शुक्र का हुआ वृषभ में गोचर, होगा ये बड़ा बदलाव।

मिलेगी नौकरी में तरक्की और बनेंगे विदेश यात्रा के योग! जानें शुक्र के वृषभ राशि में गोचर के फलस्वरूप आपकी राशि पर कैसा होगा इस गोचर का असर।

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह का अपना एक विशेष महत्व बताया गया है। जो स्त्री, प्रणय, विवाह, प्रमाद, वैभव, विलास, राग-रंग, कला, कल्चर, साहित्य, संतान,आदि का कारक ग्रह है। चूँकि शुक्र वैभव का कारक होता है इसलिए ये स्वभाव से ग्रहों के राजा की तरह बर्ताव करता है। शुक्र के शुभ रंग गुलाबी और नीला हैं, जो अमूमन स्त्रियों के मनपसंद रंग होते हैं। अगर हम सुख-सुविधा की बात करें तो जिस भी जातक की जन्म कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उस जातक को चौपाए वाहन का सुख उपलब्ध कराता है। इसके विपरीत कमजोर शुक्र जातक को उसके जीवन में इन सुखों से वंचित रखता है। 


शुक्र के किसी राशि में उच्च का होने से उस जातक का रुझान भोग-विलास और स्त्रियों की ओर दूसरों से अधिक रहता है। ऐसे व्यक्ति ज्यादातर आमोद-प्रमोद में लिप्त जीवन जीना पसंद करते हैं। ऐसे इंसानों के जीवन में प्रेम का खुमार चढ़ा रहता है तथा भोग-विलास इनका एक तरह का शौक बन जाता है। शुक्र से प्रभावित जातक के चेहरे पर एक अजब सा नूर रहता है जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है। 

कुंडली में शुक्र का शुभ प्रभाव 


  • शुक्र से प्रभावित जातक का चेहरा थोड़ा सा लंबा, सांवला, आकर्षक और मोहित करने के साथ-साथ थोड़ी आर्द्रता (नमी) लिए होता है। 
  • ऐसे व्यक्ति ज्यादातर दूसरों से बातचीत करने में बिलकुल भी हिचकिचाहट महसूस नहीं करते हैं। 
  • इनके इसी गुण की वजह से दूसरों की उनमें रुचि बनी रहती है। 
  • ये देखा गया है कि शुक्र प्रधान जातक कभी भी स्वभाव से उदासीन नहीं रह सकता। 
  • जिस प्रकार शुक्र ग्रह सौर मंडल में थोड़ी रुमानियत के साथ मौजूद होता है। ठीक उसी प्रकार शुक्र प्रधान व्यक्तित्व भी अपनी रुमानियत जीवन भर बनाए रखता है।

शुक्र ग्रह की शांति के लिए महा उपाय- पढ़ें

कुंडली में शुक्र का अशुभ प्रभाव 


  • जिस भी कुंडली में शुक्र पाप प्रभाव में नीच-अस्त या शत्रु गृही होता है या ये पाप ग्रहों द्वारा देखा जा रहा होता है तो इसका प्रभाव जातक पर बेहद अशुभ स्थितियाँ निर्मित कर देता है।
  • यानि कमजोर व पीड़ित शुक्र से प्रभावित जातक वैभव-विलासिता की बजाय संन्यासी प्रवृत्ति अपना लेता है। 
  • ऐसे जातक ज्यादातर धन रहित उदासीन जीवन व्यतीत करते हैं और इनका प्रणय संबंध परवान चढ़ने से पहले ही भंग हो जाता है। 
  • इसकी वजह शुक्र ग्रह की शुष्क प्रवृत्ति है जो जातक को हर समय चिड़चिड़ा बनाए रखती है।

शुक्र यंत्र को स्थापित कर वैवाहिक जीवन का उठाए आनंद ! 

गोचर काल का समय 


इसलिए सभी सांसारिक व भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए कुण्डली में शुक्र का मजबूत व शुभ प्रभाव होना अनिवार्य होता है। इसके अलावा शुक्र की कुंडली में विविध भावों में मौजूदगी भी जातक की किस्मत पर विशेष प्रभाव डालती है। समस्त ग्रहों में से बुध और शनि ग्रह शुक्र के मित्र ग्रह होते हैं और सूर्य व चंद्रमा उनके शत्रु ग्रह कहलाते हैं। इसके साथ ही शुक्र देव एक राशि में लगभग 23 दिन तक रहते हैं और उसके बाद वो दूसरी राशि में गोचर गति आरम्भ कर देते हैं। अब इसी शुक्र ग्रह ने 4 जून 2019, मंगलवार को प्रातः 11:11 बजे मंगल की राशि मेष से वृषभ राशि में गोचर किया। जो इस अवस्था में 29 जून 2019, शनिवार की प्रातः 01:21 बजे तक स्थित रहेगा। इस दौरान शुक्र के संचरण से सभी 12 राशियाँ प्रभावित होंगी। 

इस लेख के माध्यम से हम ये जानेंगे कि आपकी राशि पर शुक्र के इस गोचर का क्या प्रभाव होगा। लेकिन उससे पहले आइये जानते हैं शुक्र का ये गोचर देश भर में क्या बड़े बदलाव लेकर आया है। 

शुक्र और स्वास्थ्य :-


  • कई प्रकार के शुक्र जनित रोग जैसे: गुप्त रोग, स्त्री रोग, गर्भाशय, स्तन रोग, मूत्र अथवा मूत्राशय संबंधी रोग, आदि गोचर के दौरान कुंडली में शुक्र के अशुभ होने पर उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए चूँकि शुक्र का गोचर वृषभ राशि में हो रहा है इसलिए इसलिए इस राशि के जातकों को सूजन, टॉन्सिल्स, गाल संबंधी परेशानी, खांसी, मुंह एवं जीभ पर छाले उत्पन्न हो सकते हैं।
  • इस गोचर के दौरान शुक्र वृश्चिक राशि से सप्तम भाव में विराजमान होंगे, इसलिए इस राशि के जातकों को प्रमेह (थोड़ी-थोड़ी देर पर पेशाब लगना), गुल्म (शरीर पर उभर आने वाली गाँठ) आदि संबंधी रोग होने की समस्या हो सकती है। 
  • इसके अलावा तुला राशि में अष्टम भाव में शुक्र के स्थित होने पर जातक को शस्त्र, अग्नि, चोरी का भय रहता है। 
  • इस गोचर के दौरान सिंह राशि वालों को ख़ासा सावधान रहने की ज़रूरत हैं क्योंकि ये गोचर उनके कई प्रकार के छोटे-बड़े रोगों से परेशान कर सकता है। 
  • चूँकि इस गोचर के दौरान शुक्र मेष राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेगा, इसलिए इस राशि के जातकों को ह्रदय रोग, नेत्र संबंधी कोई समस्या एवं मानसिक पीड़ा हो सकती है। 

फिल्म जगत पर शुक्र के गोचर का असर:-


इस गोचर के दौरान शुक्र देव अपनी स्वराशि वृषभ में संचरण कर रहे हैं, इसलिए इस राशि के जातकों के लिए ये गोचर काल शुभ साबित होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अगर बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ होने वाली सभी फिल्मों को देखें तो इसमें से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' को इस गोचर का ख़ासा विशेष लाभ मिलेगा क्योंकि उनकी राशि वृषभ ही है। जिसके अनुसार ये फिल्म इच्छा प्रदर्शन करें या न करें कंगना को इस फिल्म के चलते खूब वाह-वाही मिलेगी। 

आईये अब जानते हैं सभी राशियों पर शुक्र के इस गोचर का कैसा रहेगा प्रभाव-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


शुक्र आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेगा। गोचर के दौरान आप एक प्रभावी वक्ता के रूप में उभर सकते हैं, अपनी संवाद शैली से आप दूसरों पर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब होंगे। इस अवधि में आपको स्वादिष्ट और तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर मिलेगा। वहीं पारिवारिक जीवन पर...आगे पढ़ें

वृषभ


शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व का विकास हो सकता है। आपकी पर्सनैलिटी से विपरीत लिंग के जातक ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। वहीं निजी जीवन में सुधार देखने को मिल सकता है। आपके अच्छे स्वभाव के कारण लोग आपकी तारीफ़ करेंगे। हालाँकि आपके मन में कामुक विचार हिलोरें ले सकता हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी...आगे पढ़ें

मिथुन


इस दौरान निजी तौर पर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए विपरीत परिस्थितियों से लड़ने के लिए ख़ुद को मानसिक रूप से तैयार रखें। गोचर के दौरान वासनात्मक क्रियाओं में आपका ध्यान अधिक रहेगा। ऐसे में आपको संयमित रहने की सलाह दी जाती है। जीवन साथी की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। लिहाज़ा...आगे पढ़ें

जानें अपनी राशि की विशेषता, स्वभाव और स्वास्थ्य: आपकी राशि

कर्क


कर्क राशि के जातकों को गोचर के दौरान आर्थिक रूप से फायदा हो सकता है। यह फायदा आय में वृद्धि, रुके हुए धन की प्राप्ति, आमदनी के स्रोतों में बढ़ोतरी आदि के रूप में हो सकता है। अगर आप इस दौरान शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं तो उसमें भी आपको लाभ मिलने की संभावना है। लेकिन इस बात का हमेशा...आगे पढ़ें

सिंह


पारिवारिक जीवन में घर के वातावरण में सुख-शांति देखने को मिलेगी। पिताजी के साथ आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे। उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त हो सकता है। अगर आप में कोई प्रतिभा है तो आप उसे अपना प्रोफेशन बना सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। किसी वजह से जीवन साथी से दूर जाना पड़ सकता है...आगे पढ़ें

कन्या


शुक्र आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेगा। जिस दौरान आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और यह यात्रा आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। समाज में आपकी जान-पहचान का दायरा और मान-सम्मान बढ़ेगा। गोचर के दौरान आप अपने सिद्धांतों और उसूलों को प्राथमिकता देंगे। भविष्यफल के अनुसार, धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में...आगे पढ़ें

संतान जन्म में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए पढ़ें: संतान प्राप्ति के उपाय

तुला


आपके जीवन में अचानक से कुछ घटनाएँ घट सकती हैं। ये घटनाएँ सकारात्मक भी हो सकती हैं और नकारात्मक भी। ऐसे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अन्यथा आप दुर्घटना के कारण चोटिल भी हो सकते हैं। इसके अलावा छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको हो सकती है। लेकिन फिर भी...आगे पढ़ें

वृश्चिक


प्रोफेशनल लाइफ में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है और यदि आप साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं तो आपको उसमें लाभ होने की प्रबल संभावना है। आप विदेश में अपना निवास स्थान बना सकते हैं। विवाह समारोह में ख़र्चा संभव है। यदि आप अविवाहित हैं तो गोचर के दौरान आप शादी करने का विचार कर सकते हैं...आगे पढ़ें

धनु


इस दौरान आर्थिक स्थिति कमजोर रहने पर आप बैंक अथवा किसी अन्य माध्यम से लोन ले सकते हैं। क़ीमती वस्तुओं को ख़रीदने में आपका ख़र्च बढ़ सकता है। महिलाओं के साथ रिश्ते बेहतर बनाकर चलें। कार्य क्षेत्र में कड़ी मेहनत से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। ननिहाल पक्ष के लोगों से भेंट होने की संभावना है और उनके साथ...आगे पढ़ें

शादीशुदा जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए पाएँ: विवाह परामर्श

मकर


गोचर के दौरान आप अपनी जॉब में परिवर्तन कर सकते हैं। आय में भी वृद्धि होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में भी जीवनसाथी के प्रति रोमांस अधिक बढ़ सकता है। नव दंपति संतानोत्पत्ति के बारे में भी सोच सकते हैं। घर-परिवार में बच्चे सहज रूप से समय का आनंद लेंगे और अपनी पढ़ाई या फिर कार्य क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे। जीवन साथी को...आगे पढ़ें

कुंभ


शुक्र का गोचर आपके सुखों में वृद्धि कर सकता है। इस दौरान आपका मन प्रसन्न रहेगा। वहीं घर का वातावरण सामान्य रह सकता है। गोचर के दौरान आप नया घर, प्रॉपर्टी अथवा नया वाहन ख़रीद सकते हैं। इसके अलावा आभूषण आदि भी ख़रीदने की संभावना है। इसके साथ ही घर के सौन्दर्यीकरण में आपका ख़र्च संभव है...आगे पढ़ें

मीन


मीडिया, कला, ग्लैमर, अभिनय से जुड़े लोगों को गोचर का अधिक लाभ मिल सकता है। इन क्षेत्रों से जुड़े जातकों के करियर में शुक्र का गोचर फ़ायदेमंद साबित होगा। कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत के बलबूते आप आय प्राप्त करेंगे। माता-पिता जी को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हो सकती है, परंतु भाई बहन दुरुस्त रहेंगे...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment