इस सप्ताह सूर्य की होगी मंगल संग युति, नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, प्रेम, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन पर होगा सीधा असर! पढ़ें 15 से 21 जुलाई का राशिफल और जाने आपके लिए कैसा रहने वाला है ये सप्ताह।
एस्ट्रोसेज एक बार फिर आपके लिए लेकर आया है, जुलाई माह के तीसरे सप्ताह का राशिफल। इसमें आपको हम देंगे सभी 12 राशियों की संपूर्ण भविष्यवाणी, जिसकी मदद से आप अपने आने वाले 7 दिनों को बना पाएंगे और भी ख़ास। साथ ही आपको इस हफ्ते की सभी अहम भविष्यवाणियाँ भी पता चलेंगी, जिससे आपको पता लगेगा कि यह सप्ताह आपके लिए क्या कुछ ख़ास लेकर आया है। एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञों द्वारा ज्योतिष विज्ञान की सही गणना के आधार पर तैयार किए गए हमारे इस सटीक राशिफल की मदद से आप बिना कोई धन ख़र्च किये, अपने प्रेम जीवन, वैवाहिक जीवन, करियर, परिवार, स्वास्थ्य, आर्थिक तथा दांपत्य जीवन से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारे इस राशिफल में आपको आपकी राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय भी प्रस्तावित किये जाएंगे जिन्हे अपने जीवन में अपनाकर आप अपने जीवन में आने वाली सभी बाधाओं से निजात पा सकते हैं।
इस सप्ताह 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत
ज्योतिष विशेषज्ञों द्वारा की गई ग्रहों-नक्षत्रों की गणना से ये पता चलता है कि यह सप्ताह विशेष रूप से 4 राशि (मेष, धनु, मकर और कुम्भ) वाले जातकों के जीवन में कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है। सितारों की दशा और दिशा भी इस ओर इशारा कर रही है कि इन राशियों के जातकों को सूर्य देव और मंगल देव जीवन में अच्छे व सकारात्मक फल देंगे, लेकिन वहीं अन्य राशि के लोगों को कुछ परेशानी दे सकते हैं। उन्हें इस हफ्ते थोड़ा सतर्क रहते हुए सूर्य और मंगल की दृष्टि से बचना होगा अन्यथा परिणाम और भी बुरे झेलने पड़ेंगे। इसके लिए वो सुझाए गए उपायों को भी अपना सकते हैं।
इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव धनु राशि से होते हुए कुम्भ राशि तक अपनी गोचरीय अवस्था जारी रखेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह 16 जुलाई, मंगलवार को गुरु-पूर्णिमा व आषाढ़ पूर्णिमा, 17 जुलाई, बुधवार को कर्क संक्रांति यानी सूर्य का कर्क राशि में गोचर और 20 जुलाई, शनिवार को संकष्टी चतुर्थी पड़ने वाली है। इसके साथ ही 16-17 जुलाई की देर रात आंशिक चंद्र ग्रहण भी घटित हो रहा है। इसके चलते भी इस सप्ताह का महत्व बढ़ जाता है। इस वर्ष का ये दूसरा चंद्र ग्रहण 16-17 जुलाई के मध्य घटित होगा जो भारत में भी दिखाई देगा, इसलिए यहां पर इस ग्रहण का सूतक भी मान्य होगा। ऐसे में ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में लगेगा और इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव धनु व मकर दोनों राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा।
इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?
इस सप्ताह ग्रह और नक्षत्र को देखें तो ये पता चलता है कि विशेष तौर से परिवार से दूर रह रहने वाले जातक, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र व ट्रांसफर या पदोन्नति की चाह रखने वाले जातकों के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण सप्ताह रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान सूर्य देव उनके जीवन में कई बड़े परिवर्तन लेकर आने वाले है। इसलिए यह सप्ताह इन लोगों के लिए बेहद प्रभावशाली रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में जहाँ चंद्र देव धनु राशि में स्थित होंगे वहीं बाद में वो मध्य में मकर और अंत में कुम्भ राशि में गोचर करेंगे जिससे चंद्र अपना प्रभाव सबसे ज्यादा इन्ही राशि के जातकों पर दिखाएँगे। इस दौरान अलग -अलग नक्षत्रों में भी चंद्र देव का प्रभाव जातकों को देखने को मिलेगा। इसके अलावा 17 जुलाई को सूर्य देव चंद्र की राशि कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे जहाँ पहले से मौजूद मंगल देव के साथ उनकी युति होगी। इसके अलावा उससे कुछ समय पहले ही आंशिक चंद्र ग्रहण घटित होगा।
सूर्य का कर्क राशि में गोचर: यहाँ क्लिक कर पढ़ें
शेयर बाज़ार में इस सप्ताह
इस माह के तीसरे सप्ताह के शेयर बाज़ार को देखें तो, सोमवार, 15 जुलाई को शेयर बाज़ार के सामान्य ही रहने की उम्मीद है। हालाँकि इसके बाद बाज़ार 16 जुलाई, मंगलवार को कुछ हद तक समान्तर व हलके उतार-चढ़ाव के साथ आगे की ओर बढ़ता दिखेगा। इसके बाद 17 जुलाई को इसमें कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, परंतु इस समय भी शेयर बाज़ार धीमी गति से ही आगे बढ़ेगा। फिर 18 जुलाई को शेयर बाज़ार की स्थिति में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका अच्छा असर अगले दिन 19 जुलाई को बाज़ार में व्यापार की अच्छी स्थिति के साथ देखने को मिलेगा। अगर पूरे सप्ताह की बात करें तो इस पूरे ही सप्ताह चीनी, मनोरंजन, वाहन, रसायन, सीमेंट, फार्मास्यूटिकल जैसे क्षेत्रों में स्थिति अन्य के मुकाबले बेहतर देखी जायेगी। वहीं सरकारी ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी. और बैंकिंग से जुड़े क्षेत्रों में रुख मिला जुला ही रहेगा। जबकि तकनीकी निवेश से जुड़े सभी क्षेत्रों पर अच्छा ख़ासा दबाव बना रहेगा। अगर सोने-चाँदी की बात करें तो शुरुआत में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, लेकिन मध्य में मंदी का रुख नज़र आएगा। इसके बाद अंत में कुछ तेजी का रुख देखा जा सकता है। जो अगले सप्ताह तक भी बरकरार रहेगा।
ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ पर एक नज़र
ज्योतिष विज्ञान की मदद से जब हमने ये जानना चाहा कि 12 जुलाई को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ क्या वर्ष 2019 की बड़ी हिट साबित होगी। तो विश्लेषण करने पर पता चला कि 12 जुलाई के दिन चंद्रमा तुला राशि में विराजमान होंगे जो कि रितिक रोशन की ही राशि है। इस दिन का अगर पंचांग देखा जाए तो तुला राशि के लिए तारा बल अच्छी स्थिति में है और साथ ही साथ ऋतिक रोशन के जन्म नक्षत्र स्वाति के हिसाब से भी तारा बल उत्तम है। जिसके अनुसार अगर ये कहा जाए कि रितिक रोशन के लिए यह फिल्म आने वाले इस सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा कलेक्शन कर पाएगी जो तो गलत नहीं होगा। फिल्म के नाम की अंक शास्त्र से गणना करने पर फिल्म का नामांक 6 बनता है जो शुक्र ग्रह के अधीन आने वाला अंक है। वहीं ऋतिक रोशन की कुंडली भी तुला लग्न की है जिसका स्वामी शुक्र ही है। ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और ज्यादा धमाल मचाते हुए दर्शकों का दिल जीतती नज़र आएगी।
जन्मदिन विशेष
इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में से 15 जुलाई को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की जन्मथिति है। वहीं 17 जुलाई को भोजपुरी अभिनेता और हाल ही में बने सांसद रवि किशन, 18 जुलाई को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, छोटे पर्दे के एक्टर रजत टोकस, और 20 जुलाई को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्मदिन है। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस सप्ताह चंद्र देव आपकी राशि से नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर करेंगे। जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान लोगों के लिए आप एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत हो सकते हैं। इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा के योग भी बन सकते हैं। यह यात्रा आपके लिए शुभ फलदायी हो सकती है। मेष राशि के छात्रों को अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आपके बौद्धिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी। वहीं...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल है। चंद्र ग्रह के प्रभाव से प्रेम जीवन में आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। आप अपने प्रियतम के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। साथ ही दोनों साथ में किसी पार्टी या फिर कैंडिल लाइट डिनर पर भी...आगे पढ़ें
वृषभ
इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र के गोचर के चलते आपको जीवन में कुछ दुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कुछ बातों को लेकर आपके दिमाग में शक भी बना रहेगा। इस समय आपका व्यवहार ऐसा रहेगा कि आप लोगों से बातें छुपाएंगे और बिना किसी को बताए किसी काम को अंजाम देंगे। हालांकि इसके बाद आपको कुछ शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए आपको...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- विवाहित लोगों के लिए भी सप्ताह अच्छा है, दांपत्य जीवन में संतुलन बना रहेगा। इस समय आप अपने जीवन साथी से उन बातों को साझा कर सकते हैं जो आपको परेशान कर रही हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो जिंदगी अच्छी चलती रहेगी...आगे पढ़ें
मिथुन
इस सप्ताह आपका दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं तो इसमें आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। व्यापार में मुनाफ़ा होगा। पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। लोगों के साथ आप सामंजस्य बिठाने में भी कामयाब होंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ किसी ट्रिप/मनोरंजन या फिर सिनेमा देखने जा सकते हैं। इस दौरान आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ क़ीमती समय बिताएंगे...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अच्छा है। प्रियतम आपके जज्बातों को समझेगा, साथ ही आपकी परवाह भी करेगा। यदि आप सिंगल हैं तो इस सप्ताह आप किसी ऐसे शख्स से मुलाकात कर सकते हैं जो आपके दिल को भा सकता है। वहीं शादीशुदा जातकों के...आगे पढ़ें
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कर्क
इस राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह लड़ाई-झगड़ों या कहा सुनी की स्थिति बन सकती है जिसके कारण आपको मानसिक तनाव होने की संभावना है। बेहतर होगा कि किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने से पहले आप स्थिति को भलीभांति जान लें। सुनी-सुनाई बातों पर यकीन न करें तो ही आपके बेहतर रहेगा। ख़र्चों में वृद्धि होने की भी संभावना है। इस समय आपको ज़रूरी चीजों पर ही पैसा खर्च करना चाहिए और बेफिजूल की...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम से जुड़े मामलों में इस राशि के जातकों को उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। किसी बात को लेकर आप अपने संगी से सहमत नहीं होंगे जिसकी वजह से आप दोनों के बीच झगड़ा हो सकता है। इस कारण आप दोनों के बीच की शांति भंग हो सकती है। हालांकि...आगे पढ़ें
सिंह
इस सप्ताह सूर्य का द्वादश भाव में होना आपके लिए धन हानि के संकेतों को दर्शा रहा है। इसलिए आपको धन से जुड़े मामलों में सावधान रहना होगा। सेहत के लिहाज़ से सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ नहीं है। लिहाज़ा इस समय आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देना होगा। इसके अलावा आपके वैवाहिक जीवन में ख़ुशियाँ आएँगी। आप अपने जीवन साथी की भावनाओं को समझेंगे। व्यापार में तरक्की संभव है...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- सप्ताह की शुरुआत प्रेम जीवन के लिए उत्तम नहीं है। लेकिन सप्ताहांत में आपको संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं सप्ताहांत में प्रियतम के साथ बहसबाज़ी देखने को मिल सकती है। हालाँकि आप दोनों ही मामले को सुलझाने में सक्षम होंगे। वहीं...आगे पढ़ें
कन्या
इस सप्ताह चंद्र के गोचर से आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा। इस समय आप खुद को परेशानियों से मुक्त पाएँगे, यदि कोई परेशानी आती भी है तो उसका समाधान आप आसानी से निकाल लेंगे। आपका यह रवैया आपको समाज में भी प्रतिष्ठा दिलाएगा। आपका नाम समाज के प्रभावशाली लोगों में दर्ज होगा। आपकी माता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए इस दौरान आपको उनका ख्याल रखने की आवश्यकता है...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायी रहेगा। इस समय आपको अपने अहम भाव को पीछे रखकर अपने प्रेमी से बात करने और साथ ही गलतफहमियों को दूर करने की जरुरत है। अगर आप जीवन में ताज़गी चाहते हैं तो अपने संगी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएँ और...आगे पढ़ें
तुला
इस सप्ताह चंद्र देव आपकी राशि से तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में स्थित होंगे। जिससे आपके साहस में वृद्धि होगी। आपका मनोबल ऊँचा होगा। आप अपनी राह में आने वाली चुनौतियों से नहीं घबराएंगे। कार्य क्षेत्र में आप अपनी बातों को बेबाकी से रखेंगे, जिसका फल आपको प्राप्त होगा। इस समय छोटे भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। ज़रुरत पड़ने पर वे आपकी सहायता करेंगे। वहीं...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बड़ा ही परिवर्तनकारी हो सकता है। हालाँकि आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रियतम की ओर से आपको भरपूर प्यार मिलता रहेगा। प्रियतम की ओर से आपको कोई प्यार भरा तोहफ़ा मिल सकता है। प्रेम संबंध रोमांस का स्वाद घुला रहेगा...आगे पढ़ें
वृश्चिक
इस सप्ताह आपकी वाणी में प्रखरता आएगी और आप अपनी बातों को सही तरीके से लोगों के सामने रख पाएँगे। हालांकि आवश्यकता से अधिक बोलने से इस दौरान आपको बचना चाहिए। ध्यान रखें कि कई बार शब्द बहुत दर्द भी पहुंचा जाते हैं। आपको धन की बचत करने के भी कई मौके मिल सकते हैं। अगर आप धन की बचत करने का प्रयास कर रहे हैं तो आपके प्रयास सफल हो सकती हैं। सप्ताह के...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- चंद्र का गोचर इस सप्ताह आपके द्वितीय भाव और इसके बाद तृतीय भाव में होगा जिसके चलते आपकी वाणी में मिठास रहेगी और आपका बात करने का तरीका संगी को आपकी ओर आकर्षित करेगा। आपके बात करने का अंदाज़ उन्हें मनमोहक लगेगा...आगे पढ़ें
धनु
शुरुआत में प्रथम भाव में चंद्र के गोचर के दौरान आध्यात्मिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। इस दौरान आप आध्यत्म से जुड़ी पुस्तकों को पढ़ने में भी रुचि लेंगे। यह भी हो सकता है कि आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मुलाकात करें। इस राशि के वो जातक जो किसी लंबी बीमारी से परेशान थे उन्हें भी इस समय आराम मिल सकता है। इसके बाद आपकी वाकक्षमता दुरुस्त होगी। आप खुद को अच्छी तरह से व्यक्त कर पाने में...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह प्यार में सफलता मिलेगी। चंद्र के द्वितीय और तृतीय भाव में गोचर के चलते आपके बात करने का लहेजा सुधरेगा। अगर आपके संगी और आपके बीच कोई ग़लतफहमी बनी थी तो इस समय आप उन गलतफहमियों को दूर कर सकते हैं...आगे पढ़ें
मकर
इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव होने की संभावना है। यहां तक कि छोटे-छोटे झगड़े भी आपको परेशान कर देंगे। इस समय आप आवश्यकता से ज्यादा सोच विचार करेंगे। इस समय अपने मन पर काबू पाने के लिए आपको ध्यान योग करने की जरुरत है। इस दौरान आप लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं। यह यात्रा काम से संबंधित भी हो सकती है और निजी भी। आपको यह यात्रा शुरुआत में अच्छी नहीं लगेगी लेकिन...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातक इस सप्ताह किसी वजह से आप दोनों के बीच ग़लतफ़हमियाँ पनप सकती हैं। हो सकता है कि इस दौरान आप दोनों के बीच छोटे-छोटे झगड़े हों। हालांकि इन झगड़ों से आप दोनों के बीच दरार नहीं पड़ेगी, साथ ही आप...आगे पढ़ें
कुंभ
इस सप्ताह सूर्य देव का गोचर आपकी राशि से षष्ठम भाव में होगा। इस दौरान आपको थोड़ा संभल कर चलने की आवश्यकता है। आपके शत्रु इस समय आपके खिलाफ साज़िश कर सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें इस समय आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी नहीं रहेगी। सरकारी कामों में सफलता मिलने के योग हैं। इस समय घर के लोगों का एक दूसरे के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और ...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। इस राशि के वो जातक जो अब तक सिंगल हैं उन्हें अपने जोड़ीदार का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं इस राशि के जो जातक पहले से ही प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें अपने जोड़ीदार का अच्छा साथ मिलेगा जिससे संतुष्टि...आगे पढ़ें
मीन
इस सप्ताह चंद्र के गोचर से आपके दशम, एकादश और द्वादश भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे जिससे आपको कार्य क्षेत्र में अच्छे फल मिलने की पूरी उम्मीद है इस समय काम करने की आपकी गति काफी अच्छी रहेगी। आप मिले हुए काम को समय पर खत्म कर पाने में इस दौरान सक्षम होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आप जीवन में आ रही परेशानियों को दूर कर पाने में सक्षम होंगे और आपके जीवन को...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं कहा जा सकता। विवाहित जातकों की जिंदगी में भी परेशानियां आ सकती हैं। छोटे-छोटे झगड़े आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि इस दौरान आपका जीवन साथी आपकी बातों को न समझ पाए और...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment