बुध का मकर में गोचर - अब केवल भाषण नहीं, काम भी करेंगे नेता

01 जनवरी 2015 को बुध मकर राशि में प्रवेश करेगा। जानें बुध का मकर राशि में गोचर 2015 आपके लिए क्या लेकर आया है ‘’पं. हनुमान मिश्रा जी’’ लिखित राशिफल द्वारा।

Janiye budh ke makar mei gochar karne se aapki rashi par prabhav.


FREE matrimony & marriage website

बुध का मकर में गोचर (01 जनवरी 2015) के प्रभाव पढ़िए अभी!


महत्वपूर्ण राशिफल:

1 जनवरी 2015 को बुध ग्रह धनु राशि से मकर राशि में जा रहा है। यह 1 जनवरी 2015 से 09 मार्च 2015 तक मकर राशि में ही रहेगा। इस समय शिक्षक, प्रकाशक, पत्रकार और यहाँ तक कि अपनी भाषणबाज़ी के लिए प्रसिद्ध नेतागण भी काम करने के मूड में रहेंगे। उनकी सक्रियता काफ़ी अच्छी रहेगी। बुध के इस गोचर के कारण अनाजों के भाव सामान्य रहेंगे। बच्चों की सेहत सामान्य रहेगी।


बुध के मकर राशि में जाने का इसका देश दुनिया पर क्या असर होगा, साथ ही आप पर क्या असर होगा यह जानने के लिए पढ़िए पंडित हनुमान मिश्रा जी का ज्योतिषीय विश्लेषण!!

बुध का मकर में गोचर (01 जनवरी 2015) के प्रभाव पढ़िए अभी!

Read More »

शुक्र का मकर में गोचर - नारी सुरक्षा को मिलेगा बल

30 दिसंबर 2014 को शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस गोचर के अनुसार शुक्र मित्र राशि में प्रवेश करने जा रहा है। कैसा रहेगा इसका प्रभाव आपकी राशि पर? जानिए मकर में शुक्र का प्रवेश और इसका प्रभाव पं. हनुमान मिश्रा’ जी के द्वारा।

Know the impact of Venus transit in Capricorn on December 30, 2014.

शुक्र का मकर में गोचर (30 दिसंबर 2014) के प्रभाव पढ़िए अभी!


FREE matrimony & marriage website
30 दिसंबर 2014 से लेकर 23 जनवरी 2015 तक शुक्र मकर राशि में रहने वाला है। यह राशि शुक्र के नैसर्गिक मित्र शनि की है। यानी कि शुक्र शत्रु राशि से हटकर मित्र राशि में प्रवेश करने जा रहा है। शुक्र स्त्री ग्रह है और यह मित्र की राशि में जाने के साथ-साथ पृथ्वी तत्व वाली पुरुष राशि में जा 

महत्वपूर्ण राशिफल:

रहा है जो कि स्त्रियों के लिए हितकर स्थिति होगी ऐसे में महिलाओं की रक्षा-सुरक्षा को लेकर क़ानून बनाए जा सकते हैं। हालांकि इस गोचर से फसलों को नुकसान हो सकता है अथवा खाद्यान्न महंगा हो सकता है। लेकिन फ़िल्म उद्योग और कास्मेटिक्स उत्पादकों को भी फायदा होगा। 


कैसा रहेगा विलासिता एवं सांसारिक सुख देने वाले ग्रह का अपने मित्र ग्रह की राशि में जाना? क्या होगा इसका देश, दुनिया और आपकी राशि पर असर? 

शुक्र का मकर में गोचर (30 दिसंबर 2014) के प्रभाव पढ़िए अभी!



आज का पर्व!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन मंगलमय हो! 

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (29 दिसम्बर 2014 - 4 जनवरी 2015)

29 दिसम्बर 2014 से 4 जनवरी 2015 तक के साप्ताहिक राशिफल के द्वारा आप जान पाएंगे कि कैसा रहेगा यह सप्ताह। पढ़िए “पं. हनुमान मिश्रा” द्वारा लिखित साप्ताहिक राशिफल और बदल दीजिए अपना भविष्य।

29 December 2014 se 4 January 2015 tak ka saptahik rashifal aa gaya hai aapki madad karne.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


मेष


सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी भाग दौड़ साथ में लाई है। कभी-कभी आप ऐसा अनुभव कर सकते हैं मानों आपका एनर्जी लेवल थोड़ा सा कम हो रहा हो। लेकिन जल्द ही इससे मुक्ति भी मिल जाएगी क्योंकि सप्ताह का मध्य भाग आपकी चीज़ों को बेहतर करने का संकेत कर रहा है। वहीं सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आपकी योग्यता ही सफलता जी कुंजी बनेगी।


FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी बेहतर ढंग से होने वाली है। विभिन्न माध्यमों से लाभ मिलता नज़र आ रहा है। लेकिन सप्ताह के मध्य में कहीं दूर जाना पड़ सकता है अथवा इस समय कुछ ऐसे ख़र्चे हो सकते हैं जिनके बारे में आपने पहले से योजना नहीं बना रखी होगी। इस समय कुछ चिंताएँ भी रह सकती हैं, लेकिन सप्ताहांत में आर्थिक और पारिवारिक मामलों में बेहतर रिज़ल्ट मिलेंगे।

मिथुन


सप्ताह की शुरुआत कामों को सफल करने-कराने का वादा कर रही है। इस समय वरिष्ठों का अच्छा सहयोग भी मिलता नज़र आ रहा है। मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होने के योग हैं। अच्छा लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में किसी कारण से थोड़ी बेचैनी रह सकती है। कुछ ख़र्चे भी हो सकते हैं। हालांकि सप्ताहांत बेहतर रहेगा। आपके जज़्बातों की भी कद्र होगी।

कर्क


सप्ताह की शुरूआत नौकरी पेशा और धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों के लिए काफ़ी अच्छा रहने वाली है। आर्थिक मामलों के लिए भी समय अनुकूल है। सप्ताह के मध्य भाग में न केवल काम बनेंगे बल्कि मान-सम्मान भी बढ़ेगा। इस समय अच्छा लाभ भी मिलता नज़र आ रहा है। प्रेम प्रसंग और निजी जीवन में भी अनुकूलता रहेगी, लेकिन सप्ताहांत में अनुकूलता कम रहेगी।

सिंह


सप्ताह की शुरुआत कम अनुकूल रहेगी, अत: इस समय हड़बड़ी में रहकर कोई काम न करें। वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएँ। सप्ताह के मध्य भाग से अनुकूलता आने लगेगी। संतान या प्रेम सम्बंध को लेकर अच्छी खबर मिलेगी। वहीं सप्ताहांत आपके कामों को सफलता देगा। मान-सम्मान बढ़ाएगा और अच्छा लाभ भी कराएगा। संतान-शिक्षा और प्रेम के लिए भी समय अनुकूल रहेगा।

कन्या


यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। शुरुआती दिनों में तो बड़ी ही सावधानी से काम लेना होगा। साझेदारी के कामों में लापरवाही न दिखाएँ। जीवनसाथी के साथ भी संबंध बेहतर रखने की कोशिश करें। खान-पान पर भी संयम रखें। सप्ताह के मध्य में बेहतरी आएगी। काम बनने लगेंगे। वहीं सप्ताहांत में सब कुछ सुधर जाएगा। आप अपने व्यक्तित्त्व को बेहतर बना सकेंगे।

तुला


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। आपकी ऊर्जा इतनी बेहतर रहेगी कि उसके बदौलत आप सबको पीछे करते नज़र आएँगे। हालांकि साझेदारी या महिलाओं को लेकर थोड़ी सी सावधानी ज़रूरी होगी। सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा व धैर्य के साथ काम करना होगा। वहीं सप्ताहांत में बेहतर परिणाम मिलने के योग हैं।

वृश्चिक


इस सप्ताह की शुरुआत आपकी योजनाओं को सफ़ल बनाएगी। प्रेम प्रसंग में चल रहा मनमुटाव दूर होगा। संतान या शिक्षा संबंधी परेशानी से छुटकारा मिलेगा। सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य थोड़ा सा नरम-गरम हो सकता है। घरेलू जीवन भी सुखी रहेगा। लेकिन सप्ताहांत सावधानी से काम लेने का संकेत कर रहा है। इस समय स्वास्थ्य का भी ख़्याल रखना होगा।

धनु


सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है। घरेलू जीवन को लेकर कुछ चिंताएँ सम्भव हैं। लेकिन प्रयास करने पर इन समस्याओं को दूर भी किया जा सकता है। सप्ताह का मध्य भाग प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। संतान से रिश्ते सुधरेंगे। वहीं सप्ताह के अंत में न केवल काम बनेंगे बल्कि रास्ते की रुकावटें भी दूर होंगी। निजी जीवन में भी अनुकूलता बनी रहेगी।

मकर


सप्ताह के शुरुआती दिन काफ़ी अच्छे नज़र आ रहे हैं। इस समय आप स्फ़ूर्ति से भरे रहेंगे। आपका आत्मविश्वास बहुत बेहतर रहेगा। आप काम में औरों से बेहतर करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन सप्ताह के मध्य में कुछ चिंताएँ रह सकती हैं। सप्ताह का अंतिम भाग बेहतर रहेगा। कामों में सफ़लता मिलेगी। कठिनाइयों और विरोधियों पर नियंत्रण मिल जाएगा।

कुम्भ


इस सप्ताह के आरम्भिक दिन आर्थिक मामलों के लिए बहुत अनुकूल नहीं हैं। न केवल कुछ ख़र्चे सामने आ सकते हैं बल्कि कुछ आर्थिक चिंताएँ भी रह सकती हैं। सप्ताह के मध्य में स्थितियाँ काफ़ी मज़बूत होंगी लेकिन कनिष्ठों से संबंधों को न बिगाड़ें। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है। आप अपने घर को सुधारने-संवारने का काम करेंगे। प्रियजनों के साथ आनंददायी समय बीतेगा।

मीन


यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। शुरुआती दिनों में जज़्बाती होकर कोई महत्तवपूर्ण निर्णय करने से बचें। सप्ताह के मध्य में आपको अर्थव्यवस्था को सुधारने वाले अवसर मिल सकते हैं। ख़रीददारी के लिए भी समय शुभ है। सप्ताह के अंत में आप किसी मित्र की मदद कर सकते हैं। किसी के प्रति वफ़ादारी करने से मानसिक उर्जा में वृद्धि होगी।



आज का पर्व!


आज से पंचक समाप्त हैं।

आज दुर्गा अष्टमी का पवित्र दिन है। आज के दिन माँ दुर्गा पूजा कर के आप अपने आस पास से सभी प्रकार के डर और बुराई को नष्ट कर सकते हैं।

शाकंब्री देवी नवरात्री आज से प्रारम्भ है।

इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी डे भी आज मनाया।

आप का दिन मंगलमय हो!

Read More »

साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (दिसंबर 29, 2014 - जनवरी 04, 2015)

साप्ताहिक प्रेम राशिफल द्वारा जानिए कैसा होगा आने वाला सप्ताह आपके प्रेम सम्बन्ध के लिये। जानिए अपने निजी जीवन का भविष्य ‘’पं. हनुमान मिश्रा’’’ द्वारा। प्रेम सम्बन्ध राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है।

janiye apna saptahik prem sambandh rashifal.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए

मेष


सप्ताह की शुरुआत कुछ ऐसा करवट ले सकती है कि आपको अपने प्रेम पात्र से दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि दूरभाष आदि के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ाव रहेगा लेकिन मन में थोड़ा सा अंसतोष रह सकता है। सप्ताह के मध्य में प्रेम को लेकर आपको भाग्य से कोई शिकायत नहीं रहेगी। सब कुछ अच्छा और बहुत अच्छा होता जाएगा। सप्ताहांत भी अच्छा है लेकिन अप्रिय बोलने से बचें।

प्रेमांक: 2.5/5

FREE matrimony & marriage website

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी बेहतर ढंग से होने वाली है। आप अपने प्रेम को पूरा समय दे पाएंगे। यदि किसी को प्रपोज़ करने के मूड में हैं तो समय अनुकूल है। लेकिन सप्ताह के मध्य में कहीं दूर जाना पड़ सकता है और साथ में समय बिताने का मौका शायद न मिल पाए। लेकिन सप्ताहांत में सारे गिले शिकवे दूर होंगे और आपको प्रेमानंद की प्राप्ति होती रहेगी।

प्रेमांक: 3/5

मिथुन


सप्ताह के शुरुआत में कामों का दबाव कुछ अधिक रह सकता है, यही कारण है कि शायद आप चाहते हुए भी अपने प्रेम को कम समय दे सकें। लेकिन किसी सहकर्मी से प्रेम है तो अनुकूलता रहेगी। सप्ताह का मध्य भाग प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। लेकिन सप्ताहांत आपको थोड़ा सा असंतुष्ट रख सकता है।

प्रेमांक: 2.5/5

महत्वपूर्ण राशिफल:

कर्क


सप्ताह की शुरूआत मनोरंजक रह सकती है। आप साथ में कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं। यदि किसी सहपाठी से प्रेम है तो यह समय आपको और करीब लाने में मदद करेगा। सप्ताह के मध्य में भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। काम का दबाव होने के बावजूद भी आप अपने प्रेम के लिए पूरा समय देने के मूड में रहेंगे। हालांकि सप्ताहांत थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है।

प्रेमांक: 3/5

सिंह


सप्ताह की शुरुआत मन को थोड़ा सा असंतोष दे सकती है। कोशिश करने के बावजूद भी मिलने का मौका नहीं मिल पाएगा। कोई बात नहीं थोड़ा धैर्य रखिए सप्ताह का मध्य आपकी इस शिकायत को दूर कर देगा। इस समय प्रेम सम्बंध या प्रियजन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी। वहीं सप्ताहांत में आप प्रेम और कार्य दोनों के बीच सामंजस्य बिठा सकेंगे।

प्रेमांक: 2.5/5

कन्या


प्रेम प्रसंग के लिए यह सप्ताह मिला-जुला फल देने का संकेत कर रहा है। शुरुआती दिनों में कोशिश करने पर आपसी मनमुटाव दूर हो सकता है। प्रेम में और प्रगाढ़ता आएगी। लेकिन सप्ताह के मध्य में कुछ ऐसे घटनाक्रम सामने आ सकते हैं जो फिर से मनमुटाव करने की स्थिति पैदा कर सकते हैं लेकिन सप्ताहांत सब ठीक कर देगा और प्रेमानंद व्यवधान मुक्त हो जाएगा।

प्रेमांक: 2.5/5

तुला


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। इस समय प्यार-प्यार में आप थोड़ी सी नोक-झोक करने के मूड में रहेंगे। सप्ताह के मध्य में प्रेम में बेहतर प्रगाढ़ता आने के योग हैं। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो उससे अपने दिल की बात कहने का समय आ गया है। लेकिन सप्ताहांत ठीक नहीं है। इस समय प्रेम में किसी तरह का जोखिम उचित नहीं रहेगा।

प्रेमांक: 3.5/5

वृश्चिक


इस सप्ताह की शुरुआत आपकी योजनाओं को सफल बनाएगी। कहीं मिलने की योजना है तो उसे साकार करने का जोखिम उठा सकते हैं। प्रेम प्रसंग में चल रहा मनमुटाव दूर होगा। सप्ताह का मध्य भाग भी अनुकूल है। कहीं मिलना हो तो मिल सकते हैं, लेकिन सप्ताह के अंत में किसी प्रकार का जोखिम न उठाएँ और मर्यादित आचरण करें।

प्रेमांक: 3/5

धनु


सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है। कुछ घरेलू परेशानियों के कारण आप अपने निजी संबंधों के साथ भी चिड़चिड़ेपन का बर्ताव कर सकते हैं। हालांकि सप्ताह का मध्य काफ़ी अनुकूल है। आपके जज्बातों की कद्र होगी। आप अपने दिल की बात कह सकेंगे। लेकिन सप्ताह के अंत में कहीं मिलने जाना हो तो किसी शुभचिंतक स्त्री से सलाह लेना न भूलें।

प्रेमांक: 3/5

मकर


सप्ताह के शुरुआती दिन काफ़ी अच्छे नज़र आ रहे हैं। इस समय आप अपने दिल की बात ज़ुबान तक लाने का साहस कर सकेंगे। साथ घूमने जाना हो या मनोरंजन करना हो, उसके लिए समय अनुकूल है। सप्ताह का मध्य इस मामले में थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है लेकिन सप्ताहांत आपकी सारी शिकायतें दूर कर देगा। दिल को करार मिलेगा।

प्रेमांक: 3.5/5

कुम्भ


इस सप्ताह के आरम्भिक दिन वैसे तो ठीक हैं लेकिन आप कुछ अप्रिय बोल कर मनमुटाव पैदा कर सकते हैं। बेहतर होगा आप ऐसा करने से बचें। किसी आर्थिक मुद्दे को लेकर भी बहस न करें लेकिन सप्ताह के मध्य में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। साथ में मनोरंजन के मौके मिलेंगे। सप्ताहांत भी ठीक है। किसी मित्र के घर में मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं।

प्रेमांक: 3.5/5

मीन


यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। शुरुआती दिनों में आप जज्बाती रहेंगे। हालांकि आपके जज्बातों की कद्र होती नज़र आ रही है लेकिन एक तरफ़ा प्यार के मामलों में जज्बाती होना ठीक नहीं रहेगा। सप्ताह के मध्य में अप्रिय बोल कर संबंधों में कड़वाहट न लाएँ। सप्ताहांत अनुकूल है। साथ में फिल्म आदि देखना अच्छा रहेगा।

प्रेमांक: 2.5/5



आज का पर्व!

आज द्वितीय गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती है, जो इस सुन्दर दिन को और भी शुभ बनाती है। आइए बनाएँ इस दिन को और भी ख़ास अपने सिख दोस्तों के साथ। 

आपका दिन मंगलमय हो! 

Read More »

पाइए राशिफल 2015 की ई-बुक गूगल प्ले स्टोर पर

ई-बुक्स की दुनिया में एस्ट्रोसेज.कॉम एक बार फिर आपका स्वागत करता है, राशिफल 2015 के साथ । गूगल प्ले स्टोर के उपयोक्ताओं के लिए विस्तार से राशिफल 2015 ई-बुक्स अब बिल्कुल कम दामों पर उपलब्ध हैं।


भारत की नंबर 1 ज्योतिषीय वेबसाइट एस्ट्रोसेज.कॉम आपके लिए एक बार फिर हाज़िर है राशिफल 2015 ई-बुक्स की सौगात लेकर। ये सशुल्क ई-बुक्स आपके जीवन के हर पहलु को विस्तार से बताएंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि हर कोई ज्योतिष का लाभ कम-से-कम दाम में उठा सके।

FREE matrimony & marriage website


महत्वपूर्ण राशिफल:

आप ये ई-बुक्स नीचे दिए गए लिंक्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

राशिफल 2015 ई-बुक्स गूगल प्ले स्टोर के लिए 


राशिफल 2015 ई-बुक्स हिंदी में

ये राशिफल 2015 ई-बुक्स अवश्य ही आपके जीवन के अलग-अलग पहलुओं की समस्याओं को सुलझाने में आपकी मदद करेंगी। इसके अलावा आप हमारी अन्य ई-बुक्स भी गूगल प्ले स्टोर, अमेज़न तथा आई-ट्यून्स से डाउनलोड कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज.कॉम की ओर से आपको नए साल की बहुत बहुत बधाई !!!


Read More »

आज का राशिफल (26 दिसम्बर 2014, शुक्रवार)

पढ़िए आज का राशिफल और जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन। वैदिक ज्योतिष के माध्यम से यह राशिफल बताएगा दिन से जुड़ी हर बात को। यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है। यदि आप अपनी चंद्र राशि नहीं जानते हैं, तो कृपया यहाँ जाएँ - चन्द्र राशि कैलकुलेटर


Click here to read in English


FREE matrimony & marriage website

मेष राशिफल


आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - मेष राशिफल 2015

महत्वपूर्ण राशिफल:

वृषभ राशिफल


किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें। आज के दिन परिवार का कोई सदस्य अगर आपको कुछ ज़्यादा ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें। अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - वृषभ राशिफल 2015


मिथुन राशिफल


लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - मिथुन राशिफल 2015

कर्क राशिफल


सेहत से जुड़ी दिक़्क़त नज़दीक है- इसलिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें और विश्वास रखें कि पहले से सावधानी बरतना इलाज से बेहतर है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आपको अपने जीवन साथी के साथ सुखस समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - कर्क राशिफल 2015

सिंह राशिफल


आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - सिंह राशिफल 2015

कन्या राशिफल


बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - कन्या राशिफल 2015


तुला राशिफल


ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - तुला राशिफल 2015

वृश्चिक राशिफल


भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि असली ख़ुशी वर्तमान का पूरा मज़ा लेने से आती है, न कि भविष्य पर निर्भर रहने से। हर चीज़ का अपना अलग आनंद है, यहाँ तक कि अंधकार और सन्नाटे का भी। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - वृश्चिक राशिफल 2015

धनु राशिफल


सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आप दोनों के बीच का सामंजस्य आपके दुखों के निवारण में मददगार होगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - धनु राशिफल 2015

मकर राशिफल


ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं। ग़लतफ़हमी के चलते आपके और आपके प्रिय के बीच थोड़ी दरार पड़ सकती है। आपको याद रखना चाहिए कि प्यार में भी संजीदगी की ज़रूरत होती है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - मकर राशिफल 2015

कुम्भ राशिफल


दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। 

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - कुम्भ राशिफल 2015

मीन राशिफल


दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। ऐसा लगता है कि आप इस समय अपने वैवाहिक जीवन के सबसे खूबसूरत पल बिताने के लिए के लिए जा रहे हैं। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त।

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए वर्ष 2015 कैसा रहेगा, तो कृपया देखें - मीन राशिफल 2015


आज का पर्व!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन मंगलमय हो! 

Read More »

एस्ट्रोसेज.कॉम लाया है क्रिसमस का ख़ास तोहफ़ा भारी छुट के साथ!

आप सभी को क्रिसमस की ढ़ेरों बधाइयाँ! इस क्रिसमस के मौक़े पर हम लाए हैं आपके लिए कुछ ख़ास उपहार। क्रिसमस और नव वर्ष के इस विशेष उपलक्ष्य पर पाएँ उपहारों की सौगात...

एस्ट्रोसेज.कॉम के लिए आप बहुत ख़ास हैं। हमारी यही कोशिश है कि आपके आने वाले समय को बेहतर कैसे बनाया जाए। इसलिए क्रिसमस और नए साल के इस मौक़े पर हम आपके लिए लाए हैं ख़ास अॉफ़र, जिसके चलते आप हमारी ज्योतिषीय सेवाओं पर 25% तक की छूट पा सकते हैं। आइए, जानें इन विशेष छूटों के बारे में…


अभी पाएँ “लाइफ़ रिपोर्ट” पर 25% की भारी छूट



हाँ, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। अब आप हमारी “लाइफ़ रीडिंग” सेवा पर 25% की भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा में आपको आने वाले दस वर्षों के बारे में विस्तार से ज्योतिषीय विश्लेषण पाएंगे। साथ ही उसके आगे यदि को विशेष घटना आपके जीवन में घटित हो सकती हो, तो उसके बारे में भी आप इस रिपोर्ट के माध्यम से जान सकेंगे। अब आपको यहाँ-वहाँ भटकने की ज़रूरत नहीं। अभी पाएँ अपने जीवन की विस्तृत रिपोर्ट और हासिल करें अपने जीवन के दरवाज़ों को खोलने की चाभियाँ, वह भी 25% की भारी छूट के साथ।


“2015 पर्सनलाइज़्ड रिपोर्ट” पर 20% की छूट!



जो आने वाले वर्ष 2015 को लेकर उत्सुक हैं और 2015 में अपने जीवन से जुड़े विभिन्न आयामों के बारे में जानना चाहते हैं, उनके लिए यह विशेष उपहार है। अब आप 20% की छूट के साथ आने वाले साल को गहराई से जान सकते हैं इस रिपोर्ट के माध्यम से। अभी आॅर्डर कीजिए और पाइए लाभ इस विशेष छूट का।


अॉफ़र का लाभ कैसे उठाएँ?


आॅफ़र का लाभ लेने के लिए निम्न बातें याद रखें -
  1. सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  2. जो पन्ना खुले, वहाँ नीचे की तरफ़ लिखे इस वाक्य पर क्लिक करें - ‘If you have a Coupon Code, click here.’
  3. अब “Redeem” बटन पर क्लिक करें। आपको छूट प्राप्त हो जाएगी।
  4. अपनी सारी जानकारी अपने प्रश्नों के साथ लिखें और महज़ 72 घण्टे के भीतर अपनी रिपोर्ट पाएँ।
अगर आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो customercare@astrocamp.com पर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि यह उपहार आपको पसंद आएगा। आपको और आपके परिजनों को एक बार फिर क्रिसमस और नव वर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Read More »

साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (दिसंबर 22 - दिसम्बर 28)

कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह आपके निजी जीवन के लिए? पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखित इस साप्ताहिक प्रेम राशिफल द्वारा जानिए अपने निजी जीवन का भविष्य आने वाले दिनों में। प्रेम सम्बन्ध राशिफल आपके चन्द्र राशि पर आधारित है।

Janiye apna saptahik prem sambandh rashifal.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


मेष


सप्ताह की शुरुआत में आप साथ में किसी पर्यटन पर जा सकते हैं या फिर दूर की यात्रा कर सकते हैं। वहीं मध्य में किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में प्रेमानंद की प्राप्ति होगी अन्यत्र प्रेम होने की स्थिति में कार्य व्यस्तता आड़े आ सकती है। फिर भी प्रेम के लिए समय बेहतर ही कहा जाएगा। सप्ताहांत में किसी कारण से कम मिलना हो पाएगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत प्रेम संबंध के लिए अनुकूल नहीं है, इस समय कोई ऐसी बात न करें जो तनाव का कारण बने। लेकिन सप्ताह के मध्य में स्थितियाँ बेहतर होंगी। पार्टनर के साथ आपका बर्ताव अच्छा रहेगा। लेकिन सबसे अधिक आनंद आपको सप्ताह के अंत में आने वाला है, इस समय आप पार्टनर के साथ खूब आनंदित होने वाले हैं ।

भाग्यस्टार: 3/5

FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:


मिथुन


प्रेम के लिए सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में खूब प्रगाढ़ता देखने को मिलेगी। न केवल एक दूसरे को पूरा-पूरा समय देंगे बल्कि एक दूसरे का पूरा-पूरा ख़याल रखेंगे। सप्ताह के मध्य में संयमित जीवन जीने की ज़रूरत रहेगी। हालांकि सप्ताह के अंत में जीवन को आनंदित करने वाली घटनाएँ होने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

कर्क


यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला फल देगा। यदि शुरुआती दिनों में काम की अधिकता के कारण पार्टनर को कम समय दे पा रहे हैं तो इस बात को पार्टनर को विनम्रता से समझाएँ न कि बहस करें। हालांकि सप्ताह के मध्य में एक दूसरे को पूरा समय देंगे। पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे लेकिन सप्ताहांत में फिर से कुछ ऐसा हो सकता है जो दिल को पसंद न आए।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सिंह


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सब कुछ प्यारा-प्यारा लगेगा। यदि अकेले हैं तो कोई मिल सकता है। वैसे तो सप्ताह का मध्य काफ़ी बेहतर रहेगा लेकिन कहीं और का गुस्सा अपनों पर न निकालें। सप्ताहांत में किसी बात को लेकर नाराज़गी संभव है, अतः इससे बचें।

भाग्यस्टार: 4/5

कन्या


सप्ताह की शुरुआत में आप थोड़े से भावुक रह सकते हैं। इस समय कुछ घरेलू समस्याओं के कारण उपजा तनाव आपके प्यार को प्रभावित कर सकता है; अतः इससे बचें। सप्ताह का मध्य भी काफ़ी अनुकूल है बस प्यार के बीच अहं भावना को रोकना होगा। सप्ताहांत भी काफ़ी अनुकूल है; लव पार्टनर को खुश रखने का प्रयास कामयाब रहेगा।

भाग्यस्टार: 4/5

तुला


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्यार मुहब्बत के लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में संभव हो तो कहीं घूमें फिरें या फिर सिनेमा आदि देखें। इससे प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है लेकिन यदि किसी कारण से मन अप्रसन्न है तो कोई मित्र इसे दूर कर सकता है। सप्ताहांत प्रेम में और गर्मजोशी लाएगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

वृश्चिक


सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन आपको अप्रिय सम्भाषण से बचना होगा। प्यार को बढ़ाने में प्यार भरी बातें ही काम आती है; अत: बातें करनी हैं तो प्यार से कीजिए। सप्ताह के मध्य में साथ में घूमें या फिल्म देखें, इससे पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे। लेकिन सप्ताहांत में पारिवारिक परेशानी को प्यार के बीच में न लाएँ, इससे संबंधों की मिठास कम हो सकती है।

भाग्यस्टार: 3/5

धनु


सामान्य तौर पर सप्ताह प्यार मुहब्बत के लिए मिला जुला रहेगा। शुरुआती दिनों में आप भावुक बने रहेंगे। यह प्यार के लिए सही भी है। यदि कोई आपसे नाराज़ है तो आप उसे मनाने की कोशिश भी कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में पारिवारिक मामले के कारण प्रेम को कम समय मिलेगा। जबकि सप्ताहांत बेहतर है, साथ में मनोरंजन का मौक़ा मिलेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

मकर


यह सप्ताह इशारा कर रहा है कि आपको अपने प्यार में ताज़गी बनाए रखने के लिए बड़ी मेहनत करनी होगी। शुरुआती दिनों में किसी कारण-वश आपको दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि सप्ताह का मध्य बेहतर रहेगा, आपकी भावनाओं की कद्र होगी। वहीं सप्ताहांत में यदि आपने जानबूझ कर बात नहीं बिगाड़ी तो प्रेमानंद की प्राप्ति संभव है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

कुम्भ


सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत दिली सुकून देने वाली रहेगी। आपके प्रेम प्रसंग को नए पंख मिलेंगे। हालांकि सप्ताह के मध्य में किसी कारण से थोड़ी दूरी रह सकती है। लेकिन सप्ताहांत इस कमी को पूरा करने का संकेत कर रहा है। मन मुताबिक प्यार मिलता रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

मीन


सप्ताह की शुरुआत बढ़िया है लेकिन यदि किसी सहकर्मी या वरिष्ठ से प्रेम है तो और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह का मध्य भाग तो प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल रहेगा। यदि अकेले हैं तो कोई मिल सकता है। यार दोस्त भी इसमे मददगार होंगे। लेकिन सप्ताहांत अधिक अनुकूल नहीं है इसलिए आपसी अनबन को रोकें और अमर्यादित आचरण से बचें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (दिसम्बर 22 - दिसम्बर 28)

दिसम्बर 22 से दिसम्बर 28, 2014 तक के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से आप जान पाएंगे कि कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह। पढ़िए “पं. हनुमान मिश्रा” द्वारा लिखित साप्ताहिक राशिफल और बदल दीजिए अपनी किस्मत।

December 22 se 28 tak ka saptahik rashifal aa gaya hai aapki madad karne.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:


मेष


सामान्य तौर पर इस सप्ताह आप अनुकूल परिणाम हासिल कर लेंगे। किसी धार्मिक या सामाजिक आयोजन में भाग लेने के लिए शुरुआती दिन अनुकूल हैं, जबकि सप्ताह मध्य में आपको बेहतर मान-सम्मान मिलने वाला है। काम भी बनेगा। लाभ के बेहतरीन मौके मिलने के योग हैं; लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन में कुछ ख़र्चे बेवजह हो सकते हैं। 

वृष


सप्ताह की शुरुआत कुछ कम अनुकूलता लिए हुए रह सकती है। इस समय कड़ी मेहनत करके ही अनुकूल फल पाए जा सकते हैं। मन थोड़ा सा असंतोष रह सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य से ही आपको अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे। इस समय यात्राओं के भी योग हैं। वहीं सप्ताहांत न केवल काम बनाएगा बल्कि लाभ भी मिलेगा और आप सुखी रहेंगे।


मिथुन


यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। शुरुआती दिनों में आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा अथवा प्रेम प्रसंग में अनुकूलता आएगी। लेकिन सप्ताह का मध्य भाग थोड़ी सी कठिनाई दे सकता है। अतः इस समय जल्दबाज़ी न दिखाते हुए धैर्य से काम लें। वहीं सप्ताह के अंतिम दिन काफ़ी बेहतर रहने वाले हैं। यात्रा व कामों के बनने के योग हैं।

कर्क


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी बेहतर रहने वाली है। आपकी लगन और मेहनत से काम बनने वाले हैं। इस समय आप औरों से आगे निकलते नज़र आ रहे हैं। सप्ताह के मध्य में अपने निजी जीवन पर ध्यान दें। सावधानी पूर्वक निर्वहन करें। वाहन सावधानी से चलाएँ। सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहने वाला है। धीरे-धीरे विषमताएँ दूर होंगी।

सिंह


सामान्य तौर पर यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। संतान शिक्षा या प्रेम संबंधों में अनुकूलता रहने के योग हैं। इस समय ज़रूरत से ज़्यादा भावुक न हों। सप्ताह के मध्य में काम बनेंगे। आप औरों से बेहतर करेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में हर मामले सावधानी से काम लेना होगा। स्वास्थ्य का भी ख़याल रखें।

कन्या


सामान्यतः इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने घरेलू जीवन का आनंद ले सकेंगे। हालांकि थोड़ा तनाव रह सकता है। सप्ताह के मध्य में प्रेम संबंद्ध को लेकर कुछ चिंताएँ रह सकती हैं। सप्ताह के अंत में न केवल कामों में सफलता मिलेगी बल्कि निजी जीवन सुखी रहेगा। साझेदारी से भी लाभ मिलेगा।

तुला


सामान्यतः इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आरम्भिक दिनों में कम दूरी की यात्राएँ हो सकती हैं। मनोरंजन के लिए भी समय अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में घर गृहस्थी को लेकर चिंताएँ रह सकती हैं। सप्ताहांत में प्रेम प्रसंग को लेकर या किसी प्रियजन को लेकर मन उत्साहित रहेगा और कामों के बनने का सिलसिला भी चालू रहेगा।

वृश्चिक


यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहेगा। सप्ताह के शुरुआती दिनों में अर्थ व्यवस्था पर ध्यान देना होगा। इस समय अप्रिय सम्भाषण से भी बचना होगा। सप्ताह के मध्य में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। भाग दौड़ करके आप अपने घर गृहस्थी को बेहतर बनाने में लगे रहेंगे। कुछ चिंताएं रह सकती हैं।

धनु


यह सप्ताह आपके लिए सामान्यत: अच्छा रहेगा। शुरुआती दिनों में मन को अधिक चंचल होने से बचाएँ। भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। सप्ताह का मध्य बेहतर है लेकिन बेवजह के ख़र्चों से बचें। मनोविनोद के लिए समय अनुकूल है। काम भी बनेंगे लेकिन सप्ताहांत में किसी कारण से कुछ तनाव रह सकता है।

मकर


सामान्य तौर पर यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। शुरुआती दिन कुछ ख़र्चे साथ में लिए हुए रह सकते हैं। इस समय तनाव या फिर नींद में व्यवधान संभावित है। सप्ताह के मध्य में स्थितियाँ सुधरेंगी। स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था दोनों में सुधार संभव है; लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन काफ़ी अच्छे रहने वाले हैं। सब कुछ नियंत्रण में होगा।

कुम्भ


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी बेहतर ढंग से होने वाली है। पिछले दिनों की गई मेहनत के परिणाम मिलेंगे। निजी जीवन के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में कुछ बेवजह के ख़र्चे हो सकते हैं। कुछ तनाव भी पनप सकता है लेकिन सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। इस समय जज़्बाती होकर निर्णय लेने से बचें।

मीन


सप्ताह की शुरुआत आपको कामों में सफलता देगी। इस समय मान सम्मान के बढ़ने के भी योग हैं। लाभ मिलने के योग भी मज़बूती के साथ बन रहे हैं। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। मित्र व बंधु सहायक होंगे। लेकिन सप्ताह के मध्य में अधिक अनुकूलता नहीं नज़र आ रही है। अतः धैर्य के साथ काम लेना होगा। हालांकि सप्ताहांत अनुकूल रहेगा। 

Read More »

ज्योतिष क्विज़ 22 - अपने ज्योतिषीय ज्ञान को परखिये!

ज्योतिषीय क्विज़ 22 का सही जवाब देकर आप बन सकते हैं ज्योतिष के शहंशाह। नए एस्ट्रोलॉजी क्विज़ 22 में भाग लीजिये और अपनी ज्योतिषीय क्षमताओं को परखिये और हाँ, एस्ट्रोलॉजी क्विज 21 का जवाब देखना भी मत भूलियेगा I



एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी अपने अगले चरण की ओर अग्रसर है। आज एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 22 आपके समक्ष है।


एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 22 का प्रश्न है: इस जातक ने किस क्षेत्र को अपनी आजीविका का माध्यम बनाया? कारण सहित बताएं!

उत्तर विकल्प:

(A) राजनीति
(B) फ़िल्म निर्माण 
(C) पत्रकारिता
(D) सुरक्षा व्यवस्था

सम्पूर्ण जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं: एस्ट्रोसेज क्विज़ 22 का प्रश्न

कृपया भाग लेने से पहले प्रश्न के नीचे दिए गए 'नियम और शर्तों ' को अच्छी तरह से पढ़ लें। कारण सहित दिए गए सही उत्तर देने वाले व्यक्ति को विजेता के रूप में विचार किया जाएगा और उनमें से किसी एक को एस्ट्रोसेज के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सभी विजेताओं के नाम एस्ट्रोसेज हॉल ऑफ़ फ़ेम में पंजीकृत किये जाते हैं!

आइए अब हमारे पिछले प्रश्न के बारे में बात कर ली जाय।

एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 21 का प्रश्न था: 35 वें वर्ष में जातक के साथ एक विशेष घटना घटी, कृपया कारण सहित बताएँ कि वह घटना क्या हो सकती है?

उत्तर विकल्प:

(A) चुनाव जीतना
(B) घर से लापता हो जाना
(C) उत्तराधिकार में बड़ी संपत्ति की प्राप्ति
(D) एक दुर्घटना में हाथ कट जाना

सही उत्तर: (B) - घर से लापता हो जाना

हालांकि हमें बहुत सारे सही उत्तर मिले, परन्तु हमें एक विजेता का नाम बताना होता है, जिन्होंने सटीक उत्तर दिया हो। इस बार के विजेता का नाम है "मित्तल जोशी"। बाकी सभी सही उत्तर देने वाले प्रतियोगियों के बारे में और सही उत्तर जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ: एस्ट्रोसेज ज्योतिष क्विज़ 21 का परिणाम

एस्ट्रोसेज अपने विजेताओं के नाम को विशेष रूप से दर्शाता है। इसके अलावा यदि आपकी प्रोफाइल हमारे एस्ट्रोसेज ऑनलाइन एस्ट्रोलोजर डायरेक्टरी’ में है तो उसे भी हम आपके नाम के साथ जोड़ देते हैं। "एस्ट्रोसेज ऑनलाइन एस्ट्रोलोजर डायरेक्टरी" अपने तरह की पहली डायरेक्टरी है जिससे किसी भी एस्ट्रोलोजर के बारे में कहीं से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि आप अपने को यहाँ रजिस्टर करते हैं तो लोंगो को आप से संपर्क करना बहुत आसान हो जायेगा।
Read More »

सूर्य का धनु में गोचर - शासन-प्रशासन होगा चुस्त-दुरुस्त

16 दिसंबर 2014 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा। इस गोचर के अनुसार अग्नि तत्त्व का ग्रह अग्नि तत्त्व राशि में जा रहा है। कैसा रहेगा इसका प्रभाव आपकी राशि पर? जानिए धनु में सूर्य का प्रवेश और इसका प्रभाव पं. हनुमान मिश्रा’ जी के द्वारा।

Janiye surya ke dhanu mei gochar karne se aapki rashi par prabhav.


सूर्य का धनु में गोचर (16 दिसंबर 2014) के प्रभाव पढ़िए अभी!


16 दिसम्बर 2014 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा। कैसा रहेगा सूर्य का धनु राशि में जाना? क्या होगा इसका देश, दुनिया और आपकी राशि पर असर? इस गोचर के कारण किसके जीवन में आएगी शुभता और किसको हो सकती हैं परेशानी? 

FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

Click here to read in English

16 दिसम्बर 2014 को सूर्य धनु राशि में जा रहा है, धनु बृहस्पति की राशि है। यानी राजा, गुरू के घर जा रहा है और अग्नि तत्त्व का ग्रह अग्नि तत्त्व राशि में जा रहा है। फलस्वरूप सामान्य तौर पर इसके अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे। ऐसे में यदि किसी कारण से शासक कोई गलत निर्णय ले ले तो भी उसके मंत्रियों के द्वारा भूल सुधार कर दिया जाएगा। प्रशासन भी किसी कारण से हुई भूल को सुधारने की त्वरित कार्यवाही करेगा। कुछ मिलाकर शासन-प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त होने की सम्भावनाएँ बन रही हैं लेकिन सूर्य के इस राशि में जाने से भिन्न-भिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैंI

सूर्य के धनु राशि में जाने का इसका देश दुनिया पर क्या असर होगा, साथ ही आप पर क्या असर होगा यह जानने के लिए पढ़िए पंडित हनुमान मिश्रा जी का यह ज्योतिषीय विश्लेषण।

सूर्य का धनु में गोचर (16 दिसंबर 2014) के प्रभाव पढ़िए अभी!



आज का पर्व!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन मंगलमय हो! 

Read More »

साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (दिसंबर 15 - दिसम्बर 21)

कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह आपके और आपके प्रेम पात्र के लिए? कितना ख़ास है यह सप्ताह आपके निजी जीवन के लिए? आइए पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखित इस साप्ताहिक प्रेम राशिफल द्वारा जानते हैं इन प्रश्नों के उत्तर। प्रेम सम्बन्ध राशिफल आपके चन्द्र राशि पर आधारित है।

janiye apna saptahik prem sambandh rashifal.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


मेष 


शुरुआती दिनों में आप थोड़े मूडी रह सकते हैं। ठीक है मूडी रहिए लेकिन अगर प्रेम का आनंद लेना है तो कम से कम प्रेम के मामले में अड़ियल होना ठीक नहीं रहेगा। वहीं सप्ताह का मध्य भाग प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल है। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा लेकिन सप्ताहांत में अनुकूल फल नहीं मिल पाएंगे। इस समय वासनात्मक विचारों से बचें। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

वृष 


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। कोशिश करने पर आपका मिलना-मिलाना संभव है। लेकिन इस समय आपस में शंका करने से बचें। सप्ताह मध्य भी अनुकूल है लेकिन प्यार के साथ कुछ नोंक-झोंक भी संभव है। सप्ताहांत की बात करें तो वह काफ़ी अनुकूल है लेकिन जो विवाहित हैं उनके लिए तो विशेष अनुकूल है। 

भाग्यस्टार: 4/5


FREE matrimony & marriage website


महत्वपूर्ण राशिफल:

मिथुन 


सामान्य तौर पर आप इस सप्ताह अपनी लव लाइफ को इंज्वॉय करने वाले हैं। इस समय मिलने का मूड हो तो घर पर मिलना ही ठीक रहेगा। सप्ताह मध्य की बात करें तो उस समय प्रेम प्रसंग को और मधुर बनाने वाली घटनाएँ हो सकती हैं। सप्ताहांत की बात करें तो वह भी अच्छा रहने वाला है लेकिन इस समय नोक-झोंक भी हो सकती है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

कर्क 


सप्ताह की शुरुआत प्रेम में अनुकूलता दर्शा रही है। इस समय आप साथ मिलकर मनोरंजन करने के मूड में रहेंगे साथ में घूमने के मौके भी मिलेंगे। लेकिन सप्ताह के मध्य में कुछ घरेलू परेशानियाँ तनाव देकर प्यार में नीरसता लाने का काम कर सकती हैं। हालांकि सप्ताहांत में बेहतर परिणाम मिलने के योग हैं। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

सिंह 


सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला-जुला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में बहस करने से बचें। रुपए-पैसों की बात को लेकर न उलझें। सप्ताह के मध्य भाग में अनुकूल परिणाम मिलने के अच्छे योग हैं। मनोविनोद से प्रेम प्रगाढ़ता होगी। यदि किसी पड़ोसी से प्रेम है तो विशेष अनुकूलता देखने को मिलेगी। सप्ताहांत में स्वयं को तनाव मुक्त रखें।

भाग्यस्टार: 3/5

कन्या 


सामान्य तौर पर इस हफ्ते प्रेम प्रसंग को लेकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। शुरुआती दिनों में आप भावुकता से भरे रह सकते हैं। इस समय आपका लव पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र भी करेगा। सप्ताह के मध्य भाग में बहस करके प्यार को पीड़ित न करें। वहीं सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहेगा। साथ में मनोरंजन करने के मौके मिलेंगे। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

तुला


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अधिक अनुकूलता देने में समर्थ नहीं लग रहा है। शुरुआती दिनों में आपको अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आपकी भावनाएँ बदलती रहेंगी। आपके रोमांटिक होने का लाभ भी आपको मिल जाएगा। सप्ताहांत बेहतर है लेकिन इस समय अप्रिय सम्भाषण से बचना होगा।

भाग्यस्टार: 2/5

वृश्चिक


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी बेहतर है, कोशिश करने पर आप और रोमानी हो जाएंगे लेकिन इस समय आपको अपने लव पार्टनर पर शंका करने से बचना होगा। वहीं सप्ताह के मध्य में आपको अधिक महँगा उपहार देने से बचना होगा। इस समय प्यार और वासना के बीच के अंतर को समझना होगा। सप्ताहांत आपकी भावनाओं की क़द्र करवाएगा।

भाग्यस्टार: 3/5 

धनु


सामान्यतः प्यार मुहब्बत के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। सप्ताह की शुरुआत विशेषकर तब और भी अच्छी रहेगी जब आपका प्रेम प्रसंग किसी सहकर्मी से चल रहा होगा। सप्ताह के मध्य में कोई मित्र आपके प्रेम को और बेहतर करने में सहयोगी होगा। लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी काम के चलते आपको लव पार्टनर से दूर भी रहना पड़ सकता है। 

भाग्यस्टार: 3/5

मकर 


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन शुरुआती दिनों में भाग-दौड़ कुछ अधिक रहने के कारण एक दूसरे को कम समय दे पाएंगे। हालांकि सप्ताह के मध्य में सहकर्मी से प्रेम की स्थिति में काफ़ी रोमांस करने को मिलेगा। वहीं सप्ताहांत भी काफ़ी अच्छा रहेगा, साथ में मस्ती करने के खूब मौके मिलेंगे। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

कुम्भ 


इस सप्ताह की शुरुआत कम ठीक है इसलिए इस समय कुछ ऐसा न करें जिससे आपकी अथवा आपके लव पार्टनर की बदनामी हो। इसलिए मर्यादित आचरण करें और हठ न करें। सप्ताह के मध्य में सम्बन्ध बेहतर होने लगेगा। वहीं सप्ताहांत भी बेहतर है लेकिन यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

मीन 


यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम के और प्रगाढ़ होने के योग हैं विशेषकर विवाहित लोग प्रेमानंद के बेहतर अनुभूति कर सकेंगे। लेकिन सप्ताह भाग अनुकूल नहीं है; अतः मर्यादित आचरण बहुत ज़रूरी होगा। हालांकि सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहेगा और मनोरंजन के मौके देगा।

भाग्यस्टार: 3/5

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (दिसम्बर 15 - दिसम्बर 21)

जानिए दिसम्बर 15, 2014 से दिसम्बर 21, 2014 तक का साप्ताहिक राशिफल; और कीजिए आने वाले सप्ताह को नियोजित। पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखित इस राशिफल से जानिए अपना आने वाला कल। यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि व वैदिक ज्योतिष के नियमों पर आधारित है। 

Yeh saptahik rashifal aapke december 2014 maah ke saptah ka hai.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


मेष 


सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी। इस समय कोई भी आपके सामने नहीं टिक सकेगा। सप्ताह का मध्य भाग निजी जीवन के लिए काफ़ी बेहतर नज़र आ रहा है। साझेदारी के कामों से भी लाभ मिलेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में अनुकूलता का अभाव रह सकता है। अतः संयम से काम लेना होगा।

वृष 


सामान्यतः यह सप्ताह आपको बेहतर परिणाम देगा। सप्ताह के शुरुआती दिन प्रेम प्रसंगों के लिए बेहतर रहने वाले हैं। इस समय प्रेम का आनंद लें न कि मनमुटाव को जन्म दें। सप्ताह के मध्य में काम धंधे में सुधार होगा, विशेषकर नौैकरी के लिए समय काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के अंत में भी अनुकूलता बनी रहेगी। 


FREE matrimony & marriage website


मिथुन 


सप्ताह के शुरुआती दिनों में कुछ काम ठीक हो सकते हैं। इन दिनों में कुछ घरेलू मामले तनाव का कारण बन सकते हैं। लेकिन सप्ताह के मध्य में संतान या प्रेम पात्र के सानिध्य में रह कर सुकून मिलेगा। वहीं सप्ताह के अंत में काम बनेंगे। इस समय आप जमकर मेहनत भी करेंगे। इस समय आप औरों से आगे निकलते नज़र आएँगे। 

कर्क 


महत्वपूर्ण राशिफल:

सप्ताह के शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल रहने वाले हैं। इस समय आप पूरे आत्मविश्वास के साथ काम करें और हर मामले में सफलता पाएँ। इस समय आपके भाई बंधु सहयोग करेंगे। सप्ताह के मध्य में कुछ चिंताएँ रह सकती हैं। वहीं सप्ताहांत में अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। यानी कुल मिलाकर इस सप्ताह अनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं। 

सिंह 


यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत कुछ ख़र्चे लिए हुए रह सकती है। इस समय अप्रिय भाषा शैली का त्याग करें। आर्थिक और पारिवारिक मामलों में भी सावधानी से काम लेने की ज़रूरत रहेगी। सप्ताह का मध्य काफ़ी बेहतर रहेगा। यदि सप्ताह के अंतिम दिनों की बात करें तो वे थोड़ी चिंता दे सकते हैं।

कन्या 


इस सप्ताह परिणामों के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इसलिए हर मामले में संयम और समझदारी से काम लेने की ज़रूरत रहेगी। शुरुआती दिनों में दूर की यात्राएँ न करें तो बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में आर्थिक और पारिवारिक मामलों को सावधानी से निबटाएँ जबकि सप्ताहांत में समस्याएँ दूर हो जाएँगी। 

तुला 


सामान्यतः सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। शुरुआत में कुछ ख़र्चे रह सकते हैं, उनसे बचने का प्रयास करें। हालांकि सप्ताह के मध्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे लेकिन भावुक होकर कोई निर्णय न करें तो बेहतर रहेगा। सप्ताहांत में परेशानियाँ दूर होंगी लेकिन आर्थिक मामलों में सावधानी से काम लेने की ज़रूरत रहेगी। 

वृश्चिक 


सप्ताह की शुरुआत लाभ दिलाने का संकेत कर रही है। इस समय न केवल काम बनेंगे बल्कि पिछले दिनों किए गए कामों का परिणाम भी मिलेगा। प्रेम प्रसंग और शिक्षा के लिए भी समय अनुकूल है। लेकिन सप्ताह के मध्य में अच्छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे। अतः सावधानी पूर्वक आचरण करें। वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। 

धनु 


सप्ताह की शुरुआत बेहतर ढंग से होने वाली है। इस समय कोशिश करने पर न केवल काम बनेंगे बल्कि मान-सम्मान बढ़ने के भी योग हैं। वहीं सप्ताह का मध्य भाग विभिन्न प्रकार के लाभ दिलाने का संकेत कर रहा है। वहीं सप्ताहांत में सावधानी से काम लें। इस समय दूर की यात्रा व ख़र्चे हो सकते हैं। अतः समयानुसार आचरण करें।

मकर 


सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपको अधिकाँश मामलों में अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। शुरुआती दिनों में आप धार्मिक या सामाजिक काम में भागीदारी कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में काम भी बनेंगे और मान-सम्मान भी बढ़ेगा। वहीं सप्ताहांत अच्छा लाभ देने-दिलाने का संकेत कर रहा है। यानी कुल मिलाकर सप्ताह बेहतर रहने वाला है। 

कुम्भ 


इस सप्ताह की शुरुआत अधिक अनुकूल नहीं है। अत: समय के मिज़ाज को देखकर आचरण करें। वाहन सावधानी से चलाएं व खान-पान पर संयम रखें। हालांकि सप्ताह के मध्य में आपको इस प्रकार के परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहने वाला है। इस समय काम बनने के साथ-साथ मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

मीन 


यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। शुरुआती दिनों में साझेदारी के कामों से लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध और बेहतर होंगे। लेकिन सप्ताह के मध्य में अपने स्वास्थ्य का ख़याल रखें। वाहन सावधानी से चलाएँ। सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। मेहनत करने पर आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। 



आज का पर्व!


आज के शुभ दिन पर आप काल भैरव जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि आज कालाष्टमी है। 

आपका दिन शुभ रहे!

Read More »