राशिफल 2016 के साथ बनाएँ नए वर्ष की योजनाएँ

नववर्ष 2016 आपके लिए मंगलमय हो! नए साल के लिए आपकी क्या योजनाएँ है? नए साल का खुले दिल से स्वागत करें वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे राशिफल 2016 के साथ। साथ ही आप यहाँ पाएँगे नए साल के कैलेंडर, पंचांग, गोचर आदि से जुड़ी बहुत-सी जानकारियाँ जो नववर्ष में आपको सफलता व समृद्धि के पथ पर बढ़ने में सहायक सिद्ध होंगी।

अपना राशिफल 2016 अभी पढ़ें! 


We, at AstroSage, wish you a very Happy New Year 2016!
FREE matrimony & marriage website

नए साल की शाम पुरातन को छोड़ नूतन की ओर क़दम बढ़ाने का सही समय है। अतः इस साल एस्ट्रोसेज आपके लिए लाया है कई ऐसी जानकारियाँ, जो आपको 2016 में क़ामयाबी और सुख-शान्ति के शिखर पर ले जाने में मददगार रहेंगी। बात चाहे राशिफल 2016 की हो या कैलेंडर 2016 की–यहाँ आपको सब कुछ मिलेगा।
नए साल का उल्लास महसूस करने का सबसे बढ़िया तरीक़ा है इसे जीवन के हर पहलू में महसूस करना। इसे हमने किया है और भी आसान, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं यह सौगात – वॉलपेपर 2016.

प्राचीन वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों का उपयोग कर आपके नए साल के रहस्य को उजागर करने के लिए हम लाए हैं 2016 का भविष्यफल। आइए, देखें कि क्या कहते हैं आपके सितारे...


अगर आप अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप निम्न पन्नों पर जा सकते हैं –


अन्य भाषाओं में भी आप 2016 का फल-कथन पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं ग्रह-नक्षत्रों की चाल आने वाले वर्ष में –


यदि आप चीनी ज्योतिष में दिलचस्पी रखते हैं तो इस पन्ने पर ज़रूर जाएँ: चीनी राशिफल 2016

साथ ही आप अंक ज्योतिष के दृष्टिकोण से भी जान सकते हैं कि आने वाला वर्ष 2016 आपके और आपके परिजनों के लिए कैसा रहेगा – अंक ज्योतिष 2016 राशिफल

2016 में होने वाले ग्रह-गोचर और उनके प्रभावों को जानने के लिए यहाँ देखें –


देखें कैलेंडर 2016 और जानें कि कब-कैसे मनाएँ छुट्टियाँ –


दैनिक और मासिक पंचांग के लिए देखें: ऑनलाइन दैनिक पंचांग

अगर आप 2016 में सभी त्योहारों, राशिफल और ज्योतिषीय परिवर्तनों की जानकारी प्राप्त करते रहना चाहते हैं, तो अभी डाउनलोड करें हमारी ऍप – एस्ट्रोसेज कुंडली

2016 के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए देखें एस्ट्रोसेज पर इससे जुड़ा हमारा पन्ना – एस्ट्रोसेज पर 2016

हमें उम्मीद है कि 2016 को और भी बेहतर बनाने में ये जानकारियाँ आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगीं। एस्ट्रोसेज की ओर से आपको नववर्ष 2016 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Read More »

2016 का संपूर्ण राशिफल अभी पढ़ें

क्या आपने आने वाले साल की सारी योजनाएँ बना ली हैं? यही सही समय है 2016 के लिए पूरी तरह तैयार होने का, इसलिए बिलकुल भी समय व्यर्थ न गवाँएँ और अभी राशिफल 2016 के माध्यम से जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला वर्ष। इस भविष्यफल की मदद से आप 2016 में मिलने वाले मौक़ों का पूरा लाभ उठाने में सफल रहेंगे, निराशा से बचेंगे और कठिनाइयों को आसानी से पार कर सकेंगे।

Rashifal 2016 se aap jaan sakte hain apne aane waale samaya ka haal.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

2016 का यह भविष्यकथन वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों पर आधारित है व प्रकाण्ड ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है। तो देरी किस बात की, अभी पढ़ें अपना भविष्यकथन –

अपना 2016 का संपूर्ण राशिफल अभी पढ़ें!



इनके अतिरिक्त आप विभिन्न भाषाओं में भी यह राशिफल पढ़ सकते हैं। हिन्दी से इतर किसी अन्य भाषा में राशिफल पढ़ने के लिए निम्न में से किसी लिंक पर क्लिक करें –

साथ ही आप अंक ज्योतिष के दृष्टिकोण से भी जान सकते हैं कि आने वाला वर्ष 2016 आपके और आपके 

परिजनों के लिए कैसा रहेगा – अंक ज्योतिष 2016 राशिफल

हमें उम्मीद है कि इस लेख के ज़रिए आप अपने जीवन को 2016 में और भी सफल व समृद्ध बनाने की दिशा में अवश्य आगे बढ़ेंगे। नववर्ष की अनेकानेक शुभकामनाएँ!
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (दिसंबर 28 - जनवरी 3, 2016)

इस सप्ताह में कैसी रहेगी आपके सितारों की चाल? इस सप्ताह कौन से कार्य से बदलेगी आपकी तक़़दीर? जानने के लिए पढ़ें हमारा ख़ास साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल।


FREE matrimony & marriage website

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर


मेष


मेष राशि के जातकों को यह सप्ताह सकारात्मक परिणाम देने वाला है। प्रेम-संबंधों मेें मधुरता आएगी, लेकिन तर्क-वितर्क करने से बचना होगा। आपकी प्रगति होगी और प्रोफ़ेशनल लाईफ़ में सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में आप ख़ुद में काफ़ी सुधार पाएंगे। किसी धार्मिक कार्यों में शामिल होने का निमंत्रण भी मिल सकता है। माता के साथ ज़्यादा वक्त गुज़ारेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: 

इस सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अधिक अनुकूल नहीं है क्योंकि साथ में रहने के मौके कम ही मिल पाएंगे। हालांकि यदि प्रियतम पहले से ही दूर रह रहा है तब उनसे मुलाकात सम्भव है। सप्ताह के शुरुआती दिन अच्छे हैं। आप उनसे मिलने या फ़िर वो आपसे मिलने घर आ सकते हैं। सप्ताह का मध्य भाग किसी सहपाठी के प्रति मन को आकृष्ट करवा सकता है। वहीं सप्ताहांत में कुछ विसंगतिया रह सकती हैं फ़िर भी आप प्रयास करके कहीं मिल सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: विवादों से दूर रहें।


वृषभ 


आने वाला नया सप्ताह आपके लिए प्रत्येक मायने में बेहतर रहने वाला है। प्रेम-संबंधों का आनंद मिलेगा और प्यार में आप पूरी तरह से सराबोर रहेंगे, हालाँकि गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इन परेशानियों से निपटने में आप सफल रहेंगे। पढ़ाई में बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहेगा और साथ ही बाकी अन्य क्रिया-कलापों में भी उनकी सक्रियता बराबर रूप से रहेगी। विवाहित लोगों को दांप्त्य जीवन का भरपूर आनंद मिलेगा। भोग और विलासिता की वस्तुओं में ज़्यादा पैसा ख़र्च होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: 

यह सप्ताह आपके प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है लेकिन यदि मर्यादित रह कर आचरण करेंगे तो अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिल जाएंगे। शुरुआती दिनों में किसी यात्रा के उत्तम योग बने हैं। लेकिन फोन आदि के माध्यम से जुड़ाव बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में किसी घरेलू मामले को लेकर कोई मीठी तकरार सम्भव है। सप्ताहांत में संदेह के आधार पर आपसी नाराजगी न बढ़ाएं तो ही बेहतर होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: गृहस्थ जीवन को लेकर सर्तक रहें।


मिथुन 


सप्ताह की शुरूआत एक सकारत्मक ऊर्ज़ा के साथ होगी। ज़िन्दगी के प्रत्येक मोड़ पर परिवार के सदस्यों, मित्रों और सीनियरों का सहयोग प्राप्त होगा। आपका आत्मविश्वास काबिले तारीफ़ रहेगा, जो कि लक्ष्यों तक पहुँचने में आपकी मदद करेगा। लघु यात्रा से लाभ मिलेगा। हर मोड़ पर भाग्य आपका साथ देगा। सप्ताह के अंत में घरेलू जीवन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: 

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में अनुकूलता लिए हुए है लेकिन अपनी जिद को जिताने में प्रेम के रस को नीरस न करें तो और बेहतर रहेगा। शुरुआती दिनों में आप धन खर्च कर जीवन का आनंद तलाशने की कोशिश में रहेंगे। साथी पर कुछ खर्चे भी कर सकते हैं। वहीं मध्य में थोड़ा मनोरंजन और थोड़ा एकांतवाश आनंद देगा। अत: मौका मिलते ही मनोरंजन करना न भूलें। सप्ताहांत किसी तनाव के कारण प्यार में मन कम लगेगा।

भाग्यस्टार:3/5

करने योग्य: परिवार के सदस्यों के साथ सलीके से पेश आए।


कर्क 


कर्क राशि वालों को इस सप्ताह मिला-जुला परिणाम मिलने वाला है। सप्ताह के अंत में अपेक्षाकृत ख़र्च ज़्यादा होगा। सोच-समझकर बोलें, अन्यथा विवाद होने की संभावना प्रबल है। किसी के उपर भरोसा करने और निर्भर रहने से परहेज़ करें। आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कुछ दिनों के लिए प्रेम-संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल तो है लेकिन जरूरत से ज्यादा गर्मजोशी या जिद प्यार में कुछ कमी लाने का कारण बन सकती है। सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रहेंगे। साथी आपकी भावनाओं की कद्र भी करेगा। वहीं सप्ताह के मध्य में भी अनुकूलता बनी रहेगी। साथ में मनोरंजन के मौके भी मिल सकते हैं। जबकि सप्ताहांत में पड़ोसी से प्रेम होने की स्थिति में सावधानी से काम लेना होगा साथ ही संदेह व क्रोध से भी बचना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखें।


सिंह 


इस सप्ताह आपको सफलता तो मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको सावधान रहना होगा और स्पष्ट विचारों को अपनाना पड़ेगा। अनावश्यक रूप से पैसे ख़र्च होने की संभावना प्रबल है, इसलिए सावधान रहें और भावनाओं में बहकर कोई फ़ैसला न लें। सप्ताह का अंत आपको अपने व्यक्तित्व में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सप्ताहांत में प्रतिबंधित स्थानों पर जाने से परहेज़ करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूलता लिए हुए नज़र आ रहा है। हालांकि शुरुआत में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है। फिर भी आपकी पूरी कोशिश रहेगी कि फोन आदि के माध्यम से जुड़े रहें। सप्ताह के मध्य में आप भावुक बने रहेंगे और प्यार का आनंद लेंगे। वहीं सप्ताहांत अनुकूल है लेकिन चुगली या अपशब्दों के प्रयोग से बचेंगे तो संतुलन बना रहेगा अन्यथा साथी के साथ कुछ मनमुटाव सम्भव है।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: भावनाओं में बहने से बचें।


कन्या


यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने वाला है। पैसे अपेक्षाकृत ज़्यादा ख़र्च होंगे। सप्ताह के मध्य में आप थकान महसूस करेंगे। वैसे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि एक दो दिनों में सबकुछ आपके पक्ष में होने वाला है। नौकरी में प्रगति होगी और बड़े लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी। आप अपने प्रियतम के साथ डेट पर जाएंगे और रोमांटिक पल बिताएंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: 

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी दूर रहने वाले के प्रति रुझान रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। प्यार का भरपूर आनंद मिलने वाला है लेकिन मध्य के आनंद की थोड़ी कमी रह सकती है। सप्ताहांत में मिले जुले परिणाम मिलने के योग हैं लेकिन प्रेम में पारदर्शिता बनाए रखेंगे तो और भी बेहतरी देखने को मिलेगी।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: ज़्यादा सोच-विचार करने से परहेज़ करें।


तुला


कहते हैं कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। इस सप्ताह आपको अपने परिश्रमों का फल मिलने वाला है। आपकी मेहनत सफलता और उपलब्धियों में बदलने वाली है। प्रेम-संबंधों के लिए शानदार समय है। महंगे परफ़्यूम और कपड़ों की खरीदारी में पैसे ख़र्च होंगे। सामाजिक दायरा बढेगा और नए लोगों से संपर्क स्थापित होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: 

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्यार में अनुकूलता लाने के प्रयास में रहेगा। किसी उच्च कुलीन व्यक्ति के प्रति मन आकृष्ट हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम करते हैं तो और भी अनुकूलता रहेगी। सप्ताह के मध्य में भी अनुकूलता बनी रहेगी। विवाह की बात या रिश्ते के और प्रगाढ़ होने के योग हैं। वहीं सप्ताहांत में अनुकूलता की कमी रह सकती है। इस समय मर्यादित रहना ही बेहतर होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: सौभाग्य में वृद्धि के लिए भगवान की पूजा-अराधना करें।


वृश्चिक


आपके लिए यह सप्ताह पूरी तरह से शुभता लिए आ रहा है। नाम, सफलता और शोहरत सबकुछ मिलने वाला है। बिज़नेसमैन को नई उपलब्धियाँ हासिल होंगी। हालाँकि किसी कीमती सामान के खोने की आशंका है, इसलिए सतर्कता बरतें। दूर की यात्रा का योग है। बड़ों का आदर करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी। अतः बड़े-बुजूर्गों का आदर-सत्कार करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

इस सप्ताह किसी कारण से आपस में मिलना मिलाना कम हो सकेगा। सोशल मीडिया में किसी को प्रपोज न करें तो ही अच्छा है। कोई फ़ेक आइ.डी. बना के मजाक भी कर सकता है। हालांकि शुरुआत में पार्टनर के साथ घूमना फिरना हो सकता है लेकिन मध्य में काम और प्यार के बीच सामांजस्य बिठाएंगे तो ही बेहतर रहेगा। सप्ताहांत में तो विशेष सावधानी रखनी है। यदि पार्टनर को चीट करने की आदत है तो आपका भेद भी खुल सकता है। अत: ईमानदार बने रहें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: अपने सामानों की रक्षा करें।


धनु


यह सप्ताह आपको किसी धार्मिक कार्य में शामिल होने का मौक़ा देना वाला है। दान-पुण्य और सामाजिक सेवा से आप वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सप्ताह के मध्य में रिश्तेदारों का घर पर आगमन हो सकता है। रूका हुए कार्य पूरे होंगे, लेकिन धीर-धीरे। आय में वृद्धि होगी और पदोन्नती होगी। ईर्ष्यालु लोगों से दूरी बनाकर रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है लेकिन घरेलू परेशानी के कारण प्रेम भी प्रभावित रह सकता है। क्रोध या आवेश को प्रेम के बीच न आने दें तो बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रह सकती है। अत: पार्टनर के जज्बातों की कद्र करें। व मर्यादित रहें। मध्य काफ़ी बेहतर रहेगा लेकिन सप्ताहांत में कोई रिश्क न लें अन्यथा बदनामी का भय उपजेगा। प्यार से अधिक काम को समय देना पड़ सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: बड़े-बुजूर्गों की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करें।


मकर 


सप्ताह की शुरूआत में आपको ज़्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है, हालाँकि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। सप्ताह के मध्य में संगीत, कला और साहित्य की ओर ध्यानाकर्षण होगा। छात्रों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होगी। कार्यस्थल पर किसी को ठेस पहुँचाने की कोशिश न करें। सप्ताह के अंत में फ़िल्म देखने जा सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

यद्यपि प्रेम के लिए यह सप्ताह अनुकूल है लेकिन यदि किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति प्रेम उपज रहा है जिसे सामाजिक दृष्टिकोण से उचित नहीं माना गया है तो उसे आगे बढ़ाने से बचें। हालांकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। यदि आप विवाहित हैं तो इस समय आपको और भी आनंद मिलने वाला है। लेकिन सप्ताह का मध्य भाग अनुकूल नहीं है इसलिए मर्यादित रहें। वहीं सप्ताहांत प्यार के लिए थोड़ी बेहतरी लिए हुए नज़र आ रहा है।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: सहकर्मियों और सीनियरों के साथ सलीके से पेश आए।


कुम्भ


इस सप्ताह आपको औसत परिणाम मिलने वाला है। कुछ हद तक बेहतर परिणाम मिलेंगे। साझेदारी वाले कारोबार में सफलता मिलेगी, जिसके कारण वित्तीय स्थितियों में सुधार होगा। वैवाहिक जीवन में ख़ुशियाँ आएंगी। सेहत का ख़्याल रखना ज़रूरी है, इसलिए सबसे पहले अपने खान-पान पर ध्यान दें। मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रहें। इलेक्ट्रॉनिक सामान से दूर रहें, ख़तरा होने की संभावना प्रबल है। 

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छे परिणाम देगा विशेषकर उन लोगो को और अच्छे फल मिलेंगे जो विवाहित हैं अथवा विवाह करने की योजना में हैं। सप्ताह की शुरुआत बढ़िया है फिर भी मीठी वाली नोक झोक सम्भव है। सप्ताह का मध्य काफी अच्छा है। विवाहितों को और भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे लेकिन सप्ताह के अंत में अनुकूलता कम नज़र आ रही है। अत: मर्यादित रहें। एक दूसरे पर संदेह न करें। कोई भ्रम होने पर आपस में बात कर उसका निवारण करें।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: इलेक्ट्रॉनिक सामानों से दूर रहें।


मीन 


सप्ताह की शुरूआत में आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपका समर्पण अन्य लोगों से आपको आगे ले जाएगा। आत्मविश्वास में अप्रत्याशित वृद्धि होगी और आप तरोताज़ा महसूस करेंगे। हालाँकि हफ़्ते के मध्य में सतर्कता ज़रूरी है। किसी प्रकार के विवादों में न पड़ें और बेकार की बातें न करें। बच्चों की ओर से ख़ुशियाँ मिलेंगी। घर-परिवार का माहौल बेहतर रहेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए मिला जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है। किसी सहपाठी के प्रति मन में प्रेम की भावना उपज सकती है। लेकिन सप्ताह का मध्य प्यार में रिस्क लेने को प्रोत्साहित कर सकता है। हालांकि मंगेतर से मीठी मीठी बातें होती रहेंगी। सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। साथी के स्वास्थ्य का खयाल रखें। साथ ही साथ किसी और के कहने पर साथ को बुरा समझने से भी बचें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएँ।


साप्ताहिक प्रेमफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

बुध का मकर में गोचर से आपके जीवन प्रभाव

26 दिसंबर 2015 को बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। इस कारण निश्चित ही आपके जीवन में बदलाव आएँगे। बुध का प्रभाव हरेक के जीवन में पड़ेगा। इन प्रभावों को जानने के लिए यहाँ राशिफल उपलब्ध है। बुध के प्रत्यंतर दशा से गुज़रने वालों के जीवन में क्या पड़ेगा प्रभाव, आइए जानते हैं राशिफल द्वारा।


FREE matrimony & marriage website


मेष


प्रेम जीवन और पारिवारिक जीवन दोनों ख़ुशहाल रहेंगे। आपके कार्यों में वृद्धि होगी, जिससे आप बेहद लाभ पाएँगे। आगे पढ़ें

वृष


बुध के मकर में गोचर से आप अपने आंतरिक अनुभव की अनुभूति करेंगे। धन प्राप्ति के लिए निर्बाध रूप से कार्य करते रहें। आगे पढ़ें 

मिथुन


स्वास्थ्य से संबंधति समस्या रहेगी, लेकिन चिन्ता की कोई बात नहीं है, ये थोड़े समय के लिए ही है। विष्णु सहस्त्रनाम सुनने से आपका कल्याण होगा। आगे पढ़ें

कर्क


आप इस बीच मानसिक सुखों को भोगेंगे। ज़्यादा अनावश्यक सोचने की आवश्यकता नहीं है। आपका प्रेम-जीवन रोमांस से भरा रहने वाला है। आगे पढ़ें

सिंह


यह अवधि जॉब में बदलाव करने के लिए अच्छा है। इसलिए आप आगे बढ़ने के लिए शुभ क़दम बढ़ाएँ और आपके इस क़दम से सफलताओं को अर्जित में सफल रहेंगे। आगे पढ़ें

कन्या


कंपनी के दोस्त-यार आपको अत्यधिक आनंदमय रखेंगे, लेकिन यह समय अर्थ प्राप्ति के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। आगे पढ़ें

तुला


यदि आप किराए के घर में रहते हैं तो यह समय उस घर को बदलने के लिए शुभ है। आपके प्रयासों से सफलता आपके द्वार पर होगी। शांत और सयंमित रहें। आगे पढ़ें

वृश्चिक


भाई-बहन की ओर से अच्छी ख़बर मिलेगी। इसलिए आनंदमय होने के लिए तैयार रहें। लाभकारी यात्रा आपके योग में है। आगे पढ़ें

धनु


अत्यधिक आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। इस समय आपको अपने प्रेम-जीवन को ख़ुशहाल बनाने के लिए उसकी ओर पर्याप्त समर्पित रहने की आवश्यकता है। आगे पढ़ें

मकर


इस सुनहरे पल का भरपूर सदुपयोग करें, क्योंकि इस दौरान आपकी सारी कामनाएँ पूरी होंगी। रियल एस्टेट से जुड़े क़ारोबारियों को लाभ होगा। आगे पढ़ें

कुंभ


लाभ की प्राप्ति के योग है। अपने भाषा में संयम रखें। दुश्मन आपके ऊपर हावी नहीं हो पाएंगे। यह आपके भाग्य में बदलाव का समय है। आगे पढ़ें

मीन


आपकी नेतृत्व क्षमता चमत्कारिक रूप से बढ़ेगी। जिससे आप चकित होंगे। नई चीज़ें आप ख़रीदेंगे। आगे पढ़ें
Read More »

शुक्र का वृश्चिक में गोचर आज - जानें अपना राशिफल

25 दिसंबर 2015 को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान वे बृहस्पति, शनि और बुध के नक्षत्रों से होकर गुज़रेंगे। काल पुरुष की कुंडली में यह गोचर आठवें भाव में हो रहा है जो कि मंगलदायक नहीं है। इस गोचर का प्रभाव जातकों पर उनकी राशि और लग्न के अनुसार पड़ेगा। वहीं शुक्र की प्रत्यंतर और अंतर दशा से गुज़र रहे लोगों के लिए गोचर थोड़ा नाज़ुक रह सकता है।


FREE matrimony & marriage website


मेष


आप किसी कार्य के अंतिम क्षण में उपेक्षा के शिकार हो सकते हैं। बोलने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लें। आगे पढ़ें

वृषभ


आप मानसिक तौर पर सुकून महसूस करेंगे। क़ारोबारियों और नौकरीपेशा जातकों को मुनाफ़ा प्राप्त होगा। प्रेम-संबंधों में भी मधुरता आएगी। आगे पढ़ें

मिथुन


भाग्य आपका साथ नहीं देगा। वर्तमान नौकरी को छोड़ने का ख़्याल दिमाग़ से निकाल दें। जब तक नई नौकरी नहीं मिले तब तक वर्तमान को छोड़ना बेवकुफ़ी होगी। संभवतः हानि हो सकती है। आगे पढ़ें

कर्क


क़ारोबारियों को परेशानी हो सकती है। किसी अज्ञात कारणों से शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ सकती है। आगे पढ़ें

सिंह


कार्यरत जातकों के लिए समय अनुकूल है। यह गोचर आपके अंदर कामेच्छा को जागृत कर सकती है। आगे पढ़ें

कन्या


इस समय आपको प्यार से बात करने की ज़रूरत है। इस समय आपके प्रयासों के बदौलत लाभ प्राप्त होगा। आगे पढ़ें

तुला


नौकरीपेशा और व्यापारियों को धन प्राप्त होगा। वहीं दूर की यात्रा भी मुनाफ़े वाली होगी। आगे पढ़ें

वृश्चिक


वैवाहिक जीवन का आनंद मिलेगा। दोस्तों के साथ भी मधुर पल व्यतित होगा। आगे पढ़ें

धनु


इस अवधि ऑनलाइन ख़रीदारी से तौबा करें। कुछ समय के लिए निजी ज़िन्दगी में परेशानियाँ आ सकती हैं। आगे पढ़ें

मकर


नौकरी बदलने के लिए समय उपयुक्त है। दोस्तों की मदद से भी मुनाफ़ा होगा। आगे पढ़ें

कुम्भ


इस समय आप अपना भाग्य आज़मा सकते हैं। आपकी कोई इच्छा भी इस समय पूरी हो सकती है। हालाँकि अतिआत्मविश्वासी होने से बचना होगा। आगे पढ़ें

मीन


भाग्य आपके साथ है और इसका फ़ायदा भी आपको मिलेगा। पारिवारिक जीवन भी शानदार रहेगी।
Read More »

मंगल का तुला में गोचर आज और आपका भविष्यफल

24 दिसंबर 2015 को मंगल तुला राशि में प्रवेश कर रहा है। मंगल, राहु और बृहस्पति के नक्षत्र तुला राशि के अंदर आते हैं। जो तुला में 20 फरवरी 2016 तक विराजमान रहेंगे। मंगल एक घातक प्राणी है और इसके परिणाम घर के स्वामी और लग्न के स्वामी के अनुसार होते हैं। यदि आप मंगल की प्रत्यंतर दशा से गुज़र रहे हैं तो, आप अपने जीवन में बड़े बदलाव देखेंगे।

Mangal ka Tula mein Gochar se badlegi aapki kismat.



FREE matrimony & marriage website


मेष


अपने ग़ुस्से और हताशा पर न केवल क़ाबू करें, बल्कि इससे दूर भी रहें। यह वह समय है जब आपको अपने गृहस्थ-जीवन पर सावधानी से विचार करना चाहिए। आगे पढ़ें

वृष


थोड़ी घरेलू समस्याएँ होंगी और आर्थिक जीवन में कुछ इसी तरह की कठिनाइयाँ बनी रहेगी। निराश होने ही ज़रुरत नहीं है, क्योंकि समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। आगे पढ़ें

मिथुन


इस अवधि में आपको प्रेम-जीवन में ध्यान देना पड़ेगा और इसके लिए आवश्यक कार्यों को भी करना होगा, परंतु आपको मसालेदार और भारी भोजन पदार्थ खाने से परहेज़ करना होगा। आगे पढ़ें

कर्क


अक्सर आपको प्यार हो जाता है, अब इस तरह की भावनाएँ आपकी दूर होंगी। इसलिए प्यार को छोड़कर अपने पेशेवर जीवन की ओर अधिक ध्यान दें। आगे पढ़ें

सिंह


वाहन को सावधानी से चलाएँ और विवादों से दूर रहें, आप यात्राएँ करेंगे जो आपके लिए शुभकारी होंगी। आगे पढ़ें

कन्या


कुछ लोग आपके लिए शुभ नहीं सोचेंगे, इसलिए उनके प्रभाव में न आएँ। कुछ क्षण तक रूकें और इस कालखण्ड को शांति से जाने दें। आगे पढ़ें

तुला


आपके प्रयास पूरे होंगे और कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। लेकिन स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहेना पड़ेगा, क्योंकि इससे छोटी परेशानी संभव है। आगे पढ़ें

वृश्चिक


दोस्तों का सहयोग मिलेगा और आपके प्रयासों से सफलता मिलेगी। आर्थिक दृष्टि से अधिक लाभ होने की संभावना है। आगे पढ़ें

धनु


इस काल खंड में आपका पेशेवर जीवन अच्छा रहेगा। दोस्त-यार आपको शक्ति और साहस देते रहेंगे। इसलिए उनसे बेवजह बहस करने की ज़रुरत नहीं। आगे पढ़ें

मकर


यह समय आपके लिए मौज-मस्ती के साथ-साथ कुछ नया करने वाला होगा। अपने प्यार के साथ जीवन का आनंदपूर्वक स्वाद लें। आगे पढ़ें

कुम्भ


आपको यार-दोस्तों के अलावा ससुराल पक्ष से लाभ मिलने वाला है। किस्मत का सुनहरा अवसर आपके योग में है। सामाजिक कार्यों में दान और अपनी भागीदारी बढ़ाएँ। इससे आपका भला होगा। आगे पढ़ें

मीन


आर्थिक लाभ आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे। इसलिए आपको बेवजह चिन्तित होने की भी आवश्यकता नहीं है। आगे पढ़ें
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (21 दिसंबर - 27 दिसंबर, 2015)

बनाएँ नए सप्ताह में नई योजना, नए जोश के साथ। हम लेकर आए हैं आपके पूरे सप्ताह का भविष्यफल, ताकि आने वाले सप्ताह में आप रहें चिंतामुक्त। इस भविष्यफल को हमारे ज्योतिषीयों ने ख़ासकर आपके लिए लिखा है। आइए एक नज़र डालते हैं इस सप्ताह की तमाम गतिविधियों पर।

saptahik rashifal se jane apne aane wale kal ke bare mein.


विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

FREE matrimony & marriage website

मेष


इस सप्ताह की शुरूआत आपके अनुकुल नहीं होगा। कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी। हालाँकि हताश होने और धैर्य खोने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सप्ताह के मध्य बेहतरी आएगी। आपके लिए यह अच्छा होगा कि धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहें और बड़ों का आदर करें। सप्ताह के अंत में सबकुछ आपके पक्ष में रहेगा और आप सुख का अनुभव करेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आपको अच्छे परिणामों के मिलने के योग हैं। शुरुआती दिनों में आप थोड़े-से भावुक रह सकते हैं, लेकिन ध्यान ये रखना है की ये भावनाएँ क्रोध के रूप में नहीं, बल्कि प्यार के रूप में निकले। सप्ताह का मध्य भाग भी अच्छा है, लेकिन थोड़ी बहुत आपसी बहस हो सकती है। वहीं सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है, साथ मिलकर मौज-मस्ती की जा सकती है। शॉपिंग करने का मूड भी बन सकता है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: सप्ताह की शरूआत में सतर्कता बरतें।


वृषभ


इस सप्ताह आपको मिला-जुला परिणाम मिलने वाला है। कॅरियर में कुछ उतार-चढाव हो सकता है। निजी जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपको समय की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। अपना अधिकतर समय महत्वपूर्ण चीज़ों में देने की कोशिश करें। सभी मामलों में सोच-विचार कर ही क़दम उठाएँ, जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला न लें। सप्ताह के मध्य का समय आपके अनुकूल रहेगा। इस अवधी में आपको नाम, शोहरत और मान-मर्यादा सब-कुछ मिलेगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है, लेकिन शुरुआती दिनों में शायद मिलना-मिलाना काम हो पाए। किसी कारण से दूर भी रहना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आपकी भावनाएँ बलवती रहेगी, भावनाओं की पूरी क़द्र भी होगी। आपका मूड भी अपने साथी पर अपना सब कुछ लुटाने वाला रह सकता है। सप्ताहांत बेहतर है बस अगर आप भावनाओ में बहका अप्रिय बोलने से बच पाएंगे तो सब अच्छा रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: कार्यस्थल पर कठिन परश्रमों से सफलता मिलेगी।


मिथुन


यह सप्ताह पूरी तरह से आपके लिए सकारात्मक रुख़ किए हुए है। आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे और शत्रुओं को मात देने में सफल रहेंगे। अधर में लटका काम पूरा होगा। निजी ज़िन्दगी में ख़ुशियाँ आएंगी,चाहे आप विवाहित हों या अविवाहित। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएँ। सप्ताह के अंत में कोई क़ानूनी मसले का हल होगा और परिणाम आपके पक्ष में आएगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस सप्ताह प्रेम के मामले में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी रोमांटिक रहने वाली है। अगर साथी के साथ कहीं घूमने का प्रस्ताव रखने का मन है तो उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं। सप्ताह के मध्य में किसी को इम्प्रेश करने के चक्कर में अपना बजट न बिगाड़ें। सप्ताहांत बेहतर है, आपकी भावनाओं की क़द्र होगी, लेकिन रिश्ता नया हो तो बड़ी-बड़ी डींगे न मारना ही उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: सौभाग्य में वृद्धि के लिए परमपिता परमेश्वर की पूजा करें।


कर्क


सप्ताह का अधिकतर समय आपके लिए अनुकूलता लिए आ रहा है, हालाँकि भावनाओ पर काबू रखना आवश्यक है। सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहें। बच्चों की ओर से ख़ुशियाँ मिलेंगी, लेकिन प्रेम-संबंध एक तनाव का कारण हो सकता है। क़ारोबार में सफलता मिलेगी। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का प्रयास करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर प्यार के मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल है। यदि आपका प्यार किसी सहकर्मी से है, तो शुरुआत में काफी बेहतर परिणाम मिलाने वाले हैं। यदि किसी को प्रपोज़ करने का मन बना रहे हैं तो सप्ताह का मध्य भाग इस मामले में मददगार हो सकता है, लेकिन सप्ताहांत कमज़ोर है, इस समय जो भी करें मर्यादित रह कर करें। इस समय किसी काम के चलते साथ में रहने के मौक़े कम मिल पाएंगे। 

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: अतिभावुक होने से बचें।


सिंह


आपके लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है, हालाँकि घरेलू ज़िन्दगी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ अप्रत्याशित समस्याओं के कारण आपकी नींद हराम हो सकती है। इस सप्ताह नए रिश्ते बनाने से परहेज़ करें, इससे आपकी छवि खराब हो सकती है। प्रतिद्वंदी आपको पछाड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन वे इसमें बुरी तरह से मात खाएंगे। यदि आप साझेदारी से कोई काम कर रहे हैं तो सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। शुरुआती दिनों में पार्टनर राजी हो तो कहीं घूमने निकल सकते हैं। किसी धर्म-स्थल पर जाने का मन हो तो वहाँ भी जा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में काम की अधिकता के बावजूद भी आप प्यार मुहब्बत के लिए समय निकाल लेंगे। सप्ताहांत भी काफ़ी अच्छा रहेगा। इंजॉय करने के मौक़े मिलेंगे, लेकिन कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना वाली स्थिति से बचेंगे से बेहतर होगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: घरेलू विवादों को धैर्य-पूर्वक निपटाएँ।


कन्या


सप्ताह की शुरूआत आपके अनुकूल रहेगी, हालाँकि आपको अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा। छोटी दूरी की यात्रा का योग है। सबकुछ ठीक-ठाक चलने वाला है, लेकिन निजी ज़िन्दगी में कुछ उतार-चढावों का सामना करना पड़ सकता है। दान-पुण्य और आध्यात्म की ओर आपकी रूची जागृत होगी। घर और वाहन की साजो-सज्जा पर पैसा ख़र्च होगा। अपने फ़ोन के प्रति सतर्क रहें, चोरी होने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में अनुकूलता बनाए रखने का प्रयास करने पर संतोष जनक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत अधिक अनुकूल नहीं है, अतः इस समय न केवल मर्यादित आचरण करें, बल्कि हठ करने से भी बचें। सप्ताह के मध्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे। वहीं सप्ताहांत और बेहतर है, लेकिन काम के चक्कर में प्रेम को दरकिनार करने से बचेंगे तो काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे। 

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: अपने गैजेट्स को लेकर सतर्क रहें।


तुला


इस सप्ताह आपको न हींं कोई बुरा परिणाम मिलेगा और न हीं अच्छा। सबकुछ औसत रहने वाला है। सप्ताह के शुरूआती दिनों में आर्थिक स्थिति थोड़ी नाज़ुक हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि आपकी बातों से किसी की भावनाएँ आहत हो जाए, इसलिए सोच-विचार कर बोलें। सप्ताह के मध्य में आपका खोया हुआ आत्मविश्वास वापस आएगा। कार्यस्थल पर स्थितियाँ शानदार रहेंगी और सीनियर आपके प्रयासों की तारीफ़ करेंगे। हालाँकि कार्यभार बढ़ने से थोड़ा तनाव हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। विशेषकर विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं, लेकिन सप्ताह का मध्य भाग अधिक अनुकूल नहीं है, अतः जोश में होश खोने से बचें और मर्यादित रहें। सप्ताहांत में बेहतरी आने के अच्छे योग हैं। अगर प्रेम-प्रसंग को किसी निर्णायक मोड़ पर लाने का मन बना रहे हैं तो इस सप्ताह जल्दबाजी न दिखाएँ। 

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: आर्थिक मामलों में पूरी सावधानी बरतें।


वृश्चिक


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। सप्ताह के शुरूआत में आप भावनात्मक रुप से कमज़ोर हो सकते हैं, लेकिन उचित यही होगा, कि अपने बुद्धि विवेक से काम लें। बोलने से पहले एहतियात बरतें, सोच-समझकर बोलें और सभी से रिश्ते बनाकर रहें। मनोरंजन और दिमाग को तरो-ताज़ा करने के लिए फ़िल्म देखने जा सकते हैं। शराब से दूर रहने की कोशिश करें और शाकाहारी आहार को अपने आहार में शामिल करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह का अधिकांश भाग आपके प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। शुरुआती दिनों में आप थोड़े से मनमौजी रह सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने साथी पर हावी होने का मूड बनाएँ, लेकिन प्यार के मामले में अकड़ की जगह नहीं होती। सप्ताह के मध्य में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्ताहांत ठीक नहीं है, इसलिए मर्यादित रहें और बातों का बतंगड़ न बनाएँ। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: अपने स्व-विवेक का इस्तेमाल करें।


धनु


इस सप्ताह आप अनिद्रा से ग्रस्त हो सकते हैं। बेकार की चीज़ों में पैसे ख़र्च होने की संभावना है, इसे नियंत्रित करने की कोशिश करें। अनावश्यक यात्रा का भी योग है, हालाँकि अधीर होने की दरकार नहीं है, क्योंकि सप्ताह के मध्य का समय आपके अनुकूल रहने वाला है। आपका अधिकतर समय सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर व्यतीत होगा। सप्ताह के अंत में आप एकदम तरो-ताज़ा और ज़वां महसूस करेंगे। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। शुरुआती दिनों में किसी सहपाठी के प्रति मन आकर्षित हो सकता है। वहीं सप्ताह के मध्य में काम की व्यस्तता का बहाना बनाकर बचने से पार्टनर नाराज़ हो सकता है, अत: यथा सम्भव समय साथी के लिए ज़रूर निकालें। सप्ताहांत काफ़ी बेहतर है। इंजॉय करने के मौक़े मिलेंगे। जो लोग विवाहित हैं उनके लिए समय और भी अनुकूल है। 

भाग्यस्टार: 4/5

करने योग्य: अपने ख़र्चों को नियंत्रित करने की कोशिश करें।


मकर


हफ़्ते की शुरुआत में लाभ मिलने वाला है। हालाँकि इस सप्ताह आपके लिए यह बेहद ही ज़रुरी है कि आप निजी और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ के बीच संतुलन बनाकर चलें। वित्तीय स्थिरता बनी रहेगी, इसलिए चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। प्रेम-संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और प्रियतम के साथ सुनहरा पल व्यतीत होगा। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यतः यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। शुरुआती दिनों में किसी घरेलू बात को लेकर या किसी अन्य कारण से आप कुछ चिड़चिड़े रह सकते हैं, लेकिन सप्ताह के मध्य से आपको आनंदित करने वाला माहौल मिलेगा। किसी मित्र को प्रपोज़ करने का मन कर सकता है। सप्ताहांत की बात करें तो वह भी आपकी लव लाइफ़ के लिए काफ़ी अच्छा रहने वाला है, लेकिन कुछ नोक-झोक संभावित है। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: निजी और प्रोफ़ेशनल लाईफ़ में संतुलन बनाकर चलें।


कुम्भ


कुम्भ राशि वालों के लिए सप्ताह शानदार रहने वाला है। हालाँकि प्रोफ़ेशनल लाईफ़ को लेकर सतर्कता बरतना ज़रूरी है। सभी फ़ैसले सोच-समझकर लें और अपनी छवि को लेकर गंभीर रहें। क़रीबी मित्रों के साथ स्वादिष्ठ व्यंजनों का लुफ्त उठाएंगे। अनावश्यक ख़र्चों में कटौती करके पैसे बचाने का प्रयास करें। थोड़ी देर के लिए आप आत्मसंतुष्टी महसूस करेंगे, इसलिए तनाव लेने से बचें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामायत: यह सप्ताह आपके प्रेम में मधुरता घोलने का काम कर सकता है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में अनुकूलता रहेगी। इस समय प्यार में गर्मजोशी भी देखने को मिल सकती है। वहीं सप्ताह का मध्य भाग भी अनुकूलता लिए हुए नज़र आ रहा है। किसी सुरक्षित जगह या फिर अपने घर पर ही उनसे मुलाक़ात हो सकती है। सप्ताहांत भी बेहतर है, किसी के प्रति बहुत लगाव महसूस होगा। 

भाग्यस्टार: 4/5

करने योग्य: तनाव लेने से परहेज़ करें।


मीन


आने वाला यह सप्ताह आपके लिए पिछले सप्ताह से बेहतर रहने वाला है। मुनाफ़े वाली यात्रा का योग है। सामाजिक और धार्मिक कार्य़ों में आपकी सक्रियता रहेगी। मानसिक शांति की अनुभूति होगी। कारोबारियों को मुनाफ़े वाले कुछ ठेके मिलेंगे। समााज में आपकी मान-मर्यादा बढ़ेगी। हर मोड़ पर बड़े-बुजूर्गों का सहयोग प्राप्त होगा और आपका सभी कार्य समय पर पूरा होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला है। शुरुआती दिनों में बहस करने के बजाय प्यार भरी बातों को वरीयता दें, सम्बन्ध और बेहतर होंगे। सप्ताह का मध्य भाग काफ़ी अच्छा रहने वाला है। यदि किसी कनिष्ठ सहकर्मी या पड़ोसी से प्रेम है तो और भी अच्छा है। यदि किसी पड़ोसी को प्रपोज़ करने का मूड है तो प्यार से प्यार का प्रस्ताव रखा जा सकता है। सप्ताहांत में अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन थोड़ा बहुत तनाव प्यार के आड़े आ सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: दान-पुण्य करने से सौभाग्य में वृद्धि होगी।


साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

शनि का वृश्चिक में उदय आज और आपका भविष्य

18 दिसंबर को शनि का वृश्चिक राशि में अनुराधा नक्षत्र में उदय हो रहा है। इस उदय से कुछ जातकों को अनुकूल परिणाम मिलेगा, वहीं कुछ लोगों को प्रतिकूल। यह सब शनि की महादशा और अंतर या प्रत्यंतर दशा पर निर्भर करता है।आइए देखते हैं कि यह उदय किस राशि के लिए कितना शुभ है।

Shani ka Vrishchik mein uday aur aap ka rashifal.

FREE matrimony & marriage website


मेष


कुछ नये स्रोतों को ढूँढ़ने की आवश्यकता पड़ेगी। कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आगे पढ़ें

वृष 


कुछ लोग आपके साथ धोखा-धड़ी कर सकते हैं। इस अवधि में आपको अपार ख़ुशियाँ मिलेंगे और विवाह का प्रस्ताव भी मिल सकता है। आगे पढ़ें

मिथन


अन्य लोगों के कारण कुछ मुसिबतों का सामना करना पड़ सकता है। इन सब कारणों से आपके पिता भी कुछ हद तक प्रभावित हो सकते हैं। आगे पढ़ें

कर्क


इस समय आपको शनिदेव की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि कुछ बड़ी दिक्क़तों का सामना भी करना पड़ सकता है। आगे पढ़ें

सिंह


“अंत भला, तो सब भला” इस अवधि में आपके ऊपर यही कहावत लागू हो रही है। आगे पढ़ें

कन्या


आपके लिए सबसे सुनहरा समय है। सभी इच्छाएँ पूरी होंगी, लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता। आगे पढ़ें

तुला


आपके लिए यह अवधि आसान नज़र नहीं आ रही है, अतः कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। आगे पढ़ें

वृश्चिक


कुछ मामलों को छोड़कर यह गोचर आपके लिए मंगलकारी ही है। आगे पढ़ें

धनु


आत्म सम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं है। इसलिए ध्यान रखें कि आपकी साख को बट्टा न लगे। आगे पढ़ें

मकर


यह समय आपके लिए शानदार है। अतः परेशान न हो, शांति और धैर्य के साथ काम लें। आगे पढ़ें

कुम्भ


आपकी मेहनत सफल होगी और कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। आगे पढ़ें

मीन


भगवान शनि की पूजा-अराधना करना आपके लिए शुभदायक होगा। इससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। आगे पढ़ें
Read More »

सूर्य का धनु में गोचर और आपका भविष्यफल

16 दिसंबर 2015 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में 15 जनवरी 2016 तक विराजमान रहने के बाद वे इसी दिन मकर राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान वे केतु, शुक्र और अपने नक्षत्रों से होकर गुज़रेंगे। यदि इन नक्षत्रों के स्वामि हानि देने वाले हैं तो जातकों को प्रतिकूल परिणाम मिलेंगे, नहीं हैं तो अनुकूल।

Surya ka Dhanu mein Gochar aur aapki rashi par padne wala prabhav.

FREE matrimony & marriage website


मेष


इस अवधि में आपके प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी। हालाँकि ज़्यादा भावनात्मक होने से बचना होगा। आगे पढ़ें

वृष


इस अवधि में आपके प्रयासों के बदौलत कुछ कार्य पूरे होंगे और कुछ नहीं। आप किसी पुराने विवाद में भी उलझ सकते हैं। आगे पढ़ें

मिथुन


महत्वपूर्ण फ़ैसले लेने से परहेज़ करें। वैवाहिक समस्याओं को शांतिपूर्वक निपटाने की कोशिश करें, क्योंकि एक छोटी-सी बात भी बड़ी बन सकती है। आगे पढ़ें

कर्क


वरिष्ठों के सहयोग से रूके हुए कार्य पूरे होंगे। कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना होगी। आगे पढ़ें

सिंह


इस अवधि में प्रेम-संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकता है। मुनाफ़ा भी होने की संभावना है, लेकिन कुछ ख़ास नहीं। आगे पढ़ें

कन्या


दूर की यात्रा का योग बन रहा है। इस अवधि में धन-लाभ की भी संभावना है। आगे पढ़ें

तुला


आपकी आंतरिक ऊर्जा आपको एक नए मुक़ाम पर ले जाएगी। हालाँकि सेहत पर ध्यान रखना भी ज़रूरी है। आगे पढ़ें

वृश्चिक


वित्तीय स्थिति शानदार रहेगी। हालाँकि प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। आगे पढ़ें

धनु


यदि आप ज़मीन-ज़ायदाद के क़ारोबार से जुड़े हैं तो मुनाफ़े का होना तय है। सभी लोगों के साथ उचित व्यवहार करें. अन्यथा अपनी परेशानियों के जड़ आप ही होंगे। आगे पढ़ें

मकर


कार्यस्थल पर काम में अस्थिरता रहेगी जिससे आपको थोड़ी परेशानी भी हो सकती है। आर्थिक लाभ होने के प्रबल आसार हैं। आगे पढ़ें

कुम्भ


आपके और आपके जीवनसाथी के लिए यह अवधि शानदार रहेगी। कुल मिलाकर यह समय सभी पहलुओं में बेहतर साबित होगा। आगे पढ़ें

मीन


इस अवधि में आप अन्य लोगों पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको बचना चाहिए। अपने दोस्तों पर किसी प्रकार का कोई शक़ न करें। आगे पढ़ें
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (दिसंबर 14 - दिसंबर 20, 2015)

क्या आप चाहते हैं कि आने वाला कल सिर्फ़ और सिर्फ़ आपका ही हो? क्या आप आने वाले सप्ताह की सुनिश्चित योजना बनाना चाहते हैं? तो पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल और ख़ास प्रेमफल, एवं बनाएँ अपने सप्ताह की सटीक योजना।

Jaane aane wale saptah mein kaisa rahega aapka bhavishya.


विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - चन्द्र राशि कैलकुलेटर



FREE matrimony & marriage website


मेष


इस सप्ताह आपको मिला-जुला परिणाम मिलेगा। गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों के लिए भी समय कुछ ख़ास नहीं है। इस समय यह बेहतर होगा कि प्रियतम की हसरतों को पूरा करने की कोशिश करें। कार्यस्थल पर काम करने में आपको आनंद की अनुभूती होगी। स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियाँ हो सकती है, जैसे - सरदर्द और आँखों में दर्द। 

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल है, लेकिन अमर्यादित होने से बचना ज़रूरी होगा। सप्ताह की शुरूआत काफ़ी अनुकूल है, लेकिन काम के साथ-साथ प्यार के लिए समय निकालने की कोशिश तो करनी ही होगी। सप्ताह का मध्य भी काफ़ी अच्छा है। प्यार में अपनापन बना रहेगा, लेकिन सप्ताहांत थोड़ा-सा कमज़ोर रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: बेहतर सौभाग्य के लिए भगवान का ध्यान करें।


वृषभ


सप्ताह की शुरूआत शानदार रहने वाली है। भोग-विलास और आनंद की अनुभूती होगी। आपकी बनाई हुई योजनाएँ सफल होंगी और आपको उससे मुनाफ़ा भी प्राप्त होगा। विवाहित जोड़ों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से रोमांस से भरा रहेगा। विवाहित जोड़ों के लिए सप्ताहांत रोमांस से भरा होगा, जबकि अविवाहितों का समय दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में व्यतीत होगा। उपन्यास और कथा-कहानी की ओर रूची जागृत होगी। वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्यार के मामले में मिला-जुला रह सकता है। सप्ताह की शुरूआत में थोड़ी भाग- दौड़ रह सकती है, अत: प्यार के लिए कम समय मिलेगा, लेकिन सप्ताह के मध्य में प्यार के लिए पूरा समय मिल जाएगा। आप काम और प्रेम के बीच बेहतर सामंजस्य बना पाएंगे। सप्ताहांत भी अच्छा है, यदि समझदारी से काम लेंगे तो सब कुछ अच्छा रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: प्रियतम को खुश रखने की कोशिश करें।


मिथुन


सप्ताह का अधिकतर दिन आपके अनुकूल रहने वाला है, हालाँकि बच्चों की शिक्षा को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। प्रयासों के बदौलत सफलताएँ मिलेंगी। क़ारोबारियों को मुनाफ़े वाले ठेके मिलेंगे। वित्तीय स्थिति शानदार रहेगी, लेकिन ख़र्चों पर नियंत्रण बनाकर चलना होगा। लगभग पूरा सप्ताह आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है, लेकिन मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रहना होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: अच्छे परिणाम देगा, लेकिन कुछ घरेलू परेशानियों के कारण प्यार में मन कम लगेगा। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम-संबंध के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। अत: मर्यादा के साथ रिश्तों को निभाएँ। सप्ताह के मध्य में अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिलेंगे। जो भी समय मिलेगा उसमें प्यार का आनंद उठा पाएंगे। सप्ताह में काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाएँ।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: अपने कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।


कर्क


सप्ताह का शुरूआती दिन कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। कुछ घरेलू समस्याओं के कारण तनाव हो सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन योग और साधना को अपनी दिनचर्या में शामिल करना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। सप्ताह के मध्य कार्यस्थल की स्थितियों में सुधार आएगी और आप अपने कार्यों में प्रगति महसूस करेंगे। निजी ज़िन्दगी में कुछ विवाद हो सकता है, लेकिन इससे बचने की कोशिश करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला-जुला परिणाम देगा। सप्ताह की शुरूआत प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्यत: अनुकूल रहने वाली है, लेकिन छोटे विवाद को बड़ा बनाने से बचें। सप्ताह का मध्य विवाह की बात करने के लिए व विवाहितों के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन सप्ताहांत कमज़ोर है, अत: इस समय मर्यादित जीवन जीना होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: सप्ताह की शुरूआत में शांतचित रहें।


सिंह


सप्ताह की शुरूआत से ही आप सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे। आपका पूरा ध्यान सेहत की ओर होगा। सप्ताह के अंत में प्रियतम के साथ सुनहरी शाम गुज़रने वाली है। समय के साथ आपकी प्रतिभा में और निखार आएगा। आपके परिश्रमों को तरज़ीह दी जाएगी और कार्यों का तारीफ़ होगी। वित्तीय स्थिरता बनी रहेगी, अतः ख़र्चों पर नियंत्रण रखें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल रहेगा। शिक्षण संस्थान में किसी से आँखे चार हो सकती हैं या किसी पुराने सहपाठी से मुलाक़ात हो सकती है। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है, लेकिन कुछ आपसी नोक-झोंक भी सम्भावित है। सप्ताहांत अच्छा है। प्रेम में आनंद मिलेगा, लेकिन पार्टनर के स्वास्थ्य व भावनाओं का ख़्याल रखना ज़रूरी होगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: अनावश्यक रूप से पैसे ख़र्च न करें।


कन्या


इस सप्ताह आपको अपनी वाणी में संयम बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा फ़ालतू में विवादों का सामना करना पड़ सकता है। पुरानी महिला मित्र या पुरुष मित्र से मुलाक़ात हो सकती है। यदि आप कार्यस्थल पर थोड़ा प्रयास करते हैं, तो स्थितियों में अप्रत्याशित सुधार होगी। विवाहित लोगों को बच्चों के कारण कुछ दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। ऑनलाईन ख़रीदारी में ज़्यादा समय व्यतीत होने वाला है। कुल-मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में मिले-जुले परिणाम मिलने के योग हैं। किसी को प्रपोज़ करने का मूड हो तो सामने वाले के मूड और मिजाज़ को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लें। सप्ताह के मध्य भाग में अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन बेवजह नोक-झोंक करने से बचें। सप्ताह के अंत में भी बेहतरीन आनंद मिलने के योग हैं, अत: समय का लाभ लें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: दायरे में रहकर बात-चित करें। 


तुला


आपके लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। अपने समर्पण के कारण लक्ष्यों के क़रीब पहुँचने में सफल रहेंगे। भोग-विलास की वस्तुओं पर पैसे ख़र्च होंगे। निजी ज़िन्दगी सामान्य रहेगी और वित्तीय स्थिति भी ठीक-ठाक रहेगी, लेकिन निवेश करने की योजना को स्थगित करना ज़्यादा उचित होगा। सप्ताह के अंत में घूमने जा सकते हैं। आपके सभी प्रयास सफल होंगे। सुख-सुविधाओं की ओर ज़्यादा ध्यान रहेगा। सप्ताह की शुरूआत में लज़ीज़ व्यंजनों के लिए आपके मुँह में पानी भर आएगा। हालाँकि आपके लिए यह बेहतर होगा कि अपनी जिह्वा पर नियंत्रण रखें और लोभ-लालच करने से परहेज़ करें। सप्ताह के मध्य में सबकुछ स्वतः ही आपके अनुकूल हो जाएगा। सप्ताह के अंत में फ़िल्म देखने जा सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अनुकूलता देखने को मिलेगी। शुरुआती दिन काफी अच्छे हैं। हालाँकि घरेलू मामलों को लेकर मूड थोड़ा सा बिगड़ा रह सकता है, लेकिन किसी सुरक्षित जगह में मिलना अच्छा रहेगा। हालाँकि सप्ताह के मध्य प्यार की भरपाई कर जाएगा। सप्ताहांत भी प्यार के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है, लेकिन नोक -झोंक से बचना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: वित्तीय निर्णय लेते समय सावधानी बरतें।


वृश्चिक


भावुक होना ठीक है, लेकिन अतिभावुक होना क़तई उचित नहीं है, अतः इस सप्ताह आपको अपनी भावनाओँ पर क़ाबू रखना होगा। भावनाओं में बहकर कोई फ़ैसला न लें। पिता के साथ तर्क-वितर्क होने की संभावना है। वाहन को लेकर परेशानी हो सकती है। पेशेवर ज़िन्दगी की बात करें तो सैलरी में वृद्धि हो सकती है और पदोन्नती भी होने की संभावना प्रबल है। सीनियरों के साथ संबंध बनाकर रखें। 

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्यार के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में यदि पार्टनर कह रहा है तो उसको मनोरंजन करवाने ले जाएँ। सप्ताह के मध्य में कुछ तनाव रह सकता है, लेकिन यदि मिलने का इरादा है। किसी मित्र के घर में मिलना ठीक रहेगा। सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहने वाला है, लेकिन अहंकार से बचें। किसी सहपाठी के प्रति आकर्षण महसूस कर सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: सीनियर के साथ ताल-मेल बिठाकर चलें। 


धनु


सप्ताह की शुरूआत में मुनाफ़ा मिलने की संभावना प्रबल है। चाहे आप नौकरी कर रहें हों या कारोबार, लाभ का मिलना हर हाल में तय है। जो छात्र विदेश पढ़ने जाना चाहते हैं, वे इस समय प्रयास कर सकते हैं। कुछ दिन के लिए घर पर ससुर जी का आगमन हो सकता है। धार्मिक कार्यों में ख़र्च होने की संभावना है। शराब पीकर वाहन चलाने से परहेज़ करें। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है, लेकिन अहंकार की भावनाएँ प्यार पर भारी पड़ सकती हैं। इस बात का ख़्याल रखें। सप्ताह की शुरुआत में किसी पुरानी बात या आर्थिक मामले को लेकर विवाद न करें। सप्ताह के मध्य में साथ में घूमें फिरें, आनंद लें। किसी पड़ोसी से प्रेम सम्भावित हैं। सप्ताहांत में किसी किसी तनाव के कारण प्रेम में मन कम लगेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: अल्कोहल से दूरी बनाकर रहें।


मकर


बेहतर परिणाम के लिए अपना शत्-प्रतिशत देने की कोशिश करें, क्योंकि यदि आपने सबकुछ भाग्य भरोसे छोड़ दिया तो खाली हाथ ही रहना पड़ेगा। येन वक़्त पर आपके दोस्त दग़ा दे सकते हैं। क़ारोबारियों को मुनाफ़े वाले ठेके मिलेंगे और क़ारोबार का विस्तार भी होगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में निवेश कर सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह इशारा कर रहा है कि संदेह प्यार में विवाद का कारण बन सकता है, अत: आपसी विश्वसनीयता बनाए रखें। किसी सहकर्मी के प्रति आकर्षण महसूस कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल है। आपकी भावनाओं की क़द्र होगी। वहीं सप्ताह के मध्य में किसी बात को लेकर बहस सम्भावित है। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल है।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: भाग्य के सहारे न बैठें। 


कुम्भ


आपके लिए यह सप्ताह काफ़ी शानदार रहने वाला है। आप दूसरे लोगों को कारगर सुझाव देंगे, जो उनके लिए काफ़ी मददगार साबित होगा। आपकी मित्र-मंडली बढ़ेगी, अतः प्रभावशाली लोगों से संपर्क साधने का प्रयास करें। बॉस आपके कार्यों की तारीफ़ करेंगे। शत्रु किसी भी तरह आपको नुक़सान पहुँचाने में सफल नहीं रहेंगे। कला, साहित्य और संगीत की ओर आपकी रूची बढ़ेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम में मिले-जुले परिणाम मिलने के योग हैं। सप्ताह की शुरुआत में किसी कारण से थोड़ी दूरी रह सकती है, लेकिन दूर रहने वाले प्रियजन से मुलाक़ात सम्भावित है। सप्ताह कें मध्य में रिश्ते काफ़ी भावपूर्ण रह सकते हैं। भावनाओं की क़द्र होगी। सप्ताह के अंत में कोई आपसी बहस सम्भावित है। जहाँ तक सम्भव हो विवादों से बचें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: मेहनत करने से पीछे न हटें।


मीन


यह सप्ताह आपके लिए कुछ शानदार तोहफ़ें लेकर आ रहा है। आप नए फ़ोन या लैपटॉप ख़रीद सकते हैं। नौकरी और क़ारोबार में सफलता मिलेगी। छात्रों को बेहतर परिणाम मिलेगा। घर-परिवार में बच्चे ख़ुश रहेंगे। धन लाभ होने की संभावना प्रबल है। परिवार के साथ सुखद यात्रा पर जा सकते हैं। सोना में निवेश कर सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह की शुरुआत में आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। किसी को प्रपोज़ करने के लिए समय अनुकूल है। आपके प्यार में और भी ताज़गी आएगी। सप्ताह मध्य में किसी कारण से दूरी रह सकती है अथवा मिलना-मिलाना कम हो पाएगा। सप्ताहांत आपको भावुक बनाएगा, लेकिन भावनाओं की क़द्र न हो तो इस बात को बड़ा मुद्दा न बनाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: निजी और पेशेवर ज़िन्दगी में संतुलन बनाकर चलें।


साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »