साप्ताहिक राशिफल (22 से 28 जुलाई 2019)

सावन के पहले सोमवार में पढ़ें इस सप्ताह का फलादेश। पढ़ें 22 से 28 जुलाई का इस सप्ताह का राशिफल और जानिये नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, प्रेम, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन के लिए कैसे रहेगा ये हफ्ता। 

एस्ट्रोसेज का सबसे सटीक राशिफल आपके लिए हाज़िर है। जहाँ हम आपको बताएँगे जुलाई के चौथे हफ्ते से जुड़ी हर छोटी-बड़ी भविष्यवाणियाँ वो भी आपकी राशि के अनुसार। इस साप्ताहिक राशिफल की मदद से आप जानेंगे कि इस हफ्ते क्या कुछ ख़ास है आपके लिए। इस राशिफल की मदद से आप घर बैठे पा सकेंगे अपने प्रेम जीवन, वैवाहिक जीवन, करियर, परिवार, स्वास्थ्य, आर्थिक तथा दांपत्य जीवन आदि से जुड़ा फलादेश। इसके साथ-साथ ही आपको आपकी राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय भी बताए जाएंगे जिन्हे अपना कर आप जीवन की कई बाधाओं से निजात पा सकेंगे। 

इस सप्ताह भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद 


चूँकि इस सप्ताह की शुरुआत के साथ ही सावन के पहले सोमवार व्रत भी हैं, इसलिए इस सप्ताह का महत्व और भी अधिक हो जाता है। इसके साथ ही यह सप्ताह शिव भक्तों के साथ-साथ कई विशेष राशि वाले जातकों के लिए भी महत्वपूर्ण रहने वाला है। ग्रहों-नक्षत्रों की दशा और दिशा को देखें तो उनसे ये पता चलता है कि इस सप्ताह विशेष कुम्भ, मीन, मेष और वृषभ राशि वाले जातकों को अपने जीवन में कई अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसलिए वे इस हफ्ते का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। वहीं इसके अलावा शेष अन्य राशियों को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि संभावना है कि उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 


इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की एकदशी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव मीन राशि से होते हुए वृषभ राशि तक अपनी गोचरीय अवस्था जारी रखेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह 22 जुलाई, सोमवार को वर्ष 2019 का पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा और 28 जुलाई, रविवार को कामिका एकादशी का आयोजन होगा। इन दिनों विशेष तौर से व्रत और दान-पुण्य करने महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार कामिका एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है, जिस दिन भक्त भगवान विष्णु के उपेन्द्र स्वरुप की पूजा करते है। माना जाता है कि इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को अपने पूर्वजन्म के दोषों से मुक्ति मिलती है। इसलिए पवित्रा एकादशी के फल लोक और परलोक दोनों में उत्तम कहे गये हैं।

कामिका एकादशी 2019 का महत्व और मुहूर्त- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

सावन के पहले सोमवार पर बने महायोग 


17 जुलाई को भगवान शिव के प्रिय सावन मास 2019 की शुरुआत हुई और 22 जुलाई को देशभर में शिव भक्तों के द्वारा सावन का पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा। सावन और सोमवार दोनों ही शिव को बेहद प्रिय हैं। माना गया है कि पूरे वर्ष शिव की पूजा करने का जो पुण्य है वह सावन में आने वाले सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने मात्र से ही प्राप्त हो जाता है। अगर इस वर्ष के पहले सोमवार की बात करें तो इस दिन कई सुंदर योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो सावन के पहले सोमवार के महत्व को कई गुणा बढ़ा रहे हैं। इस बार अदभुद संयोग ये बन रहा है कि सावन मास में नक्षत्रों में उत्तम श्रवण नक्षत्र में सावन के पहले सोमवार की शुरुआत हो रही है। इसके अलावा सोमवार के दिन सर्वार्थ सिद्ध योग नामक एक अन्य शुभ योग बना है, जो अपने नाम के अनुसार ही सभी प्रकार की सिद्धियां प्रदान करने वाला योग है। सरल शब्दों में कहें तो इस दिन आप जिस भी कामना से कोई कार्य करते है उसमें सफलता ज़रूर मिलती है। इसके अलावा इस सोमवार को प्रीति योग भी है जो शिव के प्रति आपका प्रीत यानि श्रद्धा भाव बढ़ाकर शिव कृपा दिलाने में सबसे ज्यादा सहायक होगा।


इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


ग्रह और नक्षत्र को देखें तो उनसे ज्ञात होता है कि विशेष तौर से विवाहित स्त्रियों को और लड़कियों के लिए इस सप्ताह के बेहद महत्वपूर्ण रहने की उम्मीद है। क्योंकि इस दौरान उनके लिए भगवान शिव का आशीर्वाद अमृत के समान है। इसलिए उन्हें भगवान महादेव की असीम कृपा पाने के लिए सोमवार का व्रत करना चाहिए। इस सप्ताह की शुरुआत में जहाँ चंद्र देव कुम्भ राशि में स्थित होंगे वहीं अंत में वे मीन, मेष, और वृषभ राशि में गोचर करेंगे जिससे चंद्र अपना प्रभाव सबसे ज्यादा इन्ही राशि के जातकों पर दिखाएँगे। इस दौरान अलग -अलग नक्षत्रों में भी चंद्र का प्रभाव देखने को मिलेगा। साथ ही इसके अलावा 23 जुलाई को मिथुन राशि में मौजूद शुक्र ग्रह गोचर करते हुए कर्क राशि में जाएगा। यहाँ शुक्र ग्रह बुध, सूर्य और मंगल के साथ युति करेगा। 

प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

इस सप्ताह कैसी रहेगी शेयर बाज़ार की चाल


इस माह के चौथे सप्ताह के शेयर बाज़ार को देखें तो, सोमवार, 22 जुलाई को शेयर बाज़ार की स्थिति काफी अच्छी रह सकती है। इसके बाद 23 जुलाई, मंगलवार को भी स्थिति ठीक ही रहेगी, लेकिन 24 जुलाई को बाज़ार में कुछ मंदी के संकेत नज़र आ रहे हैं। जिसका असर अगले दिन 25 जुलाई को मंदी के साथ साफ़ तौर से दिखाई देगा। इसके बाद सप्ताह के अंत तक बाज़ार में मंदी छायी रह सकती है। इस हफ्ते विशेष तौर से सरकारी क्षेत्रों, ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी., चीनी, मनोरंजन, वाहन, बैंकिंग, निवेश और कुछ तकनीकी क्षेत्रों में अच्छा ख़ासा दवाब देखने को मिलेगा। इसके अलावा रियल एस्टेट, रसायन, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल्स व सेवा क्षेत्रों की स्थिति अच्छी रहने वाली है, इसलिए निवेशकों को इनमें निवेश करने की सलाह दी जाती है। 


जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में 22 जुलाई को भारतीय राजनीति के जाने माने चेहरे अजित पवार, 23 जुलाई को प्रसिद्ध गायक हिमेश रेशमिया, 24 जुलाई को दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 26 जुलाई को मुग्धा गोडसे, 28 जुलाई को रजनीकांत के दामाद और बॉलीवुड व साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष का जन्मदिन है। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


सबसे पहले बात करें कार्यक्षेत्र की तो, इस गोचर के दौरान कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को सराहा जाएगा। जो भी प्रोजेक्ट आप हाथ में लेंगे उसमें आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए ये सप्ताह मध्यम फलदायी साबित होगा। प्रेमी जातकों को उनके पार्टनर का साथ तो मिलेगा लेकिन कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच मतभेद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है...आगे पढ़ें

वृषभ


आपके लिए करियर के लिहाज से ये समय बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। जहाँ एक तरफ आप अपने काम की वजह से कार्यस्थल पर अपनी पैठ जमा पाएंगे, वहीं दूसरी तरफ आपकी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपका प्रेम जीवन इस सप्ताह अच्छा व्यतीत हो सकता है। अपने पार्टनर के साथ कुछ पल सुकून के...आगे पढ़ें

मिथुन


क्र के प्रभाव से आपके जीवन में धन का आगमन होता रहेगा। पारिवारिक स्तर पर आपके लिए ये हफ्ता अच्छा बीत सकता है। लेकिन अपने पिता की सेहत का ख़ास ख्याल रखें क्योंकि...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- जहाँ तक प्रेम जीवन की बात है तो, इस राशि के जातकों को इस हफ्ते अपने पार्टनर के प्रेम का विशेष एहसास हो सकता है...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


चन्द्रमा का गोचर इस हफ्ते आपकी राशि से आठवें, नौवें, दसवें और ग्यारहवें भाव में होगा। वहीं शुक्र आपके प्रथम भाव यानि कि लग्न भाव में विराजमान होंगें...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शुक्र देव के प्रभाव से आपका प्रेम जीवन काफी अच्छा व्यतीत होने वाला है। अपने पार्टनर के साथ आप कुछ खुशनुमा पल बिता सकते हैं...आगे पढ़ें

सिंह


सबसे पहले बात करें कार्यक्षेत्र की तो इस हफ्ते आपको अपनी मेहनत का भरपूर फल मिलेगा। आप जिस दिशा में सफलता के लिए प्रयास कर रहे हैं उसमें आपको सफलता मिल सकती है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए ये सप्ताह माध्यम फलदायी सिद्ध हो सकता है। आपके पार्टनर की कोई बात आपके लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकती है, लेकिन...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह चन्द्रमा का गोचर आपकी राशि से छठे, सातवें, आठवें और नौवें भाव में होगा। इसके साथ ही शुक्र आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में स्थित होंगें। आपकी कुंडली में मौजूद चंद्रमा और शुक्र की स्थिति आपके जीवन के...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिहाज से ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल फल देने वाला सिद्ध हो सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ छुट्टियों पर जा सकते हैं। इस दौरान...आगे पढ़ें


तुला


चूंकि पंचम भाव का संबंध शिक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए छात्रों को इस सप्ताह अच्छे फल प्राप्त होंगे। परीक्षा में उनकी मेहनत रंग लाएगी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए सामान्य रहेगा। प्रियतम आपसे किसी बात से रूठ सकता है। उन्हें मनाने के लिए आप प्रियतम के साथ...आगे पढ़ें

वृश्चिक


कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का सपोर्ट आपको आगे ले जाएगा। वहीं पंचम भाव में चंद्रमा के गोचर से आपको घर में छोटे भाई बहनों का साथ मिलेगा। आर्थिक लाभ के भी होने की संभावनाएँ है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपको अपने प्रेम जीवन में ताज़गी का अहसास होगा। आपके प्यार का रिश्ता गहरा होगा। प्रियतम आपके जज़्बातों को न केवल समझेगा...आगे पढ़ें

धनु


अच्छा होगा कि आप इसके लिए तैयार रहें। सप्ताहांत में आपके विरोधी आपके लिए किसी प्रकार का कुचक्र रच सकते हैं। लिहाज़ा उनसे आपको सावधान रहना होगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रियतम के साथ कोई प्यारा-सा लम्हा गुजारने का समय मिलेगा। प्रियतम आपके प्यार की परीक्षा ले सकता है...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा का गोचर आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में होगा। इसके साथ ही इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्र देव...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहने की उम्मीद है। इस दौरान आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि आप अपने प्रियतम पर...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी ही राशि में विराजमान होंगे अर्थात आपके प्रथम भाव में होंगे और जो बाद में द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपके षष्टम भाव में होगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- अगर प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो ये सप्ताह प्रेम में पड़े जातकों के लिए अधिक अनुकूल नहीं रहेगा। आपके और प्रियतम के बीच वाद विवाद या बहस बाजी...आगे पढ़ें

मीन


आप खुद पर अतिरिक्त धन भी खर्च करेंगे। पारिवारिक जीवन को देखें तो उसमें शांति रहेगी और वहीं कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इस समय आप खुद को किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी से दूर रखें...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह ठीक-ठाक ही रहने वाला है। जो जातक अपने काम की अधिकता के चलते अपने रिश्ते को समय नहीं दे पा रहे हैं...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment