सूर्य का कर्क में गोचर आज, जानें प्रभाव।

चंद्र ग्रहण के तुरंत बाद सूर्य ने किया कर्क राशि में गोचर ! हो जाएं सावधान अब आएँगे ये बड़े बदलाव। पढ़ें सूर्य के कर्क राशि में हुए गोचर का प्रभाव।


सूर्य ग्रह सौर मंडल के सभी ग्रहों में एकमात्र स्वयं प्रकाशित ग्रह है। चंद्र और दूसरे अन्य ग्रह सूर्य से ही प्रकाशित होते हैं। इसीलिए इसे नौ ग्रहों में राजा की उपाधि प्राप्त है। सूर्य की अनमोल किरणें सभी जीव-जंतुओं के लिए वरदान हैं। इसलिए, सूर्य को पूरे संसार का पालनहार कहा जाता है। सूर्य की इसी महत्ता को देखते हुए ज्योतिष में सूर्य देव को पिता, पुत्र, हृदय और सत्ता का कारक माना गया है। वैदिक ज्योतिष्य के अनुसार सूर्य का रत्न माणिक्य है। इसलिए यदि किसी भी जातक की कुंडली में सूर्य शुभ प्रभाव में है तो उस जातक को अवश्य ही माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए। 

सूर्य देव के सकारात्मक लाभों की प्रापति के लिए धारण करें बेल मूल

सूर्य देव का कुंडली पर प्रभाव 


सूर्य को जगत की आत्मा भी कहा जाता है। इसीलिए, हर जन्म कुंडली का विचार करते समय ज्योतिष विशेषज्ञ सबसे पहले मुख्य तौर पर सूर्य का विचार करते हैं। जो पूर्व दिशा में स्थान बली बनता है और राशि चक्र की 5वीं राशि यानि सिंह राशि पर अपना आधिपत्य रखता है। इसलिए, सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य स्वगृही है। मेष राशि में ये परम उच्च का हो जाता है। यानि यह बहुत ही अच्छी स्थिति में पहुँचकर अति शुभ हो जाता है। वहीं तुला राशि में सूर्य नीच का गिना जाता है।

Click here to read in English

इसके साथ ही अन्य ग्रहों की सूर्य से दूरी यह बताती है कि जातक पर सूर्य का कैसा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही एक कुंडली में सूर्य किस राशि में है, वह उसकी नीच राशि, उच्च राशि, स्वगृही, मित्र या शत्रु राशि तो नहीं यह सब भी फलित ज्योतिष में फलादेश करते समय सभी ज्योतिषी ध्यान में रखते हैं।

यदि किसी कुंडली में सूर्य के अशुभ प्रभावों को कम करना और कुंडली में सूर्य को मजबूत करना हो तो सूर्य यंत्र का प्रयोग करना सबसे ज्यादा उत्तम माना गया है। कोई भी जातक सूर्य यंत्र का सही विधि–विधान से पूजन कर शीघ्र ही शुभ फल प्राप्त कर सकता है। इसके शुभ प्रभाव से जातक को अच्छी सेहत के साथ ही पद–प्रतिष्ठा, नौकरी और ख़ास तौर से सरकारी कार्य में सफलता मिलती है।

कुंडली में मंगल को मजबूत करने के उपाय- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

गोचर काल का समय 


अग्नि तत्व और लाल वर्ण वाला सूर्य ग्रह एक बार फिर राशि परिवर्तन कर रहा है। सूर्य देव 17 जुलाई 2019, बुधवार को प्रातः 04:23 बजे मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं जो अगले महीने 17 अगस्त 2019 तक इसी राशि में स्थित रहेंगे। सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी बारह राशियों के जातकों पर होगा। ऐसे में हम इस लेख में प्रत्येक राशि पर होने वाले सूर्य के इस गोचर का प्रभाव जानेंगे लेकिन उससे पहले आइये जानते हैं इस गोचर से देशभर में क्या बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे:-


  • बुधादित्य योग से छात्रों को मिलेंगे अच्छे फल

17 जुलाई को सूर्य देव मिथुन राशि से निकलकर चंद्र की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे जहाँ वो बुध के साथ युति करते हुए बुधादित्य योग बनाएंगे। जिसके चलते जिस भी राशि में सूर्य अच्छी स्थिति में होगा उस जातक की बुद्धि में वृद्धि देखी जायेगी। इन लोगों को इस गोचर के दौरान पढ़ाई-लिखाई एवं सरकारी नौकरी में सफलता मिलने की संभावना बन रही है। 


  • सूर्य के गोचर के दौरान गर्मी से परेशान होगा देश

सृष्टि के पालनहार देव सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने के दौरान सूर्य के प्रभाव से देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप परेशान करेगा, जिसके परिणामस्वरूप देशभर के कई राज्यों में जगह-जगह आगजनी की घटनाएँ बढ़ेंगी। साथ ही साथ कई इलाकों में जल की कमी से सम्बन्धी कई समस्याएँ भी उत्पन्न हो सकती हैं। 


  • सूर्य के गोचर से ठीक पहले लगा चंद्र को ग्रहण 

चूँकि सूर्य सरकारी पदों, आत्मबल, प्रतिष्ठा आदि का कारक होता है इसलिए इस गोचर काल के दौरान जब सूर्य मिथुन राशि छोड़कर कर्क राशि में गोचर करेगा तो वहां मौजूद मंगल सेनापति की भूमिका निभाते हुए पराक्रम योग का निर्माण करेगा, जिससे गोचर से ठीक पहले घटित हुए चंद्र ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव भी मंगल सूर्य की युति से समाप्त हो जाएंगे। 

चंद्र ग्रहण 2019 की दिनांक और उसके सूतक का समय: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

आइये अब जानते हैं सभी राशियों पर कैसा होगा सूर्य के इस गोचर का असर:- 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


सूर्य का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा। इसलिए इस गोचर के समय आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। पारिवारिक जीवन में किसी समस्या के चलते आपको मानसिक तनाव होने की भी संभावना है। हालांकि आप अपनी सूझबूझ से समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस...आगे पढ़ें

वृषभ


तृतीय भाव में सूर्य का यह गोचर आपके साहस में वृद्धि करेगा। आप इस दौरान जो भी काम हाथ में लेंगे उसे एकाग्रता के साथ पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपकी ऊर्जा कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे फल दिलाएगी। अपने विरोधियों पर इस दौरान आप हावी रहेंगे और तर्क-वितर्क की स्थिति में उनपर विजय प्राप्त करेंगे। इस राशि के कुछ लोगों को काम के सिलसिले में इस दौरान...आगे पढ़ें

मिथुन


इस गोचर के कारण आपके कठोर वचनों से कुछ लोग आपसे नाराज़ भी हो सकते हैं। परिवार के लोगों के साथ सामंजस्य बिठाना है तो अपनी वाणी में आपको मधुरता लानी होगी। आपका जीवनसाथी इस समय आपको समझने में कामयाब होगा और आपकी कई समस्याओं को वो दूर कर देगा। सरकारी क्षेत्र से आपको मुनाफ़ा हो सकता है। आर्थिक पक्ष भी इस दौरान मजबूत होगा यह वह समय है जब...आगे पढ़ें


कर्क


सूर्य का गोचर आपकी ही राशि यानि आपके लग्न भाव में होगा। जिससे आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। इस समय ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें जिनसे आपको एलर्जी है। सूर्य के आपकी राशि में गोचर के चलते आपके स्वभाव में अहंकार की वृद्धि हो सकती है और वाणी में भी कड़वापन आ सकता है। आपके व्यवहार के कारण परिवार के लोगों से भी आपकी...आगे पढ़ें

सिंह


इस गोचर के दौरान आपको धन से जुड़े मामलों में बहुत संभलकर चलना होगा। किसी ऐसे इंसान को इस वक्त उधार देने से बचें जिस पर आपको भरोसा नहीं है। यह गोचर आपकी सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता इसलिए इस दौरान आपको अपने शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए योग करना चाहिए। नियमित प्राणायाम करना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अगर समस्या बड़ी है तो तुरंत चिकित्सक के पास जाएं...आगे पढ़ें

कन्या


सूर्य देव के आपके एकादश भाव में गोचर करने से आपको आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। खासकर वो लोग जो विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें इस समय मुनाफ़ा हो सकता है। आपके विरोधी इस समय में आपके तेज के सामने टिक नहीं पाएंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को भी कार्यक्षेत्र में इस दौरान अच्छे फल मिलेंगे। आपके सीनियर्स आपके काम से खुश रहेंगे ऐसे में आप भी...आगे पढ़ें

तुला


सूर्य की ये स्थिति आपके लिए मंगलकारी है। आपके काम करने की गति इस अवधि में बहुत तीव्र होगी। आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे पूरी रचनात्मकता के साथ करेंगे। कार्यस्थल में आपको उन्नति मिल सकती है। आपके काम से खुश होकर आपके सीनियर्स के द्वारा आपकी तारीफ होने की पूरी संभावना है। सरकारी योजनाओं का इस दौरान आपको लाभ प्राप्त होगा। हालांकि पारिवारिक जीवन में...आगे पढ़ें

सूर्य देव को मजबूत व प्रबल करने के लिए आज ही स्थापित करें सूर्य यंत्र

वृश्चिक


नवम भाव में सूर्य का गोचर आपके लिए अच्छा रहने वाला है। गोचर के दौरान आप धर्म के प्रति जुड़ाव का अनुभव करेंगे। इस दौरान आप किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं और इस यात्रा से आपको लाभ भी हो सकता है। इस अवधि में दान-पुण्य करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। इससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा। सामाजिक जीवन में आप इस दौरान अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे...आगे पढ़ें

धनु


आर्थिक पक्ष इस दौरान कमजोर हो सकता है इसलिए धन से जुड़े मामलों में इस दौरान सावधानी बरतें। अगर धन का निवेश करने का सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले किसी जानकार से सलाह अवश्य लें। इस दौरान आपकी सेहत भी नासाज़ रहेगी जिसकी वजह मानसिक तनाव हो सकता है। खुद को तरोताज़ा रखने के लिए आप सुबह शाम सैर कर सकते हैं या घर पर योग कर सकते हैं...आगे पढ़ें

मकर


इस गोचर के चलते आपको पारिवारिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी भाषा का कठोरपन घर में अशांति ला सकता है इसलिए इस दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें और उतना ही बोलें जितना ज़रूरी है। यह गोचर आपको शारीरिक परेशानियां भी दे सकता है, अत: अपने स्वास्थ्य के प्रति ढुलमुल रवैया इस दौरान न अपनाएं। इस राशि के छात्रों के लिए...आगे पढ़ें

कुंभ


सूर्य के गोचर के दौरान आप अपने विरोधियों पर पूरी तरह से हावी रहेंगे। अपने तर्कों से आप अपने विरोधियों का मुंह बंद कर देंगे। हालांकि आपको इस दौरान किसी से भी ऐसी बात कहने से बचना चाहिए जिससे बाद में आपको ही बुरा लगे। जिन छात्रों ने हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया है उन्हें इस गोचर के दौरान सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको...आगे पढ़ें

मीन


सूर्य के इस गोचर के चलते कार्यक्षेत्र मे आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सीनियर्स के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है इसलिए संभलकर चलें। प्रेम जीवन में प्रियतम के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है लेकिन आप यदि शांति बनाए रखेंगे तो स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। हालांकि अगर आपने अपने गुस्से को खुद पर हावी होने दिया तो रिश्ते में खटास आ सकती है...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment