साप्ताहिक राशिफल- 1 से 7 अक्टूबर 2018

अक्टूबर के पहले सप्ताह की 3 भाग्यशाली राशि! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें इस सप्ताह आपके जीवन में क्या होगा खास?


एस्ट्रोसेज पर पेश है 1 से 7 अक्टूबर तक का साप्ताहिक राशिफल। इसके माध्यम से जानें आपके लिए कैसे रहेंगे आने वाले 7 दिन और इन दिनों में क्या कुछ होगा खास? क्या नौकरी और बिजनेस में बनेगें परिवर्तन और लाभ के योग, शिक्षा और करियर की दिशा में क्या होगा विशेष? साथ ही पढ़ें पारिवारिक, वैवाहिक और प्रेम जीवन से जुड़ी भविष्यवाणियाँ।इसके अलावा जानें इस सप्ताह की 3 भाग्यशाली राशियां।


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस माह आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। भाई-बहनों से अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए आपको प्रयास करना चाहिए। क्योंकि इस सप्ताह उनसे किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभुत्व तो बना रहेगा लेकिन जैसा पहले भी बताया है आपको किसी से भी व्यर्थ लड़ाई-झगड़े से बचना होगा, अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है। पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां बनी रह सकती हैं और आपके माता-पिता का स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बना रह सकता है। आपका आपकी माता जी के प्रति स्नेह बढ़ेगा और आप उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। संतान के लिए समय वृद्धि कारक है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए समय बेहतर चल रहा है उन्हें इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए। आपका किसी स्थान पर स्थानांतरण भी हो सकता है लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह आपके हित में ही होगा। वाद-विवाद अथवा कोर्ट कचहरी के मामले में विजय मिल सकती है। ख़र्चों में थोड़ी वृद्धि होगी आमदनी सामान्य रह सकती है। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधी मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रह सकता है। बस ध्यान इस बात का रखें कि हद से ज्यादा मिलने-जुलने और बातचीत का प्रयास न करें। क्योंकि इससे संबंधों में खटास आ सकती है। इसके विपरीत आपका रिश्ता पहले से बढ़िया रहेगा और आपके संबंध मधुर रहेंगे। आप एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे और एक-दूसरे से अपने मन की बातें साझा करेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो समय आपके पक्ष में रहेगा। अपने जीवन साथी की बातें सुनें और यदि आपको उचित लगे तो उनको स्वीकार करें। आपका दांपत्य जीवन ख़ुशियों से भरा रहेगा। 

भाग्यस्टारः ३.५/५ 

उपाय: मछलियों को भोजन दें और श्री भैरव बाबा की उपासना करें। 


वृषभ


इस सप्ताह आपके कार्यस्थल पर कुछ बदलाव हो सकते हैं और ऐसा संभव है कि आपको शुरुआत में उन बदलावों से सामंजस्य बिठाने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़े। लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलेंगी और आप अपने कार्यालय में अच्छे पलों का आनंद लेंगे। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। इस सप्ताह आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए और किसी भी व्यक्ति की गारंटी लेने से बचें। संतान के लिए बेहतरीन समय रहेगा और इस दौरान आप उनकी गतिविधियों से पूर्ण रुप से संतुष्ट भी रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी समय मूल्यवान है और इस दौरान उन्हें उनके प्रयासों का उचित परिणाम प्राप्त होगा और वे भविष्य की योजनाओं के लिए अधिक स्फूर्तिवान बनेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले जातकों के लिए समय अच्छा है और उन्हें सफलता मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आप के लिए आवश्यक है। क्योंकि इस दौरान कोई रोग आप को अपनी चपेट में ले सकता है। पिता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनसे अपने संबंधों को सामान्य बनाए रखें। आमदनी सामान्य रहेगी लेकिन खर्चे बढ़ सकते हैं इसलिए अपने फाइनेंस का ध्यान रखें। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रह सकता है और इस सप्ताह का आपको अपने प्रेम जीवन में पूरा सहयोग मिलेगा। आप दोनों के बीच संवाद होंगे और यदि पहले से कोई परेशानी चल रही है तो वह समाप्त हो जाएगी। आपका रिश्ता निखर उठेगा और आप एक दूसरे के साथ अच्छे पलों का आनंद लेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो समय आपके लिए मिला-जुला रह सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आप के लिए आवश्यक होगा। हालांकि वे आपका पूरा ध्यान रखेंगे और आपका दांपत्य जीवन अच्छे से चलेगा। 

भाग्यस्टार: ३/५ 
उपाय: काली अथवा भूरे रंग की गाय को हरा चारा और दाल खिलाएँ। 


मिथुन


इस सप्ताह आप काफी व्यस्त रहेंगे और अपने कुछ पुराने रिश्तो के कारण आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रखें कोई भी विधि अथवा कानून विरुद्ध कार्य ना करें अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुख और शांति से भरपूर रहेगा और आपकी माता जी भी अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगी। आपको अपने परिवार में सुख की प्राप्ति होगी और आप अधिकांश समय परिजनों के साथ बिताना पसंद करेंगे। कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी और अपने ऑफिस में आपके काम को सराहना मिलेगी। आपकी आमदनी में भी अच्छा इज़ाफा हो सकता है। आप अपनी विद्या और ज्ञान के बल पर अच्छा धन अर्जित कर पाने में सफल होंगे। बासी, अधिक तेल-मसालेदार भोजन से बचें। आपकी संतान इस समय में प्रसन्न रहेगी और अपनी हर गतिविधि में अच्छा प्रदर्शन करेगी जिससे आपको गर्व भी महसूस होगा। विद्यार्थियों को विद्या के क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है और इस दौरान उनकी स्मरण-शक्ति में जबरदस्त वृद्धि होगी। आप कोई कर्ज चुकाने में सफल होंगे जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। अचानक धन हानि के उपरांत धन लाभ की स्थिति बनेगी। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह बेहतर रहने की संभावना दिखाई देती है। इस दौरान आप प्यार के रंग में रंगे रहेंगे और आपका साथी पूर्ण रूप से आपके प्रति समर्पित रहेगा। आप दोनों एक साथ खुशी-खुशी से समय बिताएंगे और भविष्य की योजनाओं पर विचार करेंगे। यहां आप ना केवल प्यार बल्कि समझदारी का भी परिचय देंगे और अनेक महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो समय बेहतर नहीं कहा जा सकता हालांकि आपके जीवनसाथी को कोई उपलब्धि अथवा कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन में कुछ गलतफहमियां अथवा उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। इस दौरान आपको अपने ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहिए। 

भाग्यस्टार: ३.५/५ 
उपाय: मां दुर्गा की नियमित रूप से उपासना करें और शिव जी को जल अर्पित करें। 

कर्क


इस सप्ताह आपकी कोई मनचाही मुराद पूरी हो जाएगी जिससे आप बहुत प्रसन्न होंगे और साथ ही आपको अच्छा धन लाभ भी होगा। कार्य क्षेत्र के लिए समय बेहतरीन रहेगा और आप अपने ऑफिस में पदोन्नति के हकदार बनेंगे। आपकी सैलरी में भी वृद्धि हो सकती है। घर परिवार का वातावरण बहुत ही खुशनुमा रहने वाला है और परिवार में उत्सव का माहौल होगा। इसके साथ साथ कोई मांगलिक कार्य भी घर पर हो सकता है जिसके कारण सभी परिजन खुश होंगे। भाई-बहनों के लिए अच्छा समय है और वह अपने-अपने क्षेत्रों में उन्नति प्राप्त करेंगे। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ खर्च बढ़ सकते हैं। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और आप उनकी हर चाल को नाकाम कर देंगे। विद्यार्थियों के लिए समय मिला-जुला रहेगा और उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है लेकिन उसके लिए अधिक मेहनत भी करनी होगी। अपनी संतान के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा और वह पूर्ण रूप से ऊर्जावान रहेंगे। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय करते हैं तो व्यवसाय में लाभ होगा लेकिन दूसरी ओर आपके साझेदार से आपकी कहासुनी हो सकती है। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहने के संकेत करता है। कुछ लोगों का प्रेम विवाह में बदल सकता है, इसलिए यदि आप इस दिशा में प्रयास करना चाहते हैं तो कर सकते हैं आप का रिश्ता पक्का हो सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो समय आप के पक्ष में नहीं हैं लिहाजा एक कदम फूंक-फूंक कर रखें। जीवनसाथी के साथ विवाद करने से बचें, साथ ही उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

भाग्यस्टार: ३.५/५ 
उपाय: अपने घर की छत पर लाल रंग का झंडा लगाएँ और बजरंग बाण का नियमित पाठ करें। 


सिंह


इस सप्ताह आप अपने कार्य स्थल पर पूरा ध्यान देंगे और इसके परिणाम स्वरूप आपको अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों से आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा और अपने स्वयं के प्रयासों तथा सरकार की ओर से आपको लाभ मिल सकता है। भाई-बहन आनंद से रहेंगे तथा मित्रों और रिश्तेदारों का सहयोग आपको प्राप्त होगा, जो आपकी खुशी को और बढ़ाएगा। अच्छी आमदनी के योग हैं हालांकि अनचाहे खर्च भी हो सकते हैं। संतान को कुछ समस्या होने के कारण आपको उन पर ध्यान देना आवश्यक होगा। किसी बात को लेकर वे इरिटेट हो सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ चुनौतियों अथवा रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि प्रतिस्पर्धी परीक्षा में आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, छोटी-मोटी तकरार हो सकती है। किसी बात को लेकर आपकी माता जी आप से नाराज हो सकती हैं। आपके पिताजी को उनके कार्य स्थल पर पदोन्नति मिलने की संभावना है। अधिक प्रयासों से आपको कार्य में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और वाहन बेहद सावधानी से चलाएं। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। जहां एक ओर आपके प्रेम में वृद्धि होगी। वहीं दूसरी ओर कुछ बातों को लेकर ग़लतफ़हमियाँ भी हो सकती हैं, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति भी आ सकता है जो भविष्य में आपका क़रीबी बन जाएगा। दोस्तों के साथ अपने प्रियतम को मिलवा सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो समय थोड़ा सा परेशानियों भरा हो सकता है। हालांकि जीवनसाथी की ओर से आपको कोई समस्या नहीं होगी, परंतु उनका स्वास्थ्य आपको चिंतित कर सकता है। 

भाग्यस्टार: ३.५/५ 
उपाय: शनिवार के दिन काले तिलों का दान करें और पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 



कन्या


इस सप्ताह आप जो भी निर्णय लेंगे वह आपके जीवन के बेहतर निर्णय में से एक होंगे और भविष्य में आप की सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे। आप के मार्ग में अनेक अवसर आएँगे। यदि आप इनका लाभ उठा पाएं तो अच्छा धन लाभ प्राप्त करेंगे। आपका कुटुंब अर्थात संयुक्त पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा और आपकी पूरी फैमिली में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। लेकिन आपके स्वयं के पारिवारिक जीवन में कुछ तनातनी रह सकती है। आपका मन अशांत रहेगा और आप अपने पारिवारिक जीवन से संतुष्ट महसूस नहीं करेंगे। इस दौरान प्रॉपर्टी आदि से अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना दिखती है। संतान को अत्यधिक गुस्से से बचा कर रखें क्योंकि ऐसी स्थिति में उन्हें शारीरिक समस्याएं और विशेष रूप से बुखार आदि हो सकता है। ऑफिस में आपका प्रदर्शन सराहनीय रहेगा और उसका आपको अच्छा फल मिलेगा। सरकार से आपको लाभ मिल सकता है और वरिष्ठ अधिकारी आप के पक्ष में दिखाई देंगे। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा नहीं कहा जा सकता है। लिहाजा इस समय में बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ें। इस दौरान आपका अपने प्रियतम से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। जिसके कारण रिश्ता टूट भी सकता है इसलिए जहां तक संभव हो इस समय को ऐसे ही निकाल दें और उनसे कम से कम मिलें। यदि आपके मिलने का कोई प्लान है तो कोशिश करें कि आप कम से कम बोलें अधिक से अधिक सुनें। यदि आप विवाहित हैं तो आपके लिए सप्ताह बेहतरीन है। आप इस समय में अच्छे दांपत्य जीवन का आनंद लेंगे और जीवन साथी के साथ सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे। 

भाग्यस्टार: ३.५/५ 
उपाय: गौ माता को गुड़ खिलाएं और मंगलवार के दिन छोटे बालकों को गुड़ तथा चना बाँटें। 



तुला


इस सप्ताह आपकी सलाह से लोगों के बिगड़े हुए काम बनेंगे और इससे लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा। किसी आवश्यक कार्य से सुदूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपके पिताजी भी विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है। मेहनत जारी रखें और शॉर्ट-कट अपनाने से बचें। संतान के लिए स्थिति बेहतर रहेगी और उन्हें अपने क्षेत्र में तरक्की मिलेगी जिससे आपका मन भी खिला-खिला रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में अशांति रह सकती है जिसकी वजह से आप परेशान महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को उत्तम फल की प्राप्ति होगी और उनकी शिक्षा के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो सकती है लिहाजा उन पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान आप कोई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वह विवादित प्रॉपर्टी ना हो। क्योंकि ऐसा करने से आप मानसिक तनाव से तो गुजरेंगे ही साथ ही आपको कानूनी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता है। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह बेहतर रहेगा। इस दौरान आप के प्यार में गहराई आएगी और आप टिकाऊ संबंध में बने रहेंगे। आपके मन में प्यार और उल्लास की वृद्धि होगी जिसका प्रभाव आपके रिश्ते में भी दिखाई देगा और आपका रिश्ता महक उठेगा। यदि आप विवाहित हैं तो आपके लिए समय मिश्रित परिणाम देगा। जीवनसाथी और आपकी माता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है लेकिन यदि आपका जीवन साथी कार्यरत है तो उन्हें उनके कार्य क्षेत्र में तरक्की मिल सकती है। आप अपने प्यार और सूझबूझ से अपने दांपत्य जीवन को सुखी बनाएंगे। आपका जीवन साथी भी आपको इस कार्य में अपना समर्थन देगा और आप दोनों के संयुक्त प्रयास से आपका दांपत्य जीवन मधुर बनेगा। 

भाग्यस्टार: ३/५ 
उपाय: श्री विष्णु सहस्रनाम स्रोत का नियमित रूप से पाठ करें और विष्णु जी को चंदन अर्पित करें। 


वृश्चिक


इस सप्ताह आप अनेक प्रकार के सुखों का आनंद लेंगे और इन्हीं पर अधिक खर्च भी करेंगे। लेकिन आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस दौरान आपकी आमदनी में भी इजाफा होगा और आप धन लाभ प्राप्त करेंगे। आपके दिए हुए सुझाव आप के वरिष्ठ अधिकारियों को बहुत पसंद आएंगे और इस कारण आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और अधिकारियों से आपको लाभ प्राप्त होगा। सरकारी क्षेत्र से लाभ होने के अच्छे आसार दिखाई देते हैं। अपने सहकर्मियों से संबंधों को अच्छा बनाए रखें और किसी भी कारण उनसे बिल्कुल ना उलझें। पारिवारिक जीवन में अपने भाई-बहनों की सेहत का ध्यान रखें और उनसे झगड़ा बहस बाजी ना करें। कार्य क्षेत्र में तरक्की मिल सकती है। सप्ताह के अंत में आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं और संभवतः यात्रा किसी तीर्थ स्थान की भी हो सकती है। संतान के लिए समय आनंदित करने वाला है और आप उनसे संतुष्ट रहेंगे तथा विद्यार्थी वर्ग के लिए भी बेहतरीन समय रहेगा। कुछ जातक शिक्षा हेतु विदेश यात्रा भी कर पाएंगे। इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, बस अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है। इस अवधि में प्रियतम के साथ आपके संवाद सुधरेंगे और आप एक-दूसरे से अपने मन की सभी बातें शेयर करेंगे। जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी। आप दोनों साथ मिलकर कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं और किसी अच्छे स्थान की सैर भी कर सकते हैं। आप जितना अधिक अपने प्रियतम को समझने का प्रयास करेंगे उतना ही वह प्रसन्न होगा और आप पर अपना प्रेम न्यौछावर करेगा। यदि आप विवाहित हैं तो आपको अपने जीवन साथी से भरपूर प्रेम मिलेगा और आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा। जीवनसाथी की सहायता से आप कई महत्वपूर्ण निर्णय ले पाने में समर्थ होंगे और भविष्य में एक सुखद भविष्य की नींव रखेंगे। 

भाग्यस्टार: ३.५/५ 
उपाय: मां दुर्गा को समर्पित श्री दुर्गा सप्तशती अथवा दुर्गा चालीसा का पाठ करें। 


धनु


इस सप्ताह आपके पास बहुत कुछ करने के लिए होगा इसलिए अपनी ऊर्जा को बचा कर रखें और सही समय आने पर उसका सदुपयोग करें। कार्यस्थल पर आपके लिए बेहतरीन समय रहेगा और इस दौरान आपके प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा और आप पद प्राप्ति की ओर बढ़ेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ों का साथ आपको मिलेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है उस पर ध्यान दें। किसी से भी कड़वे वचन ना बोलें क्योंकि यह आपके कुटुंब में आपके रिश्ते में लड़ाई झगड़ा उत्पन्न कर सकता है। अधिक तला-भुना तथा मसालेदार भोजन ना करें। पारिवारिक जीवन सुख शांति से भरा रहेगा और इस दौरान आप प्रॉपर्टी रेंटल इनकम कमा पाएंगे। आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि होगी और आपको अनेक प्रकार से धन लाभ का मार्ग सुगम होगा। आप अपने किसी पुराने वाहन अथवा प्रॉपर्टी को बेच कर भी अच्छा पैसा अर्जित कर पाएंगे। आपकी संतान के लिए यह सप्ताह काफी उपयोगी रहेगा और इस दौरान उनको चारों ओर से तरक्की प्राप्त होगी। यह विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन समयों में से एक है। इस अवधि में न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होगी बल्कि साथ ही साथ उनका मन नई-नई चीजों को समझने और जानने में लगेगा। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए भी ये सप्ताह बहुत अच्छा रहने की ओर संकेत कर रहा है। यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो इस दौरान आपके रिश्ते में अपनापन बढ़ेगा और आप अपने रिश्ते को नाम देने का प्रयास करेंगे और विवाह हेतु आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं और विशेषकर अपने कार्यालय या ऑफिस में किसी को प्रेम करते हैं तो इस सप्ताह आप उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। इसके विपरीत यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी से काम में सहयोग मिलेगा तथा आपकी जीवनशैली में बदलाव आएँगे। यह सभी बदलाव सकारात्मक होंगे और आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। 

भाग्यस्टार: ४/५ 
उपाय: श्री नील शनि स्तोत्र का नियमित रूप से पाठ करें। 


मकर


इस सप्ताह सबसे ध्यान देने योग्य बात यह रहेगी कि आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा, क्योंकि सबसे कमजोर पक्ष यही रह सकता है। आपके अंदर किसी बात को लेकर गुस्से और ज़िद की वृद्धि होगी, जिसका दुष्परिणाम आप को झेलना पड़ सकता है। जहां एक ओर आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, वहीं दूसरी ओर आपके रिश्ते में भी तनाव बढ़ सकता है। इस दौरान आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र अर्थात ऑफिस में आपका दबदबा रहेगा और आप के सम्मान में कमी नहीं आएगी। पिताजी से भी आपके संबंध मधुर रहेंगे तथा आपके पिता को भी समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन शांति से भरपूर रहेगा और आप सुकून की सांस ले पाएंगे। संतान के लिए समय बेहतर है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी वर्ग के लिए भी समय अच्छा रहेगा। आपको अच्छा धन लाभ का रास्ता मिलेगा। कोई महत्वपूर्ण निर्णय कुछ समय के लिए त्याग दें। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रह सकता है। अपने किसी काम के कारण आपका प्रियतम आपसे कुछ समय के लिए दूर जा सकता है लेकिन इससे आपके रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि आपका रिश्ता पहले से भी अधिक मजबूत हो जाएगा। सप्ताह के मध्य अथवा सप्ताहांत में आप अपने प्रियतम को अपने परिजनों से भी मिलवा सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो स्थिति चुनौतीपूर्ण रहेगी। जहां आपके रिश्ते में अहम का टकराव हो सकता है वही जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब होने से चिंताएं बढ़ सकती हैं।

भाग्यस्टार: ४/५ 
उपाय: श्री गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का नियमित रूप से पाठ करें। 


कुंभ


इस सप्ताह आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों अथवा बड़े भाई बहनों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। पारिवारिक जीवन शांति से भरपूर रहेगा और आपके ऑफिस में भी स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। आप अपना 100% देना चाहेंगे और इससे आपके कार्यस्थल पर आपको एक अलग तरह की ऊर्जा का अनुभव होगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आप के लिए चुनौती होगी। संतान के लिए समय बेहतरीन रहेगा और वह अपने जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक समय बिताएंगे। इस ओर से आप संतुष्ट रहेंगे। विद्यार्थी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी शिक्षा का पूरा आनंद लेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में अथवा कोर्ट कचहरी में आपको सफलता मिल सकती है। इस दौरान किसी से उलझने का प्रयास ना करें। हालांकि आपके विरोधी आपका कोई अहित नहीं कर पाएंगे फिर भी भविष्य को देखते हुए अभी कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आपको शारीरिक क्षति पहुंचे। आपके खर्चों में अधिक वृद्धि होने से धन लाभ होगा।

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है लिहाजा अपने रिश्ते में वफादार बने रहें और अपने साथी के साथ रिश्ते को निभाने के लिए पूरा प्रयास करें। ये वह समय है जिसमें आपको एक-दूसरे पर विश्वास करना सीखना होगा। तभी आपका रिश्ता लंबे समय तक चल पाएगा। अपने प्रियतम के साथ कहीं दूर घूमने-फिरने जा सकते हैं साथ ही लंच या डिनर का प्लान भी बना सकते हैं। आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा। यदि आप विवाहित हैं तो जीवन साथी के साथ अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और आपके बीच रिश्ते में घनिष्ठता आएगी। 

भाग्यस्टार: ४/५ 
उपाय: मां सरस्वती की आराधना करें और उन्हें श्वेत पुष्प अर्पित करें। 


मीन


इस सप्ताह आप अपने परिवार पर भी ध्यान देंगे और अपने कार्य पर भी। लेकिन अत्यधिक व्यस्तता के चलते परिवार में समय बिताने का मौका आपको कम मिलेगा। काम के बीच में आराम के लिए भी समय अवश्य निकालें अन्यथा आप थकान के शिकार हो जायेंगे। आपकी मनचाही मुराद पूरी होने से मन प्रसन्न रहगा और कोई अच्छा लाभ भी आपको प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर जमकर मेहनत करते रहें क्योंकि आप की आज की मेहनत ही भविष्य में आप की उन्नति का मार्ग खोलेगी। पारिवारिक जीवन में सामान्य स्थिति बनी रहेगी। संतान पक्ष के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य तथा एकाग्रता की कमी से भी जूझना पड़ सकता है। इस दौरान आपका मन आध्यात्मिक गतिविधियों में भी लग सकता है और वासनापरक विचारों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है लिहाजा इस ओर ध्यान दें ताकि मानहानि ना हो। 

प्रेमफल: प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह प्रतिकूल रह सकता है इसलिए बेहतर यही होगा कि इस समय को किसी तरह गुजर जाने दें। इस दौरान ना तो अपने साथी से ज्यादा मिलने का प्रयास करें और ना ही उन्हें बार-बार फोन करें। यदि ज्यादा जरूरी हो तो ही उन्हें फोन आदि के माध्यम से संपर्क करें। यदि आप विवाहित हैं तो समय आपके पक्ष में रहेगा। आपके जीवनसाथी की बुद्धिमता और सूझबूझ के कारण आपको कोई लाभ भी हो सकता है तथा आपका दांपत्य जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा। 

भाग्यस्टार: ३/५ 
उपाय: श्री बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। 


Read More »

साप्ताहिक राशिफल- 24 से 30 सितंबर 2018

इन 7 दिनों में 5 राशि वालों की होगी मौज! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य व पारिवारिक जीवन के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह?


सितंबर माह के अंतिम सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। यह सप्ताह वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या और धनु राशि के लोगों के लिए लाभकारी होने का संकेत दे रहा है। इस अवधि में इन राशि के जातकों की इच्छाओं की पूर्ति होगी और पूरा सप्ताह आनंदमय होगा। वहीं अन्य राशि के जातकों को भी जीवन में उतार-चढ़ाव के साथ कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

आज यानि 24 सितंबर से पितृ पक्ष यानि श्राद्ध शुरू हो रहे हैं जो कि 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे। वहीं आज से बुध के हस्त नक्षत्र में होने से गेहूं, चना, चावल और सोना-चांदी के भावों में मंदी देखने को मिलेगी। 27 सितंबर को सूर्य हस्त नक्षत्र में आकर बुध के साथ एक ही नक्षत्र में स्थित होगा। इसके परिणामस्वरुप गेहं, गुड़, कपास और शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की संभावना दिखाई देती है। लिहाजा धन संबंधी मामलों में सोच समझकर ही निर्णय लें...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह आपकी कुछ आकांक्षाएं पूरी होने से आप खुश रह सकते हैं, लेकिन दूसरी ओर शारीरिक रूप से कुछ समस्याएं आपको परेशान करेंगी...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आप को यात्रा करने का अवसर मिल सकता है और यह यात्रा किसी सुदूर स्थान की हो सकती है...आगे पढ़ें

कर्क


इस सप्ताह आपको कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जहां एक ओर आपका स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे...आगे पढ़ें

कन्या


यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। लग्न में बुध की उपस्थिति आपकी वाणी में मिठास देगी...आगे पढ़ें


तुला


इस सप्ताह आपको अपने पारिवारिक जीवन और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। क्योंकि इन दोनों ही मोर्चों पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा और उनसे अपने संबंध भी अच्छे रखने होंगे...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं और उस यात्रा से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह आप पारिवारिक जीवन पर अधिक फोकस करेंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी नौकरी अथवा व्यवसाय में समय ना दें...आगे पढ़ें

कुंभ


इस माह आपको जहां एक ओर पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर कुछ नई शारीरिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह आपको ऑफिस में अधिक मेहनत करने होगी। आपको सब कुछ भूल कर अपने काम पर पूर्ण रुप से फोकस करना होगा...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Read More »

पितृपक्ष कल से होंगे प्रारंभ, जानें श्राद्ध की तिथि

पढ़ें पिंड दान का महत्व और पूजा विधि! 24 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, जानें इन दिनों में पितरों की आत्म शांति के लिए किये जाने वाले उपाय। 


Click here to read in English

हिन्दू धर्म में माता-पिता और पूर्वजों को देवता का दर्जा दिया गया है और उनकी सेवा से बढ़कर कोई और दूसरी सेवा नहीं है। श्राद्ध का तात्पर्य पितरों के प्रति प्रकट की जाने वाली श्रद्धा से है। पितरों की आत्म शांति के लिए शास्त्रों में श्राद्ध यानि पितृ पक्ष का बड़ा महत्व है। वैसे तो हर माह की अमावस्या पर पितरों को तर्पण किया जाता है लेकिन पितृ पक्ष का समय पूरी तरह से पितरों को समर्पित है। भाद्रपद पूर्णिमा से अश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या तक के सोलह दिनों को पितृपक्ष कहते हैं। इस अवधि में हम अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दान, धर्म, हवन और पूजा-पाठ करते हैं। 

इस वर्ष पितृ पक्ष 24 सितंबर से प्रारंभ होकर 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे

मान्यता है कि इन 16 दिनों में केवल पितरों की आराधना करनी चाहिए। इससे पितरों को शांति और सद्गति मिलती है और वे प्रसन्न होकर सुखी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

पितृ पक्ष में पिंड दान का महत्व और विधि


ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार दिवंगत पितरों के परिवार में सबसे बड़ा पुत्र या सबसे छोटा पुत्र और अगर पुत्र न हो तो भांजा, भतीजा, नाती पिंडदान कर सकते हैं। 

  • श्राद्ध में तीन कार्य मुख्य रूप से किये जाते हैं, पिंडदान, तर्पण और ब्राह्मण भोज। दक्षिणा दिशा की ओर मुख करके आचमन कर अपने जनेऊ को दाएं कंधे पर रखकर चावल, गाय का दूध, घी, शक्कर एवं शहद को मिलाकर बने पिंडों को श्रद्धा के साथ अपने पितरों को अर्पित करना पिंडदान कहलाता है। 
  • जल में काले तिल, जौ, कुशा यानि हरी घास एवं सफेद फूल मिलाकर उससे विधिपूर्वक तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि इससे पितृ तृप्त होते हैं। इसके बाद ब्राह्मण भोज कराया जाता है। 
  • पितरों का तर्पण गया, प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन जैसी धार्मिक नगरी में जाकर करें या फिर अपने घर पर ही करें। 
  • शास्त्रों में कहा गया है कि इन दिनों में आपके पूर्वज किसी भी रूप में आपके द्वार पर आ सकते हैं इसलिए घर आए किसी भी व्यक्ति का निरादर नहीं करें।
  • पितृ पक्ष के दौरान ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें और मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहें।

श्राद्ध में किये जाने वाले 10 प्रकार के दान का महत्व


श्राद्ध पक्ष में 10 तरह के दान-पुण्य करने से पितरों को परम शांति मिलती है। इनमें गाय, भूमि, वस्त्र, काले तिल, सोना, घी, गुड़, धान, चांदी और नमक आदि का दान करना चाहिए। इसके अतिरिक्त पितृ पक्ष में मूक जानवरों को भी भोजन कराना चाहिए।


पितरों का श्राद्ध कैसे करें?


पितृ पक्ष परंपरा के अनुसार दिवंगत परिजनों का श्राद्ध उनकी मृत्यु तिथि पर किया जाना चाहिए। यदि किसी परिजन की मृत्यु सप्तमी को हुई हो तो, उनका श्राद्ध सप्तमी के दिन किया जाता है। ठीक इसी प्रकार अन्य तिथियों में किया जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष मान्यताएं भी हैं जो इस प्रकार हैं:

  • पिता का श्राद्ध अष्टमी और माता का श्राद्ध नवमी के दिन किया जाता है।
  • परिवार में जिन परिजनों की अकाल मृत्यु हुई है यानि किसी दुर्घटना या आत्महत्या के कारण हुई है। उनका श्राद्ध चतुर्दशी के दिन किया जाता है।
  • साधु और संन्यासियों का श्राद्ध द्वादशी के दिन किया जाता है।
  • जिन पितरों की मृत्यु तिथि याद नहीं हो, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन किया जाना चाहिए। इस दिन को सर्व पितृ श्राद्ध कहा जाता है। 
हम आशा करते हैं कि पितृ पक्ष पर आधारित यह लेख आपको पसंद आया होगा।

Read More »

अनंत चतुर्दशी कल, जानें पूजा मुहूर्त

पढ़ें भगवान विष्णु के “अनंत” रूप की पूजा का महत्व! 23 सितंबर 2018 को मनाया जाएगा अनंत चतुर्दशी का पर्व, जानें इस व्रत की पूजा विधि।


Click here to read in English

अनंत चतुर्दशी जिसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है, यह हिन्दू धर्म में मनाया जाने वाला एक पर्व है। भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुदर्श मनाई जाती है। इस वर्ष यह पर्व 23 सितंबर रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा होती है। गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गईं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है। हालांकि गणेश स्थापना 3, 5 और 7 दिन के लिए भी की जाती है। उत्तर और मध्य भारत में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त 2018
पूजा का समय06:09:42 से 7:19:37 24 सितंबर तक
अवधि25 घंटे 9 मिनट

सूचना: उपरोक्त मुहूर्त नई दिल्ली के लिए प्रभावी है। जानें अपने शहर के अनुसार अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी का महत्व


हिन्दू धर्म में व्रत, पर्व और त्यौहार का विशेष महत्व है। हर साल कई व्रत और त्यौहार मनाये जाते हैं। इन्हीं में से एक है अनंत चतुर्दशी का पर्व। अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। यह पूजन दोपहर में संपन्न होता है। इस दिन प्रात:काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है और कलश स्थापना की जाती है। अग्नि पुराण में अनंत चतुर्दशी व्रत और पूजा के महत्व का वर्णन मिलता है। इस दिन पूजन के बाद अनंत सूत्र बांधने का बड़ा महत्व है। ये अनंत सूत्र कपास या रेशम के धागे से बने होते हैं और पूजा के बाद इन्हें हाथ पर बांधा जाता है। मान्यता है कि अनंत सूत्र बांधने से भगवान ‘अनंत’ हमारी रक्षा करते हैं और सांसारिक वैभव प्रदान करते हैं। अनंत चतुर्दशी पर सुख-समृद्धि और संतान की कामना से व्रत भी रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की लोक कथाएं सुनी जाती हैं। 



अनंत चतुर्दशी पर्व की पौराणिक कथा


ऐसा माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी पर्व और व्रत की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। जब पांडव पुत्र राज्य हारकर वनवास काट रहे थे, उस समय भगवान श्री कृष्ण ने वन में उन्हें अनंत चतुर्दशी व्रत के महत्व का वर्णन सुनाया था। कहते हैं कि सृष्टि के आरंभ में 14 लोकों की रक्षा और पालन के लिए भगवान विष्णु चौदह रूपों में प्रकट हुए थे, इससे वे अनंत प्रतीत होने लगे। इसलिए अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल देने वाला माना गया है।

एस्ट्रोसेज की ओर से सभी पाठकों को अनंत चतुर्दशी पर्व की शुभकामनाएँ!

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर कल, जानें प्रभाव

6 राशि वालों पर होगा बड़ा असर! पढ़ें बुध के कन्या राशि में होने वाले गोचर का ज्योतिषीय प्रभाव।


बुद्धि, वाणी और चेतना का कारक कहा जाने वाला बुध ग्रह 19 सितंबर 2018, बुधवार को कन्या राशि में गोचर कर रहा है। बुध ग्रह सुबह 4:23 बजे कन्या राशि में प्रवेश करेगा और 6 अक्टूबर 2018, शनिवार दोपहर 12:51 तक इसी राशि में स्थित रहेगा। 

बुध कन्या राशि में आकर सूर्य के साथ एक राशि संबंध बनाएगा। इन पर शनि की विशेष दृष्टि रहेगी। इस ज्योतिषीय समीकरण की वजह से गेहूं, शक्कर और बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिलेगी। 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी, साथ ही धन लाभ होने के योग भी बनेंगे...आगे पढ़ें

वृषभ


बुध का यह गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल सिद्ध नहीं होगा। पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन में भी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है...आगे पढ़ें

मिथुन


बुध का यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से बहुत अच्छा रहने की संभावना व्यक्त कर रहा है। इस दौरान आप धन की बचत करने में सफल रहेंगे...आगे पढ़ें

कर्क


आपके साहस में कमी आने की संभावना है, साथ ही किसी बात को लेकर आपके मन में एक अनजान सा भय बना रह सकता है...आगे पढ़ें

सिंह


बुध का यह गोचर सिंह राशि वाले जातकों के जीवन में खुशियों के नये रंग भर देगा। इस दौरान आप अपने परिजनों के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे...आगे पढ़ें

कन्या


बुध का प्रथम भाव में स्थित होना आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस दौरान आपको कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ेगा...आगे पढ़ें


तुला


आर्थिक दृष्टि से बुध की यह स्थिति बेहतर नहीं कही जा सकती है, अतः इस अवधि में धन का लेन-देन और निवेश सोच-समझकर करें...आगे पढ़ें

वृश्चिक


एकादश भाव में बुध की उपस्थिति कई सौगात लेकर आएगी। क्योंकि एकादश भाव को ज्योतिष में लाभ और आमदनी का भाव कहा जाता है...आगे पढ़ें

धनु


दसवें भाव में बुध की उपस्थिति एक शुभ संकेत देते हुए नज़र आ रही है। इस अवधि में कार्यक्षेत्र में आपको शुभ समाचार मिलेंगे...आगे पढ़ें

मकर


इस अवधि में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक परेशानी की वजह से मानसिक तनाव भी रहेगा...आगे पढ़ें

कुंभ


विशेष रूप से आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्र में मुनाफा होने की संभावना प्रबल होगी। आपको अपनी कड़े परिश्रम का फल सफलता के रूप में मिलेगा...आगे पढ़ें

मीन


इस दौरान आप शारीरिक रूप से स्वयं को कमजोर महसूस करेंगे। सेहत संबंधी समस्याओं से परेशानी हो सकती है...आगे पढ़ें


Read More »

साप्ताहिक राशिफल- 17 से 23 सितंबर 2018

इस सप्ताह की बड़ी भविष्यवाणियाँ! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यापार, शिक्षा, परिवार और वैवाहिक जीवन आदि के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह?


यह सप्ताह कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगलकारी रहने वाला है। क्योंकि इस अवधि में इन राशि के जातक प्रसन्न और आर्थिक रूप से समृद्ध रहेंगे। छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ दें तो अन्य राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह लाभकारी सिद्ध होगा। इस सप्ताह 17 सितंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करते हुए सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। वहीं 19 सितंबर को बुध भी कन्या राशि में गोचर करेगा। इन दोनों ज्योतिषीय घटनाक्रमों की वजह से शक्कर, तेल, चाँदी और बैंकिंग शेयर्स में तेजी के योग देखने को मिलेंगे। 

इस सप्ताह 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार आने वाला समय उनके लिए कैसा होगा? क्या नरेंद्र मोदी 2014 की तरह दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाने में कामयाब होंगे?


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह आप किसी सुदूर यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन यात्रा पर जाने से पहले पूरी तैयारी से जाएं ताकि आपको वहां पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह व्यर्थ की मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं इसलिए मन को शांति देने वाले कार्यों में लगे रहें...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आप को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य भी कमजोर रह सकता है...आगे पढ़ें


कर्क


इस सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ आने वाली हैं। जिससे आपका हर दिन खुशनुमा रहेगा...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में आने वाली समस्याओं से आप परेशान हो जाएंगे और किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह आप अपनी बातों से लोगों का मन मोह लेंगे और अपना हर कार्य बनाने में सक्षम सिद्ध होंगे...आगे पढ़ें


तुला


इस सप्ताह आप ऐसे निर्णय लेंगे जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। पारिवारिक जीवन और अपने कार्य क्षेत्र में संतुलन बनाकर चलना होगा...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह आप को विशेष रूप से अपने कुटुंब और पारिवारिक जीवन पर ध्यान देना होगा...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आप मानसिक चिंताओं से घिरे रह सकते हैं और कभी भी बिना किसी वजह के उदास महसूस कर सकते हैं...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह आप को आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अचानक से खर्च आपको चिंतित कर देंगे...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह आपको धन लाभ होने की संभावना बन रही है। कार्यक्षेत्र में आपको वरिष्ठ अधिकारियों के सामने स्वयं को सिद्ध करना आवश्यक होगा...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह आपके लिए सबसे अधिक आवश्यक होगा कि आप अपने कार्य क्षेत्र पर पूरा फोकस रखें और मेहनत करें...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Read More »

सूर्य का कन्या राशि में गोचर कल, पढ़ें राशिफल

इन 5 राशि वालों पर होगी सूर्य देव की कृपा! पढ़ें सूर्य के कन्या राशि में होने वाले गोचर का आपके जीवन पर होने वाला असर!


नवग्रहों का राजा सूर्य राशि परिवर्तन कर रहा है। सूर्य 17 सितंबर 2018, सोमवार को सुबह 7:02 बजे कन्या राशि में गोचर करेगा और 17 अक्टूबर 2018, बुधवार शाम 7 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। सूर्य के इस गोचर का ज्योतिषीय प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। चूंकि वैदिक ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, पूर्वज और उच्च सेवा का कारक माना जाता है, इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशि के जातकों के परिवार, नौकरी और व्यावसायिक जीवन आदि पर देखने को मिलेगा। 

आइये इस राशिफल के माध्यम से जानते हैं सूर्य के इस गोचर का आपके जीवन पर होने वाला असर…


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


सूर्य की यह स्थिति आपके लिए सकारात्मक रहेगी। इस दौरान आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। वहीं आपके साहस और बल के कारण शत्रु भयभीत महसूस करेंगे...आगे पढ़ें

वृषभ


इस दौरान आप असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं और बड़े निर्णय लेने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है...आगे पढ़ें

मिथुन


आपको मानसिक तनाव तथा स्वास्थ्य में कमज़ोरी रह सकती है। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मनोरंजन का सहारा लिया जा सकता है...आगे पढ़ें


कर्क


स्वास्थ्य की दृष्टि से गोचर आपको सकारात्मक परिणाम देने वाला है। भौतिक सुख सुविधाओं का आप आनंद लेंगे...आगे पढ़ें

सिंह


आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा। कठोर शब्द बोलकर किसी की भावना को आहत न करें, बल्कि सभी से प्रेम से बातचीत करें...आगे पढ़ें

कन्या


धन के लेन-देन में सावधानी बरतें और ऐसा कोई काम न करें जिससे समाज में आपकी मानहानि होती हो...आगे पढ़ें


ज़रूर पढ़ें: सूर्य की शांति के लिए धारण किये जाने वाले माणिक्य रत्न की विशेषताएं

तुला


इस दौरान आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। काम के चलते घर से दूर भी रहना पड़ सकता है...आगे पढ़ें

वृश्चिक


सूर्य की यह स्थिति आपके लिए सकारात्मक रहेगी। विभिन्न स्रोतों से आपको लाभ मिलने के योग हैं...आगे पढ़ें

धनु


इस दौरान कार्य क्षेत्र में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। जैसे- नौकरी में आपकी पदोन्नति और आय में वृद्धि हो सकती है...आगे पढ़ें

मकर


इस अवधि में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। अनैतिक और ग़ैरक़ानूनी कामों से दूर रहें वरना समाज में आपका मान-सम्मान गिर सकता है...आगे पढ़ें

कुंभ


इस दौरान किसी कारण आपको विवाद का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ऐसा कोई भी काम न करें जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो...आगे पढ़ें

मीन


जीवनसाथी से मतभेद होने के संकेत हैं। अहंकार आपके वैवाहिक रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है, इसलिए इसका त्याग करें...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Read More »

गणेश चतुर्थी आज, इस मुहूर्त में करें पूजा

जानें राशि अनुसार श्री गणेश पूजन की विधि! पढ़ें आज 13 सितंबर 2018 को मनाई जा रही गणेश चतुर्थी का महत्व और पूजा विधि।


विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के रूप में आज से देशभर में मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म में भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य हैं, इसलिए हर शुभ कार्य से पहले उनकी वंदना की जाती है ताकि कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसे विनायक चतुर्थी, कलंक चतुर्थी और डण्डा चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है।

Click here to read in English

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2018
13 सितंबर 2018, गुरुवार11:02:34 से 13:31:28 तककुल अवधि- 2 घंटे 28 मिनट

चंद्र दर्शन निषेध का समय
12 सितंबर 201816:08:43 से 20:32:00 तक
13 सितंबर 201809:31:59 से 21:11:00 तक

सूचना: तालिका में दिया गया मुहूर्त नई दिल्ली के लिए प्रभावी है। जानें अपने शहर में गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त

गणेश चतुर्थी व्रत व नियम


  • सुबह स्नान ध्यान के बाद तांबे अथवा मिट्टी की गणेश प्रतिमा लें और गणेश जी के सिद्धि विनायक रूप की पूजा करें। 
  • कलश में जल भरें और उसके मुख पर नवीन वस्त्र बांधें। अब उसके ऊपर गणेश जी को विराजमान करें।
  • गणेश जी को सिंदूर व दूर्वा अर्पित करें और उन्हें 21 लडडुओं का भोग लगाएं। लडडुओं का प्रसाद ग़रीबों तथा ब्राह्मणों को बाँटें।

राशि अनुसार भगवान गणेश को प्रसन्न करने के उपाय


मेष और वृश्चिक राशि- इन राशि वाले जातकों को भगवान गणेश की सिन्दूरी रंग की प्रतिमा घर में स्थापित करनी चाहिये और उन्हें लाल व सिंदूरी रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए। प्रसाद के रूप में गणेश जी को बूंदी के लड्डू, अनार और लाल गुलाब के पुष्प अर्पित करें।

उपाय: प्रतिदिन ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जप करते हुए 11 दूर्वा चढ़ाएँ

वृषभ और तुला राशि- इन दोनों राशि के जातक गणेश जी को श्वेत वस्त्र पहनाएँ और उन्हें मोदक का भोग लगाएँ। 

उपाय: श्री गणेश चालीसा का पाठ करें और गणेश जी को सफेद रंग के पुष्प व इत्र चढ़ाएँ।

मिथुन और कन्या राशि- इन राशि वाले जातकों को गणेश जी को हरे रंग के वस्त्र पहनाना चाहिए। पान, हरी इलायची, दूर्वा, हरे मूंग चढ़ाएँ और सूखे मेवों को भोग लगाएँ।

उपाय: श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ विशेष लाभकारी होगा।

कर्क राशि- इस राशि वाले जातक गणेश जी को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाएँ। चावल से बनी खीर का भोग लगाएँ व गुलाब के पुष्प गणेश जी को अर्पित करें।

उपाय: गायत्री गणेश मंत्र का जप विशेष लाभकारी होगा।


सिंह- इस राशि वाले जातक गणेश जी को लाल रंग के वस्त्र पहनाएँ। गुड़ या गुड़ से बने मिष्ठान का भोग लगाएँ। गणेश जी को कनेर के पुष्प अर्पित करें।

उपाय: नियमित रूप से संकट नाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करें।

मकर और कुंभ राशि- इन राशि वाले जातक गणेश जी को नीले रंग के वस्त्र धारण करवाएँ और मावे से बने प्रसाद का भोग लगाएँ। सफेद पुष्प व चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर गणेश जी को चढ़ाएँ।

उपाय: श्री गणेश के बीज मंत्र का जप करें।

धनु और मीन राशि- इस राशि के जातक गणेश जी को पीले वस्त्र पहनाएँ, साथ ही पीले पुष्प, पीले रंग की मिठाई, बेसन के लड्डू और केले का भोग लगाएँ।

उपाय: श्री गणेश के बीज मंत्र का जप करें।

गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन क्यों माना जाता है निषेध?


ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन चंद्र दर्शन करने से व्यक्ति को मिथ्या कलंक लगता है यानि बिना किसी वजह से व्यक्ति पर झूठा आरोप लग जाता है। कहते हैं कि भगवान कृष्ण को भी चंद्र दर्शन की वजह से मिथ्या का शिकार होना पड़ा था। गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन को लेकर एक पौराणिक मत है कि इस चतुर्थी के दिन भगवान गणेश ने चंद्रमा को श्राप दिया था, जिसकी वजह से चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन को निषेध माना गया। यदि भूल से चन्द्र दर्शन हो जाए तो शास्त्रों में इसके लिए चंद्र दर्शन दोष निवारण मन्त्र का विवरण है। ऐसा होने पर इस मंत्र का 28, 54 या 108 बार जाप करना चाहिए। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत के दसवें स्कन्द के 57वें अध्याय का पाठ करने से भी चन्द्र दर्शन दोष समाप्त हो जाता है। 

चन्द्र दर्शन दोष निवारण मन्त्र 

सिंहःप्रसेनमवधीत् , सिंहो जाम्बवता हतः।

सुकुमारक मा रोदीस्तव, ह्येष स्यमन्तकः।।

ज्योतिषाचार्य, शास्त्रों के जानकार और विद्वान पुरुषों का मानना है कि यदि आप शनि के बुरे प्रभाव से ग्रस्त हैं, शनि की दशा आपके लिए बाधक हो, शुत्र आपको परेशान कर रहे हैं और दुर्घटना की आशंका बन रही है। इस स्थिति में यदि भगवान श्री गणेश की सच्चे मन से आराधना की जाये, तो समस्त दुःख दूर हो जाते हैं।

एस्ट्रोसेज की ओर से सभी पाठकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ!

Read More »

हरतालिका तीज आज, जानें पूजा मुहूर्त

पढ़ें भगवान शिव-पार्वती के इस व्रत का महत्व! जानें हरतालिका तीज व्रत की पूजा विधि और नियम, साथ ही पढ़ें कुंवारी कन्या और विवाहित स्त्रियों के लिए क्या है हरतालिका तीज व्रत का महत्व?


करवा चौथ, हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही हरतालिका तीज भी सुहागिनों का व्रत होता है। भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित यह व्रत महिलाएँ अपने पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए रखती हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह व्रत पार्वती जी ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए रखा था। इसलिए इस व्रत को कुंवारी कन्याएँ भी रख सकती हैं। भारत में कई स्थानों पर हरतालिका तीज को बड़ी तीज भी कहते हैं। यह व्रत विशेष रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है। 

हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त
प्रात:काल मुहूर्त06:04:17 से 08:33:31 तक
अवधि2 घंटे 29 मिनट

सूचना: यह मुहूर्त नई दिल्ली के लिए प्रभावी है। जानें अपने शहर में हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त

हरतालिका तीज व्रत के नियम


हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को रखा जाता है। क्योंकि भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन रेत के भगवान शंकर और माता पार्वती बनाए जाते हैं और उनका पूजन किया जाता है। चूंकि यह निर्जल और निराहार व्रत है इसलिए इसमें प्रसाद के रूप में फल ही चढ़ाये जाते हैं। 

हरतालिका तीज व्रत में रात्रि जागरण कर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा की जाती है और अगले दिन सुबह पूजन सामग्री का विसर्जन करने के बाद यह व्रत संपन्न होता है।



हरतालिका तीज व्रत कथा और महत्व


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पार्वती जी ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठिन तप किया था। अपनी बेटी की यह स्थिति देखकर उनके पिता पर्वत राज हिमालय बेहद दुःखी हुए। इस बीच नारद मुनि भगवान विष्णु की ओर से पार्वती जी के लिए विवाह का प्रस्ताव लेकर पहुंचे, लेकिन इस बारे में जब पार्वती जी को पता चला तो वे बेहद दुःखी हुईं। उनकी एक सहेली के पूछने पर उन्होंने बताया कि वे भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठिन तप कर रही है। इसके बाद पार्वती जी की सहेलियां उन्हें वन लेकर चली गईं। सखियों द्वारा उनके हरण से ही इस व्रत का नाम हरतालिका तीज पड़ा। जहां हरत यानि हरण और आलिका मतलब सहेली। इसके बाद पार्वती जी ने कठोर तप किया। भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हस्त नक्षत्र में माता पार्वती ने रेत से शिवलिंग का निर्माण किया और भोलेनाथ की आराधना में मग्न होकर रात्रि जागरण किया। माता पार्वती के कठोर तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और पार्वती जी की इच्छानुसार उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

मान्यता है कि माता पार्वती और भगवान शिव हरतालिका तीज व्रत रखने और विधि विधान से पूजा करने वाली सभी स्त्रियों को सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देते हैं। इस वजह से कुंवारी कन्या और विवाहित महिलाओं के लिए हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है। 

एस्ट्रोसेज की ओर से सभी पाठकों को हरतालिका तीज व्रत की शुभकामनाएं !

Read More »

साप्ताहिक राशिफल - 10 से 16 सितंबर 2018

5 राशि वालों को मिलेगी 5 बड़ी सौगात! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह?


साप्ताहिक राशिफल में एक बार हम फिर लेकर आएं हैं सभी 12 राशि के लोगों के लिए करियर, शिक्षा, व्यवसाय, प्रेम, पारिवारिक और वैवाहिक जीवन से जुड़ी जानकारियां। यह सप्ताह कर्क, सिंह, कन्या, तुला और धनु राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। वहीं अन्य राशि के लोगों को इस सप्ताह मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। 

यह सप्ताह धार्मिक दृष्टि से भी विशेष रहने वाला है। इस अवधि में 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत होगी। देश में जगह-जगह विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं गणेश चतुर्थी से पहले 12 सितंबर को हरतालिका तीज मनाई जाएगी। भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित यह व्रत सुहागिन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए रखती हैं। 

11 सितंबर को चंद्रमा के कन्या राशि में उदय होने पर अनाज, चावल और अन्य वायदा व्यापारिक वस्तुओं में तेजी का रुख देखने को मिलेगा। वहीं रुई और सोना-चांदी में घटाबढ़ी के बाद तेजी बनेगी।


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह आपको अपने कार्य-क्षेत्र में थोड़ा संभल कर रहना होगा क्योंकि किसी से विवाद होने की संभावना बन रही है...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। क्योंकि स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आप अपने काम और पारिवारिक जीवन दोनों को समान रुप से समय देंगे और इस कारण आप का मन भी प्रसन्न रहेगा...आगे पढ़ें


कर्क


इस सप्ताह आप की भाषा शैली और वाणी कौशल में वृद्धि होगी और आप अपनी बातों से अपने सारे काम निकाल पाने में सक्षम होंगे...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह आपको अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा और इसके परिणाम स्वरूप आप कार्य क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह आपको विदेश यात्रा, अथवा अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित सुदूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है या फिर इस दिशा में आपके प्रयासों को सफलता मिल सकती है...आगे पढ़ें



जानें,आज कैसी रहेगी बाजार की चाल: सेंसेक्स-निफ्टी भविष्यवाणी

तुला


इस सप्ताह आप को जबरदस्त धन लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है इसलिए जो भी मौका आपके सामने आए उसे हाथ से जाने ना दें...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह आप को अपने वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा क्योंकि खर्च अधिक होने के कारण फाइनैंशियल समस्या से जूझना पड़ सकता है...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आप कार्य क्षेत्र में जमकर मेहनत करेंगे और उसके परिणाम स्वरूप आपको अच्छे धन लाभ की प्राप्ति होगी...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह आपको किसी यात्रा पर जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि जब भी किसी यात्रा पर जाएं तो पूरी तैयारी से जाएं...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह आपको कुछ अनचाही यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। साथ ही खर्चों में अधिकता होने से आपका बजट बिगड़ सकता है...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह आपका मन ज्ञान और अध्यात्म के प्रति अधिक उत्साहित रहेगा और आपका रुझान भी उसी ओर रहेगा...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Read More »

शनि देव आज वक्री से होंगे मार्गी, पढ़ें राशिफल

शनि की कृपा से अब बनने लगेंगे बिगड़े काम! पढ़ें शनि के धनु राशि में मार्गी होने का ज्योतिषीय प्रभाव और जानें इसका आपके जीवन पर क्या प्रभाव होगा?


वैदिक ज्योतिष में शनि को क्रूर ग्रह की संज्ञा दी गई है। वहीं शनि देव को कर्मफल दाता भी कहा गया है। वे प्रत्येक मनुष्य को उसके कर्म के अनुसार फल देकर प्रकृति में संतुलन बनाये रखने का काम करते हैं। हालांकि यह भी सत्य है कि जब शनि की वक्र दृष्टि यानि अशुभ प्रभाव किसी व्यक्ति पर पड़ता है तो उसे जीवन में कठिनाई और संघर्षों का सामना करना पड़ता है। पौराणिक कथाओं में शनि के प्रकोप की ऐसी कई कहानियां हैं जिनमें राजा हरिश्चंद्र, राजा नल और रानी दमयंती को कष्ट भोगने पड़े थे। वहीं जब शनि देव किसी पर प्रसन्न होते हैं तो वे रंक को राजा समान सुख प्रदान करते हैं। चूंकि शनि मुनष्य के कर्मों के अनुसार उन्हें दंडित करते हैं इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने का एक मात्र उपाय है शुभ कर्म, इसलिए दीन, दुःखियों की सेवा करें और झूठ व छल करने से बचें।

वैदिक ज्योतिष में शनि का गोचर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। ऐसा इसलिए क्योंकि शनि देव एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक स्थित रहते हैं। फिलहाल शनि धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। इस वर्ष 18 अप्रैल से शनि धनु राशि में वक्री गति कर रहे थे, आज यानि 6 सितंबर को शाम 5:02 बजे शनि पुनः धनु राशि में मार्गी हो जाएंगे। 

शनि के वक्री होने से सभी राशि के जातकों को दुःख और परेशानियां उठानी पड़ रही थी लेकिन अब चूंकि शनि मार्गी होने वाले तो इन परेशानियों का अंत होने वाला है। शनि देव कर्म और सेवा के कारक हैं यानि इसका सीधा-सीधा असर व्यक्ति की नौकरी और व्यवसाय पर होता है। अतः अब नौकरी और व्यवसाय में आ रहे कष्ट समाप्त होंगे। आइये जानते हैं सभी 12 राशियों पर शनि के मार्गी होने का ज्योतिषीय प्रभाव।


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


शनि के मार्गी होने से मेष राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। शनि देव की कृपा से आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी व निश्चित आय के अतिरिक्त कमाई के और साधन मिलेंगे। नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन और वेतन वृद्धि की सौगात मिल सकती है। वहीं विरोधी पक्ष से मिलने वाली पीड़ा का अंत होगा। 

उपाय: शनिवार के दिन अपने घर में श्री शिव रुद्राभिषेक करवाएं। 

वृषभ


शनि का मार्गी होना वृष राशि वालों के लिए भाग्य वृद्धि का कारक बनेगा। जीवन में चली आ रही तमाम समस्याओं और रुकावटों का अंत होगा। शनि की कृपा से नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलने के योग बनेंगे। इस दौरान नई नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है। वहीं शिक्षा और प्रेम संबंधी मामलों में लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे।

उपाय: नियमित रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। 

मिथुन


मिथुन राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना मिला-जुला फल देगा। शनि के प्रभाव से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे परिणाम मिलेंगे। जहां दफ्तर और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। वहीं जीवनसाथी के साथ चले आ रहे वैचारिक टकराव का अंत होगा और मतभेद दूर होंगे। इस दौरान शनि की कृपा से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। हालांकि खर्च अधिक होने से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: महाराज दशरथ कृत नील शनिस्तोत्र का पाठ अवश्य करें। 


कर्क


शनि के मार्गी होने से कर्क राशि के जातकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अगर कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो वह खत्म हो जाएगा। आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और जीत आपकी ही होगी। छात्रों की पढ़ाई में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। वहीं अगर घर में बच्चों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो उनकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि इस दौरान किसी पुराने रोग से आपको पीड़ा हो सकती है। जीवनसाथी से विवाद खत्म होंगे। 

उपाय: शनिवार के दिन एक लोहे के कटोरे में सरसो भरकर अपना चेहरा उसमें देखकर छाया दान करें।

सिंह


शनि के मार्गी होने से सिंह राशि के जातकों को विशेष लाभ और शुभ फल की प्राप्ति होगी। अच्छी बात है कि आपकी आमदनी बढ़ेगी और कार्यस्थल पर आपको नई पहचान व शोहरत मिलेगी। हालांकि खर्च अधिक होने से बजट थोड़ा बिगड़ सकता है इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। संतान पक्ष की ओर से भी शुभ समाचार मिलेंगे। वहीं अगर आप किसी पुराने रोग से पीड़ित हैं तो अब इससे राहत मिलने की उम्मीद है। नौकरी में परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। 

उपाय: शनिवार के दिन काले तिलों अथवा साबुत उड़द का दान करें। 

कन्या


शनि का मार्गी होना कन्या राशि वाले जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है। शनि देव की कृपा से जमीन-जायदाद और वाहन जैसे भौतिक सुखों के साधन मिलने के योग बनेंगे। कोर्ट केस में लाभ मिलेगा और करियर के क्षेत्र में मिश्रित परिणाम देखने को मिलेंगे। अगर घर में माता जी की सेहत खराब चल रही है तो उसमें सुधार होगा। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। 

उपाय: शनिदेव के बीज मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का नियमित जाप करें।



तुला


शनि देव मार्गी होकर तुला राशि के जातकों को अपार खुशियां देंगे। शनि की कृपा से मानसिक तनाव खत्म होगा और आप राहत महसूस करेंगे। साहस में वृद्धि होगी व फैसले लेने की क्षमता बढ़ेगी। तनाव कम होने की वजह से आप अहम विषयों पर आसानी से निर्णय लेंगे। लंबी दूरी की यात्रा या उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बनेंगे। आय बढ़ने से खुशी होगी और खर्चों पर भी लगाम लगेगी। छोटे भाई-बहनों से संबंधित परेशानी का अंत होगा।

उपाय: आपको नियमित रूप से शमी वृक्ष को जल देकर उसकी पूजा करनी चहिए। 

वृश्चिक


वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की कृपा से नौकरी में तरक्की मिलेगी और व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। यदि किसी नौकरी या रोजगार की तलाश में हैं तो इसमें आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं। पूर्व में किये गये प्रयास और कठिन परिश्रम का फल मिलने का समय आ गया है। मानसिक तनाव कम होने से आप हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सक्षम होंगे।

उपाय: किसी ग़रीब अथवा असहाय की यथासंभव सहायता करें। 

धनु


चूंकि शनि धनु राशि में ही गोचर कर रहे हैं और अब वक्री से मार्गी हो गए हैं। शनि की ये स्थिति धनु राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाली है। शनि देव की कृपा से तमाम मुश्किलों से मुक्ति मिलेगी और मानसिक अशांति खत्म होगी। पारिवारिक जीवन में खुशी के पल आएंगे, जीवनसाथी के साथ रिश्ते सुधरेंगे। कुटुंब और आपके भाई-बहनों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। शनि के प्रभाव से आप कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्त रहेंगे इसलिए बेहतर होगा कि अपने काम में किसी तरह की जल्दबाजी और लापरवाही न करें।

उपाय: चींटियों के स्थान पर चीनी और गेहूँ का आटा डालें। 

मकर


शनि के मार्गी होने के साथ ही मकर राशि के जातकों के जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होंगी। शनि देव की कृपा से कार्यक्षेत्र में उन्नति और धन लाभ होगा। नौकरी और बिजनेस के अलावा भी आय के नये साधन मिलेंगे और इससे आमदनी में वृद्धि होगी। हालांकि इस दौरान सुख-सुविधाओं पर खर्च बढ़ेगा। विरोधी और शत्रु पक्ष के लोग आपके आगे टिक नहीं पाएंगे। लंबे समय से रूके हुए काम बनने से प्रसन्नता होगी। विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। सोसाइटी में नई पहचान मिलने के साथ-साथ प्रसिद्धि प्राप्त होगी।

उपाय: महाराज दशरथ कृत नील शनिस्तोत्र का पाठ अवश्य करें। 

कुंभ


शनि मार्गी होकर कुंभ राशि के जातकों को उत्तम फल प्रदान करेगा। शनि देव की कृपा से आय के साधनों में वृद्धि होगी। यदि नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह इच्छा पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। कुल मिलाकर शनि देव की दया से कुंभ राशि वाले जातकों के हर सपने पूरे होंगे। 

उपाय: शनिवार के दिन, शनि के नक्षत्रों और शनि की होरा में उत्तम गुणवत्ता का नीलम रत्न धारण करें। 

मीन


शनि देव की कृपा से आमदनी में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन की सौगात मिल सकती है। कुछ भाग्यशाली लोगों को विदेश यात्रा करने का अवसर भी मिल सकता है। हालांकि इन सबके बीच मां के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। खुद को व्यस्त रखें और कोशिश करें कि बेवजह किसी से विवाद न करें। 

उपाय: अपने अधीनस्थों से अच्छा व्यवहार करें और किसी धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर सफ़ाई का कार्य करें।
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Read More »