बुध का कन्या में गोचर आज - जानें अपना भविष्यफल

23 अगस्त 2015, को बुध कन्या राशि में प्रवेश करेगा। ख़ुद की राशि में होने के कारण बुध अच्छे परिणाम देने वाला है। कन्या राशि के जातक अपने आप को अभिव्यक्त करने में सफल रहेंगे और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी और काम को समय पर पूरा करने में कामयाब रहेंगे।

Budh ka kanya mein gochar dal sakta hai apki zindagi par anukul aur pratikul prabhav.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


आप दिमागी रूप से थोड़े अशांत रह सकते हैं। लोगों में कमी निकालने से बेहतर होगा कि आप ख़ुद पर ज़्यादा ध्यान दें। आगे पढ़ें

वृषभ


बुध आपको नौकरी को बदलने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। नए प्रेम-संबंधों के पनपने के भी आसार नज़र आ रहे हैं। आगे पढ़ें

मिथुन


आपके आकर्षक व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे और समाज में आपकी सक्रियता भी बढ़ेगी दोस्तों और वरिष्ठों की ओर से लाभ प्राप्त हो सकता है। आगे पढ़ें

कर्क


दोस्तों की संगत में आपका समय व्यतीत होगा। यह पल हँसी, मज़ाक और मस्ती से सराबोर रहने वाला है। आगे पढ़ें

सिंह


अपनी क्षमता विकसित करने पर आपका ध्यान केंद्रित रहेगा। आपकी जन्मकुंडली के अनुसार यह गोचर बहुत ही मुनाफ़ा देने वाला होगा। आगे पढ़ें

कन्या


बुध आपको बहुत ही बातूनी बनाने वाला है, जिसके कारण आप बात-चित करने में काफ़ी व्यस्त रहेंगे। ख़र्च भी बढ़ने की संभावना है। आगे पढ़ें

तुला


अपने दोस्तों से कुछ भी छुपाएँ नहीं, यह आगे चलकर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। अपने प्रिय के साथ समय बिताने के बारे में ज़्यादा सोचेंगे। आगे पढ़ें

वृश्चिक


दूसरे लोगों का बुरा चाहने से बेहतर है कि ऐसे लोगों से संपर्क बनाएँ, जिनसे भविष्य में आपको फ़ायदा होने वाला हो। इस समय को यूं ही बर्बाद न करें। आगे पढ़ें

धनु


विपरित लिंग के कुछ नए मित्र बनेंगे। आपका अधिकतम समय घर पर ही व्यतीत होगा। आगे पढ़ें

मकर


दूर की यात्रा पर जाने का संयोग बन रहा है। नाप-तौल कर ही बोलें तो आपके लिए बेहतर होगा, अन्यथा गंभीर विवाद होने की संभावना है। आगे पढ़ें

कुम्भ


प्रेम-संबंधों में कुछ खटास आ सकती है। इस अवधि में आप कुछ ऐसे लोगों से मिलेंगे जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित होंगे। आगे पढ़ें

मीन


इस समय आप पर्याप्त नींद लेने में सक्षम नहीं रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ अपना समय व्यतीत करें, लेकिन एक दायरे में रहकर ही बात करेंं। आगे पढ़ें

आचार्य रमन

Related Articles:

No comments:

Post a Comment