बुध करेगा तुला राशि में गोचर आज, जानिए क्या आएँगे आपके जीवन में बदलाव

29 सितंबर 2019 को बुध करेगा तुला राशि में गोचर! जानें आपकी राशि पर क्या होगा इसका प्रभाव। इसके अतिरिक्त पढ़ें 29 सितम्बर 2019 को बुध के तुला राशि में गोचर करने के कारण मिलने वाले सभी परिणामों की पूरी जानकारी, हमारे संपूर्ण राशिफल द्वारा!


बुध ग्रह की विशेषता यही है कि यह व्यक्ति में व्यवहारिकता का गुण देता है। यह जहाँ एक ओर आपको कानून का महारथी बना सकता है, तो दूसरी और गणितज्ञ की ख्याति से नवाज सकता है। यदि आपका बुध अनुकूल है तो आप व्यवहार कुशल भी होंगे और हाज़िर जवाब भी। आप हँसी मज़ाक पसंद भी करेंगे और खुद हँसी मज़ाक करेंगे भी। आप व्यापार के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि करेंगे और बुद्धि संबंधित कामों में आपकी योग्यता देखते ही बनेगी। आपकी तर्क क्षमता का कोई तोड़ नहीं होगा और हर व्यक्ति आपकी प्रशंसा करता हुआ नजर आएगा। आपकी त्वचा कोमल रहेगी क्योंकि बुध ग्रह त्वचा का कारक ग्रह है। बुध ग्रह का उत्तर दिशा पर अधिकार होता है और बुध के तीन नक्षत्र अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती गंड मूल कहलाते हैं। मीन राशि नीच राशि तथा कन्या राशि बुध की उच्च राशि कहलाती है। 


बुध ग्रह का प्रभाव


बुध ग्रह से प्रभावित जातक व्यवहारिक होते हैं, लेकिन जीवन में आने वाली अनिश्चितता और चिंताएँ इन पर गहरा प्रभाव डालती हैं। कई बार इनके अंदर भावुकता की कमी देखने को मिलती है और ये अत्यधिक व्यावहारिक होने के कारण अपने रिश्तो में समस्याओं का सामना करते हैं। लेकिन यही बुध कई बार इनके लिए संदेशवाहक बनकर जीवन में प्यार बढ़ाने का काम भी करता है, क्योंकि इन्हें मीठी मीठी बातें करके अपने प्रिय लोगों को मनाना भी अच्छे से आता है। बुध ग्रह की महादशा 17 वर्ष की होती है। इसकी दशा के दौरान ॐ बुं बुधाय नम: मंत्र का यथाशक्ति जप करना चाहिए जिससे बुध की महादशा के अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकें । 

बुध ग्रह से प्रभावित जातक कोरियर कंपनी, वकील, संदेशवाहक, न्यूज़ रिपोर्टर, गणितज्ञ, ज्योतिषी, लेखक, बड़े व्यापारी, कलाकार, टेलीफ़ोन, मीडिया, चार्टर्ड एकाउंटेंट, जैसी कंपनियों और उनमें सम्मानित पदों पर सुशोभित हो सकते हैं। यह बुध की ही कृपा है जो आपको इन सभी कार्यों में सिद्धहस्त बनाता है। किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली में मजबूत बुध ग्रह उसे विद्वान बनाता है और विद्वानों की सभा में आदर भी दिलाता है। इसके विपरीत यदि बुध कुंडली में कमजोर अवस्था में है, तो व्यक्ति को कम्युनिकेशन से संबंधित समस्या हो सकती है और व्यक्ति को कोई भी बात समझने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे व्यक्ति में सुस्ती अधिक होती है और उसकी स्मरण शक्ति कमजोर होती है। बुध ग्रह का हरे रंग पर अधिकार होता है इसलिए हरे रंग के वस्त्र पहनने से बुध अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

हाथ, त्वचा, कान, तंत्रिका तंत्र और फेफड़े शरीर के वे हिस्से हैं, जो बुध के अधीन हैं और बुध के पीड़ित होने पर इनसे संबंधित रोग व्यक्ति को जीवन भर परेशान कर सकते हैं। इसलिए कुंडली में बुध का मजबूत होना अति आवश्यक है। यदि आपका बुध कमजोर है और आप उसे मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। चार मुखी रुद्राक्ष भी बुध को मजबूत बनाने के लिए धारण किया जा सकता है। प्रतिदिन गौमाता को हरा चारा खिलाना भी बुध को मजबूत करने का पक्का उपाय है। इसके अतिरिक्त बुध यंत्र की स्थापना करना भी एक कारगर उपाय है। 


बुध के गोचरकाल का समय


नव ग्रहों में राजकुमार और तर्क, बुद्धिमत्ता, भाषण और वाणी का कारक बुध ग्रह रविवार के दिन 29 सितम्बर 2019 को दोपहर 12:41 बजे तुला राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि में बुध का गोचर बुधवार 23 अक्टूबर 2019 की रात्रि 22:47 बजे तक विद्यमान रहेगा। आइये अब यह जानते हैं कि बुध के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है: 

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने का अचूक उपाय - यहाँ क्लिक कर पढ़ें

छात्रों पर बुध के गोचर का असर 


बुध का गोचर विशेष रूप से छात्रों को प्रभावित करता है क्योंकि बुद्धि से संबंध रखने के कारण यह है छात्रों के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रह है। बुध ग्रह का तुला राशि में जाना वैसे तो अनुकूल ही है लेकिन छात्रों को इस दौरान अपनी एकाग्रता में कमी का सामना करना पड़ेगा और उन्हें अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। तुला राशि में आकर बुध पढ़ाई से मन विमुख करने की क्षमता रखता है और ऐसा व्यक्ति विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधनों में अधिक मन लगाता है और बाहरी दुनिया के प्रति अधिक आसक्त हो सकता है। ऐसी स्थिति में शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए आपको इस दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए। 


बुध के गोचर का देश पर कैसा होगा असर?


स्वतंत्र भारत की राशि कर्क के अनुसार बुध ग्रह का गोचर चतुर्थ भाव में हो रहा है, जिसकी वजह से देश में विपक्ष को कोई मुद्दा मिल सकता है, जिस पर वह सरकार के विरुद्ध बात करने का प्रयास करेगा। ऐसी स्थिति में सरकार के खिलाफ नई रणनीति अपनाने का प्रयास भी किया जाएगा, हालांकि देश का गृह मंत्रालय आंतरिक स्थितियों पर ध्यान देते हुए कोई नई योजना बना सकता है। इस दौरान देश को आंतरिक सुरक्षा के मामले में कुछ नई बातें देखने को मिल सकती हैं। 

आइए अब जानते हैं बुध के तुला राशि में गोचर कर जाने पर विभिन्न राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव-

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


बुध का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। इस भाव को विवाह भाव भी कहा जाता है। जो जीवन में होने वाली साझेदारियों का कारक है। बुध का यह गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस गोचर काल में आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। त्वचा संबंधी कोई भी परेशानी हो तो तुरंत अच्छे डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाए। इस दौरान नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपनी सामर्थ्य से ज्यादा काम करना….आगे पढ़ें


वृषभ


बुध देव का संचरण आपकी राशि से षष्ठम भाव में होगा। वृषभ राशि वालों के लिए बुध की यह स्थिति शुभ संकेत दे रही है। खासकर इस राशि के छात्रों को इस दौरान अच्छे फल मिलेंगे। आपकी वाणी में इस समय प्रखरता देखी जा सकती है और अपने तर्कों से आप लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में आपको इस दौरान सफलता मिलेगी। इस राशि के लोगों के मन में इस समय साहित्य के प्रति रुचि जागेगी और आप उपन्यास, पत्रिकाओं….आगे पढ़ें

मिथुन


बुध देव का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में हो रहा है। इस भाव को संतान भाव भी कहा जाता है और इस भाव से हम आपके संतान पक्ष के साथ-साथ आपकी विद्या और ज्ञान पर भी विचार करते हैं। यह गोचर आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ लेकर आएगा, आप अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय बिता पाने में सक्षम होंगे। आप घर के सदस्यों के साथ कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। घर के लोगों के बीच सद्भाव….आगे पढ़ें

कर्क


बुध देव का यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा। इस गोचर के चलते आपके पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी। घर के लोगों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। अगर आप घरवालों से दूर रहते हैं तो इस समय घर के लोगों से फोन पर घंटों बातें कर सकते हैं। माता के स्वास्थ्य में भी इस समय सुधार आएगा और उनके साथ आपका रिश्ता भी मजबूत होगा। आर्थिक पक्ष को लेकर आपकी जो ….आगे पढ़ें

सिंह


बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा इस भाव को पराक्रम भाव भी कहा जाता है। इस भाव में बुध देव के गोचर के चलते आपकी संवाद शैली में निखार आएगा और आप अपनी बातों को स्पष्टता के साथ लोगों के सामने रख पाएंगे। पारिवारिक जीवन सामान्य रहने की उम्मीद है। इस अवधि में आपको अपने भाई-बहनों से संबंध मजबूत करने की जरुरत है, अगर किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति खटास है तो आप घर के किसी सदस्य की….आगे पढ़ें

कन्या


बुद्धि दाता ग्रह बुध का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा। काल पुरुष की कुंडली में यह स्थान वृषभ राशि का होता है और इससे हम धन, वाणी, संपत्ति आदि के बारे में विचार करते हैं। द्वितीय भाव में बुध के गोचर के चलते आपको जीवन के कई क्षेत्रों में अच्छे फल मिलने की उम्मीद है। पारिवारिक जीवन में इस दौरान आपको सुखद फलों की प्राप्ति होगी आप अपनी बातों से परिवार के लोगों का मन मोह लेंगे। इस दौरान घर पर अच्छे….आगे पढ़ें

तुला


बुध की स्थिति आपको जीवन के कुछ पक्षों में फायदा पहुंचाएगी वहीं कुछ पक्षों में आपको हानि भी हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर आपको इस समय सचेत रहना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए व्यायाम और योग का सहारा लेना आपके लिए सही रहेगा। हालांकि भाग्य का….आगे पढ़ें

वृश्चिक


बुध का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। काल पुरुष की कुंडली में यह भाव मीन राशि का होता है और इस भाव को व्यय भाव भी कहा जाता है। इस भाव में बुध के गोचर के दौरान आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। अत: इस दौरान यदि आप अच्छा बजट प्लान बनाकर आगे बढ़े तो अनावश्यक ख़र्चों पर आप लगाम लगाने में कामयाब हो सकते हैं। इस राशि के जो जातक लंबे समय से विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे थे या विदेश जाकर….आगे पढ़ें

धनु


बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होने जा रहा है। यह भाव लाभ भाव भी कहलाता है। इस गोचर के दौरान आपको आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी को धन उधार दिया था तो इस अवधि में वो भी वापस आ सकता है, जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपके द्वारा बनाई गई….आगे पढ़ें

मकर


इस गोचर के दौरान आप पहले से ज्यादा सक्रिय नज़र आ सकते हैं। इस समयावधि में नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे, बीते समय में आपके द्वारा किये गये कामों को इस दौरान सराहा जा सकता है। कुछ जातकों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है। दूसरी ओर इस राशि के कारोबारियों को भी व्यापार के क्षेत्र में अच्छा लाभ होगा। इस वक्त में आपके विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे, अपने तर्कों….आगे पढ़ें

कुंभ


नवम भाव में बुध का गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता। इस गोचर के दौरान आपको जीवन के कई क्षेत्रों में संघर्ष करना पड़ सकता है। अगर आप किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको अपनी मेहनत दोगुनी करनी पड़ेगी। आर्थिक पक्ष की बात करें तो इस समय धन लाभ भी हो सकता है और कुछ अनचाहे खर्चे भी हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग यात्राओं पर जाएंगे उन्हें यात्रा के दौरान….आगे पढ़ें

मीन 


वाणी और बुद्धि के कारक ग्रह बुध का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा। इस भाव को आयु भाव भी कहा जाता है। इस भाव में बुध के गोचर से आपको अच्छे फल मिलेंगे। आर्थिक पक्ष में सुधार आएगा, कर्जों को चुकाने में सफल होंगे और भविष्य के लिए बचत कर पाने में भी कामयाब होंगे। नौकरी पेशा लोग इस समय अपनी सूझबूझ से कार्यक्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाएँगे। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में लगे हैं उन्हें नौकरी….आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment