शुक्र मेष में अस्त - जानें आपका जीवन कैसे होगा प्रभावित।

शुक्र ग्रह प्रेम और सुंदरता का प्रतीक ग्रह माना जाता है जो 30 अप्रैल 2016 को मेष राशि में अस्त हो रहा है, लिहाज़ा ऐसे में इस परिवर्तन का असर आपके जीवन में पढ़ने वाला है। उन परिवर्तनों को जानने के लिए पढ़िए हमारा यह राशिफल और जानिए उन समाधानों को जिससे आपकी ज़िन्दगी बनेगी और कुशल।

shukra mesh mein ast hone se apke jeevan me kya padega prabhav janiye



मेष


इस समय यदि आपके शुभ अवसर कहीं रुके हुए हैं तो उनमें गुणात्मक वृद्धि होगी, इसलिए उन अवसरों के लिए आप तैयार रहें। आगे पढ़ें...

वृषभ


अपने वैवाहिक जीवन को बजाय संपूर्ण बनाने के उसे सुंदर बनाने का प्रयास करें। कामुकता में वृद्धि होने से इस रिश्ते में और प्रगाढ़ता आएगी। आगे पढ़ें...

मिथुन


पारिवारिक जीवन एक संगीत की तरह होता है जिसमें उच्च सुर एवं निम्न सुर होते हैं और दोनों को मिलाकर एक मधुर गीत बनता है, इसलिए इस रिश्ते को यूँ ही मधुर बनाए रखें। आगे पढ़ें...

कर्क


माता-पिता वह होते हैं जो आपके जीवन को कामयाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, इसलिए उनके साथ हमेशा मधुरतापूर्ण व्यवहार करें और उनकी सेहत का ख़्याल रखें। आगे पढ़ें...

सिंह


यदि आप अवसरों को पाने की तैयारी कर रहे हैं तो निश्चित ही इसमें आपको सफलता मिलेगी। बस इस अवसर को ज़ाया होने न दें। आगे पढ़ें...

कन्या


ऑफ़िस में सहकर्मियों से अच्छे संबंध बनाने के लिए सोमवार की सुबह अपने उदासीपन को दूर रखें। साथ ही निवेश करने से पहले उसपर दोबारा से विचार करें। आगे पढ़ें...

तुला


इस दौरान यदि आप किसी कठिन परिस्थिति में अशिष्टतापूर्ण व्यवहार नहीं करते हैं तो आप अति शांतपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण जीवन पाने के योग्य हैं। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


कॅरियर की दिशा उत्तम दिख रही है। ऐसे में आपका प्रमोशन संभव है। यद्यपि यह मत भूलिएगा कि किसी काम में मास्टर होने से ही सफल कॅरियर बनता है, इसलिए अपने काम पर विशेष ध्यान दें। आगे पढ़ें...

धनु


कुछ सीमित निराशाएँ स्वीकारिए, लेकिन इसकी वजह से अपनी असीमित आशाओं को मत खोइए, इसलिए निराशा को नज़र अंदाज़ करना ही बेहतर है। आगे पढ़ें...

मकर 


हमेशा याद रखिए, प्रवीणता की अपेक्षा आप में लगातार सुधार होना अच्छा है और समय के साथ इसे प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परीश्रम करते रहो। आगे पढ़ें...

कुंभ


सच्चा प्यार आपके जीवन को फूल की तरह खिलाएगा, इससे आपकी वर्किंग लाइफ़ भी बेहतरीन होगी। वहीं स्वास्थ्य ही धन है तो इसका ख़्याल रखें। आगे पढ़ें...

मीन


क़ारोबारी अपने लाभ को पाकर आवाक् रह जाएंगे, वहीं सर्विसमैन अपने मनपसंदीदा स्थान पर स्थान्तरित होंगे। आगे पढ़ें...

हम आशा करते हैं कि शुक्र के मेष में अस्त होने पर ये भविष्यवाणियाँ आपके जीवन को सरल बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। ईश्वर आपको हर क़दम पर सफलता दे।

Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 - अप्रैल 25 से मई 1

हम लेकर आए हैं साप्ताहिक राशिफल और प्रेमफल, जो पूर्णत: वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। इसके द्वारा आप जान सकते हैं कि अप्रैल 25 से मई 1 के बीच कैसे रहेंगे आपके सितारे? सफलता मिलने के हैं आसार या हमदम से होगी तक़रार? इन सभी सवालों के मिलेंगे जवाब सिर्फ़ और सिर्फ़ इस साप्ताहिक राशिफल में।

April 25 se May 1 tak kaisa rahenge aapke din, janiye Saptahik Rashifal se.



साप्ताहिक राशि पढ़ने से पहले हमने सोचा कि क्यों न आपको यह बताया जाए कि आज से शुक्र ग्रह का मेष राशि में गोचर हो रहा है। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि इस परिवर्तन से आपके जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा तो कृपया यहाँ क्लिक करें: शुक्र का मेष में गोचर राशिफल

मेष


यह सप्ताह आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है। आप अपने छुपे हुए श्रोतों से भी धन प्राप्त करेंगे। वहीं भाई/बहन से आपको लाभ की उम्मीद बरक़रार है। पिता जी का समर्थन मिलेगा, लेकिन आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी। कार्यों की अधिकता के चलते आपको घर से बाहर भी रहना पड़ सकता है। इस बीच अपने आपको तनाव से मुक्त रखें। 

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए बड़ा प्रयास करना होगा। विशेषकर शुरुआती दिनों में ऐसा कुछ भी करने से बचें जो आपको मर्यादित की श्रेणी में लाता हो। ऐसा करके आप न केवल मध्य में राहत की सांस ले सकेंगे, बल्कि सप्ताहांत में अपनी लव लाइफ़ को मज़ेदार भी बना पाएंगे। यानी संयमित रहकर लव लाइफ़ को संतोषप्रद बना सकते हैं।

सावधानी/उपाय: अपने अहंकार को त्यागें, इससे आपकी तमाम राहें आसान होंगी। 

भाग्यस्टार: 3/5


वृषभ


अपने कार्य के प्रति आप बेहद समर्पित और ऊर्जावान रहेंगे, लेकिन बावजूद इसके आप थोड़े तनवाग्रस्त रह सकते हैं, यद्यपि आप बड़े साहस के साथ परिस्थितियों का सामना करेंगे। अपने कार्य और मेहनत पर ध्यान दें और उनसे दूरी बनाएँ जो आपको नीचा दिखाना/करना चाहते हैं। लाइफ़ पार्टनर और पिताजी का साथ लेकर आप संसार से भी संघर्ष कर सकते हैं। बच्चों के लिए अकड़ू न बनें, बल्कि उनके साथ वक़्त बिताएँ। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्यत: मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। यदि विवाहित हैं तो आनंद का प्रतिशत और अधिक रहेगा। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है, लेकिन जज़्बातों पर क़ाबू रखकर ही बर्ताव करना श्रेष्ठ रहेगा। मध्य में विशेष सावधानी रखनी होगी। वहीं सप्ताहांत के अच्छे रहने के योग हैं। यानी सावधानी के साथ सप्ताह को बेहतर बनाया जा सकता है।

सावधानी/उपाय: एक्राग्रता की शक्ति के लिए ध्यान लगाएँ।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मिथुन


शांति के साथ काम को अंज़ाम दें और अपने पार्टनर से सावधानी पूर्वक वार्तालाप करें। अपनी स्वास्थ्य की चिंता करना लाज़मी है, क्योंकि घर से थोड़ी परेशानी हो सकती है। बच्चे आपकी सेवा करेंगे। सहकर्मियों से सहयोग तो प्राप्त होगा ही साथ ही आपके कामों की भी ख़ूब तारीफ़ होगी। इस अवधि में अर्थ से संबंधित लाभ की प्राप्ति होगी। 

प्रेमफल: सप्ताह प्यार के लिए अनुकूल तो है, लेकिन थोड़ी बहुत नोक-झोंक बनी रह सकती है, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। माना आपसी नाराज़गी रह सकती है, लेकिन आत्मिक प्रेम में कोई कमी नहीं रहेगी। सप्ताह का मध्य मर्यादित रहने का संकेत कर रहा। वहीं सप्ताहांत में बेहतरी देखने को मिल जाएगी। प्रेम में आध्यात्मिकता का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। . 

सावधानी/उपाय: इस सप्ताह आप पैसों को बेवजह ज़ाया न करें।.

भाग्यस्टार: 4/5


कर्क


ग्रह की दशा शुभ है, इसलिए कर्क को इस सप्ताह व्यापार में ज़बरदस्त लाभ होगा या फिर आय में वृद्धि होना संभव है। क़ानूनी मसलों का परिणाम आपके अनुकूल होगा और लाइफ़ की गाड़ी बेहद आराम से चलेगी। अपने भाई या बहन के प्रति अकड़ू रवैया न अपनाएँ। जीवन की राह में माता-पिता का आशीर्वाद और उनका मार्गदर्शन सदैव आपको मिलता रहेगा। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों को लेकर कुछ कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में प्रेम के मामले में पारदर्शिता से काम लेकर संबंधों में ख़ुशबू घोली जा सकती है, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, लेकिन नए सिरे से किसी को प्रपोज़ करने के लिए समय ठीक नहीं है। मध्य में अच्छा आनंद मिलेगा, लेकिन सप्ताहांत कुछ कमज़ोर रह सकता है।

सावधानी/उपाय: भगवान शिव की पूजा आपकी बाधाओं को पार करेगी।

भाग्यस्टार: 3.5/5


सिंह


आपके पास वे सारी चीज़ें हो सकती है, जो आप अपनी लाइफ़ में चाहते हैं। जीवन में सही चीज़ों को पहचानने के लिए आपका साहस और आपकी बुद्धि बहुत काम आएगी। दफ़्तर में सीनियर्स आपकी मदद करेंगे और आपके ख़िलाफ़ विरोधियों की योजनाएँ धराशायी होंगी। घर में कुछ धार्मिक कार्य हो सकता है। समय का पहिया आपके पक्ष में होने से आप घर या वाहन ख़रीद सकते हैं। 

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। शुरुआत में ऐसा कुछ हो सकता है जो आपको तनाव दे, लेकिन मध्य काफ़ी अच्छा रहेगा। अगर किसी को अपने दिल की बात कहनी है तो यह समय ठीक रहेगा। सप्ताहांत में थोड़ी बहुत कहा-सुनी हो सकती है, लेकिन प्यार में गर्मज़ोशी भी इसी नोक-झोंक के माध्यम से आएगी।

सावधानी/उपाय: ईश्वर की आराधना करने से आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी।

भाग्यस्टार: 3/5


कन्या


हालाँकि चीज़े आपके पक्ष में होंगी, लेकिन इसके बावजूद भी आपको अपनी सेहत का ख़्याल रखना होगा। वाहन को सावधानी पूर्वक चलाने की आवश्यकता है और रात में गाड़ी न चलाएँ तो बेहतर है। लवर के साथ समय प्यार भरा बीतेगा। उनके लिए प्यारा-सा कोई गिफ़्ट ख़रीदिए। वहीं कॉम्पटीशन एग्जाम के लिए जी-तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है। यदि आपकी कड़ी मेहनत सही दिशा में है तो हमेशा आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। 

प्रेमफल: यह सप्ताह सामान्य तौर पर प्यार के लिए मिला-जुला रहने वाला है। अलबत्ता आप ज़िद्दी न बनें और मर्यादित रहें तो परिणाम और भी बेहतर रह सकते हैं। कुछ भी मान सम्मान के ख़िलाफ़ आचरण बिल्कुल नहीं करना है, हालाँकि शुरुआती दिन अच्छे हैं, लेकिन मध्य में कुछ मनमुटाव रह सकता है, वहीं सप्ताहांत में प्रेम में पुन: ताज़गी देखने को मिलेगी।

सावधानी/उपाय: वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें और अपने ग़ुस्से को क़ाबू करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


परिवार में ख़ुशियाँ आएंगी और आपको ज़रुरत के समय परिवार का पूरा सहयोग भी प्राप्त होगा। साथ ही इस सप्ताह आप ऊर्जावान महसूस करेंगे, लेकिन यह ध्यान रखिए इस ऊर्जा का प्रयोग आपको सही दिशा में करना है। सिंगल लोगों का इंतज़ार ख़त्म होगा, उनकी नए साथी से मुलाक़ात होगी। वहीं आर्थिक पहलू में आपको यह सलाह दी जाती है कि आप निवेश करने से पूर्व उस पर गंभीरता से विचार करें। लोगों से सम्मान प्राप्त होगा और कार्यक्षेत्र से कोई गुड न्यूज़ मिलेगी।

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा, बशर्ते आप मर्यादित रह कर प्रेम प्रदर्शन करें। शुरुआती दिनों में मर्यादा के साथ-साथ अपने सम्भाषण पर भी नियंत्रण रखना होगा, हालाँकि मध्य का समय अच्छा है, जो भी छोटे-मोटे तनाव हैं, उन्हें किनारे रखिए और समय को इंज्वॉय करिए। सप्ताहांत और भी अच्छा रहने वाला है, अत: पुरानी बातें भुलाइए और आनंद लीजिए।

सावधानी/उपाय: बुरी संगति का त्याग कर अपनी ऊर्जा को किसी सही दिशा में लगाइए।

भाग्यस्टार: 4/5


वृश्चिक


आपकी ऊर्जा एवं ध्यान शक्ति इस सप्ताह पूरे चर्म पर हैं। आप किसी कार्य को करते समय थकावट महसूस नहीं करेंगे और लाइफ़ की गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए आपको कई सारे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं व्यक्तिगत जीवन में कुछ परेशानियाँ संभव हैं। इस सप्ताह का अंत आपके लिए अच्छा होगा और आपके सारे लंबित कार्य भी पूर्ण होंगे। ऑफ़िस में अपने संबंध सहकर्मियों और सीनियर्स के साथ मधुर बनाए रखें। ध्येय के प्रति एकाग्र रहें, चीज़ें आसान हो जाएंगी। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके दिल को आराम देने वाला रहेगा, बशर्ते आपकी भी कोशिश यही रहनी चाहिए कि काम के साथ प्यार के लिए भी समय निकाला जाए। सप्ताह की शुरुआत में अधिक जज़्बाती होने से बचना होगा। वहीं मध्य में अप्रिय सम्भाषण से बचना होगा। ऐसा कर पाते हैं तो सप्ताहांत बहुत ही सुखदायी रहने वाला है।

सावधानी/उपाय: नियमित रूप से श्री हनुमान जी की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 4/5


धनु


इस सप्ताह लोग आपकी भाषा और कार्य शैली से प्रसन्न होंगे। इस बीच आप अपनी सेहत का ख़्याल रखना न भूलें, क्योंकि मौसम बदलाव के कारण आपको किसी प्रकार की बीमारी हो सकती है। आपका पार्टनर थोड़ा-सा आपसे निराश हो सकता है, लेकिन सप्ताह के अंत में सबकुछ ठीक हो जाएगा। अपने आपको तरोताज़ा बनाने के लिए कहीं छुट्टियों में भी जाया जा सकता है। 

प्रेमफल: यह सप्ताह उन लोगों के लिए विशेष रहने वाला है जो अपने साथी से दूर रहते हैं। ऐसे या तो वो साथी से मिलने जा सकते हैं या साथी उनसे मिलने के लिए आ सकता है, हालाँकि शुरुआती दिन यात्राओं में ही गुज़र सकते हैं, लेकिन मध्य में भावनात्मक तुष्टि मिलने के अच्छे योग हैं। सप्ताहांत के मिश्रित रहने के योग हैं, लेकिन आप प्रयास करके उसे और बेहतर बना सकते हैं।

सावधानी/उपाय: योग और ध्यान आपको ऊर्जा प्रदान करेगा।

भाग्यस्टार: 4.5/5

मकर


इस सप्ताह प्रोमोशन, सराहना और समर्थन आपके साथ रहने वाला है, अब इसके अलावा लोगों से आपको और क्या चाहिए। जीवन में सब कुछ ठीक चलेगा, जिसे आप प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे। किसी नए व्यापार अथवा अन्य कार्य में आपको परिणाम बेहद अच्छे मिलेंगे। यदि किसी ग्रह की दशा शुभ है तो इस सप्ताह आपको लाभ ही लाभ प्राप्त होगा। व्यक्तिगत एवं घरेलू जीवन में ख़ुशियाँ संभव है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल है, लेकिन वासनात्मक विचारों व ज़िद पर नियंत्रण पाने की कोशिश तो करनी ही पड़ेगी, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अनकूल है, लेकिन एक अनजाना भय मन में रह सकता है। सप्ताह के मध्य भाग में मिलने के मौक़े भले ही कम मिलें, लेकिन प्यार भरपूर रहेगा। सप्ताहांत अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा लेकिन वाणी में मिठास ज़रूरी रहेगी।

सावधानी/उपाय: कामुक विचारों से बचें और संयमित रहें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कुंभ


नवजात बच्चों के रूप में ईश्वर का आशीर्वाद आपको मिलेगा। पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और उनसे भावनात्मक एवं बौद्धिक समर्थन प्राप्त होगा। यदि आप कहीं लंबी यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर है। वहीं ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप बेवजह ही पैसे बर्बाद करें।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए आनंददायी रहेगा, बशर्ते आप काम के साथ प्यार के लिए भी समय निकालें। इस सप्ताह आपको सीनियर, सहकर्मी या बॉस के साथ समय बिताकर भी अच्छा लगेगा। विशेषकर शुरुआती दिनों में इस तरह की स्थितियाँ निर्मित होने के अच्छे योग हैं। मध्य में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्ताहांत थोड़ा-सा कमज़ोर रह सकता है।

सावधानी/उपाय: पैसों को बेवजह ख़र्च न करें।

भाग्यस्टार: 4/5


मीन


इस सप्ताह आप सहपरिवार कहीं छुट्टियाँ मनाकर समय का भरपूर आनंद ले सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट में आपका काफ़ी वक़्त बीतेगा। लोगों से बात करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि कहीं वे आपसे दु:खी न हो जाएँ। किसी नए श्रोत से आर्थिक लाभ की पूरी संभावना है। वहीं लोग आपसे प्रभावित होंगे। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह अच्छे परिणाम देने के योग बना रहा है, हालाँकि वासनात्मक विचारों को आवश्यकता से अधिक बल देने से बचना होगा। शुरुआत में थोड़ा आध्यात्मिक मिजाज़ रह सकता है, लेकिन मध्य में किसी सहकर्मी को देखकर दिल की धड़कने बढ़ सकती हैं। सप्ताहांत आते-आते उसे प्रपोज़ करने का मन कर सकता है। कुछ मिलाकर सप्ताह अच्छा है। 

सावधानी/उपाय: योग्यता के अनुसार दान-दक्षिणा दें।

भाग्यस्टार: 4/5



इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल ख़ासकर हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज का पर्व!


आज संकष्टी गणेश चतुर्थी है।

आशा करते हैं कि भगवान श्री गणेश आप पर कृपा दृष्टि बनाए रखें।

28 अप्रैल 2016 को बुध मेष राशि में गोचर करेगा और इसके अगले दिन यानि 29 अप्रैल 2016 को कुछ लोग कालाष्टमी मनाएंगे।

आज के IPL मैच की भविष्यवाणी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: KXIP Vs MI

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

हनुमान जयंती

22 अप्रैल 2016 को बहुत बड़ी मात्रा में भक्तगण हनुमान जयंती मनाएंगे। इस दिन भगवान हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। पूजा विधि व मुहूर्त जानने के लिए कृपया स्क्रोल करें….

 jane Hanuman Jayanti 2016 ke bare mein.

पूजा विधि का शुभ मुहूर्त 09:06 a.m से 10:43 a.m तक.


कुछ लोग हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाते हैं और कहीं-कहीं यह पर्व कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को भी मनाते हैं, हालाँकि इसे मनाने की तारीख़ें भी क्षेत्र और लोगों की सुविधा के अनुसार भी होती हैं। इस दिन सभी हनुमान मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही होने लगती है। श्री हनुमानजी की पूजा ऊर्जा और शक्ति की प्रतीक भी है। अधिकांशत: भक्तजन इस दिन हनुमान मंत्र को एक हज़ार जपते हैं।हनुमान जयंती के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: हनुमान जयंती

इस दिन का पंचांग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: एस्ट्रोसेज दैनिक पंचांग

हनुमान मंत्र

ॐ हं हनुमंतये नम: 
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् 

हम आशा करते हैं कि हनुमान जयंती की यह सूचना आपके लिए सहायक सिद्ध होगी। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (अप्रैल 18 - अप्रैल 24)

एक बार फिर से आपके लिए हम लेकर आए हैं साप्ताहिक राशिफल और प्रेमफल, जिसके द्वारा आप जान सकते हैं कि अप्रैल 18 से 24 अप्रैल के बीच कैसे रहेंगे आपके सितारे? सफलता मिलने के हैं आसार या हमदम से होगी तक़रार? इन सभी सवालों के मिलेंगे जवाब सिर्फ़ और सिर्फ़ इस साप्ताहिक राशिफल में।

18 se 24 April tak kaisa rahega aapka Rashiphal janiye Saptahik Rashifal se.



मेष


मेष राशि के जातक प्रेम जीवन का आनंद लेंगे एवं उनकी ख़ुशियों में इज़ाफ़ा होगा। इसके अलावा प्रेमसाथी के साथ रोमांस भरे पल बिताने के मौक़े आएंगे। वहीं लंबी यात्रा के दौरान लाभ भी प्राप्त होगा। हाँ, अनावश्यक ख़र्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को फ़ायदा होगा। साथ ही जो लोग ग्लैमर एवं मीडिया क्षेत्र से जुड़े हैं उनके कॅरियर में भी सुधार होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने बच्चों का ख़्याल रखना आवश्यक है।

प्रेमफल: यद्यपि इस सप्ताह प्रेम के मामले में अनुकूल परिणाम मिलने के अच्छे योग हैं, लेकिन फिर भी संयम से काम लेना ज़्यादा उचित रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। प्यार का पूरा आनंद मिलेगा, लेकिन मर्यादित रहने से परिणाम और अच्छे रहेंगे। मध्य भी अच्छे परिणाम देगा। विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं, लेकिन अंत में कुछ प्रतिकूलता देखने को मिल सकती है।

सावधानी/उपाय: कहीं बाहर जाते समय घर से दही शक्कर या फिर सौंप खाकर निकले।

भाग्यस्टार: 3/5



वृषभ


आप दफ़्तर के काम को लेकर थोड़ा दवाब महसूस करेंगे, हालाँकि आपको आपके कार्य के प्रति ईमानदारी के लिए सम्मान भी मिलेगा, इसलिए दवाब को अपने पर हावी न होने दें और इसको कम करने के लिए ब्रेक लें। आपकी उर्जा में वृद्धि होगी, परंतु अपने संबंधों में आए मतभेत का अति आँकलन न करें। आपकी आय में वृद्धि होगी, लेकिन जल्दबाज़ी में कोई क़दम न लें। हाँ, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे और हैल्दी होने के तरीक़े अपनाएँ।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर प्यार में अनुकूलता बनी रहेगी। किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं तो इस हफ़्ते ऐसे मौक़े मिलने के योग हैं, जब आप अपनी बात उनके सामने रख सकते हैं, हालाँकि शुरुआती दिनों में मूड कुछ उखड़ा-उखड़ा रह सकता है, लेकिन मध्य काफ़ी अच्छा है। कोई सहपाठी दिल चुराने की कोशिश में रह सकता है। सप्ताहांत के भी अच्छे रहने के योग बन रहे हैं। 

सावधानी/उपाय: अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए रुद्राभिषेक करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मिथुन


मिथुन, आपके घर-परिवार में सामंजस्य बना रहेगा और दफ़्तर की दिनचर्या भी ख़ुशनुमा रहेगी। मुश्किल हालातों में घर से तो सपोर्ट मिलेगा ही मिलेगा साथ में सहकर्मियों से भी ऐसी अवस्था में भरपूर समर्थन भी प्राप्त होगा। आपके आर्थिक जीवन में निखार आएगा, हालाँकि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। वहीं इस सप्ताह पुराने दोस्तों से आपकी अचानक मुलाक़ात होगी। यदि आप नौकरी या फिर अध्ययन के लिए विदेश जाने का मन बना रहे हैं यह आपके लिए शुभ सप्ताह है। हाँ, इस दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए बड़ा ही अनुकूल रहने वाला है। किसी सहकर्मी से आत्मिक लगाव भी सम्भावित है। इस समय यदि आपका कोई सीनिअर प्रपोज़ कर बैठे तो आश्चर्य की बात नहीं है। शुरुआती दिनों में हँसी ठिठोली जारी रहेगी, लेकिन मध्य में थोड़ी नाराजगी के बाद प्रेम की मिठास मिलेगी। सप्ताहांत में भी नोक-झोंक युक्त प्यार मिलने के योग हैं।

सावधानी/उपाय: बाधाओं को पार करने के लिए भागवान गणेशजी की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कर्क


कर्क को इस सप्ताह अपने सीनियर्स और सरकर्मियों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। वहीं परिवार के लोग भी कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपकी पीठ थपथपाएंगे और सोने पर सुहागा तो यह है कि भाग्य भी आपके साथ है। जो सिंगल हैं वे परिणय सूत्र में बँध सकते हैं। व्यवसायियों को लाभ मिलने की संभावना है। इसके बरक्स अगर स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो हाँ, आपको बुखार व खाँसी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं गर्लफ़्रैंड ब्वॉयफ़्रैंड आराम से सिनेमा जाकर रोमांटिक मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिश्रित फलदायी रहने वाला है। सप्ताह को और बेहतर बनाने के लिए हठ और संदेह से दूर रहने की सलाह दी जाती है। शुरुआती दिनों में बातचीत संतुलित शब्दों से युक्त होनी चाहिए। मध्य के अच्छे रहने के सुंदर योग हैं। सप्ताहांत में भी प्रयास करने पर प्रेम में अच्छी अनुकूलता देखने को मिलेगी। यानी कर्म से भाग्यवृद्धि कर प्रेमानंद प्राप्त करें।

सावधानी/उपाय: अपने स्वास्थ्य की देखभाल तो करें ही, साथ में बदलते मौसम की बीमारी से बचने के पूरे उपाय करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


सिंह


इस सप्ताह आपका आंतरिक पक्ष मजबूत होगा, जबकि बाहरी पक्ष में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। घर से थोड़ा तनाव मिल सकता है, लेकिन ऑफ़िस में पल शानदार बीतेगा। बच्चों से ख़ुशियों मिलने की संभावना हैं और लॉन्ग जर्नी भी आपके जीवन को आनंदित करेगी, परंतु ध्यान रहे कि बेवजह यात्रा करने से भी बचना होगा और वाहन चलाते वक़्त तो बेहद सावधान रहें।

प्रेमफल: सामान्यत: इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम मिल जाएंगे, लेकिन न केवल प्रेम में पवित्रता बनाए रखने की ज़रूरत रहेगी, बल्कि किसी भी तरह के झूठ फ़रेब से भी दूर रहना होगा। यदि आपका प्रिय आपसे दूर रह रहा है तो शुरुआती दिनों में आप उसे लेकर बहुत भावुक रह सकते हैं। मध्य में साथ में मनोरंजन करें व अंत में तनामुक्त रह कर प्रेमालाप करें।

सावधानी/उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कन्या


आपके लिए इस सप्ताह ऑफ़िस का माहौल बेहद ख़ुशनुमा रहने वाला है। साथ ही आर्थिक जीवन लाभकारी रहेगा। यद्यपि आप अपने घर वालों को ज़्यादा वक़्त नहीं दे पाएंगे। इस बीच अपने हमसफ़र के स्वास्थ्य का ख़्याल अवश्य रखें। वहीं बच्चों की डिमांट आपको ज़रुर परेशान कर सकती है, ऐसे में अपने बच्चों को समय दें और उनकी इच्छाओं के बारे में जानें। चीज़ें थोड़ी राह से भटक सकती हैं, परंतु सप्ताह के अंत में सब ठीक हो जाएगा। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम-प्रसंगों के लिए मिला-जुला रहने वाला है, लेकिन यदि आपका लव पार्टनर कहीं दूर रह रहा है तो उसके आने या वीडियोज़ आदि के माध्यम से एक-दूसरे को देख पाने के योग हैं, हालाँकि शुरुआती दिनों में किसी कारण से आनंद कम रहेगा। मध्य के दिन अच्छे हैं, लेकिन वाणी पर संयम ज़रूरी होगा। सप्ताहांत और भी अच्छा रहेगा।

सावधानी/उपाय: अपनी वाणी एवं क्रोध में संयम रखें। 

भाग्यस्टार: 2.5/5


तुला


माता-पिता से संतान का संबंध अविस्मरणीय होता है ऐसे में इस रिलेशन में कोई बाधा न आए उसके लिए सावधान रहें। पारिवारिक जीवन में हमसफ़र का साथ मिलेगा। अपने ग़ुस्से पर काबू रखें और तनावमुक्त जीवन जिएँ। इसके लिए योग एवं ध्यान आपकी मदद करेगा, लिहाज़ा इसे अपनी दिनचर्या में लाएँ। यह आपकी कार्यकुशलता में भी सुधार लाएगा। ग़ैर संवाद के बावजूद भी आप लोगों व अपने परिवार के ज़्यादा करीब रहेंगे।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए काफ़ी अच्छा रहने वाला है। विवाह आदि के प्रस्ताव के लिए भी समय अनुकूल है। इन सबके बावजूद भी आवेश में आकर प्रेम से जुड़े मामलों में फ़ैसले नहीं लेने हैं। यद्यपि शुरुआती दिनों में समय अनुकूल है। अगर दिल में कुछ है तो साथी के सामने प्यार से रखिए। मध्य में समय थोड़ा-सा कमज़ोर है, लेकिन अंत में मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं।

सावधानी/उपाय: दैनिक रूप से योग, प्राणायम एवं ध्यान करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


वृश्चिक

इस सप्ताह आप बड़ी समझदारी के साथ निर्णय लेंगे। साथ ही अपने लंबित मनमुटाव को भी दूर करेंगे। वहीं आपके अच्छे व्यवहार से लोग भी बेहतर महसूस करेंगे। परिवार में माता-पिता का समर्थन तो मिलेगा ही साथ में हमसफ़र का साथ भी रहेगा। वहीं आप इस दौरान अपने व्यक्तित्व को और ऊँचा कर सकेंगे जो आपके आत्मविश्वास को और भी मजबूत करेगा, परंतु परिश्रम करते रहें, नौकरी बदलने एवं किसी प्रतियोगित में बाधा आ सकती है। आर्थिक समस्या को बड़ी बुद्धिमानी के साथ सुलझाएँ। 

प्रेमफल: सामान्यत: इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम ही मिलेंगे, लेकिन प्रेम में पारदर्शिता ज़रूरी रहेगी। कार्यस्थल में कोई नया प्रपोज़ल मिल रहा है तो भली-भाँति जाँच पड़ताल करके ही बात आगे बढ़ाएँ, हालाँकि शुरुआती दिनों में आपको प्रेम में बढ़ा आनंद आने वाला है, लेकिन मध्य में थोड़ी सजगता ज़रूरी रहेगी। सप्ताहांत में मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं।

सावधानी/उपाय: माता लक्ष्मी की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


अनावश्यक किसी प्रकार का वाद-विवाद आपका वक़्त ज़ाया करेगा, इसलिए लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएँ, क्योंकि समय आपके अनुकूल नहीं है। आर्थिक निर्णय लेते समय तो बेहद चौकन्ने और सावधान रहें। इसमें आपको कोई बड़ा नुक़सान भी हो सकता है। माता का स्वास्थ्य थोड़ा चिंता विषय बन सकता है, लिहाज़ा उसकी सेवा करें।

प्रेमफल: इस सप्ताह सावधानी से काम लेने पर ही अच्छे परिणाम मिल पाएंगे। किसी कारण से आपको साथ रहने का समय कम ही मिल पाएगा। बात करें सप्ताह के शुरुआत की तो इस समय आपसी संदेह से दूर रहना होगा। मध्य में समय काफ़ी अनुकूल है, अत: प्रेम को बढ़ाने वाले सारे काम इसी समय सम्पन्न करें, क्योंकि सप्ताहांत में कम अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

सावधानी/उपाय: ज़ल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचे और भगवान शिव की आराधना करें।

भाग्यस्टार: 3/5


मकर


यह सप्ताह पिताजी के समर्थन के और प्यार के साथ गुज़रने वाला है। आपको अनुज से या फिर बच्चों से आनंद मिलेगा, हालाँकि अपने हमसफ़र के साथ थोड़ी-सी अनबन हो सकती है। ऑफ़िस में अपने सम्मान के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न करें। आपके अपने कार्यों की वजह से वाहवाही ज़रुर लूटेंगे, लेकिन उसके लिए कुछ समय लगेगा। सप्ताह का अंत आपके दुश्मनों को जवाब देने के लिए काफ़ी है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए काफ़ी अच्छा रहने वाला है। यदि आपकी आँखे किसी की तलाश में हैं तो आँखों की चमक बढ़ने वाली है। यदि पहले से ही कोई आत्मीय है तो प्रेम में और प्रगाढ़ता आने वाली है, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत कमज़ोर रह सकती है, लेकिन सप्ताह का मध्य व अंत काफ़ी अच्छा रहने वाला है। विशेषकर सप्ताहांत बेहद ख़ूबसूरत रह सकता है।

सावधानी/उपाय: इस सप्ताह किसी से पैसे उधार न लें।.

भाग्यस्टार: 4/5


कुंभ


आप अपने ख़राब मूड की वजह से परेशान हो सकते हैं और लोग आपके अड़ियल रवैये से भी लोग परेशान होंगे। आर्थिक निर्णय भी बेहद बुद्धिमानी से लेना होगा। जवाँ लोग ख़ुश और अपने ऊपर सराहनीय कार्य की वजह से गर्व महसूस करेंगे। आपको विवाहोत्तर संबंध बनाने से परहेज़ करना होगा। थोड़ा इन्तज़ार करना बेहतर रहेगा यदि आप अपनी जॉब चेंज करने के मूड में हैं तो।

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम में ताज़गी का एहसास हो सकता है। बहुत सारी प्यार भरी बातें होने वाली हैं। विशेषकर शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल हैं। विवाहित जन अमोद-प्रमोद का आनंद लेंगे, हालाँकि सप्ताह का मध्य थोड़ा-सा कमज़ोर है, लेकिन सप्ताहांत पुन: आनंद का बड़ा-सा पिटारा आपको सौंप कर जाने वाला है। इसके बावजूद अतिउत्साही या ज़िद्दी होने से बचना होगा।

सावधानी/उपाय: अपनी वाणी एवं ग़ुस्से पर क़ाबू करें।

भाग्यस्टार: 4/5


मीन


इस सप्ताह आपका साहस एवं जोश में उफान आएगा और जैसे-जैसे दिन बीतेंगे इसमें और भी वृद्धि होगी। प्यार करने वाले समय का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। साथ ही वे शादी के बंधन में भी बँध सकते हैं। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें बेहतर परिणाम पाने के लिए अपने लक्ष्य में केन्द्रित होना पड़ेगा। वाहन चलाते वक़त सावधान रहे और निर्णय लेने से पहले सोच-विचार करें।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में प्यार तो रहेगा, लेकिन थोड़ी-सी नोक-झोंक भी सम्भावित है। मध्य में भी अच्छे परिणामों की आशा की जा सकती है, विशेषकर विवाहित लोग सुखद जीवन का आनंद लेंगे। सप्ताहांत थोड़ा कम अनुकूल है, अत: इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके प्यार पर न किसी की नज़र पड़े और न ही प्यार को नज़र लगे।

सावधानी/उपाय: मांस एवं मदिरा पान का त्याग करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


इन भविष्यवाणियों के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास होगा। प्रेमफल ख़ासकर हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।

आज के आईपीएल मैच की भविष्वाणी जानें अभी: SRH Vs MI
Read More »

मंगल वृश्चिक में वक्री आज, जानें क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव

17 अप्रैल 2016 को मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में वक्री हो रहे हैं जो 30 जून 2016 को मार्गी होंंगे। मंगल के इस स्थान परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव, इसके लिए आइए पढ़ते हैं राशिफल।

Mangal ka Vrishchik mein vakri aaj. Jaaniye kya hoga aapki rashi par eska prabhav.



मेष


स्वास्थ्य ही धन है, इसलिए सेहत को लेकर कोई कोताही न बरतें। आगे पढ़ें...

वृषभ


कभी-कभी ग़लत निर्णय पर भी भाग्य आपका साथ दे देता है, लेकिन इस अवधि में आपको सोच-समझकर ही आगे बढ़ना है। आगे पढ़ें...

मिथुन


यह अवधि आपके लिए शानदार है, क्योंकि आपको अपार धनलाभ होने वाला है। आगे पढ़ें...

कर्क


पार्टनर के साथ रोमांस करने का भरपूर मौक़ा मिलेगा। बाक़ी सबकुछ भी झक्कास रहने वाला है। आगे पढ़ें...

सिंह


इस अवधि में आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको सफलता तभी मिलेगी। आगे पढ़ें...

कन्या 


इस अवधि में आप अपने परिवार के साथ व्यस्त रहेेंगे, इस दौरान परिवार में प्यार भी रहेगा और तक़रार भी। आगे पढ़ें...

तुला


परिवार और पैसा से लेकर ऑफ़िस तक सबकुछ शानदार रहने वाला है। केवल प्रेम-संबंधों में थोड़ी एहतियात बरतनी होगी। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


प्रेम संबंधों के लिए समय बढ़िया है। एक नई शुरूआत भी हो सकती है। आगे पढ़ें...

धनु


इस अवधि में आपको अपने कॅरियर पर ध्यान देने की ज़रूरत है। छात्रों को बेहतर परिणाम मिलेंगे। आगे पढ़ें...

मकर


इस दौरान आप नई ऊर्जा और उत्साह से लबरेज़ रहेंगे। इसलिए इसका फ़ायदा उठाएँ। आगे पढ़ें...

कुंभ


आपके लिए यह समय दोस्तों के साथ बिताने का है, अतः उनके साथ मधुर पल बिताएँ। आगे पढ़ें...

मीन


इस समय आपके कॅरियर में उछाल आएगा। आर्थिक मामले भी शानदार रहेंगे। आगे पढ़ें...

इन भविष्यवाणियों के साथ हम आशा करते हैं आपका दिन मंगलमय होगा।

आज के दिन कामदा एकादशी भी है।

यदि आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं तो हम आपके लिए लेकर आएँ हैं आईपीएल की भविष्यवाणी। जानिए हमारे ज्योतिषियों से कि आज के मैच का विजेता कौन होगा?

Read More »

रामनवमी और चैत्र नवरात्रि महानवमी आज, जानें मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानि 15 अप्रैल 2016 को महानवमी भी मनाई जाएगी। इसी दिन राम नवमी भी मनाई जाती है, क्योंकि इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। राम नवमी और पूजा के मुहूर्त के बारे में विस्तार से जानें।

Aaj Ram Navami or chaitra navratri donon hain



चैत्र नवरात्रि 2016 महा नवमी पंचांग


नवमी तिथि: 21:31:17 (अप्रैल 14) - 22:05:14 (अप्रैल 15)

राम नवमी पूजा का मुहूर्त

11:05 से 01:37 (मध्याह्न के दौरान)

नोट: उपरोक्त समय दिल्ली के लिए दिया गया है। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: एस्ट्रोसेज दैनिक पंचांग

महा नवमी के दौरान माँ सिद्धिदात्रि की पूजा की जाती है। उनकी चार भुजाएँ हैं। उनके दाहिने हाथों में गदा और चक्र हैं और बायें दोनों हाथों में क्रमश: कमल और शंख हैं। उनका आसन कमल का फूल है। इनको सिद्धिदात्रि भी कहा जाता है, क्योंकि भगवान शिव ने इनसे सारी सिद्धियाँ प्राप्त की थीं। इस दिन लोग कन्या पूजन करते हैं। माँ सिद्धिरात्रि के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें: देवी सिद्धिरात्रि

16 अप्रैल 2016 को विजया दशमी है। इस दिन सुबह 05:58 के बाद पारणा शुरू होगा।

हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष के दौरान राम के जन्मदिन के रूप में राम नवमी मनायी जाती है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान राम का भजन करते हैं। कहते हैं कि इस दिन से तुलसीदास ने रामचरितमानस का लेखन शुरू किया था।

चैत्र नवरात्रि के ख़त्म होने के साथ-साथ बिहू त्यौहार भी ख़त्म होगा। हम आशा करते हैं कि इस राम नवमी पर माता सिद्धिरात्रि से आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ मिलें।

आईपीएल के बारे में हमारी भविष्यवाणी जानें: आज दिल्ली डेयरडेविल्स और किग्स इलेवन पंजाब का मुक़ाबला होगा।
Read More »

चैत्र नवरात्रि अष्टमी आज, जानें मुहूर्त

आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के साथ-साथ विषु, पुथांडू, पहेला  बैशाख और बोहाग बिहू भी हैं। आइये इस दिन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Chaitra Navratri ki Ashtami aaj.



चैत्र नवरात्रि 2016 अष्टमी पंचांग


अष्टमी तिथि: 21:43:16 (अप्रैल 13) - 21:31:16 (अप्रैल 14)

नोट: उपरोक्त समय दिल्ली के लिए दिया गया है। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: एस्ट्रोसेज दैनिक पंचांग

देवी महागौरी की चार भुजाएँ हैं, वह बैल की सवारी करती हैं। उनके दाहिने एक हाथ में त्रिशूल है और दूसरे से वे अभय मुद्रा में हैं। दोनों बाएँ हाथों में क्रमशः डमरू और वर मुद्रा हैं। इस दिन 9 कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें भोजन और प्रसाद ग्रहण कराया जाता है। उन नौ कन्याओं को माँ दुर्गा के नौ रूपों के समान समझा जाता है। इस प्रकार अष्टमी पूजा सम्पन्न की जाती है। महागौरी के बारे में ज़्यादा जानने के लिये यहाँ क्लिक करें: महागौरी

इस दिन मनाये जाने वाले अन्य त्यौहारों के बारे में भी हम आपको बताना चाहेंगे:

विषु


विषु को केरल में नये साल के तौर पर मनाया जाता है। यह मलयालम महीने मेष का पहला दिन होता है। इस दिन घरों में विषुकानी (जो सुपारी, पान के पत्ते, सिंदूर चावल, इमली, पवित्र ग्रंथ और एक पवित्र कपड़े की सामग्री होती है) तैयार की जाती है। 

पुथांडू


14 अप्रैल को तमिल का नया साल भी मनाया जाता है। यह मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रहृमा ने दुनिया बनायी थी। इस दिन पुथांडू वाज़थूकाल कहकर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और घर के बाहर कोलाम बनाते हैं। इस त्यौहार को कृषि की समृद्धि के तौर पर भी भारत के ज़्यादातर भागों में मनाया जाता है।

बोहाग बिहू


इस दिन असम में नया साल मनाया जाता है। इसको मनाने का सिलसिला एक दिन पहले भोगाली बिहू के साथ शुरू हो जाता है जो जानवरों को समर्पित है। बोहाग बिहू को रोंगाली बिहू भी कहते हैं और यह (गोरू बिहू, बोहाग बिहू और रोंगाली बिहू के तौर पर) तीन दिन तक मनाया जाता है।

पहेला बैशाख

बंगाली कलैंडर के अनुसार इस दिन बंगाली नव वर्ष होता है। यह भारत में बंगाल, त्रिपुरा और असम के साथ-साथ बांग्लादेश में भी प्रचलित है। पोहेला का मतलब पहला जबकि बोईशाख का मतलब बंगाल कलैंडर के अनुसार पहला महीना है।

हम आशा करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको मदद करेगी। आपकी नवरात्रि मंगललय हो।

आज का पर्व!


आज अंबेडकर जयंती भी है।

आईपीएल के बारे में हमारी भविष्यवाणी जानें: गुजरात लायंस Vs राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स

आपका दिन शुभ हो!
Read More »

चैत्र नवरात्रि सप्तमी व बैसाखी आज, जानें मुहूर्त

अप्रैल 2016 की 13 तारीख को चैत्र नवरात्रि का सातवाँ दिन है। इस दिन माँ कालरात्रि की पूजा की जाती है। आइए इस दिन के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

Chaitra Navratri ki Saptami aaj.




चैत्र नवरात्रि 2016 सप्तमी पंचांग


सप्तमी तिथि: 22:42:59 (अप्रैल 12) - 21:43:15 (अप्रैल 13)

नोट: उपरोक्त समय दिल्ली के लिए दिया गया है। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: एस्ट्रोेसेज दैनिक पंचांग

इस दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है जो सभी नौ दुर्गाओं में सबसे ज़्यादा क्रोधी मानी जाती हैं। उनका रंग काला है, लाल रंग की बड़ी-बड़ी आँखें हैं और उनकी जीभ बाहर को निकली हुई है। वह राक्षसों के लिये काल की देवी मानी जाती हैं। उनके नाम का मतलब ही काल की मृत्यु है। इस दिन कालरात्रि की पूजा करने से आपका जीवन हर प्रकार की बुराइयों से मुक्त हो जाता है और सभी प्रकार के द्वेष आपसे दूर रहते हैं। इनके बारे में ज़्यादा जानने के लिये यहाँ क्लिक करें: देवी कालरात्रि

इसी दिन यानि 13 अप्रैल 2016 को बैसाखी भी मनाई जाएगी। यह त्यौहार कृषि की समृद्धि से संबंधित है। नानकशाही कलैंडर के अनुसार इस दिन को नये साल का आरंभ होता है। भारत के पंजाब प्रांत में यह सिख समुदाय के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। बैसाखी के दिन पवित्र खालसा की स्थापना हुई थी। यह त्यौहार रबी की फ़सल की ख़ुशी में मनाई जाती है। इस त्यौहार के बारे विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: बैसाखी 2016

हम आशा करते हैं कि माँ कालरात्रि आपको सुख समृद्धि से मालामाल करें। आपको नवरात्रि और बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएँ। 

आप सभी का धन्यवाद!

हमें आपको यह बताते हुए काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि एस्ट्रोसेज डॉट कॉम दुनिया की नंबर एक ज्योतिष साइट बन गई है। दुनिया की अन्य ज्योतिष साइटों की तुलना में इसे सबसे ज़्यादा बार देखा गया है।


आज का पर्व!


आज सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा, जानिए क्या होंगे आप पर प्रभाव: सूर्य का मेष में गोचर

जानिए क्या होगा आज के आईपीएल मैच में: KKR Vs MI

आपका दिन शुभ हो!
Read More »

चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि आज, जानें मुहूर्त

अप्रैल 2016 की 12 तारीख को चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है। यह दिन माँ कात्यायनी को समर्पित है। आइए इस दिन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Chaitra Navratri ki Shashthi tithi aaj.



चैत्र नवरात्रि 2016: षष्ठी पंचांग


षष्ठी तिथि: 11 अप्रैल की रात 00:04:49 से 12 अप्रैल रात 10:42:58

नोट: उपरोक्त समय दिल्ली के लिए दिया गया है। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: एस्ट्रोसेज दैनिक पंचांग

देवी कात्यायनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: माँ कात्यायनी

माँ कात्यायनी का स्वरूप


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवी कात्यायनी ने कात्यायन ऋषि को जन्म दिया था, इसलिए उनका नाम कात्यायनी पड़ा। कई जगह यह भी संदर्भ मिलता है कि वे देवी शक्ति की अवतार हैं और कात्यायन ऋषि ने सबसे पहले उनकी उपासना की, इसलिए उनका नाम कात्यायनी पड़ा। देवी पार्वती ने यह रूप महिषासुर नामक राक्षस को मारने के लिए धारण किया था। माता का यह रूप काफ़ी हिंसक माना गया है, इसलिए माँ कात्यायनी को युदध की देवी भी कहा जाता है। माँ कात्यायनी शेर की सवारी करती हैं। इनकी चार भुजाएँ हैं, बाएँ दो हाथों में कमल और तलवार है, जबकि दाहिने दो हाथों में वर एवं अभय मुद्रा धारण की हुईं हैं। देवी लाल वस्त्र में सुशोभित हो रही हैं।

स्कंद षष्ठी


इसी दिन यानि 12 अप्रैल 2016 को ही तमिल महीने का पखवाड़ा मनाया जाता है जिसे स्कंद षष्ठी कहा जाता है। यह दिन भगवान शिव के द्वितीय पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है, जिन्होंने राक्षसी ताड़का का वध किया था। परंपरा के अनुसार इस दिन लोग काँवड़ लेने जाते हैं।

चैती छठ/यमुना छठ


इसी तिथि को यमुना छठ और चैती छठ भी मनाई जाती है। यह हिन्दुओं का त्योहार है। इस दिन यमुना जी की जयंती मनाई जाती है। यह त्योहार चैत्र नवरात्रि की षष्ठी को ही मनाया जाता है। इस त्योहार की उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश में ज़्यादा मान्यता है।

यमुना चैती की पूजा का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है।

अभिजित मुहूर्त
11:56:30 to 12:47:38


उपरोक्त जानकारियों के साथ हम उम्मीद करते हैं कि नवरात्रि का छठा दिन आपके लिए ख़ास होगा और देवी कात्यायनी की कृपा आपके परिवार के ऊपर बरसेगी।

चैत्र नवरात्रि की षष्ठी की ढेरों शुभकामनाएँ


आज के दिन विशेष    


आज आईपीएल का 9वाँ मैच है जो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा। विजेता टीम के बारे में जानने के लिये यहाँ क्लिक करें: आरसीबी और एसआरएच की ज्योतिष भविश्यवाणी

आपका दिन शुभ हो!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (अप्रैल 11-17, 2016) व चैत्र नवरात्रि पंचमी

11 अप्रैल 2016 को चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि है। इस शुभ दिन पर कैसे होगी देवी स्कंदमाता की पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त? इसके लिए आइए एक नज़र डालते हैं इस लेख पर।




चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि पंचाग


पंचमी तिथि: 11 अप्रैल 26:56:04 से 12 अप्रैल 00:28:48

नोट: ऊपर दिया गया समय नई दिल्ली, भारत के मानक समय अनुसार है। अपने समय के अनुसार जानने के लिये यहाँ क्लिक करें: एस्ट्रोसेज दैनिक पंचाग

स्कंदमाता को पार्वती भी कहते है। पार्वती द्वारा कार्तिकेय (जिन्हें स्कंद भी कहते हैं) को जन्म देने के कारण उन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। वह चार हाथों में से ऊपर के दोनों हाथों में कमल का फूल और बेटा मुरगन धारण किये हुए हैं। स्कंदमाता के बारे में ज़्यादा जानने के लिये यहाँ क्ल्कि करें: स्कंदमाता

साप्ताहिक राशिफल (अप्रैल 11 - अप्रैल 17, 2016)


अप्रैल 11 से अप्रैल 17 के राशिफल के साथ हम एक बार फिर आपकी परेशानियों को दूर करने आ गये हैं। साप्ताहिक राशिफल से आप जाने सकेंगे कि कैसे गुज़रेंगे आपके ये सात दिन, काम में सफलता मिलेगी या लगेगी विफलता हाथ, कुछ भी ग़लत होने की स्थिति में घबराने की नहीं है बात, क्योंकि हर कदम पर हम होंगे आपके साथ। तो आईये जानते हैं क्या कहते हैं आपके सितारे।



मेष


प्रेमी युगलों और वैवाहिक जोड़ों के लिये यह सप्ताह रोमांस से भरा रहेगा। आपको जीवन के हर पड़ाव पर अपने माता-पिता से सहयोग मिलेगा, लेकिन ज़्यादा अतिविश्वासी होने से बचें। आप किसी यात्रा पर जायेंगे, लेकिन यात्रा से आपको ज़्यादा रोमांच का अनुभव नहीं होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आपको बड़ा आर्थिक लाभ होगा।

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों में अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आपका प्रेम प्रसंग किसी पड़ोसी से है तब तो आपको और भी अच्छे परिणाम मिल जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। बड़ी मीठी और प्यारी बातें होंगी वहीं मध्य में किसी नज़दीकी पार्क या वाटर फ़ाल आदि के करीब बैठकर भविष्य के सपने देखे जा सकते हैं। सप्ताहांत भी अच्छा ही रहने वाला है।

उपाय: चिड़ियों को दाना और कुत्तों को गेंहूँ की रोटी खिलायें।

भाग्यस्टार: 4/5



वृषभ


भाग्य के भरोसे रहने से अच्छा है कि अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर उसे पाने के लिये प्रयत्नशील हों। ख़र्चों पर काबू करें और अनचाही यात्रा करने से बचें। आप बहुत शक्तिशाली है और आप में हर परिस्थिति का सामना करने की क्षमता है। कोई भी आर्थिक फ़ैसला लेने से पहले अपने से बड़ों की सलाह लें।

प्रेमफल: सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। किसी को प्रपोज़ करने का मन बना रखा है तो सभ्य तरीके से अपनी बात रख सकते हैं। पहली बात तो आपको न सुनने को नहीं मिलेगी, यदि मिले भी तो कोई बखेड़ा नहीं होगा। सप्ताहांत बहुत अच्छा है, मध्य में औसत परिणाम मिलेंगे जबकि सप्ताहांत में भी अच्छे परिणाम मिलते नज़र आ रहे हैं।

उपाय: भगवान शिव की पूजा करने से लाभ होगा।

भाग्यस्टार: 4.5/5


मिथुन


समय आपके अनुकूल है और आप अपने विवेक से हर परिस्थिति का सामना आसानी से कर पायेंगे। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे है तो समय अच्छा है और नौकरी छोड़ने के बाद आपको अपनी पसंद की नौकरी मिल जाएगी। आपका बात करने का लहज़ा लोगों को काफ़ी पसंद आयेगा। इस समय अपने व्यवसाय में किसी प्रकार का फ़ेरबदल करने से बचें। गर्भवती महिलायें अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। 

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तब तो ठीक है अन्यथा साथी को शिकायत रह सकती है कि आप उसे समय नहीं दे पा रहे हैं। हालाँकि शुरुआती दिनों में यह शिकायत प्यार भरी ही रहेगी, लेकिन मध्य में इस शिकायत के जवाब में आपको अप्रिय बोलने से बचना होगा। वहीं सप्ताहांत के अच्छा रहने के योग हैं।

उपाय: हेकड़ी न दिखायें और अपने नौकरों के लिये कोई उपहार भेंट करें। 

भाग्यस्टार: 3/5


कर्क


आपको हर तरफ़ से लाभ हासिल होगा। आप ऑफ़िस में अच्छा कार्य करके लोगों को प्रभावित करने में क़ामयाब रहेंगे। घर में किसी प्रकार की अशांति न होने दें। आप हमेशा साहस और उत्साह से भरे रहेंगे। आप अपनी बुद्धि और भाग्य के दम पर धन कमाने में सफल होंगे। किसी भी प्रकार का ग़ुस्सा करना आपके लिये ठीक नहीं है, इसलिये ग़ुस्सा छोड़ें और समय का आनंद लें।

प्रेमफल: सामान्यत सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है, लेकिन यदि प्यार में पूरी तरह पारदर्शिता रखेंगे तो और भी अच्छा रहेगा। हालाँकि शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल रहेंगे। प्यार का बेहतर आनंद मिलेगा। मध्य में मिलने के मौके भले ही कम मिलें, लेकिन एक दूसरे के लिए प्यार काफ़ी रहेगा। सप्ताहांत मिला जुला रहेगा, लेकिन वाणी पर नियंत्रण ज़रूरी रहेगा।

उपाय: मिष्ठान को नकारें और नियमित रूप से व्यायाम करें।

भाग्यस्टार: 3/5


सिंह


समय ख़ुशी और चुनौतियों से भरा हुआ है। आप इस समय थोड़ा कुण्ठित महसूस कर सकते हैं, लेकिन अपने लक्ष्य को पाने के लिये आपको शांती के साथ अपने कार्य को अंजाम देना होगा। अपनी संगती के प्रति सजग रहें और अच्छे लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश करें। अपने सहकर्मियों के साथ तमीज़ से पेश आयें। पदोन्नति के लिये आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है। साथी आपको बहुत सारा प्यार करने वाला है, लेकिन उसके स्वास्थ्य व भावनाओं का ख़्याल रखेंगे तो बेहतर रहेगा। शुरुआती दिनों में सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सब ठीक रहेगा। मध्य भी अनुकूल है, प्रेम संबंध में नवीनता की अनुभूति होगी, लेकिन सप्ताहांत में मन किसी बात पर खिन्न रह सकता है।

उपाय: रुद्राभिषेक करें और भगवान शिव का पूजन करें। 

भाग्यस्टार: 3/5


कन्या


व्यवसायिक जीवन में सफलता निश्चित है, लेकिन घर की तरफ़ से आपको तनाव मिल सकता है। इस सप्ताह आप ख़ुशी और तनाव दोनों चरणों से गुज़रेंगे। बच्चे की तरफ से कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ावों से सामना होगा, लेकिन कुल मिलाकर प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। आर्थिक लाभ होना संभव है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए मिला-जुला रहने वाला है। ऐसे में किसी भी बात को लेकर अड़िअल बनने से बचना होगा। शुरुआती दिनों में सम्भव हो तो किसी धार्मिक स्थान पर जाना बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में काम की अधिकता हो सकती है फ़िर भी प्यार के लिए समय निकालना होगा। सप्ताहांत में बहुत सारा प्यार मिलने वाला है। 

उपाय: घर से निकलते समय दही खाकर निकलें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


आपके चारों ओर प्यार और ख़ुशियों का वातावरण है। प्रेमी युगलों और वैवाहिक जोड़ों के लिये यह सप्ताह रोमांस से भरा रहेगा। आप कोई वाहन या घर के लिए कोई सामान ख़रीदेंगे। विद्यार्थी इंटरनेट पर ज़्यादा समय व्यतीत करेंगे। लगातार प्रयासरत रहने से सफलता आपके कदम चूमेगी। कटु वचन बोलने से बचें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए अधिक अनुकूल नहीं है अत: बेवजह की नोक-झोंक न करें। साथ ही वाणी पर विशेष संयम रखें। विशेषकर शुरुआती दिन कम अनुकूल हैं ऐसे में एक दूसरे का पूरा ख़्याल रखना होगा। सप्ताह का मध्य बेहतर है, लेकिन संयम की आवश्यकता तो इस समय भी रहेगी। अलबत्ता सप्ताहांत अच्छा है, इस समय प्यार की भरपाई की जा सकेगी।

उपाय: किसी च़ीज की लत न लगायें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


वृश्चिक


शत्रु आपको किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुँचा सकेंगे। आप अपने और अपने परिवार पर काफ़ी पैसा ख़र्च करेंगे। कठिन क्षणों में परिवार आपके साथ खड़ा है। कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने परिवार को पूरी बात बता देना आपके लिये हितकर रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन अपने परिवारजनों का हेल्थ चेकअप ज़रूर करवा लें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रह सकता है। काम अधिक होगा और आप पार्टनर को समय कम दे पाएंगे, फलस्वरूप थोड़ी नाराजगी रह सकती है। हालाँकि शुरुआती दिन काफ़ी अच्छे रहने वाले हैं। इस समय प्यार में काफ़ी गर्मजोशी रहेगी, लेकिन मध्य कम अनुकूल है अत: मर्यादित रहें। सप्तहांत में बेहतर परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। 

उपाय: पीली वस्तु जैसे मसूर की दाल या पीले कपड़े दान करें। 

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


लोगों से सम्मान मिलेगा और आपके काम के कारण आप ऑफ़िस में भी सम्मानित होंगे। प्रेम संबंधों के प्रति ढुलमुल रवैया आपके साथी को नाराज़ कर सकता है। अपने प्रेमी की भावनाओं का सम्मान करें और उन्हें बतायें कि कठिन परिस्थितियों में आप उनके साथ हैं। धन ज़्यादा ख़र्च करेंगे, लेकिन उसे अच्छे काम में लगायेंगे। आर्थिक निर्णय सोच-विचार कर लें। अपने बच्चे से प्यार से पेश आयें।

प्रेमफल: प्यार और आत्मीयता के कारण आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला-जुला रहेगा, लेकिन जो लोग प्रेम को विवाह का रूप देना चाह रहे हैं उसके लिए समय अनुकूल है, पहल में तेज़ी लाकर सकारात्मक परिणाम पाए जा सकते हैं। शुरुआती दिनों में अच्छी अनुकूलता है। साथी बड़े अपनेपन के साथ प्रेम जताएगा। मध्य में थोड़ी सी सावधानी जरूरी रहेगी, लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहने वाला है।

उपाय: ग़ुस्से और फ़ालतू के वाद-विवाद से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5


मकर


सप्ताह के आरंभ में आप थकान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी महसूस कर सकते हैं, लेकिन सप्ताह के मध्य में ची़ज़ें आपके पक्ष में हो जाएंगी। प्रेमी युगलों के लिये समय काफ़ी अच्छा है। प्रॉपर्टी से जुड़े मामले आपके हित में रहेंगे और दूर के संबंधों से आपको लाभ मिलने के आसार हैं।

प्रेमफल: यह सप्ताह सामान्य तौर पर पूरी अनुकूलता मिलने के योग बना रहा है। सप्ताह की शुरुआत पूरी तरह से अनुकूलता लिए हुए है। किसी को प्रपोज़ करना हो तो ट्राई कर सकते हैं। मध्य में भी अनुकूलता बनी रहेगी। यदि विवाहित हैं तो समय और भी आनंददायी रहेगा। सप्ताहांत के कुछ कम अनुकूल रहने के योग हैं अत: मर्यादित रहकर अच्छे समय का इंतज़ार करें।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: कर्ज़ पर धन लेन और देने से बचें।


कुंभ


यह सप्ताह आपके लिये भाग्यशाली होगा और किसी भी बड़ी परेशानी से आपका सामाना नहीं होगा। आपके अपने पिता के साथ रिश्ते ख़राब हो सकते हैं, लेकिन आपके भाई बहन आपका समर्थन करेंगे, इसलिये आपके लिये अच्छा है कि सबसे अच्छे संबंध स्थापित करने की कोशिश करें। इस सप्ताह अनचाही यात्रा करने से बचें। विद्यार्थियों को अथक प्रयासों से ही सफलता मिलेगी और नौकरी की तलाश में लगे लोगों को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए काफ़ी अनुकूल है। साथ मिलकर खूब मौज मस्ती होगी, लेकिन किसी पारिवारिक मामले में मतभेद रह सकता है बेहतर होगा कि बहसबाजी से बचें। शुरुआती दिनों में किसी सुरक्षित जगह पर मिलने के योग बन रहे हैं। मध्य में प्यार का पूरा आनंद मिलेगा। सप्ताहांत में साथी के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: काम करने वक़्त थोड़ा सावधान रहें।


मीन 


इस सप्ताह अपनी सेहत और अपने व्यवहार पर ध्यान दें। नियमित रूप से पौष्टिक भोजन को अपने खाने में शामिल करें। आपकी अपने पिता और बड़ों से अलग राय हो सकती है, इसलिये उनके साथ तमीज़ से पेश आयें। अपने जीवन को रणनीति के साथ जीने की कोशिश करें और अपने बच्चों से प्यार से बात करें।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपके लिए सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में बेहतरीन और स्वच्छ मनोरंजन के मौके मिलने वाले हैं। ऐसे में और कुछ न हो सके तो नज़दीकी सिनेमाहाल में फ़िल्म ही देख आएँ। सप्ताह के मध्य में दिल खोल के अपनी बात कहें, साथी का सुझाव मन की अशांति दूर करेगा। सप्ताहांत में स्वयं को ज़िद्दी होने से बचाएँ।

भाग्यस्टार 3.5/5

उपाय: बुरे लोगों की संगती से बचें। 


हम आशा करते हैं कि यह राशिफल इस सप्ताह आपके लिए मददगार साबित होगा। इस राशिफल में प्रेमफल ख़ासकर हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा ने लिखा है। आपका सप्ताह मंगलमय हो!

उपरोक्त जानकारियों के साथ हम उम्मीद करते हैं कि नवरात्रि का पाँचवाँ दिन आपके लिए ख़ास होगा और देवी स्कंदमाता की कृपा आपके ऊपर बरसेगी।

चैत्र नवरात्रि की पंचमी की ढेरों शुभकामनाएँ!


आज का पर्व!


आज श्री लक्ष्मी पंचमी का पर्व भी मनाया जाएगा।

आपका दिन मंगलमय  हो।
Read More »