मंगल का हुआ कन्या राशि में गोचर, जानिए अपनी राशि पर प्रभाव।

कन्या राशि में जाकर बदलेगा मंगल का मिज़ाज और सभी राशियों पर दिखाएगा अपना प्रभाव। जानिए आपकी राशि पर क्या रहेगा इस गोचर का असर।


जीवन ऊर्जा को प्रदर्शित करता है मंगल ग्रह, इसलिए प्रत्येक प्राणी के लिए मंगल का बहुत महत्व है। यही ऊर्जा जीवन में हमें आगे बढ़ने और हर काम को समय रहते पूरा करने हेतु समर्थ बनाती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह हमें वह शक्ति प्रदान करता है जो हमारे जीवन में सभी कार्यों को करने के लिए आवश्यक होती है। मंगल की पित्त प्रकृति होती है और यह अग्नि तत्व और पुरुष संज्ञक ग्रह माना जाता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए मंगल की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नेतृत्व क्षमता प्रदान करता है और व्यक्ति को साहसी बनाता है।


यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर अवस्था में स्थित हो तो व्यक्ति को अनेक प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है जिनमें मुख्य रुप से नेतृत्व क्षमता की कमी, जीवन ऊर्जा का ह्रास, रक्त संबंधित अनियमितताएँ, चोट लगना, ऑपरेशन या सर्जरी, एक्सीडेंट आदि की संभावनाएं बनती हैं। इसके अतिरिक्त कमजोर मंगल अथवा अशुभ मंगल व्यक्ति को उचित दी और घमंडी भी बनाता है और ऐसा व्यक्ति बात बात में गुस्सा दिखाने वाला होता है। बेवजह की बातों और दूसरों के कामों में टांग अड़ाना उसकी आदत बन जाती है और उसकी वजह से उसे जीवन में अनेक परेशानियां भुगतनी पड़ती हैं। 

पितृ पक्ष में श्राद्ध और पिंडदान का महत्व एवं तर्पण की विधि - यहां क्लिक कर पढ़ें 

जन्म कुंडली के केंद्र भावों में अपनी स्वराशि मेष या वृश्चिक अथवा उच्च राशि मकर में स्थित मंगल “रुचक” नामक पंच महापुरुष योग बनाता है जो जीवन में हर प्रकार की समृद्धि देने वाला योग होता है। ऐसा व्यक्ति निडर होने के साथ-साथ जीवन मूल्यों के प्रति गंभीर रहकर सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करता है और जीवन में सफलता की ऊँचाइयों पर पहुंच जाता है। 

मंगल की क्रूर दृष्टि से बचने के उपाय- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

मंगल के गोचर का समय


देवताओं का सेनापति कहा जाने वाला मंगल ग्रह 25 सितम्बर 2019, बुधवार की प्रातः 05:56 बजे अपने मित्र सूर्य की राशि सिंह से निकलकर शत्रु बुध की कन्या राशि में गोचर करेगा और 10 नवंबर 2019, रविवार की दोपहर 13:31 बजे तक इसी राशि में स्थित रहकर अपना प्रभाव डालेगा। मंगल के कन्या राशि में गोचर का प्रभाव भचक्र की सभी राशियों पर दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कि मंगल के इस गोचर से विभिन्न राशि के लोगों पर क्या शुभ और अशुभ असर दिखाई पड़ने वाला है।

आइये जानते हैं कि ये गोचर विभिन्न राशियों और देश पर अपना क्या प्रभाव दिखाएगा:-

मंगल का राजनीति पर प्रभाव


मंगल का गोचर भारत की राशि से तीसरे भाव में हो रहा है जिसकी वजह से भारत अनेक मोर्चों पर सफलता मिलेगी। भारत के द्वारा कुछ कठोर कदम उठाए जाएंगे जो देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को लेकर होंगे जिस में आतंकवादी हमलों को निष्क्रिय करना और उन पर लगाम लगाना तथा दंडात्मक कार्यवाही करना निश्चित है। विरोधी मुल्कों द्वारा देश के बारे में अनर्गल प्रलाप किया जाएगा जिसे देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और कूटनीतिक रूप से जीत दर्ज करेगा।

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने का अचूक उपाय - यहाँ क्लिक कर पढ़ें

मंगल के गोचर से देश पर पड़ेगा ऐसा असर 


कई योजनाओं के लिए भारत को नए साझीदार मिलेंगे, जिनसे देश में औद्योगिक क्षेत्र की रफ्तार तेज होगी और उद्योग धंधों को नया जीवन मिलने का रास्ता खुलेगा। सरकार के लिए यह समय थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है क्योंकि संभावना है कि कुछ अपने ही लोग सरकार के विरुद्ध जाने का प्रयास कर सकते हैं। खेल के क्षेत्र में देश काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा और भारतीय खिलाड़ियों को कई खेलों में अच्छे पुरस्कार प्राप्त होंगे, जिससे देश का नाम रोशन होगा।

मंगल गोचर का शेयर बाज़ार पर प्रभाव 


मंगल का कन्या राशि में गोचर करना विभिन्न प्रकार के शेयरों में उतार-चढ़ाव का कारण बनेगा। विशेष रूप से धातुओं के दामों में उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी तथा रियल एस्टेट की स्थिति अभी सुस्त ही रहेगी। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में बिकवाली देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त हल्दी, तांबा, मुनक्का, गुड़, आदि के दामों में तेजी देखने को मिलेगी।

चलिए अब जानते हैं कैसा रहेगा 12 राशियों पर मंगल के कन्या राशि में हो रहे गोचर का विशेष प्रभाव:-

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


इस गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से छठे भाव में विराजमान होगा। मंगल के इस गोचर का प्रभाव विशेष रूप से आपकी बौद्धिक क्षमता और कार्यक्षेत्र पर देखने को मिल सकता है। एक तरफ जहाँ आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी वहीं दूसरी तरफ कामकाज में भी आपका मन लगेगा और आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। कामकाज के मामलों के लिए गोचरकाल की ये अवधि आपके लिए विशेष फलदायी साबित होगी। कार्यक्षेत्र में आपके उच्च अधिकारी और...आगे पढ़ें 




वृषभ


इस दौरान आपके पार्टनर के साथ आपका किसी बात को लेकर विवाद भी हो सकता है, लिहाजा उनकी भावनाओं की कद्र करें और रिश्ते में प्रेम एवं सौहार्द बनाए रखें। मंगल के हानिकारक प्रभाव के कारण इस अवधि में आप विशेष रूप से धन कमाने या सफलता प्राप्त करने के लिए किसी शार्टकट का रास्ता अपना सकते हैं। ग़ौरतलब है कि इस दौरान अपनाया जाने वाला कोई भी शॉर्टकट आपके लिए सिर्फ नुक़सानदेह ही साबित होगा। लिहाजा कोई भी फैसला लेने से पहले ...आगे पढ़ें

मिथुन 


स गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से चौथे भाव में स्थापित होगें। मंगल का ये गोचर आपके लिए विभिन्न कार्यों में बाधक साबित हो सकता है। पारिवारिक स्तर पर देखें तो मंगल के इस गोचर के दौरान आपका कोई क़रीबी आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकता है। इसका असर आपके परिवार की शांति पर पड़ेगा, घर में अशांति का वातावरण उत्पन्न हो सकता है। इसके अलावा परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर...आगे पढ़ें

कर्क 


इस गोचरकाल के दौरान आपके शत्रु परास्त होंगें और आप उनसे दो कदम आगे चलेंगे। पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस दौरान घर में भाई की तबियत बिगड़ने की वजह से परेशानी हो सकती है। बहरहाल उनकी सेहत का ख़ास ख्याल रखें और परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुजारें। आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो इस गोचर के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में आपके पद ...आगे पढ़ें

सिंह 


मंगल का ये गोचर आपके व्यक्तिगत जीवन पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। जहाँ एक तरफ आपके अंदर गुस्से का भाव जागृत होगा वहीं दूसरी तरफ आपकी भाषा-शैली में कड़वाहट आएगी। पारिवारिक स्तर पर देखें तो मंगल के इस गोचर के दौरान पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका वाद विवाद हो सकता है और परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विवाद या मतभेद की स्थिति उत्पन्न होने पर आपको विशेष रूप से अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा। इस अवधि में यदि आप दूसरों के साथ प्यार से पेश आते हैं तो आपके...आगे पढ़ें

कन्या


चूँकि मंगल का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, लिहाजा मंगल आपकी राशि से पहले भाव या लग्न भाव में स्थित होंगें। गोचर की इस अवधि के दौरान आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है, बहरहाल अपने गुस्से पर काबू रखें अन्यथा बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल के गोचर की ये अवधि स्वास्थ्य के लिहाज से परेशानियां उत्पन्न कर सकती हैं। सेहत को लेकर सचेत रहे अन्यथा बुखार और ...आगे पढ़ें

मूँगा बनाएगा मंगल को बली- यहाँ क्लिक कर पढ़ें

तुला


इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में कोई ख़ास उपलब्धि हासिल हो सकती है। पदोन्नति या आय में वृद्धि की भी संभावना नजर आ रही है। पारिवारिक दृष्टिकोण से देखें तो आपके लिए मंगल का ये गोचर विशेष फलदायी साबित होगा। इस दौरान परिवार में बड़े भाई बहनों के साथ आप ज्यादा वक़्त गुजार पाएंगे और उनके साथ मधुर संबंध स्थापित होंगें। किसी परेशानी की स्थिति में आपको उनका साथ...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगें। आपकी कुंडली में मंगल की ये स्थिति विशेष रूप से कार्यक्षेत्र में सफलता दिला सकती है। गोचर की इस अवधि में कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और बॉस की नजरों में आपकी पहचान एक कर्मठ कर्मचारी के रूप में बनेगी। संभव है कि गोचर की इस अवधि में आपको अपने मन मुताबिक कोई नयी जॉब भी मिल सकती है। इसके अलावा पारिवारिक जीवन का जहाँ तक सवाल है तो आपको बता दें कि इस ...आगे पढ़ें

धनु


कार्यक्षेत्र में आपको अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए विशेष रूप से अपने काम करने के तरीके पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखें। इस गोचरकाल के दौरान आपका पारिवारिक जीवन तनाव में बीत सकता है। काम के सिलसिले में आपको कुछ वक़्त परिवार से दूर भी रहना पड़ सकता है। दूसरी तरफ माता ...आगे पढ़ें

मकर


इस गोचर के दौरान मंगल आपकी राशि से नवम भाव में विराजमान होंगें। गोचर के इस अवधि के दौरान आप पिता जी सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। पारिवारिक दृष्टिकोण से देखें तो मंगल का ये गोचर आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है। इस दौरान छोटे भाई बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परिवार में सुख शांति बनाए रखने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सौहार्द...आगे पढ़ें

कुंभ


मंगल के सिंह राशि में गोचर के दौरान ये आपकी राशि से आठवें भाव में विराजमान होगा। इस गोचरकाल के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में विशेष रूप से कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कार्यस्थल पर आपको कुछ ऐसे काम मिल सकते हैं जिसे करने के लिए आपको अपने सहकर्मियों की सहायता की आवश्यकता होगी। इसलिए आपको विशेष सलाह दी जाती है कि इस अवधि में खासतौर से अपने सहकर्मियों से प्रेम और अच्छे से पेश आएं। इसके अलावा यदि आप काफी लंबे समय से विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो, गोचर की इस अवधि में आपको ...आगे पढ़ें

मीन


वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए इस दौरान विशेष रूप से जीवनसाथी के साथ होने वाले मतभेद की स्थिति से दूर रहें। छोटी - छोटी लड़ाईयां भी इस दौरान बड़े टकराव का कारण बन सकती है, लिहाजा आपको विशेष सलाह दी जाती है कि रिश्ते में प्रेम भाव बनाएँ रखने के लिए कुछ बातों को नज़रअंदाज़ करना भी सीख लें। इस गोचरकाल में शादीशुदा जोड़ों को एक दूसरे के ऊपर न हावी होने की सलाह दी जाती है। ऐसी स्थिति में एक...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत सभी ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment