साप्ताहिक राशिफल 2017, क्या कहते हैं आपके सितारे !

इस सप्ताह आपको मिलने वाली है गुड न्यूज़ ! क्या नौकरी में प्रमोशन या बिजनेस में मिलेगी सक्सेस। लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा यह हफ्ता। जानें के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल।



यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष


इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी, हालाँकि बुखार, सिर दर्द जैसी छोटी-मोटी समस्या आपको परेशान कर सकती है। अपने व्यवहार में अहंकार को बिल्कुल हावी ना होने दें। वैवाहिक जीवन में तक़रार संभव है। जीवन साथी के महँगे शौक़ के कारण आपके ख़र्च में वृद्धि हो सकती है। छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। वहीं बच्चे के स्वभाव में थोड़ी चंचलता देखी जा सकती है। अप्रत्याशित लाभ के भी योग बन रहे हैं।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए अच्छा है। दूर रहने वाले पार्टनर से मिलना हो सकता है, लेकिन विवाहितों को जीवन साथी से दूर रहना पड़ सकता है। हालाँकि दोनों के बीच खूब सारी मीठी-मीठी बातें होंगी। प्रेम का एक नया स्वाद चखने को मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देगी। मध्य में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्ताहांत मिला जुला रह सकता है।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: गुरुवार के दिन पीपल की जड़ में बिना उसे स्पर्श किए शुद्ध जल चढ़ाएँ।


वृषभ


इस सप्ताह आपको विभिन्न स्रोतों से आमदनी प्राप्त होगी। अपनी प्रतिभा के कारण आपको लाभ मिलने के योग हैं। सामान्य रूप से आपको महिलाओं से सहयोग एवं लाभ प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में भी सुधार की संभावना है। जीवन साथी आपके प्रति पूर्ण समर्पित रहेंगे। आपके ख़र्च में वृद्धि हो सकती है। बच्चे सप्ताह का पूरा आनंद लेंगे और छात्र भी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। किसी यात्रा में जाने का योग बन रहा है, जो आपके लिए लाभप्रद रहेगी। जीवन साथी भी अपने कार्य को बेहतर ढंग से करेंगे।

प्रेमफल: इस सप्ताह काम की अधिकता आपके प्रेम में व्यवधान डालने का काम कर सकती है। ऐसे में यदि काम का दबाव निजी जीवन में लाने से रोकेंगे तो सुखद परिणाम मिलेंगे। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो सजग रहें, लोग बात का बतंगड़ बना सकते हैं। शुरुआती दिनों में आपसी बहस से बचें। मध्य मजेदार रहेगा, लेकिन सप्ताहांत के औसत रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: गाय की सेवा करें और उन्हें गेहूँ एवं गुड़ खिलाएँ।


मिथुन


प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए यह सप्ताह आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा। आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी। वहीं लंबे समय से रुकी हुई कोई इच्छा आपकी इस सप्ताह पूर्ण हो सकती है। घर का माहौल भी सौहार्दपूर्ण रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपके अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी। हालाँकि वैवाहिक जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सरकार की किसी योजना का लाभ आप उठा सकते हैं। दोस्तों और प्रभावी लोगों का साथ आपको आनंदित करेगा।

प्रेमफल: इस सप्ताह निजी सम्बंधों में सजग रहने की जरूरत है, खासकर यदि आप विवाहित हैं तो सम्बंधों में वह ताज़गी नहीं रहेगी जो होनी चाहिए। एक दूसरे का पूरा ख़्याल रखें। शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल हैं। मध्य के दिनों में साथ में कहीं रुचिकर भोजन किया जा सकेगा। सप्ताह के अंतिम दिन थोड़े कमजोर तो हैं, लेकिन इनमें भी आपको संतोषप्रद परिणाम मिल सकता है। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें और मंदिर में शुद्ध घी चढ़ाएँ


कर्क


इस सप्ताह आपको किसी समस्या को लेकर मानसिक तनाव रह सकता है। घर की विपरीत परिस्थितियों के कारण असंतोष रहेगा। वैवाहिक जीवन में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि इसके विपरीत सरकार की कोई योजना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। करियर के लिए सप्ताह अच्छा है। बच्चे का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और आपकी रुचि धार्मिक कार्यों के प्रति बढ़ेगी।

प्रेमफल: वैसे तो सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है, लेकिन यदि आपने वाणी पर संयम रखा तो परिस्थितियां नियंत्रण में रहेंगी। यदि पार्टनर फ़ास्ट फूड या जंक फ़ूड खाने की इच्छा जताए तो उनकी ये ख़्वाहिश पूरी करें, लेकिन आप ख़ुद अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए खाने का सिर्फ़ स्वाद ही लें। शुरुआती दिनों में साथ रहने के मौके कम मिलेंगे। मध्य भी अनुकूल है, लेकिन सप्ताहांत कुछ कमजोर है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: अक्षत के साथ भगवान शिव की आराधना करें।


नि:शुल्क जन्म कुंडली प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

सिंह


स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। कार्य क्षेत्र में आपका प्रदर्शन सराहनीय रहेगा। अप्रत्याशित लाभ के साथ-साथ कई चीज़ों में आपके ख़र्च भी बढ़ सकते हैं। वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की ग़लतफ़हमी जगह बना सकती है। कोशिश करें कि इस समस्या का त्वरित समाधान करें और जीवन साथी की भावनाओं की कद्र करें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अच्छा है, लेकिन वासनात्मक संतुलन जरूरी रहेगा। इस सप्ताह कोई अच्छी मूवी साथ में देखने का प्लान बनाएँ, इससे प्रेम में और भी कसावट आएगी। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहेगी। मध्य में भी संतोषजनक परिणाम मिलते रहेंगे। सप्ताहांत कुछ कमजोर रह सकता है, अत: संतुलित आचरण करना होगा। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: लाल पुष्प एवं जल के साथ सूर्य देव की उपासना करें।


कन्या


इस सप्ताह आपके लिए अच्छी ख़बर यह है कि आप अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे। किसी क्षेत्र में आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा और वैवाहिक जीवन में भी ख़ुशियाँ बनी रहेंगी। हालाँकि किसी घरेलू समस्या के कारण आप थोड़े परेशान रह सकते हैं। पिता जी की सेहत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। बच्चे भी किसी न किसी समस्या के कारण व्याकुल रहेंगे। इस बीच अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा नहीं है। विशेषकर यदि आप सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इजहार-ए-मुहब्बत करते रहते हैं तो आपको सजग रहना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अनुकूलता दिख रही है। किसी सहकर्मी के प्रति आकर्षण का अनुभव कर सकते हैं। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है, लेकिन सप्ताहांत में आपको विशेष सजग रहना होगा।

भाग्यस्टार: 2/5

उपाय: पीले चंदन के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें।


तुला


सेहत के लिहाज़ से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कमजोर है, इसलिए देखभाल ज़रुरी है। धन की हानि भी संभवतः हो सकती है, लिहाज़ा पैसों का निवेश संभलकर करें। अच्छी बात यह है कि आपका दृढ़ संकल्प और भी मजबूत होगा, जिससे कार्य क्षेत्र में आप उम्दा प्रदर्शन करेंगे। आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। हालाँकि धार्मिक रुचि के कारण आपका ख़र्चा थोड़ा बढ़ सकता है और जीवन साथी आप पर हावी होने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में अपने अहंकार का त्याग करें और उनके दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको प्रेम में अनुकूलता मिलती रहेगी। खासकर विवाहितों को अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन प्रेम के मामलों में अहंकार को लाने से बचना होगा। शुरुआत में साथ में घूमे-फिरे या देवदर्शन को जाएँ। सप्ताह के मध्य में पर्याप्त अनुकूलता रहेगी। सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में मध्य बहुत बढ़िया रहेगा। सप्ताहांत के औसत रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: कुत्तों को दूध एवं रोटी खिलाएँ।


वृश्चिक


यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें आपका प्रोफ़ेशनल स्टेट्स ऊँचा होगा। सीनियर्स भी आपको तवज्जों देंगे, लेकिन ध्यान दें काम में शॉर्ट कट अपनाने की प्रक्रिया आपकी इस छवि को धूमिल कर सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से दीर्घ काल से चले आ रहे रोग में सुधार होगा और बच्चे भी एक दम दुरुस्त रहेंगे। हाँ, वैवाहिक जीवन में थोड़ी कड़वाहट देखने को मिल सकती है। 

प्रेमफल: इस सप्ताह आपके प्रेम प्रसंग को काफ़ी अनुकूलता मिलती प्रतीत हो रही है। खासकर यदि आप प्रेम को विवाह में बदलने के इच्छुक हैं तो साथी के सामने प्रस्ताव रखकर देखिए, बात बनने के अच्छे योग हैं। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में मर्यादित आचरण अपनाने की सलाह दी जाती है। मध्य बेहतर परिणाम देगा और सप्ताहांत काफ़ी अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: गाय की सेवा करें और उन्हें हरी सब्जियाँ खिलाएँ।


धनु


यह सप्ताह आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है। पर्सनल एवं प्रोफ़ेशनल दोनों ही क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। बेहतर विकल्प मिलने पर आप अपनी मौजूदा जॉब को बदल सकते हैं। विरोधियों पर आप पूरी तरह से हावी रहेंगे। वैवाहिक जीवन में आपको आनंद आएगा। इस सप्ताह आपकी संवाद शैली में ज़बरदस्त निखार देखने को मिल सकता है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों में मिले जुले परिणाम देने का संकेत कर रहा है। किसी कारण से दूर जाना पड़ सकता है, हालाँकि आप आधुनिक संचार के माध्यमों द्वारा एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रह सकती है, लेकिन सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल नहीं है। सप्ताह के अंत में बेहतरी आने के योग हैं। इस समय कोई सहकर्मी अच्छा लग सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: भगवान राम की आराधना करें और राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।


मकर


यह सप्ताह आपके निजी जीवन के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी जिससे आपका वैवाहिक जीवन और भी मधुर होगा। जीवन साथी के साथ आप क़ीमती समय व्यतीत करेंगे। बच्चे थोड़े शरारती स्वभाव के हो सकते हैं। वहीं आपकी सेहत के सामान्य रहने की संभावना है। धार्मिक क्रियायों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। कार्य क्षेत्र में परिस्थितियाँ और भी बेहतर होंगी परंतु अपनी आमदनी को लेकर शायद आप संतुष्ट न दिखें।

प्रेमफल: वैसे तो यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है, लेकिन मिलने मिलाने के मौके निकालने के लिए बड़े प्रयास करने होंगे। हालाँकि जब भी फ़ुरसत मिलेगी, मिलने का आनंद काफ़ी मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में जानबूझकर बात का बतंगड़ नहीं बनाएंगे तो सब ठीक रहेगा। सप्ताह का मध्य काफ़ी अनुकूल नज़र आ रहा है, लेकिन सप्ताहांत अपेक्षाकृत कमजोर परिणाम दे सकता है। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: ध्रुव एवं मोदक के साथ गणेश जी की पूजा करें।


कुंभ


इस सप्ताह किस्मत का साथ आपको मिल सकता है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में लाभ मिलने के योग हैं। आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है। इस सप्ताह आपको स्वादिष्ट पकवान खाने का अवसर मिल सकता है। अपनी संवाद शैली के माध्यम से आप दूसरों पर छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। घरेलू एवं वैवाहिक जीवन में आपका उग्र स्वभाव रिश्तों में खटास पैदा कर सकता है। माता-पिता की सेहत भी नाज़ुक रह सकती है, अतः उनकी सेवा करें। इस सप्ताह यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा। हालाँकि आपके किसी बर्ताव से साथी को यह लग सकता है कि आप उससे ज्यादा खुद को और खुद के कामों को अधिक महत्त्व देते हैं। यानी इस मामले पर आपको ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है। सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: काले रंग का पुष्प मंदिर में चढ़ाएँ।


मीन


“कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है” यह बात आपको इस सप्ताह ध्यान में रखनी होगी, तभी आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कार्य में व्यस्तता के कारण शायद आप इस सप्ताह परिवार को कम समय दे पाएँ। आपके पराक्रम और शौर्य में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन के लिए सप्ताह अच्छे संकेत दे रहा है, लेकिन ख़र्च में वृद्धि की संभावना है। वाणी में मधुरता बनाए रखने की सलाह आपको जी जाती है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह अच्छे परिणाम देगा। शुरुआती दिनों में आप थोड़े से भावुक रह सकते हैं। घरेलू समस्याओं को साथी के साथ साझा करें। इससे आपका मन हल्का हो जाएगा। मध्य भी काफ़ी अच्छा है। यदि अभी आप सिंगल हैं तो इस समय कोई आपको अच्छा लग सकता है। सप्ताहांत में किसी बात पर प्यार भरी तकरार सम्भावित है, लेकिन विवाहितों के लिए समय अनुकूल रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: शनिवार के दिन सरसो का तेल दान करें। 


मुफ़्त में करें वैवाहिक कुंडली का मिलान।
Read More »

अक्षय तृतीया आज, जानें इस पावन तिथि का महत्व

अक्षय तृतीया पर करें ये महाउपाय, दान-धर्म से होगी अक्षय फल की प्राप्ति , अक्षय तृतीया को क्यों कहा जाता है सर्व सिद्ध मुहूर्त। इस लेख के माध्यम से जानें अक्षय तृतीया का धार्मिक और ज्योतिष महत्व।


अक्षय तृतीया, वैशाख माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया को कहते हैं। पुरातन मान्यता के अनुसार इस दिन दान, धर्म और पितृ श्राद्ध करने का बड़ा महत्व है। अक्षय तृतीया के अवसर पर जो भी कार्य किया जाता है उसका अक्षय यानि कभी ना नष्ट होने वाला फल मिलता है। मान्यता है कि सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ इसी तिथि से हुआ था। इसके अलावा इस दिन को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है। वर्ष 2017 में अक्षय तृतीया 28 अप्रैल को मनाई जा रही है।


अक्षय तृतीया का पूजा मुहूर्तः


दिनाँक
प्रारंभ
समापन
अवधि
28 अप्रैल, 2017
10:31:19  बजे
12:18:56 बजे
1 घंटे 47 मिनट

नोटः उपरोक्त समय केवल नई दिल्ली (भारत) के लिए है। 


अक्षय तृतीया का महत्व


अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त कहते हैं। अतः इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य जैसे- विवाह, गृह प्रवेश आदि किए जा सकते हैं। पुराणों में ऐसा वर्णन है कि अक्षय तृतीया के दिन पितरों को किया गया पिण्डदान अक्षय फल प्रदान करता है। साथ ही कहा जाता है कि इस पावन दिन पर गंगा स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। स्वर्ण की ख़रीदारी के लिए भी इस दिन को अति शुभ माना जाता है।

धार्मिक महत्व


अक्षय तृतीया को चन्दन मिश्रित जल तथा मोदक के दान से ब्रह्मा तथा सभी देवता प्रसन्न होते हैं। इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करने से सूर्यलोक की प्राप्ति होती है। इस तिथि को जो उपवास करता है वह धन-धान्य और ऐश्वर्य से सम्पन्न हो जाता है।

अक्षय तृतीया पर करें ये धार्मिक कर्मः


  • यदि अक्षय तृतीया के दिन गजराज (हाथी) की पूजा की जाए तो जीवन में धन एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।
  • वहीं इस पावन दिन पर अश्व यानी घोड़े की आराधना करने से मनुष्य को सुख-शांति मिलती है।
  • गाय को अच्छे स्वास्थ्य एवं धन-संपदा का प्रतीक माना जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन गाय की पूजा करनी चाहिए।
  • जीवन में धन, वैभव, सुख-संपदा को पाने के लिए इस दिन माँ लक्ष्मी जी की आराधना की जाती है।

साल 2017 में आने वाले त्यौहारों की तिथि जानने के लिए क्लिक करें - हिन्दू पंचांग 2017

पौराणिक कथाएँ


  • परशुराम जयंती 
भगवान परशुराम जी का जन्म अक्षय तृतीया पर हुआ था। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है। परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में जाने जाते हैं। कहा जाता है कि प्रारंभ में परशुराम जी का नाम रामभद्र था परंतु असुरों के चंगुल से माताओं व देवियों को छुड़ाने एवं दुष्टों का संहार करने के लिए भगवान शिव ने उन्हें परशु नामक शस्त्र दिया था, जिसके कारण उनका नाम परशुराम पड़ा।

  • महाभारत
अक्षय तृतीया के पावन पर्व का वर्णन महाभारत में भी आता है। ऐसा कहा जाता है कि सतयुग का प्रारंभ अक्षय तृतीया के दिन से ही हुआ था। इसके अलावा महाभारत जैसे विशाल पौराणिक ग्रंथ के लेखन की भी शुरुआत इसी पवित्र दिन से हुई थी। भगवान सूर्य ने अक्षय तृतीया के दिन ही पाण्डवों को अक्षय पात्र भेंट किया था। 

  • ज्योतिष महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक वर्ष में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्त आते हैं, उनमें से अक्षय तृतीया को सबसे उत्तम और शुभ माना गया है। यह तिथि वैसाख माह में पड़ती है। कहा जाता है कि इस दिन सूर्य एवं चंद्रमा का प्रकाश अपने चरम पर होता है, जो समस्त मंगल कार्यों के लिए बहुत शुभ समय होता है। 

डाउनलोड करें अपनी नि:शुल्क जन्म कुंडली - क्लिक करें

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज की ओर से अक्षय तृतीया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2017, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

साप्ताहिक राशिफल के ज़रिए जानिए अपने इस सप्ताह का भविष्य । इस भविष्यफल में है ख़ास आपके लिए प्रेमफल, जिसके ज़रिए आप जान सकेंगे कि इस हफ़्ते आपका प्रेम जीवन आख़िर क्या कहता है। साथ ही जानिए अपनी समस्याओं का आसान उपाय।




यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष


इस सप्ताह समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। अहंकार आपके प्रेम संबंध में कड़वाहट घोल सकता है, लिहाज़ा इस बात का ख़्याल रखें। जीवन साथी पर आधिपत्य जमाना उचित नहीं होगा, क्योंकि यह आप दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े का कारण बन सकता है। आपकी संवाद शैली में आक्रामकता देखी जा सकती है। वहीं सरकार अथवा उच्च पद पर आसीन लोगों से आपको लाभ मिल मिलने के योग हैं। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं आलीशान समय ग़ुजारने का भी मौक़ा आपको मिल सकता है। घरेलू जीवन सामान्य रहने वाला है, जबकि बच्चों को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


प्रेमफल: वैसे तो यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में अनुकूलता देने का वादा कर रहा है, लेकिन आपको अपने क्रोध और ज़िद को रोकना होगा अन्यथा प्रेम में कुछ कड़वाहट वाला स्वाद भी महसूस हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रह सकती है, लेकिन मध्य अपेक्षाकृत अच्छा है, जबकि सप्ताह का अंत आपको अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: सूर्योदय को अपनी नग्न आँखों से देखें एवं उन्हें जल का अर्घ्य दें। 


वृषभ


इस सप्ताह अपने आक्रोश को काबू में रखें, अन्यथा आपका प्रिय आपसे रुठ सकता है। वैवाहिक जीवन में जीवन साथी के साथ तक़रार हो सकती है, परंतु इसके बावजूद भी उनका सहयोग आपको प्राप्त होता रहेगा। धन लाभ के साथ ही आपका ख़र्चा बढ़ेगा। लंबी दूरी की यात्रा पर भी आपका जाना हो सकता है। विदेशगमन के भी योग बन रहे हैं। प्रेम जीवन के लिए सप्ताह अच्छा है। बच्चे भी इस सप्ताह सहज़ महसूस करेंगे। कार्य से आपका मन थोड़ा भटक सकता है और किसी महिला से आपको सामान्य लाभ प्राप्त हो सकता है। ध्यान से वाहन चलाएँ, ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें।

प्रेमफल: इस सप्ताह आप प्रेम सम्बंधों में अच्छे परिणाम पा सकेंगे, लेकिन अच्छे परिणामों को पाने के लिए आपको काम और प्रेम दोनों के बीच सामंजस्य बिठाना होगा। सप्ताह की शुरुआत इस मामले में अधिक मददगार रहेगी। इस समय प्रेम प्रसंगों में ताज़गी बनी रहेगी। सप्ताह का मध्य कुछ कमजोर है, लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: शनिवार शाम पीपल के वृक्ष में सरसों के तेल दीया जलाएँ।


मिथुन


कार्यक्षेत्र में सीनियर्स आपका सहयोग करेंगे। सरकार अथवा उच्च अधिकारियों से आपको किसी तरह का लाभ भी संभव है। प्रभावी लोगों से आपका मिलना होगा जिससे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। प्रेम जीवन में अहंकार दोनों के बीच तक़रार को पैदा कर सकता है। कार्यक्षेत्र में महिला साथी से आपको सहायता मिलेगी और आपका कार्य भी प्रशंसनीय होगा। घर का माहौल ख़ुशनुमान रहने वाल है, हालाँकि ख़र्च में वृद्धि संभव है।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको प्यार में ज़्यादातर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। हालाँकि आपको अपने वासनात्मक विचारों पर संतुलन रखने की सलाह दी जाती है। शुरुआती दिनों में काम के साथ साथ प्यार के लिए भी समय निकालेंगे तो अच्छा रहेगा। सप्ताह का मध्य काफी अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है, लेकिन सप्ताहांत में मिलेजुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।


कर्क


इस सप्ताह आपको किस्मत का साथ मिलेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि अधिक रहेगी। लंबी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। वहीं प्रेम में तक़रार के बाद रिश्ते में सुधार आएगा और आप साथी के साथ सप्ताह का आनंद उठाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपका ओहदा बढ़ सकता है। पिता जी के साथ रिश्ते और भी बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं शत्रु पक्ष पर आप चौतरफ़ा हावी रहेंगे। कुछ अनावश्यक मुद्दों पर आपका ध्यान जा सकता है।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो परिणाम और भी अच्छे मिलने के योग बन रहे हैं। ख़ासकर सप्ताह के शुरुआती दिनों में इस बात के और भी अच्छे योग हैं। हालाँकि इस समय भाग दौड़, काम व प्यार दोनो के बीच सामंजस्य जरूरी होगा। सप्ताह का मध्य काफ़ी आनंददायी रहेगा। सप्ताहांत के औसत रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: श्वेत चंदन के साथ भगवान शिव की आराधना करें और उसी चंदन का तिलक लगाएँ।


नि:शुल्क जन्म कुंडली प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

सिंह


समाज एवं कार्यक्षेत्र दोनों में आपको लाभ मिलने की संभावना है। अच्छे कार्यों के चलते समाज में आपकी पहचान बढ़ेगी। किस्मत का भी साथ मिलेगा। अचानक ही आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है। पिता जी के साथ वैचारिक मतभेद संभव है अथवा उनकी सेहत में भी गिरावट आने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में चुनौतियाँ आ सकती हैं। प्रेम साथी के साथ मधुर रिश्ता बनाने के लिए आपको मशक़्क़त करनी पड़ सकती है। बच्चों के स्वभाव में थोड़ा आलसपन देखा जा सकता है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहेगा। हालाँकि यदि आप विवाहित हैं तो परिणाम काफ़ी अच्छे रहेंगे, अविवाहित होने की स्थिति में आपको वासनात्मक विचारों को संतुलित रखने की सलाह दी जाती है। सप्ताह की शुरुआत में संभव हो तो भ्रमण पर जाएँ, मध्य में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। सप्ताहांत के औसत रहने के योग बन रहे हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: गली के कुत्तों को खाना खिलाएँ।


कन्या


इस सप्ताह आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। नए विचारों के द्वारा आपको आर्थिक लाभ भी संभव है। वैवाैहिक जीवन में सामंजस्य दिखेगा, हालाँकि करियर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। किसी कारणवश घरेलू जीवन में आपका ध्यान कम लग पाएगा। वहीं प्रेम जीवन में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है। लंबी यात्रा अथवा विदेश में आपका जाना संभव है। दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे और बच्चे थोड़े चिड़चिड़े मिजाज़ के हो सकते हैं। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के मामले में अधिक अनुकूल नज़र नहीं आ रहा है अत: निजी मामलों में बेवजह की ज़िद से बचना होगा। साथ ही प्रेम के बीच में अहंकार को लाना भी उचित नहीं रहेगा। कम से कम सप्ताह की शुरुआत में इन बातों का ख़ास ख़्याल रखना होगा। सप्ताह का मध्य भाग तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाला है। सप्ताहांत में खोई हुई अनुकूलता वापस आ जाएगी।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: किन्नरों का आशीर्वाद लें।


तुला


इस सप्ताह आपकी सेहत में गिरावट दर्ज हो सकती है, इसलिए अपनी सेहत का पूरा ख़्याल रखें। किसी कार्य हेतु आपका दृढ़ संकल्प और भी मजबूत होगा। अपने शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे। करियर को और ऊँचाई में ले जाने के लिए आप कठिन परिश्रम करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका क़द ऊँचा हो सकता है, हालाँकि छोटा-मोटा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में चुनौतियाँ आ सकती हैं। बच्चों को लेकर भी आपको परेशानी से गुज़रना पड़ सकता है। आलस का त्याग करें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। किसी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखना हो तो उसके लिए भी समय अच्छा है। अपने से बड़े स्तर के व्यक्ति से आत्मीयता के योग भी हैं। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, हालाँकि कुछ नोक झोक सम्भावित है, लेकिन मध्य में संयमित रहने की सलाह दी जाती है। सप्ताहांत तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: मंदिर में गेहूँ दान दें।


वृश्चिक


इस सप्ताह आपको अधिक क्रोध आएगा। वैवाहिक जीवन में भी तक़रार देखने को मिल सकती है, हालाँकि इसके बावजूद भी प्रेम साथी पर आपको अधिक प्रेम आएगा। यह सप्ताह आपके लिए आरामदेह रह सकता है। शत्रुओं को मात देने में आप सफल रहेंगे। आपके ख़र्च में अधिक वृद्धि हो सकती है। इस हफ़्ते आप कुछ ज़्यादा ही व्यस्त रहेंगे। ख़ुद के कार्य से आप असंतोष रह सकते हैं। उधर, बच्चों एवं छात्रों के लिए सप्ताह अनुकूल है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। वैवाहिक प्रस्ताव के मामले के लिए सप्ताह अनुकूल लिए हुए प्रतीत हो रहा है। किसी सहपाठी या सहकर्मी का साथ अच्छा लगेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। वहीं मध्य में प्यार भरी नोक झोक होगी। सप्ताहांत का शुरुआती दिन कुछ कमजोर रह सकते हैं।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: मंदिर में कपूर एवं फल दान करें।


धनु


इस सप्ताह आपके घर का माहौल सुखद रहेगा। आप परिजनों के साथ अच्छे पल व्यतीत करेंगे। आप इस सप्ताह नया वाहन अथवा घर ख़रीद सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन सराहनीय रहेगा, हालाँकि प्रेम में अहंकार खलल डाल सकता है। आप अपने प्रेम साथी के साथ शादी के बंधन में भी इस सप्ताह बँध सकते हैं। किसी समस्या के कारण आपको मानसिक तनाव रह सकता है, हालाँकि आपकी माता जी की सेहत दुरूस्त रहेगी। यदि आप पर किसी का पुराना उधार है तो आप उसे चुका सकते हैं।

प्रेमफल: सामान्य तौर यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला जुला रहने वाला है। हालाँकि इस सप्ताह आपको साथ में यात्रा करने का मौक़ा मिल सकता है और बहुत सम्भव है कि यात्रा सुखद ही रहेगी। हालाँकि शुरुआती दिनों में कोई सहपाठी अच्छा लग सकता है। मध्य का समय भी अच्छा रहने वाला है, लेकिन सप्ताहांत मिला जुला रह सकता है। ख़ासकर सप्ताह का अंतिम भाग कुछ कमजोर है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: शिवजी को खस का इत्र चढ़ाएँ।


मकर


सरकारी अथवा निजि क्षेत्र में काम करने वाले जातको के लिए सप्ताह अनुकूल है। आप कोई वाहन आदि ख़रीद सकते हैं। घर में किसी चीज़ को लेकर विवाद पैदा हो सकता है। अपने परिजनों पर आप हावी होने का प्रयास करेंगे। प्रेम जीवन में तक़रार संभव है। हो सकता है कि आप इस सप्ताह किसी के साथ कोई नया रिश्ता कायम करें। घर में जीवन साथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। धार्मिक क्रिया-कलापों में आप सक्रिय रहेंगे।

प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। यदि पार्टनर दूर रह रहा है तो प्रेम प्रसंग में और भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। सप्ताह की शुरुआत में किसी सुरक्षित जगह में मिलने का प्लान सफल रह सकता है। हालाँकि किसी कारण से थोड़ा तनाव भी सम्भावित है। मध्य में अनुकूलता बन रही है। सप्ताहांत में प्यार वाली नोक झोक सम्भावित है। 

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।


कुंभ


इस सप्ताह आप माता जी की तबियत का ख़्याल रखें। ऑफ़िस में आपका कार्य सराहनीय रहेगा और लक्ष्य के प्रति आपका दृढ़ संकल्प बना रहेगा। सरकार की ओर से किसी तरह का लाभ मिलने की संभावना है। छोटी दूरी की यात्रा पर इस सप्ताह आपका जाना हो सकता है। आपके अच्छे कर्मों का फल आपको प्राप्त होगा। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आप स्वाद ले सकते हैं। घर में कोई पवित्र कार्य हो सकता है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है, लेकिन ऐसा कुछ न करें जिससे पार्टनर आपको मतलबी समझने लगे। सप्ताह की शुरुआत में मुमकिन होने पर साथ में कहीं घूमने जाएँ या फ़िल्म देखें। मध्य में मिलने का कार्यक्रम सफल तो रह सकता है, लेकिन वक़्त शिक़ायतों में ही गुज़र सकता है। सप्ताहांत में प्यार में और भी कसावट देखने को मिल सकती है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: गली के कुत्तों को खाना खिलाएँ।


मीन


इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम के बादल छाए रहेंगे। मानसिक रूप से आप संतुष्ट दिखेंगे और फ़ैसले लेने में भी आप किसी प्रकार की ज़ल्दबाज़ी नहीं दिखाएंगे। कठिन परिश्रम के साथ आप काम में व्यस्त रह सकते हैं। आपके सफल प्रयासों से निश्चित ही आपको लाभ मिलेगा। ध्यान रखें, बोलचाल में कड़वाहट रिश्ते की डोर को कमज़ोर कर सकती है। विरोधी आपके ख़िलाफ़ कोई साज़िश रच सकते हैं, परंतु वे अपनी इस चाल में कामयाब नहीं होंगे। भाई-बहन के साथ किसी प्रकार का विवाद संभव है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आपको अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। शुरुआती दिनो में आपसी बहस से बचना होगा। साथ ही पार्टनर की सेहत ख़्याल भी रखना होगा। सप्ताह के मध्य भाग में साथी के साथ मनोरंजन करें व घूमने जाएँ। इससे आपसी शिक़ायतें दूर होंगी। सप्ताहांत में तनाव के बावजूद प्यार में कसावट बनी रहेगी।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: दही के साथ भगवान शिव की पूजा करें।


मुफ़्त में करें वैवाहिक कुंडली का मिलान।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2017, क्या कहते हैं आपके सितारे!

इस हफ्ते कुछ खास होने वाला है ! नौकरी में होगा प्रमोशन या व्यापार से मिलेगा लाभ, प्रेम जीवन में होगी तक़रार या फ़िर जीवन साथी से मिलेगा प्यार, ऐसे तमाम सवालों का मिलेगा आपको जवाब। पढ़ें वैदिक ज्योतिष पर आधारित साप्ताहिक राशिफल।




यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष


यह सप्ताह आपके लिए ख़र्चीला साबित हो सकता है। आप महँगी वस्तुओं की ख़रीदारी कर सकते हैं। अहंकार और आक्रामकता दोनों ही आपके स्वभाव में नज़र आ सकते हैं। जीवन साथी की सेहत में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। सेहत को लेकर बच्चों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। छात्रों को भी पढ़ाई में दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल नहीं है, परंतु घर का माहौल ख़ुशनुमा रहेगा। आय ख़र्च के मुकाबले में कम होगी।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए अधिक अनुकूल नहीं है, लेकिन यदि बेवजह की ज़िद से बचेंगे और साथी की बातों को अनसुना नहीं करेंगे तो परिणाम बेहतर मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत औसत रह सकती है। किसी कारण से मन अप्रसन्न रह सकता है, लेकिन सप्ताह का मध्य अच्छा है। सप्ताह के अंत में अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। 

भाग्यस्टार:  3/5

उपाय: काले अथवा सफ़ेद रंग के कुत्तों को रोटी खिलाएँ।


वृषभ


इस सप्ताह आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। घर ख़रीदने की योजना भी बना सकते हैं। प्रेम जीवन में आप रोमांस का लुत्फ़ उठाएंगे। दोस्तों के साथ भी पूरी मौज-मस्ती रहेगी और समाज में आपका ज्यादा उठना-बैठना होगा। अपने मौजूदा कार्य से आपका ध्यान भटक सकता है, इसलिए अपना ध्यान कार्य पर लगाएँ। जीवन साथी का सहयोग आपको हर क़दम पर मिलेगा। आपके स्वभाव में उत्तेजना देखी जा सकती है। इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है।

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम सम्बंध में बहसबाज़ी को निमंत्रण देने से बचना होगा। हालाँकि यदि साथी दूर रह रहा है तो परिणाम काफ़ी अच्छे मिलेंगे। सप्ताह के शुरुआती दिनों में स्वयं को मर्यादित रखना होगा। मध्य के दिन अपेक्षाकृत अच्छे रहेंगे, लेकिन सप्ताहांत के काफ़ी अच्छे रहने की उम्मीद है। इस समय आप प्रेम और काम दोनों में सामंजस्य बिठाने में कामयाब रहेंगे।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: महिलाओं का सम्मान करें और छोटी कन्याओं को शुक्रवार के दिन खीर खिलाएँ।


मिथुन


इस सप्ताह आपके बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि होगी और सफलता आपके क़दम चूमेगी। अपनी संवाद शैली के ज़रिए आप दूसरों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा। धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्रिया में आपकी रुचि बढ़ेगी। जीवन साथी को किसी प्रकार का तनाव घेर सकता है। घर का माहौल ख़ुशनुमा रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आपका प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है। सीनियर्स के द्वारा आपको पूरी मदद प्राप्त होगी। प्रेम जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। समाज में प्रभावी व्यक्तियों से आपकी भेंट होगी। यह सप्ताह आपके लिए ख़र्चीला साबित हो सकता है।

प्रेमफल: सामान्त: प्रेम सम्बध अनुकूलता दर्शा रहा है, लेकिन अगर साथी किसी घरेलू सामग्री की माँग करता है तो उसे पूरा करने की कोशिश करें। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है, यदि विवाहित हैं तो परिणाम और भी अच्छे मिलेंगे। सप्ताह का मध्य कमजोर रह सकता है। हालाँकि सप्ताहांत में तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम सम्भावित हैं। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: मंगलवार के दिन मसूर की दाल दान में दें।


कर्क


इस सप्ताह आपके कार्य का दायरा बढ़ने वाला है। हो सकता है आप कोई नया कार्य इस हफ़्ते से प्रारंभ करें। आपकी आमदनी में भी वृद्धि होने की संभावना है और भाग्य का साथ भी आपको मिलेगा। प्रेम संबंध में वाद-विवाद को यदि दूर रखेंगे तो सप्ताह अच्छा गुजरेगा। किसी का साथ आपको अच्छा लगेगा। आप लघु यात्रा पर जा सकते हैं। अपनी और जीवन साथी की सेहत का ख़्याल रखिएगा, क्योंकि दोनों की सेहत में गिरावट संभव है। वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी विवाद में फंसने के आसार भी दिख रहे हैं। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के मामले में अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है, लेकिन दो बातों का ख़्याल रखना जरूरी रहेगा। पहली बात प्रेम और अहंकार का संतुलन बना कर चलना होगा, और दूसरा काम सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ प्रेम के लिए भी समय निकालने की कोशिश करनी होगी। मध्य के कुछ दिनों के अलावा पूरा सप्ताह अच्छा है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें।


नि:शुल्क जन्म कुंडली प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

सिंह


इस सप्ताह आप भ्रम की स्थिति में रहेंगे, परंतु भाग्य आपके साथ रहेगा। पिताजी के साथ आपका लगाव ज्यादा रहेगा, हालाँकि दोनों के बीच वैचारिक मतभेद भी संभवतः हो सकता है। इस सप्ताह आप उदारवादी और दानी स्वभाव के हो सकते हैं। आप किसी धार्मिक यात्रा पर अथवा किसी जंगल के सैर-सपाटे पर निकल सकते हैं। सेहत की दृष्टि से सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। जीवन साथी के लिए सप्ताह अनुकूल है। हालाँकि बच्चों की ज़िद आपको परेशान कर सकती है। अपने अहंकार को त्याग दें।

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। फिर भी बेवजह के संदेह से बचने की सलाह आपको दी जाती है। शुरुआती दिनों में कोई दिल को अच्छा लग सकता है, लेकिन अपनी बात कहने में हिचकिचाहट रह सकती है। मध्य थोड़ी नोक झोक करा सकता है। सप्ताहांत के अंतिम दिन को छोड़कर शेष दिन आपके लिए अनुकूल हैं।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: शनिवार के दिन सरसो के तेल दान करें।


कन्या


इस सप्ताह आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। किसी ख़ास व्यक्ति के लिए आपका हृदय प्रफुल्लित रहेगा। बेहद समझदारी के साथ आप कोई फ़ैसला लेंगे। प्रेम संबंध एवं अपने व्यवसाय के बीच आप पूरी तरह से सामंजस्य बनाने की कोशिश कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन आपको और आनंदित करेगा। अचानक ही आपको किसी क्षेत्र मेंं लाभ प्राप्त हो सकता है। लंबी दूरी की यात्रा की संभावना बन रही है। माता जी की सेहत में गिरावट होने की संभावना है। ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों से आपकी मुलाकात हो सकती है। वहाँ से आपको कोई प्यारा सा तोहफ़ा भी मिल सकता है। करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य भी कमजोर रह सकता है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अच्छा रह सकता है। ख़ासकर यदि आप प्रेम को विवाह में बदलने की नीयत रखते हैं तो। शुरुआती दिनों में मिलने का कार्यक्रम है तो सावधानी पूर्वक ही मिलें। मध्य में अच्छी अनुकूलता प्रतीत हो रही है। सप्ताहांत भी बेहतर परिणाम दे सकता है। विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: गणेश जी की आराधना करें और उन्हें मोदक का भोग लगाएँ।


तुला


किसी बात को लेकर इस सप्ताह आपको और आपके जीवन साथी को अहंकार हो सकता है। दोनों के इस स्वभाव से रिश्तों में खटास आनी संभव है। किसी के साथ बहसबाज़ी नहीं करें। दोनों के स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस हफ़्ते ख़र्चा कुछ ज़्यादा होगा। आप अपनी मौजूदा जॉब को छोड़कर किसी अन्य जगह नौकरी कर सकते हैं। बच्चों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको अप्रत्याशित लाभ अथवा हानि हो सकती है। कार्य क्षेत्र में पदोन्नति संभव है। धार्मिक कार्यों में आपका धन ख़र्च हो सकता है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए कुछ कमजोर रह सकता है। ऐसे में सलाह यही है कि बेवजह मामले को तूल न दें अन्यथा अहंकार के चलते रिश्तों में खटास आ सकती है। बेहतर होगा शुरुआती दिनों में मिलने वाले मौके का लाभ उठाएँ और साथ में मनोरंजन करें। मध्य का समय औसत है, लेकिन सप्ताहांत में अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: गली के कुत्तों को दूध अथवा रोटी खिलाएँ।


वृश्चिक


इस सप्ताह आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी, लेकिन स्वभाव में आपके क्रोध देखा जा सकता है। जीवन साथी के साथ कहासुनी भी संभव है। शत्रु पक्ष पर आप हावी रहेंगे। यदि कोर्ट-कचहरी में मामला है तो उसका फ़ैसला आपके हक़ में आ सकता है। प्रेम जीवन के लिए अच्छा सप्ताह है इसमें आप रोमांस का मज़ा लेंगे और रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के रिश्ते में बदलने का विचार करेंगे।। अपनी भाषा को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें, कुछ कहने से पूर्व शब्दों पर विचार अवश्य करें। सेहत का ख़्याल रखें और भूखे न रहें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधी मामलों के लिए मिला जुला रहने वाला है। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो आपको सावधान रहने की ज़रूरत है। कुछ लोग आपको लेकर गॉसिप का माहौल बना सकते हैं। शुरुआती दिनों में भाषा पर संयम जरूरी है। मध्य में काफ़ी अनुकूलता मिलेगी, लेकिन सप्ताहांत औसत रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: भगवान शिव की आराधना करें।


धनु


कार्य क्षेत्र में आप उम्दा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपकी ख़्याति बढ़ेगी। सेहत अच्छी रहने के बावजूद आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घर का वातावरण अच्छा रहेगा। कार्य के प्रति आप प्रतिबद्ध रहेंगे। यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। घर में भाई-बहन के साथ अनबन हो सकती है। वहीं प्रेम में अहंकार की वजह टकराव होने के आसार हैं। शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करेंगे और प्रतियोगी परीक्षा में परिणाम आपके अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपको नई नौकरी का ऑफ़र मिल सकता है। जीवन साथी और बच्चों के लिए भी सप्ताह लाभदायक है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए औसत रह सकता है। परिणाम और भी अच्छे हों, इसके लिए आपको आपसी विवाद व अहंकार को दूर रखना होगा। सप्ताह की शुरुआत में आप काफ़ी भावुक रह सकते हैं, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ भी ग़लत करने से आपको बचना होगा। मध्य कमजोर है, लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: श्री विष्णु सहस्त्रनम् स्त्रोत का जाप करें।


मकर


मन में ठहराव न होने के कारण आप भ्रम की स्थिति में रहेंगे, जो आपको तनाव की ओर खींच सकता है। इसे दूर करने के लिए आप आध्यात्मिक राह अपना सकते हैं। इस दौरान वैवाहिक जीवन से अापका मोह छूट सकता है। भाषा में संयम बनाए रखें और किसी को ऐसे शब्द न कहें जिनसे उन्हें पीड़ा हो। अपने और जीवन साथी की सेहत का ख़्याल रखें। प्रेम प्रसंग के मामलों में अपने साथी को समय दें और उन पर किसी तरह का दबाव न डालें। जो लोग सरकारी नौकरी में है उन्हे इस सप्ताह अधिक लाभ मिलने वाला है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है। किसी शैक्षणिक संस्थान से संबंधित व्यक्ति या सहपाठी से आत्मीयता बढ़ने के योग हैं। सप्ताह की शुरुआत में पार्टनर से मिलने के मौक़े कम मिल पाएंगे, लेकिन सप्ताह का मध्य अच्छा है। इस समय मूड रोमांटिक रह सकता है, हालांकि सप्ताहांत मिला जुला रह सकता है। 

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: पूर्ण श्रद्धा के साथ राधे-कृष्ण की आराधना करें। 


कुंभ


यह सप्ताह आपके निजी जीवन के लिए अनुकूल नहीं है। माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। घर में किसी मसले को लेकर विवाद भी संभव है। आपके स्वभाव में ज़िद्दीपन देखा जा सकता है। प्रेम संबंध में किसी तरह की ग़लतफ़हमी जगह ले सकती है, इसलिए इसे तुरंत दूर करें। जीवन साथी शायद आपके विचारों को न समझ पाए। वहीं बच्चों का भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगेगा। विविध प्रकार के व्यंजनों का आप स्वाद चखेंगे। घर में किसी तरह का कार्यक्रम होने पर रिश्तेदारों से आपका मिलना संभव है। महिलाओं से आपको किसी तरह का लाभ मिल सकता है। वहीं कार्य क्षेत्र में आप उम्दा कार्य करेंगे और लोग आपके कार्य को सराहेंगे।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। साथ साथ घूमने व मनोरंजन करने के ख़ूब मौके मिलेंगे। सप्ताह के शुरुआती दिनों से ही आपको इसका अहसास होने लगेगा। अत: छोटी मोटी परेशानियों को नज़रअंदाज़ कर प्रेम का आनंद लें। मध्य में भागदौड़ के कारण मिलने के मौके कम मिलेंगे। सप्ताहांत के पुन: आनंददायी रहने के योग हैं। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: शनिदेव की आराधना करें।


मीन


इस सप्ताह आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। बुद्धि-विवेक से आप अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। कार्य क्षेत्र में आप जमकर मेहनत करने से नहीं चूकेंगे। हालाँकि आप कार्य से थोड़ा अलगाव भी महसूस कर सकते हैं। जीवन साथी का सहयोग हर वक़्त आपको मिलेगा। प्रेम संबंध को लेकर भी आपकी सकारात्मक सोच रहेगी। नींद न आने की समस्या से आप गुजर सकते हैं। आपके मुख से निकले कटु वचन किसी को आहत कर सकते हैं। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। मेहनत के बलबूते आपको आर्थिक लाभ होगा। छोटी यात्रा पर जाने के योग हैं। विवादों से भी आपका नाता बन सकता है।

प्रेमफल: सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है, इस समय किसी सहकर्मी से आत्मीयता बढ़ने के योग हैं। मध्य भी अच्छा है। प्रेम नया हो या पुराना, सप्ताह के मध्य में परिणाम अच्छे ही मिलेंगे। अगर आपने इस समयावधि में प्रेम का साप्ताहिक कोटा पूरा कर लिया तो आपको शिकायत नहीं रहेगी। सप्ताहांत औसत रह सकता है।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: रोज़ाना अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएँ।


मुफ़्त में करें वैवाहिक कुंडली का मिलान।
Read More »

सूर्य का मेष राशि में गोचर, जानिए क्या कहता है आपका भविष्य।

सूर्य हमारे सौर मंडल का मूल तत्व है। ऊर्जा का विशाल श्रोत होने के कारण यह पृथ्वी लोक पर जीवन अस्तित्व के लिए अति आवश्यक है। ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है और यह जातक की कुंडली में शौर्य एवं आत्म सम्मान को दर्शाता है। इसके अलावा यह जातक की कुंडली में शक्ति, ऊर्जा और चरित्र को भी प्रदर्शित करने वाला ग्रह है।



14 अप्रैल 2017 को सूर्य मेष राशि में गोचर करेगा और यह 14 मई 2017 तक इसी राशि में विराजमान रहेगा। अतः सूर्य के इस गोचर का प्रभाव 12 राशियों पर पड़ेगा। तो चलिए इस राशिफल के ज़रिए डालते हैं उन प्रभावों पर एक नज़र।



यह भविष्यफल चंद्र राशि आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष


प्रोफ़ेशनल जीवन में आपको सकारात्मक परिणाम मिलने के योग हैं। वहीं आपके द्वारा समझदारी से लिए गए फ़ैसले भी आपको लाभान्वित करेगे और गोचर के दौरान आपको इसका अनुभव होगा। आगे पढ़ें...

वृषभ


स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गोचर आपके लिए थोड़ा नाज़ुक है। आपको सिर दर्द, बुखार आदि की शिकायत हो सकती है। किसी तरह की प्रॉपर्टी ख़रीदने के योग बन रहे हैं। आपके ख़र्चों में वृद्धि संभव है। आगे पढ़ें...

मिथुन


भाई-बहन से आपको सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन में छोटी-मोटी समस्या सामने आ सकती है। लंबे समय से रुकी हुई इच्छा पूर्ण हो सकती है। आगे पढ़ें...

कर्क


सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और विरोधियों को मात देने में कामयाब रहेंगे। माता जी की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। आगे पढ़ें...

सिंह


आपको किस्मत का साथ मिलेगा। सामाजिक दान-दक्षिणा में भी आप आगे रहेंगे। पिता जी के लिए गोचर अनकूल है। आगे पढ़ें...

कन्या


स्वास्थ्य की दृष्टि से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई गहरा राज़ सबके सामने आ सकता है। जीवन साथी की मदद से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है।आगे पढ़ें...

तुला


समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा, परंतु आप किसी झगड़े-फसाद में न पड़ें। जीवन साथी आप पर हुक्म चला सकते हैं पर आपको उनके साथ मधुर संबंध बनाए रखना होगा। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


आप अपने विरोधियों पर विजयी होंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले में फ़ैसला आपके हक़ में आ सकता है। आपके व्यय में इज़ाफ़ा हो सकता है। आगे पढ़ें...

धनु


आमदनी में वृद्धि संभव है। आप अपनी जॉब में परिवर्तन के बारे में भी विचार कर सकते हैं। छात्रों के लिए सूर्य का गोचर उत्तम रहने वाला है। आगे पढ़ें...

मकर


अपने परिजनों के ऊपर आपका रवैया थोड़ा हावी रह सकता है, जिससे घरेलू सामंजस्य के बिगड़ने के आसार हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में आप सराहनीय कार्य करेंगे। आगे पढ़ें...

कुंभ


गोचर के दौरान लघु यात्रा पर जाना आपके लिए शुभ हो सकता है। लक्ष्य के प्रति आप दृढृ निश्चयी रहेंगे। वहीं जीवन साथी के लिए भी गोचर उत्तम है, परंतु आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। आगे पढ़ें...

मीन


भाषा शैली में कटु वचन का प्रयोग आपके संबंधों को प्रभावित कर सकता है। वहीं सेहत में गिरावट को लेकर भी आप तनाव महसूस कर सकते हैं। आगे पढ़ें...

मुफ़्त जन्म कुंडली प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

उम्मीद करते हैं कि यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, एस्ट्रोसेज की ओर से आपको शुभकामनाएँ…. !!
Read More »

मंगल का वृषभ में गोचर, जानिए आपके भविष्य में क्या होगा इसका प्रभाव।

13 अप्रैल 2017 को मंगल ग्रह वृषभ राशि में गोचर करेगा। यह आगामी 27 मई 2017 तक इसी राशि में स्थित रहेगा और फिर मिथुन राशि में संचरण करेगा। निश्चित रूप से इस गोचर का प्रभाव आपकी राशि पर पड़ेगा। उन प्रभावों को जानने के लिए पेश है यह ब्लॉग। 



ज्योतिष में मंगल ग्रह के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें


मेष


गोचर के दौरान आपकी भाषाशैली में अक्रामकता देखने को मिल सकती है और प्रेम जीवन में इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियों से भी आपका सामना हो सकता है। हालाँकि बच्चों पर इसका कोई असर नहीं होगा और वे आनंदपूर्ण समय बिताएंगे। आगे पढ़ें...

वृषभ


गोचर के दौरान आपका ज़िद्दी स्वभाव दूसरों को परेशान कर सकता है। परंतु इसके विपरीत महिलाओंके साथ आपके मधुर संबंध स्थापित होंगे। जीवन साथी का आपके ऊपर विश्वास बना रहेगा। आगे पढ़ें..

मिथुन


मंगल का यह गोचर आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपकी लापरवाही के कारण इस दौरान आपका ख़र्च अधिक बढ़ सकता है। किसी कार्य के लिए आप विदेश जाने की योजना बना सकते हैं। स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। आगे पढ़ें..

कर्क


इस गोचर में यदि आप अपने कार्य में मन लगाएंगे, तो इसका आपको अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। इस दौरान आप अच्छे अवसर की खोज में अपनी वर्तमान जॉब को बदल सकते हैं। कटु शब्दों से बचें। आगे पढ़ें..

सिंह


इस दौरान कार्यक्षेत्र में सीनियर्स एवं सहकर्मियों के साथ आपका मतभेद संभव है। प्रेम की डगर में भी कोई न कोई रुकावट आ सकती है। माता जी की सेहत में गिरावट से आप चिंतित हो सकते हैं। आगे पढ़ें..

कन्या


गोचर के दौरान मंगल आपके नौवें भाव में प्रवेश करेगा, जिसके कारण आपको कोई शारीरिक पीड़ा हो सकती है। भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, परंतु आपको अपने ख़र्चीले स्वभाव को कम करना होगा। आगे पढ़ें..

तुला


सेहत के लिहाज़ से गोचर आपके लिए चुनौती बन सकता है। वहीं आर्थिक दृष्टि से पैसों की हानि संभव है, परंतु आय स्थिर रहेगी। व्यापार में आपका कठोर परिश्रम लाभ देगा। आगे पढ़ें..

वृश्चिक


गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से सातवें भाव में प्रवेश करेगा जिसके प्रभाव से आपकी आय में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको ज़बरदस्त लाभ प्राप्त होगा। ड्राइविंग से बचेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आगे पढ़ें..

धनु


गोचर के दौरान विरोधियो पर आप विजय प्राप्त करेंगे। कठिन परिश्रम आपको सफलता की ऊँचाइयों पर ले जाएगा। आगे पढ़ें..

मकर


आय में बढ़ोतरी होने के शुभ संकेत मिल रहे हैं। ख़र्चा अधिक होने के बावजूद भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपके रोमांटिक मिजाज़ के कारण आपका प्रेम जीवन सुखद रहेगा। आगे पढ़ें..

कुंभ


गोचर के दौरान आप कोई नई प्रॉपर्टी अथवा घर ख़रीद सकते हैं। माता जी की सेहत में गिरावट आ सकती है, लिहाज़ा उनका ख़्याल रखें। आगे पढ़ें..

मीन


गोचर के दौरान यात्रा आपके लिए मंगलकारी रहेगी। छोटे भाई-बहन के साथ छोटा-मोटा झगड़ा हो सकता है। जॉब में आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। आगे पढ़ें..

मुफ़्त जन्म कुंडली प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

एस्ट्रोसेज की ओर से हम आशा करते हैं कि यह गोचर आपके लिए शुभ हो!
Read More »

हनुमान जयंती आज, पवन पुत्र देंगे यह वरदान!

हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और इस वर्ष यानी 2017 में हनुमान जयंती अंग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार 11 अप्रैल को मनाई जा रही है, क्योंकि इसी दिन चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है। हनुमान जी के भक्त इस दिन को महा चैत्री नाम से भी पुकारते हैं। वानर देव हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए इस शुभ अवसर पर भक्तों के द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ उनकी आराधना की जाती है।


चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि-


प्रारंभ
समापन
सोमवार,  10 अप्रैल 2017 को 10ः24ः36 बजे।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 को 11ः39ः52 बजे।

नोटः ऊपर दिया गया समय नई दिल्ली (भारत) के लिए है। अपने शहर के अनुसार पूर्णिमा तिथि का समय एवं हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-विधि तथा पौराणिक कथा जानने के लिए क्लिक करें: हनुमान जयंती 2017 

हिन्दू धर्म में करोड़ों देवी-देवताओं की आराधना बड़े ही आदर के साथ पूर्ण विधि-विधान से की जाती है और उन्ही देवों में एक हैं हनुमान जी। हनुमान जी का जन्म एक वानर के रूप में अंजनी और केसरी जी के यहाँ हुआ था। भगवान शिव का अवतार होने के कारण बचपन से ही उनको दैविक शक्तियाँ प्राप्त थीं। श्री हनुमान जी को पवन देव का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए उन्हें पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है। रामायण काल में हनुमान जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के साथ मिलकर सीता माँ की खोज की थी और दुष्ट राक्षस रावण को परास्त करने में अपना अहम योगदान दिया था।

हनुमान जयंती उत्सव और पूजा विधिः

  • हर वर्ष हनुमान जयंती को हनुमान भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। 
  • इस पावन अवसर पर वे हनुमान मंदिर जाकर उनकी उपासना करते हैं और उन्हें सिंदूर का तिलक लगाते हैं। 
  • वानर देव का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त व्रत धारण कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। 
  • पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।

हनुमान यंत्र से बनेंगे आपके बिगड़े काम, अभी ख़रीदें

ऐस्ट्रोसेज की ओर से हनुमान जयंती की आपको मंगलकामनाएँ! उम्मीद करते हैं कि यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2017, जाने क्या कहते हैं आपके सितारे

जानिए साप्ताहिक राशिफल के ज़रिए 10 से 16 अप्रैल 2017 के बीच कैसा रहेगा आपका जीवन। साथ ही इसमें दिया गया है आपकी समस्याओं का ज्योतिषीय समाधान। हमारा यह भविष्यफल वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जिसमें है ख़ास आपके लिए प्रेम राशिफल।



यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष


इस सप्ताह आप अपने कार्य अथवा लक्ष्य के प्रति दृढ़-निश्चयी रहेंगे। आपके स्वभाव में थोड़ा ज़िद्दीपन और ग़ुस्सैलपन देखा जा सकता है और आपके इसी स्वभाव के कारण प्रेम साथी आपसे दुःखी हो सकता है। माँ एवं जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा सकती है, लिहाज़ा उनका ख़्याल रखें। किसी प्रकार के विवाद में ख़ुद को न घसीटें। इस सप्ताह आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और यदि आप अपने अच्छे विचारों अथवा योजनाओं को लागू करेंगे तो निश्चित ही लाभ मिलेगा।

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहेगा। साथ में घूमने-फ़िरने के मौक़े मिलेंगे, लेकिन कुछ मामलों में विचारों में भिन्नता देखने को मिल सकती है। ख़ासकर सप्ताह की शुरुआत में आपसी नोक झोक हो सकती है। सप्ताह का मध्य काफ़ी अच्छा रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में विवाहितों को काफ़ी आनंद मिलेगा। सप्ताहांत कमजोर है, अत: सावधानी से काम लें।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: योग-ध्यान लगाएँ और भगवान विष्णु की आराधना करें। उन्हें पीले पुष्प अर्पण करें।


वृषभ


यह सप्ताह आपके लिए ख़र्चीला साबित हो सकता है, क्योंकि अधिक सुख-सुविधाओं की ओर आपका मन लगेगा। सप्ताह के मध्य भाग में आपको इसका अनुभव भी हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह आपके लिए अनुकूल नहीं है। प्रेम प्रसंग के लिए आपका यह हफ़्ता शानदार हो सकता है। बस अहंकार को इस संबंध में जगह न दें। घर में ख़ुशियों का अभाव रह सकता है, परंतु दोस्तों के साथ पूरी मौज-मस्ती रहेगी। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम संबंध के लिए अनुकूल है, लेकिन काम की अधिकता के चलते प्रेम के हिस्से में कम समय है। हालाँकि यदि आप सहकर्मी हैं तो काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। शुरुआती दिन अनुकूल हैं, लेकिन साथी की कोई बात दिल को लग सकती है। मध्य में हल्की नोक झोक के बाद प्यार और बढ़ेगा। सप्ताहांत भी काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: छोटी बच्चियों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन खीर बनाकर उन्हें खिलाएँ। 


मिथुन


यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है। आर्थिक दृष्टि से लाभ मिलने की संभावना है और करियर में सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कार्य के प्रति आप ईमानदार रहेंगे। आपके द्वारा समझदारी से लिए गए निर्णय आपको ऊँचाई तक पहुँचाएंगे और समाज में आपकी अच्छी-ख़ासी पहचान बनेगी। घरेलू जीवन में सुख़-शांति रहेगी। किसी प्रकार की तीखी-टिप्पणी का प्रयोग न करें। यात्रा पर जाने का योग भी आपको इस सप्ताह मिल सकता है। जीवनसाथी की सेहत का ख़्याल रखें।

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह मिला जुला रह सकता है। ख़ासकर यदि आप विवाहित हैं तो पार्टनर की ज़िद की वजह से मूड ऑफ़ रह सकता है। यदि अविवाहित हैं तो आस पास के लोंगो से बचकर प्यार जताना होगा। सप्ताह की शुरुआत औसत रह सकती है, थोड़ा तनाव तो रहेगा, लेकिन प्यार की बारिश से वो धुल जाएगा। मध्य भी अच्छा है, लेकिन सप्ताहांत में कुछ मनमुटाव सम्भावित है। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: गाय को हरी सब्ज़ी खिलाएँ।


कर्क


इस सप्ताह आपकी आय में इज़ाफ़ा संभव है। छोटी यात्रा आपके लिए लाभप्रद रहेगी। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आप अपने विरोधियों पर हावी रह सकते हैं। किसी कला में आपकी रुचि बढ़ेगी। भाई-बहन को आपसे मदद की दरकार हो सकती है और आप मदद को आगे आएंगे। वैवाहिक जीवन में कुछ मुद्दे परेशान कर सकते हैं, परंतु यदि आप जीवन साथी की भावनाओं को समझेंगे तो समस्या नहीं आएगी।

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम के मामलें में थोड़ा सतर्क रहना होगा। ख़ासकर जब आप आपस में बातचीत करें तो सावधानी बरतें। साथ में किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो एक-दूसरे पर टीका टिप्पणी करने से भी बचें। शुरुआती दिनों में साथ में किसी जगह घूमने की योजना बन सकती है। मध्य में कुछ घरेलू तनाव भले ही रहें, लेकिन प्यार में कमी नहीं आएगी। सप्ताहांत औसत रह सकता है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: शनिवार को मिट्टी के बर्तन में सरसों का तेल डालकर उसमें अपना चेहरा देखें और फ़िर उस तेल को दान करें।


नि:शुल्क जन्म कुंडली प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

सिंह


जब किस्मत का साथ मिलता है तो कई चीज़ें आसान हो जाती है और इस सप्ताह किस्मत आपके साथ है, जिसका सुखद अनुभव आपको होगा। जैसे- आर्थिक मुनाफ़ा होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य में सुधार होगा और समाज में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। धार्मिक यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है। भाई-बहन की सेहत में कुछ कमी देखी जा सकती है और पिताजी के साथ रिश्ता थोड़ा प्रभावित हो सकता है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल तो है, लेकिन स्वयं के भीतर अहंकार पनपने से बचाएँ। यदि संभव हो तो साथ में किसी धर्मस्थल पर घूमने जा सकते हैं। शुरुआती दिनों में किसी हिसाब-किताब को लेकर बहस संभावित है, लेकिन मध्य का समय काफ़ी अनुकूल है। सप्ताहांत में कोई घरेलू मुद्दा तूल पकड़ सकता है और प्यार में ख़लल डालने की कोशिश कर सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: कुमकुम के साथ सूर्य देख को जल अर्पण करें।


कन्या


इस सप्ताह आपको सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की आवश्यकता होगी, तभी आप समझदारी पूर्ण फ़ैसले लेने में सफल हो सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो सप्ताह आपके लिए ख़ुशियों से भरा हो सकता है, परंतु अंहकार का टकराव इस ख़ुशी को अधिक समय तक रहने नहीं देगा, लिहाज़ा इस बात का ध्यान रखें। इस सप्ताह अपने पिछले कार्यों का अवलोकन करें, उसके बाद ही आगे की रणनीति बनाएँ। प्यार में भ्रम की स्थिति रह सकती है। इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए मेहनत की दरकार होगी।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए है तो अच्छा, लेकिन किसी कारण से मन में कुछ तनाव भी रह सकता है। किसी को प्रपोज करने का इरादा है तो मूड और माहौल देखकर आप बात को आगे बढ़ा सकते हैं। मध्य भाग औसत रहेगा लेकिन प्यार की मीठी बातें प्यार में गर्मजोशी भर सकती हैं। सप्ताहांत भी मिले-जुले परिणाम देने वाला रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: गाय की सेवा करें।


तुला


यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल नहीं दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। कई चीज़ें आपको परेशान कर सकती हैं। सप्ताह के मध्य में परेशानी थोड़ी और बढ़ सकती है। कार्य के प्रति आपका लचर रवैया भी देखा जा सकता है। परिवार में जीवन साथी आप पर हावी रह सकते हैं और जिससे आपका उनके साथ मन-मुटाव भी संभव है। इसके अलावा आप इस सप्ताह किसी तरह के विवाद में उलझ सकते हैं।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है। बेहतर होगा ऑफ़िस की समस्याएँ घर पर न लाएँ। सप्ताह की शुरुआत में आप दूर रहने वाले साथी से मिल सकते हैं। यदि विवाहित हैं तो काम के कारण साथी से दूर रहना पड़ सकता है। मध्य में आप थोड़े भावुक रह सकते हैं। सप्ताहांत में आपकी भाषा शैली में कटुता आ सकती है। ऐसे में संयम से काम लेना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपने प्रेमसाथी को इत्र भेंट करें।


वृश्चिक


इस सप्ताह आप अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन पूरे उत्साह के साथ करेंगे। चुनौतियों को आप सहर्ष स्वीकार कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन से आपको लाभ मिलेगा, परंतु घर में सामंजस्य की कमी दिख सकती है। वहीं मित्र मंडली एवं प्रेम साथी के साथ आप कुछ सुनहरे पल व्यतीत कर सकते हैं। यदि आप अपने अहंकार को त्याग दें तो प्रेम जीवन और भी सुखद रह सकता है।

प्रेमफल: सप्ताह प्यार के मामले में मिला जुला रहने वाला है। सप्ताह को बेहतर बनाने के लिए आपको आपसी द्वंद से बचना होगा। यदि जज़्बात नियंत्रित हो रहे हैं तो उन्हें संयमित करने की पुरजोर कोशिश करिए। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में प्रेम के लिए समय कम मिलेगा। वहीं सप्ताहांत में भावनाओं में बहकर कुछ अव्यवहारिक करने से आपको बचना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: माथे पर केसरिया तिलक लगाएँ।


धनु


यह सप्ताह कार्य की दृष्टि से उत्तम है। आप पूरे आनंद के साथ अपने काम को पूर्ण करेंगे। आपका कठिन परिश्रम परिणाम को और भी शानदार बनाने में सफल रहेगा। सप्ताह के मध्य में पारिवारिक जीवन में ख़ूब आनंद आएगा। प्यार में किसी तरह की भौतिक मांग मुहब्बत की भावना को कमजोर कर सकती है। इस सप्ताह आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए तनाव को अपने पास भटकने न दें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह अच्छे परिणाम देने में समर्थ है। साथ में कोई दूर की यात्रा भी सम्भावित है। साथी के साथ रहकर आप स्वयं को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कोई सहकर्मी अच्छा लग सकता है। यदि उनके साथ बात को आगे बढ़ाने का मूड है तो मध्य में इसके मौक़े भी मिल सकते हैं। सप्ताहांत कम अनुकूल है, अत: मर्यादित रहें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: भगवान शिव की आराधना करें और उन्हें गेहूँ चढ़ाएँ। 


मकर


कार्य के प्रति आप दृढ़ निश्चयी रहेंगे। प्रॉपर्टी आदि से संबंधित कोई समझौता पूर्ण हो सकता है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है। साथ ही आपके ख़र्च में भी बढोतरी होने की संभावना दिखाई दे रही है। माता जी की सेहत में गिरावट होने के आसार हैं। इस सप्ताह आपके किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। पिताजी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा, जो आपके लिए लाभकारी हो सकता है। दान-दक्षिणा में आपका मन लगेगा।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहेगा। हालाँकि यदि आपका पार्टनर आपसे दूर रह रहा है तो आपका उनसे मिलना हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कहीं घूमने का मन हो तो, पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाना उचित रहेगा। मध्य में काम और प्यार के बीच सामंजस्य बिठाकर प्रेम का आनंद लिया जा सकेगा। सप्ताहांत औसत है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: भगवान शिव की आराधना करें और उन्हें नीले रंग के पुष्प चढ़ाएँ।


कुंभ


यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अनुशासित रहेंगे और अपनी मेहनत के बल पर अग्रसर होंगे। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होने की संभावना है। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा तनाव भी झेलना पड़ सकता है, परंतु मध्य में यह तनाव दूर हो जाएगा। जीवनसाथी के सितारे बुलंद रह सकते हैं जिसका आपको इसका लाभ मिलेगा। आप इस सप्ताह किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

प्रेमफल: सामान्य: इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे, लेकिन कमजोर तबियत के चलते या फिर खराब मूड के कारण आप प्यार का पूरा आनंद नहीं ले पाएंगे। सप्ताह की शुरुआत कमजोर है। अत: मर्यादित रहना होगा। मध्य तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा, लेकिन सप्ताहांत पूरे सप्ताह की भरपाई करने का वादा कर रहा है, बशर्ते काम और प्रेम दोनों को समय देना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: धार्मिक स्थल को स्वच्छ करें।


मीन


यह सप्ताह आपके लिए बेहद सकारात्मक हो सकता है। मानसिक रूप से आप एक दम तरोताज़ा महसूस करेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय भी सराहनीय होंगे। कड़ी मेहनत का फल आपको प्राप्त होगा, परंतु ऐसा न हो कि आप काम के आगे सबकुछ भुला दें। इस सप्ताह आपकी भाषा शैली में आक्रामकता देखी जा सकती है। बेवजह के ख़र्च पर लगाम लगाएँ।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहेगा। शुरुआत में आपको अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। साथी आपके जज़्बातों को पूरा सम्मान देने के इरादे में रहेगा, लेकिन मध्य का समय कमजोर है। ऐसे में आपको मर्यादित रहना होगा। सप्ताहांत अपेक्षाकृत अच्छा है। इस समय पार्टनर के साथ किसी पर्यटन पर जाना हो सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: गुरुवार के दिन पीपल की जड़ पर जल चढ़ाएँ और माथे पर हल्दी का टीका लगाएँ।


मुफ़्त में करें वैवाहिक कुंडली का मिलान।

हम उम्मीद करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। एस्ट्रोसेज की ओर से शुभकामनाएँ !
Read More »