साप्ताहिक राशिफल (8 से 14 जुलाई 2019)

जानिये इस सप्ताह में नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, प्रेम, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन के लिए क्या कहता है आपका राशिफल ! पढ़ें 08 से 14 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल और जाने अपनी भविष्यवाणियाँ। 

एक बार फिर एस्ट्रोसेज में आपका स्वागत है। जहाँ हम हमेशा की तरह आपके लिए फिर से लेकर आए हैं जुलाई के दूसरे हफ्ते का सभी राशियों के लिए संपूर्ण राशिफल, जिसमें आपको जुलाई के इस हफ्ते की सभी अहम भविष्यवाणियाँ पता चलेंगी। साथ ही आप जानेंगे कि आखिर ये हफ्ता आपके लिए क्या कुछ ख़ास लेकर आने वाला है। एस्ट्रोसेज के इस सटीक राशिफल की मदद से आप बिना एक रुपया खर्च किये, इस सप्ताह अपने प्रेम जीवन, वैवाहिक जीवन, करियर, परिवार, स्वास्थ्य, आर्थिक तथा दांपत्य जीवन आदि के बारे में हर जानकारी पा सकते हैं। इस राशिफल में आपको हर राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय भी बताए जाएंगे जिन्हे अपनाकर आप अपने जीवन में आने वाली सभी बाधाओं से निजात पा सकते हैं। 

इस सप्ताह 5 राशि वालों को रहना होगा सतर्क 


हमारे विशेषज्ञों द्वारा इस हफ्ते की गणना करने पर ये ज्ञात हुआ ये ये सप्ताह विशेष तौर से 5 राशि वाले लोगों के जीवन में बेहद अहम भूमिका निभाने वाला है। ग्रहों-नक्षत्रों की दशा और दिशा ये बता रही है कि इन 5 राशियों के जातकों को अपने जीवन में इस हफ्ते कई अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में इन लोगों को सलाह दी जाती है कि उन्हें इस हफ्ते का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। वहीं अन्य 7 राशियों की बात की जाए तो उन्हें इस हफ्ते थोड़ा सावधान होकर चलने की सलाह दी जाती है, क्योंकि संभावना है कि उन्हें अपने जीवन में कई प्रतिकूल स्थितियों से दो-चार होना पड़े। 


इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव कन्या राशि से होते हुए धनु राशि तक अपनी गोचरीय अवस्था जारी रखेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह 12 जुलाई, शुक्रवार को देवशयनी एकादशी व अषाढ़ी एकादशी और 14 जुलाई, रविवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल) पड़ रहा है। इन दिनों विशेष तौर से व्रत और दान-पुण्य करने का अपना एक अलग ही महत्व होता है। शास्त्रों अनुसार देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु के शयन काल को कहा गया है। पुराणों में बताया गया है कि इसी विशेष दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं, इसलिए इसे कई जगह हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है। इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं।

आषाढ़ी एकादशी 2019 का महत्व और मुहूर्त- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


ग्रह और नक्षत्र को देखें तो उनसे ज्ञात होता है कि विशेष तौर से विवाहित जातकों को, छात्रों को व नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए ये सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने की उम्मीद है। क्योंकि इस दौरान उन्हें अपने मेहनत का अच्छा फल मिलने के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण समाचार मिल सकता है। इसलिए ये सप्ताह इन लोगों के लिए बेहद प्रभावी रहने वाला है। इस सप्ताह की शुरुआत में जहाँ चंद्र देव कन्या राशि में स्थित होंगे वहीं बाद में वो तुला, वृश्चिक, और अंत में धनु राशि में गोचर करेंगे जिससे चंद्र अपना प्रभाव सबसे ज्यादा इन्ही राशि के जातकों पर दिखाएँगे। इस दौरान अलग -अलग नक्षत्रों में भी चंद्र का अपना प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा 7 जुलाई को कर्क राशि में मौजूद बुध देव वक्री हो जाएंगे। इसके अलावा 11 जुलाई को कर्क राशि में नीच राशिगत मंगल अस्त होते हुए दिखाई देगा, जिस पर गुरु की दृष्टि बनी रहेगी। 

प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस माह के दूसरे सप्ताह के शेयर बाज़ार को देखें तो, सोमवार, 8 जुलाई को शेयर बाज़ार में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके बाद भी 9 जुलाई को बाज़ार की स्थिति अच्छी बनी रहने की उम्मीद है। 10 जुलाई, 11 जुलाई व 12 जुलाई को शेयर बाज़ार में भी स्थितियां हलके-फुल्के स्तर पर ठीक ही बनी रहेंगी। विशेष तौर से इस हफ्ते बैंकिंग, जमीन-जायदाद, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल, तकनीकी क्षेत्र, चीनी, मनोरंजन, वाहन, सरकारी ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी., सर्विस सेक्टर, आदि क्षेत्रों पर अच्छा ख़ासा दबाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही सोने-चाँदी में भी इस सप्ताह की शुरुआत में तेजी के योग बनते नज़र आ रहे हैं। 


ICC वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति पर एक नज़र


ICC वर्ल्ड कप 2019 में शुरुआत से ही जिस प्रकार भारतीय टीम का प्रदर्शन क़ाबिले तारीफ़ रहा है। भारत इस विश्वकप में सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल भी रहा है। हाल ही में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ था, जहां उसने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऐसे में इस सप्ताह 14 जुलाई, रविवार को ICC वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच खेला जाना है, जिसमें भारत का जाना और जीतना करीब-करीब तय ही माना जा रहा है। ऐसे में अब ये सप्ताह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद उत्साह-पूर्ण रहने वाला है, जहाँ फाइनल से पहले सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे। 

जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में 8 जुलाई को भारत पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, बॉलीवुड की महान अदाकारा नीतू सिंह और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु, 9 जुलाई को संजीव कुमार और जानी-मानी अभिनेत्री संगीता बिजलानी, 10 जुलाई को क्रिकेटर सुनील गावस्कर और अभिनेता आलोक नाथ अपना जन्मदिन मनाएंगे। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्र का गोचर आपके षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। जिससे जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा। आप अपने घर के लोगों को एकजुट करने की इस समय कोशिश करेंगे। समाजिक जीवन में इस समय आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस दौरान कुछ नये लोगों के साथ आपके अच्छे संपर्क बन सकते हैं। जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं, वो ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों में इस सप्ताह आपको सामान्य फल मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में अपने प्रेमी के प्रति आप आकर्षण महसूस कर सकते हैं लेकिन किसी वजह से आप उनसे मिल नहीं पाएंगे। जिस वजह से आप तो निराश होंगे ही आपका पार्टनर भी आपसे नाराज़ होगा...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा जिससे आपकी बौद्धिक क्षमताओं में वृद्धि होगी। इस राशि के विद्यार्थियों का मन इस समय पढ़ाई में लगेगा। इस अवधि में आप सही फैसले ले पाने में कामयाब होंगे। इसके बाद चंद्र देव आपकी राशि से षष्ठम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव को शत्रु भाव भी कहा जाता है इस समय आप कुछ लोगों की संगति में आकर...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस राशि के प्रेमी जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा है। आप अपने पार्टनर के साथ इस समय रोमांटिक पल बिता पाएंगे। आपके संगी की बातें आपको इस समय प्रफुल्लित करेंगी। इस राशि के वो जातक जो अब तक सिंगल हैं उन्हें भी इस समय अपना जोड़ीदार...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आप खुद को मानसिक तौर पर मजबूत पाएंगे। यह मजबूती आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल दिलवाएगी और आप अपने काम को सही तरीके से और सही समय पर खत्म कर पाने में कामयाब होंगे। हालांकि संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं। इस राशि के छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आप अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके शिक्षा के क्षेत्र में इस समय अच्छे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- विवाहित लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रहेगी लेकिन सप्ताह के अंत में आपको दांपत्य जीवन का पूरा सुख मिलेगा। इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने का प्लान भी बना सकते हैं...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस राशि के जातकों को सामाजिक स्तर पर अच्छे फल मिलेंगे, अपनी बात को लोगों के सामने रखने में आप सक्षम होंगे। इस समय भाई बहनों के साथ आपके संबंधों में निखार आएगा और उनके साथ आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। परिवार में इस समय संतुलन की स्थिति बनी रहेगी। जिससे आपको कार्यक्षेत्र में भी अच्छे फल मिलेंगे। इस राशि के जो जातक किसी बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे हैं, उन्हें...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह सप्ताह ठीकठाक रहेगा। प्रियतम की आंखों में आपको अपने लिए स्नेह नजर आएगा। उनके नटखट अंदाज़ को देखकर आपको उनपर प्यार आएगा। बात करें इस राशि के विवाहित लोगों की तो इस सप्ताह के मध्य में आप अपने जीवनसाथी से...आगे पढ़ें



सिंह


इस सप्ताह की शुरुआत आपके द्वितीय भाव में चंद्र के गोचर से होगी और इस भाव में चंद्र के गोचर से आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। अपने परिवार के छोटे सदस्यों को खुश करने के लिए इस समय आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। कुछ जातकों की आमदनी में इस समय वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह आपको प्रेम जीवन के नये अनुभव करा सकता है। प्रेमी या प्रेमिका के साथ आपके संबंध इस समय प्रगाढ़ होंगे। अपने दिल में छुपी हर बात आप अपने संगी से कह पाएंगे। विवाहित लोगों को इस समय कहीं घूमने जाने का चांस मिल सकता है। इस समय आपके ससुराल पक्ष के...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह चंद्र के गोचर से आपके स्वभाव में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने काम करने के तरीके से लोगों को इस वक्त प्रभावित कर पाने में सक्षम होंगे। आपकी सेहत भी इस समय दुरुस्त रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। अगर आपने किसी को उधार दिया था तो इस दौरान वो भी आपको वापस मिल सकता है। घर में किसी कार्यक्रम के आयोजन की भी इस समय संभावना है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधी मामलों के लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा। इस समय आपको अपने साथी से बात करते समय मर्यादा रुपी सीमा को नहीं लांघना चाहिए, नहीं तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। अगर आपको अपने जीवनसाथी की कोई बात गलत लगती है तो उनपर गुस्सा करने की बजाय उन्हें...आगे पढ़ें


तुला


इस सप्ताह आपको विदेश जाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य के प्रति इस समय आपको सावधान रहना होगा। आपको आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है इसलिए अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखें। चंद्र के गोचर से आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा। स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग ध्यान का सहारा ले सकते हैं। सप्ताह के मध्य में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह की शुरुआत प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छी नहीं रहेगी। आपके संगी की आर्थिक स्थिति इस समय अच्छी नहीं रहेगी जिसकी वजह से वो परेशान रह सकते हैं। ऐसे समय में आपको अपने साथी का पूरा ध्यान देने की जरुरत है। हालांकि सप्ताह के मध्य में आप दोनों के बीच...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह यदि कोई आपसे उधार मांगे तो उसकी विश्वसनीयता जानकर ही उधार दें अन्यथा आपका धन अटक सकता है। यह समय छात्रों के लिए अच्छा रहेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले चुके छात्रों को इस समय मनमाफिक परिणाम मिल सकते हैं। वहीं जो छात्र विदेशों में पढ़ने के सपने देख रहे थे उनके सपने भी इस समय पूरे हो सकते हैं। आपकी दिलचस्पी आध्यात्मिक विषयों में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह की शुरुआत में अपने प्रेमी / प्रेमिका के साथ आप किसी बात को लेकर झगड़ सकते जिसके बाद आपका संगी आपको मनाता रहेगा। सप्ताह के मध्य में आप दोनों के बीच छोटा-मोटा झगड़ा भी हो सकता है जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। हालांकि सप्ताह के अंत तक...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह चंद्र देव का गोचर आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में होगा। जिससे कार्यक्षेत्र में आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। आपका प्रभावी व्यक्तित्व आपके सीनियर्स को आपकी ओर आकर्षित करेगा। इसके साथ ही इस राशि के छात्रों को भी इस समय शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल मिलने की पूरी उम्मीद है। जिन छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगता उन्हें इस समय प्राणायाम का...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस राशि के जातकों के प्रेम जीवन में इस सप्ताह कुछ परेशानियां आ सकती हैं। आपको ऐसा लगेगा कि आपका प्रेमी आपसे दूर जाने की कोशिश कर रहा है। अगर आपको लगता है कि आपने किसी वजह से उनको आहत किया है तो उनसे बात करने की कोशिश करें और समस्याओं का...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह आपके भाग्य में वृद्धि होगी, जिसके चलते आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। यदि आपका अपने पिता से कोई विवाद चल रहा था तो आज उसमें सुधार आएगा और आपके पिता आपको सहयोग देंगे। इस दौरान आपको किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है और ये यात्रा भी आपके लिए अच्छी फलदायी साबित होगी। इस समय आपका रुझान धार्मिक कार्यों में बढ़ेगा और आप इस संदर्भ में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए इस सप्ताह राहु की स्थिति शक पैदा कर सकती है, जिससे आप दोनों को अपने संबंधों को और मजबूत करने का मौका मिलेगा। इस समय आपके जीवन साथी का और आपका स्वास्थ्य कुछ खराब रह सकता है इसलिए आपके खान-पान का विशेष ख्याल रखें...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह आपको कुछ अपने स्वास्थ्य में कमज़ोरी की शिकायत हो सकती है। इसलिए आपको इस समय थोड़ा सावधान होने की ज़रूरत होगी। न चाहते हुए भी चंद्र देव आपकी बेवजह की चिंताएं बढ़ाने का काम करेंगे। इस समय इसलिए आपके बेहतर यही होगा कि आप अधिक सोचने से बचें और केवल सकारात्मक विचारों को ही अपने ऊपर प्रभावित होने दें। क्योंकि इस समय आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- वैवाहिक जातकों को अपने जीवन में रोमांस का एक बार फिर से अवसर मिल सकता है और संभावना है कि आप दोनों किसी यात्रा पर जाने का प्लान करें। जिसके चलते दांपत्य जीवन में स्थिति बेहतर होगी और आप दोनों के बीच जो बीते समय से दूरी...आगे पढ़ें

मीन


चंद्रमा के गोचर के दौरान बिज़नेस करने वाले जातकों के व्यापार में वृद्धि होगी और आर्थिक तरक्की मिल सकती है। जिससे समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी और आपको मान-सम्मान मिलेगा। कार्य क्षेत्र की बात करें तो इस राशि के नौकरी करने वाले जातकों को इस समय अपने ऑफ़िस में पदोन्नति मिल सकती है। इसलिए इस संभावना को और ज्यादा प्रबल करने के लिए अपने सीनियर्स से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्यता अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस समय आपके प्रेम जीवन को लेकर कुछ नए विचार आपके मन में आएँगे। इस दौरान आप प्रेमी संग अपनी भविष्य की सुन्दर योजनाएं सजाएंगे और मुमकिन है कि आप अपने प्रियतम को परिवार वालों से मिलवाने...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment