साप्ताहिक राशिफल (फ़रवरी 1 - 7, 2016)

प्रत्येक सप्ताह की तरह इस बार भी हम आपके लिए लेकर आएँ हैं साप्ताहिक राशिफल। तो अभी पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल, बनाए नए सप्ताह की नई योजना और करें सप्ताह की स्पेशल शुरूआत। हाँ, आपको बता दें कि यह राशिफल पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है।

Saptahik Rashifal se jaane kya kahate hain aapke sitare.



मेष


इस सप्ताह की शुरूआत आपके लिए बेहतर होने वाली है। रुके हुए कार्य पूरे होंगे, साथ ही कुछ ऐसे समाचार भी मिलेंगे जिसकी आपको एक अरसे से तलाश थी। अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। इस समय की गई सभी प्रकार की यात्राएँ सफल होंगी। क़ानूनी मामलों का निपटारा होगा। निर्णय सोच-विचार कर ही लें।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे, लेकिन क्रोध या आपसी विवाद से बचना ज़रूरी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत की बात करें तो यह काफ़ी अच्छी रहने वाली है। यदि विवाहित हैं तो और भी मज़ा आने वाला है। सप्ताह का मध्य कम अनुकूल है, अत: एक दूसरे का पूरा खयाल रखें। वहीं सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहने वाला है, सहकर्मी से प्रेम सम्भावित है।

भाग्यस्टार : 3/5

करने योग्य:पिता या उनके तुल्य किसी व्यक्ति को उपहार दें और गायत्री मंत्र का जप करें।

वृषभ


इस सप्ताह आपको अपने साहसों और कर्मों का परिणाम प्राप्त होगा। भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा। प्रोपर्टी डिलिंग और कॉस्मेटिक के क़ारोबार से ज़ुड़े लोगों को इस सप्ताह बेहतर मुनाफ़ा प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को भी पदोन्नती का तोहफ़ा मिल सकता है। विपरित लिंग के प्रति आपका झुकाव होगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों पर विश्वास न करें। अपने काग़ज़ातों को लेकर भी सतर्क रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में मिला जुला रहने वाला है। यदि अहंकार से बचेंगे और तनावमुक्त रहेंगे तो प्रेम में बेहतरी का अनुभव करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में यदि बेवजह नोकझोक करने से बचेंगे तो प्यार का पूरा आनंद मिल जाएगा। वहीं मध्य सामन्यत: अच्छे परिणाम ही देगा। सप्ताहांत को थोड़ा गंभीरता से निभाने की आवश्यकता रहेगी।

भाग्यस्टार : 2.5/5

करने योग्य:घर से निकलने से पहले दही का सेवन करें और देवी काली को लाल फूल अर्पण करें।

मिथुन


स्वास्थ्य ही धन है, यह पंक्ति आपके ऊपर इस सप्ताह भली-भाँति लागू हो रही है। इसलिए सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें। ग्रहों की स्थिति बता रही है कि व्यापारियों को बेहतर लाभ मिलेगा। कुछ नए ठेके मिलने के आसार है। हालाँकि आपके पैसे कहाँ जा रहे हैं इसे लेकर सोचने की ज़रूरत है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों और नौकरी ढुँढ़ने वालों के लिए समय अनुकूल है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य रूप से यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए पूर्ण अनुकूल रहने वाला है। किसी को प्रपोज़ करने का मन हो तो समय सहायक होगा। कोई बेहतरीन प्रपोज़ल मिल भी सकता है। सप्ताह की शुरुआत ही अनुकूलता से होने वाली है। सप्ताह के मध्य में आपको इस बात का खयाल रखना होगा कि प्रेम प्रसंग के चलते कोई विवाद न हो। सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।

भाग्यस्टार : 4/5

करने योग्य:हरी सब्ज़ियाँ खाना और स्वेत कपड़े पहनना आपके लिए शुभ होगा।

कर्क


यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह सप्ताह किसी उपहार से कम नहीं है। इंटरव्यू में सफलता मिलने की संभावना प्रबल नज़र आ रही है। संतान की ओर से भी ख़ुशियाँ मिलेंगी। ज़रूरतमंदों की मदद करें, इससे आपको मानसिक शांति भी और आत्मसंतुष्टी भी।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम देने का वादा कर रहा है। सप्ताह की शुरुआत में बेवजह के तनाव से दूर रहते हुए प्यार के लिए समय निकालें। सप्ताह का मध्य भाग अपेक्षाकृत कम अनुकूल है। कुछ चिंताएँ दिमाग पर हावी रह सकती हैं। वहीं सप्ताहांत के अच्छे रहने के योग हैं। इस समय पुराने गिले शिकवे दूर होंगे।

भाग्यस्टार : 2.5/5

करने योग्य:चंद्रमा के प्रभाव से बचने के लिए खीर का दान करें।

सिंह


आर्थिक स्थिति इस सप्ताह औसत रहने वाली है। आपके विवेकपूर्ण निर्णय आपके भविष्य के लिए मददगार साबित होंगे। परिवार की महिला सदस्य की ओर से आपको मदद मिलेगी। कुंडली में राहु, मंगल और शनि की वर्तमान स्थिति आपके लिए कुछ ठीक नहीं है। इसलिए यात्रा के दौरान सावधान रहें। नए वाहन और गाड़ी ख़रीदने का सपना पूरा होगा। क़ानूनी विवादों का खात्मा होगा। सफलता आपके कदमों को चूमेगी। कुँवारों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम सम्बंधी मामलों के लिए अनुकूल है। किसी बात को लेकर विवाद भी सम्भव है। अत: समझदारी से काम लेकर प्रेम के स्तर को बेहतर कर सकते हैं। सप्ताह के शुरुआती दिनों में साथ में घूमने फिरने व मनोरंजन करने के मौके मिलेंगे। सप्ताह का मध्य औसत रहने वाला है, जबकि सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। 

भाग्यस्टार : 3/5

करने योग्य:महा मृत्यूंजय मंत्र का जप करें और साफ़-सफ़ाई पर ध्यान दें।

कन्या


इस सप्ताह की शुरूआत आपके लिए अपार ख़ुशियों के साथ होने वाली है। महिला मित्र आपके लिए भाग्यशाली साबित होगी। विलासिता की वस्तुओं की ख़रीदारी के लिए समय बेहतर है। कुछ समय के लिए सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है, लेकिन चिंता करने वाली बात नहीं है। आपकी जमापूँजी में वृद्धि होगी। दूर की यात्रा का योग बन रहा है, लेकिन आपको अपने सामान की सुरक्षा को लेकर सजग रहना होगा। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से प्रेम सम्भावित है। सप्ताह की शुरुआत में किसी भी तरह का अप्रिय सम्भाषण न करें। सप्ताह का मध्य मिला जुला रहेगा। सप्ताहांत बेहतर रहेगा। किसी मित्र के माध्यम से कोई ऐसा मिल सकता है जो दिल को काफी अच्छा लग सकता है।

भाग्यस्टार : 3/5

करने योग्य:राहु के प्रभाव को कम करने के लिए काले कपड़े दान करें।

तुला


प्रेम संबंधों के लिए समय शानदार है, वैवाहिक जीवन में भी अपार ख़ुशियाँ आएंगी, लेकिन आपका क्रोध इन ख़ुशियों में खलल डाल सकता है। आपके लिए यह भी ज़रूरी है कि पैसे सोच-विचार कर ख़र्च करें। इस अवधि में कार्यस्थल और व्यापार में नए प्रयोग करने से बचें। यात्रा को कुछ दिनों के लिए टालना उचित होगा। कमर में दर्द से कुछ परेशानी होने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। मन किसी के प्रति ऐसा आकृष्ट हो सकता है कि उसके बारे में सोचने में ही समय बीतेगा। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहने वाली है। इस समय मीठी-मीठी बातों का आनंद लेना बेहतर रहेगा। मध्य में साथ में कहीं घूमने जा सकते हैं। सिनेमा देखना भी बेहतर रहेगा। वहीं सप्ताहांत मिला जुला रहने वाला है।

भाग्यस्टार : 3.5/5

करने योग्य:रात में दूध के सेवन से बचें और घर छोड़ने से पहले इलायची लें।

वृश्चिक


इस सप्ताह आपके अंदर एक उत्तेजना बनी रहेगी। समय आपके पक्ष में है, हालाँकि कार्यस्थल पर प्रतिकूल स्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐशो-आराम की वस्तुओं की ख़रीदारी पर पैसे ख़र्च होंगे। सेहत की बात करें तो रक्तचाप संबंधी परेशानी हो सकती है। यात्राएँ सफल होंगी। प्रेम-संबंधों में मज़बूती आएगी। अपनी भाषा पर आपको नियंत्रण रखने की दरकार है, अन्यथा महिला मित्र से झगड़ा हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है। दूर रहने वाला प्रियतम मिलने आ सकता है अथवा किसी परदेशी से प्रेम हो सकता है। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आप बड़े रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। वहीं सप्ताहांत में साथ मिल कर खूब मौज मस्ती की जा सकती हैं, लेकिन संयमित सम्भाषण ज़रूरी रहेगा।

भाग्यस्टार : 3/5

करने योग्य:खान-पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। शनि के प्रभाव से बचने के लिए दान करें।

धनु


कुछ विषम परिस्थियों का सामना आपको इस सप्ताह करना पड़ सकता है। यह भी हो सकता है कि आप अपने रास्ते से भटक जाएँ। घर की साजो-सज्जा में व्यस्तता बनी रहेगी। बदलते मौसम के कारण सेहत प्रतिकूल हो सकता है। सर्दी, जुकाम और सरदर्द होने की संभावना ज़्यादा है। संतुलित आहार लें और अपने सामान के प्रति सतर्क रहें। बिज़नेस पार्टनर के साथ मतभेद होने का योग नज़र आ रहा है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी सहपाठी के प्रति मन आकृष्ट हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। यदि आप अपने पार्टनर से विवाह की इच्छा रखते हैं या विवाहित हैं तो आपको बहुत ही अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सप्ताह का मध्य कम अनुकूल है, लेकिन सप्ताहांत में फिर से अनुकूलता देखने को मिलेगी।

भाग्यस्टार : 3/5

करने योग्य:शांत रहने के लिए योग और साधना की मदद ले सकते हैं, साथ ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी जानकार से सलाह ज़रूर ले लें।

मकर


यह सप्ताह प्रेमी-जोड़ो के लिए काफ़ी रोमांटिक रहने वाला है। आप अपने प्रियतम के साथ सुनहरे बिताने में सफल रहेंगे। हालाँकि आपके अंदर आलस्य का भाव भी देखने को मिलेगा। अन्य लोगों के कारण विवादों का जन्म हो सकता है, हालाँकि चिंता करने की बात नहीं है। यांत्रिक सामानों से दूरी बनाकर रहें। गैस आदि उपकरणों से बच्चों को दूर रखें। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन आपस में मिलना मिलाना कम हो पाएगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। किसी सहकर्मी से आँखें चार हो सकती हैं। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है। एक दूसरे की भावनाओं का पूरा आदर करेंगे। सप्ताहांत कम अनुकूल है, अत: मर्यादित रहें।

भाग्यस्टार :3/5

करने योग्य: शराब से दूरी बनाकर रहें और माँ दूर्गा की आराधना करें।

कुम्भ


इस सप्ताह आपको पिछले सप्ताह के कर्मों का परिणाम प्राप्त होगा। भाग्य पूरी तरह से आपके साथ रहेगा। आर्थिकर रूप से भी यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए भी समय काफ़ी अनुकूल है, इसलिए अपने स्तर पर प्रयासरत रहें, साथ ही उन लोगों के लिए भी समय बेहतर है जो नौकरी बदलना चाहते हैं। अंत में आपको किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की सलाह दी जाती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी दूर रहने वाले से प्रेम सम्भावित है। सप्ताह की शुरुआत में कार्य व्यस्तता सम्भावित है, लेकिन आप काम और प्रेम के बीच पूरा समय निकाल पाएंगे। सप्ताह का मध्य प्रेम के लिए पूर्ण रूपेण अनुकूल है। उपहारों का आदान-प्रदान भी सम्भावित है। सप्ताहांत कम अनुकूल है। अत: मर्यादित रहकर काम चलाएँ।

भाग्यस्टार :3.5/5

करने योग्य: राहु पर कड़ुवे तेल चढ़ाएँ और काले कपड़ों का दान करें।

मीन


इस सप्ताह की शुरूआत ही आपके लिए महंगी होगी, कहने का मतलब ख़र्च ज़्यादा होंगे। यह ख़र्च आपके गृहत्थ जीवन के संदर्भ में होंगे। हालाँकि आपको किसी बड़ी मुसीबत से दो-चार नहीं होना पड़ेगा, इसलिए परेशान न हों। इस सप्ताह आपको कुछ ऐसे सुख मिल सकते हैं जिसकी तलाश में आप काफ़ी दिनों से हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है और यह यात्रा सफल भी होगी। वैवाहिक जीवन में ख़ुशियों का आगमन होगा। रात में यात्रा करने से परहेज़ करें। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह की शुरुआत अधिक अनुकूल नहीं है, अत: मर्यादित रहना ही फायदेमंद रहेगा, लेकिन मध्य अच्छा है। ऐसे मौक़ा लगे तो साथ में कोई पिकनिक या पार्टी कर सकते हैं। सप्ताहांत में रिश्तों को पूरा समय दें। ऐसा करने से पुराने मनमुटाव दूर होंगे और प्यार को लेकर संतुष्टि के भाव जागेंगे और नि:संदेह आपको प्रेम में अच्छे परिणाम मिलेंगे।

भाग्यस्टार : 3/5

करने योग्य: दक्षिण दिशा की यात्रा करते समय सावधान रहें और केतू के प्रभाव को कम करने के लिए दान करें।

यह प्रेमफल खासकर पं हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

राहु का सिंह में और केतु का कुम्भ में गोचर - जानें आपकी राशि पर प्रभाव

वैदिक ज्योतिष की मानें तो राहु और केतु सबसे ताक़तवर ग्रह हैं और इनका प्रभाव मनुष्यों पर कम या ज़्यादा, लेकिन पड़ता ज़रूर है, इसी तरह साल 2016 में भी सभी जातकों पर कुछ-न-कुछ प्रभाव पड़ने वाला है। वर्ष 2016 में 29 जनवरी को राहु और केतु दोनों का गोचर रात में 11:37 पर हो रहा है। यह गोचर राहु का सिंह में और केतु का कुम्भ में होगा। 


आइए अब जानते हैं कि इस गोचर आपकी राशि कैसे और किस हद तक प्रभावित होने वाली है।


मेष


यह गोचर आपके आय को बढ़ाने वाला है। इस अवधि में आपको बेहतर आय, शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। हालाँकि इसके लिए आपको अपनी सेहत का समुचित ख़्याल भी रखना होगा, जैसे- कहा भी गया है कि ‘स्वास्थ्य ही धन है।’, इसलिए सेहत को लेकर किसी प्रकार की कोताही न करें। किसी प्रकार की जोख़िम इस अवधि में न ही लें तो बेहतर होगा।

वृषभ


वृषभ राशि के कुछ जातकों को तनाव हो सकता है, लेकिन आपको इससे बचना होगा। इस अवधि में आपका प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ होगा, लेकिन आपको ग़लत रास्तों के चुनाव और ग़ैरक़ानूनी मामलों से बचना होगा।

मिथुन 


यह गोचर आपको पुराने तनावों से मुक्ति दिलाएगा और कुछ मामलों में हो रहे संदेह भी दूर होंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और सफलताएँ मिलेंगी। अनावश्यक यात्रा के समय भाई-बहन के बीच कुछ विवाद होने की संभावना है, इसलिए इससे थोड़ी परहेज़ करें।

कर्क


इस अवधि में आपकों आर्थिक तंगी से गुज़रना पड़ सकता है, इसलिए फ़िज़ूल ख़र्च पर लगाम लगाने की कोशिश करें। वाहान चलाते वक़्त पूरी सावधानी बरतें और सेहत का उचित ख़्याल रखें, ख़ासकर पेट का।

सिंह


कहते हैं कि प्यार में सबकुछ जायज़ होता है और प्यार न ही रंग देखता है और न ही जाति। कहने का मतलब यह है कि आपको इस गोचर की अवधि में प्यार होने वाला है। वहीं कुछ लोगों का मन परिवार से नहीं बनने के कारण उदास हो सकता है। हालाँकि आपको इसे सुधारने की ज़रूरत है। क़ारोबार में सोच-समझकर लिया गया फ़ैसला लाभकारी साबित होगा।

कन्या 


ग्रहों की इस स्थिति के कारण आपको विदेश की यात्रा का मज़ा मिल सकता है। इस दौरान आप अपने दुश्मनों को मात देने में सफल रहेंगे। आप अपने पुराने कर्ज़ को चुकाने में सफल रहेंगे। इसके अलावा इस गोचर के कारण आपकी सेहत में भी सुधार होगा।

तुला


आपके लिए यह गोचर किसी उपहार से कम नहीं है। आपके प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी और आप प्रियतम के साथ मधुर ख़ुशनुमा पल बिताएंगे। छात्रों को पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपके प्रभाव, निर्णय लेने की क्षमता और धार्मिक कार्यों के प्रति रूझान बढ़ेगा। हालाँकि इस अवधि में आपको जल्दबाज़ी करने से बचना होगा।

वृश्चिक 


इस अवधि में आपको क़ानूनी, राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यों में सफलता मिलेगी। जैसा कि आप भी जानते हैं कि प्रत्येक परिवार में कुछ-न-कुछ विवाद होता ही है, लेकिन इसे मिल-बैठकर बात करने से बचा भी जा सकता है, इसलिए परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएँ। अपनी सेहत के साथ माता-पिता की सेहत का भी ख़्याल रखें।

धनु 


इस गोचर की अवधि में आपको मिल-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। हालाँकि कुछ यात्राएँ नुक़सानदाक भी हो सकती हैं, लेकिन आप अपने आत्मविश्वास के कारण इससे उबरने में क़ामयाब रहेंगे। अनजान लोगों से मेल-जोल बनाकर चलें।

मकर


जैसे कहा गया है कि बुरा वक़्त इंसान को अच्छी सीख देकर जाता है, इसलिए परेशान न हों और साथ ही ग़लत रास्ते पर जाने से बचें। कुुल मिलाकर यह गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए सभी मामलों में सावधानी बरतें, ख़ासकर आर्थिक मामलो में।

कुम्भ 


इस गोचर की अवधि में आपका क़ारोबार ख़ूब फले-फूलेगा, हालाँकि पार्टनर से विवाद करने से बचना होगा। आर्थिक और स्वास्थ्य मामलों में भी पूरी तरह से एहतियात बरतें। कुल मिलाकर आपको अपने साहस को बरकरार रखना होगा।

मीन 


यह गोचर आपकी ज़िन्दगी में अपार ख़ुशियाँ लेकर आ रहा है। जीवनसाथी और बिज़नेस पार्टनर के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे। ऋण लेने में आपको सफलता मिलेगी। इस अवधि में ख़र्च पर नियंत्रण रखना होगा और सेहत का ख़्याल भी रखना होगा।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 ( जनवरी 25 से 31 तक)

साल 2016 के जनवरी माह का अंतिम सप्ताह आपके लिए कैसा होने वाला है? आपके सितारे दिनांक 25 से 31 जनवरी तक आपके लिए क्या संकेत दे रहें हैं? तमाम सवालों का जवाब मिलेगा साप्ताहिक राशिफल 2016 द्वारा कि इस अवधि में आपके साथ क्या कुछ नया होने वाला है।

25 january se 31 january tak kaisa rahega aapka rashifal janiye saptahik rashifal 2016


To read in English click here

मेष

इस सप्ताह आप उस शख़्स से मिलेंगे जो आपकी भविष्य में सहायता करेगा। सप्ताह के अंत में आपके व्यापार के लिए अच्छे अवसर आएंगे। हाँ, इस बीच आपको अपने क्रोध में काबू रखना होगा और अपने आपको एक संयमित व्यक्ति बनाना होगा। आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की आवश्यकता है और उनकी क्रिया पर प्रतिक्रिया न दें तो यह आप ही के लिए बेहतर होगा। वहीं ईश्वर के द्वारा माँ के रूप में हमें अनोखा और अतुल्य उपहार मिला है, इसलिए उनके साथ समय बिताएँ। इसके साथ ही 25 से 31 जनवरी तक जरा संभलकर वाहन चलाएँ।

प्रेमफल: यद्यपि सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है लेकिन कुछ भावनात्मक उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत में किसी सुरक्षित जगह पर मिलना-मिलाना हो सकता है। वहीं मध्य भी काफ़ी अनुकूल है, लेकिन इस समय किसी भी बात पर संदेह करने से बचें। सप्ताहांत भी अनुकूलता देने का वादा कर रहा है।


सावधानी/उपचार: मंदिर में श्रद्धालुओं को दूध, दही और चावल दान करें।

भाग्य स्टार: 3.5/5


वृषभ


यह सप्ताह उन लोगों के लिए बेहतर होने वाला है जो लोग राजनैतिक और सामाजिक जीवन से जुड़े हैं। यात्रा और विदेश में कारोबार के लिए शुभ समय है। आपको अपनी किस्मत पर स्वतंत्र रूप से भरोसा नहीं रखना। इस बीच किसी भी तरह का इन्वेस्ट न करें और जुआ इत्यादि से दूर रहें। वहीं किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आपका जीवन साथी और दोस्त आपकी सहायता करेंगे। वहीं प्यार करने वालों को अपने प्यार के लिए समय निकालें और आपस में छोटी-मोटी शिकायतों को नज़रअंदाज़ करें।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपके प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है, हालाँकि सकारात्मक पक्ष अधिक मजबूत रहने वाला है। शुरुआती दिनों में साथ मिलकर स्वस्थ्य मनोरंजन करने का मौक़ा मिलेगा। साथ मिलकर शॉपिंग भी की जा सकती है, लेकिन सप्ताह का मध्य अनुकूल नहीं है, अत: चिड़चिड़े होने से बचें। सप्ताहांत में अच्छी अनुकूलता देखने को मिलेगी।

सावधानी/उपचार: भगवान गणपति महाराज की पूजा करें और बुधवार को गाय को चारा खिलाएँ।

भाग्य स्टार: 3.5/5


मिथुन


मिथुन के लिए यह सप्ताह मिश्रित रहेने वाला है जैसे कि उन्हें किस्मत का तो सहयोग मिलेगा ही साथ ही उन्हें कठिन कार्यों का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं इसमें आपके सारे लंबित कार्य पूरे होंगे। महिलाएँ अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगी और युवाओं को इस सप्ताह ख़ुशियाँ मिलेंगी। किसी भी प्रतियोगिता मेें आपका भाग्य और आपकी मेहनत आपको सफल बनाएगी। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनकी भी यह कामना पूरी होगी। आपकी संयमित और ईमानदार प्रवृति आपको उपहार दिलाएगी।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में अनुकूलता लिए हुए है। ख़ासकर विवाहित लोगों को और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। शुरुआती दिनों में प्यार भरी बातें करके प्रेम को और प्रगाढ़ करने की कोशिश ज़रूरी होगी। वहीं मध्य में थोड़ा मनोरंजन और थोड़ा एकांतवास आनंद देगा। सप्ताहांत भी काफ़ी अनुकूलता लिए हुए प्रतीत हो रहा है।

सावधानी/उपचार: अपने छुपे हुए दुश्मनों से सतर्क रहें।

भाग्य स्टार: 3/5


कर्क


कर्क के इस सप्ताह सारे लंबित विवाद समाप्त होंगे। आपको स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी हो सकती है। साथ ही आपको उन लोगों से सावधान होगा जो आपकी अच्छाई का फ़ायदा उठा सकते हैं। आपको अपनी भावनाओं पर काबू करना होगा। आपको धन प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी होगी। आपके ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, इसलिए इसके लिए तैयार रहें।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल तो है, लेकिन आपसी संदेह से बचना होगा। साथ ही यदि कोई नया प्रपोज़ल मिल रहा है तो चेक कर लें वो आपको लेकर सीरियस हैं भी या नहीं। सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रहेंगे मगर प्यार का आनंद भी मिलेगा। सप्ताह के मध्य में थोड़ी सावधानी ज़रूरी रहेगी। सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

सावधानी/उपचार: सूर्य को जल का अर्ग दें और गायत्री मंत्र का जाप करें।

भाग्य स्टार: 3/5

सिंह


नौकरी और अध्ययन कर रहे लोगों के लिए शानदार सप्ताह है। इसके अलावा आपको चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। ग्रुप के साथ आप कहीं यात्रा पर जा सकते हैं। इस सप्ताह आपको आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अपनी आशा को खोने न दें बल्कि चुनौतियों का सामना करें। समय आपके अनुकूल नहीं है इसलिए आर्थिक फ़ैसले लेने से बचें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए अधिक अनुकूलता तभी दे पाएगा जब आप प्यार को गंभीरता से लेंगे। प्यार कोई खेल या मनोरंजन नहीं है, इस बात को समझना होगा। शुरुआत में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है। वहीं सप्ताह के मध्य में आप भावुक रहेंगे और प्यार का आनंद लेंगे। सप्ताहांत अनुकूल है लेकिन आपको एक दूसरे से बहस करने से बचना होगा।

सावधानी/उपचार: गाय को चारा खिलाएँ और चंद्रमा को चल चढ़ाएँ।

भाग्य स्टार: 2.5/5

कन्या


कन्या के द्वार में सफलता का आगमन होगा, यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसमें भी सफलता मिलेगी। अपने प्रेमसाथी के साथ रोमांस से भरपूर किसी यात्रा का आनंद भी ले सकते हैं। वहीं वैवाहिक जोड़ों की बच्चे की कामना पूरी हो सकती है। आप किसी नए व्यवसाय को प्रारंभ करेंगे। इस सप्ताह आप यात्रा कर रहें हैं तो थोड़ा सावधान रहें। आपके क़ानूनी मसले सुलझेंगे।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहेगी। किसी को प्रपोज़ करना है तो समय अनुकूल है। लेकिन मध्य के कुछ दिन अधिक भाग दौड़ दे सकते हैं। फलस्वरूप प्रेम को समय कम मिल पाएगा। वहीं सप्ताहांत फिर से पूर्ण अनुकूलता लेकर आएगा, लेकिन अप्रिय बोलने से बचना होगा।

सावधानी/उपचार: भगवान गणपति को घास चढ़ाएँ और ओम गणपते: नम: का जाप करें।

भाग्य स्टार: 3/5


तुला


प्यार करने वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है, वहीं जो शादी करना चाहते हैं उनके लिए भी शुभ समय है। जो चीज़ आपने भूतकाल में खोई है वह आपको इस सप्ताह प्राप्त होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सही परिणाम पाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी। बुरे लोगों की संगति से दूर रहें। आपको सलाह दी जाती है कि आप किसी भी निर्णय लेने से पहले थोड़ा समय लें और उसके बाद क़दम उठाएँ।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस सप्ताह प्यार में अनुकूलता लाने के लिए आपके द्वारा प्रयास रहेंगे। यदि प्रयास करेंगे तो साथ में शॉपिंग व मूवी का मजा ले सकेंगे। शुरुआती दिन अनुकूल है, यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो और भी आनंद रहेगा। मध्य में भी अनुकूलता रहेगी। वहीं सप्ताहांत में मिले-जुले परिणाम मिलने के योग हैं। हालाँकि क्रोध व अप्रिय संभाषण से बचेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे।

सावधानी/उपचार: किसी लड़की को उपहार भेंट करें। हरे कपड़े में तुरल दाल बाँधकर उसमें जल का प्रवाह करें।

भाग्य स्टार: 3/5

वृश्चिक


इस सप्ताह आपके ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा। इस बीच आप थोड़े हताश हो सकते हैं, लेकिन ज़्यादा निराश न हो और चुनौतियों का सामना करें। अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें और बुरी आदतों को अलविदा कहें। आप अपनी यात्रा के लिए योजना बना सकते हैं। इस बीच आप ऐसा कतई न सोचें कि दूसरा व्यक्ति आप से ज़्यादा कमा रहा है बस आप अपने काम पर ध्यान दें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है लेकिन साथ में वक्त गुजारने के लिए वक्त की तलाश थोड़ी मुश्किल भरी होगी। सप्ताह की शुरुआत में किसी धार्मिक स्थान जाएं। सप्ताह के मध्य में किसी सहकर्मी से प्रेम सम्भावित है। इस समय एक दूसरे को प्यार के साथ-साथ सम्मान भी दें। वहीं सप्ताहांत में मर्यादित रहकर अच्छे परिणाम पाए जा सकते हैं।

सावधानी/उपचार: लाल कपड़ों का दान करें और हरे, काले कपड़े पहनने से परहेज करें।

भाग्य स्टार: 3/5

धनु


आप इस सप्ताह किस्मतवान रहेंगे और यह आपके फ़ैसले के लिए यह सही वक़त है। इस दौरान आपको मिश्रित अनुभव होगा, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। आपके कठिन समय में आपको महिला मित्र का सहयोग मिलेगा। धन से संबंधित भी परेशानी आपको हो सकती है। अगर आप घर या वाहन ख़रीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए शुभ समय है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है लेकिन शुरुआती दिनों में क्रोध या आवेश को प्रेम के बीच न आने दें तो बेहतर रहेगा। पार्टनर के जज्बातों की कद्र करें। मध्य काफ़ी बेहतर रहेगा लेकिन सप्ताहांत में प्यार से रहने पर प्रगाढ़ता व संदेह करने पर विवाद सम्भावित है। अत: प्यार से रहें व आनंद लें।

सावधानी/उपचार: महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और स्वच्छ कपड़े पहनें।

भाग्य स्टार: 3/5


मकर


मकर का इस सप्ताह वैवाहिक जीवन ख़ुशहाल रहने वाला है, लेकिन आपको अपने जीवनसाथी की बातों को तव्वज़ो देना पड़ेगा और अपने तनाव को अलविदा कहना होगा। इस अवधि में आपकी मनोकामनाएँ पूरी होंगी और आप वही व्यक्ति हैं जो अपनी आशाओं और उम्मीदों को कभी नहीं छोड़ते हैं। अाप हमेशा बेहतर परिणाम के लिए मेहनत करते रहेंगे।

प्रेमफल: प्रेम के लिए यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा लेकिन प्रयास करने पर सप्ताह को और बेहतर बनाया जा सकेगा। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। लेकिन मध्य में मर्यादित रहना बहुत जरूरी होगा। वहीं सप्ताहांत प्यार के लिए काफ़ी अनुकूल है। कोई सहकर्मी मन को अच्छा लग सकता है लेकिन अति उत्साह से बचना होगा।

सावधानी/उपचार: बुरी आदतों से दूर रहें।

भाग्य स्टार: 3/5


कुंभ

 

अपने दुश्मनों को अपनी कमजोरी कभी न बताएँ, अन्यथा वे इसे आपके विरूद्ध प्रयोग में ला सकते हैं। इस सप्ताह आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। चुनौतीपूर्ण समय में आपको दूसरों से मदद मिलेगी। आपको सलाह है कि आप इस सप्ताह अपनी नौकरी न छोड़ें। चिंता आपको थोड़ा कमजोर बना सकती है, इसलिए इसे अपने पर हावी न होने दें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: अच्छा रहेगा। किसी से बात कर दिल को बहुत सुकून मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत बढ़िया है बस बात का बतंगड़ बनाने से बचें। सप्ताह का मध्य हर लिहाज़ से अच्छा है। विवाहितों को और भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे लेकिन सप्ताह के अंत में अनुकूलता की कमी रह सकती है। अत: मर्यादित रहकर अच्छे परिणाम तलाशें।

सावधानी/उपचार: सोमवार को बच्चों को खीर खिलाएँ और भगवान शिव को वेल पात्र चढ़ाएँ।

भाग्य स्टार: 3/5


मीन


इस सप्ताह आपको परिवार के स्वास्थ्य से संबंधित चिंता सता सकती है। इस अवधि में किसी विदेश यात्रा पर न जाएँ। अगर आप लंबे समय से बैंक से लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको उसमें सफलता मिलेगी। प्यार करने वाले को थोड़ा सब्र करना होगा। आपके बच्चे आप से कुछ मांग सकते हैं।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए मिला जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत बहुत ही अनुकूल है। कोई सहपाठी या सहकर्मी दिल को अच्छा लग सकता है। हालाँकि मध्य भी अच्छा है लेकिन प्यार में रिस्क लेने का मन कर सकता है। वहीं सप्ताहांत में संदेह से दूर रहें, मर्यादित रहें व एक दूसरे के स्वास्थ्य और भावनाओं का पूरा खयाल रखें।

सावधानी उपचार: मंदिर में गेहूँ का आंटा दान करें और ग़रीब छात्रों को स्टेशनरी से संबंधित वस्तुओं को दान दें।

भाग्य स्टार: 2.5/5


आशा करते हैं कि आप हमारे राशिफल और प्रेमफल से अपने इस सप्ताह को बेहतर बना पाएंगे पं हनुमान मिश्रा
Read More »

शुक्र का धनु में गोचर आज - जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

शुक्र 19 जनवरी 2016 को धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। यह गोचर सभी मनुष्य जातियों पर कुछ-न-कुछ प्रभाव अवश्य डालेगा। हो सकता है आपको अपना सच्चा प्यार भी मिल जाए या फिर कोई अटका हुआ काम पूरा जाए। तो आइए देखते हैं कि वास्तव में क्या बदलाव होने वाला है इस गोचर के दौरान अापकी ज़िन्दगी में।


आइए अब देखते हैं कि इस गोचर का किस राशि पर क्या प्रभाव होगा...

मेष


अनावश्यक यात्राएँ करने से बचें और वाणी में मधुरता लाने का प्रयास करें। गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव हो सकता है। आगे पढ़ें


वृषभ


अपने ख़र्चों पर नियंत्रण करने की कोशिश करें और विपरित लिंग के प्रति आकर्षित होने से बचें। साथ ही अपने शत्रुओं से भी सावधान रहें। आगे पढ़ें


मिथुन


अपने पार्टनर की बातों को तवज्ज़ों दें और परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करें। सेहत का ध्यान रखें और गुस्से पर काबू रखें। आगे पढ़ें


कर्क


ख़ुशियों की प्राप्ति के लिए परिवार के साथ समय बिताएँ। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। आगे पढ़ें


सिंह


कुछ भी बोलने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। आपकी प्रोफेशनल लाइफ़ में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है। आगे पढ़ें


कन्या


घर-परिवार में मांगलिक कार्यों के होने का योग बन रहा है। अपने स्तर पर कोशिश करें कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। आगे पढ़ें


तुला


अवैध तरीक़ों से धन कमाने की कोशिश न करें और जब तक अतिआवश्यक न हो यात्रा न करें। सकारात्मक रूख़ अपनाने का प्रयास करें। आगे पढ़ें


वृश्चिक


अपने और अपने पार्टनर की सेहत का पूरा ख़्याल रखें। सोच-विचार कर ख़र्च करें ताकि आगे चलकर परेशानी न हो। आगे पढ़ें


धनु


अपने कार्यों के प्रति सावधान रहें, अन्यथा आय के स्रोत बाधित हो सकते हैं। इस समय आपके लिए ज़रूरी है कि आप शांत रहें और विवेक से काम लें। आगे पढ़ें


मकर


कुछ अनावश्यक ख़र्चों से परेशानी बढ़ सकती है और पेशेवर ज़िन्दगी में भी कुछ उथल-पुथल होने की संभावना है। आगे पढ़ें


कुम्भ


आपकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियाँ प्रभावित हो सकती हैं, हालाँकि जल्दी ही स्थितियों में सुधार भी होगा। अतः परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। आगे पढ़ें


मीन


इस अवधि में अपनी ज़िन्दगी गुज़ारने के लिए आसान राहों का चुनाव करें। वैसे प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में कुछ उतार-चढ़ाव संभव है। आगे पढ़ें

Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (18 से 24 जनवरी तक)

मकर संंक्रांति के ख़त्म होने के साथ ही गुलाबी ठंड ने भी विदा ले ली है और खरमास भी ख़त्म हो गया। अब शुरू हो गई है पौष की सर्दी। वैसे आपको प्रेमचंद की ‘पूस की रात’ कहानी याद तो होगी ही। तो फिर अब तैयार हो जाइए, क्योंकि मौसम की बात तो हो गई, लेकिन सितारों की बात भी तो जानना ज़रूरी है, इसलिए पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल और करें एक नई शुरूआत। 



मेष


इस सप्ताह आपको अपने दफ़्तर में सतर्क रहना होगा और सीनियरों का कद्र करना होगा, वरना आपकी राह मुश्किलभरी हो सकती है। साथ ही अनावश्यक रूप से होने वाले ख़र्चों को रोकने का प्रयास करें। इस समय आपके लिए जो ज़रूरी है, वह है ख़ुद को सावधान रखना। किसी प्रकार का तनाव न लें और खान-पान पर ध्यान दें। कुछ नए दोस्त भी बनेंगे, लेकिन आपको उनमें से एक बेहतर को चुनना होगा। प्रियतम या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की योजना बनाएँ। कॅरियर के लिहाज़ से यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। 

साप्ताहिक प्रेमफल

यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देगा, लेकिन प्यार के साथ-साथ कामों पर ध्यान देने की ज़िम्मेदारी भी ज़रूरी होगी। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप थोड़े से भावुक रह सकते हैं, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ ऐसा न बोलें कि पार्टनर को दु:ख पहुँचे। सप्ताह का मध्य व अंत काफ़ी अनुकूल है। बेहतर आनंद की प्राप्ति होगी।

करने योग्य: मदिरापान से बचें।

प्रेमफल रेटिंग: 4/5


वृषभ


ग्रहों के शुभ स्थानों पर होने से आपको बेहतर परिणाम मिलने वाले हैं। आपके साहस और इच्छाशक्ति में वृद्धि होगी और यही आपके सफल होने में भी मददगार साबित होगी। पूरी तन्मयता के साथ किए गए कार्यों में निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी और आपके सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। छात्रों का ध्यान पढ़ाई में नहीं रमेगा, एकाग्रता की कमी रहेगी। किसी विपरित लिंग का इंसान आपकी ओर आकर्षित हो सकता है। इस समय अपने प्रियतम के साथ समय बिताने की कोशिश करें और विवादों से दूर रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल

यह सप्ताह प्रेम-सम्बन्ध के लिए मिला-जुला रहेगा। विवाहितों को बेहतर आनंद की प्राप्ति होगी, लेकिन अन्य लोगों को मर्यादित आचरण करने की सलाह दी जाती है। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है, लेकिन मध्य के दिन काफ़ी अच्छे रहने वाले हैं। सप्ताह के अंत में भी मनोरंजन व साथ में मौज-मस्ती करने के योग बन रहे हैं।

करने योग्य: कुष्ठ रोगियों की मदद करें और ग़रीबों के बीच कंबल बाँटें।

प्रेमफल रेटिंग: 3/5


मिथुन


इस सप्ताह आपका प्रेम-संबंध ही आपको विजयी बनाएगा, इसलिए जो भी आपको प्यार करता है उसका दिल दुखाने की कोशिश न करें। साथ ही किसी प्रकार के असंवैधानिक मामलों से अपने आपको दूर रखें। आपके दुश्मन आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। साथ ही सेहत संबंधी कुछ विकार भी आपको परेशान कर सकते हैं। क़ारोबार से अपार लाभ होने की संभावना नज़र आ रही है। समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाक़ात होगी। कार्यक्षमता में कमी होने के कारण आपके कार्य प्रभावित हो सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। विवाहित लोग थोड़ी सी नोक-झोंक के बाद इंज्वाय करेंगे, लेकिन अन्य लोगों के लिए यह ज़्यादा भी हो सकता है, अत: बेवजह की बहसबाज़ी से बचना होगा। हालाँकि सप्ताह की शुरूआत काफ़ी अच्छी है, लेकिन मध्य थोड़ा-सा कमज़ोर रह सकता है। वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

करने योग्य: बुधवार और शनिवार को ज़रुरतमंदों की मदद करें।

प्रेमफल रेटिंग: 3/5


कर्क


प्रेमी जो़ड़ों के लिए यह सप्ताह किसी उपहार से कम नहीं है। हालाँकि छात्रों को कुछ परिवर्तनों का सामना करना पड़ सकता है, विशेषकर उन छात्रों को जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में कुछ लोग आपके लिए मुसीबत बन सकते हैं। किसी प्रकार के वित्तीय निर्णय लेते समय पूरी सावधानी बरतें। परिवार का माहौल शांति वाला रहेगा।

साप्ताहिक प्रेमफल

यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए बहुत अनुकूल नहीं है, अत: प्रेम में पारदर्शिता रखेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। ऐसी कोई बात न करें जिससे साथी को ऐसा लगे कि आप उस पर शक कर रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए ख़ास अनुकूल है जिन्हें किसी सहकर्मी से प्रेम है। सप्ताह का मध्य भाग मिला-जुला रहेगा, वहीं सप्ताहांत के अच्छे रहने के योग हैं।

करने योग्य: हनुमान जी के मंदिर में चना, गुड़ और लाल कपड़े दान करें।

प्रेमफल रेटिंग: 3/5


सिंह


इस सप्ताह आपका स्थानांतरण हो सकता है। वैसे आपको इस सप्ताह ज़्यादा सतर्क रहने की दरकार है। यदि कोई पुरानी बीमारी है तो सेहत का ख़्याल रखना ज़्यादा ज़रूरी है। पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो सकती है, हालाँकि गिफ़्ट देकर मनाया भी जा सकता है। इस सप्ताह सिंह राशि वालों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 

साप्ताहिक प्रेमफल

सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन अमर्यादित और ज़िद्दी होने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। सम्भव हो तो इस समय साथ में किसी धर्म स्थान पर जाएँ। सप्ताह के मध्य में आप काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठा पाएंगे। वहीं सप्ताहांत में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन साथ रहने के मौक़े कम मिलेंगे।

करने योग्य: नशा या लत से दूर रहें।

प्रेमफल रेटिंग: 4/5


कन्या


इस सप्ताह आप कुछ मामलों में दुविधा की स्थिति में रहेंगे, इस वजह से आपके हाथ से मिलने वाली बड़ी कामयाबी भी जा सकती है। अपने परिजनों से किसी बात पर विवाद होने की संभावना बन रही है, इसलिए सावधान रहें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए यह समय बेहद ही शुभ है, अनुकूल परिणाम मिलने के आसार नज़र आ रहे हैं। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश इस सप्ताह पूरी होगी। प्यार के बीच में किसी प्रकार के शक को पैदा न होने देें। 

साप्ताहिक प्रेमफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा, अत: बेहतर परिणाम के लिए मर्यादित रहना ठीक होगा। विशेषकर सप्ताह के शुरुआती दिनों में संयम व मर्यादा से काम लें। सप्ताह का मध्य भाग बेहतर परिणाम देगा। वहीं सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आप काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठा पाएंगे।

करने योग्य: शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएँ।

प्रेमफल रेटिंग: 2.5/5


तुला


इस सप्ताह आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी जिसके कारण आपके बुद्धिमता की तारीफ़ भी होगी। इस सप्ताह घूमने के मौक़े भी मिलेंगे। निजी ज़िन्दगी में ख़ुशियाँ आएंगी और ज़िन्दगी एक नए मुक़ाम को हासिल करेगी। नए क़ारोबार की शुरूआत करने के लिए समय अनुकूल है, अतः पहल कर सकते हैं। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। राजनीति या सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को परेशानी हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल

सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है, लेकिन आपसी संदेह से बचना ज़रूरी होगा। शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल हैं, किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में आपको और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह का मध्य थोड़ा-सा कमजोर है। अत: मर्यादित रहें। सप्ताहांत बेहतर है, अत: आप काम के साथ-साथ प्रेम के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

करने योग्य: शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएँ।

प्रेमफल रेटिंग: 3/5


वृश्चिक


इस सप्ताह आपको अपने रास्ते में आने वाली कुछ बाधाओं से डरना नहीं, लड़ना होगा, तभी आपकी विजय होगी। यह बाधाएँ ही आपको और मजबूत बनाएंगी, इसलिए इनसे लड़ना सीखें। जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचें, क्योंकि यह आपके लिए घातक हो सकता है। विषम परिस्थितियों में महिला मित्र की सहायता मिलेगी। यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो यह इस समय आपके लिए ठीक नहीं है। सप्ताहांत में कुछ अप्रत्याशित धन भी मिल सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल

सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा, विशेषकर यदि आपका लव-पार्टनर आपसे दूर रह रहा है तो प्रेम में काफ़ी गर्मजोशी व अनुकूलता देखने को मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी नोक-झोक भरी रह सकती है, लेकिन आपस में प्रेम पूरी तरह बना रहेगा। सप्ताह का मध्य थोड़ा-सा कमज़ोर है, लेकिन सप्ताहांत में अनुकूल फल मिलेंगे। 

करने योग्य: नियमित रूप से शनिदेव की पूजा करें।

प्रेमफल रेटिंग: 3.5/5


धनु


यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए ही आ रहा है। कार्यस्थल पर मन के अनुरूप परिणाम मिलेंगे। सभी प्रकार की यात्राएँ सुखद रहेंगी। मीडिया, शिक्षा और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े लोगों को पूरे सप्ताह अनुकूल परिणाम ही मिलेंगे। बच्चों या परिवार के छोटे सदस्यों के कारण आपको ख़ुशी मिलेगी, लेकिन सेहत की अनदेखी करना आपको महंगा पड़ सकता है। सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के लिए समय बेहतर है।

साप्ताहिक प्रेमफल

यदि प्रेम में पारदर्शिता रखेंगे तो सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों में अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगी। इस समय प्रेम में और भी प्रगाढ़ता आएगी। सप्ताह का मध्य भी छोटी मोटी दिक्कतों के अलावा काफ़ी अच्छी रहने वाला है। मर्यादित रहें तो सप्ताहांत भी अनुकूल रहेगा। विवाहितों को विशेष आनंद मिलने के योग हैं।

करने योग्य: पीले रंग के खाने की चीज़ों से दूर रहें।

प्रेमफल रेटिंग: 4/5


मकर


इस सप्ताह आपको उम्मीद से ज़्यादा का लाभ होगा। हालाँकि फ़ैसले लेने में आपको कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है। भाग्य आपका साथ देगा, इसलिए परेशान होने की दरकार नहीं है। अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें और आगे बढ़ें। जो लोग कार्यरत हैं उन्हें भी सावधान रहने की ज़रूरत है। कपड़े एवं तेल के क़ारोबार से जुड़े लोगों के लिए समय बेहतर है।

साप्ताहिक प्रेमफल

इस सप्ताह को अनुकूल बनाने के लिए आपको प्रयास भी करना होगा। सोशल मीडिया आदि पर इज़हार-ए-मुहब्बत करने से बचेंगे तो बेहतर रहेगा। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप थोड़े भावुक रहेंगे। सप्ताह के मध्य में लव पार्टनर को खुश रखने के प्रयास सफल रहेगा। सप्ताहांत भी अनुकूल रहने वाला है। यदि विवाहित है तो सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा।

करने योग्य: शुक्र की कृपा प्राप्त करने के लिए दान-पुण्य करें।

प्रेमफल रेटिंग: 4/5


कुम्भ


किसी के ऊपर आँख मूंदकर विश्वास करने से बचें और अपनी भावनाओं पर काबू रखें। प्रेम के मामले में यह सप्ताह थोड़ा नाज़ुक रह सकता है। अपने काम को गंभीरता से करें और शांत रहें। आपके कुछ रूके हुए कार्य भी इस सप्ताह पूरे होंगे। यदि आप अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण नहीं रखते हैं तो आपको नुक़सान हो सकता है। पिता के साथ अधिक वक़्त बिताने की कोशिश करें।

साप्ताहिक प्रेमफल

प्रेम-प्रसंग के लिए सप्ताह अनुकूल है, लेकिन काम की अधिकता के कारण आप प्यार के लिए समय कम निकाल पाएंगे। फिर भी जो समय मिलेगा उसे इंज्वाय कर सकेंगे। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप मनोरंजन का लुत्फ उठाएँ। सप्ताह के मध्य में कहीं मिलना-मिलाना हो सकता है। सप्ताहांत भी बेहतर रहेगा, लेकिन अहंकार से बचना बेहतर रहेगा।

करने योग्य: ज़रूरतमंदों को पुस्तक दान करें।

प्रेमफल रेटिंग: 4/5


मीन


नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को इस समय बेहतर परिणाम मिलेंगे। साथ ही परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भी समय अनुकूल है। इस सप्ताह आपके ख़र्चों में भी अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है, इसपर लगाम लगाने की कोशिश करें। प्यार के मामलों में एहतियात बरतें।

साप्ताहिक प्रेमफल: वाणी में मधुरता लाएँ।
सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में अप्रिय सम्भाषण से बचेंगे तो सब कुछ बहुत बढ़िया रहेगा। सप्ताह के मध्य में मनोरंजन करने के अच्छे मौक़े मिलेंगे व कहीं मिलना-मिलाना भी हो सकता है। सप्ताहांत भी काफ़ी अनुकूलता लिए हुए है। किसी को प्रपोज़ करना हो तो समय अनुकूल है।

करने योग्य: मंगल एवं सूर्य भगवान की पूजा करें।

प्रेमफल रेटिंग: 3/5

Read More »

मकर संक्रांति आज - जानिए अपने शहर का मुहूर्त

आज मकर संक्रांति (उत्तरायण), पोंगल, और माघ बिहू के विशेष अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं मुहूर्त और अन्य जानकारियाँ। साथ ही जानिए कि कैसा रहेगा आपके लिए सूर्य का मकर में गोचर।

मकर संक्रांति के लिए पूजा का मुहूर्त (जनवरी 15, 2016): 


पुण्य काल मुहूर्त: 07:15:14 to 12:30:00 
महापुण्य काल मुहूर्त: 07:15:14 to 09:15:14 

यह मुहूर्त नई दिल्ली के लिए है। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए निचे दिए हुए पे क्लिक करें:


*मकर संक्रांति का वास्तविक समय अर्ध रात्रि 01:16:32, लेकिन हिन्दू मान्यता के अनुसार इसकी पूजा सूर्योदय के बाद की जाती है।




जानिए रोज़ का पंचांग और अपनी कुंडली के बारे में सब कुछ मुफ़्त इस ऍप के ज़रिए: एस्ट्रोसेज कुंडली


मकर संक्रांति के दौरान सूर्य का मकर राशि में गोचर होता है और सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाता है। इसलिए सूर्य का यह बदलाव आपके जीवन को भी प्रभावित करेगा। उन प्रभावों को जानने के लिए पढ़ें यह राशिफल: 

मेष

यदि आप राजनीति में है तो यह क्षेत्र आपको थोड़ा परेशान कर सकता है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ समय बाद किस्मत आपके क़दम चूमेगी। आगे पढ़ें...

वृष

विद्यार्थियों को पढाई और प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी। घर के छोटों व बच्चों की तरफ़ से ख़ुशी मिलेगी। आगे पढ़ें...

मिथुन

पारिवारिक और प्रेम-जीवन में थोड़ी असहज परिस्थितियाँ आ सकती हैं, लेकिन असफलताओं से सीखा जाए तो वही सफलता की कुंजी हो जाती है। आगे पढ़ें...

कर्क

ससुराल पक्ष के साथ मधुर संबंध होंगे और प्रेमी-जोड़े शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आगे पढ़ें...

सिंह 

स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें, क्योंकि इससे संबंधित आपको कई चुनौती पूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। आगे पढ़ें...

कन्या

2016 में आपका ज्ञान ही आपको शक्ति प्रदान करेगा और आपके पास अधिक पैसा आएगा। आगे पढ़ें...

तुला

घर वही होता है जहाँ प्यार का डेरा होता है, इसलिए आपके पारिवारिक मसलों में ख़र्चा बढ़ सकता है। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ अपने मधुर संबंध रखें। आगे पढ़ें...

वृश्चिक

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और यही परिश्रम आपको अपने सामाजिक और राजनैतिक जीवन में भी करने की आवश्यकता है। आगे पढ़ें...

धनु

आपके अच्छे शब्द लोगों को प्रेरित कर सकते हैं, इससे लोग आपकी सहायता भी करेंगे। ऐसे में कठिन समय आपके लिए आसान हो जाएगा। आगे पढ़ें...

मकर

कठिन परिस्थितियों में आपका एक अच्छा निर्णय आपको सफल बनाएगा, फिर चाहें आपकी राहों में कितने भी कांटे क्यों न आएं। आगे पढ़ें...

कुंभ

हर एक के जीवन में उतार-चढ़ाव का समय आता है और ऐसे में उसका साहस ही उसे शक्ति देता है। इसलिए अपने साहस को बनाएँ रखें। आपके योग में यात्रा है। आगे पढ़ें...

मीन

स्वास्थ्य को लेकर ख़र्चा बढ़ेगा और अपनी सेहत का भी ख़्याल रखना होगा। आगे पढ़ें...

मकर संक्रांति का महत्व


मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव उत्तरायण से दक्षिणायन हो जाते हैं। कुछ लोग इस दिन को खिचड़ी त्यौहार भी कहते हैं।

पूजा का अनुष्ठान

  • घर की साफ़-सफ़ाई करें।
  • स्नान के साथ अपने शरीर में तेल लगाएँ।
  • पूजा गृह को व्यवस्थित करें और उसमें सूर्य भगवान की प्रतिमा रखें।
  • आम पत्तों, फूलों और रंगोली से घर की सजावट करें।

पूजा की विधि

  • सूर्योदय के साथ ही पूजा प्रारंभ करें। 
  • गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • दो दीये जलाएँ।
  • पूजा स्थान पर नारियल, अखरोट और पान के पत्ते रखें। 

पोंगल


पोंगल त्यौहार तमिल लोगो में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। तमिल कलेण्डर के अनुसार 15 जनवरी 2016 को यह त्यौहार मनाया जाएगा। तमिल लोगों का कहना है कि इस त्यौहार में बुरे विचार और समस्याएँ दूर हो जाती हैं। वहीं किसानों के लिए यह त्यौहार उनके नए भाग्य की शुरुआत है।

माघ बिहू


माघ बिहू (भोगाली बिहू) 2016 असम राज्य का प्रमुख त्यौहार है, जो अग्नि देव को समर्पित है। यह त्यौहार 15 जनवरी 2016 को पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा। इसमें लोग एक-दूसरे को भव्य दावत देकर उत्सव की बधाई देते हैं। 

मकर संक्रांति, पोंगल और बिहू के ख़ास पकवान 


  • तिल के लड्डू 
  • पातिशाप्ता (नारियल, खोया और गुड़ का मिश्रण)
  • चिक्की (फूले हुए चावल और गुड़)
  • सक्कराई पोंगल (चावल, गुड़, मूंग की दाल और काजू)


मकर संक्रांति का त्यौहार आपके लिए समृद्धि लाए और आपके सभी सपने साकार हों। हम आशा करते हैं कि सूर्य का मकर राशि में गोचर से आप 2016 के लिए अपनी सफल योजना बना सकें।

Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (11 से 17 जनवरी तक)

बनाएँ इस सप्ताह में नई योजना नए जोश के साथ। हम लेकर आए हैं आपके लिए इस सप्ताह का भविष्यफल, ताकि आप चिंतामुक्त रहें। इस भविष्यफल को हमारे ज्योतिषियों ने विशेषकर आपके लिए तैयार किया है। तो आइए जानते हैं इस सप्ताह क्या कहता है आपका भविष्य।




Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


मेष राशि वालों को इस सप्ताह ये ये सलाह दी जाती है कि वो किसी से उधार न लें। इस अवधि में आपकी माता जी का स्वास्थ्य ढ़ीला रहने वाला है, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। साथ ही जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें उनके माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा और वे सफल होंगे, इसलिए यह सुनहरा अवसर जाने न दें। आपको आपके संतान की ओर से अच्छी ख़बर मिलेगी। वहीं आप जीवनसाथी से अधिक प्रेम पाएंगे जो आपको निरंतर आगे बढ़ाएगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्यत: अनुकूल है, लेकिन वासनात्मक विचारों पर संयम पाना ज़रूरी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। किसी सहकर्मी के प्रति रुचि जाग सकती है। सप्ताह का मध्य प्रेम-संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन आपसी संदेह से बचेंगे तो बेहतर है। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा। किसी कारण से कुछ दूरी रह सकती है।

सावधानी/उपचार: रात में दूध न पिएँ और न ही ठण्डे खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

भाग्यस्टार: 3/5


वृषभ


आप अपने व्यवहार से थोड़ा असहज रह सकते हैं, क्योंकि इस सप्ताह आपके साहस और जोश कमी आएगी। इन सब परिस्थितियों में आप अपने पर भरोसा रखें। वही बच्चों में सिर दर्द और आँख से संबंधित कोई परेशानी आ सकती है। परिवार के अनुभवों में थोड़े बदलाव के संकेत हैं। आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। नौकरी की तलाश और छोटे-बड़े व्यवसाय में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह अनुकूल समय है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार के मामले में मिले-जुले परिणाम मिलने के योग हैं। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी भाग-दौड़ भरी हो सकती है। इस समय आप थोड़े मनमौजी रह सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपको काम और प्यार के बीच सामंजस्य बिठाने का प्रयास करना होगा। वहीं सप्ताहांत में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी लेकिन साथ में रहने के मौक़े कम मिलेंगे।

सावधानी/उपचार: योगा और ध्यान करने से आपको लाभ मिलेगा। रात में अच्छी नींद लेने के लिए हल्का भोजन करें।

भाग्यस्टार: 3/5


मिथुन 


परिवार के सदस्यों को लेकर मिथुन थोड़ा चिंतित रहने वाले हैं, इस कारण आप रात में सो भी नहीं सकते हैं। वहीं आप पेशेवर जीवन में भी थोड़े असहज रहेंगे, जिससे आपको काम में भी बाधा आएगी। इन सबके बावजूद भी आप में वो क़ाबिलियत है जो चुनौतियों को नेस्तानाबूत कर सकती है। हाँ आप इस बीच कोई बड़ा क़दम न उठाएँ। पढ़ाई क्षेत्र में सफलता पाने के लिए प्रयास करते रहना होगा। साथ ही इस सप्ताह आपकी आय में कमी आएगी और व्यय में वृद्धि।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह का इशारा यही है कि प्यार के मामले में थोड़े सजग और सचेत रहें। विशेषकर शुरुआती दिनों में आपको पूर्ण रूप से मर्यादित रहना होगा। वहीं सप्ताह के मध्य में मौक़ा निकाल कर कहीं घूमने फिरने या फ़िल्म देखने का प्रोग्राम बना सकते हैं। सप्ताहांत अनुकूल है यह पुराने दिनों की सारी भरपाई कर देगा। प्यार में काफ़ी आनंद मिलने वाला है।

सावधानी/उपचार: दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए अपनी माँ को कोई तोहफ़ा दें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


कर्क


सप्ताह के शुरुआत में आपकी क्षमताओं में वृद्धि होगी, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी भी। साथ ही इस सप्ताह आपको निर्णय लेने में थोड़ी बाधा आएगी। यार-दोस्तों से भी वैचारिक मतभेद होने की भी संभावना है, परंतु आपके घरेलू मसले अच्छे रहेंगे जिससे परिवार में ख़ुशियाँ बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में पढ़ाई-लिखाई से आपका मन शायद विचलित हो और आपकी यादाश्त भी कमज़ोर रहेगी। वहीं बच्चों के स्वाथ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें। 

साप्ताहिक प्रेमफल: प्रेम-प्रसंग के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी सहकर्मी से जुड़ाव का संकेत है। विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। लेकिन सप्ताह के मध्य में मर्यादित जीवन जीना होगा। वहीं सप्ताहांत में भाग-दौड़ अधिक रह सकती है। ऐसे में काम और प्यार में आप सामंजस्य बिठा पाएंगे तो सब अनुकूल रहेगा।

सावधानी/उपचार: चाँद को जल अर्पण करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


सिंह


सिंह को इस सप्ताह अपनी भाषा और अपने क्रोध में संयम बरतने की आवश्यकता है। आध्यात्म को लेकर आपके मनचित्त में कई प्रकार के विचार आएँगे। उत्साह और जोश को लेकर आपका सप्ताह मिश्रित रहने वाला है। इसके अलावा आपके जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। परिवार में ख़ुशिया नदारद रहेंगी। आप अपनी माँ और अपना ख़्याल रखें। यदि आपको बीपी की शिक़ायत है तो और भी ज़्यादा सेहत पर ध्यान दें। इस दौरान आपको बाहरी व्यक्तियों से मदद मिलेगी। राजनैतिक और सरकारी अफ़सर से संबंध अच्छे रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। साथ में घूमने व मनोरंजन करने के मौक़े मिलेंगे। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी नोक-झोक हो सकती है लेकिन इन सबके बावजूद प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी। सप्ताह का मध्य भी काफ़ी अनुकूल है। प्यार में गर्मजोशी पर्याप्त मात्रा में रहेगी। विवाहितों को और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। लेकिन सप्ताहांत में संयमित रहना होगा और एक-दूसरे का पूरा ख़्याल रखना होगा।

सावधानी/उपचार: शनि मंत्र और महा मृत्युंजय मंत्र का लगातार जाप करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कन्या


कन्या का आर्थिक जीवन सफल रहेगा, आय के साधन बढ़ेंगे, जबकि कारोबियों के लिए यह सप्ताह सुनहरा है। पारिवारिक जीवन ख़ुशियों से भरा रहने वाला है, लेकिन आपका मन कुछ पल के लिए उदास रहेगा। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं और अविवाहित लोग परिणय सूत्र में बँध सकते हैं। आपकी ज़िन्दगी ख़ुशनुमा हो सकती है अगर कोई प्यार में परेशानी न आए तो। यह सप्ताह पढ़ाई और किसी प्रतियोगिता के लिए बहुत अनुकूल है। आपके साहस और काम के प्रति लगन से किस्मत आपके कदमों को चूमेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अनुकूलता देखने को मिलेगी। किसी सहपाठी या सहकर्मी से आंखें चार होने के योग हैं। सप्ताह की शुरुआत में आप पूरी गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मिलेंगे। किसी को प्रपोज़ करना हो तो भी समय अनुकूल रहेगा। वहीं सप्ताह के मध्य में भी बेहतरीन आनंद मिलने के योग हैं, लेकिन सप्ताह के अंत में थोड़ा मर्यादित रहें तो बेहतर होगा।

सावधानी/उपचार: मन की शांति के लिए ध्यान लगाएँ और केतु के लिए दान दें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


आप अपने घर की साज-सज्जा के लिए महंगी वस्तुएँ और महँगे फ़र्नीचर पर पैसा व्यय करेंगे। परिवार में ख़ुशी बनी रहेगी। साथ ही आपके सकारात्मक अनुभवों में भी इज़ाफ़ा होगा। इस सप्ताह आप अपने दुश्मनों को भी आसानी से मात देंगे। यात्रा करने से आपको आनंद की अनुभूति होगी। ध्यान रहे, ज़रुरत के समय ही किसी से उधार लें वरना आपको इसमें हानि हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके बडे-बड़े कार्य सफल होंगे। आपका सार्वजनिक और राजनैतिक जीवन भी ख़ुशनुमा रहेगा और स्वास्थ्य जीवन सामान्य रहेगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में मिले-जुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं। यात्रा के समय किसी से आंखें चार हो सकती हैं। शुरुआती दिनों में घरेलू मामलों को लेकर मूड थोड़ा सा बिगड़ा रह सकता है, लेकिन मध्य में मन पूरा उत्साहित रहेगा। कोई प्रपोज़ल मिल सकता है या आप किसी को प्रपोज़ कर सकते हैं। सप्ताहांत भी काफ़ी अनुकूलता लिए हुए है।

सावधानी/उपचार: भगवान शिव शंकर की पूजा-आराधना करने में मन लगाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


वृश्चिक


वृश्चिक को अपने प्यार और अपने परिवार से तोड़ा मानसिक तनाव मिलेगा, लेकिन इस बीच आप अपने आपको संयम रखें। धन को लेकर आपका सप्ताह बेहतर है। देश और विदेश स्त पर व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय बेहतर है। इस सप्ताह यात्रा पर जाना शुभ होगा। परंतु बच्चोें का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ा सकता है। गर्भावस्था में महिलाओं को अपने पर विशेष ध्यान देने की ज़रुरत है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्यार के लिए मिला-जुला रहने वाला है। हालाँकि किसी भाग-दौड़ के कारण समय कम मिलेगा, लेकिन जितना भी मिलेगा उसका लाभ आप उठा पाएंगे। सप्ताह की शुरुआत साथ में घूमने व मनोरंजन के मौक़े देगी। हालांकि सप्ताह के मध्य में मूड थोड़ा बिगड़ा रह सकता लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल है, किसी को प्रपोज़ करने के लिए समय ठीक है।

सावधानी/उपचार: गुस्से पर काबू रखें और कोई निवेश न करें तो बेहतर है। इसके अलावा शनि देव की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


धनु इस सप्ताह अनावश्यक चीज़ों में पैसे ख़र्च कर सकते हैं, लेकिन इसके इतर उनके आय के साधन भी बढ़ेंगे। आपके पारिवारिक और सार्वजनिक रिश्ते और बेहतर होंगे। आप नई योजनाओं के साथ जीवन में सफलता पाने के लिए सकारात्मक प्रयास कर सकते हैं। पुराना उधार चुक्ता होगा लेकिन ध्यान रहे, इस सप्ताह उधार न लें। भाई के साथ थोड़े तल्ख रिश्ते हो सकते हैं, इसलिए अपने गुस्से पर काबू रखें। 

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह अहंकार की भावनाएँ प्यार पर भारी पड़ने की कोशिश में रहेंगी। अगर आप इनसे बच पाएंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में बहस व आर्थिक या पारिवारिक मामले को लेकर विवाद न करें। सप्ताह के मध्य में साथ में घूमें फिरें, आनंद लें। पडो़सी से प्रेम होगा तो और भी आनंद मिलेगा। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा।

सावधानी/उपचार: चंद्रमा के लिए दूध, दही, चावल और श्वेत वस्त्र दान करें।

भाग्यस्टार: 3/5


मकर


मकर के लिए आय के हिसाब से यह सप्ताह मंगलकारी है। अगर आपके पिछले काम बेहतर हैं तो आपको इस सप्ताह धन प्राप्त होगा। घर-परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा। आपके जीवनसाथी के साथ रिश्ते प्रगाढ़ होंगे, लेकिन उनका स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। वहीं किस्मत आप पर कृपादृष्टि बनाए हुए है, लिहाज़ा आपके आर्थिक फ़ैसले सफल होंगे। आप अपने पार्टनर और उच्च अधिकारियों से समर्थन पाएंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताहांत सामान्यत: प्रेम-प्रसंग के लिए अच्छा है, लेकिन वासनात्मक विचारों को संयमित रखेंगे तो और भी अनुकूलता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल है। आपकी भावनाओं की कद्र होगी। सप्ताह का मध्य अनुकूल है। आपका प्रेम और प्रगाढ़ होगा। लव पार्टनर की गलियों मे चक्कर लगाने का मन करेगा। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा, थोड़ा प्रेम तो थोड़ा तनाव भी सम्भावित है।

सावधानी/उपचार: भगवान शिव के लिए प्रार्थना करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कुंभ


इस सप्ताह कुंभ सावधानी से वाहन चलाएँ और सचेत होकर यात्रा करें। साथ ही इस अवधि में आपका किसी से विवाद हो सकता है। अपने कमज़ोर सितारों की वजह से आप कठिन समय का सामना कर सकते हैं, इसलिए किसी भी काम में रिस्क लेने का समय नहीं है, बस केवल अपने काम पर ध्यान दें और अपने पर भरोसा रखें। सप्ताह के पहले दो दिनों में आपको बिजली से दूर रहने की सलाह दी जाती है। सप्ताह के मध्य में जीवन सामान्य गति से दौड़ेगा। घरवालों की यात्रा पर आपकी जेब ढ़ीली हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम में अनुकूलता रहेगी, लेकिन अड़ियल रुख़ अपनाने से बचें। आपस में मिलना-मिलाना कम हो पाए तो फ़ोन पर मीठी-मीठी बातें करके काम चलाएँ। शुरुआती दिनों में किसी कारण से थोड़ी दूरी रह सकती है, लेकिन विदेश में रह रहे पार्टनर से रिश्ते मधुर होंगे। सप्ताह कें मध्य में रिश्ते काफ़ी भावनापूर्ण रहेंगे। वहीं सप्ताहांत के रिश्तों के काफ़ी बेहतर रहने के योग हैं।

सावधानी/उपचार: बुरी आदतों से दूर रहें और केतु के लिए दान दें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


मीन


यह सप्ताह प्रेमी जोड़ों के लिए कमाल का है क्योंकि वे परिणय सूत्र में बँध सकते हैं। वहीं कारोबारियों को थोड़ा नुक़सान हो सकता है। ख़ासकर अगर वे फूड इंडस्ट्री से जुड़े हैं तो। वहीं ज़मीन से जुड़ा भी विवाद हो सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे हैं। प्रतियोगिता और शिक्षा में आपकी कड़ी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह के मिले-जुले रहने के योग हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। लव पार्टनर से पूरी गर्मजोशी के साथ मिलेगा। प्रपोज़ करने के लिए भी समय अनुकूल है। सप्ताह मध्य में अधिक अनुकूल परिणाम नहीं मिल पाएंगे किसी कारण से दूरी रह सकती है लेकिन सप्ताहांत बेहतर है, अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन व्यर्थ विवाद करने से बचें।

सावधानी/उपचार: शनि और राहु के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सरसों का तेल दान करें। गर्भधारम किए महिलाओं को बृहस्पति ग्रह की पूजा करनी चाहिए और चंद्रमा को जल चढ़ाना चाहिए। 

भाग्यस्टार: 3/5


साप्ताहिक प्रेमफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

गुरु सिंह में वक्री आज - आपके जीवन पर प्रभाव

ग्रहों के स्थान परिवर्तन का प्रभाव इंसानों पर पड़ता ही है, चाहे वह अनुकूल हो या प्रतिकूल। इसी बीच कल यानि 8 जनवरी 2016 को गुरु का सिंह  राशि में वक्री हो रहा है। इस वक्री से किस राशि पर क्या पड़ने वाला है, आइए जानते हैं। हाँ, आपको बता दें कि यह भविष्यवाणी पूरी तरह वैदिक ज्योतिष पर आधारित है।


Guru ka ho raha hai Kanya mein Vakri, jaane apna bhavishya.



मेष


गुरु आपकी कुण्डली के 5वें भाव में वक्री हो रहे हैं। गुरु का यह स्थान परिवर्तन कॅरियर के लिहाज़ से काफ़ी बेहतर रहने वाला है। छात्रों को मनचाहा परिणाम मिल सकता है। यह वक्री समाज में आपकी मान-मर्यादा बढ़ेगी और लोग आपकी बातों की कद्र करेंगे। लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे, साथ ही आप उनके दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में क़ामयाब रहेंगे। इस समय आपको अपने गृहस्थ जीवन में कुछ एहतियात बरतने की आवश्यकता है, जैसे - भावनाओं और ग़ुस्से पर काबू रखना होगा। यह वक्री कला और साहित्य में रूची रखने वाले लोगों के लिए शानदार है।


FREE matrimony & marriage website

वृषभ


गुरु आपके चौथे भाव में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय आपकी ज़िन्दगी में कुछ अस्थिरता का भाव आ सकता है। यह अवधि आपके लिए थोड़ी कठिनाइयों भरी हो सकती है, लेकिन मौज-मस्ती के लिए भरपूर समय मिलेगा। हाँ, वक्री गुरु के साथ राहु के जाने की स्थिति में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और सोच-समझकर बोलना होगा, अन्यथा विवाद की संभावना बन रही है।


मिथुन


गुरु का वक्री आपके तीसरे भाव में हो रहा है। इस अवधि में आपको कुछ अव्यवस्था का आलम नज़र आ सकता है। हालाँकि यदि राहु का योग गुरु के साथ बनता है तो आपके लिए यह समय मददगार साबित होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में थोड़ी नरमी रह सकती है। इस समय किसी को ठेस पहुँचाने की कोशिश न करें, यह आपके लिए ज़रूरी है। वैसे पूरे साल आप प्रत्येक क्षेत्र में मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। रूके हुए कार्यों के पूरे होने की संभावना दिखाई दे रही है।


कर्क


गुरु का आपकी कुंडली के दूसरे भाव में वक्री होना आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं है। इस अवधि में पैसों की आवक अच्छी रहेगी, साथ ही आपकी एक नई पहचान बनेगी। इस साल आपको कुछ ऐसे पल मिलेंगे जिनकी तलाश आप काफ़ी समय से कर रहे थे। कार्यस्थल पर आपके कार्यों की तारीफ़ होगी और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। नई नौकरी भी मिल सकती है, इसलिए प्रयास जारी रखें।


सिंह


गुरु का वक्री आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। इस दौरान आपको सभी प्रकार के विवादों से बचना होगा और कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। नौकरी-पेशा लोगों को मनचाहा परिणाम संभवतः कम ही मिलेगा। इस समय किसी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय न ही लें, तो आपके लिए बेहतर होगा। ख़ुशहाल जीवने के लिए अपने वादों से न मुकरें। कुल मिलाकर यह वक्री आपके औसत ही रहने वाला है।


कन्या


गुरु का वक्री आपकी कुंडली के 12वें भाव में हो रहा है। गुरु की यह स्थिति आपके कॅरियर के लिहाज़ से थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। इस समय आपको पैसों की कमी भी महसूस होगी, इसलिए जमा-पूँजी को ध्यान में रखते हुए ही पैसे ख़र्च करें। सेहत थोड़ी नाजुक हो सकती है, अतः खान-पान पर ध्यान दें। इस साल आपको अपने दुश्मनों से भी सावधान रहने की दरकार है।


तुला


गुरु आपके 11वें भाव में प्रवेश कर रहे हैं, जो कि आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं है। आय के कुछ नए स्रोत सामने आएंगे। प्रभावशाली लोग आपके लिए भाग्यशाली साबित होंगे। इनकी वजह से आपकी पदोन्नती भी होगी। आपकी जीवनशैली में आधारभूत बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ लोगों को अपना सच्चा प्यार भी मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, इसलिए चिंता जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि स्वास्थ्य ही धन है।


वृश्चिक


गुरु का वक्री आपके 10वें भाव में हो रहा है। हालाँकि आपको यह याद रखना होगा कि कहीं आप शनि की साढ़ेसाती से तो नहीं गुज़र रहे हैं। वित्तीय जीवन में कुछ बदलाव होंगे। ऐसी स्थिति में कुछ चीज़ें आपके लिए नुक़सानदायक हो सकती हैं। कानूनी मसलों में पूरी सावधानी बरतें। साथ ही खान-पान में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।


धनु


आपकी कुंडली के अनुसार गुरु आपके 9वें भाव में वक्री हो रहे हैं। इस कारण आपको वे सभी चीज़े मिल सकती हैं जिसकी आपने कामना की है। आपकी कुंडली की भविष्यवाणी के अनुसार आपकी पदोन्नती के लिए आपके सीनियर सिफ़ारिश कर सकते हैं। कला एवम साहित्य से जुड़े लोगों अपार मुनाफ़ा मिलने का योग बन रहा है।


मकर


वैदिक ज्योतिष के अनुसार मकर राशि वालों के लिए गुरु का गोचर 8वें भाव में हो रहा है। विवाहित लोगों की ज़िन्दगी में मधुरता की कमी रह सकती है। नए स्थानों की यात्रा का योग बन रहा है। कुछ लोगों के दफ़्तर में उनके ख़िलाफ़ साजिश भी रची जा सकती है। कारोबारियों को लाभ होगा, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को सोच-समझकर चलना होगा।


कुम्भ


गुरु का वक्री आपके सातवें भाव में हो रहा है जिससे आपके गृहस्थ जीवन में अपार ख़ुशियाँ आने वाली हैं, वहीं अविवाहितों को अपना सच्चा मिलने वाला है। कहने का मतलब है कि आपकी ज़िन्दगी का हर एक पहलू ख़ूबसूरत रास्ते से होकर गुज़रेगा। साझेदारी वाले कारोबार में लाभ होगा। छात्रों को पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेगा।


मीन


इस साल गुरु आपके 6ठे भाव में विचरण करने वाले हैं। इस स्थिति का आपके पेशेवर ज़िन्दगी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। किसी कारणवश ही कुछ परेशानी हो सकती है, अन्यथा नहीं। कानूनी मामलों के लिए समय ठीक नहीं है। साथ ही पैसों के लिए अवैध रास्तों का चुनाव न करें। इस समय भाग्य आपके साथ नहीं है, इसलिए सतर्क रहें। सेहत पर ख़ास ध्यान दें और विवादों से दूर रहें।

भूल सुधार: हमने भूलवश गुरु का गोचर कन्या राशि में लिख दिया था, जबकि गुरु का गोचर सिंह राशि में हुआ है। अब सुधार कर दिया गया है। हालाँकि सभी भविष्यफल सही हैं। 
Read More »