जुलाई 6 से जुलाई 12, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय से रूबरू करवाने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए पढ़िए आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और ख़ास प्रेम राशिफल।
(जुलाई 27 - अगस्त 2) सप्ताह एक नज़र में:
जुलाई 27, 2015:
देवशयनी एकादशी
जुलाई 31, 2015:
गुरु पूर्णिमा
अगस्त 1, 2015:
सावन प्रारंभ (दक्षिण भारत)
विशेष:
साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर
Click here to read in English...
मेष
यह सप्ताह आपको कार्यस्थल और ऑफ़िस में विशेष ख़्याति दिलाने वाला है। आप अपने काम की बदौलत अत्यधिक आदर और सम्मान प्राप्त करेंगे। लोग आपकी तारीफ़ करेंगे, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि अहंकार और उद्दंडता से पूरी तरह परहेज करें, अन्यथा मानहानि हो सकती है। आपको आग तथा बिजली के यंत्रों से भी सावधान रहने की ज़रूरत है। शराब पीकर वाहन न चलाएँ।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम संबंधों को लेकर आप कुछ असंतुष्ट रह सकते हैं। बेहतर होगा कि मर्यादित रहकर आचरण करें। शुरुआती दिनों में तो आपको निराश होने से भी बचना होगा लेकिन यदि आप मर्यादित आचरण करते हैं तो कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। आप प्रेमानुभूति का आनंद लेते रहेंगे। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा।
भाग्यस्टार: 3/5
सावधानी/उपचार: आग तथा बिजली के सामानों से दूर रहें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि
वृषभ
आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा। आप सभी परिस्थितियों का सामना शांति और धैर्यपूर्वक करेंगे। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर अधिनस्थ आपकी मदद करेंगे तथा वरिष्ठ तारीफ़ करेंगे। इस सप्ताह आप भावुक हो सकते हैं। जीवनसाथी और बच्चों के प्रति आपकी भावनाएँ बढ़ेगी। आप अपने बच्चों और जीवनसाथी के साथ घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप अधिक अनुकूल परिणाम न मिल पाने के कारण थोड़े से निराश रह सकते हैं। हालाँकि प्रेम में पारदर्शिता रखने पर समस्याएँ कम रहेंगी। सप्ताह के शुरुआती दिनों में कुछ परेशानियाँ रह सकती हैं। पार्टनर का स्वास्थ भी प्रतिकूल रह सकता है। मध्य भी कुछ ख़ास नहीं रहेगा लेकिन सप्ताहांत में अपेक्षाकृत अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं।
भाग्यस्टार: 3/5
सावधानी/उपचार: ज़्यादा भावुक होने से बचें, अन्यथा आपकी कार्यकुशलता प्रभावित हो सकती है।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि
मिथुन
यह सप्ताह आपको मिला-जुला परिणाम देने वाला है। जीवनसाथी से या रिश्तों में कुछ भावनात्मक उतार-चढ़ाव आ सकता है। संगीत, नृत्य जैसे क्रिया-कलापों के प्रति आपका उत्साह बढ़ेगा तथा आप रोमांटिक महसूस करेंगे।आप ऑफिस में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। आपको आगाह किया जाता है कि किसी के ऊपर आँख बंदकर विश्वास न करें, अन्यथा भारी नुकसान ऊठाना पड़ सकता है।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह पंचमेश शुक्र की स्थिति ठीक नहीं है अत: प्रेम संबंधों को लेकर मन का असंतुष्ट रहना स्वाभाविक है। मर्यादित रहने की स्थिति में अपेक्षाकृत अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कोई कम्पटीटर सामने आ सकता है हालाँकि सप्ताह के मध्य में स्थितियाँ बेहतर रहेंगी। सप्ताह के अंत में किसी परेशानी या कठिनाई के चलते प्रेम के लिए समय कम मिलेगा।
भाग्यस्टार: 2.5/5
सावधानी/उपचार: दूसरे के सुझावों पर काम शुरू करने से पहले आत्मचिंतन कर लें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि
कर्क
सेहत संबंधी कुछ दिक्कतें हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें। आँख और पेट का ध्यान रखें। आप घर के साजो-सज्जा के लिए कुछ सामान खरीद सकते हैं। आप दीवारों का रंग बदलना पसंद करेंगे। वाहन में भी ख़र्च होने की संभावना है। लोग आपकी तरक्की और सफलता से ईर्ष्या करेंगे।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन शुरुआती दिनों में आप किसी बात को लेकर निराश रह सकते हैं या आपस में कुछ कहा-सुनी हो सकती है। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत बेहतर है। प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी। वहीं सप्ताह के अंतिम दिनों में कुछ परेशानियाँ आ सकती हैं। अत: संयमित और मर्यादित रहना बेहतर रहेगा।
भाग्यस्टार: 4.5/5
सावधानी/उपचार: किसी भी चीज़ पर पैसे बर्बाद न करें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि
सिंह
आपकी सोचने की क्षमता प्रबल रहेगी। लोग आपके व्यक्तित्व और वाक्-शक्ति की सराहना करेंगे। शत्रु आपको सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटाएँगे। इस सप्ताह आप कुछ नए दोस्त बनाएँगे, जो लम्बे समय तक आपका साथ निभाएँगे। नौकरी की तलाश करने के लिए यह समय सबसे बढ़िया है। आप अपने मित्रों से भी उनकी कंपनी में नौकरी के लिए कह सकते हैं। काम से संबंधित यात्रा करने की संभावना है जो कि आपको सुखद परिणाम देने वाला होगा।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिलेंगे। शुरुआत में कुछ घरेलू परेशानियों के कारण आप चिड़चिड़े रह सकते हैं। माना कि काम करना अच्छी बात है लेकिन सप्ताह का मध्य भाग अनुकूल रहेगा। आप लोग आपस में मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। सप्ताह के अंतिम दिनों में आप अपने लव-पार्टनर की मदद करेंगे जिसके बदले आपको बहुत सारा प्यार मिलने वाला है।
भाग्यस्टार: 3.5/5
सावधानी/उपचार: सौभाग्य वृ्द्धि के लिए भगवान शंकर की पूजा करें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि
कन्या
इस सप्ताह आपकी रूची अलौकिक और रहस्यमय चीज़ों की तरफ़ ज़्यादा रहेगी। आप शोध करना तथा इससे संबंधित विषय पढ़ना पसंद करेंगे। कुछ वित्तीय मुनाफ़ा होने की संभावना है। आपकी आय में वृद्धि तथा आय के नए स्त्रोत का जन्म हो सकता है। समाज में आपकी ख्याति और सम्मान में वृद्धि होगी। रक्षा, पत्रकारिता, मीडिया और फ़ैशन से संबंधित लोगों को विशेष मुनाफ़े प्राप्त हो सकते हैं। अतः कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके अनुकूल रहेगा।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाला है। लेकिन आपको ऐसा लग सकता है कि प्यार की ताज़गी कहीं ग़ायब हो गई है। शुरुआती दिनों में घूमने-फिरने या मनोरंजन के लिए जाना ठीक रहेगा। सप्ताह का मध्य थोड़ा तनाव दे सकता है। सप्ताह के अंत में प्रेम प्रगाढ़ता आने वाली है लेकिन बेवज़ह नोक-झोंक न करें तो बेहतर होगा।
भाग्यस्टार: 3/5
सावधानी/उपचार: जितना संभव हो सके दान-पुण्य करें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि
तुला
लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे। आप अपने काम को पूरी निष्ठापूर्वक और तन्मयता के साथ करेंगे। स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें जैसे सरदर्द और पेटदर्द हो सकता है, ख़याल रखें। वाहन से घायल होने के संयोग हैं, सावधानी पूर्वक वाहन चलाएँ। बिजली के उपकरणों एवं आग से उचित दूरी बनाकर रहें। घर पर किसी प्रकार के मंगलकार्य होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
यह सप्ताह आपको मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। शुरुआती दिनों में बात का बतंगड़ बनाकर बेवज़ह विवाद न करें। किसी आर्थिक मामले को लेकर भी प्रेम को झगड़े में बदलने से बचें। मध्य में अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपको अपने प्यार में ताज़गी का एहसास होगा।
भाग्यस्टार: 3/5
सावधानी/उपचार: दिनचर्या तथा खाने की आदतों पर ध्यान दें ।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि
वृश्चिक
कार्यस्थल पर आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। वरिष्ठ आपके प्रदर्शन को सराहेंगे। आपकी तनख़्वाह में वृ्द्धि तथा पदोन्नती हो सकती है। यह समय आपकी वर्तमान नौकरी और नौकरी बदलने के लिए उपयुक्त है। नौकरी की तलाश करने वालों के लिए समय अनुकूल है। ऑफिस में किसी पर आपका दिल आ सकता है, लेकिन आप यदि शादीशुदा हैं तो इससे परहेज करें।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके दिल को आराम देने वाला रहेगा, लेकिन प्यार में पारदर्शिता रखनी बहुत ज़रूरी होगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको अधिक जज़्बाती होकर काम करने से बचना होगा। वहीं सप्ताह के मध्य में मर्यादित तरीके से अपनी भावनाओं की व्यक्त करना है। सप्ताह के अंत में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं।
भाग्यस्टार: 3/5
सावधानी/उपचार: हनुमान जी की पूजा करें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि
धनु
यह सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम देने वाला है।आप प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे, लोग आपकी तारीफ़ करेंगे तथा समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार से सहयोग मिलेगा तथा लोग आपकी संगति का आनंद उठांएगे। आप अपने चाहने वालों और प्रिय के लिए कुछ उपहार खरीदेंगे। घर पर ख़ुशहाल माहौल रहने की प्रबल संभावना है। कार्यस्थल पर आप प्रफुल्लित महसूस करेंगे तथा आपका प्रदर्शन उम्दा होगा। आपकी मुस्कान सभी लोगों को आकर्षित करेगी।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आप आपस में आध्यात्म की बातें कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने लव-पार्टनर से दूर रह सकते हैं जिससे मन थोड़ा उदास रह सकता है। सप्ताह के मध्य में आप भावनाओं से भरे रह सकते हैं हालाँकि आपकी भावनाओं की कदर होगी। जबकि सप्ताहांत में लव-पार्टनर के साथ फिल्म देखना एक बेहतर कदम होगा।
भाग्यस्टार:3.5/5
सावधानी/उपचार: अधिनस्थों या नौकरों को उपहार दें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि
मकर
जीवनसाथी और व्यापारिक साझेदार के साथ आपके रिश्ते सुदृढ़ होंगे। आपका गुस्सा कम होगा तथा आप मधुर वचन बोलेंगे। लोग आप पर विश्वास करेंगे और आपसे बात करना पसंद करेंगे। पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी, परंतु आपको किसी चीज़ से ऐलर्जी है तो ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है। रात में अकेले बाहर न जाएं।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
यह सप्ताह प्रेम के लिए बहुत अनुकूल नहीं है। अत: सावधानी से काम लेना होगा। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत प्रेम-प्रसंग के लिए अनकूल है। सप्ताह के मध्य में कुछ विसंगतियाँ सामने आ सकती हैं। किसी कारण से पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है। आप ज़्यादा भावुक हो सकते हैं। हालाँकि सप्ताहांत आपकी खोई हुई खुशियों को वापस करने का वादा कर रहा है।
भाग्यस्टार: 3/5
सावधानी/उपचार: अपनी क्षमतानुसार दान करें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि
कुम्भ
आपका साहस और पराक्रम काबिले तारीफ़ रहेगा। शत्रुओं का पराजय करेंगे। आप अपने पहनावे और हेयर स्टाईल को लेकर नए प्रयोग भी कर सकते हैं। आप समाज के हित के लिए कुछ करना पसंद करेंगे, जिस कारण लोग आपकी तारीफ करेंगे। आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में सुधार होगा। इस समय आप कुछ नए दोस्त बनाएँगे जो भविष्य में आपकी मदद करने वाले होंगे। साप्ताहांत में आपको मनोरंजन के मौके मिलेंगे जिसमें आप फिल्म देखेंगे या सैर के लिए जाएँगे।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
यह सप्ताह प्यार के लिए मिला-जुला रहने वाला है लेकिन काम के चक्कर में प्यार को नज़रअंदाज़ करने से बचना होगा। काम की अधिकता के कारण प्यार के लिए समय कम मिलेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में आप कहीं मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं। इस समय आपको ढेर सारा प्यार मिलने वाला है लेकिन सप्ताहांत कुछ कमज़ोर रह सकता है।
भाग्यस्टार: 3.5/5
सावधानी/उपचार: घमंड करने तथा अहंकारी होने से बचें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि
मीन
इस समय सबकुछ आपके पक्ष में है। आप जो कुछ भी करना चाहेंगे उसमें सुखद परिणाम मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा तथा घर पर ख़ुशनुमा माहौल रहेगा। किसी मंगलकार्य होने की भी संभावना है। घर पर कुछ मेहमानों का आगमन हो सकता है, जिनके साथ आनंदित महसूस करेंगे। खानपान और दिनचर्या पर ध्यान दें, क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें होने की संभावना है।
साप्ताहिक प्रेम राशिफल
सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपको प्रेम की अच्छी अनुभूति कराने वाला होगा। शुरुआती दिनों में कुछ खट्टे-मीठे अनुभव हो सकते हैं। इस समय साथ में किसी धार्मिक स्थल पर जाना ठीक रहेगा। सप्ताह के मध्य में काम के कारण प्यार के लिए कम समय मिलेगा। हालाँकि सप्ताहांत प्यार की भरपाई करवा देने का वादा कर रहा है लेकिन किसी कारण से दूर भी जाना पड़ सकता है।
भाग्यस्टार: 4.5/5
सावधानी/उपचार: गरिष्ठ आहार लेने से परहेज़ करें।
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि
साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से
पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।