साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (दिसंबर 01 - दिसम्बर 07)

कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके और आपके प्रेम पात्र के लिए? कितने शुभता लिए हुए यह सप्ताह आपके निजी जीवन के लिए? पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखित इस साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल से पाइए अपने प्रश्नों के उत्तर। 

janiye apna saptahik prem sambandh rashifal.

सूचना: यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है।



मेष 


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। लेकिन शुरुआती दिनों में यदि किसी कारण-वश आप मिल न पाएँ तो दूरभाष आदि के द्वारा जुड़ाव बनाए रखें। सप्ताह के मध्य में आपकी भावनाएँ बदली रहेंगी लेकिन भावावेश में कुछ गलत करने से बचें। सप्ताहांत बेहतर है बस आपको अप्रिय सम्भाषण से बचना होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

वृषभ 


सप्ताह की शुरुआत काफी रोमांटिक रहने वाली है। कोई मित्र आपके प्यार को आगे बढ़ाने में मददगार होगा लेकिन सप्ताह के मध्य में किसी को इम्प्रेस करने के चक्कर में अपनी जेब का ख़्याल रखना न भूलें। हालांकि सप्ताहांत बेहतर है। आपकी भावनाओं की कदर होगी लेकिन किसी आर्थिक मामले को प्यार के बीच लाने से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5 

मिथुन


यदि आपका प्यार किसी सहकर्मी से है तो शुरुआत काफी बेहतर रहने वाली है। विशेषकर सहकर्मी वरिष्ठ हो तो सोने पे सुहागा। सप्ताह के मध्य में किसी मित्र की सहायता से आप अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकेंगे। लेकिन सप्ताहांत में मर्यादित रहना ही बेहतर होगा। इस समय किसी काम के चलते दूर भी रहना पड़ सकता है। 

भाग्यस्टार: 3/5

कर्क 


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। शुरुआती दिनों में भाग दौड़ के कारण आपस में कम समय दे पाएँगे। वहीं सप्ताह के मध्य में भी काम की अधिकता के कारण प्यार मुहब्बत के लिए कम समय मिलेगा लेकिन समय निकालने की कोशिश करें तो बेहतर रहेगा, वहीं सप्ताहांत काफी अच्छा रहेगा। इंज्वॉय करने के मौके मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सिंह 


इस सप्ताह की शुरुआत अधिक अनुकूल नहीं है अतः इस समय न केवल मर्यादित आचरण करें बल्कि हठ करने से भी बचें। जबकि सप्ताह के मध्य में सब कुछ बेहतर होने लगेगा। साथ में घूमने फिरने जा पाएंगे और इंज्वॉय करने के मौके मिलेंगे। सप्ताहांत भी बेहतर है लेकिन काम के चक्कर में प्रेम को दरकिनार करने से बचना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

कन्या 


यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम रस बरसने के योग हैं। विशेषकर विवाहित लोगों को विशेष आनंद मिलने के योग हैं लेकिन सप्ताह का मध्य भाग अनुकूल नहीं है अतः जोश में होश खोने से बचें। लेकिन सप्ताहांत सारी भरपाई कर देगा। न केवल साथ में घूमना फिरना होगा बल्कि मनोरंजन के भी मौके मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

तुला 


शुरुआती दिनों में आप थोड़े से मनमौजी रह सकते हैं लेकिन प्यार के मामले में अकड़ दिखाना ठीक नहीं रहेगा। यदि आपने कोशिश की तो न केवल सप्ताह की शुरुआत अच्छी जाएगी बल्कि सप्ताह के मध्य में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। लेकिन सप्ताहांत ठीक नहीं है इसलिए छोटी छोटी बातों का बतंगड़ बनाना ठीक नहीं रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

वृश्चिक 


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। कोशिश करने पर आपका मिलना सम्भव है। वहीं सप्ताह के मध्य में काम की व्यस्तता का बहाना बनाकर आप बच नहीं पाएंगे, पार्टनर थोड़ी देर के लिए नाराज़ भी हो सकता है लेकिन सप्ताहांत काफी बेहतर है। इंज्वॉय करने के मौके मिलेंगे। वैवाहिक सुख के लिए भी समय अनुकूल है। 

भाग्यस्टार: 4/5

धनु 


सामान्य तौर पर आप इस सप्ताह अपनी लव लाइफ को इंज्वॉय कर सकेंगे लेकिन शुरुआती दिनों में कोई घरेलू बात को लेकर या किसी अन्य कारण से आए तनाव के कारण आप चिड़चिड़े रह सकते हैं लेकिन सप्ताह के मध्य से आपको आनंदित करने वाला माहौल मिलेगा। सप्ताहांत की बात करें तो वह भी आपकी लव लाइफ के लिए काफी अच्छा रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

मकर 


सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में अनुकूलता रहेगी। इस समय साथ में मनोरंजन करने का मौका मिलेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में अपनी घरेलू परेशानियों के चलते अपने प्यार के साथ आप इंसाफ नहीं कर पाएंगे। सप्ताहांत भी बेहतर है लेकिन इस समय बाहर की बजाय किसी मित्र के घर पर मिलना ठीक रहेगा साथ ही बहसबाज़ी करने से बचना होगा। 

भाग्यस्टार: 4/5

कुम्भ 


सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला है। इस समय बहस करने के बजाय प्यार भरी बातों को वरीयता देना बेहतर रहेगा। रूपए पैसों की बात को लेकर न उलझें। वहीं सप्ताह का मध्य भाग काफी अच्छा रहने वाला है। यदि किसी कनिष्ठ सहकर्मी या पड़ोसी से प्रेम है तो और भी अच्छा है वहीं सप्ताहांत में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन तनाव का बोझ ढोने से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5

मीन 


सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आपको अच्छे परिणामों के मिलने के योग हैं। शुरुआती दिनों में आप थोड़े से भावुक रह सकते हैं लेकिन भावनाओं में बहकर मनमानी करने से बचना होगा। सप्ताह के मध्य भाग में बहस करने से बचें साथ ही रुपए पैसे का मामला प्यार के बीच न लाएँ। जबकि सप्ताहांत काफी अच्छा रहेगा। मनोविनोद से नवीन ऊर्जा मिलेगी। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

Read More »

दिसंबर 2014 का मासिक राशिफल

दिसंबर का माह आता है अपने साथ सर्दीली हवा का झोंका लेकर। कौन नहीं जानना चाहता कि सितारे क्या लाएंगे इस ठण्ड के साथ? क्या यह ठण्ड रहेगी बर्फ जैसी ठंडी या फिर अलाव की गर्मी देगी कुछ साथ? जानिए अपने सवालों के जवाब दिसंबर राशिफल 2014 के साथ। 

December 2014 ka Rashifal aa gaya hai; ab banaiye apne thand ke mahine ko aur bhi shaandaar.

यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

दिसम्बर 2014 के राशिफल के माध्यम से आप जान पाएंगे कि दिसम्बर का महीना आपके लिए कैसा रहेगा। इस महीने आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है ? कैसे कदम उठाए जाएं इस महीने में, जो ले जाएं आपको एक बेहतर मुकाम पर, क्या है मूल मंत्र दिसंबर में सफलता पाने का? जानेंगे ये सब कुछ आपके दिसंबर के राशिफल में। तो आइए बात करते हैं दिसम्बर 2014 के राशिफल की… 

FREE matrimony & marriage website


महत्वपूर्ण राशिफल:

मेष: दिसंबर राशिफल 2014


मेष राशि वालों, सामान्य तौर पर यह महीना आपके लिए अनुकूल है, आपका राशि स्वामी उच्चावस्था में है, कर्म भाव में है तो स्वाभाविक है कि आपके मज़े तो आने वाले हैं। भाई काम बनेंगे तो लाभ भी होगा और लाभ होगा तो खुशी मिलेगी। लेकिन महीने के पहले भाग की तुलना में दूसरा भाग अधिक अच्छा रहेगा, क्योंकि महीने के पहले भाग में सूर्य और शुक्र अष्टम में हैं जो निजी जीवन और मान-सम्मान को लेकर पूरा फल नहीं दे पा रहे हैं; वो महीने के दूसरे भाग में आपके भाग्य स्थान में होंगे तो स्वाभाविक है कि आनंद के अंकुर तो फूटेंगे ही। 

उपाय: सूर्य भगवान को जल चढ़ाएँ सब मंगल होगा।

वृषभ: दिसंबर राशिफल 2014


वृष राशि वालों, इस महीने बड़ी सावधानी से काम चलाएँ, क्योंकि इस समय जो कुछ आप कर रहे हैं उसका पूरा परिणाम आपको मिल नहीं रहा है। कोई बात नहीं धैर्य रखिए। औरों की गारंटी तो मैं नहीं ले सकता लेकिन ये ज़रूर कहूँगा कि आपका सप्तमेश मंगल उच्चावस्था में है; तो स्वाभाविक है कि विवाहित होने की स्थिति में आपके जीवन साथी का भाग्य ज़ोरों पर होगा और आपके काम बनते रहेंगे। खान-पान पर भी संयम रखें अन्यथा पाचक चूर्ण खाने की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए अपना ख़्याल रखें क्योंकि अगले महीने सब ठीक होने वाला है। 

उपाय: परेशानी की स्थिति में सिंदूर मिले जल से सूर्य को अर्घ दें सब मंगल होगा।

मिथुन: दिसंबर राशिफल 2014


मिथुन राशि वालों, यह महीना आपके लिए काफ़ी मिला-जुला रहेगा। एक तरफ तो काम बनने की बढ़िया उम्मीदें हैं तो वहीं दूसरी ओर लाभ का प्रतिशत कमज़ोर रह सकता है। हालांकि लाभेश के अष्टम में उच्च अवस्था में होने के कारण ऐसे योग ज़रूर बने हुए हैं कि आपको कहीं से धन प्राप्ति हो सकती है। आपका आत्मविश्वास बेहतर रहेगा; अत: कोई कठिन परिस्थिति निर्मित नहीं हो पाएगी। पदोन्नति की सम्भावनाएँ भी बन रही हैं। लेकिन महीने के दूसरे भाग में कार्य-व्यापार के साथ-साथ अपने घर परिवार और स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। 

उपाय: बजरंग बाण का पाठ करना शुभ रहेगा।

कर्क: दिसंबर राशिफल 2014


कर्क राशि वालों, आपके लिए लगभग यह पूरा महीना ही शुभ है। काम बनने के बहुत बढ़िया योग बने हुए हैं। इस अवधि में आप जीवन का बड़े उत्साह और उल्लास से स्वागत करेंगे। संतान या प्रेम संबंध को लेकर चली आ रही समस्या से मुक्ति मिलने के योग हैं। महीने के दूसरे भाग में और भी बेहतर फल मिलेंगे। न केवल काम धंधे में सुधार होगा बल्कि नौकरी के हालातों में सुधार और पदोन्नति के योग भी बने हुए हैं। इस समय आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होने के योग हैं। 

उपाय: विष्णु भगवान के मंदिर में संतरे दान करना शुभ रहेगा।

सिंह: दिसंबर राशिफल 2014


सिंह राशि वालों, इस महीने आपको अधिक अनुकूल परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस महीने आपको अपने घर परिवार पर विशेष ध्यान देना है। ध्यान देना है की घर का माहौल बिगड़ने न पाए। ध्यान इस बात पर भी देना है कि आपको तनाव मुक्त रहना है। मन से मज़बूत रहना है क्योंकि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत, तो यकीन माने कि यदि आपका मन मज़बूत रहेगा तो बड़ी कठिनाई भी आपको छोटी नज़र आएगी। संतान या फिर प्रेम पात्र के लिए कोई महंगा उपहार खरीदने की चिंता रह सकती है। 

उपाय: परेशानी होने की स्थिति में हनुमान जी को चोला चढ़ाएँ सब मंगल होगा।

कन्या: दिसंबर राशिफल 2014


कन्या राशि वालों, यह महीना मिला जुला रहने वाला है। महीने के पहले भाग में भाग-दौड़ कुछ ज्यादा रह सकती है हालांकि भाग दौड़ करके आप कई बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। आर्थिक मामलों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा लेकिन फ़िज़ूल-ख़र्ची से बचना होगा। जबकि महीने का दूसरा भाग थोड़ा तनाव दे सकता है। तनाव दूर करने के लिए मनोरंजन का सहारा लेना ठीक रहेगा। इस समय आपकी एनर्जी कम होती नज़र आएगी। इस समय हर मसले में सही गलत का फ़ैसला बहुत सोच समझ कर करें। 

उपाय: कष्ट होने की स्थिति में कन्याओं को भोजन करवाएँ सब मंगल होगा।

तुला: दिसंबर राशिफल 2014


तुला राशि वालों, महीने की शुरुआत कुछ ख़र्चे लिए हुए नज़र आ रही है, इसलिए इस समय आप हर काम को बहुत ही सावधानी से निपटाने का प्रयास करें। इस समय आपका फ़ोन खराब हो सकता है इसलिए उसका रख-रखाव ठीक ढंग से करें। फ़ोन का रख-रखाव इसलिए भी ठीक ढंग से करें क्योंकि उसके खोने या चोरी होने का भय रहेगा। कुछ पारिवारिक परेशानियाँ भी रह सकती हैं। लेकिन महीने का दूसरा पक्ष आपकी समस्याओं को दूर करेगा। किसी यात्रा के माध्यम से भी लाभ मिलता नज़र आ रहा है। 

उपाय: हनुमान मंदिर में लाल फल या सब्जी दान करें सब मंगल होगा।

वृश्चिक: दिसंबर राशिफल 2014


वृश्चिक राशि वालों, सामान्य तौर पर इस महीने आपको अनुकूल फल मिलते रहेंगे। इस समय आप आत्मविश्वास से ओत-प्रोत रहेंगे। मित्र और भाई मददगार होंगे लेकिन इस समय आपको क्रोध पर नियंत्रण करना होगा, अन्यथा आपके कुछ अपने नाराज़ हो सकते हैं और ऐसा होने की स्थिति में आपका आत्मबल कमज़ोर हो सकता है, तो ऐसा करने से बचें। महीने के दूसरे भाग में भी पारिवारिक मामलों में सावधानी से काम लें। आर्थिक मामलों में भी सावधानी से काम लेने की ज़रूरत रहेगी। इस समय स्वास्थ्य का भी ख़्याल रखें। 

उपाय: शिवलिंग पर शहद चढ़ाना शुभ रहेगा।

धनु: दिसंबर राशिफल 2014


धनु राशि वालों, महीने की शुरुआत अधिक अनुकूल नहीं है, इस समय ख़र्चों की अधिकता रह सकती है लेकिन जो लोग विदेश जाने की कोशिश में हैं उनकी मेहनत रंग ला सकती है। अन्य मामलों में की गईं यात्राएँ ठीक नहीं रहेंगी। इस समय कोई भी काम उन्मादी होकर न करें। जहाँ तक संभव हो यात्राओं और ट्रैफ़िक से बचें। कार्य-व्यापार में संयमित व्यवहार करें। व्यर्थ के ख़र्चों से बचें। महीने के दूसरे भाग में आपकी समस्याएँ काफ़ी हद तक कम होंगी। लेकिन सावधानी का दामन इस समय भी थाम के रखना ही ठीक रहेगा। 

उपाय: नित्य 11 बार गायत्री मंत्र का जप करें, सब मंगल होगा।

मकर: दिसंबर राशिफल 2014


मकर राशि वालों, घर गृहस्थी के कामों को अंजाम देने के लिए यह समय काफ़ी अनुकूल है लेकिन कामों के कारण स्वयं को क्रोधी बनाने से बचें। विशेष कर यह क्रोध घर वालों पर न दिखाएँ। बाकी आपकी एनर्जी बहुत अच्छी रहेगी, आपके काम बनेंगे लेकिन यदि विवाहित हैं तो जीवन-साथी से विवाद करने से बचें। इस समय आप अपने प्रियजन के साथ अच्छी फ़िल्म देखें। इस समय फायदेमंद अनुबंध हो सकते हैं। लेकिन महीने का दूसरा भाग ख़र्चों से भरा रह सकता है। इस समय स्वास्थ्य का भी ख़्याल रखना ज़रूरी होगा। 

उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएँ सब मंगल होगा।

कुम्भ: दिसंबर राशिफल 2014


कुम्भ राशि वालों, दिसंबर का महीना आपके लिए अनुकूल है। विशेषकर यदि आपके काम का सम्बन्ध विदेश या फिर जन्म स्थान से दूर है तो आपको बड़ा लाभ मिलने वाला है। महीने के पहले भाग में आप काम धंधे में अच्छा करेंगे। व्यापारिक यात्राओं के योग बन रहे हैं। इस समय आपको वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, वे आपसे खुश रहेंगे। अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा। वहीं महीने के दूसरे भाग में भी लाभ की स्थितियाँ मज़बूत होंगी। जीवन साथी या प्रेम पात्र के साथ आनंददायी समय बीतेगा। 

उपाय: किसी गरीब को काले उड़द की दाल का दान करें सब मंगल होगा।

मीन: दिसंबर राशिफल 2014


मीन राशि वालों, इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के अच्छे योग हैं। लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा और आप संचय करने में भी सफल रहेंगे। इस समय आप दूर की यात्राएँ कर सकते हैं और उनसे भी लाभ पा सकते हैं। इस समय आप बड़े पदों में बैठे लोगों से मिल सकते हैं और उनसे लाभ लेने के अवसर खोज सकते हैं। शिक्षा और संतान को लेकर यदि कोई चिंता है तो वह दूर हो जाएगी। लेकिन पिता के स्वास्थ्य का ख़्याल रखना ज़रूरी होगा। वहीं महीने का दूसरा भाग काम धंधे के लिए अच्छा है। अर्थ व्यवस्था मज़बूत होगी। 

उपाय: पिता या पिता तुल्य व्यक्ति की सेवा करें सब मंगल होगा।

तो आशा है इस राशिफल के माध्यम से आप अपने अच्छे और बुरे समय को जानकर उस समय में उचित व्यवहार कर अपने दिसम्बर माह को शुभ बनाएँगे। नमस्कार!



आज का पर्व!

महानन्दा नवमी का पर्व आज के दिन को शुभता प्रदान कर रहा है। मार्गशीर्ष माह की यह नवमी ख़ास होती है। महानंदा नवमी और भी कुछ महीनों में मनाई जाती है, जैसे माघ और भाद्रपद। आज के दिन लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं। 

आपका दिन मंगलमय हो!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (दिसम्बर 1 - दिसम्बर 7)

साप्ताहिक राशिफल जानिए दिसम्बर 1, 2014 से दिसम्बर 7, 2014 तक का; और आने वाले सप्ताह को नियोजित कीजिए। यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि व वैदिक ज्योतिष के नियमों पर आधारित है। 


Yah saptahik rashifal aapke december 2014 maah ke pehle saptah ka hai.



FREE matrimony & marriage website



मेष 


महत्वपूर्ण राशिफल:

सामान्यतः सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। लेकिन शुरुआत में ख़र्चों को रोकना होगा अन्यथा ख़र्चों को देख कर मन में बेचैनी हो सकती है। हालांकि सप्ताह के मध्य में चीज़ें बेहतर होंगी। परेशानियाँ भी दूर होंगी लेकिन आर्थिक मामलों में सावधानी ज़रूरी होगी। वहीं सप्ताहांत बेहतर रहेगा। 

वृषभ 


यदि आपने पिछले दिनों मेहनत की है तो सप्ताह के शुरुआत में कामों के परिणाम मिलने के योग हैं। प्रेम प्रसंग और शिक्षा के लिए भी समय अनुकूल है। लेकिन सप्ताह के मध्य में ख़र्चे बढ़ सकते हैं। जबकि सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको काफी अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। 

मिथुन 


सप्ताह की शुरुआत में आपके काम बनेंगे। इस समय आप मेहनत करने के मूड में भी रहेंगे। इस समय न केवल काम बनेगा बल्कि मान सम्मान भी बढ़ेगा। लाभ मिलने के भी योग हैं। हालांकि सप्ताह के मध्य में दूर की यात्रा व ख़र्चे हो सकते हैं, लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहने के योग हैं।

कर्क 


इस सप्ताह आपको अधिकांश मामलों में अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। यदि मौका मिले तो किसी धार्मिक या सामाजिक काम में भागीदारी करें। सप्ताह के मध्य में काम भी बनेंगे और अच्छा लाभ भी मिलेगा, लेकिन सप्ताह के अंत में बेहतर परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

सिंह 


सप्ताह की शुरुआत में अनुकूलता की कमी रहेगी, अत: सावधानी से काम लें। हालांकि मेहनत करने पर सफलता मिल जाएगी। लेकिन सप्ताह के मध्य में आपकी ये परेशानियाँ दूर हो जाएँगी। इस समय वरिष्ठों से बेहतर सम्बन्ध रखें और लगन से काम करें, सफलता मिलेगी।

कन्या 


यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। शुरुआती दिनों में दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। साझेदारी में लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। वाहन सावधानी से चलाएँ लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहेगा। मेहनत करने पर बेहतर परिणाम मिलेंगे और काम बनेंगे। 

तुला 


सप्ताह की शुरुआत बेहतर है। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आप औरों से आगे निकलते नज़र आएँगे। निजी जीवन भी बेहतर रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में अनुकूलता का अभाव नज़र आ रहा है। अतः संयम से काम लें; लेकिन सप्ताहांत बेहतर है आपकी परेशानियाँ दूर होंगी।

वृश्चिक 


सामान्यतः सप्ताह बेहतर रहेगा। शुरुआत प्रेम प्रसंगों के लिए बेहतर रहने वाली है, अलबत्ता आप जानबूझ कर विवाद न करें। काम धंधे, विशेषकर नौैकरी के लिए समय काफ़ी अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में भी अनुकूलता रहेगी, लेकिन सप्ताहांत में सावधानी से काम लेने की ज़रूरत रहेगी। 

धनु 


सप्ताह के शुरुआती दिनों में कुछ घरेलू मामले तनाव दे सकते हैं। लेकिन संतान या प्रेम पात्र के सानिध्य में रहने पर दिली खुशी मिलेगी। सप्ताह के मध्य में काम बनेंगे इसलिए मेहनत करने से न घबराएँ। लेकिन सप्ताहांत में दाम्पत्य जीवन में समरसता बनाए रखने की कोशिश करें।

मकर 


सप्ताह के शुरुआती दिनों की अनुकुलता का लाभ लें। पूरे आत्मविश्वास के साथ काम करें। इस समय भाई बंधु सहयोग करेंगे। कम दूरी की यात्राएँ सफल रहेंगी। सप्ताह के मध्य में चिंता मुक्त रहें। सप्ताहांत में भी अनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं। यानी सप्ताह सामान्यतः अनुकूल है। 

कुम्भ 


सप्ताह मिला जुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कुछ ख़र्चे रह सकते हैं। इस समय अपनी भाषा शैली में भी ध्यान देने की ज़रूरत है। सप्ताह के मध्य में विवेकपूर्ण निर्णय लें। घर परिवार पर भी ध्यान दें। सप्ताह के अंत में स्वजनों को रुष्ट न होने दें। सबके साथ शालीनता से पेश आएँ।

मीन 


यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है। अतः समझदारी से काम लेकर इसे अनुकूल बनाएँ। शुरुआती दिनों में दूर की यात्राओं और ख़र्चों से बचें। जबकि सप्ताह के मध्य में बेहतर हुए परिणामों से लाभ लेने का प्रयास करें, वहीं सप्ताहांत में संयमित दिनचर्या अपना कर समय को शुभ बनाएँ।

आज का पर्व!


आज के दिन माँ दुर्गा के भक्त असीम कृपा के पात्र बन सकते हैं मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखकर।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

मंगल का मकर में गोचर - व्यवस्थापन में क्या सुधार लाएगा यह गोचर?

27 नवम्बर 2014 को मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेगा। कैसा रहेगा ग्रहों के सेनापति मंगल का उच्च राशि में जाना? क्या होगा इसका देश, दुनिया और आपकी राशि पर असर? जानिए मंगल के मकर राशि में होने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव को ‘पं. हनुमान मिश्रा’ जी के द्वारा।

जानिए मंगल का मकर राशि में जाने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव।

FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:


27 नवम्बर 2014 को मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेगा। यह 4 जनवरी 2014 तक मकर राशि में ही रहेगा। मकर राशि में जाने के बाद यह न केवल उच्चावस्था में होगा बल्कि बृहस्पति से दृष्ट भी रहेगा, ऐसे में इसके शुभ फलों में वृद्धि होना स्वाभाविक है। देश दुनिया के व्यवस्थापन में और भी सुधार आएगा। देश की रक्षा-सुरक्षा नीतियों के और भी सुदृढ़ होने के योग हैं। व्यवस्थापन से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। मंगल के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा ये जानकर आप भी अपने व्यवस्थापन को सुधार सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि मंगल के मकर राशि में जाने पर भिन्न-भिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

अपने मंगल के इस गोचर का प्रभाव विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें: मंगल का मकर राशि में गोचर

साल 2015 में अपना राशिफल पढें: राशिफल 2015
Read More »

वृश्चिक में शुक्रोदय - मांगलिक कार्यों को हरी झंडी

27 नवम्बर 2014 को शुक्र ग्रह उदय हो रहा है। कैसा रहेगा विलासिता एवं सांसारिक सुख देने वाले ग्रह का वृश्चिक राशि में उदय होना? क्या होगा इसका देश, दुनिया और आपकी राशि पर असर? जानिए शुक्र के वृश्चिक राशि में उदय होने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव को ‘पं. हनुमान मिश्रा’ जी के द्वारा।

जानिए वृश्चिक में शुक्रोदय होने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव।


FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

शुक्र ग्रह से स्त्री, आभूषण, वाहन, व्यापार तथा सुख का विचार किया जाता है। शुक्र को विवाह, वैवाहिक जीवन और वैवाहिक सुख का कारक माना गया है। 02 अक्टूबर 2014 को शुक्र अस्त हुआ था और 27 नवम्बर 2014 तक अस्त रहा। शुक्र के अस्त होने की स्थिति में शुक्र के कारकत्वों में कमी और सुखों में रुकावट आती है। लेकिन 27 नवम्बर 2014 को शुक्र वृश्चिक राशि में उदय हो जाने के बाद शुक्र के कारकतत्वों की कमी और सुखों की रुकावट दूर हो रही है। 

वृश्चिक में शुक्रोदय का प्रभाव विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक में शुक्रोदय

साल 2015 में अपना राशिफल पढें: राशिफल 2015
Read More »

बुध का वृश्चिक में गोचर - बुद्धिमानों और कूटनीतिज्ञों के लिए अद्भुत समय

नवंबर 24, 2014, को बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। यह समय बुद्धिमानों और कूटनीतिज्ञों के लिए कुछ अद्भुत परिणाम लाएगा। क्या होंगे ये परिणाम? इस गोचर के क्या प्रभाव होंगे आपकी राशि पर? आइये जानते हैं ‘पं. हनुमान मिश्रा’ द्वारा।

जानिए बुध का वृश्चिक राशि में होने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव।


FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

भले ही तुलनात्मक रूप से हमें बुध के गोचर से अधिक रू-ब-रू होना पड़ता हो, लेकिन हम पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। 24 नवम्बर, 2014, को बुध वृश्चिक राशि में जा रहा है, यह मंगल ग्रह की राशि है। यह कूटनीतिज्ञ राशि मानी गयी है और बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है। यानी बुद्धि का कारक ग्रह कूटनीतिज्ञ राशि में जा रहा है तो बुद्धिमानों और कूटनीतिज्ञों की तो बल्ले-बल्ले होना लगभग तय है। लेकिन इस गोचर के कारण कुछ खुराफाती कूटनीतिज्ञ जनता और शासन-प्रशासन के बीच मतभेद पैदा करवाने की साज़िश कर सकते हैं। धरना-प्रदर्शन और गाली गलौझ भी देखने को मिल सकते हैं। आरोप-प्रत्यारोप का ज़ोर रहेगा। 

बुध के वृश्चिक राशि में जाने का देश दुनिया पर क्या असर होगा, साथ ही आप पर क्या असर होगा यह जानने के लिए पढ़िए पंडित हनुमान मिश्रा जी का यह ज्योतिषीय विश्लेषण!!

अपने बुध के इस गोचर का प्रभाव विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें: बुध का वृश्चिक राशि में गोचर

साल 2015 में अपना राशिफल पढें: राशिफल 2015


आज का पर्व!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन मंगलमय हो! 

Read More »

साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (नवंबर 24 - नवंबर 30)

कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके और आपके प्रेम पात्र के लिए? कितने शुभता लिए हुए यह सप्ताह आपके निजी जीवन के लिए? पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखित इस साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल से पाइए अपने प्रश्नों के उत्तर। 

जानिए अपना साप्ताहिक प्रेम राशिफल इस सप्ताह हमारे साथ।

सूचना: यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है।


FREE matrimony & marriage website


मेष राशिफल 


महत्वपूर्ण राशिफल:

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए बहुत अनुकूल नहीं है। पंचमेश सूर्य अपने शत्रु शनि के नक्षत्र में है। इसलिए काम धंधे में उलझाव के कारण शायद प्रेम के लिए अधिक समय न निकल पाए। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में किसी तरह का हठ न करें। वहीं सप्ताह के मध्य में काम के साथ-साथ प्रेम के लिए भी समय निकालने की कोशिश करें, हालांकि सप्ताहांत प्रेम सम्बन्ध के लिए बेहतर है।

भाग्यस्टार: 3/5

वृषभ राशिफल


यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला-जुला रहने वाला है। पंचमेश बुध, गुरु के नक्षत्र में है अतः जो विवाहित हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा लेकिन जो अविवाहित है उन्हें अधिक आनंद नहीं मिल पाएगा। वैसे सप्ताह के शुरुआती दिन में अगर कहीं घूमना-घुमाना हो तो ठीक रहेगा जबकि सप्ताह के मध्य में बड़ा ही मर्यादित आचरण करना होगा, वहीं सप्ताहांत बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

मिथुन राशिफल


आपका पंचमेश शुक्र छठे भाव में है, अस्त है और शनि के नक्षत्र में है, अतः प्रेम सम्बन्ध में वह ताज़गी नहीं रहेगी जो अक्सर पाई जाती थी। सप्ताह की शुरुआत में आप थोड़े से चिड़चिड़े रह सकते हैं। हालांकि विवाहित लोग साथ में समय बिताएंगे, लेकिन सप्ताह के मध्य में संयमित और मर्यादित रहना ठीक रहेगा। वहीं सप्ताहांत में साथ घूमने फिरने के मौके मिल सकते हैं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

कर्क राशिफल 


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। पंचमेश मंगल सप्तम में है साथ ही वह सूर्य के नक्षत्र में है अतः प्रेम में प्रगाढ़ता आनी स्वाभाविक है, लेकिन ध्यान ये रखना है कि सप्ताह की शुरुआत में प्यार के बीच अकड़ को न लाएँ। सप्ताह का मध्य भाग प्रेम प्रसंग के लिए काफी बेहतर है, लेकिन सप्ताहांत अनुकूल नहीं है ऐसे में मर्यादित आचरण अपनाएँ।

भाग्यस्टार: 4/5

सिंह राशिफल 


पंचमेश गुरु शनि के उपनक्षत्र में है अतः कुछ घरेलू चिंताओं के चलते शुरुआत में आपका मूड ऐसा नहीं रहेगा कि आप अपने प्यार के प्रति पूर्ण समर्पण दिखा सकें। हालांकि सप्ताह के मध्य में आप अपने प्यार को पूरा समय देने की कोशिश में रहेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि किसी बात को लेकर झगड़ने से बचें। हालांकि सप्ताह के अंतिम दिनों में प्यार का पूरा आनंद मिलने वाला है। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

कन्या राशिफल 


पंचमेश शनि शुक्र और राहु के प्रभाव में रहेगा अत: प्रेम में अनुकूलता तो रहेगी लेकिन इस समय प्यार में पारदर्शिता बहुत ज़रूरी होगी। अंतरजातीय प्रेम होने के भी योग हैं। सप्ताह की शुरुआत में साथ में घूमें फिरें व मनोरंजन करें। जबकि सप्ताह के मध्य में किसी मित्र के घर पर मिलना ठीक रहेगा। सप्ताहांत है तो बेहतर लेकिन बहस बाज़ी करने से बचना होगा। 

भाग्यस्टार: 4/5

तुला राशिफल


सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला है। यदि कभी कोई गलती हुई है तो छिपाने के बजाय तरीके से उसे अपने पार्टनर के समक्ष रखें। किसी अंतरजातीय व्यक्ति से लगाव सम्भव है। शुरुआती दिनों में आर्थिक या पारिवारिक कारणों से प्रेम को कम समय दे पाएंगे। लेकिन सप्ताह के मध्य में साथ में घूमना फिरना होगा जबकि सप्ताहांत प्रेम में और प्रगाढ़ता लाएगा।

भाग्यस्टार: 3/5

वृश्चिक राशिफल 


आपका पंचमेश गुरु शनि ग्रह के उपनक्षत्र में है अतः स्वास्थ्य की कमज़ोरी या घरेलू समस्या के कारण आप अपने प्यार को समय देने के मूड में नहीं रहेंगे। सप्ताह शुरुआत में चिड़चिड़ापन या निराशा प्रेम के आड़े आ सकती है जबकि सप्ताह के मध्य में अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। वहीं सप्ताहांत में आपको और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे यदि उस परिवार से घरेलू सम्बन्ध हैं। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

धनु राशिफल


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। पंचमेश मंगल द्वादश में है साथ ही वह नवमेश सूर्य के नक्षत्र में है अतः किसी यात्रा के कारण आपको अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है अथवा शुरुआती दिनों में आपकी भावनाओं की पूरी क़द्र नहीं हो पाएगी, मध्य में आप रिश्ते को समय दे पाएंगे। लेकिन सप्ताहांत में आपस में बहस न करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

मकर राशिफल


आपका पंचमेश शुक्र लाभ भाव में है जो कि एक अनुकूल स्थिति है वह आपके राशि स्वामी शनि के नक्षत्र में है हालांकि वह अस्त है लेकिन आपको संतोषजनक परिणाम मिल जाएंगे। शुरुआत में पर्याप्त प्रेमानंद की प्राप्ति होगी। लेकिन सप्ताह के मध्य में आपसी विश्वसनीयता ज़रूरी होगी। हालांकि सप्ताहांत में आपसी शिकवे गिले दूर होंगे और प्रेम में ताज़गी आएगी।

भाग्यस्टार: 3/5

कुम्भ राशिफल


आपका पंचमेश बुध, गुरु के नक्षत्र में है अतः आप पारिवारिक मामलों में उलझ कर अथवा काम धंधे या किसी विवाद में उलझ कर प्यार में कटौती करने मूड में रह सकते हैं। शुरुआत में काम की अधिकता के कारण प्रेम को समय नहीं दे पाएंगे जबकि सप्ताह के मध्य में संदेह या विवाद के कारण असंतोष रह सकता है। लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

मीन राशिफल 


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन शुरुआती दिनों में चिड़चिड़े होने से बचें। हालांकि प्रयास करने पर पिछले दिनों से चली आ रही अनबन दूर होगी। मनोरंजक यात्राएँ भी हो सकती हैं। सप्ताह मध्य में काम के बावजूद प्यार के लिए पूरा समय देना होगा। लेकिन सप्ताहांत अनुकूल नहीं है, चिड़चिड़े होने से बचें और प्यार से पेश आएं। 

भाग्यस्टार: 3.5/5



आने वाला पर्व!


बुध कल वृश्चिक में गोचर करेगा। इस गोचर के आपकी राशि पर प्रभाव जानने के लिए पढ़ें हमारा कल का लेख।

आपका दिन मंगलमय हो !
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (नवम्बर 24 - नवम्बर 30)

नए सप्ताह की शुरुआत कीजिये नई योजना के साथ, और यह योजना बनाने में सहायक होगा हमारा साप्ताहिक राशिफल। जानिए क्या कहते हैं पं हनुमान मिश्रा इस सप्ताह के बारे में। 

Jaaniye apna saptahik rashifal aur badal dijiye naye saptah ko.

सूचना: यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है। 

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए



FREE matrimony & marriage website

मेष राशिफल 


महत्वपूर्ण राशिफल:

सप्ताह की शुरुआत अनुकूल नहीं है, अतः इस समय सावधानी से काम लेना होगा। इस समय जल्दबाज़ी में बिलकुल न रहें। सप्ताह के मध्य में बेहतर परिणामों की आशा की जा सकती है। इस समय आपकी रूचि धर्म कर्म के प्रति जाग सकती है। इस समय आपके काम भी बनेंगे जबकि सप्ताह के अंतिम दिनों में न केवल काम बनेंगे बल्कि अच्छे लाभ के भी योग हैं।

वृषभ राशिफल


इस सप्ताह आपको मिले-जुले फल मिलेंगे। कोशिश करें कि शुरुआती दिनों में दाम्पत्य जीवन का पूरा आनंद लें अथवा अपने प्रियजन के साथ में समय बिताएँ। साझेदारी के काम के लिए भी समय ठीक रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल नहीं है अतः सावधानी से आचरण करें। हालांकि सप्ताह के अंतिम दिनों में सब कुछ अनुकूल रहने वाला है।

मिथुन राशिफल 


सप्ताह की शुरुआत में आप मेहनत करने के मूड में रहेंगे फलस्वरूप सफलता का मिलना स्वाभाविक है। हालांकि आर्थिक मामले के लिए समय अनुकूल नहीं है लेकिन कर्ज़ से मुक्ति पाना चाहें तो समय मददगार है। दाम्पत्य व निजी जीवन में अनुकूलता रहेगी। लेकिन सप्ताह के मध्य में सावधानी से काम लें। सप्ताहांत काफी बेहतर है। यात्राएँ संभावित हैं। 

कर्क राशिफल 


सप्ताह की शुरुआत प्रेम सम्बद्ध व शिक्षा के मामलों के लिए अनुकूल है लेकिन प्रेम के साथ-साथ नोक झोक भी संभावित है अतः जब भी बात बढ़ते देखें मामले को शांत करें। इस समय काम धंधा भी बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में घरेलू जीवन पर ध्यान दें, जीवन साथी व व्यावसायिक पार्टनर से संबंध सुधरेंगे जबकि सप्ताहअंत कम अनुकूल है अतः सावधानी से काम लें। 

सिंह राशिफल


सप्ताह की शुरुआत अनुकूल नहीं है अतः सावधानी से आचरण करें। इस समय दूर की यात्राओं से बचना ही ठीक रहेगा। खासकर घरेलू मामलों को समझदारी से निपटाएँ। वाहन सावधानी से चलाएँ। प्रेम सम्बन्ध को भी प्यार से संभालें। हालांकि संतान या शिक्षा को लेकर चिंताएँ दूर होंगी। सप्ताह का मध्य कामों को बनवाएगा, वहीं सप्ताहांत में दाम्पत्य जीवन सुखी होगा। 

कन्या राशिफल


इस सप्ताह के आरम्भिक दिन आपके लिए अनुकूल हैं। लेकिन लाभ की प्राप्ति रुकावटों के बाद संभावित है। इस समय भाई बंधु मददगार होंगे। आत्मविश्वास बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में आप चिड़चिड़े होकर अपनों को नाराज़ कर सकते हैं। अतः ऐसा कुछ करने से बचें। सप्ताह के अंतिम दिन बेहतर परिणाम देने वाले रहेंगे अतः उनका लाभ लें। 

तुला राशिफल


यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में जोश-जोश में ये न भूलें कि अधिक खर्चे करने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। इस समय जो भी बोलें बहुत सोच समझ कर बोलें जबकि सप्ताह का मध्य अनुकूल है, आपका आत्मविश्वास आपको विजय दिलाएगा। काम बनेंगे लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में संबंधों को बिगड़ने से बचाएँ।

वृश्चिक राशिफल 


यह सप्ताह सावधानी से काम लेने का है। शुरुआती दिनों में यदि तबियत ठीक न हो तो दूर की यात्रा करने से बचें। जुकाम या खाँसी की भी शिकायत रह सकती है। इस समय अनावश्यक ख़र्चे भी सामने आ सकते हैं। सप्ताह के मध्य में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलेंगे। लेकिन सप्ताह के अंत में हर मामले में संयमित रहें। इस समय दिल से नहीं दिमाग से काम लें।

धनु राशिफल


यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। शुरुआती दिनों में जो ख़र्चे होने वाले हैं उनकी भरपाई भी हो जाएगी। लेकिन मन में आई बेचैनी को दूर करने के लिए प्रार्थना करना बिलकुल न भूलें। सप्ताह का मध्य भाग बेहतर रहने वाला है। लेकिन आर्थिक मामलों में तब भी सावधानी रखना न भूलें। सप्ताहांत बेहतर व उत्साह-वर्धक रहने वाला है। 

मकर राशिफल


सप्ताह की शुरुआत वैसे तो ठीक है लेकिन जीवन साथी का स्वास्थ्य कमज़ोर रह सकता है। इस समय अपने पार्टनर से बेहतर सम्बन्ध रखें। सप्ताह के मध्य में अपने बजट को ध्यान में रखकर ख़र्चे करें और आपसी विवाद से बचें। वहीं सप्ताह का अंतिम भाग बेहतर है, अधिकांश मामलों में सफलता मिलेगी लेकिन इस समय उन्मादी होकर कोई काम करने से बचें। 

कुम्भ राशिफल


सामान्य तौर पर सप्ताह अच्छे परिणाम देने वाला है। आपकी मेहनत और निष्ठा के कारण काम बनेंगे। विरोधी शांत रहेंगे और काम बनते रहेंगे। वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा लेकिन ऐसा कोई काम न करें जिससे सम्मान में कटौती हो। लाभ का प्रतिशत बढ़ा रहेगा लेकिन सप्ताह के मध्य में अचानक ख़र्चे सामने आ सकते हैं जबकि सप्ताहांत बेहतर रहने वाला। 

मीन राशिफल


सामान्य तौर पर यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। यदि संतान के साथ किसी धर्म स्थल पर जाना चाहते हैं तो जाएं लेकिन यदि बच्चा छोटा है तो उसे अकेला न छोड़े। इस समय काम बनेंगे। सप्ताह का मध्य भी बेहतर रहेगा। न केवल काम बनेंगे बल्कि आय भी अच्छी होगी लेकिन सप्ताहांत में सावधानी से निर्वाहन करना ज़रूरी होगा।



आज का पर्व!



आज स्नान दान अमावस्या है। आज के दिन गंगा में स्नान करना और ज़रूरतमंदों को दान करना शुभ माना जाता है।

आपका दिन मंगलमय हो !


Read More »

ज्योतिष क्विज़ 21 - अपने ज्योतिषीय ज्ञान को परखिये!

ज्योतिषीय क्विज़ 21 का सही जवाब देकर आप बन सकते हैं ज्योतिष के शहंशाह। नए एस्ट्रोलॉजी क्विज़ 21 में भाग लीजिये और अपनी ज्योतिषीय क्षमताओं को परखिये और हाँ, एस्ट्रोलॉजी क्विज 20 का जवाब देखना भी मत भूलियेगा ।

AstroSage ki jyotishiya quiz mein bhaag lijiye aur parakhiye apne jyotish ke gyan ko.

एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी अपने अगले चरण की ओर अग्रसर है। आज एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 21 आपके समक्ष है।

FREE matrimony & marriage website


महत्वपूर्ण राशिफल:

एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 21 का प्रश्न है: 35 वें वर्ष में जातक के साथ एक विशेष घटना घटी, कृपया कारण सहित बताएँ कि वह घटना क्या हो सकती है?

उत्तर विकल्प:

(A) चुनाव जीतना
(B) घर से लापता हो जाना
(C) उत्तराधिकार में बड़ी संपत्ति की प्राप्ति
(D) एक दुर्घटना में हाथ कट जाना

सम्पूर्ण जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं: एस्ट्रोसेज क्विज़ 21 का प्रश्न

कृपया भाग लेने से पहले, 'हमारे नियम और शर्तों ' को अच्छी तरह से (प्रश्न के अंत में उल्लेख किया है) पढ़ लें। कारण सहित दिए गए सही उत्तर देने वाले व्यक्ति को विजेता के रूप में विचार किया जाएगा और उनमें से किसी एक को एस्ट्रोसेज के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सभी विजेताओं के नाम एस्ट्रोसेज हॉल ऑफ़ फ़ेम में पंजीकृत किये जाते हैं!

आइए अब हमारे पिछले प्रश्न के बारे में बात कर ली जाय।

एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 20 का प्रश्न था: सितम्बर 2014 में जातक को एक बीमारी से पीड़ा हुई। कृपया कारण सहित बताएँ कि वह बीमारी शरीर के किस हिस्से में हुई?

उत्तर विकल्प:

(A)सिर
(B) हाथ
(C) पेट
(D) जंघा

सही उत्तर: (D) जंघा

हालांकि हमें बहुत सारे सही उत्तर मिले, परन्तु हमें एक विजेता का नाम बताना होता है, जिन्होंने सटीक उत्तर दिया हो। इस बार के विजेता का नाम है "सचिन श्रीवास्तव"। बाकी सभी सही उत्तर देने वाले प्रतियोगियों के बारे में और सही उत्तर जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएँ: एस्ट्रोसेज ज्योतिष क्विज़ 20 का परिणाम

एस्ट्रोसेज अपने विजेताओं के नाम को विशेष रूप से दर्शाता है। इसके अलावा यदि आपकी प्रोफाइल हमारे "एस्ट्रोसेज ऑनलाइन एस्ट्रोलोजर डायरेक्टरी" में है तो उसे भी हम आपके नाम के साथ जोड़ देते हैं। "एस्ट्रोसेज ऑनलाइन एस्ट्रोलोजर डायरेक्टरी" अपने तरह की पहली डायरेक्टरी है जिससे किसी भी एस्ट्रोलोजर के बारे में कहीं से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि आप अपने को यहाँ रजिस्टर करते हैं तो लोंगो को आप से संपर्क करना बहुत आसान हो जायेगा।
Read More »

साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (नवंबर 17 - नवंबर 23)

एक बार फिर से आ गए हैं हम आपका साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल लेकर। क्या है आपके भाग्य में इस सप्ताह और कितना शुभ है ये यह सप्ताह आपके प्रेम के लिए, जानिए पं. हनुमान मिश्रा से।

जानिए अपना साप्ताहिक प्रेम राशिफल इस सप्ताह हमारे साथ।

सूचना: यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है।

चन्द्र राशि खोजक



FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

मेष राशिफल
सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। कोशिश करने पर इस हफ्ते भेंट-मुलाक़ात सम्भव होगी। शुरुआती दिनों में आप प्रेम प्रसंग को लेकर आनंदित रह सकते हैं। सप्ताह के मध्य में एक दूसरे की खिंचाई करते समय इस बात का ख़याल रखें कि नाराज़गी के भाव न पनपने पाएँ, हालांकि इस समय वैवाहिक जीवन का अच्छा सुख मिलता नज़र आ रहा है। लेकिन सप्ताहांत अपेक्षाकृत काम ठीक है। 

भाग्यस्टार: 4/5

वृषभ राशिफल
सप्ताह की शुरुआत बेहतर है, लेकिन किसी घरेलू मामले को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। फलस्वरूप प्रेम में गर्मजोशी की मात्रा कम रह सकती है। हालांकि सप्ताह के मध्य में भरपूर प्यार मिलेगा, फलस्वरूप प्रेम की भरपाई हो जाएगी। इस समय आपकी गर्मजोशी लव-लाइफ में परिपूर्णता लाएगी। सप्ताहांत में छोटी बात का बतंगड़ न बनाएँ, विशेषकर विवाहित लोग जीवन-साथी से विवाद करने से बचें।

भाग्यस्टार: 3.5/5
मिथुन राशिफल
सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में साथ में कहीं घूमना-फिरना हो सकता है। यह समय मनोरंजन के लिए भी अनुकूल है, सम्भव हो तो साथ में मूवी आदि देख सकते हैं। सप्ताह के मध्य में मिलने का मूड हो तो घर पर ही मिलना ठीक रहेगा। जबकि सप्ताह के अंतिम दिनों में प्यार में काफी गर्मजोशी रहेगी। लेकिन इस समय आपस में हँसी-ठिठोली करते समय इस बात का ख़याल रखें की कोई नाराज़गी न हो जाए। 

भाग्यस्टार: 4/5

कर्क राशिफल
सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला है। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने पार्टनर को कोई महँगा उपहार देने के मूड में रहेंगे। लेकिन इस समय कुछ भी अप्रिय कहने से बचें। सप्ताह के मध्य में मिले तो साथ में कहीं घूमने जाएँ। यदि कोई रोमांचक फिल्म लगी हो तो ज़रूर देखें। जबकि सप्ताह के अंतिम दिन भावना पूर्ण प्रेमानुभूति करवाने वाले रहेंगे। किसी बात को लेकर थोड़ी चिंताएँ रह सकती हैं लेकिन इन सबके बावजूद भी सप्ताहांत सुखद है।

भाग्यस्टार: 3/5

सिंह राशिफल
सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रहेंगे, ऐसे में किसी बात को लेकर आप अपने लव पार्टनर पर भड़क सकते हैं। बेहतर होगा इस तरह के व्यवहार से बचें। रूपए पैसे के मामले को बीच में न लाना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह का मध्य बेहतर रहेगा, आप काम के साथ-साथ प्रेम के लिए भी समय निकालेंगे। लेकिन सप्ताह के अंत में कुछ घरेलू कारणों से आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। बेहतर होगा इसका असर प्रेम पर न पड़ने दें।

भाग्यस्टार: 3.5/5
कन्या राशिफल
सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपकी भावनाओं की पूरी कदर नहीं हो पाएगी अथवा आपको किसी कारण से अपने प्रेम पात्र से दूर रहना पड़ सकता है। अतः इस समय चिड़चिड़ा होने से बचें। सप्ताह के मध्य में आप अपने रिश्ते को समय दे पाएंगे। इस समय भावनाओं को बल मिलेगा। लेकिन सप्ताहांत में किसी भी मुद्दे को लेकर बहस न करें। इस समय मनोरंजन करें या न करें लेकिन आपस में नाराज़गी पालने से बचें। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

तुला राशिफल
सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। यदि आपका प्रेम प्रसंग किसी सहकर्मी से है तो सप्ताह की शुरुआत में आपको भरपूर प्रेमानंद की प्राप्ति होने वाली है। यदि किसी और जगह हैं तो भी अनुकूलता रहेगी। लेकिन सप्ताह का मध्य समय अनुकूल नहीं है, इस समय किसी वहम में पड़कर पार्टनर के चरित्र पर संदेह न करें। हालांकि सप्ताह के अंतिम दिनों में शिकवे-गिले दूर होंगे और आप भावनापूर्ण प्रेम में लग जाएंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

वृश्चिक राशिफल 
प्रेम के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं अतः अनुकूलता बनाए रखने के लिए आपको प्रयास करने होंगे। सप्ताह की शुरुआत में काम की अधिकता के कारण प्रेम को मिलने वाले समय में कटौती हो सकती है। जबकि सप्ताह के मध्य में आपसी संदेह या किसी अन्य कारण से कुछ असंतोष रह सकता है। हालांकि सप्ताह के अंतिम दिनों में रिश्ते बेहतर होंगे, लेकिन इस समय भावावेश में आकर अप्रिय सम्भाषण न करें। 

भाग्यस्टार: 3/5

धनु राशिफल
सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। यदि पिछले दिनों से कोई अनबन चली आ रही है तो उसे दूर करने के लिए साथ में किसी धर्म स्थल पर जाना ठीक रहेगा। इस समय मनोरंजक यात्राएँ भी हो सकती हैं। सप्ताह मध्य में काम कुछ ज़्यादा होने के बावजूद आप अपने प्यार के लिए पूरा समय देंगे और लाइफ इंज्वॉय करेंगे। लेकिन सप्ताहांत अनुकूल नहीं है, आप कुछ चिड़चिड़े हो सकते हैं, उसे दूर करने का प्रयास करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

मकर राशिफल
सप्ताह की शुरुआत में ज़रा सावधानी से काम लें, किसी बात को लेकर इतने अड़ियल न बनें की संबंधों की डोर कमज़ोर होने लगे। अगर कुछ विसंगति है तो यह समझिए की यह अल्पकालीन है, सप्ताह का मध्य रिश्तों को बेहतर करने का संकेत कर रहा है। किसी सामाजिक या धार्मिक समारोह में कोई अच्छा लग सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में काम की अधिकता होने के बावजूद आप प्यार-मुहब्बत को कम समय दे पाएंगे। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

कुम्भ राशिफल 
सप्ताह के शुरुआती दिन प्रेम संबंधों के लिए वैसे अनुकूल हैं, लेकिन किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। इस समय प्रेम में पूरी तरह निष्ठावान रहना ज़रूरी होगा। यदि कोई अनबन होती है तो उसे सप्ताहांत में सुलझाने की कोशिश करें। हालांकि सप्ताह का मध्य भी बेहतर है, वरिष्ठों की मदद से मन-मुटाव दूर होगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में सम्बन्ध बेहतर होने के योग हैं। अतः काम के साथ-साथ प्यार को भी समय देना न भूलें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

मीन राशिफल 
सप्ताह की शुरुआत में किसी कारण से मन में क्रोध रह सकता है लेकिन कहीं और का गुस्सा कहीं और उतारना ठीक नहीं होता, अतः प्यार के मामले में प्यार से ही पेश आएँ। यदि विवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन को इंज्वॉय करें। यह समय आपसी मनमुटाव दूर करने वाला है। थोड़े से प्रयास से सब ठीक होगा। सप्ताह के मध्य में संयमित और मर्यादित रहना ठीक रहेगा। सप्ताह के अंत में साथ में घूमने-फिरने के मौके मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 2.5/5

Read More »

सूर्य का वृश्चिक में गोचर - जानिए अपनी राशि पर प्रभाव

नवंबर 16, 2014 को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। यह गोचर सूर्य और शनि की युति को जन्म देगा। इस युति तथा गोचर के क्या प्रभाव होंगे आपकी राशि पर? आइये जानते हैं ‘पं. हनुमान मिश्रा’ द्वारा।



FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

16 नवम्बर 2014, को ग्रहों का राजा सूर्य अपनी राशि का त्याग कर रहा है। कैसा रहेगा सूर्य व शनि का वृश्चिक राशि में मिलना? इस गोचर का देश, दुनिया और आपकी राशि पर क्या असर होगा? इससे किसके जीवन में शुभता आएगी और किसे परेशानी होगी? 

ज्योतिष के अनुसार सूर्य का अपने मित्र की राशि में जाना और अपनी राशि का त्याग करना शुभ होता है, लेकिन शनि और सूर्य की युति को अच्छा नहीं माना गया है। अतः सूर्य के इस परिवर्तन से कुछ विचित्र परिवर्तन देखने को मिलेंगे। देश और दुनिया में कुछ अजीबो-गरीब घटनाओं के योग हैं। किसी बड़ी शख्शियत को पीड़ा मिलने के योग भी बन रहे हैं। 

अपने सूर्य के इस गोचर का प्रभाव विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर

साल 2015 में अपना राशिफल पढें: राशिफल 2015
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (नवम्बर 17 - नवम्बर 23)

नए सप्ताह की शुरुआत कीजिये नई योजना के साथ, और यह योजना बनाने में सहायक होगा हमारा साप्ताहिक राशिफल। जानिए क्या कहते हैं पं हनुमान मिश्रा इस सप्ताह के बारे में। 

Jaaniye apna saptahik rashifal aur badal dijiye naye saptah ko.

सूचना: यह राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है। 

चन्द्र राशि खोजक



FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

मेष राशिफल 
सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि सप्ताह की शुरुआत ही आपको अनुकूल फल देने लगेगी। प्रेमानुभूति की प्राप्ति होगी हालांकि जानबूझकर विवादों में न उलझना ठीक रहेगा। इस समय आप का काम धंधा बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में भी चीज़ों के बेहतर होने की उम्मीद है, निजी जीवन भी सुखद रहेगा जबकि सप्ताहांत में सावधानी ज़रूरी होगी। 

वृषभ राशिफल
सामान्य तौर पर सप्ताह आपके पक्ष में है। हालांकि शुरुआती दिनों में कुछ घरेलू मामलों को लेकर तनाव सम्भव है, लेकिन सप्ताह के मध्य में प्रेम संबंद्ध में आई अनुकूलता तनाव को दूर करने में सफल रहेगी। संतान या शिक्षा को लेकर भी जो चिंताएँ हैं वो दूर होंगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी। सप्ताहांत में अपने दाम्पत्य जीवन पर विशेष ध्यान देना होगा। 

मिथुन राशिफल 
इस सप्ताह के आरम्भिक दिन आपके लिए अनुकूल हैं। इस समय भाई-बंधु साथ होंगे। आपका आत्मविश्वास बेहतर रहेगा। कम दूरी की यात्राएँ सफल रहेंगी। भाग्य साथ देगा। सप्ताह के मध्य में दुविधा की स्थिति से बाहर निकल कर घरेलू समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें। इस काम में मित्रों का सहयोग भी लिया जा सकता है। सप्ताहांत में सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। 

कर्क राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत ख़र्चों से भरी रह सकती है। इस समय अपनी वाणी पर विशेष संयम रखें। सप्ताह के मध्य में सामान्यत: अनुकूल परिणाम मिलेंगे लेकिन इस समय किसी भी तरह के बहकावे में आकर निर्णय लेने से बचें। घर परिवार के लोगों को असंतुष्ट न होने दें। सप्ताहांत में अज़ीज़ों से बड़ी शालीनता से पेश आएं।

सिंह राशिफल
यह सप्ताह सावधानी से काम लेने का है। शुरुआती दिनों में अनावश्यक ख़र्चे सामने आ सकते हैं। इस समय भावनाओं में बहकर नहीं, अपितु तर्कों को कसौटी में कसने के बाद ही कोई निर्णय लेना उचित रहेगा। सप्ताह के मध्य में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है। आप अपने योग्यता के दम पर चीज़ों को बेहतर करेंगे लेकिन सप्ताह के अंत में हर मामले में संयमित रहें। 

कन्या राशिफल
सामान्य तौर पर सप्ताह मिले जुले परिणाम देगा। शुरुआती दिनों में ख़र्चों की अधिकता रह सकती है। मन में कुछ बेचैनी भी रहेगी लेकिन सप्ताह के मध्य में चीज़ें बेहतर होंगी। परेशानियाँ बहुत हद तक कम हो जाएँगी। बड़ों का सहयोग मिलेगा। हालांकि आर्थिक मामलों में तब भी सावधानी ज़रूरी होगी लेकिन सप्ताह के अंत में जोश और होश के संगम से आप चीज़ों को बेहतर करेंगे।

तुला राशिफल
सप्ताह के शुरुआत में पिछले दिनों किए गए कामों के परिणाम मिलने के योग हैं। मन प्रसन्न रहेगा, वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंग के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। जबकि सप्ताह के मध्य में ख़र्चे बढ़ सकते हैं। अतः आर्थिक मामलों में संयम से काम लेने की ज़रूरत रहेगी। वहीं सप्ताहांत में चीज़ें बेहतर होंगी लेकिन आर्थिक मामलों में इस समय भी सावधानी रखनी होगी। 

वृश्चिक राशिफल
सामान्य तौर पर सप्ताह आपके पक्ष में रहेगा। शुरुआती दिनों में आपकी मेहनत रंग लाएगी। वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। न केवल काम बनेगा बल्कि मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होगी। लाभ का प्रतिशत बढ़ा रहेगा लेकिन सप्ताह के मध्य में अचानक कुछ धन खर्च हो सकता है। इस समय दूर की यात्राएँ भी संभावित हैं। सप्ताह के अंत में मिले जुले परिणाम मिलेंगे।

धनु राशिफल
सामान्य तौर पर यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। किसी धार्मिक या सामाजिक काम से जुड़ने का मौका मिले तो ज़रूर जुड़िए। इस समय काम-धंधे को लेकर कोई यात्रा भी संभावित है। गुरुजनों के आशीर्वाद से काम बनेगा। सप्ताह का मध्य बहुत बेहतर रहेगा। न केवल काम बनेंगे बल्कि अच्छी आमदनी भी होने के योग हैं। लेकिन सप्ताहांत अपेक्षाकृत कमज़ोर रह सकता है। 

मकर राशिफल
सप्ताह की शुरुआत में आपको बड़ी सावधानी व चतुराई से काम लेना होगा। हालांकि चिंता जैसी कोई बात नहीं लेकिन चिंतन की ज़रूरत तो रहेगी ही। जबकि सप्ताह का मध्य काफ़ी हद तक बेहतर रहेगा; धर्म-कर्म में रुचि जाएगी। काम भी बनेंगे। यदि वरिष्ठ नाराज़ हैं तो उनको मनाने के लिए यह समय काफी अनुकूल है। सप्ताह के अंत में सावधानी से काम लेने पर लाभ मिलेगा।

कुम्भ राशिफल
यह सप्ताह आपको मिले-जुले फल देने वाला है। शुरुआती दिनों में अनुकूल फल मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। यदि साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो उसके बेहतर होने के योग हैं। वहीं सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य का ख़याल रखना बहुत ज़रूरी होगा, विशेषकर वाहन बड़ी सावधानी से चलाना होगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में बेहतर परिणाम मिलेंगे और काम बनेंगे। 

मीन राशिफल
सप्ताह की शुरुआत में आप खूब मेहनत करेंगे। इस समय आप औरों से आगे निकलते नज़र आएँगे। आपका उत्साह बढ़ा रहेगा; स्वाभाविक है इससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। निजी जीवन भी सुखी रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य में सावधानी से काम लेना होगा। इस समय किसी से विवाद करना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन सप्ताहांत से बेहतर परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे।



आज का पर्व!




आज का सुन्दर दिन प्रथमाष्टमी के रूप में उड़ीसा में मनाया जाएगा। आज ही के दिन से दिल्ली में क़ुतुब उत्सव शुरू हो रहा है। 

आपका दिन मंगलमय हो! 




आने वाले पर्व!


कल के दिन सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। हम भविष्यफल लेकर हाज़िर होंगे कल। 

आपका दिन मंगलमय हो। 

Read More »

शुक्र का वृश्चिक में गोचर - जानिए अपनी राशि पर प्रभाव

नवंबर 12, 2014 को सौंदर्य का ग्रह, शुक्र, वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। ज्योतिष के अनुसार यह गोचर प्रणय संबधों के लिए बेहतर है। जानिए शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव पं. हनुमान मिश्रा द्वारा।

नवंबर 12, 2014 को शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है।


FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:


12 नवम्बर 2014 को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में जाने वाला है। यह मंगल की राशि है, मंगल पुरुष ग्रह है और विशेष पुरुषत्त्व का द्योतक है, जबकि शुक्र स्त्री ग्रह है और विशेषतया: स्त्री स्वभाव का द्योतक है। ऐसे में एक ओर जहाँ यह प्रेम और प्रणय संबंधों में गर्मजोशी लाएगा, वहीं दूसरी ओर यह व्यभिचार को भी बढ़ावा दे सकता है। हालांकि अप्रिय घटनाएँ अधिक नहीं होंगी, लेकिन जनाक्रोश बढ़ाने के लिए काफ़ी रहेंगी। 

कैसा रहेगा विलासिता के कारक ग्रह का मंगल की राशि में जाना? क्या होगा इसका देश, दुनिया और आपकी राशि पर असर? 

आपके जीवन पर क्या है शुक्र के इस परिवर्तन का प्रभाव, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शुक्र का वृश्चिक में गोचर

पढ़िए राशिफल 2015 और जानिए अपना भविष्य आने वाले वर्ष के लिए: राशिफल 2015


आज का पर्व!


आज की स्टॉक-मार्किट प्रेडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स-निफ़्टी प्रेडिक्शन्स

आज वर्ल्ड निमोनिया डे है। यह दिन बच्चों को निमोनिया नामक जानलेवा बिमारी से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

आपका दिन मंगलमय हो!

Read More »

राशिफल 2015: जानिए कैसा रहेगा 2015 में आपका भविष्य

क्या आप वर्ष 2015 में सफलता हासिल करना चाहते हैं? क्या आप 2015 में समृद्धि की सीढ़ियाँ चढ़ना चाहते हैं? क्या आप आने वाले साल में अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो अभी पढ़िए एस्ट्रोसेज.कॉम का 2015 राशिफल...

भविष्यफल 2015 पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -

अभी पढ़िए “राशिफल 2015”


FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

आपके जीवन को और भी बेहतर बनाने के लिए एस्ट्रोसेज.कॉम आपके लिए लेकर आया है “राशिफल 2015”। इसके माध्यम से आप वर्ष 2015 में अपने करिअर, रुपये-पैसे, प्रेम और स्वास्थ्य आदि से जुड़ी सभी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के गूढ़ सिद्धान्तों का मंथन करके बनाया गया साल 2015 का यह राशिफल आपको नई दिशा देगा, ऐसे सू्त्र बताएगा जो आर्थिक तौर पर आपका कायाकल्प कर देंगे। साथ ही जीवन के हर पहलू में बेहतरी के लिए यहाँ आपको बहुत-से छोटे-छोटे व आसान उपाय मिलेंगे, जिनकी मदद से आप ज़िन्दगी में चमत्कारिक परिवर्तन महसूस करेंगे। इस राशिफल के माध्यम से आप अभी अपने हर सवाल का जवाब जान सकते हैं।

पूरे वर्ष मार्गदर्शन करने के अलावा यह राशिफल 2015 आपको आने वाली विपत्तियों से सचेत भी करेगा। अगर आप इन बाधाओं को पहले ही पहचानकर इनसे बचने की तैयारी पहले ही कर सकें, तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। यह राशिफल आपको प्राच्य विद्याओं के सार द्वारा ऐसे उपाय प्रदान करेगा, जो आपकी हर परेशानी को बुलबुले की तरह कुछ ही पल में ख़त्म कर देंगे।

तो फिर इन्तज़ार किस बात का? निम्नांकित लिंक पर क्लिक करके अभी लाभ दीजिए “राशिफल 2015” का -

अभी “राशिफल 2015” पढ़िए



आज का पर्व!


आज की स्टॉक-मार्किट प्रेडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स-निफ़्टी प्रेडिक्शन्स

आज संकष्टी गणेश चतुर्थी का पवित्र दिन है। आज के दिन सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा करने से सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है।




आगामी महत्वपूर्ण आयोजन!


कल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाएगा। इसी दिन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म हुआ था। आइए, इस दिन को पूरे उत्साह से मनाएँ और प्रत्येक के लिए शिक्षा के महत्व को चिह्नांकित करें।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »