वृश्चिक में शुक्रोदय - मांगलिक कार्यों को हरी झंडी

27 नवम्बर 2014 को शुक्र ग्रह उदय हो रहा है। कैसा रहेगा विलासिता एवं सांसारिक सुख देने वाले ग्रह का वृश्चिक राशि में उदय होना? क्या होगा इसका देश, दुनिया और आपकी राशि पर असर? जानिए शुक्र के वृश्चिक राशि में उदय होने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव को ‘पं. हनुमान मिश्रा’ जी के द्वारा।

जानिए वृश्चिक में शुक्रोदय होने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव।


FREE matrimony & marriage website

महत्वपूर्ण राशिफल:

शुक्र ग्रह से स्त्री, आभूषण, वाहन, व्यापार तथा सुख का विचार किया जाता है। शुक्र को विवाह, वैवाहिक जीवन और वैवाहिक सुख का कारक माना गया है। 02 अक्टूबर 2014 को शुक्र अस्त हुआ था और 27 नवम्बर 2014 तक अस्त रहा। शुक्र के अस्त होने की स्थिति में शुक्र के कारकत्वों में कमी और सुखों में रुकावट आती है। लेकिन 27 नवम्बर 2014 को शुक्र वृश्चिक राशि में उदय हो जाने के बाद शुक्र के कारकतत्वों की कमी और सुखों की रुकावट दूर हो रही है। 

वृश्चिक में शुक्रोदय का प्रभाव विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक में शुक्रोदय

साल 2015 में अपना राशिफल पढें: राशिफल 2015

Related Articles:

No comments:

Post a Comment