसरों को प्रभावित करेंगे। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और अपनी सेहत का ख्याल रखें। आपके भाई-बहनों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है और पारिवारिक क्लेश की संभावनाएं हैं। पिता जी से धन लाभ हो सकता है। संतान आनंद का अनुभव करेगी। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम का फल मिलेगा। कार्य स्थल पर आपके कार्य को सराहा जाएगा।

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है और मध्य भाग भी अच्छा रहेगा लेकिन सप्ताहांत के सामान्य रहने के योग हैं। किसी के साथ नई रिलेशनशिप की शुरुआत हो सकती है और आपका यह रिश्ता टिकाऊ होगा। यदि आप विवाहित हैं तो संबंधों में अहम के टकराव से बचें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: गौ माता को गुड़ खिलाएं।


ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

वृश्चिक


इस सप्ताह आप कार्य में व्यस्त रहेंगे इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। आपको बुखार, नेत्र विकार, अनिद्रा आदि की समस्या हो सकती है। इसके अलावा भाई-बहनों के स्वास्थ्य का भी ख़्याल रखें। पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा और आपके मन को शांति मिलेगी। माताजी अच्छे स्वास्थ्य का आनंद उठाएंगी। धार्मिक कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी।

प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। किसी कारण आपको साथी से दूर जाना पड़ सकता है इसलिए बेहतर होगा कि अपने संवादों को बेहतर बनाएं और कहीं जाने से पूर्व साथी से मुलाकात करें। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी आपके प्रति समर्पण का भाव रखेगा। इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: सूर्य देव को तांबे के पात्र में कुमकुम मिलाकर जल अर्पित करें। 

धन संबंधी मामलों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानें: धन और आर्थिक जीवन रिपोर्ट


धनु


मन को एकाग्र करने के लिए ध्यान का सहारा लें और लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें। धनागमन के योग बनेंगे। वहीं दूसरी ओर धन खर्च के मामले में आप आगे रहेंगे। कटु वाणी बोलने से बचें। पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा। संतान लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहेगी और आपके प्रति सम्मान का भाव रखेगी। विद्यार्थी जमकर मेहनत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठ अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। सहकर्मी आपका सपोर्ट करेंगे।

प्रेमफल: प्रेम प्रसंग के लिए सप्ताह की शुरुआत सामान्य रहेगी परंतु सप्ताहांत के अच्छे जाने के योग हैं। अपने रिश्ते के महत्व को समझें। अपने साथी को पूर्ण समय और महत्व दें। रिश्ते में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। आप में से कुछ सौभाग्यशाली लोगों को प्रेम विवाह की सौगात मिलेगी। 

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: प्रतिदिन माथे पर केसर का तिलक लगाएं। 


मकर


आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है। मन कार्य से भटक सकता है। ऐसे में अपना ध्यान केंद्रित करें। कार्यक्षेत्र पर आपका प्रभाव बढ़ेगा लेकिन कंट्रोवर्सी से बचें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा असंतुलन हो सकता है। काम के साथ-साथ परिवार को भी समय दें। माताजी की सेहत का ध्यान रखें। पिताजी से आपको धन लाभ हो सकता है। संतान प्रफुल्लित रहेगी। विद्यार्थी वर्ग भी मन लगाकर मेहनत करेंगे। ख़र्च पर लगाम लगाएं। 

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए यह बेहतरीन सप्ताह रहेगा। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी। मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। आप अपने मन की भावनाएं शेयर करेंगे। आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। आप साथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। यदि विवाहित हैं तो रिश्ते में कोई ग़लतफहमी पैदा न होने पाए, इस बात का ख्याल रखें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: शनि देव की उपासना करें और उन्हें काले तिल चढ़ाएं। 


कुम्भ


आपका ध्यान अपनी आमदनी को बढ़ाने पर रहेगा और इसमें आपको सफलता भी मिलेगी अर्थात आपको धन लाभ होगा। कार्यक्षेत्र पर सभी का सहयोग मिलेगा। आप विपरीत लिंग के लोगों के कारण कार्य क्षेत्र में तरक्की करेंगे। पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा नाजुक रह सकता है लेकिन माताजी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाकर रखें। यात्रा के योग हैं। 

प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह मिला-जुला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत ठीक-ठाक रहेगी मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। अपने रिश्ते को महत्व दें। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी के माध्यम से आपको प्रसन्नता मिलेगी। आप साथ में किसी पार्टी या फंक्शन में जा सकते हैं। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: पीपल का वृक्ष लगाएं और उसकी देखभाल करें। 


मीन


इस पूरे सप्ताह आप अपने कार्यस्थल पर ध्यान देंगे। इससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा। मानसिक शांति का अभाव रह सकता है परंतु आपको धन लाभ अधिक होगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जाना हो सकता है। शारीरिक कष्ट होने का अनुमान है। तली-भुनी और गरम मसालेदार खाद्य पदार्थों से परहेज करें। माता जी का स्वास्थ्य गिर सकता है। अध्यात्म के लिए भी थोड़ा समय निकालें। इससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा। सप्ताह के अंत में खर्च बढ़ सकते हैं। 
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत सामान्य रहेगी लेकिन इसका मध्य भाग अच्छा और सप्ताहांत के भी बढ़िया रहने के योग हैं। साथी के साथ अच्छा संवाद होगा और साथ में घूमना फिरना संभव हो पाएगा। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी से संबंध सुधरेंगे। साथ में कहीं घूमने भी जा सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं।


रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
Read More »