बुध देव की बदली चाल, इन राशियों को मिलेगी दौलत अपार ! पढ़ें 2 जून को बुध के मिथुन राशि में होने वाले गोचर का ज्योतिषीय प्रभाव।
बुध ग्रह का समस्त ग्रहों में महत्व बहुत ही व्यापक है। इसी कारण ज्योतिष शास्त्र में भी ये माना गया है कि कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने से जातक की जिंदगी में बहुत सी समस्याएं देखी जाती हैं, लेकिन इसके विपरीत अगर कुंडली में बुध बलवान या प्रबल अवस्था में हो तो ये भी देखा गया है कि जातक को उसके जीवन में कई लाभ मिलते हैं। इसी लिए बुध देव की हर चाल, हर स्थिति एवं हर गोचर अवधि हर एक जातक के जीवन को अलग-अलग प्रकार से प्रभावित करती है।
यूँ तो बुध सबसे छोटा ग्रह है लेकिन ये सूर्य देव के सबसे निकट होने के चलते समस्त ग्रहों में से महत्वपूर्ण ग्रह के तौर पर गिना और देखा जाता है। इसी महत्व को देखते हुए इसे देवताओं के राजकुमार होने का दर्जा भी प्राप्त है। इसकी विशेषता का पता खुद इस बात से ही लग सकता है कि ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि बुध सही तो सब शुभ यानि सबकुछ सही रहता है लेकिन यही बुध जब किसी कुंडली में उग्र रूप ले लेता है या नीच का हो जाए तो जातक के जीवन में ख़ुशियाँ अपना रास्ता बदल लेती हैं।
बुध के कुंडली में नीच अवस्था में होने पर:-
- जातक को जीवन भर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
- जातक को कई तरह के रोग व बीमारियाँ होने लगती हैं।
- जातक के ऊपर कर्ज चढ़ने लगता है और वो आर्थिक तौर पर भी बुरी तरह प्रभावित रहता है।
- बुध के कुंडली में नीच अवस्था में होने पर पद प्रतिष्ठा, मान सम्मान, यश बल सबसे निचले स्थर पर पहुँच जाता है।
- जातक को शिक्षा के क्षेत्र में भी परेशानियां रहती हैं। ऐसे जातक अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित नहीं कर पाते।
ये ऐसे तथ्य हैं जिसके चलते ही कहा जाता है कि ग्रह चाहे छोटा हो या बड़ा, उसका प्रभाव किसी भी दूसरे ग्रह से कम नहीं आंका जा सकता है। लेकिन कुंडली में बुध को बलवान होने पर बेहद शुभ माना जाता है।
बुध के कुंडली में बलवान होने पर:-
- बुध के कुंडली में बली होने से जातक सौंदर्यवान रहता है।
- समाज़ में जातक की आभा अनुपम हो जाती है और ऐसा व्यक्ति एक अच्छा वक्ता बनता है। जिसकी बातें हर कोई सुनना चाहता है।
- कुंडली में बलवान बुध ग्रह होने से जातक अगर व्यापार करता है तो उसे व्यापार में बुध खूब सफलता दिलाते हैं। खासकर शेयर बाजार या रुपये से संबंधित कारोबार में जातक को उत्तम धन लाभ होता है।
- जातक शिक्षा के हर क्षेत्र में सफल होता है।
इसी लिए कहा गया है कि यदि बुध आपके पक्ष में रहे तो आपको मालामाल कर देता है। लेकिन वहीं अगर वो आपसे नजर फेर ले तो आपको पैसे-पैसे के लिए मोहताज कर सकता है।
कुंडली में बुध को मजबूत बनाने के लिए धारण करें पन्ना!
बुध के गोचर काल की अवधि
बुध देव को वैदिक ज्योतिष में बुद्धि, वाणी और तर्क शक्ति का हमेशा से ही कारक मन जाता रहा है। बुध ग्रह 2 जून 2019, रविवार को प्रातः 00:08 बजे वृषभ राशि से अपनी ही राशि मिथुन में गोचर करेगा और 21 जून 2019, शुक्रवार प्रातः 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा।
बुध के गोचर से आएँगे ये बदलाव
ऐसे में बुध के इस संचरण का प्रभाव सभी राशियों पर होगा लेकिन वृषभ, सिंह, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि इन राशि के लोगों को बुध के प्रभाव से कार्य में सफलता और शुभ फल मिलने के योग हैं। वहीं मिथुन राशि में स्थित होने से बुध पर शनि की विशेष दृष्टि रहेगी। जिसके प्रभाव से देश भर में सोना-चांदी में तेजी के बाद अचानक से मंदी आने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स और शक्कर में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
आइये अब हर राशि के मुताबिक जानते है कि बुध के इस राशि परिवर्तन से क्या होगा आपकी राशि पर असर:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
बुध देव का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा। ऐसे में बुध के गोचर से आपका ध्यान पूरी तरह से आपके लक्ष्य पर होगा। आप पूरी एकाग्रता से अपना कार्य कर पाने में सक्षम होंगे। इस राशि के जो जातक मीडिया, लेखन और मार्केटिंग व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें इस दौरान लाभ मिलेगा...आगे पढ़ें
वृषभ
बुध के द्वितीय भाव में गोचर के दौरान आप धन संचय कर पाने में सक्षम होंगे। इस समयावधि में आपको अच्छे व्यंजन खाने का मौका भी मिल सकता है। छात्रों के लिए यह गोचर सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सामाजिक स्तर पर आपको...आगे पढ़ें
मिथुन
इस गोचर के चलते आपके स्वास्थ्य में भी कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां इस दौरान दूर हो जाएंगी और आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिता पाने में सक्षम होंगे। पारिवारिक जीवन भी पहले से बेहतर रहेगा। आपके घर वालों के चेहरे पर...आगे पढ़ें
कर्क
इस गोचर की अवधि में इस राशि के कुछ जातक विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है आप कार्यक्षेत्र में अपने अच्छे काम से सबको प्रभावित करेंगे। आपके भाई-बहनों को इस दौरान प्रगति मिलेगी। माता-पिता से बातें करके आपको...आगे पढ़ें
सिंह
इस गोचर के दौरान नौकरी पेशा लोगों को अच्छे फल मिलने की पूरी उम्मीद है। आपकी आय में इस दौरान वृद्धि हो सकती है। जो इच्छाएं आपने दिल में दबाकर रखीं थी वो भी इस अवधि में पूरी हो सकती हैं। सामाजिक स्तर पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा और आपकी मुलाक़ात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो...आगे पढ़ें
कन्या
इस वक्त आपके हाथ में जो भी काम आएगा उसे आप पूरी रचनात्मकता के साथ पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में अच्छा काम करेंगे, लोगों से बात करना इस दौरान आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा। कारोबारियों ने भविष्य को सुधारने के लिए जो नई योजनाएं बनाई थीं उनसे...आगे पढ़ें
ज़रूर जानें: बुध ग्रह के गोचर का विभिन्न भावों में फल
तुला
बुध के गोचर से आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। किस्मत का साथ इस दौरान आपके साथ रहेगा। धन लाभ के योग बन रहे हैं। सामाजिक स्तर पर आपका कद बढ़ेगा। आपकी स्पष्टवादिता आपको लोकप्रिय बनाएगी। अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल आप इस दौरान कर पाएंगे...आगे पढ़ें
वृश्चिक
बुध के गोचर के दौरान आपको धन से जुड़े मामलों में सतर्कता से चलना होगा। छोटी सी भूल भी आपको नुक्सान पहुंचा सकती है। कारोबारी किसी तरह की गुप्त संधि इस दौरान कर सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों को अचानक लाभ होने की भी संभावना है...आगे पढ़ें
धनु
बुध देव का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। इस दौरान आप अपनी संवाद शैली से अपने जीवनसाथी को प्रभावित कर सकते हैं लेकिन किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति भी बन सकती है। हालांकि यह विवाद ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। नौकरी पेशा लोगों को इस गोचर से...आगे पढ़ें
मकर
बुध के गोचर के चलते आर्थिक पक्ष सामान्य रहने की उम्मीद है।लेकिन बेवजह के खर्चे आपको मानसिक तनाव दे सकते हैं। जीवनसाथी के प्रति अपने दायित्वों को समझें। अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी है और वो आपसे कहने में घबरा रहे हैं तो उनके साथ वक्त बिताकर ...आगे पढ़ें
कुंभ
बुध के गोचर से छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी और जटिल समस्याओं को भी आप आसानी से हल कर पाएंगे। रचनात्मकता से हर काम को करने की आप कोशिश करेंगे। नौकरी पेशा लोगों की आमदनी में...आगे पढ़ें
मीन
इस राशि के कुछ लोग इस दौरान नया घर या वाहन खरीद सकते हैं। हालांकि कोई भी फैसला लेने से पहले यह जरूर देख लें कि इससे आपकी आर्थिक स्थिति न बिगड़े। कार्यक्षेत्र में आप अपनी क्षमता का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अच्छे परिणाम भी आपको...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment