पुणे वॉरियर्स इंडिया बनाम चैन्नई सुपर किंग्स (30 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
पुणे वॉरियर्स इंडिया बनाम चैन्नई सुपर किंग्स 

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match ३०/४/२०१३ पुणे वॉरियर्स इंडिया बनाम चैन्नई सुपर किंग्स

समय: २३:००:००
स्थान: पुणे
दिनांक: ३०/४/२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

पुणे वॉरियर्स इंडिया बनाम चैन्नई सुपर किंग्स

खेल २०:०० बजे पुणे में शुरू होगा. पहली टीम पुणे वॉरियर्स इंडिया है तथा दूसरी चैन्नई सुपर किंग्स.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = गुरु = २१  
चन्द्रमा नक्षत्र = शुक्र = ०
चन्द्रमा राशी स्वामी = गुरु = २१
दिन स्वामी = मंगल = ९  

खेल के प्राप्तांक 0 है और यह मद्रास की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल चैन्नई सुपर किंग्स जीतेगा!
Read More »

मुम्बई इन्डियन्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब (29 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
मुम्बई इन्डियन्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब 29 अप्रैल 2013 को है।
मुम्बई इन्डियन्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है.

मैंने इस बार एक दूसरी विधि का प्रयोग करा है जो की लग्न के बल पर आधारित है. लग्न लगभग २ घंटे में बदल जाती है और साथ ही लग्न का बल भी बदल जाता है.

Match २९/४/२०१३ मुम्बई इन्डियन्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब

समय: २०:०२:००  
स्थान: बॉम्बे      
दिनांक: २९/४/२०१३
लाहिरी अयानान्षा: २४ -२ -३५.२१

कुल बल : १७६, विशेष बल : ६४
२२ :२ ० संध्या बॉम्बे

कुल बल २०९, विशेष बल : ६६

मैंने यह प्रश्न बॉम्बे  को लेकर पुछा है तथा इस सरणी के अनुसार यदि बॉम्बे  दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगा तो विजयी होगा.अन्यथा दूसरी टीम विजयी होगी .
Read More »

राजस्थान रौयल्स बनाम रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर (29 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
राजस्थान रौयल्स बनाम रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर 29 अप्रैल 2013 को है।
राजस्थान रौयल्स बनाम रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है.

मैंने इस बार एक दूसरी विधि का प्रयोग करा है जो की लग्न के बल पर आधारित है. लग्न लगभग २ घंटे में बदल जाती है और साथ ही लग्न का बल भी बदल जाता है.

Match २८/४/२०१३ राजस्थान रौयल्स बनाम रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर          

समय: १६:००:००  
स्थान: जयपुर      
दिनांक: २९/४/२०१३
लाहिरी अयानान्षा  : २४ -२ -३५.२१

कुल बल : १७१, विशेष बल : ६१
१८:०० संध्या जयपुर

कुल बल १७३, विशेष बल : ५८

मैंने यह प्रश्न बैंगलोर को लेकर पुछा है तथा इस सरणी के अनुसार यदि बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगा तो विजयी होगा अन्यथा दूसरी टीम विजयी होगी .
Read More »

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स (04 मई 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का अड़तालीसवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेअरडेविल्स के बीच होना है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स

आइपीएल 6 का अड़तालीसवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेअरडेविल्स के बीच होना है। यह मैंच 04 मई 2013 को Rajiv Gandhi Int. Stadium, Hyderabad में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से। इस फलादेश में हमने अंक ज्योतिष की सैफेरिअल विधा का प्रयोग कर रहे हैं:-

मूलांक 4 और सनराइजर्स हैदराबाद Vs दिल्ली डेअरडेविल्स

सनराइजर्स हैदराबाद और मूलांक 4

यह मैंच 04 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 4 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Sunrisers Hyderabad का नामांक भी 4 है। अंक 4 और 4 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। अत: यहां सकारात्मक संकेत मिल रहा है। टीम के कप्तान Kumar Sangakkara हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 4 और 9 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है।

दिल्ली डेअरडेविल्स और मूलांक 4

यह मैंच 04 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 4 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 1 है। अंक 4 और 1 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 4 और 9 के मध्य भी शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। अत: दिल्ली डेअरडेविल्स की स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के लिए उस तारीख का सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 6 और सनराइजर्स हैदराबाद Vs दिल्ली डेअरडेविल्स

सनराइजर्स हैदराबाद और सम्पूर्णांक 6

यह मैंच 04 मई 2013 को है। 04+05+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 6, अंक ज्योतिष के अनुसार Sunrisers Hyderabad का नामांक 4 है। अंक 6 और 4 के मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Kumar Sangakkara हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 6 और 9 के मध्य भी समता का सम्बंध हैं। जो न तो सकारात्मक होता और न ही नकारात्मक।

दिल्ली डेअरडेविल्स और सम्पूर्णांक 6

यह मैंच 04 मई 2013 को है। 04+05+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 6, अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 1 है। अंक 6 और 1 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 6 और 9 के मध्य समता का सम्बंध हैं। जो न तो सकारात्मक होता और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है। क्योंकि मूलांक और सम्पूर्णांक दोनों के सम्मिलित परिणाम के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति बेहतर दिख रही है। अत: जीत भी इसी की होनी चाहिए। हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए फ़िर भी सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

मुम्बई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (05 मई 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का उननचासवां मैच Wankhede Stadium, Mumbai में होने जा रहा है।
मुम्बई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 

आइपीएल 6 का उननचासवां मैच  मुम्बई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। यह मैंच 05 मई 2013 को Wankhede Stadium, Mumbai में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 5 और मुम्बई इंडियन्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स:

मुम्बई इंडियन्स और मूलांक 5:

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 05 मई 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 5 है। अंक 5 और 2 के मध्य शत्रुता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक नकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 5 और 6 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह एक सकारात्मक सम्बंध है।

चेन्नई सुपर किंग्स और मूलांक 5:

यह मैंच 05 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 5 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 9 है। अंक 5 और 9 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 5 और 3 के मध्य भी समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर दोनो टीमें लगभग बराबरी पर नजर आ रही हैं लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 7 और मुम्बई इंडियन्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स:

मुम्बई इंडियन्स और सम्पूर्णांक 7:

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 05 मई 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 7 है। अंक 7 और 2 के मध्य शत्रुता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक नकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 7 और 6 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक सकारात्मक सम्बंध है। यानी सम्पूर्णांक कप्तान के लिए तो शुभ है लेकिन टीम के लिए नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स और सम्पूर्णांक 7:

यह मैंच 05 मई 2013 को है। 05+05+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 7, अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super Kings का नामांक 9 है। अंक 7 और 9 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक सकारात्मक सम्बंध है। वहीं टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 7 और 3 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति बेहतर है। हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए फ़िर भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

मुम्बई इंडियन्स बनाम रौयल चैलेन्जर्स बैंगलोर (27 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
मुम्बई इंडियन्स बनाम रौयल चैलेन्जर्स बैंगलोर 27 अप्रैल 2013 को है।
मुम्बई इंडियन्स बनाम रौयल चैलेन्जर्स बैंगलोर 

आईपीएल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है.

मैंने इस बार एक दूसरी विधि का प्रयोग करा है जो की लग्न के बल पर आधारित है. लग्न लगभग २ घंटे में बदल जाती है और साथ ही लग्न का बल भी बदल जाता है.

Match २७/४/२०१३ मुम्बई इंडियन्स बनाम रौयल चैलेन्जर्स बैंगलोर

समय: २०:००:००  
स्थान: मुम्बई    
दिनांक: २७/४/२०१३
लाहिरी अयानान्षा: २४ -२ -३५.२१

इस लग्न की कुल संख्या ८८ है.

इस बल की कुल संख्या ९४ है.

मैंने यह प्रश्न बॉम्बे को लेकर करा है तथा इस तालिका के हिसाब से बॉम्बे तभी जीत पायेगा जब वेह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगा.
Read More »

राजस्थान रौयल्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद (27 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
राजस्थान रौयल्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद 27 अप्रैल 2013 को है।
राजस्थान रौयल्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है.

मैंने इस बार एक दूसरी विधि का प्रयोग करा है जो की लग्न के बल पर आधारित है. लग्न लगभग २ घंटे में बदल जाती है और साथ ही लग्न का बल भी बदल जाता है.

Match २७/४/२०१३ राजस्थान रौयल्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद        

समय: १६:००:००  
स्थान: जयपुर  
दिनांक: २७/४/२०१३
लाहिरी अयानान्षा: २४ -२ -३५.२१

इस लग्न की कुल संख्या ८७ है.

इस बल की कुल संख्या ८८ है.

मैंने यह प्रश्न राजस्थान को लेकर करा है तथा इस तालिका के हिसाब से राजस्थान तभी जीत पायेगा जब वेह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगा.
Read More »

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स (28 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
चैन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स 

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है.

मैंने इस बार एक दूसरी विधि का प्रयोग करा है जो की लग्न के बल पर आधारित है. लग्न लगभग २ घंटे में बदल जाती है और साथ ही लग्न का बल भी बदल जाता है.

Match २८/४/२०१३ चैन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स

समय: १६:००:००  
स्थान: चैन्नई    
दिनांक: २८/४/२०१३
लाहिरी अयानान्षा: २४ -२ -३५.२१

इस लग्न की कुल संख्या ८७ तथा नवांश की ९१ है.

इस बल की कुल संख्या ८८ है तथा नवांश की ९७ है.

मैंने यह प्रश्न चैन्नई को लेकर करा है तथा इस तालिका के हिसाब से चैन्नई तभी जीत पायेगा जब वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगा.
Read More »

दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (28 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया

आईपीएल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है.

मैंने इस बार एक दूसरी विधि का प्रयोग करा है जो की लग्न के बल पर आधारित है. लग्न लगभग २ घंटे में बदल जाती है और साथ ही लग्न का बल भी बदल जाता है.

Match २८/४/२०१३ दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया

समय: २०:००:००
स्थान: रायपुर
दिनांक: २८/४/२०१३
लाहिरी अयानान्षा: २४ -२ -३५.२१

इस लग्न की कुल संख्या ८७ तथा नवांश की ९८ है.

इस बल की कुल संख्या ८७ है तथा नवांश की ९८ है.

मैंने यह प्रश्न दिल्ली को लेकर करा है तथा इस तालिका के हिसाब से दिल्ली तभी जीत पायेगा जब वह पहले बल्लेबाजी करेगा.
Read More »

मुम्बई इंडियन्स बनाम रोयल चैलेन्जर्स बंगलौर (27 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का सैंतीसवां मैच 27 अप्रैल 2013 को होने जा रहा है।
मुम्बई इंडियन्स बनाम रोयल चैलेन्जर्स बंगलौर

आइपीएल 6 का सैंतीसवां मैच  मुम्बई इंडियन्स और रोयल चैलेन्जर्स बंगलौर के बीच होना है। यह मैंच 27 अप्रैल 2013 को Wankhede Stadium, Mumbai में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, यह जानने के लिए हमने कीरो और सैफेरियल दोनो विधियों का सहारा लिया, लेकिन दोनो ही विधियों में टीमें बराबरी पर नजर आईं। आइए अब तीसरी विधि यानी कि पाइथागोरिअन के आधार पर गणना की जाय:-

मूलांक 9 और मुम्बई इंडियन्स Vs रोयल चैलेन्जर्स बंगलौर

मुम्बई इंडियन्स और मूलांक 9

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 3 है। क्योंकि यह मैंच 27 अप्रैल 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 9 है। अंक 9 और 3 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 9 और 8 के मध्य समता का सम्बंध है जो न तो सकारात्मक होता और न ही नकारात्मक।

रोयल चैलेन्जर्स बंगलौर और मूलांक 9

यह मैंच 27 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 9 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Royal Challengers Bangalore का नामांक 7 है। अंक 9 और 7 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Virat Kohli हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 9 और 8 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर दोनो टीमे पाइथागोरिअन के आधार पर भी बराबरी पर नजर आ रही हैं। लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख का सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 1 और मुम्बई इंडियन्स Vs रोयल चैलेन्जर्स बंगलौर

मुम्बई इंडियन्स और सम्पूर्णांक 1

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 3 है। क्योंकि यह मैंच 27 अप्रैल 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 1 है। अंक 1 और 3 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक सकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 1 और 8 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। यह एक नकारात्मक संकेत है।

रोयल चैलेन्जर्स बंगलौर और सम्पूर्णांक 1

यह मैंच 27 अप्रैल 2013 को है। 27+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 1, अंक ज्योतिष के अनुसार Royal Challengers Bangalore का नामांक 7 है। अंक 1 और 7 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। यह एक नकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Virat Kohli हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 1 और 8 के मध्य भी शत्रुता का सम्बंध हैं। अत: यहां से भी नकारात्मक संकेत मिल रहा है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर दोनो टीमें बराबरी पर हैं लेकिन सम्पूर्णांक के आधार पर मुम्बई इंडियन्स की स्थिति थोड़ी सी बेहतर है। हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए फ़िर भी मुम्बई इंडियन्स को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

पुणे वरिवर्स इंडिया बनाम रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर (02 मई 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का छियालीसवां मैच Subrata Roy Sahara Stadium, Pune में होने जा रहा है।
पुणे वरिवर्स इंडिया बनाम रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर 

आइपीएल 6 का छियालीसवां मैच पुणे वरिवर्स इंडिया और रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर के बीच होना है। यह मैंच 02 मई 2013 को Subrata Roy Sahara Stadium, Pune में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 2 और पुणे वरिवर्स इंडिया Vs रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर:

पुणे वरिवर्स इंडिया और मूलांक 2 :

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 02 मई 2013  को है और इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक 2 और 6 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 7 है। अंक 2 और 7 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि नकारात्मक संकेत है।

रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर और मूलांक 2:

यह मैंच 02 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Royal Challengers Bangalore का नामांक 9 है। अंक 2 और 9 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Virat Kohli हैं जिनका नामांक 5 है। अंक 2 और 5 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के लिए उस तारीख का सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 4 और पुणे वरिवर्स इंडिया Vs रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर:

पुणे वरिवर्स इंडिया और सम्पूर्णांक 4:

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 02 मई 2013  को है जिसका सम्पूर्णांक 4 है। अंक 4 और 6 के मध्य मित्रता का सम्बंध है, यह एक सकारात्मक सम्बंध है| टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 7 है। अंक 4 और 7 के मध्य शत्रुता का सम्बंध है, यह एक नकारात्मक सम्बंध है।

रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर और सम्पूर्णांक 4:

यह मैंच 2 मई 2013 को है। 2+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 4, अंक ज्योतिष के अनुसार Royal Challengers Bangalore का नामांक 9 है। अंक 4 और 9 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। टीम के कप्तान Virat Kohli हैं जिनका नामांक 5 है। अंक 4 और 5 के मध्य समता का सम्बंध है।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर पुणे वरिवर्स इंडिया टीम रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर की अपेक्षा थोडी सी बेहतर स्थिति में दिख रही है। लेकिन मूलांक में रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर की टीम पुणे वरिवर्स इंडिया से बहुत बेहतर लगी अत: रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर की जीत की सम्भावनाएं ज्यादा हैं। हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (3 मई 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का सैंतालीसवां मैच 3 मई 2013 को होने जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

आइपीएल 6 का सैंतालीसवां मैच  कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है। यह मैंच 03 मई 2013 को Eden Gardens, Kolkata में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 3 और कोलकाता नाइट राइडर्स Vs राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स और मूलांक 3

यह मैंच 03 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 3 है। अंक 3 और 3 के मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 3 और 1 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है।

राजस्थान रॉयल्स और मूलांक 3

अंक ज्योतिष के अनुसार Rajasthan Royals का नामांक 4 है। क्योंकि यह मैंच 03 मई 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक 3 और 4 के मध्य समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Rahul Dravid हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 3 और 8 के मध्य भी समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 5 और कोलकाता नाइट राइडर्स Vs राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स और सम्पूर्णांक 5

यह मैंच 03 मई 2013 को है। 03+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 5, अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 3 है। अंक 5 और 3 के मध्य समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 5 और 1 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं जो कि सकारात्मक संकेत है।

राजस्थान रॉयल्स और सम्पूर्णांक 5

अंक ज्योतिष के अनुसार Rajasthan Royals का नामांक 4 है। क्योंकि यह मैंच 03 मई 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 5 है। अंक 5 और 4 के मध्य समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Rahul Dravid हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 5 और 8 के मध्य भी समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति बेहतर है अत: कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब (26 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब 26 अप्रैल 2013 को है।
कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match २६/४/२०१३ कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब

समय: २०:००:००  
स्थान: इंदौर  
दिनांक: २६ /४ /२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब

खेल २०:०० बजे कोलकाता में शुरू होगा. पहली टीम कोलकाता नाईट राईडर्स है तथा दूसरी किंग्स एलेवन पंजाब.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = मंगल = ९    
चन्द्रमा उप उप नक्षत्र स्वामी = चन्द्र = ४      
चन्द्रमा राशी स्वामी = शुक्र = ९  
दिन स्वामी = शुक्र = ९

खेल के प्राप्तांक ० है और यह पंजाब की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल किंग्स एलेवन पंजाब जीतेगा!
Read More »

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स एलेवेन पंजाब (26 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का पैंतीसवां मैच 26 अप्रैल 2013 को होने जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स एलेवेन पंजाब

आइपीएल 6 का पैंतीसवां मैच  कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच होना है। यह मैंच 26 अप्रैल 2013 को Eden Gardens, Kolkata में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 6 और कोलकाता नाइट राइडर्स Vs किंग्स एलेवेन पंजाब

कोलकाता नाइट राइडर्स और मूलांक 6

यह मैंच 26 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 8 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 3 है। अंक 8 और 3 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 8 और 1 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां नकारात्मक संकेत मिल रहा है।

किंग्स एलेवेन पंजाब और मूलांक 5

यह मैंच 26 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 8 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 8 और 3 के मध्य समता का सम्बंध हैं। जो न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 8 और 8 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं जो कि सकारात्मक संकेत है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 9 और कोलकाता नाइट राइडर्स Vs किंग्स एलेवेन पंजाब

कोलकाता नाइट राइडर्स और सम्पूर्णांक 9

यह मैंच 26 अप्रैल 2013 को है। 26+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 9, अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 3 है। अंक 9 और 3 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं जो कि सकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 9 और 1 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध हैं जो कि सकारात्मक संकेत है।

किंग्स एलेवेन पंजाब और सम्पूर्णांक 2

यह मैंच 26 अप्रैल 2013 को है। 26+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 9, अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 9 और 3 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। जो सकारात्मक इशारा है लेकिन टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 9 और 8 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर किंग्स एलेवेन पंजाब की स्थिति बेहतर है जबकि सम्पूर्णांक के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स की। अत: ऐसे में तो दोनो टीमें बराबरी का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। लेकिन पाइथागोरिअन और सैफेरियल आदि अन्य विधियों के माध्यम से जो नतीजा निकल कर सामने आ रहा है वह कोलकाता नाइट राइडर्स को थोडा सा बेहतर साबित कर रहा है। हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए फ़िर भी कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (28 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का अडतीसवां मैच 28 अप्रैल 2013 को होने जा रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

आइपीएल 6 का अडतीसवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना है। यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को Ma chidambaram stadium chepauk chennai में होने जा रहा है। इन दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं यह जानने के लिए हमने कीरो मेथड का सहारा लिया लेकिन वहां पर दोनो टीमें बराबरी पर नजर आ रही है अत: हम सैफेरिअल की शरण में चल रहे हैं। आइए जानते हैं सैफेरिअल की अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 1 और चेन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई सुपर किंग्स और मूलांक 1

यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 2 है। अंक 1 और 2 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 1 और 3 के मध्य भी मित्रता का सम्बंध है। अत: यहां दोनो ही स्थितियों में सकारात्मक संकेत मिल रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और मूलांक 1

यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 6 है। अंक 1 और 6 के मध्य मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां नकारात्मक संकेत मिल रहा है। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 4 है। अंक 1 और 4 के मध्य भी शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां भी नकारात्मक संकेत मिल रहा है। इस प्रकार देखा जाय तो दोनो ही स्थितियां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अनुकूल नहीं हैं।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 2 और चेन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई सुपर किंग्स और सम्पूर्णांक 2

यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है। 22+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 2, अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 2 है। अंक 2 और 2 के मध्य मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। यह एक सकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 2 और 3 के मध्य समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सम्पूर्णांक 2

यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है। 28+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 2, अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 6 है। अंक 2 और 6 के मध्य न्य़ुट्रल सम्बंध है। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 4 है। अंक 2 और 4 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां से नकारात्मक संकेत मिल रहा है।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलडा भारी नजर आ रहा है। ऐसे में अंक और सितारे चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का संकेत कर रहे हैं, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।

Read More »

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स एलेवेन पंजाब (02 मई 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का पैंतालीसवां मैच Ma Chidambaram stadium Chepauk Chennai में होने जा रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स एलेवेन पंजाब

आइपीएल 6 का पैंतालीसवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच होना है। यह मैंच 02 मई 2013 को Ma Chidambaram stadium Chepauk, Chennai में होने जा रहा है। इन दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं यह जानने के लिए हमने कीरो मेथड का सहारा लिया लेकिन वहां पर दोनो टीमें बराबरी पर नजर आ रही है अत: हम सैफेरिअल की शरण में चल रहे हैं। आइए जानते हैं सैफेरिअल की अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 2 और चेन्नई सुपर किंग्स Vs किंग्स एलेवेन पंजाब:

चेन्नई सुपर किंग्स और मूलांक 2:

यह मैंच 02 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 2 है। अंक 2 और 2 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनक नामांक 3 है। अंक 2 और 3 के मध्य समता का सम्बंध हैं। जो न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक। यानी कि अंक टीम के पक्ष में तो हैं लेकिन कप्तान के नहीं।

किंग्स एलेवेन पंजाब और मूलांक 2:

यह मैंच 02 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 2 और 3 के मध्य समता का सम्बंध हैं। जो न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 2 और 1 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। यानी कि अंक कप्तान के फ़ेवर में तो हैं लेकिन टीम के नहीं।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का पलडा भारी नजर आ रहा है, यानी भले ही अंक कप्तान के पक्ष में न हों लेकिन टीम के पक्ष में हैं। लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 2 और चेन्नई सुपर किंग्स Vs किंग्स एलेवेन पंजाब:

चेन्नई सुपर किंग्स और सम्पूर्णांक 2:

यह मैंच 02 मई 2013 को है। 02+05+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 4, अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 2 है। अंक 4 और 2 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। यह एक नकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 4 और 3 के मध्य समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

किंग्स एलेवेन पंजाब और सम्पूर्णांक 4:

यह मैंच 02 मई 2013 को है। 02+05+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 4, अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 4 और 3 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 4 और 1 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। यह एक नकारात्मक संकेत है।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी दोनों टीमें बराबरी पर नजर आ रही हैं। यानी कि इस दिन का मैच कांटे की टक्कर का होगा। फ़िर भी मूलांक के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम किंग्स एलेवेन पंजाब से थोड़ी सी बेहतर स्थिति में नजर आ रही हैं। ऐसे में अंक और सितारे चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का संकेत कर रहे हैं, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।

Read More »

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद (25 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
चैन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद 25 अप्रैल 2013 को है।
चैन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match २५/४/२०१३ चैन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद        

समय: २१:५५:५५  
स्थान: इंदौर  
दिनांक : २५ /४ /२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराईज़र्स हैदराबाद

खेल २०:०० बजे मद्रास में शुरू होगा. पहली टीम मद्रास है तथा दूसरी हैदराबाद.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = गुरु = २१  
चन्द्रमा उप उप नक्षत्र स्वामी = शुक्र = ९    
चन्द्रमा राशी स्वामी = शुक्र = ९  
दिन स्वामी = गुरु = २१      

खेल के प्राप्तांक ० है और यह कलकत्ता की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल हैदराबाद जीतेगा!
Read More »

दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (01 मई 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का चौआलीसवां मैच दिल्ली डेअरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना है।
दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

आइपीएल 6 का चौआलीसवां मैच दिल्ली डेअरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होना है। यह मैंच 01 मई 2013 को International Cricket Stadium, Raipur में होने जा रहा है। इन दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं यह जानने के लिए हमने कीरो मेथड का सहारा लिया जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलती नजर आ रही है लेकिन पाइथागोरिअन और सैफ़ेरिअल दोनों विधियों से दिल्ली डेअरडेविल्स की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। नीति यही कहती है कि बहुमत को वरीयता देना चाहिए अत: इस मैच की गणना हम पाइथागोरिअन विधि से करना चाहेंगे।

मूलांक 1 और दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

दिल्ली डेअरडेविल्स और मूलांक 1

यह मैंच 01 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 1 है। अंक 1 और 1 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 1 और 3 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध हैं। अत: दिल्ली डेअरडेविल्स की स्थिति अच्छी नजर आ रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और मूलांक 1

यह मैंच 01 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 6 है। अंक 1 और 6 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां नकारात्मक संकेत मिल रहा है। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 4 है। अंक 1 और 4 के मध्य भी शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां भी नकारात्मक संकेत मिल रहा है। इस प्रकार देखा जाय तो दोनो ही स्थितियां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अनुकूल नहीं हैं।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर दिल्ली डेअरडेविल्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के लिए उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 3 और दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

दिल्ली डेअरडेविल्स और सम्पूर्णांक 3

यह मैंच 01 मई 2013 को है। 01+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 3, अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 2 है। अंक 3 और 2 के मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। यह एक सकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 3 और 3 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध है अत: यहां पर भी सकारात्मक संकेत मिल रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सम्पूर्णांक 2

यह मैंच 01 मई 2013 को है। 01+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 3, अंक ज्योतिष के अनुसार Kolkata Knight Riders का नामांक 6 है। अंक 3 और 6 के मध्य शत्रुता का सम्बंध है। जो कि नकारात्मक है। टीम के कप्तान Gautam Gambhir हैं जिनका नामांक 4 है। अंक 3 और 4 के मध्य न्यूट्रल सम्बंध हैं।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी दिल्ली डेअरडेविल्स की स्थिति बेहतर लग रही है। अत: अंक और सितारे दिल्ली डेअरडेविल्स की जीत का संकेत कर रहे हैं, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुम्बई इंडियन्स (01 मई 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का तैतालीसवां ंमैच Rajiv Gandhi Int. Stadium, Hyderabad में होने जा रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुम्बई इंडियन्स

आइपीएल 6 का तैतालीसवां मैच मुम्बई इंडियन्स और के सनराइजर्स हैदराबाद बीच होना है। यह मैंच 01 मई 2013 को Rajiv Gandhi Int. Stadium, Hyderabad में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 1 और सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुम्बई इंडियन्स:

सनराइजर्स हैदराबाद और मूलांक 1:

यह मैंच 01 मई 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Sunrisers Hyderabad का नामांक 1 है। अंक 1 और 1 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। अत: यहां सकारात्मक संकेत मिल रहा है। टीम के कप्तान Kumar Sangakkara हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 1 और 9 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है।

मुम्बई इंडियन्स और मूलांक 1:

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 01 मई 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक 1 और 2 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 1 और 6 के मध्य शत्रुता का सम्बंध है। यह एक नकारात्मक सम्बंध है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के लिए उस तारीख का सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 3 और सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुम्बई इंडियन्स:

सनराइजर्स हैदराबाद और सम्पूर्णांक 3:

यह मैंच 01 मई 2013 को है। 01+05+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 3, अंक ज्योतिष के अनुसार Sunrisers Hyderabad का नामांक 1 है। अंक 3 और 1 के मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Kumar Sangakkara हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 3 और 9 के मध्य भी मित्रता का सम्बंध हैं।

मुम्बई इंडियन्स और सम्पूर्णांक 3:

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 01 मई 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 3 है। अंक 3 और 2 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक सकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 3 और 6 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। यह एक नकारात्मक संकेत है।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है। क्योंकि मूलांक और सम्पूर्णांक दोनों के सम्मिलित परिणाम के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति बेहतर दिख रही है। अत: जीत भी इसी की होनी चाहिए। हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए फ़िर भी सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।

Read More »

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (25 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का चौंतीसवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

आइपीएल 6 का चौंतीसवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है। यह मैंच 25 अप्रैल 2013 को Ma chidambaram stadium chepauk chennai में होने जा रहा है। इन दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 7 और चेन्नई सुपर किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई सुपर किंग्स और मूलांक 7

यह मैंच 25 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 7 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 9 है। अंक 7 और 9 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 7 और 3 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

सनराइजर्स हैदराबाद और मूलांक 7

यह मैंच 25 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 7 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Sunrisers Hyderabad का नामांक 1 है। अंक 7 और 1 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां नकारात्मक संकेत मिल रहा है। टीम के कप्तान Kumar Sangakkara हैं जिनका नमांक 9 है। अंक 7 और 9 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 8 और चेन्नई सुपर किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई सुपर किंग्स और सम्पूर्णांक 8

यह मैंच 25 अप्रैल 2013 को है। 25+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 8, अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 9 है। अंक 8 और 9 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां नकारात्मक संकेत मिल रहा है। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 8 और 3 के मध्य भी समता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

सनराइजर्स हैदराबाद और सम्पूर्णांक 8

यह मैंच 25 अप्रैल 2013 को है। 25+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 8, अंक ज्योतिष के अनुसार Sunrisers Hyderabad का नामांक 1 है। अंक 8 और 1 के मध्य मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। अत: यहां नकारात्मक संकेत मिल रहा है। टीम के कप्तान Kumar Sangakkara हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 8 और 9 के मध्य भी शत्रुता का सम्बंध हैं।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलडा भारी नजर आ रहा है। हमने जिन कसौटियों के पर दोनों टीमों को परखा उनमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम, सनराइजर्स हैदराबाद से थोड़ी बेहतर प्रतीत हो रही है। ऐसे में अंक और सितारे चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का संकेत कर रहे हैं, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

पुणे वरिवर्स इंडिया बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (30 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का बयालीसवां मैच पुणे वरिवर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है।
पुणे वरिवर्स इंडिया बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 

आइपीएल 6 का बयालीसवां मैच पुणे वरिवर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। यह मैंच 30 अप्रैल 2013 को Subrata Roy Sahara Stadium, Pune में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 3 और पुणे वरिवर्स इंडिया Vs चेन्नई सुपर किंग्स:

पुणे वरिवर्स इंडिया और मूलांक 3:

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 30 अप्रैल 2013  को है और इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक 3 और 6 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि नकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 7 है। अंक 3 और 7 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

चेन्नई सुपर किंग्स और मूलांक 3:

यह मैंच 30 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 9 है। अंक 3 और 9 के मध्य मित्रता का सम्बंध है जो सकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 3 और 3 के मध्य मित्रता का सम्बंध है अत: यहां से भी सकारात्मक संकेत मिल रहा है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के लिए उस तारीख का सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 4 और पुणे वरिवर्स इंडिया Vs चेन्नई सुपर किंग्स:

पुणे वरिवर्स इंडिया और सम्पूर्णांक 4:

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 30 अप्रैल 2013  को है जिसका सम्पूर्णांक 4 है। अंक 4 और 6 के मध्य मित्रता का सम्बंध है, यह एक सकारात्मक सम्बंध है| टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 7 है। अंक 4 और 7 के मध्य शत्रुता का सम्बंध है, यह एक नकारात्मक सम्बंध है।

चेन्नई सुपर किंग्स और सम्पूर्णांक 4:

यह मैंच 30 अप्रैल 2013 को है। 30+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 4, अंक ज्योतिष के अनुसार Chennai Super kings का नामांक 9 है। अंक 4 और 9 के मध्य शत्रुता का सम्बंध है, यह एक नकारात्मक सम्बंध है। वहीं टीम के कप्तान Mahendra Singh Dhoni हैं जिनका नामांक 3 है। अंक 4 और 3 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध भी न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर पुणे वरिवर्स इंडिया टीम चेन्नई सुपर किंग्स की अपेक्षा थोडी सी बेहतर स्थिति में दिख रही है। लेकिन मूलांक में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पुणे वरिवर्स इंडिया से बहुत बेहतर लगी अत: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की सम्भावनाएं ज्यादा हैं।
हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए फ़िर भी पुणे वरिवर्स इंडिया को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम मुम्बई इंडियन्स (24 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम मुम्बई इंडियन्स 24 अप्रैल 2013 को है।
कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम मुम्बई इंडियन्स

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match २२/४/२०१३ कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम मुम्बई इंडियन्स      

समय: ९:३९:५५  
स्थान: इंदौर  
दिनांक: २४/४/२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम मुम्बई इंडियन्स

खेल २०:०० बजे कलकत्ता में शुरू होगा. पहली टीम कलकत्ता है तथा दूसरी बॉम्बे.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = बुध = ९
चन्द्रमा उप उप नक्षत्र स्वामी = केतु = ९
चन्द्रमा राशी स्वामी = बुध = ९
दिन स्वामी = बुध = ९

खेल के प्राप्तांक १ है और यह कलकत्ता की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल कोलकाता नाईट राईडर्स जीतेगा!
Read More »

किंग्स एलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स (23 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
किंग्स एलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स 23 अप्रैल 2013 को है।
किंग्स एलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match २३/४/२०१३ किंग्स एलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स        

समय: १४:२१:००
स्थान: इंदौर
दिनांक: २३/४/२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

किंग्स एलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स  

खेल २०:०० बजे दिल्ली में शुरू होगा. पहली टीम दिल्ली है तथा दूसरी पंजाब.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = सूर्य = ५    
चन्द्रमा नक्षत्र स्वामी = सूर्य = ५
चन्द्रमा राशी स्वामी = बुध = ५
दिन स्वामी = मंगल =  ९  

खेल के प्राप्तांक १ है और यह पंजाब की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल पंजाब जीतेगा!
Read More »

रौयल चैलेन्जर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (23 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
रौयल चैलेन्जर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया 23 अप्रैल 2013 को है।
रौयल चैलेन्जर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया 

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match २२/४/२०१३ चैन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रौयल्स        

समय: १०:३४:३५  
स्थान: इंदौर  
दिनांक: २३/४/२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रौयल्स  

खेल १६:०० बजे बैंगलोर में शुरू होगा. पहली टीम बैंगलोर है तथा दूसरी पुणे.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = बुध = ९  
चन्द्रमा उप उप नक्षत्र स्वामी = रहू =९    
चन्द्रमा राशी स्वामी = बुध = ९  
दिन स्वामी = मंगल = ९      

खेल के प्राप्तांक १ है और यह बैंगलोर की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल बैंगलोर जीतेगा!
Read More »

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर (29 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का चालीसवां ंमैच Sawai Mansingh Stadium, Jaipur में होने जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर

आइपीएल 6 का चालीसवां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर के बीच होना है। यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को Sawai Mansingh Stadium, Jaipur में होने जा रहा है। इन दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 2 और राजस्थान रॉयल्स Vs रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर:

राजस्थान रॉयल्स और मूलांक 2:

अंक ज्योतिष के अनुसार Rajasthan Royals का नामांक 4 है। क्योंकि यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक 2 और 4 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। जो कि नकारात्मक है। टीम के कप्तान Rahul Dravid हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 2 और 8 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर और मूलांक 2:

यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Royal Challengers Bangalore का नामांक 9 है। अंक 2 और 9 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Virat Kohli हैं जिनका नामांक 5 है। अंक 2 और 5 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 3 और राजस्थान रॉयल्स Vs रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर:

राजस्थान रॉयल्स और सम्पूर्णांक 3:

अंक ज्योतिष के अनुसार Rajasthan Royals का नामांक 4 है। क्योंकि यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 3 है। अंक 3 और 4 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Rahul Dravid हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 3 और 8 के मध्य भी समता का सम्बंध है।

रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर और सम्पूर्णांक 6:

यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है। 29+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 3, अंक ज्योतिष के अनुसार Royal Challengers Bangalore का नामांक 9 है। अंक 3 और 9 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Virat Kohli हैं जिनका नामांक 5 है। अंक 3 और 5 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। अत: यहां से नकारात्मक संकेत मिल रहा है। यानी कि सम्पूर्णांक टीम के लिए तो अच्छा है लेकिन कैप्टन के लिए नहीं।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर दोनो टीमें लगभग बराबरी पर हैं लेकिन मूलांक के आधार पर राजस्थान रॉयल्स की तुलना में रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर आगे निकलती प्रतीत हो रही है। ऐसे में अंक और सितारे रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर की जीत का संकेत कर रहे हैं, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

मुम्बई इंडियन्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब (29 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
आइपीएल 6 का इकतालीसवां मैच मुम्बई इंडियन्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच होना है।
मुम्बई इंडियन्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब

आइपीएल 6 का इकतालीसवां मैच  मुम्बई इंडियन्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच होना है। यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को Wankhede Stadium, Mumbai में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 2 और मुम्बई इंडियन्स Vs किंग्स एलेवेन पंजाब

मुम्बई इंडियन्स और मूलांक 2

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक 2 और 2 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह एक सकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 2 और 6 के मध्य समता का सम्बंध हैं। जो न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक।

किंग्स एलेवेन पंजाब और मूलांक 2

यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 2 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 2 और 3 के मध्य समता का सम्बंध हैं। जो न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 2 और 8 के मध्य भी समता का सम्बंध हैं।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर मुम्बई इंडियन्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 3 और मुम्बई इंडियन्स Vs किंग्स एलेवेन पंजाब

मुम्बई इंडियन्स और सम्पूर्णांक 3

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 3 है। अंक 3 और 2 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक सकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 3 और 6 के शत्रुता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक नकारात्मक सम्बंध है। यानी सम्पूर्णांक टीम के लिए तो शुभ है लेकिन कप्तान के लिए नहीं।

किंग्स एलेवेन पंजाब और सम्पूर्णांक 3

यह मैंच 29 अप्रैल 2013 को है। 29+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 3, अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 3 और 3 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। जो सकारात्मक इशारा है लेकिन टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 3 और 8 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर मुम्बई इंडियन्स की स्थिति बेहतर है जबकि सम्पूर्णांक के आधार पर किंग्स एलेवेन पंजाब की। अत: ऐसे में तो दोनो टीमें बराबरी का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। लेकिन पाइथागोरिअन और सैफेरियल आदि अन्य विधियों के माध्यम से जो नतीजा निकल कर सामने आ रहा है वह मुम्बई इंडियन्स को थोडा सा बेहतर साबित कर रहा है। हांलाकि जीत हार का फ़ैसला बहुत कम अंतर से होना चाहिए फ़िर भी मुम्बई इंडियन्स को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रौयल्स (22 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रौयल्स

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match २२/४/२०१३ चैन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रौयल्स      

समय: ८:३१:३९  
स्थान: भोपाल
दिनांक: २२ /४ /२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रौयल्स   

खेल २०:०० बजे चैन्नई में शुरू होगा. पहली टीम चैन्नई सुपर किंग्स है तथा दूसरी राजस्थान रौयल्स.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = शुक्र = ९  
चन्द्रमा उप उप नक्षत्र स्वामी = मंगल =९    
चन्द्रमा राशी स्वामी = सूर्य = ५
दिन स्वामी = चन्द्र = ४    

खेल के प्राप्तांक १ है और यह पुणे की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल चैन्नई सुपर किंग्स जीतेगा!
Read More »

किंग्स एलेवेन पंजाब बनाम पुणे वरिवर्स इंडिया (21 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
किंग्स एलेवेन पंजाब बनाम पुणे वरिवर्स इंडिया 

आइपीएल 6 का उनतीसवां मैच किंग्स एलेवेन पंजाब और पुणे वरिवर्स इंडिया के बीच होना है। यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को Punjab Cricket Association Stadium mohali में होने जा रहा है। इस दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 3 और किंग्स एलेवेन पंजाब Vs पुणे वरिवर्स इंडिया:

किंग्स एलेवेन पंजाब और मूलांक 3:

यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 3 और 3 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि सकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 3 और 8 के मध्य न्यूट्रल सम्बंध है। जो न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक।

पुणे वरिवर्स इंडिया और मूलांक 3:

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक 3 और 6 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि अच्छा संकेत नहीं है। टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 7 है। अंक 3 और 7 के मध्य न्यूट्रल सम्बंध है। जो न तो सकारात्मक है और न ही नकारात्मक।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर किंग्स एलेवेन पंजाब का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के लिए उस तारीख का सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 4 और किंग्स एलेवेन पंजाब Vs पुणे वरिवर्स इंडिया:

किंग्स एलेवेन पंजाब और सम्पूर्णांक 4:

यह मैंच 21 अप्रैल 2013  को है। 21+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 4, अंक ज्योतिष के अनुसार Kings XI Punjab का नामांक 3 है। अंक 4 और 3 के मध्य समता का सम्बंध है। यह सम्बंध न तो सकारात्मक संकेत कर रहा है और न ही नकारात्मक। टीम के कप्तान Adam Gilchrist हैं जिनका नामांक 8 है। अंक 3 और 8 के मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। यह सम्बंध एक सकारात्मक संकेत कर रहा है।

पुणे वरिवर्स इंडिया और सम्पूर्णांक 4:

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 4 है। अंक 4 और 6 के मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। यह एक सकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 7 है। अंक 4 और 7 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। अत: यहां नकारात्मक संकेत मिल रहा है।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी किंग्स एलेवेन पंजाब की स्थिति बेहतर है। अत: किंग्स एलेवेन पंजाब को जीत मिलने की उम्मीद ज्यादा है, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम मुम्बई इंडियन्स (21 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम मुम्बई इंडियन्स 

आइपीएल 6 का अट्ठाइसवां मैच दिल्ली डेअरडेविल्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच होना है। यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को Feroz Shah Kotla, Delhi में होने जा रहा है। इन दिन किस टीम के के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 3 और दिल्ली डेअरडेविल्स Vs मुम्बई इंडियन्स:

दिल्ली डेअरडेविल्स और मूलांक 3:

यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 7 है। अंक 3 और 7 के मध्य समता का सम्बंध हैं। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 3 और 6 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो एक नकारात्मक संकेत है।

मुम्बई इंडियन्स और मूलांक 3:

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 3 है। अंक 3 और 2 के मध्य मित्रता का सम्बंध है। यह एक सकारात्मक सम्बंध है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 3 और 6 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। यानी कि मूलांक 3 टीम के लिए ठीक है लेकिन कप्तान के लिए अशुभ है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर मुम्बई इंडियन्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 4 और दिल्ली डेअरडेविल्स Vs मुम्बई इंडियन्स:

दिल्ली डेअरडेविल्स और सम्पूर्णांक 4:

यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को है। 21+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 4, अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 7 है। अंक 4 और 7 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। यह एक नकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 4 और 6 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध है जो कि सकारात्मक है।

मुम्बई इंडियन्स और सम्पूर्णांक 9:

अंक ज्योतिष के अनुसार Mumbai Indians का नामांक 2 है। क्योंकि यह मैंच 21 अप्रैल 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 4 है। अंक 4 और 2 के मध्य शत्रुता का सम्बंध हैं। यह एक नकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Ricky Ponting हैं जिनका नामांक 6 है। अंक 4 और 6 के मित्रता का सम्बंध है। यह सम्बंध एक सकारात्मक सम्बंध है।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर तो दोनो टीमें बराबरी पर हैं लेकिन मूलांक भी मुम्बई इंडियन्स की स्थिति बेहतर लग रही है। अत: अंक और सितारे मुम्बई इंडियन्स की जीत का संकेत कर रहे हैं, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम पुणे वरिवर्स इंडिया (28 अप्रैल 2013)

पंडित हनुमान मिश्रा
दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम पुणे वरिवर्स इंडिया 

आइपीएल 6 का उनतालीसवां मैच दिल्ली डेअरडेविल्स और पुणे वरिवर्स इंडिया के बीच होना है। यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को International Cricket Stadium, Raipur में होने जा रहा है। इन दिन किस टीम के सितारे किस तरह से कितना फ़ेवर कर रहे हैं यह जानने के लिए हमने कीरो मेथड का सहारा लिया लेकिन वहां पर दोनो टीमें बराबरी पर नजर आ रही है अत: हम सैफेरिअल की शरण में चल रहे हैं। आइए जानते हैं सैफेरिअल की अंक ज्योतिष के माध्यम से:-

मूलांक 1 और दिल्ली डेअरडेविल्स Vs पुणे वरिवर्स इंडिया:

दिल्ली डेअरडेविल्स और मूलांक 1:

यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है। इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 1 है। अंक 1 और 1 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 1 और 9 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध हैं।

पुणे वरिवर्स इंडिया और मूलांक 1:

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है और इस तारीख का मूलांक 1 है। अंक 1 और 6 के मध्य शत्रुवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत नहीं है। टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 1 और 1 के मध्य मित्रवत सम्बंध हैं। जो कि एक अच्छा संकेत है।

इस प्रकार देखा जाय तो मूलांक के आधार पर दिल्ली डेअरडेविल्स का पलडा भारी नजर आ रहा है लेकिन इसे अंतिम परिणाम नहीं मानना चाहिए इसलिए जानते हैं कि इन टीमों के लिए उस तारीख सम्पूर्णांक कैसा रहेगा।

सम्पूर्णांक 2 और दिल्ली डेअरडेविल्स Vs पुणे वरिवर्स इंडिया:

दिल्ली डेअरडेविल्स और सम्पूर्णांक 2:

यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है। 28+04+2013 का मूलांक जिसे हम यहां पर सम्पूर्णांक कहेंगे वह हुआ 2, अंक ज्योतिष के अनुसार Delhi Daredevils का नामांक 1 है। अंक 1 और 2 के मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। यह एक सकारात्मक संकेत है। टीम के कप्तान Mahela Jayawardene हैं जिनका नामांक 9 है। अंक 2 और 9 के मध्य भी मित्रवत सम्बंध है अत: यहां पर भी सकारात्मक संकेत मिल रहा है।

पुणे वरिवर्स इंडिया और सम्पूर्णांक 2:

अंक ज्योतिष के अनुसार Pune Warriors India का नामांक 6 है। क्योंकि यह मैंच 28 अप्रैल 2013 को है जिसका सम्पूर्णांक 2 है। अंक 2 और 6 के मध्य न्युट्रल सम्बंध हैं। यह न तो नकारात्मक है और न ही सकारात्मक। टीम के कप्तान Angelo Mathews हैं जिनका नामांक 1 है। अंक 2 और 1 के मध्य मित्रता का सम्बंध हैं। यह एक सकारात्मक सम्बंध है।

इस प्रकार देखा जाय तो सम्पूर्णांक के आधार पर भी दिल्ली डेअरडेविल्स की स्थिति बेहतर लग रही है। अत: अंक और सितारे दिल्ली डेअरडेविल्स की जीत का संकेत कर रहे हैं, आगे परमात्मा की इच्छा। लेकिन ध्यान रहे यह एक सम्भावना है इसके आधार पर अगर आप किसी तरह का जोखिम उठाते हैं तो उसके जिम्मेवार आप स्वयं होंगे।
Read More »

दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम मुम्बई इन्डियन्स (21 अप्रैल 2013)

आचार्य रमन
दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम मुम्बई इन्डियन्स 21 अप्रैल 2013 को है।
दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम मुम्बई इन्डियन्स

आई पी एल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने  में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match २१/४/२०१३ दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम मुम्बई इन्डियन्स      

समय: १६:५७:३९
स्थान: भोपाल
दिनांक : २०/४/२०१३
KP Ayanamsa: 23-56-44.94

दिल्ली डेअरडेविल्स बनाम मुम्बई इन्डियन्स

खेल १६:०० बजे दिल्ली में शुरू होगा. पहली टीम दिल्ली है तथा दूसरी बॉम्बे.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = बुध = ०
चन्द्रमा उप उप नक्षत्र स्वामी = शुक्र = ९    
चन्द्रमा राशी स्वामी = चन्द्रमा = ४
दिन स्वामी = शनि = ०    

खेल के प्राप्तांक ० है और यह मुम्बई की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल मुम्बई इन्डियन्स जीतेगा!
Read More »