साप्ताहिक राशिफल (10 जून से 16 जून 2019)

इस सप्ताह बना सूर्य-राहु का ग्रहण योग, आएँगे आपके जीवन में ये बड़े बदलाव। पढ़ें इस सप्ताह के राशिफल में अपनी राशि की सभी मुख्य भविष्यवाणियाँ। 


जून महीने का ये दूसरा सप्ताह मुख्य तौर पर कर्क, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए विशेष रूप से बेहद खास रहने वाला साबित। इस सप्ताह इन चारों राशि के जातकों को ढेरों सौगात के साथ-साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही राह मिलेगी। इसमें धन लाभ, पारिवारिक ख़ुशियाँ, नौकरी-व्यवसाय में लाभ और बड़ी यात्रा के योग शामिल हैं। वहीं 15 जून को सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे जिससे इस सप्ताह कई परिस्थितियां और बदलेंगी और इसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। 

हिन्दू पंचांग में क्या है ख़ास: 


हिन्दू पंचांग पर नज़र डालें तो इस सप्ताह की शुरुआत अष्टमी तिथि, शुक्ल पक्ष और पूर्वा फाल्गुनी के साथ होगी। ऐसे में इस दौरान चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगें। इसके साथ ही इस सप्ताह का अंत चतुर्दशी तिथि, शुक्ल पक्ष और अनुराधा नक्षत्र के साथ होगा। जिस दौरान चंद्र देव वृश्चिक राशि में होंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह 12 जून 2019 यानी बुधवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा, जिस दिन गंगा स्नान का विधान है। इसके साथ ही 13 जून, गुरूवार को गायत्री जयंती व निर्जला एकदशी मनाई जाएगी तथा 16 जून को देशभर में वट पूर्णिमा व्रत का आयोजन होगा। इस दिन भी व्रत व दान करने का विशेष महत्व होता है। इन सभी कारणों के चलते इस सप्ताह की अहमियत कई गुना बढ़ जाती है। 

इस सप्ताह ग्रहों की चाल: 


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में सिंह राशि में विराजमान होंगे और फिर कन्या, तुला और वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे। ये राशियाँ काल पुरुष कुंडली में क्रमशः पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भावों को दर्शाती हैं। इस दौरान चंद्र देव पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा और ज्येष्ठा नक्षत्रों में गोचर करते हुए अपना प्रभाव दिखाएँगे। इस सप्ताह 15 जून, शनिवार को सूर्य देव भी अपना गोचर वृषभ राशि से मिथुन राशि में करेंगे। मिथुन राशि में स्थित होकर सूर्य देव बुध के साथ मेल करेंगे जिससे बुधादित्य योग बनेगा। वहीं सूर्य-बुध की युति मिथुन में आने से वहां पहले से मौजूद राहु-मंगल के साथ होगी, जिसके प्रभाव से देशभर में लोहा, तेल, शक्कर, सोना और चाँदी की कीमतों में अचानक से तेजी आने की संभावना है।। 

शेयर बाज़ार के मुताबिक़ कैसा रहेगा ये सप्ताह?


मोदी सरकार के आगमन और राजनैतिक स्थिरता की आशा भी बाज़ार में सकारात्मकता लेकर आई है। ऐसे में इसी सकारात्मक बदलाव के चलते बैंकों, ख़ास तौर से सरकारी बैंकों में एन. पी. ए. को बेचने और उसमें सरकार द्वारा पूँजी जमा करने और आर्थिक सहायता देने की खबरों से इस सप्ताह बीच-बीच में इनके शेयरों में अप्रत्याशित तेजी की आशा है। इस सप्ताह में बाज़ार में संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली के चलते शुरुआत में कुछ गिरावट देखी जायेगी। इसलिए आरम्भ में शराब, सिगरेट, होटल, टूर और ट्रैवल में बिकवाली करना सबसे ज्यादा फ़ायदेमंद रहेगा। 

देश पर कैसा होगा सूर्य के गोचर का असर?


इस सप्ताह जहाँ बुध सूर्य के साथ युति कर रहा है, तो वहीं सूर्य राहु के साथ युति करते हुए ग्रहण योग का निर्माण कर रहा है। चूंकि सूर्य सरकारी क्षेत्र, आपके पिता और आपकी आँखों का कारक होता है, इसलिए जिन भी जातकों की कुंडली में सूर्य विराजमान होंगे उनके पिता को किसी प्रकार की कोई समस्या आ सकती है। इसके साथ ही ग्रहण योग के चलते सूर्य के गोचर के बाद इस सप्ताह सत्तावादी सरकार को भी विश्व व लोकल स्तर पर कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 


तो आइए अब जानते हैं कि आपकी राशि के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है:- 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्रमा के आपकी राशि के पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में होने से छात्रों को शिक्षा में सफलता मिलेगी। वहीं संतान कार्यक्षेत्र में तरक्की करेगी और उसे किसी प्रकार का लाभ भी प्राप्त हो सकता है। सेहत के नज़रिए से देखें तो इस सप्ताह आपको मानसिक उलझनों से मुक्ति मिलेगी। धन लाभ की प्रबल संभावना है। परिवार में आपकी माता जी को स्वास्थ्य...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है, लिहाज़ा आपको इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हर एक फैसला को लेने की ज़रूरत होगी। अगर किसी शख़्स के साथ आपने नया संबंध स्थापित किया है तो उस पर शीघ्र भरोसा न करें, बल्कि उसे समझने के लिए थोड़ा वक्त लें। अगर आप पहले...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह की 15 तारीख को सूर्य का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। जिसके चलते इस गोचर का प्रभाव मुख्य रूप से आपके जीवन पर पड़ेगा। जिससे माता जी की सेहत में सुधार आएगा। इस दौरान आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे। निजी प्रयासों से धन लाभ की संभावना बनेगी। कार्य क्षेत्र में सहकर्मी आपका भरपूर सहयोग करेंगे। आपके छोटे भाई-बहनों के लिए आर्थिक लाभ के योग बनाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपके प्रेम के कारण परिवार में तनाव बढ़ सकता है इसलिए सोच समझकर कोई भी फैसला लें। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी और आप दोनों ही एक-दूसरे को समझेंगे। आपसी समझदारी बढ़ने से वैवाहिक जीवन अच्छा चलेगा और आपको इस जीवन में आनंद की अनुभूति होगी...आगे पढ़ें

मिथुन


चंद्र का गोचर चतुर्थ भाव में होने से परिवार में सुख-शांति रहेगी। प्रॉपर्टी संबंधित कोई डील फाइनल हो सकती है। वहीं चंद्र का गोचर पंचम भाव में होने से संतान पर धन खर्च करना पड़ सकता है। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। बशर्ते उन्हें परिश्रम भी करना होगा। किसी कलात्मक प्रतिभा के द्वारा आपको समाज में मान सम्मान और धन प्राप्त होगा। वहीं चंद्रमा का गोचर षष्ठम भाव में होने से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह मिला जुला रहेगा, आपका प्रियतम किसी काम के चलते दूर यात्रा पर जा सकता है इस कारण उनसे मुलाकात की संभावना कम रहेगी। हालाँकि प्रेम जीवन अच्छा बीतेगा। प्रेम का पवित्र रेशां रिश्ते की डोर को...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह चंद्रमा आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेगा। इससे आपकी वाणी में मिठास बढ़ेगी। इस दौरान सात्विक भोजन आपके मन को भी सात्विक बनाएगा। कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आर्थिक क्षेत्र में धन प्राप्ति के भी योग बनेंगे। आपके अंदर चुनौतियों का सामना करने का साहस बढ़ेगा। आप अपने छोटे भाई बहनों को समर्थन देंगे और...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने प्रियतम को विवाह के लिए मनाने का प्रयास कर सकते हैं। इस सप्ताह प्रेम जीवन आपके मन को सुकून देगा। वहीं शादीशुदा जातकों के दाम्पत्य जीवन में...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। भाई बहनों को थोड़ी समस्या आ सकती है। ऐसे में उनकी मदद करें। कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का अच्छा व्यवहार आपके करियर के लिए लाभकारी साबित होगा। छोटी दूरी की यात्रा आनंददायी रहेगी। चंद्र का गोचर आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ आएँगी। इस दौरान परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम संपन्न हो सकता है। आपको प्रॉपर्टी संबंधित कोई...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है। लिहाज़ा आपको इसमें थोड़ा सावधानी से चलना होगा। प्रियतम के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद या बहस बाजी हो सकती है। वहीं शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में...आगे पढ़ें

कन्या


सूर्य का गोचर दशम भाव में होने से कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में आपके कार्य की प्रशंसा होगी और आपकी पदोन्नति के योग बनेंगे, परंतु ध्यान रहे सूर्य की राहु के साथ युति के कारण आपको अपमान का भी घूंट पीना पड सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे कि आपकी बदनामी हो। आपके पारिवारिक जीवन में अशांति रह सकती है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा। आप एक दूसरे के प्रति समझदारी का परिचय देते हुए आगे बढ़ेंगे। हालाँकि परेशानियाँ भी आएँगी। लेकिन दोनों मिलकर परेशानियों को कम करने में सफल होंगे...आगे पढ़ें

तुला


चंद्र का आपके एकादश भाव में गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। आपकी महत्वाकांक्षाएं और अभिलाषाऐं इस समयावधि में पूरी होंगी। आर्थिक पक्ष के भी मजबूत रहने की पूरी संभावना है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को उनके काम के लिए इस दौरान सराहा जाएगा। चंद्र का द्वादश भाव में गोचर होने से कारोबारियों को लाभ होगा, इस समय आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। अपने प्रेमी को खुश करने के लिए आप अपने दिल की बातें उन्हें कह सकते हैं। इस दौरान जीवन में रोमांस की भी अधिकता रहेगी। आपका प्रियतम भी इस समय आपके प्रति वफ़ादारी दिखायेगा और...आगे पढ़ें

वृश्चिक


सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा का गोचर आपके दशम भाव में होगा और इसके बाद चंद्र देव आपके एकादश, द्वादश और प्रथम भावों में गोचर करेंगे। इसके चलते आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा जिसके चलते आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने के आसार हैं। इस दौरान कुछ जातकों का तबादला उनकी पसंदीदा जगह पर हो सकता है। पारिवारिक जीवन में भी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों को भी प्यार भरे पल बिताने का पूरा मौका मिलेगा, रिश्ते में नज़दीकियाँ बढ़ेंगी और छोटी-मोटी तक़रार के बावजूद आपका दांपत्य जीवन बढ़िया चलेगा। इसके साथ ही आप अपने जीवनसाथी के साथ इस दौरान कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आपके अचानक बनते काम भी बिगड़ सकते हैं लेकिन इसके विपरीत कोई अच्छा काम होने से आपको धन लाभ भी प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह पिताजी को सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में उनका ख़्याल रखें। इस सप्ताह आपको यात्रा के समय किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रहे, इस सप्ताह ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह थोड़ा नाज़ुक है। प्रियतम छोटी-छोटी बातों को लेकर आप से नाराज़ हो सकता है या फिर आप उनसे नाराज़ हो सकते हैं। ऐसे में अगर लव पार्टनर आपसे रूठ जाता है तो उसे कोई प्यारा सा...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह चन्द्रमा का गोचर होने से आपको ससुराल पक्ष से किसी तरह का लाभ मिल सकता है। हालाँकि इस समय धन हानि की भी संभावना है। इसलिए आर्थिक मामलों में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। मानसिक तनाव भी रह सकता है। ऐसे में ख़ुद को तनाव मुक्त रखें। साथ ही आपको जीवन साथी के माध्यम से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सूर्य की स्थिति प्रेम संबंध में थोड़ी दिक्कतें पैदा ज़रूर करेगी लेकिन शुक्र की उपस्थिति प्यार को बढ़ाती जाएगी। अपने प्रियतम के साथ क़ीमती समय बिताने का मौका इस दौरान आपको मिल सकता है। शादीशुदा जातकों का दांपत्य...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह आपको पूर्व में की गई मेहनत का लाभ मिलेगा। आपके दूरदर्शी विचार आपको करियर में आगे ले जाएंगे। वहीं पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है। सूर्य का गोचर पंचम भाव में होने से संतान को स्वास्थ्य से संबंधित कष्ट हो सकता है। इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें। दूसरी ओर, जीवनसाथी को लाभ मिलेगा और आपकी, आमदनी बढ़ेगी। व्यापार साझेदारी से लाभ संभव है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों के लिए कमजोर है। लिहाज़ा प्रेम के मामलों में आपको सावधानी से काम लेना होगा। प्रियतम आपके प्रति समर्पित रहेगा लेकिन जाने अनजाने में दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में रिश्ते को...आगे पढ़ें

मीन


चंद्रमा का गोचर षष्ठम भाव में होने से संतान को समस्या होने की संभावना है। ऐसे में उनका ख़्याल रखें। छात्रों को अपनी पढ़ाई मे किसी बाधा का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी। इसलिए अपने अनावश्यक ख़र्चों पर लगाम लगाया जा सकता है। मानसिक तनाव में वृद्धि होने की संभावना है। इससे बचने के लिए ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर होगा, अन्यथा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आपका प्रिय किसी मुसीबत में हो तो उसकी सहायता करें। विवाहित जातकों को दांपत्य जीवन में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। हालाँकि आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा। क्योंकि उनकी सेहत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment