साप्ताहिक राशिफल (1 से 07 जुलाई 2019)

जुलाई के पहले सप्ताह में नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, प्रेम, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में कैसे रहने वाले है आपके लिए आने वाले 7 दिन ! पढ़ें 1 से 07 जुलाई के साप्ताहिक राशिफल में। 

एस्ट्रोसेज आपके लिए एक बार फिर लेकर आया है जुलाई 2019 के पहले हफ्ते का संपूर्ण राशिफल, जिसकी मदद से आप जानेंगे कि जुलाई का ये अहम सप्ताह आपके लिए क्या खुशख़बरी समेटे हुए है। हमारे इस सटीक राशिफल की सहायता से आप घर बैठे जान सकते हैं कि इस सप्ताह आपको अपने प्रेम जीवन में कैसे फल मिलने वाले है। इसके साथ ही आप जान सकते हैं अपने जीवन के विभिन्न पक्षों जैसे कि करियर, परिवार, स्वास्थ्य, आर्थिक तथा वैवाहिक जीवन आदि के बारे में वो सभी ज़रूरी बातें जिन्हे जानकर आप अपने जीवन में ला सकते हैं उचित बदलाव। अपने इस राशिफल में हम आपको आपकी राशि के अनुसार कुछ ऐसे उपाय भी बताएँगे जिन्हे अपना कर आप अपने जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को कर सकते हैं दूर।

इस सप्ताह 5 राशि वालों को रहना होगा सतर्क 


इस सप्ताह के राशिफल की गणना से पता चलता है कि ये हफ्ता विशेष तौर से 5 राशि वाले जातकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि इन राशियों के लोगों को अपने कार्य क्षेत्र पर यानि अपने ऑफ़िस अथवा अपने व्यवसाय में बेहद सोच-समझकर रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इस दौरान इनके सहकर्मी, विरोधी या बिज़नेस पार्टनर इन्हे किसी प्रकार का कोई धोखा दे सकते हैं। इसके अलावा अन्य 7 राशि वालाें को इस सप्ताह अपने ग्रहों-सितारों का पूरा साथ मिलेगा और ये सप्ताह उनके लिए थोड़ा अनुकूल साबित होगा।


इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव वृषभ राशि से होते हुए सिंह राशि तक गोचरीय अवस्था में रहेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह में 1 जुलाई, सोमवार को मासिक शिवरात्रि, 2 जुलाई, मंगलवार को आषाढ़ अमावस्या और 4 जुलाई, गुरुवार को भगवान जगन्नाथ के स्मरण में निकाली जाने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होगा। इन दिनों व्रत और दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है। 

जगन्नाथ रथ यात्रा 2019 का महत्व और मुहूर्त- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


इस सप्ताह के ग्रह और नक्षत्र संकेत कर रहे हैं कि ये अवधि खासतौर से व्यापारियों, नौकरी पेशा लोगों एवं पार्टनरशिप बिज़नेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान न केवल उन्हें अपने कार्य स्थल पर बल्कि अपने आर्थिक जीवन में भी कुछ उठा-पटक नज़र आ सकती है। इसलिए यह सप्ताह इन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए विशेष महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इस सप्ताह की शुरुआत में जहाँ चंद्र देव वृषभ राशि में स्थित होंगे वहीं बाद में वो मिथुन, कर्क और अंत में सिंह राशि में गोचर करेंगे जिससे सबसे ज्यादा इन राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान चंद्र देव अलग - अलग नक्षत्रों में भी अपना प्रभाव दिखाएँगे। 

आषाढ़ अमावस्या 2019 का मुहूर्त व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस माह के पहले सप्ताह के साथ ही व्यापार का आरम्भ भी पहली यानी 1 तारीख को सोमवार के दिन ही होगा। ग्रहों की स्थिति के परिणाम स्वरूप शेयर बाज़ार इस सप्ताह की शुरुआत के साथ ही एक सकारात्मक रुख के साथ खुलेगा। विदेशी संस्थागत निवेशकों के आने से शेयर बाज़ार में और भी तेजी आने के प्रबल योग बनते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन प्रत्येक तेजी पर जिस भी सेक्टर या क्षेत्र में लाभ मिले, उसमें निवेश कर लाभ कमाना ही हर निवेशक के लिए ठीक रहेगा। अगर विशेष रूप से बात करें विभिन्न क्षेत्रों की तो इनमें से मोटर वाहन, ऑटो एंसीलरी, बैटरी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में अपनी समझ के साथ बिकवाली करके चलना ही फायदे का सौदा साबित होगा। 


ICC वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति पर एक नज़र


बीते दिनों जिस प्रकार भारतीय टीम ने पहले अफग़ानिस्तान टीम और फिर विंडीज टीम को मैदान पर धूल चटाई, उसके चलते कप्तान कोहली की टीम को ICC वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर जगह मिल गई है। टीम की बेहतरीन गेंदबाज़ी का एक बार फिर नज़ारा इस सप्ताह 02 जुलाई 2019, मंगलवार को बांग्लादेश बनाम भारत में देखने को मिलेगी। जिसके बाद टीम भारत की भिड़ंत 06 जुलाई 2019, शनिवार को श्रीलंका की टीम के साथ होगी। ICC वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही भारतीय टीम का प्रदर्शन जितना काबिले तारीफ रहा है, उसे देख ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि आगामी दोनों ही मैचों में भी टीम इंडिया ये जीत बेहद आसानी से अपने नाम कर पाने में कामयाब रहेगी।

जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में 1 जुलाई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, 3 जुलाई को भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, 5 जुलाई को NDA के बड़े राजनेता राम विलास पासवान, एक्टर जायद खान, और शेयर मार्केट के विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला, 6 जुलाई को रणवीर सिंह और 7 जुलाई को क्रिकेट के क्षेत्र में कैप्टेन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और गायक कैलाश खेर अपना जन्मदिन मनाएंगे। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्र देव आपकी राशि के द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे। इसलिए आपको इस पूरे सप्ताह इन्ही भावों का फल प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र के आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर के दौरान आपकी वाणी में मधुरता देखी जायेगी। आप इस समय अपनी मीठी-मीठी बातों से दूसरों को प्रभावित कर पाने में कामयाब होंगे। इस चलते आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा जिससे आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए सामान्य रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध पहले की तरह मधुर रहेंगे। चंद्र की चतुर्थ भाव की स्थिति के चलते आप दोनों एक दूसरे के काफी निकट आ सकते है, क्योंकि...आगे पढ़ें

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम यानि कि आपके लग्न भाव में होने से आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा, जिससे मन विचलित होने की समस्या आपको परेशान कर सकती है। इस दौरान कुछ मानसिक चिंताएं भी बढ़ेंगी। इस सप्ताह आप अपना ध्यान एक कार्य में केंद्रित कर पाने में भी सक्षम नहीं होंगे, और आप में आलस की वृद्धि साफ़ देखी जायेगी। ऐसे में आपको योग का सहारा लेना सबसे उचित होगा। इसके बाद...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए ये सप्ताह थोड़ा कष्टकारी परिणाम दे सकता है इसलिए सोच समझकर ही कोई बड़ा कदम बढ़ाएं। अगर आपको ज़रूरत पड़े तो अपने जीवन साथी से लगातार बात करते रहें और अपनी हर समस्या उनसे साझा करें। इससे आप...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार के कष्ट होने की संभावना है। इस दौरान आपकी सेहत में गिरावट देखी जायेगी। आपका व्यवहार भी इस समय थोड़ा चिढ़-चिढ़ा रहेगा जिससे आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आएगा। अपने इस अजीब से व्यवहार और खराब सेहत के चलते आपके मानसिक तनाव में वृद्धि और आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। इस समय आपको आपकी ही निराशावादी सोच...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- ये सप्ताह प्रेम में पड़े जातकों के लिए काफी हद तक अच्छा रहेगा, चंद्र का आपके अलग-अलग भावों में गोचर आपके प्रेम संबंधों में मिले-जुले परिणाम लेकर आएगी। जहां एक ओर आपके और साथी के रिश्ते में रोमांच और आपसी समझ...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की ज़रूरत होगी क्योंकि ऐसा हो सकता है कि इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध बिगड़ जाएं। क्योंकि आपके विरोधी आपके अधिकारियों को आपके काम के प्रति गलत सूचना दें सकते है, इसलिए जितनी हो सके, उतनी सतर्कता बरतें। छात्रों को भी इस सप्ताह विशेष ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि उनकी शिक्षा में रुकावट आ सकती है। हालांकि...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्तमेश शनि आपके और जीवन साथी के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। इसीलिए इस सप्ताह अपने साथी के साथ समय बिताएँ या डिनर के लिए बाहर जाएँ। इस समय आप दोनों की आपस में सही समझ आपके रिश्ते को मजबूती देगी जिससे...आगे पढ़ें


सिंह


इस सप्ताह की शुरुआत चन्द्रमा आपकी राशि के दशम भाव में होने से होगी, उसके बाद वो एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में गोचर करेंगे। जिसके कारण आप किसी भी कार्य में पहले से ज्यादा मेहनत करते नज़र आएँगे जिसमे अपनी मेहनत के दम पर आप सफलता भी हासिल कर पाने में कामयाब रहेंगे। हालांकि काम की अधिकता रहने से आप अपने पारिवारिक जीवन को थोड़ा नज़रअंदाज़ कर सकते हैं, लेकिन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में यदि आप धैर्य से चलेंगे और अपने प्रियतम को पूरा महत्व देंगे तो ही आप स्थिति को धीरे-धीरे ठीक कर पाएंगे और अपने रिश्ते को बचा पाने में सफल होंगे। क्योंकि...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके नवम भाव में होने से आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नवम भाव में चंद्र देव की स्थिति से विद्वान लोगों से आप मुलाक़ात कर पाएंगे। इस समय आपका किसी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है। इस दौरान यदि आपके संबंध अपने पिता से अच्छे नहीं थे या उनसे कोई विवाद चला आ रहा था तो अब उसमें मधुरता आएगी। समाज में भी आपके मान और सम्मान में वृद्धि होगी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- वैवाहिक जातकों को उनके दांपत्य जीवन में इस समय अनुकूलता का एहसास होगा और आपके दांपत्य जीवन में प्रेम पहले से ज्यादा बढ़ेगा। हालांकि सास बहू में कुछ तकरार देखी जायेगी लेकिन समय के साथ सारे मतभेद...आगे पढ़ें


तुला


इस सप्ताह आपको मानसिक रूप से बेचैनी या घबराहट जैसी समस्या होने की संभावना है। यदि आप किसी क्षेत्र में अपना धन निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो अभी शांत रहने में ही भलाई है क्योंकि ऐसे योग बन रहे है कि ये निवेश आपको हानि दे सकता है। इस दौरान आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। जहाँ आपको अपना धन खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे में भलीभांति ही सोच विचार कर ही कोई सामान खरीदे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों की बात की जाए तो ये सप्ताह अनुकूल रहेगा। प्रेम में पड़े जातकों को इस सप्ताह प्यार में आगे बढ़ने की हिम्मत मिलेगी और ये हिम्मत ही आपकी उम्मीदों को जिंदा रखेगी। इसके साथ ही आपको अपने प्रेमी संग किसी...आगे पढ़ें

वृश्चिक


यदि आप किसी के साथ पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे हैं तो आपके लिए सप्ताह की शुरुआत मुनाफे के साथ हो सकती है। लेकिन इस दौरान साझेदारों के साथ मन-मुटाव की भी संभावना रहेगी। अपने सहयोगियों पर भरोसा जताएँ। चूंकि अष्टम भाव का संबंध जीवन में अचानक से होने वाली घटनाओं से है। लिहाज़ा इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपको कुछ ऐसे परिणामों की प्राप्ति होगी जो कि आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्ताहांत में पार्टनर आपके लिए हमदर्द बन सकता है। इस दौरान आप उनके साथ अपनी दिल की बातों को साझा कर सकते हैं। वहीं जो जातक प्यार की तलाश में है उनकी तलाश ख़त्म हो सकती है। हालाँकि रिश्ते में...आगे पढ़ें

धनु


चंद्र का गोचर इस सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि करेगा, शादीशुदा लोगों को संतान पक्ष की ओर से दिक्कतें आदि जैसी कुछ परेशानी हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी संतान के खान-पान पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि मुमकिन है कि उन्हें किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट हों। छात्रों को भी इस सप्ताह शिक्षा में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन हो तो खुद को किसी भी तरह के...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- ग्रहों की स्थिति प्रेमियों के प्यार में इस सप्ताह पहले से ज्यादा बढ़ोत्तरी करेगी और आपको प्रियतम संग रोमांस का मौका मिलेगा। हालांकि इस दौरान कई लोग अपनी बातों से आपको आगे बढ़ने से रोकेंगे फिर भी प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। इस दौरान...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह में चन्द्रमा का गोचर आपके पंचम भाव में होगा जिसके बाद चंद्र देव आपके षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे। जिसके चलते आपको अपनी संतान पक्ष को लेकर चिंता हो सकती है। ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतर यही होगा कि आप उन तमाम चिंताओं से परेशान होने की बजाय अपनी संतान पर ही पहले से अपनी नज़र बनाकर रखें। इस समय आपके व्यवहार में एक अजीब-सी चंचलता...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह दांपत्य जीवन में भी आप अच्छे पल जी पाएंगे और आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी। जिससे रिश्ता मजबूत होगा और मुमकिन है कि आप दोनों किसी निजी यात्रा पर जाने का प्लान करें और साथ में समय बिताएं...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह आपको पारिवारिक प्रसन्नता की अनुभूति होगी। अगर घर के बड़ों की तबियत खराब रहती है तो इस दौरान इसमें सुधार होगा जिससे परिवार में आई इन ख़ुशियों को देख आप अंदर से प्रसन्नता महसूस करेंगे। अपने आस-पास आए इन सकारात्मक बदलावों से आप अपने कार्य क्षेत्र या बिज़नेस में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे जिससे आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है। आपकी सेहत भी इस समय अच्छी रहेगी और...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अत्यधिक सावधानी से चलने वाला रह सकता है। इस समय काल में आपको हर कदम पर कई चुनौती मिलेगी, जिससे आपको आए दिन कोई न कोई सीख या अनुभव मिलेगा। अगर आप अपने प्रेमी से...आगे पढ़ें

मीन


चंद्रमा के गोचर के दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि दर्ज की जायेगी, जिसके चलते आप समाज़ और कार्य क्षेत्र पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ के साथ साथ मान-सम्मान भी भरपूर मिलेगा। साथ ही आपको अपने परिवार के लोगों से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। इनमें संभवतः आपके पिता हो सकते हैं। यदि आप किसी काम को पिछले कई दिनों से सफल बनाने में लगे थे तो इस समय भी अपने...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। हालांकि जीवनसाथी कभी-कभी आपको परेशान कर सकता है। लेकिन समय बीतने के साथ ही आपके उनसे सारे गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे और आप दोनों एक साथ...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment