साप्ताहिक राशिफल (24 से 30 जून 2019)

जून माह के अंतिम सप्ताह में नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, प्रेम, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में क्या आएँगे बदलाव ! पढ़ें इस सप्ताह की सबसे अहम भविष्यवाणियाँ साप्ताहिक राशिफल में। 


साप्ताहिक राशिफल में एस्ट्रोसेज आपके लिए हर बार की तरह लेकर लाया है आने वाले 7 दिनों का संपूर्ण लेखा-जोखा। इसकी मदद से हर राशि के जातकों को हम आने वाली हर समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें उनका सामना करने के लिए न केवल तैयार कर देते हैं बल्कि इन सभी चुनौतियों के समाधान हेतु एवं निवारण के लिए हर संभव उपाय भी बताते हैं। इस हफ्ते के साप्ताहिक राशिफल, 24 से 30 जून 2019 की गणना से हमें ये ज्ञात होता है कि इस सप्ताह 6 राशियों के लिए ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। इस सप्ताह में विशेष तौर से मेष, मिथुन, कर्क, कुम्भ, मकर और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। क्योंकि इन राशियों के जो जातक पार्टनरशिप के बिज़नेस के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने आसपास के लोगों, ख़ास तौर से अपने साझेदार से कुछ परेशानी हो सकती है। इन राशियों के जातकों को किसी प्रकार से अपने शत्रुओं से भी नुक्सान हो सकता है। इन राशियों के लोगों को अपने प्रेम जीवन व अपने दांपत्य अथवा अपने वैवाहिक जीवन में भी बेहद सोच-समझकर रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इस दौरान इनका साथी या प्रेमी परीक्षा लेते हुए कोई बड़ा फैसला ले सकता है। इसके अलावा अन्य 6 राशि वालाें को इस सप्ताह अपने सितारों का पूरा साथ मिलेगा और ये सप्ताह उनके लिए काफी अच्छा रहेगा।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव कुंभ राशि से होते हुए वृषभ राशि तक गोचरीय अवस्था में रहेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह में 29 जून, शनिवार को योगिनी एकादशी पड़ रही हैं। इस दिन विशेष रूप से व्यक्ति अपने दुखों से छुटकारा पाने के लिए विष्णु भगवान् जी की आराधना करता है। पुराणों के अनुसार भगवान श्री नारायण की पूजा-आराधना करने का विधान है। बता दें कि श्री नारायण भगवान, भगवान विष्णु का ही एक अन्य नाम है। ऐसे में इस एकादशी पर व्यक्ति के व्रत करने से उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। जिस भी व्यक्ति ने पीपल के वृक्ष को काटने जैसा बड़ा पाप किया है, उस व्यक्ति को भी इस ख़ास दिन व्रत करने से अपने इस पाप से मुक्ति मिल जाती है। कहा तो ये भी जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से किसी के दिये हुए श्राप का निवारण भी किया जा सकता है। 

योगिनी एकादशी का महत्व और पूजा विधि- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


इस सप्ताह के ग्रह और नक्षत्र संकेत कर रहे हैं कि ये अवधि खासतौर से वैवाहिक जातकों, प्रेमी युगल या फैशन-डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों व छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान न केवल उनके प्रेम जीवन में बल्कि उनके वैवाहिक जीवन और समस्त भौतिक सुखों में वृद्धि होने की संभावना देखी जा सकती है। इसलिए यह सप्ताह इन लोगों के लिए विशेष प्रभावशाली साबित होने वाला है। इस सप्ताह की शुरुआत में जहाँ चंद्र देव कुंभ राशि में स्थित होंगे वहीं बाद में वो मीन, मेष और अंत में वृषभ राशि में गोचर करेंगे। जिससे सबसे ज्यादा इन राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान चंद्र देव अलग - अलग नक्षत्रों में भी अपना प्रभाव दिखाएँगे। इसके साथ ही इस सप्ताह अन्य ग्रहों में से मुख्य रूप से शुक्र देव का गोचर अपनी स्वराशि वृषभ से मिथुन में होगा। जिससे देशभर में कई बड़े बदलाव देखे जाएंगे।


शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस माह के अंतिम सप्ताह के शेयर बाजार पर नज़र डालें, तो इस हफ्ते शेयर बाज़ार में तेजी लगातार बनी रहने की उम्मीद है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि अधिक लाभ कमाने के लिए अगले माह तक निवेशित रहना ही आपके लिए फायदे का सौदा सिद्ध होगा। क्योंकि जून माह के अंत में बाज़ार तेजी के साथ बंद होने की प्रबल संभावना साफ़ तौर पर नज़र आ रही है। 


ICC वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति पर एक नज़र


बीते दिनों पाकिस्तान टीम से हुए मुकाबले में जिस प्रकार भारत के योद्धाओं ने क्रिकेट पिच पर पाकिस्तानी टीम के छक्के छुड़ा दिए, उसके बाद ये स्थिति साफ़ हो गई है कि कप्तान कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है। ऐसे में विंडीज के साथ होने वाले 27 जून के मुकाबले में भारत की जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है। 

जन्मदिन विशेष 


इस हफ्ते भारत के खेल जगत, फिल्म जगत, राजनीति एवं देश के कई जाने-माने दिग्गजों का जन्मदिन है। इसमें 24 जून को भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति गौतम अदाणी, 25 जून को देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जन्मतिथि, बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का जन्मदिन तथा 26 जून को जाने माने निर्माता नितिन मुकेश अपना जन्मदिन मनाएंगे। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्र देव आपकी राशि से एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भावों में गोचर करेंगे। जिससे आपका मन इस समय एक चीज में नहीं लगेगा। आर्थिक पक्ष इस समय मजबूत रहेगा। सरकारी कामों में सफलता मिलने के भी योग हैं। आपको आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। इसलिए अपनी आंखों का ख्याल रखें। अपने गुस्से पर भी इस दौरान आपको नियंत्रण रखना चाहिए। इस दौरान आप...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्ताह की शुरुआत प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगी। आपका प्रेमी आपके स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए इस दौरान आपको कोई सलाह दे सकता है। शुक्र देव का गोचर आपके तृतीय भाव में होने से सप्ताह के अंत में...आगे पढ़ें

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव जब आपके दशम भाव में होंगे तो आपकी कार्य कुशलता बढ़ेगी और इस राशि के जातक इस दौरान शिक्षा, नौकरी और कारोबार के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सक्षम होंगे। सामाजिक स्तर पर आप लोगों की मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं। एकादश भाव में चंद्र के गोचर के चलते आपकी बुद्धि में प्रखरता आ सकती है लेकिन एकाग्रता की कमी आपको एक जगह नहीं टिकने देगी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- अगर आप अपने लव पार्टनर से दूर रहते हैं तो इस समय उनसे मिलने का प्लान बना सकते हैं। शादीशुदा लोगों को अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का इस वक्त विशेष ख्याल रखना होगा। अगर आप उनके साथ पर्याप्त समय बिताते हैं तो आप...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आपके ख़र्चों में वृद्धि होने के पूरे आसार हैं। आप अपने ख़र्चों का इस समय सही से आकलन भी नहीं लगा पाएंगे। अगर आप धन की बचत करना चाहते हैं तो सही बजट प्लान बनाएँ। साथ ही इस सप्ताह शुक्र देव का गोचर आपके लग्न भाव में होने से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। इस दौरान आप एक कला प्रेमी की तरह अपनी बातों को लोगों के सामने रखेंगे। मानसिक तौर पर भी इस दौरान आप...आगे पढ़ें


प्रेम जीवन :- इस सप्ताह की शुरुआत में भले ही प्रेम संबंधी मामलों में आपको अच्छे फल न मिलें लेकिन सप्ताह का अंत आपके लिए लाभदायक साबित होगा। सप्ताह के मध्य में किसी बात को लेकर आप...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस राशि के कारोबारियों को कारोबार के संबंध में इस दौरान विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में शुक्र देव की कृपा से सुख शांति बनी रहेगी। वहीं चंद्र गोचर की बात करें तो, आप शारीरिक रुप से खुद को कमजोर पाएंगे। इस समय काम भावना की अधिकता भी आप में देखी जा सकती है। आवश्यकता से अधिक बोलना इस समय आपके लिए ठीक नहीं है इसलिए संयमित बोलने की...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपको अपने प्रेमी में इस दौरान एक सच्चा दोस्त दिखाई देगा, अपने प्यार को बयां करने के लिए आपको शब्दों की जरुरत भी नहीं पड़ेगी, आपकी ऑंखें ही आपके दिल के हाल को बताने के लिए काफी होंगी। अगर आप...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह चंद्र देव आपके सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आएँगे। समाज के बीच आप अपने वैचारिक कौशल का जादू चला सकते हैं। आपके अभिमान में इस वक्त वृद्धि देखी जा सकती है। इस समय आपके स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना है इसलिए अपना ध्यान रखें। आप यादों की दुनिया में इस समय खोेए हुए नजर आएँगे। आपको अपने रिश्तेदारों से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह समय बेहतरीन है। सप्ताह के शुरुआत में परिस्थितियां भले ही बहुत अच्छी न हों लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा जीवन में प्यार और रोमांस की अधिकता भी बढ़ती जाएगी। आपका पार्टनर आपके प्रति...आगे पढ़ें

कन्या


सप्ताह की शुरुआत में आपको धन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सचेत रहने की जरुरत है। इस समय आपको आंखों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। धूल भरे इलाकों में जाने से इस दौरान बचें। इसके बाद चंद्र का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। इस भाव में चंद्र के गोचर के दौरान आपके संबंध अपने साझीदारों से बेहतर होंगे। अगर आप कारोबार करते हैं तो अपने साझेदार के साथ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन की गाड़ी जैसी चली आ रही है वैसी ही चलती रहेगी। हालांकि इस राशि के वो जातक जो अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात इस समय किसी खास शख्स से हो सकती है...आगे पढ़ें


तुला


इस सप्ताह व्यापारियों को धन लाभ होने की पूरी संभावना है। साथ ही नौकरी पेशा लोग भी कार्य क्षेत्र में अच्छा कर पाएंगे। इस समय आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने की जरुरत है। शुक्र का गोचर आपके नवम भाव में होगा जिसके चलते आपको अचानक धन लाभ होने की संभावना है। हालांकि इस गोचर के चलते आपको कुछ मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं। पारिवारिक स्तर पर भाई-बहनों का सहयोग...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपका पार्टनर आपसे कोई राज की बात इस सप्ताह शेयर कर सकता है। आपको उनकी इस बात पर प्रतिक्रिया देने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए। जो लोग लंबे समय से एक दूसरे से जुड़े हैं उन्हें अपने रिश्ते में तरोताजगी लाने के लिए...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह पारिवारिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। इस राशि के कुछ लोग इस दौरान सट्टेबाज़ी में अपना पैसा लगा सकते हैं। वहीं नौकरी पेशा लोगों को इस दौरान कार्य क्षेत्र में ज्यादा काम करना पड़ सकता है। अपनी तार्किक बुद्धि के दम पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इस राशि के जातक अपने सहपाठियों की मदद करने के लिए आगे आएँगे। हालांकि इस दौरान आपकी सेहत थोड़ी डगमगा सकती है। इसलिए...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार होने की जरुरत है। इसके साथ ही अपने साथी से आपको अपनी दिल की बातें भी शेयर करनी चाहिए नहीं तो दूरियाँ बढ़ सकती हैं...आगे पढ़ें

धनु


चंद्र और शुक्र का गोचर आपके जीवन को प्रभावित करेगा जिससे आपके साहस में वृद्धि होगी। भाई-बहनों के लिए सप्ताह अनुकूल रहने के संकेत दे रहा है। कार्य क्षेत्र में कार्य के प्रति आप जुनून दिखाई देगा। वहीं सप्ताह के मध्य में आपके सुखों में वृद्धि होगी। माता जी को स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है। इस दौरान आप कोई नया वाहन इत्यादि ख़रीद सकते हैं। ये समय संतान के लिए भी अनुकुल होगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधी मामलों के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। इसलिए आपको अपने प्रेम जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको यह लग सकता है कि प्रियतम आपको नज़र अंदाज़ कर रहा है। उनकी बेरुखी आपको...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में संचरण करेगा। जिससे आपकी वाणी में मिठास देखने को मिलेगी। आप सभी प्रेम से बातचीत करेंगे। इसके अलावा परिवार में भी शांति का वातावरण देखने को मिल सकता है। वहीं जब चंद्रमा आपके तृतीय भाव में होगा तो आपके छोटे भाई-बहनों को अच्छा परिणाम मिलेगा। इस अवधि में उन्हें किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल हो सकती है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल है। पंचम भाव में चंद्रमा का गोचर आपके प्रेम जीवन में प्रगाढ़ता लाएगा। प्रियतम आपकी भावनाओं की कद्र करेगा। हालाँकि दोनों के बीच छोटी-मोटी तक़रार भी हो सकती है। लेकिन इसका आपके रिश्ते में...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह आपके स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। मन में शांति का भाव रह सकता है। वहीं चंद्रमा जब आपके द्वितीय भाव में होगा तो परिवार के सदस्यों के बीच भाईचारा बढ़ेगा। घर में किसी प्रकार का आयोजन भी हो सकता है। आप सभी से प्रेम से बातचीत करेंगे। आपके आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी। वहीं छोटे भाई-बहनों के लिए भी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- विवाहित जातकों के लिए यह अच्छा सप्ताह साबित हो सकता है। आपका दांपत्य जीवन मधुर होगा। इस सप्ताह जीवन साथी आपको अधिक प्रिय लग सकता है। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे कि जीवन साथी को आपके ऊपर नाराज़ होना पड़े...आगे पढ़ें

मीन


चंद्रमा के गोचर के दौरान विदेश यात्रा के योग बनेंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपके स्वभाव में सौम्यता का भाव देखने को मिलेगा। आपके परिवार में उसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। घर में सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य देखने को मिलेगा। इस दौरान आपको धन लाभ भी होगा। आपको विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्त हो सकता है। दूसरी ओर, जब आपकी आत्मशक्ति में वृद्धि होगी तो...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंध के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। लिहाज़ा आपको अपने प्रेम जीवन को मधुर बनाए रखने के लिए थोड़ी सावधानी के साथ कदम बढ़ाने होंगे। इस दौरान आपको अपने प्रियतम के ऊपर ग़ुस्सा आ सकता है। लेकिन...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

4 comments: