साप्ताहिक राशिफल (3 जून से 9 जून 2019)

'सौगातों' का ये सप्ताह आपको नौकरी, व्यापार, शिक्षा, करियर, प्रेम, विवाह और पारिवारिक जीवन में दिलाएगा सफलता। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें आपके लिए कैसे होंगे आने वाले 7 दिन।


इसी के साथ जून के पहले सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। जिसके साथ ही हम भी आपके लिए आपके आने वाले 7 दिनों की सभी भविष्यवाणियाँ लेकर हाज़िर हैं। जहाँ आपको न केवल अपनी राशि से जुड़ी इस सप्ताह की संपूर्ण जानकारी मिलेगी बल्कि आप इस जानकारी के माध्यम से अपने आने वाले दिनों को और भी शुभ बना पाएंगे। इस सप्ताह को देखें तो ग्रहों और नक्षत्र के प्रभाव बताते हैं कि इस हफ्ते वृषभ, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वाले जातकों के लिए ये समय थोड़ा कम परेशान करने वाला साबित होगा। क्योंकि इस अवधि में इन जातकों की आमदनी, साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। वहीं अन्य 8 राशि वाले जातकों को भी इस सप्ताह सामान्य रूप से लाभ होता दिखाई दे रहा है। लेकिन इनकी राह में बीच-बीच में कुछ रुकावटें भी आएँगी। इस सप्ताह को और सुखद बनाने के लिए पढ़ें वैदिक ज्योतिष पर आधारित साप्ताहिक राशिफल।

शनि जयंती से हुई सप्ताह की शुरुआत 


इसके अलावा इस सप्ताह चन्द्रमा के गोचर के अलावा शुभ ग्रह शुक्र का मंगल की राशि मेष से वृषभ राशि में गोचर हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह 3 जून, सोमवार को ज्येष्ठ अमावस्या यानी शनि जयंती व वट सावित्री व्रत भी है, जिस दिन शनि देव की आराधना कर आप उनसे वरदान पा सकते हैं। इस दिन व्रत रखने का भी विशेष विधान है। ऐसे में इस कारण भी ये सप्ताह बेहद ख़ास हो जाता है। वहीं ये सप्ताह वैवाहिक जातकों के लिए भी बेहद अच्छा रहने वाला है, क्योंकि वट सावित्री का शुभ व्रत कर इस सप्ताह महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख एवं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस शुभ तिथि पर भगवान से कामना करती हैं। इसके साथ ही इस सप्ताह भौतिक और वैवाहिक सुखों का कारक शुक्र ग्रह भी इसी सप्ताह स्थान परिवर्तन कर रहा है। अतः ग्रह, नक्षत्रों की बदलती ये चाल कई मायनों में जातकों पर अपना शुभ प्रभाव डालने वाली है। 

हिन्दू पंचांग हिन्दू पंचांग में क्या है ख़ास: 


हिन्दू पंचांग पर नज़र डालें तो इस सप्ताह की शुरुआत अमावस्या तिथि, कृष्ण पक्ष और रोहिणी नक्षत्र के साथ होगी। ऐसे में इस दौरान चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगें। इसके साथ ही इस सप्ताह का अंत सप्तमी तिथि, शुक्ल पक्ष और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के साथ होगा। जिस दौरान चंद्र देव सिंह राशि में होंगे। 

इस सप्ताह ग्रहों की चाल: 


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में वृषभ राशि में विराजमान होंगे और फिर मिथुन, कर्क और सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे। ये राशियाँ काल पुरुष कुंडली में क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भावों को दर्शाती हैं। इस दौरान वे रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषा, मघा और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रों में गोचर करते हुए अपना प्रभाव दिखाएँगे। इस सप्ताह के मध्य में यानि 4 जून, मंगलवार को शुक्र देव भी अपना गोचर मेष राशि से वृषभ में करेंगे। जिसका प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह का दर्जा दिया गया हैं जो भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौंदर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिज़ाइनिंग आदि का कारक है। जहाँ वृषभ और तुला राशि का ये स्वामी होता है और मीन इसकी उच्च राशि कहलाती है तो वहीं कन्या इसकी नीच राशि होती है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ही वैदिक ज्योतिष में व्यक्ति को शुक्र के बुरे प्रभाव से बचने के लिए अरंड मूल, हीरा अथवा जरकन/ अमेरिकन डायमंड या छः मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है। 


तो आइए अब जानते हैं कि आपकी राशि के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है:- 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे। जिसके कारण आपका अपने घर के सदस्यों के साथ स्नेह बढ़ेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहने से परिवार में खुशहाली आएगी। इस दौरान व्यापारियों को व्यावसायिक गतिविधियों से अच्छा ख़ासा धन लाभ भी हो सकता है। इस समय आपकी वाणी में मिठास आएगी जिससे आप दूसरों का दिल जीत पाने में कामयाब रहेंगे। इसके बाद...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। इस सप्ताह आप अपने प्रियतम को अपने परिजनों से मिलवा सकते हैं। इससे आप दोनों के रिश्ते में मजबूती आएगी। हालांकि बीच-बीच में आपका प्रियतम किसी कारणवश थोड़ा गुस्सा दिखा सकता है लेकिन...आगे पढ़ें

वृषभ


शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में होने से आपके व्यक्तित्व में सुधार आएगा और आप अपने गजब के व्यक्तित्व के चलते दूसरों को आकर्षित करेंगे। हालांकि इस दौरान आपकी कामयाबी देख आपके विरोधी आपसे चिढ़ सकते हैं, लेकिन आप अपनी बुद्धि से उन्हें परास्त कर पाने में सफल रहेंगे और साथ ही आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं नज़र आ रहा है। प्रियतम के प्रति यूं तो आपके मन में प्यार रहेगा लेकिन प्रियतम कुछ कामों में उलझा रहेगा जिससे आप दोनों में दूरियाँ आ सकती हैं। इसलिए समय निकालकर...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आपके खर्चे अचानक से बढ़ जाएंगे जिसके कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है। इस तनाव का आपके स्वभाव पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस समय आपके सुदूर यात्रा पर जाने की संभावना भी है और उम्मीद है कि यह यात्रा आध्यात्मिक कार्यों से जुड़ी होगी। इसके बाद जब चंद्र देव आपकी ही राशि में यानि आपके लग्न भाव में गोचर कर जाएंगे तो आपका...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहेगा। शुक्र की द्वादश भाव में सूर्य के साथ स्थिति आपके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न करेगी। इस दौरान किसी कारणवश आपका प्रिय आपसे...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह आपकी कई महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। आपने पूर्व में जिन भी योजनाओं पर मेहनत की थी वो सभी योजनाएं इस वक़्त सफल हो सकती हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने बड़े भाई-बहनों के साथ आनंद के कुछ क्षण व्यतीत कर पाएंगे। आपको स्वास्थ्य संबंधित कुछ कष्ट हो सकते हैं और अचानक से अस्पताल जाना पड़ सकता है। इस दौरान ध्यान...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातको के दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति इस सप्ताह भी बनी रहेगी और अभी उन्हें कुछ और समय तक इस स्थिति से दो-चार होना पड़ सकता है। इसलिए इस सप्ताह जितना हो अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनाये रखने का प्रयास करें...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में गोचर करेंगे। जिसके कारण आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति में कुछ सुधार आएगा और इससे आपके अधिकारों में भी वृद्धि होगी। यहां पहले से ही मौजूद सूर्य और शुक्र की युति के कारण कार्यक्षेत्र में थोड़ी सी खींचातानी अवश्य महसूस होगी, लेकिन आपको अपनी मेहनत को जारी रखना होगा, तभी आप सफल हो पाएंगे। इस समय...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह कई पाप ग्रहों का प्रभाव होने से आपके और आपके प्रेमी के बीच ग़लतफहमी के कारण रिश्ता खराब हो सकता है इसलिए इस समय बेहतर होगा कि कम से कम मिलें और कम बात करें। वहीं शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह में शुक्र का गोचर नवम भाव में होने से आपको कई प्रकार की सुख सुविधाओं की प्राप्ति होंगी। आपको किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है और ये यात्राएं आरामदायक होंगी। उम्मीद है कि भविष्य में इन यात्राओं का अच्छा परिणाम भी आपको मिले। अगर ये यात्रा किसी धार्मिक अथवा मनोरंजन के सिलसिले में हो तो सबसे बेहतर होगा। इस समय आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह थोड़ा अनुकूल रहेगा। मंगल की पंचम भाव पर दृष्टि थोड़ी बहुत नोक-झोंक करा सकती है लेकिन अगर आपका अपने प्रियतम के प्रति प्यार सच्चा है तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस समय अपने प्रियतम को...आगे पढ़ें

तुला


चंद्र का गोचर होने से आपको कुछ मानसिक चिंताएं परेशान कर सकती हैं। लेकिन आप अगर संयम के साथ निर्णय लेंगे तो आप उनसे निकलने का हल भी खुद ही खोज लेंगे। इस दौरान आप छुप कर कोई काम करेंगे जिसके सफल होने पर आपको धन लाभ होने की संभावना है। इस दौरान आपको किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी क्योंकि...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस समय प्रियतम के साथ आपके संबंधों में टकराव के बावजूद आप दोनों के अंतरंग संबंध मजबूत होंगे। जिससे आपका प्रेम जीवन पहले से और भी ज्यादा मजबूती के साथ चलता रहेगा। लेकिन इस दौरान आपके लिए...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह जहाँ चन्द्रमा आपके सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपका मन इस वक़्त प्रसन्नचित्त रहेगा। मन खुशनुमा होने से आपके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आप दूसरों की मदद करने के लिए आगे आते नज़र आएँगे। शुक्र देव साझेदार के साथ आपके संबंधों में मिठास घोलने का काम करेंगें। यदि आपका साझेदार कोई...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये पूरा सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि पंचम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपको बेहद अनुकूल प्रभाव देगी। प्रियतम से लगाव महसूस होगा और इसके साथ-साथ आपके संबंधों में भी गहराई आएगी और आपका प्रेम जीवन बढ़िया चलेगा। शादीशुदा जातकों की बात करें तो...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आपका किसी अपने से वाद विवाद होने की संभावना है। आपको इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित कष्ट भी हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर आपकी उपलब्धि को देखते हुए आपके विरोधी आप पर हावी रहेंगे। वहीं प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कर रहे जातकों को इस सप्ताह सफलता प्राप्ति की संभावना है। साथ ही ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। व्यर्थ की कोई यात्रा होने से धन बर्बाद हो सकता है जिससे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस हफ्ते आपके प्रियतम का स्वास्थ्य कमजोर पड़ सकता है अथवा उनका किसी से झगड़ा हो सकता है, जिसके कारण उनका मूड खराब होगा और इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा। ऐसे में यदि आप...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह चन्द्रमा का गोचर आपके पंचम भाव में होगा जो बाद में षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में हो जाएगा। इससे आप अपनी संतान के प्रति गंभीर रहेंगे, हालांकि संतान के लिए समय अनुकूल रहेगा। इस समय आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। आपका मन किसी कलात्मक कार्य में लग सकता है। जिससे आपको धन और मान की प्राप्ति होगी। धन प्राप्ति के लिए बेहद अच्छा समय है। सम्भावना है कि...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा क्योंकि पंचम भाव में शुक्र और चंद्र की उपस्थिति आपके प्रेम को बढ़ाएगी। वहीं सूर्य बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेगा लेकिन इस दौरान आपको...आगे पढ़ें

कुंभ


शुरुआत में चंद्र का गोचर चतुर्थ भाव में होने से आपके परिवार में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा। परिवार में कोई समारोह या फंक्शन आयोजित हो सकता है, जिससे घर में ख़ुशियों और चहल-पहल का वातावरण रहेगा। इस वातावरण से माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और सभी लोगों के बीच सौहार्द बढ़ेगा। इस समय कार्यक्षेत्र में भी स्थितियाँ आपके अनुकूल रहेंगी जिससे आपका मन काम में लगेगा और आप...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रियतम के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनता है तो आपके लिए बेहतर होगा। हालांकि शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। जिससे आप अपने साथी के साथ...आगे पढ़ें

मीन


शुक्र का गोचर आपकी राशि के तृतीय भाव में होगा तब कुछ हद तक समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं, जिनमें स्वास्थ्य संबंधी कष्ट और यात्रा के दौरान परेशानी संभव है। हालाँकि आपके भाई बहनों को भी इस गोचर का लाभ मिलेगा। साथ ही साथ आपके पिताजी से आपके संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएगा। इसके साथ ही चंद्र का गोचर होने से आपके मन में अपने भाई-बहनों के लिए...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। आपकी मन की स्थिति आपको अपने अन्य कामों में इतना व्यस्त रखेगी कि आप अपने प्रियतम को समय कम दे पाएंगे जिससे उनका मूड खराब हो सकता है और वह आपसे...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment