जून का महीना किन राशि वालों को करेगा मालामाल! पढ़ें जून महीने का मासिक राशिफल और जानें इस माह किन राशि वालों को मिलेगी कामयाबी।
इसी के साथ ही आज से एक और नव माह यानी जून माह की शुरुआत हो चली है। ऐसे में एस्ट्रोसेज हर बार की तरह ही अपने पाठकों के लिए लेकर आया है सभी 12 राशियों का सबसे सटीक एवं विस्तृत मासिक राशिफल। जिसमें आप पाएंगे धन, करियर, व्यवसाय, प्रेम, पारिवारिक और वैवाहिक जीवन आदि से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी। इस माह का भविष्य फल जानने से पहले, पढ़ें जून महीने की कुछ प्रमुख भविष्यवाणियाँ:-
- हिन्दू पंचांग की मानें तो यह माह ज्येष्ठ का है जिसमें ग्रहों के गठजोड़ के चलते दूध, दही, घी, तेल, तिलहन व रसीले फलों के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है।
- इस माह मिथुन राशि में राहु-मंगल का मिलन और उससे सप्तम राशि धनु में केतु-शनि का मिलन होने से इन ग्रहों के बीच सम-सप्तक योग बन रहा है। वैदिक ज्योतिष अनुसार देश और प्रजा दोनों के लिए ये योग अच्छा नहीं माना जा सकता। जिसके परिणाम स्वरुप देश में वर्षा की कमी, कई क्षेत्रों में तेज हवाओं से समस्या, संक्रमित रोग फैलने का भय और जल व विद्युत जनित कष्टों से परेशानी हो सकती है।
- केतु-शनि का मिलन होने से जातक को मानसिक कष्ट तो होगा ही लेकिन इस दौरान देश भर में कोई आध्यात्मिक मुद्दा तूल पकड़ सकता है।
- इस माह राष्ट्र की नीतियों में कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता है। लोक कल्याण और सत्ता का संघर्ष पूर्व की तरह ही चलता रहेगा। हालांकि मुमकिन है कि आरोप-प्रत्यारोप की सियासत से राजनीतिक माहौल खराब हो।
- इस माह ईरान-इराक समेत कई अन्य मुस्लिम राष्ट्रों में युद्ध का भय बन सकता है।
- अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी ये महीना मिला-जुला रहेगा। इस महीने शक्कर, घी, सोना, चाँदी और शेयर्स के भावों में शुरुआत में अच्छी तेजी व बाद में मंदी के योग बनेंगे।
- 2 जून 2019 को बुध देव अपनी स्वराशि मिथुन में गोचर करेंगे, जिससे माह के मध्य में यानी 15 जून को बुध का सूर्य से मेल होगा। इससे एक ओर जहाँ सूर्य-मंगल-बुध-राहु की युति होगी जो अधिक अनुकूल नहीं कही जा सकती और वहीं दूसरी ओर बुध आदित्य योग भी बनेगा। और इस योग के प्रभाव से देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे...यहाँ पढ़ें: बुध देव का मिथुन राशि में गोचर।
- इस माह 4 जून को शुक्र ग्रह का भी वृषभ राशि में गोचर हो रहा है। जिसके प्रभाव से विदेशी पर्यटकों का रुझान भारत की तरफ बढ़ेगा। इससे विश्व भर से लोग भारत की ओर आकर्षण महसूस करेंगे। फिल्म और ग्लैमर की दुनिया में भी देश अपना एक अलग नाम कमा पायेगा...यहाँ पढ़ें: शुक्र देव का वृषभ राशि में गोचर।
- इस माह मंगल भी 22 जून 2019 को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। और इसके प्रभाव से सभी प्रकार के अनाज, चावल, दाल, प्याज टमाटर, आदि के भावों में तेजी देखी जायेगी...यहाँ पढ़ें: मंगल का कर्क राशि में गोचर।
- वहीं इस माह की शुरुआत में 3 जून को शनि जयंती, 12 जून को गंगा दशहरा, 13 जून को गायत्री जयंती के साथ निर्जला एकादशी और 16 जून को वट पूर्णिमा होने से व्रत, दान, यज्ञ, जप और स्नान का विशेष महत्व होगा।
चलिए अब अपनी राशि अनुसार पढ़ें इस माह के राशिफल में क्या है आपके लिए ख़ास:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस माह आपको साहस और उत्साह के साथ आत्म सम्मान प्राप्त होने की संभावना नजर आ रही हैI आप जिस किसी कार्य के प्रति जागरुक रहेंगे, उस कार्य में आपको अच्छी कामयाबी मिलने की संभावना हैI चूँकि आप साहसी और पराक्रमी होने के साथ-साथ महत्वाकांक्षी व्यक्ति भी हैं, इसलिए...विस्तार से पढ़ें
वृषभ
इस माह आपको कई भौतिक संसाधनों का उपभोग करने का अवसर प्राप्त हो सकता हैI सामाजिक क्षेत्र में रुचि बढ़ सकती है तथा सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने से लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही हैI धार्मिक क्षेत्र में भी पकड़ मजबूत होने की संभावना हैI परंतु थोड़ी बहुत तनावपूर्ण स्थिति...विस्तार से पढ़ें
मिथुन
इस माह के शुरुआती दौर में आपकी मानसिक अशांति बढ़ सकती हैI घरेलू समस्या के साथ-साथ बाहर के कामकाज के क्षेत्रों में भी परेशानी उत्पन्न होने की संभावना हैI जिसके कारण ऐसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है जिसके चलते आपको किसी विशेष कार्य में रुकावट आयेI उतार चढ़ाव की...विस्तार से पढ़ें
15 जून को सूर्य का गोचर और 21 जून को बुध का गोचर, पढ़ें आपके जीवन पर क्या होगा असर
कर्क
इस माह आप किसी भी कार्य को उत्साहित होकर तथा समय के अनुसार ही करने की कोशिश करते नज़र आएँगे, जिससे आपको धन-धान्य अचल संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैI आपके सगे-संबंधियों के साथ संबंध भी अच्छे हो सकते हैंI हालांकि इस माह में कुछ...विस्तार से पढ़ें
सिंह
शुरुआत में चूँकि सूर्य वृषभ राशि में होगा, इसलिए आपके द्वारा किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त हो सकती हैI भाग्य भी आपका अच्छा साथ दे सकता हैI थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव की स्थितियाँ देखने को मिल सकती हैंI परंतु कार्य से संबंधित भाग्य उन्नति का योग अच्छा...विस्तार से पढ़ें
कन्या
चूँकि बुध महीने की शुरुआत से ही मिथुन राशि में व राहु मंगल के साथ संचार कर रहा है, जो आपको सामाजिक मान सम्मान और करियर में सफलता दिला सकता हैI परंतु जितना आप प्रयास करेंगे उसके अपेक्षा थोड़ी कम सफलता प्राप्त होने की संभावना हैI इस माह में धन अचल संपत्ति प्राप्ति को लेकर व्यवधान...विस्तार से पढ़ें
तुला
इस माह में आपको धन धान्य अचल संपत्ति प्राप्ति का योग अच्छा बन रहा हैI करियर की दृष्टि से भी स्थिति अच्छी हो सकती हैंI घर परिवार में सबके साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होने की संभावना हैI यदि आप नौकरी करते हैं और किसी तरह की पदोन्नति की लालसा रखते हैं तो आपको...विस्तार से पढ़ें
वृश्चिक
इस माह आपको थोड़ी तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल सकती है, परंतु साहस और धैर्य रखने से आप इन सभी समस्याओं का समाधान खोज लेने में कामियाब होंगेI इस माह में आपको सामाजिक मान सम्मान प्राप्त होने की संभावना बन रही है और आध्यात्मिक क्षेत्र में रूचि बढ़ने की संभावना है, परन्तु...विस्तार से पढ़ें
धनु
इस माह आपको हर तरह के कार्य क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिल सकती हैI करियर की दृष्टि से भी स्थिति अनुकूल रहने की संभावना बन रही हैI चूँकि बुध मिथुन राशि में संचार कर रहा है जो करियर के दृष्टि से स्थिति अनुकूल बना रहा हैI ऐसे में यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यावसायिक दृष्टि से...विस्तार से पढ़ें
मकर
इस माह में आपकी कुछ पारिवारिक उलझनें बढ़ सकती हैंI घर परिवार में अपने लोगों का विरोध भी आपको झेलना पड़ सकता हैI अपने माता-पिता,भाई-बंधु से संबंध खराब होने की संभावना उत्पन्न हो रही हैI उनसे लड़ाई झगड़े की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैI इसलिए सभी से...विस्तार से पढ़ें
ज़रूर पढ़ें: लाल किताब में ग्रहों के प्रभाव और उपाय
कुंभ
इस माह शनि धनु राशि में केतु के साथ संचार कर रहा है जो आर्थिक लाभ प्राप्ति की दृष्टि से स्थितियों को अनुकूल बना सकता हैI इस माह में आपका कार्य व्यवसाय बेहतर स्थिति में होगाI आप जिस किसी क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है...विस्तार से पढ़ें
मीन
इस माह चूँकि गुरु वृश्चिक राशि में संचार कर रहा है जो यश सम्मान प्राप्ति के साथ कामकाज के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करा सकता हैI इसलिए इस समय आपकी आध्यात्मिक तथा भौतिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनेगी। धन-धान्य, अचल संपत्ति तथा रिलेशनशिप इत्यादि की दृष्टि से भी समय अच्छा लाभ...विस्तार से पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment