बुध का धनु में गोचर - देश के मुखिया पर उठ सकती है उंगली

13 दिसंबर 2014 को बुध धनु राशि में प्रवेश करेगा। बुध का यह गोचर ख़ास शुभता लिए हुए नहीं है। देश की जनता, शासकों एवं मुखिया सब को प्रभावित करेगा बुध का धनु में गोचर। जानिए धनु में बुध का प्रवेश और इसका प्रभाव पं. हनुमान मिश्रा’ जी के द्वारा।

 Janiye budh ke dhanu mei gochar karne se aapki rashi par prabhav.

बुध का धनु में गोचर (13 दिसंबर 2014) के प्रभाव पढ़िए अभी!


Click here to read in English

FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

13 दिसम्बर 2014 को बुध ग्रह वृश्चिक राशि से धनु राशि में जा रहा है। यानी की ग्रहों का राजकुमार सेनापति के घर जा रहा है। ज्योतिषियों का मत है कि धनु राशि में स्थित बुध आम जन-मानस और शासकों के बीच मतभेद उत्पन्न करता है। यानी कि इस बात की सम्भावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि प्रदेश के साथ-साथ देश के मुखिया की कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठ सकती है। शासकों की नीतियों को लेकर जनता में अंसतोष पनप सकता है। शासकों और प्रशासकों के बीच मतभेद देखने को मिल सकता है। बुध का यह गोचर पशुओं के लिए भी अनुकूल नहीं माना गया है। 

बुध के वृश्चिक राशि में जाने का देश दुनिया पर क्या असर होगा, साथ ही आप पर क्या असर होगा यह जानने के लिए पढ़िए पंडित हनुमान मिश्रा जी का यह ज्योतिषीय विश्लेषण।

बुध का धनु में गोचर (13 दिसंबर 2014) के प्रभाव पढ़िए अभी!

Related Articles:

No comments:

Post a Comment