साप्ताहिक राशिफल (नवंबर 30 - दिसंबर 06, 2015)

जानें नए सप्ताह की संंभावनाओँ को और बनाएँ सुनिश्चित योजना। हम आपके लिए लेकर आए हैं, पूरे सप्ताह का राशिफल और ख़ास साप्ताहिक प्रेमफल। जिसे हमारे ज्योतिष विशेषज्ञों ने ख़ासकर आपके लिए लिखा है। 

नोट: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - चन्द्र राशि कैलकुलेटर



FREE matrimony & marriage website

मेष


यह सप्ताह आपकी सफलता के सभी द्वार खोलेगा। चाहे आप नौकरी कर रहें हों या कारोबार, आपको हर हाल में सफलता मिलेगी। प्रेम-संबंधों का भरपूर आनंद मिलेगा और संतुष्टी भी मिलेगी, हालाँकि गृहस्थ जीवन में कुछ हलचल होने से तनाव हो सकता है। लघु अवधि की यात्रा का योग है। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, इसलिए इसे लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है। हालांकि शुरुआती दिन कुछ तनाव भरे रह सकते हैं लेकिन किसी सुरक्षित जगह में मिलने का मौका मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिलेंगे। किसी सहपाठी के प्रति प्रेम के भाव उमड़ सकते हैं। सप्ताहांत भी काफ़ी अनुकूल है लेकिन इस समय किसी भी मामले में जिद करने से बचें

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: किसी भी सूरत में धैर्य न खोएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


सप्ताह की शुरूआत ख़ुशियों के साथ होगी और ज़िन्दगी के प्रत्येक पहलू से आप संतुष्ट रहेंगे। प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में सफलता आपके कदमों को चूमेगी। सीनियर आपकी मदद और तारीफ़ करेंगे। दोस्त किसी काम से आपको आचंभित कर सकते हैं। आपका पार्टनर आपको इस बात का अहसास कराएगा कि उसके दिल में आपके लिए कितना प्यार है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह आपके प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अच्छा रहने वाला है। किसी के सामने विवाह प्रस्ताव रखने के लिए समय अनुकूल है। सप्ताह की शुरुआत भी काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। साथ मिलकर मौज मस्ती करने के मौके मिलेंगे। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है लेकिन कुछ घरेलू कारणों से मन कहीं और रहेगा। सप्ताहांत बेहतर है, मर्यादा में रहकर प्रेम का आनंद लें।

भाग्यस्टार: 4.5/5

उपाय: अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


इस सप्ताह आपकी ज़िन्दगी में कुछ हलचल रह सकती है। कार्यस्थल पर किसी के साथ बहसबाजी हो सकती है, अतः सावधानी बरतें। निरंतर आय से वित्तीय स्थिति बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएँ हो सकती हैं, इसलिए सेहत को लेकर कोई मज़ाक न करें। इस सप्ताह आपके लिए अच्छी बात यह है कि कुछ प्राभावशाली लोगों से आपकी मुलाक़ात होगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में अनुकूलता लिए हुए है लेकिन वासनात्मक विचारों पर संतुलन आवश्यक होगा। शुरुआती दिनों में आप धन खर्च कर जीवन का आनंद तलाशने की कोशिश में रहेंगे। जबकि मध्य को मनोरंजन से जोड़कर आनंद लिया जा सकता है। सप्ताहांत की बात करें तो वह काफी अच्छा है। इस समय सुरक्षित जगह पर मिल सकते हैं। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


इस सप्ताह आपको कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों को लेकर तनाव हो सकता है। यदि आप पूरी भावना और मेहनत के साथ काम करते हैं तो प्रोफ़शनल लाइफ़ का सही दिशा में विकास होगा। आपके लिए यह बेहतर होगा कि जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें, अन्यथा शर्मिंदा होना पड़ सकता है। किसी के उपर आँख मूंदकर विश्वास न करें और उधार में पैसे देेने से परहेज़ करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है लेकिन जल्दी जल्दी विचारों में बदलाव करके पार्टनर का मूड न बिगाड़ें। सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रहेंगे हालांकि साथी आपकी भावनाओं की पूरी कद्र करेगा। सप्ताह के मध्य में भी अनुकूलता बनी रहेगी, बस वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताहांत में पड़ोसी से प्रेम होने की स्थिति में सावधानी से काम लें व मर्यादित रहें।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: शांति से काम लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


काफ़ी दिनों से अधर में लटका हुआ काम पूरा होगा। घर पर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, जो कुछ दिन आपके साथ व्यतीत करेगा। वरिष्ठजनों से विवाद होने की आशंका है, इससे बचने की कोशिश करें। प्रेम-संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और प्रियतम की ओर से काफ़ी प्यार मिलेगा। बच्चों का स्वभाव ज़िद्दी हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए काफी अच्छा है लेकिन मान सम्मान को ध्यान में रखकर आचरण करेंगे तो बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी कारण से साथी से दूर रहना पड़ सकता है। लेकिन मध्य मे बेहतर रहने के योग हैं। इस समय मर्यादित रहते हुए अपने दिल की बात कही जा सकती है। सप्ताहांत भी अनुकूल है लेकिन एक दूसरे से बहस करने से बचेंगे तो बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: कार्यस्थल पर सतर्क रहें और विवादों से दूर रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


परिवार के साथ किसी रमणीय स्थल पर जाने की योजना बन सकती है। काम अपने जगह पर महत्वपूर्ण है, लेकिन 24/7 काम करना उचित नहीं है। सप्ताह का कुछ वक़्त प्रियतम के साथ बिताने के लिए निकालें। इस सप्ताह आप घर और वाहन की साजो-सज्जा में परिवर्तन करना पसंद करेंगे। शुभता के लिए परमपिता परमेश्वर की प्रार्थना करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है लेकिन प्रेम में पार्दर्शिता जरूरी होगी। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। प्यार का भरपूर आनंद मिलने वाला है लेकिन मध्य साथ रहने की मौके कम मिलेंगे। हालांकि जितना भी मौका मिलेगा अच्छा रहेगा। सप्ताहांत अनुकूलता लेकर आएगा। भावनाओं की कद्र होगी।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: काम से ख़ुद के लिए समय निकालें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


इस सप्ताह आप अपनी लापरवाहियों की वज़ह से समस्याएँ पैदा करेंगे। इस समय आपको यह समझने की ज़रूरत है कि निजी और प्रोफे़शनल लाइफ़ में संतुलन कैसे बनाया जाए। किसी अन्य के साथ लगाव के कारण किसी ख़ास को ठेस न पहुंचाएँ। यदि निवेश करने का मन बना रहे हैं तो सोच-विचार कर निवेश करें, जल्दबाज़ी करना ठीक नहीं है। शराब और अहंकार से दूर रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर सप्ताह मिला जुला रहेगा। किसी दूर रहने वाले से प्रेम हो सकता है अथवा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई मिल सकता है जो दिल को अच्छा लगे। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में प्रगाढ़ता आने के अच्छे योग हैं। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो और भी अनुकूलता रहेगी। सप्ताह के मध्य में भी अनुकूलता है लेकिन सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: निजी और प्रोफ़ेशनल ज़िन्दगी के बीच संतुलन बनाकर चलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


इस सप्ताह आपका झुकाव धार्मिक चीज़ों की ओर होगा। प्रेम-संबंधों में प्रगाढता आएगी और प्रियतम के साथ यादगार लम्हें गुज़ारेंगे। छात्रों को अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिलेगा। बिज़नेस और प्रोपर्टी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नती और सैलरी वृद्धि का तोहफ़ा मिल सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है लेकिन मर्यादित रहे और कार्य स्थल पर हुए प्रेम को सावधानी से निबाहें। सप्ताह की शुरुआत में किसी धार्मिक स्थान में जाएं या घूमें फिरें। सप्ताह के मध्य में किसी सहकर्मी से प्रेम सम्भावित है। सप्ताहांत काफी अच्छा है। साथी आपकी हर बात मानने को तैयार रहेगा। हालांकि मर्यादित रहना ही उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: परिक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


इस सप्ताह यदि आप अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं और अहंकार से दूर रहते हैं तो अपार खुशियाँ मिल सकती है। बेकार में तनाव लेने और परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। दोस्तों और परिवार के साथ ज़िन्दगी का आनंद लें। यदि आप लेखक, कलाकार या इससे संबंधित क्षेत्र से ताल्लुक़ात रखते हैं तो आपको कुछ हद तक लोकप्रियता हासिल होगी। सप्ताह के अंत में प्रियतम से मुलाक़ात हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है लेकिन जल्दबाजी में बनती बात बिगड़ सकती है अत: धैर्य के साथ काम लें। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रह सकती है। मर्यादित रहते हुए पार्टनर के जज्बातों की कद्र करें। मध्य बेहतर रहेगा लेकिन सप्ताहांत में काम को नज़रांदाज किए बिना प्यार के लिए समय निकालने की कोशिश करें।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: तनाव लेने ले परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


आपके लिए यह सप्ताह बेहद ही सौभाग्यशाली है। रूका हुआ काम पूरा होगा और उधार में दिया हुआ पैसा भी मिलेगा। भाई-बहन और दोस्तों के साथ सुहाना पल व्यतीत होगा। सेहत बेहतर रहेगी और वित्तीय स्थिति भी ठीक-ठाक रहेगी। छोठी अवधि की यात्रा संभव है, जिससे आपको सुखद परिणाम भी मिलेंगे। धार्मिक स्थलों की यात्रा का भी योग बन रहा है। कुल-मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: यद्यपि प्रेम के लिए यह सप्ताह अनुकूल है लेकिन वासनात्मक विचारों से बचाव जरूरी होगा। कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जहां हमेशा पवित्र भाव ही रखने चाहिए। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। यदि आप विवाहित हैं तो इस समय आपको और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। मध्य में मर्यादित रहें। सप्ताहांत प्यार के लिए काफ़ी अनुकूल है। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: यात्रा के दौरान सावधान रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


आपके लिए यह शानदार समय है। कार्यस्थल पर सबकुछ आपके अनुकूल रहेगा, प्रेम-संबंध भी बेहतर रहेगा। परिवार को आप कुछ सरप्राइज़ देने का विचार बनाएंगे। सेहत थोड़ी कमज़ोर रह सकती है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। जो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वे इस समय शुरूआत कर सकते हैं, सकारात्मक परिणाम मिलने के प्रबल योग हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: मिला जुला रहेगा। इस समय प्रेम और काम दोनों के बीच सामंजस्य बिठाना ही बेहतर विकल्प रहेगा। सप्ताह की शुरुआत बढ़िया है लेकिन प्यार में रिस्क लेने का मूड हो तो माहौल को देखकर ही निर्णय लें। सप्ताह का मध्य अच्छा है। विवाहितों को और भी अनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं लेकिन सप्ताह के अंत में अनुकूलता की कमी रह सकती है। अत: मर्यादित रहकर रिश्ते को निभाना जरूरी होगा। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: किसी बात को लेकर परेशान न हों।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


आने वाला सप्ताह आपके लिए औसत रहने वाला है। नौकरी-कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है। इसे लेकर आप थोड़ा निराश हो सकते हैं। आपके लिए यही बेहतर होगा कि नकारात्मक विचारों वाले लोगों से दूर रहें। सप्ताहांत में सबकुछ आपके पक्ष में होगा, इसलिए परेशान न हों। खाना पकाने की ओर आपकी रूची जागृत हो सकती है। घरेलू सामानों की खरीदारी में पैसे ख़र्च होंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत बहुत ही अनुकूल है। किसी को प्रपोज करने का बेहतर मौका मिल सकता है अथवा शैक्षणिक संस्थान में कोई अच्छा लग सकता है। सप्ताह का मध्य अच्छा है लेकिन प्यार को लेकर किसी से नोक झोक हो सकती हैं। सप्ताहांत भी अच्छा है लेकिन परिस्थितियों के अनुसार ही आचरण करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपको तनाव देते हैं।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

शुक्र का तुला में गोचर कल - जानें क्या होगा आप पर प्रभाव

सुंदरता का स्वामी शुक्र 30 नवंबर 2015 को स्वराशि तुला में प्रवेश कर रहा है। शुक्र की उपस्थिति इस राशि में 25 दिसंबर तक रहेगी। शुक्र कम-से-कम तुला राशि में 26 दिन तक रहता है। इस दौरान शुक्र मंगल, राहु और गुरु के नक्षत्रों में विचरण करेगा। शुक्र एक मंगलकारी ग्रह है। आमतौर पर इसके प्रभाव नुकसानदेह नहीं होते हैं, फिर भी उन जातकों पर प्रभाव तो पड़ेगा ही जिनके लिए यह मारक अथवा बाधक है। जिन लोगों के ऊपर प्रत्यंतर दशा चल रही है उनकी ज़िन्दगी में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालाँकि बाकी जातकों के लिए उतना प्रभावी नहीं होगा। 

Shukra ka ho raha hai Tula mein gochar, jeene kya hoga aapki rashi par eska prabhav.


FREE matrimony & marriage website

मेष


शुक्र आपके निजी जीवन में शुभता प्रदान करने वाला है। इस अवधि में भोग-विलास पर धन ख़र्च होंगे। आगे पढ़ें

वृष


विभिन्न प्रकार के स्रोतों से धन का आगमन होगा। अपार मुनाफ़े की प्राप्ति होगी, लेकिन ज़्यादा उम्मीद करना उचित नहीं होगा। आगे पढ़ें

मिथुन


लोग आपकी वाक्-कला को सराहेंगे। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का मौक़ा मिलेगा। आगे पढ़ें

कर्क


कार्यस्थल पर अपने तेज़ दिमाग़ और कार्यदक्षता से आप अपने सहकर्मियों को पछाड़ने में कामयाब होंगे। आपके आस-पास का माहौल बेहतर होगा। आगे पढ़ें

सिंह


आपकी वाक्-कला लोगों को प्रभावित करेगी। नए कपड़ों की ख़रीदारी संभव है। आगे पढ़ें

कन्या


इस समय आपकी जमा-पूंजी में वृद्धि होगी और समााज में एक नई पहचान मिलेगी। रियल एस्टेट वालों को अपार मुनाफ़ा होने की संभावना है। आगे पढ़ें

तुला


आपके प्रयासों की बदौलत सफलता के सभी द्वार खुलेंगे। संगीत की ओर रूझान होगा और निजी ज़िन्दगी शानदार रहेगी। आगे पढ़ें

वृश्चिक


मुनाफ़ा आपके द्वार पर दस्तक देने वाला है। बेकार के मामलों में समय बर्बाद न करें, क्योंकि इससे आपको कुछ हासिल नहीं होने वाला है। आगे पढ़ें

धनु


रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा और आपके सभी प्रयास सफल होंगे। पेशवर ज़िन्दगी एक नए मुक़ाम पर पहुँचेगी। आगे पढ़ें

मकर


कठिन परिश्रमों की बदौलत सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। घर की साज-सज्जा की ओर ध्यान रहेगा। आगे पढ़ें

कुंभ


इस अवधि में आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, कुछ लोगों को बेहतर लाभ भी हो सकता है। दूर की यात्रा का योग बन रहा है। आगे पढ़ें

मीन


शारीरिक सुखों में वृद्धि होगी, लेकिन इस पर लगाम लगाने की ज़रूरत है। इस अवधि में आपको कुछ मिले-जुले परिणाम भी मिलेंगे। आगे पढ़ें
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (नवंबर 23 - नवंबर 29, 2015)

बनाएँ नए सप्ताह में नई योजना, नए जोश के साथ। हम लेकर आए हैं आपके पूरे सप्ताह का भविष्यफल, ताकि आने वाले सप्ताह में आप रहें चिंतामुक्त। इस राशिफल को हमारे ज्योतिषीयों ने ख़ासकर आपके लिए लिखा है। आइए एक नज़र डालते हैं इस सप्ताह की भविष्यवाणियों पर।

Jane naye saptah mein kya kahte hai aapke sitare.


नोट: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - चन्द्र राशि कैलकुलेटर


मेष


वित्तीय अस्थिरता के कारण सप्ताह की शुरूआत में आप तनावग्रस्त रह सकते हैं। हालाँकि चिंता करने जैसी कोई ख़ास बात भी नहीं है। सप्ताह के मध्य में स्थिति ख़ुद-ब-ख़ुद बेहतर हो जाएगी। यदि प्रेम-संबंधों की बात करें तो विवाहेत्तर और वैवाहिक संबंध दोनों बेहतर रहेंगे। वैसे खान-पान पर ध्यान देना आवश्यक है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में आपको बहुत अधिक संतुष्टि नहीं दे पाएगा। इस सप्ताह जिनते मर्यादित रहेंगे उतना ही अच्छा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रह सकती है लेकिन मध्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस समय अपनी बात को बड़े प्यार से समझाएं। सप्ताह और भी बेहतर होगा लेकिन साथ में पिकनिक मनाने न जाकर फ़िल्म देखें तो बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 2/5

उपाय: वित्तीय स्थिति पर ध्यान दें। 

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


सप्ताह की शुरूआत में कोई बड़ा मुनाफ़ा प्राप्त होने वाला है। हालाँकि ख़र्चों पर अंकुश लगाना ज़रूरी है। सप्ताह के अंत की बात करें तो आपको कुछ अच्छे और कुछ बुरे अनुभव होने वाले हैं। कार्यस्थल पर किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है, लेकिन इसे धैर्य के साथ निपटाना होगा। पारिवारिक जीवन में ख़ुशहाली बरकरार रहेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह आप प्रेम सम्बंधों में अच्छे मिलेंगे। विशेषकर विवाहितों को और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मन में कोई मलाल है तो आपस में शेअर करके उसे दूर करें। मध्य में दूर रह रहे प्रिय से मुलाकात सम्भावित है लेकिन सप्ताह आपको सबसे अच्छे परिणाम देगा। हालांकि किसी पारिवारिक मामले को लेकर कुछ कहा सुनी भी सम्भावित है।

भाग्यस्टार:

उपाय: अनावश्यक रूप से पैसे ख़र्च न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


सप्ताह की शुरूआत अनुकूलता लिए हो रही है। जो भी काम आप हाथ में लेंगे उसे बेहतर और समय पर पुरा करने में सफल रहेंगे। अच्छा दिखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए आप जिम जाना भी पसंद करेंगे। परिवार और मित्रों के साथ मिलना और घूमना संभव है। पदोन्नती हो सकती है। कारोबारियों को अपने प्रयासों की बदौलत कारोबार का विस्तार होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह आपको प्यार में ज्यातर अच्छे परिणाम मिलने की सम्भावना है। किसी सहकर्मी से आत्मिक लगाव सम्भावित है। शुरुआती दिनों में काम के साथ साथ प्यार के लिए भी समय निकालें। सप्ताह के मध्य में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताहांत अच्छा है, भावनाओं की कद्र होगी लेकिन किसी पुरानी बात को लेकर नोकझोन न करें।

भाग्यस्टार:

उपाय: परमपिता परमेश्वर पर विश्वास रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


आने वाला यह सप्ताह आपके लिए औसत रहने वाला है। धार्मिक कार्यों की ओर आपका रूझान होगा। निष्ठापूर्वक काम करने के बावज़ूद भी आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा। हालाँकि फ़ायदे वाली यात्रा का प्रबल योग है। निवेश करने की योजना को कुछ दिनों के लिए टाल दें। कोई महत्वपूर्ण फ़ैसले भी न लें। छात्रों को सफलता मिलेगी। क्रोध और अहंकार करने से परहेज़ करें, ये दोनों चीज़ें आपके लिए इस सप्ताह घातक हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए अनुकूल है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में भाग दौड़ अधिक रह सकती है। मन में आध्यात्मिकता के भाव भी रह सकते हैं। सप्ताह का मध्य काफ़ी आनंददायी रहेगा। फ़िर भी काम व प्यार दोनो के बीच सामंजस्य जरूरी होगा। सप्ताहांत में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। दूर रहने वाले प्रिय से मुलाकात हो सकती है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: निवेश करने और शेयर मार्केट में पैसे लगाने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह 


सप्ताह का आधा भाग आपके लिए कष्टकारी होगा। ज़्यादा सोच-विचार करने से परहेज़ करें। इस समय तनाव न लें और शांतचित रहने की कोशिश करें। आकस्मिक यात्रा का योग है। इस यात्रा से आपको परम आनंद की प्राप्ति होगी, जो कि इस समय आपके लिए बेहद ही ज़रूरी है। वित्तीय स्थिरता कायम रहेगी। चैन की साँस लेने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा लेकिन वासनात्मक भावों को संयमित रखें। विशेषकर शुरुआती दिनों में पूरी तरह मर्यादित रहें। सप्ताह के मध्य में काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाकर आनंद लें। किसी सहकर्मी से आत्मिक्क लगाव सम्भावित है। सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। अत: अपने दिल की बात कहने का मौका मिल सकता है।

भाग्यस्टार: ⅗

उपाय: ज़्यादा सोच-विचार करने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


यह सप्ताह आपकी ज़िन्दगी में बहुत सारी ख़ुशियाँ देने वाला है। मौज़-मस्ती और मनोरंजन में आप व्यस्त रहेंगे। धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। ख़शियों से आपकी ज़िन्दगी गुलज़ार हो जाएगी। प्रेम-संबंध मनचाहे रास्ते पर चलेगा। कार्यस्थल पर आपके प्रयासों की बदौलत शानदार मौक़े मिलेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिलाजुला रहने वाला है। यदि किसी पड़ोसी से है तो जर सम्भल कर रहें, कोई आप पर नज़र रख सकता है। सप्ताह की शुरुआत में पार्टनर के स्वास्थ का खयाल रखें। सप्ताह के मध्य की बात करें तो वह थोड़ा कमजोर है, अत: मर्यादित रहें। सप्ताहांत अनुकूल है और उसमें प्यार का पूर्णानंद मिलने वाला है। सहकर्मी के आकर्षण सम्भावित है।

भाग्यस्टार: ⅗

उपाय: नौकरी के लिए सही दिशा में प्रयास करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


यह सप्ताह आपके लिए कुछ ख़ास लेकर नहीं आ रहा है। विरोधी आपके उपर हावी होने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल भी रहेंगे। अतः थोड़ी सावधानी बरतें। वैसे आप अपने मक़सद में कामयाब रहेंगे। आपका प्रयास सफल रहेगा। हालाँकि यह समय निजी ज़िन्दगी पर ध्यान केंद्रित करने वाला है। यदि आप साझेदारी में कारोबार कर रहे हैं तो नुकसान होने की संभावना ज़्यादा है। साप्ताहांत में आपको आनंद की अनुभूती होगी। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहेगा। किसी रिश्तेदार या दूर रहने वाले से आत्मीयता रह सकती है। सप्ताह की शुरुआत में प्यार में अकड़ दिखाने से बचें। मध्य काफ़ी अच्छा है। विवाहितों को कुछ प्यारे व यादगार पल देखने को मिलेंगे। सप्ताह के अंतिम दिनों में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। अत: जोश और होश दोनों के साथ आनंद लें।

भाग्यस्टार: ⅗

उपाय: प्रेम-संबंधों पर ध्यान दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


सप्ताह की शुरूआत ख़ुशियाँ लिए होगी। इन ख़ुशियों की वज़ह आपका जीवनसाथी और बच्चे होंगे। इस सप्ताह आप अपने प्रोफेशनल लाइफ़ में कुछ आधारभूत बदलाव करेंगे। अपने राज़ को किसी के सामने उज़ागर न करें और शत्रुओं से सावधान रहें। प्रेम-संबंध सामान्य रहेगा। हालाँकि वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है। शुरुआती दिनों में किसी सहपाठी से प्रेम सम्भावित है लेकिन सामने वाले की मर्जी जाने बिना कदम आगे न बढ़ाएं। सप्ताह के मध्य में प्यार में रिस्क लेने का मन करेगा। हालांकि विवाहितों को अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन सप्ताहांत कमजोर है, अत: मर्यादित रहें।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: प्रतिद्वंदियों और शत्रुओं से सावधान रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


यह सप्ताह कुछ हद तक आपके पक्ष में है। घरेलू सामानों की ख़रीदारी में पैसे ख़र्च होंगे। नौकरी में आपका मन नहीं रमेगा और आप कुछ दिनों के लिए छुट्टी भी ले सकते हैं। बच्चों को लेकर कुछ दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जो कि आपके कॅरियर के लिए अच्छा है। वित्तीय स्थिरता कायम रहेगी। नया फ़ोन ख़रीद सकते हैं। 

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है लेकिन ऐसा रिश्क न लें जिसमें बदनामी का डर हो। भले ही शुरुआती दिनों में किसी बात को लेकर आप थोड़े तनावग्रस्त रहें लेकिन सप्ताह के मध्य में प्यार का पूरा आनंद मिलेगा। सप्ताहांत भी आपको प्रेम रस से अभिभूत करवाएगा। विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5 

उपाय: शांतचित रहें और धैर्य से काम लें। 

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस सप्ताह आप उत्साह से भरे रहेंगे। जितना आप परिश्रम करेंगे, परिणाम भी उतना ही बेहतर मिलेगा। वैसे इस समय आप भावनात्मक रूप से कमज़ोर हो सकते हैं। समाज के साथ घूल-मिलकर रहना पसंद करेंगे और अचानक से आपके बहुत सारे दोस्त बनेंगे। विवाहित जोड़ों को परम आनंद की अनुभूति होगी, वहीं अविवाहितों को कुछ मायूस होना पड़ सकता है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ज़्यादा वक़्त व्यतीत होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। हालांकि विवाहितों को अविवाहितों से अधिक अच्छे परिणाम मिलेंगे। शुरुआती दिनों में सम्भव हो तो साथ में कहीं घूमने जाएं या फ़िल्म देखें। सप्ताह का मध्य मिला जुला रहेगा। लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है प्यार का पूरा आनंद मिलेगा। हालांकि बेवजह नोक झोक से बचना बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: कार्यस्थल पर पूरे समर्पण के साथ काम करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


निजी ज़िन्दगी को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। इसे लेकर आप हताश और परेशान भी हो सकते हैं। ऐसे समय में शांत रहें और तुरंत प्रतिक्रया देने से बचें। कानूनी मामलों में आपको विजय की प्राप्ति होगी। मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रहें। बोलने से पहले सोच-विचार लें, ऐसा न हो कि आपकी वाणी से किसी अन्य की भावनाएँ आहत हो।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है। किसी सहकर्मी को देखकर दिल में कुछ कुछ हो सकता है लेकिन ध्यान रहे इस बात से किसी वरिष्ठ सहकर्मी को एतराज भी हो सकता है। शुरुआती दिनों कें आपस में मीठी मीठी बातें ही करें। मध्य में साथ में मनोरंजन करें लेकिन अमर्यादित न हों। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है। टेंसन फ़्री होकर लाइफ़ इंज्वाय करिए।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: सोच-विचार कर बोलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


निजी ज़िन्दगी में आनंद की अनुभूति होगी। विवाहित जोड़े जीवनसाथी के साथ खुब मौज़-मस्ती करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ संबंध बेहतर रहेंगे। कार्यस्थल पर आपका विकास होगा, सैलरी में वृद्धि होगी। बच्चों की ओर से ख़ुशियाँ मिलेंगी। प्रियतम के साथ सैर पर जा सकते हैं। वित्तीय स्थिति सामान्य रहेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस हप्ते आपको अच्छे परिणाम मिलते नज़र आ रहे हैं। शुरुआती दिनो में भावनाओं की अधिकता रह सकती है। मध्य में प्यार भरी बातें करें, बेवजह बहस से बचें। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है। मौका लगे तो साथ में मनोरंजन कर आइए अन्यथा किसी कारण से थोड़ा बहुत तनाव रह सकता है। इस समय किसी सुरक्षित जगह पर मिल भी सकते हैं।

भाग्यस्टार: ⅗

उपाय: कीमती सामानों का ख्याल रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेमफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज के दिन विशेष!


आज के दिन कई जगह धूम-धाम से तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानिए यहाँ से - तुलसी विवाह

आज यानि सोमवार का दिन इसलिए भी इतना शुभ है, क्योंकि आज सोम-प्रदोष व्रत भी है।

आज पंचक भी समाप्त हो रहा है। इसके बारे में विस्तार से आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं: पंचक

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

देवउठनी एकादशी 2015 मुहूर्त

आज यानि 22 नवंबर 2015 को देवउठनी एकादशी है। इसे प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। प्रबोधिनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास समाप्त होता है और मंगलकार्य शुरू किए जाते हैं, क्योंकि चातुर्मास में मंगलकार्य करना वर्जित है। तो आइए जानते हैं इस दिन के बारे में और विस्तार से।




हिन्दू पंचांग के अनुसार देवउठनी या प्रबोधनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। भगवान श्री कृष्ण ने देवउठनी एकादशी का वर्णन करते हुए कहा है कि जो व्यक्ति देवउठनी एकादशी के दिन उपवास करता है उसके सभी पापों का नाश हो जाता है।

नई दिल्ली के लिए देवउठनी एकादशी के पारण का समय: प्रातः 06:50 से 08:57 (23 नवंबर, 2015)

ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान विष्णु चातुर्मास के 4 महीने बाद सोकर उठते हैं। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि देवशयनी एकादशी से लेकर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के बीच की अवधि को चातुर्मास कहा गया है। देवउठनी एकादशी बड़े ही जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाती है, क्योंकि आज के बाद शादी-विवाह, गृह-प्रवेश जैसे शुभकार्यों का आरंभ हो जाता है। निर्णय सिन्धू की मानें तो एकादशी के अगले दिन यानि द्वादशी के दिन तुलसी विवाह करना चाहिए और इस द्वादशी को सुधा द्वादशी कहा जाता है। 

नई दिल्ली में कार्तिक सुधा द्वादशी 23 नवंबर 2015 को दोपहर 01:19 तक ही है।

यदि धार्मिक मान्यताओं से थोड़ा हटकर बात करें तो वर्ष में जितनी भी एकादशियाँ होती हैं वह हमारी मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करती हैं। यदि महीने में दोनों एकादशियों के दिन साधना की जाए तो हमारी स्मरण शक्ति और एकाग्रता वास्तव में बढ़ सकती है, इसमें कोई संदेह नहीं है। एकादशी के दिन की गई साधना से हमें मानसिक शांति मिलती है और सोचने-समझने की क्षमता में वृद्धि होती है।

प्रबोधिनी एकादशी यानि कार्तिक पूर्णिमा के दिन कई जगह धूम-धाम से तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की ढेरों शुभकामनाएँ।
Read More »

छठ पूजा एवं सूर्य और बुध का वृश्चिक में गोचर आज

17 नवंबर वर्ष 2015 का बहुत ही मंगलकारी दिन है, क्योंकि आज ही भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा है और साथ ही सूर्य और बुध का वृश्चिक में गोचर भी हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कितना शुभ है।


Click here to read in English…

छठ पूजा मुहूर्त 2015


आज छठ पूजा का सबसे विशेष दिन है। आज सभी व्रती सूर्यास्त के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे और फिर कल सूर्योदय के साथ सूर्य-अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन करेंगे। छठ पूजा के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - छठ पूजा मुहूर्त 2015

17 नवंबर को सूर्यास्त का समय: शाम 5:27 बजे
18 नवंबर को सुर्योदय
: प्रातः 6:45 बजे

नोट: उपरोक्त समय दिल्ली के लिए है। अपने शहर का समय जानने के लिए अभी डाउनलोड करें हमारी एस्ट्रोसेज एॅप: एस्ट्रोसेज कुंडली

आज का गोचर


आजे के दिन सूर्य और बुध एक साथ वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं। तो आइए देखते हैं कि आपकी राशि पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

दोनों गोचर की भविष्यवाणी विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सूर्य का वृश्चिक में गोचर और बुध का वृश्चिक में गोचर

मेष


इस अवधि में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और कार्यभार में वृद्धि हो सकती है।

वृष


दोस्तों के साथ समय बिताकर ख़ुशियाँ मिलेंगी। प्रेम-संबंधों को भी सुधारने के लिए समय अनुकूल है।

मिथुन


वैसे तो भाग्य का सहयोग कम ही है, लेकिन क़ारोबारियों को अवश्य ही लाभ होगा।

कर्क


नौकरी-पेशा लोगों की पदोन्नती हो सकती है। सट्टेबाज़ी से दूर ही रहें तो बेहतर होगा।

सिंह


इस समय आपको प्रसिद्धि मिल सकती है। कॅरियर के लिहाज से लिए समय शानदार है।


कन्या


समय वास्तव में आपके अनुकूल है, ख़ासकर निजी और पेशेवर ज़िन्दगी के लिए।

तुला


यह अवधि आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं है। दोस्तों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

वृश्चिक


प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी, लेकिन विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए।

धनु


इस अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे, हालाँकि ख़र्चों पर नियंत्रण लगाने की दरकार है।

मकर


आपका चहुमुखी विकास होगा और कुछ नए दोस्त भी बनेंगे।

कुंभ


नौकरी में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

मीन


आपके और आपके पिता को बेहतर लाभ प्राप्त होगा। भगवान विष्णु की पूजा अराधना करना आपके लिए शुभदायक होगा।

19 नवंबर को देश में कई जगह गोपाष्टमी की पूजा होगी। गोपाष्टमी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनायी जाती है। विशेषकर यह त्यौहार बृज के लोग मनाते हैं। आज के दिन गाय की पूजा उसकी रक्षा के उद्देश्य से की जाती है। इस दिन लोग गाय और उसके बछड़े को नहलाकर उसकी सींग में घी लगाते है और उसके बाद माथे पर तिलक लगा, गुड़ खिलाकर आरती उतारते हैं।

उपरोक्त जानकारियों के साथ हम आशा करते हैं कि आपको पूरी जानकारी देने में हम कामयाब हों, फिर भी यदि कोई कमी रह गई हो तो हमें ज़रूर सूचित करें। आपके सुझावों से हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (नवंबर 16 - नवंबर 22, 2015)

क्या आप चाहते हैं कि आने वाला कल सिर्फ़ और सिर्फ़ आपका ही हो? क्या आप आने वाले सप्ताह की सुनिश्चित योजना बनाना चाहते हैं? तो पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल और ख़ास प्रेमफल, एवं बनाएँ अपने सप्ताह की सटीक योजना।

Jaane aane wale saptah mein kaisa rahega aapka bhavishya.

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - चन्द्र राशि कैलकुलेटर


Click here to read in English...

मेष


इस सप्ताह आप स्वास्थ्य के धनी रहने वाले हैं। मानसिक स्थिति भी बेहतर रहने वाली है। सप्ताह के मध्य में लघु अवधि की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि घर-परिवार से संबंधित कोई कार्य रूका है तो उसे पूरा करने का प्रयास करें। कार्यभार कम रहेगा, हालाँकि आपका विकास भी होगा और आपकी एक अलग पहचान बनेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए सामन्यत: अच्छा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सम्भव हो तो थोड़े आध्यात्मिक हो जाएं। प्यार में एक अलग तरह की अनुभूति होगी। सप्ताह के मध्य में काम अधिक रह सकता है लेकिन यदि आप समय निकाल पाएंगे तो प्यार में बड़ा मजा आने वाला है। सप्तहांत की बात करें तो यह थोड़ा था कमजोर रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: सप्ताहांत में प्रेम प्रसंग के साथ थोड़ी सावधानियाँ बरतें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


इस सप्ताह आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। प्रोफेशनल लाइफ़ सामान्य रहेगी, लेकिन बेहतरी के लिए प्रयासरत रहना ज़रूरी है। आय निर्वाध रूप से होगी, लेकिन ख़र्च सोच-समझकर ही करें तो बेहतर होगा। स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहने वाला है। घनिष्ठ मित्रों के साथ घूमने जाने की योजना बन सकती है। धर्म और आध्यात्म की ओर झुकाव होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों को लेकर आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। कुछ घरेलू चिंताओं के कारण मन विचलित रह सकता है। विशेषकर शुरुआती दिनों में आपको मर्यादापूर्ण से काम लेने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह का मध्य अच्छा है, लेकिन व्यस्तता रह सकती है। सप्ताह का अंतिम भाग काफी अनुकूल है, सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और बेहतरी रहेगी।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानि/उपचार: तनाव लेने से बचें और धैर्य से काम लें। तनाव से बचने के लिए योग और साधना की मदद ले सकते हैं।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


यह सप्ताह आपके लिए शुभ समाचार लिए आ रहा है। प्रोफ़ेशनल लाइफ़ शानदार रहेगी और सभी बाधाओं को पार करने में सफल रहेंगे। हालाँकि समय का बेहतर लाभ उठाने के लिए क्रोध और अहंकार का त्याग करना होगा। आपका अधिकतम समय सोशल नेटवर्किंग साइट पर व्यतीत होगा। बच्चे आपको ख़ुश करेंगे। पत्रकारिता से जुड़े लोगों को ख़ास लाभ मिलने वाला है। पदोन्नती भी हो सकती है और सैलरी में भी वृद्धि हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह सामन्य तौर आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। हालांकि कहीं मिलने का मूड हो तो घर पर ही मिलें, यही बेहतर होगा। कामुकता पूर्ण व्यवहार करने से भी बचें। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूलता लिए हुए है। विशेषकर विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह के मध्य कमजोर लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: समय को ज़रूरी कामों के लिए बचाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


यह सप्ताह आपके लिए न हीं ज़्यादा अच्छा है और न हीं ज़्यादा बुरा। भाग्य आपका साथ देगा और आगे बढने में आपकी मदद करेगा। प्रेम-संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी और भरपूर आनंद मिलेगा। अनेकानेक स्रोतों से धन का आगमन होगा। हालाँकि गुस्से और अहंकार को नियंत्रण में रखना ज़्यादा ज़रूरी है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के मामले में मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपके किसी पड़ोसी को आपके सम्बंधों के बारे में पता चल सकता है। शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन छोटे-छोटे मुद्धों पर बड़ा विवाद न करें। सप्ताह का मध्य अच्छा है, विवाहितों को और भी मजा आने वाला है। सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर है अत: मर्यादित रहकर आचरण करना ही उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: मन की शांति के लिए योग और साधना का सहारा ले सकते हैं।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


इस सप्ताह आपकी आय में वृद्धि होगी। विवाहित जोड़ों को ससुराल से उपहार मिल सकता है। कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बेहतर होगा, जो कि आपको एक अलग पहचान देगा। संतान को लेकर कुछ समस्या हो सकती है। प्रेमी-युगल सप्ताहांत का भरपूर आनंद लेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। किसी को प्रपोज करने का मूड हो तो बड़े ही नपे तुले शब्दों का प्रयोग करते हुए ही करें। शुरुआती दिनों में प्रेम में बड़ा आनंद आने वाला है। किसी सहपाठी से लगाव सम्भावित है। सप्ताह में मध्य में अपने ईगो को एक किनारे में रख कर प्यार का इजहार करें। सप्ताहांत है तो बेहतर लेकिन अंतिम दिन कम ठीक रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: किसी भी चीज़ के बारे में ज़्यादा सोच-विचार न करें, केवल अपनी योग्यता पर विश्वास करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


यह सप्ताह आपके लिए शानदार है, ख़ासकर सप्ताह का शुरूआती दिन। हालाँकि सप्ताह के मध्य आपको सभी पहलूओं को गंभीरता से लेना होगा। वरिष्ठों की मदद मिलेगी, जो आपके विकास में सहायक होगी। किसी पुराने मित्र से मुलाक़ात हो सकती है। स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा, मानसिक और शारीरिक स्थिति दोनों बेहतर रहेगी। प्रेम-संबंध सामान्य रहेगा और संबंधों में मधुरता आएगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में कुछ तनाव रह सकता है लेकिन फिर भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। सप्ताह के मध्य में भी बेहतरीन आनंद मिलने के योग हैं। सप्ताहांत है तो अच्छा, प्यार में काफ़ी गर्मजोशी रहेगी लेकिन गर्मजोशी को नोक झोक में न बदलने दें। पार्टनर का पूरा खयाल रखें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानि/उपचार: रिश्तों में आई परेशानियों का तनाव मत होने दीजिए; कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


इस सप्ताह आपकी रूची धर्म की ओर बढेगी, जो कि ठीक भी है। समाज में मान-मर्यादा बढेगी। धन प्राप्त होने की संभावना प्रबल है। पेशेवर ज़िन्दगी में कुछ उतार-चढाव होने की संभावना है। अधर में लटके घरेलू कार्य इस सप्ताह पूरे होंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रह सकता है लेकिन यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो अनुकूलता मिलती रहेगी। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। इस समय कहीं घूमने या साथ में फ़िल्म देखने का मौका मिलेगा। सप्ताह मध्य में कुछ तनाव रह सकता है अत: प्यार में मन कम लगेगा। सप्ताहांत अनुकूल है। प्यार में अनुकूलता बनी रहेगी और आप प्यार का आनंद लेते रहेंगे।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: दैनिक ख़र्चों में वृद्धि होगी, लेकिन इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


सप्ताह के शुरूआती दिनों में सुखद परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वित्तीय मामलों को बेहद ही सावधानी पूर्वक निपटाएँ। सप्ताह का मध्य लगभग सभी मायनों में अनुकूल रहेगा। यदि आप किसी यात्रा की योजना बना रहें हैं तो उसे पूरा करें, क्योंकि सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना प्रबल है। इस सप्ताह यदि आप सही दिशा में प्रयास करते हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में भाषा पर संयम जरूरी होगा। मध्य में साथ में मनोरंजन के मौके मिलेंगे, उनका लाभ उठाएं। सप्ताहांत सामान्यत: अच्छा है लेकिन यदि मिलने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सुरक्षित जगह पर ही मिलें।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: कोई परिजन आपकी एक्टिविटीज पर नज़र रख सकता है अत: सावधानी रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


आपके लिए यह सप्ताह कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। यदि वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी है तो उसे निपटाने की कोशिश करें। कारोबारियों को कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त नहीं होगा। भाई-बहन के साथ छिट-पुट विवाद हो सकता है। ख़ुद को तनावग्रस्त न होने दें। सप्ताह के अंत में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला है लेकिन वासनात्मक विचारों को संयमित कर सम्बंधों को बेहतर बनाया जा सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप काफ़ी भावुक रहेंगे लेकिन भावनाओं में बहकर गलतबयानी से बचें। सप्ताह के मध्य में काफी अनुकूलता देखने को मिलेगी लेकिन सप्ताहांत में कुछ घरेलू चिंताओं के कारण प्यार में मन कम लगेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: आप थोड़े हताश हो सकते हैं, लेकिन इस समय धैर्य से काम लेना ज़्यादा बेहतर होगा।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


सप्ताह की शुरूआत शानदार होगी। योजनाओं के अनुरूप सफलताएँ मिलेंगी। सप्ताह के मध्य में रोमांच वाले जगह पर जा सकते हैं। सभी लोगों के साथ आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल
: यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देगा लेकिन विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। सप्ताह की शुरुआत में पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताह का मध्य अच्छा है। इस समय आप बड़े रोमांटिक रह सकते हैं। सप्ताहांत मिला जुला है, इस समय बेवजह बहस करने की बजाय साथ में फ़िल्म देखें या मनोरंजन करें तो बेहतरी रहेगी।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: आँख मुंदकर किसी के उपर विश्वास करना ख़तरे से खाली नहीं है। अतः सावधानी बरतें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


विद्यार्थियों को इस सप्ताह कुछ एहतियात बरतने की आवश्यकता है। क़रीबी लोगों के उपर गुस्सा न करें। पदोन्नती होने की संभावना है। मुनाफ़े वाली यात्रा का भी योग है। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएँ।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। हालांकि विवाहित लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। रिश्ते काफ़ी भावपूर्ण रह सकते हैं। लेकिन मध्य कमजोर है। किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि सप्ताहांत में आप अधिक से अधिक समय अपने लव पार्टनर के साथ बितना चाहेंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: क्रोध और अहंकार को रिश्तों के बीच न आने दें, अन्यथा गंभीर विवाद हो सकता है।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


सप्ताह की शुरूआत में आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। लैपटॉप और फ़ोन की वज़ह से परेशानी हो सकती है। सप्ताह के मध्य का समय अनुकूल रहेगा। पार्टनर के साथ फ़िल्म देखने जा सकते हैं। सट्टेबाज़ी जैसी गतिविधियों से दूर रहें। दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और खुब तारीफ़ बटोरें।

साप्ताहिक प्रेमफल
: सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है लेकिन काम की अधिकता के कारण प्यार के लिए समय कम मिलेगा। हालाकि सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सब कुछ अच्छा रहेगा। सप्ताह का मध्य भाग काफी अच्छा है। प्यार का पूरा आनंद मिलने वाला है। सप्ताह के अंत में साथ में रहने के मौके कम मिल पाएंगे दूर रहने वाले पार्टनर से मिलना सम्भव हो सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार
: शराब पीकर वाहन चलाने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

छठ पूजा 2015 मुहूर्त

2015 में नवंबर 17 के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा। छठ पूजा के व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है। ज़्यादातर बिहार व उत्तर प्रदेश के लोग इस त्यौहार को मनाते हैं।


Please click here to read in English

संध्या अर्घ्य के लिए सूर्यास्त का समय (17.11.15) - 05:27pm
प्रातः अर्घ्य के लिए सूर्योदय का समय (18.11.15) - 06:45am


ऊपर दिया गया समय नई दिल्ली के लिए है। अपने स्थान का समय जानने के लिए अभी डाउनलोड करें एस्ट्रोसेज कुंडली

छठ पूजा 4 दिनों तक मनाया जाने वाला एक ख़ूबसूरत त्यौहार है। इस त्यौहार में जीवनशक्ति के प्रतीक, सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है। हर दिन का अपना महत्व होता है। पहले दिन को नहाए खाए कहते हैं, दूसरे दिन को खरना, तीसरे दिन को संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को परना (सूर्योदय अर्घ्य) कहा जाता है। भारतीय लोग कई तरह के व्रत रखते हैं, पर छठ पूजा सबसे मुश्किल व्रतों में से एक है। भक्तगण (ज़्यादातर महिलाएँ) इस त्यौहार में सूर्य देव और उनकी पत्नी छठी मैय्या (जिनको वेदों में ऊषा भी कहा गया है) की पूजा करते हैं। साथ ही अपने परिवार व प्रियजनों के लिए मंगलकामना करते हैं।

यह व्रत बहुत ही सावधानी व साफ़-सफ़ाई से रखा जाता है। इस त्यौहार की तैयारियाँ एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं। भक्तजन अपना ज़्यादा ख़याल रखते हैं जिससे वे छठ की पूजा सही ढंग से कर पाएँ। आइये अब जानते हैं कि कैसे होती है इस त्यौहार की तैयारियाँ।

  1. नहाई खाई (कार्तिक शुक्ल चतुर्थी) - नवंबर 15: नहाई-खाई का अर्थ होता है - पवित्र स्नान करने के बाद लिया गया भोजन। लोग अपने पास वाली नदी या तालाब में स्नान लेकर शरीर व आत्मा की शुद्धि करते हैं। इस दिन भक्त रोटी और लौकी की सब्ज़ी खाते हैं जिसे बहुत ही साफ़-सफ़ाई से बनाया जाता है।

  2. खरना (कार्तिक शुक्ल पंचमी) - नवंबर 16: दूसरे दिन को खरना कहते हैं। इस दिन महाव्रती न तो कुछ खाते हैं और न ही पीते हैं। शाम को गुड़ और चावल से खीर बनाई जाती है और रोटी नए बर्तन में पकाई जाती है। भक्तगण इस खीर को प्रसाद के रूप में फलों के साथ खाते हैं और इस प्रसाद को बाँटते भी हैं। इस दौरान छठ पूजा के गाने गए जाते हैं।

  3. संध्या अर्घ्य (कार्तिक शुक्ल षष्ठी) - नवंबर 17: इस दिन का व्रत भी निर्जल ही किया जाता है और यह दिन सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है। लोग अपने घर के पास वाली नदी या तालाब के घाट को मोमबत्ती व दीयों से सजाते हैं। टोकरियाँ सजाई जाती हैं जिनमें फल, ठेकुआ (गेहूँ के आँटे व गुड़ से बनाया गया खाद्य पदार्थ), मूली, जटायुक्त नारीयल, पान के पत्ते, लौंग, इलाईची, इत्यादि रखे जाते हैं। सूर्यास्त के समय सूर्यदेव की पूजा की जाती है और जल में खड़े होकर सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य में यह सब चीज़ें अर्पित की जाती हैं।

  4. सूर्योदय अर्घ्य (कार्तिक शुक्ल सप्तमी) - नवंबर 18: सूर्योदय अर्घ्य, जिसे परना भी कहा जाता है, इस त्यौहार का आखिरी संस्कार है। इस दिन लोग सूर्योदय से पहले पूजा घाट पहुँचकर छठ के गीत गाते हैं और फिर सूर्योदय होते ही सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इसके पश्चात सब लोगों में प्रसाद बाँटा जाता है। महाव्रती गुड़ व अदरक खाकर अपना व्रत संपन्न करते हैं।
सच्ची श्रद्धा से की गई सूर्य देव की पूजा भक्तों को सुख-समृद्धि प्रदान करती है। समय के साथ छठ पूजा का त्यौहार पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कर रहा है। हम आशा करते हैं कि इस छठ पूजा में आपके घर सूर्य देव की कृपा बरसे।

छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
Read More »

भाई दूज पूजा मुहूर्त 2015

रक्षाबंधन के बाद भाई-बहनों के अटूट रिश्ते का प्रतीक भाई दूज ही है। आज यानि 13 नवंबर को भाई दूज मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया यानि दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज मानने की परंपरा है। आइए इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं।

 Bhai Dooj par karen bhaiyon ki lambi umar ki kamna.

Click here to read in English

तिलक मुहूर्त
: दोपहर 01:10 से 03:20 बजे तक

यदि आप अपने वर्तामान स्थान का पंचांग देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर एस्ट्रोसज कुंडली डाउनलोड करें: एस्ट्रोसेज कुंडली

आज ही के दिन यम ने अपनी बहन यमुना को दर्शन दिये थे। अपनी बहन की सेवा से ख़ुश होकर यम ने उनको यह वरदान दिया था कि आज के दिन जो भी यमुना में स्नान करेगा और प्रातःकाल चंद्रदर्शन करेगा उसे यमलोक नहीं ले जाया जाएगा। इसी कारणवश आज के दिन को यम द्वितीया भी कहा जाता है। इसका विवरण स्कंदपुराण में इस प्रकार मिलता है - “ऊर्जे शुक्लद्वितीयायामपराह्णेऽर्चयेद् यमम्:।।” आज के दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर आशीष देती है और उसकी दीर्घायु की कामना करती है। आज के दिन बहन के घर भोजन करने का विशेष महत्व है।

पूजा विधि

  1. प्रातःकाल सूर्योदय से पहले उठकर चंद्रदर्शन करें
  2. उसके बाद शौचकर्म करके यमुना में स्नान करें और भाई को भी कराएँ
  3. अब शुभ मुहूर्त में एक थाली में रोली, चंदन, अक्षत और मिठाई सजाएँ
  4. उसके बाद भाई के हाथ पर चावल के घोल का लेप और सिन्दूर लगाकर पान का पत्ता रखें
  5. अब हाथ पर पाँच बार धीरे-धीरे जल गिराएँ
  6. अब तिलक लगाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएँ
आज भाई दूज के साथ-साथ चित्रगुप्त पूजा भी मनाई जा रही है। आज कायस्थ समाज कलम-दवात और किताब की बड़े ही धूम-धाम से करते हैं।

आपका दिन मंगलमय हो!

आने वाले पर्व


कल जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन भी है जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

15 नवंबर 2015 से छठ पूजा की शुरूआत हो रही है। इस दिन सूर्योदय का समय 6:42 और सूर्यास्त का समय 5:27 बजे है।

15 नवंबर को विनायकी गणेश चतुर्थी भी है।

आपका दिन मंगलमय हो!

Read More »

शनि वृश्चिक में अस्त - क्या होंगे आप पर प्रभाव?

12 नवंबर 2015 को शनि वृश्चिक राशि में अस्त हो रहा है। इस अवधि में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। यदि आप शनि की महादशा और अंतरदशा से गुज़र रहे हैं, तो आपको हर मोड़ पर बेहद ही सावधान रहना होगा। इस अवधि में सभी प्रकार के शुभ कार्यों को टालना और ख़रीदारी न करना उचित होगा।

Shani ka vrishchik mein ast dalega aapki zindagi mein anukul ya pratikul prabhav.

Click here to read in English…

मेष


इस अवधि में आप अपने कार्यों में बाधाएँ महसूस कर सकते हैं। हालाँकि अप्रत्याशित मुनाफ़े से आपको ख़ुशी भी मिलेगी। आगे पढ़ें

वृषभ


इस समय ख़ुद को शांत और तनावरहित रखने का प्रयास करें। भगवान शनि की पूजा-आराधना आपके लिए हितकर हो सकती है। आगे पढ़ें

मिथुन


इस अवधि में कुछ अप्रत्याशित घटनाएँ हो सकती हैं। हालाँकि अपना शत्-प्रतिशत देने से पीछे न हटें और पूरी लगन से काम करें। इस अवधि में क्रोध करने से पूरी तरह परहेज़ करें। आगे पढ़ें

कर्क


व्यक्तिगत और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में सबकुछ शानदार रहेगा, हालाँकि इस अवधि में प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में काफ़ी प्रगति होगी। आगे पढ़ें

सिंह


इस अवधि में अपार लाभ प्राप्त होने वाला है। कुछ बाधाएँ आ सकती हैं, लेकिन वे क्षणिकमात्र ही होंगी। आगे पढ़ें

कन्या


आपके लिए यह समय मिला-जुला रहेगा, लेकिन अपने गुस्से को क़ाबू में रखना बेहद आवश्यक होगा। कुछ दिनों के बाद समय ख़ुद ही आपके अनुकूल हो जाएगा, इसलिए परेशान होने की दरकार नहीं है। आगे पढ़ें

तुला


पहले से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और प्रतिद्वंदी आपको नुकसान पहुँचाने में असफल रहेंगे। कार्यस्थल पर आपका काम क़ाबिले तारीफ़ होगा। आगे पढ़ें

वृश्चिक


सेहत संबंधी कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। प्रेम-संबंधों में कुछ देर के लिए खटास पैदा हो सकता है, हालाँकि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। आगे पढ़ें

धनु


इस समय अपने ख़र्चों पर लगाम लगाने की ज़रूरत है। सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है। आगे पढ़ें

मकर


कार्यों में अनावश्यक विलम्ब होने की संभावना है। आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतना ज़रूरी है, क्योंकि कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है। आगे पढ़ें

कुम्भ


इस अवधि में कुछ तनावों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, ख़ासकर रक्त संबंधी विकार। आगे पढ़ें

मीन


यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल नहीं है, इसलिए शांत रहें और भगवान शनि की पूजा करें। आगे पढ़ें

Read More »

गोवर्धन पूजा मुहूर्त 2015

हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के पहले दिन यानि प्रतिपदा की शुरूआत बेहद ही शानदार तरीक़े से होती है। आज का  दिन इसलिए इतना ख़ास हो जाता है क्योंकि आज लोग अन्नकूट पूजा, राजा की पूजा, इन्द्र पर भगवान कृष्ण की विजय का जश्न और गुजराती नूतन वर्ष मनाते हैं । तो आइए इस दिन के ख़ास मुहूर्त के बारे में चर्चा करते हैं।

Govardhan Puja par aapko milegi bhagvan Krishna ki kripa.

Click here to read in English

गोवर्धन पूजा मुहूर्त 2015


प्रातःकाल में पूजा का मुहूर्त
: 06:41 से 08:51 बजे तक
सायंकाल में पूजा का मुहूर्त
: 03:20 से 05:30 बजे तक

गोवर्धन पूजा विधि

  1. गाय के गोबर और स्वच्छ मिट्टी से भगवान कृष्ण की प्रतिमा बनाएँ
  2. प्रतिमा को मुकूट, बाँसूरी और आभूषण से सजाएँ
  3. गन्ना, मिठाई, गाय का कच्चा दूध और दही अर्पण करें
  4. चावल और सिन्दूर से एक थाली सजाकर उसमें घी के दीये जलाएँ
  5. अब प्रतिमा के चारो ओर परिक्रमा करें
  6. अब आरती के साथ पूजा का समापन करें

बली प्रतिपदा


बहुत से लोग आज के दिन को बली प्रतिपदा के रूप में मनाते हैं। यह ख़ासकर महाराष्ट्र में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु ने आज ही के दिन वामन रूप में राजा बली का पाताललोक में पहुँचाया था। उन्होंने राजा को वरदान दिया कि बली प्रतिपदा के दिन वे अपनी प्रजा से भेंट कर सकते हैं। इसलिए महाराष्ट्र के लोग आज के दिन उनके स्वागत की तैयारी बड़े ही धूम-धाम से करते हैं।

गुजराती नूतन वर्ष


2015 में, आज ही के दिन गुजराती संवत् 2072 शुरू हो रही है। आज के दिन गुजरात में नई बही-ख़ाते की पूजा करते हैं और पुरानी बही-ख़ाते को बंद कर देते हैं। नई बही-ख़ाते की शुरूआत लक्ष्मी पूजा के साथ होती है।

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इन्हीं आशाओं के साथ आप सभी को गोवर्धन पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

आपका दिन मंगलमय हो!




Read More »

दिवाली 2015 पूजा मुहूर्त और आपका राशिफल

2015 की दिवाली को बना दीजिए ख़ास लक्ष्मी पूजा के सही मुहूर्त व दिवाली से शुरू हो रहे नए साल के राशिफल के साथ। तो आइए देखते हैं कि आने वाले समय में लक्ष्मी आपके ऊपर कितनी होंगी मेहरबान।


Click here to read in English…

दिवाली पूजन मुहूर्त 2015


2015 में कार्तिक कृष्ण की अमावस्या आज यानि 11 नवंबर बुधवार को है, इसलिए आज ही के दिन दिवाली का महापर्व मनाया जाएगा। आज अमावस्या तिथि शाम 11 बजकर 18 मिनट तक रहेगी।

आज के दिन प्रदोष काल शाम 05:26 से 08:06 बजे तक है। लक्ष्मी पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त शाम 07:09 से 07:38 बजे तक है। इस दौरान सभी ग्रह शुभ फल दे रहे हैं और शुभ चौघड़ियाँ भी पड़ रही हैं।

प्रदोष काल में स्थिर लग्न वृष के दौरान शाम 05:43 से 07:38 तक भी समय पूजा के लिए शुभ रहेगा। पर इस समय में षष्‍ठ स्थित बुध को छोड़कर सभी ग्रहों की स्थिति शुभ है। अतः बुध के लिए दान और उपाय करके ही लक्ष्मी-कुबेर का पूजन करना बेहतर होगा।

व्यापारियों के लिए सही चौघड़िया में बही-खाते का पूजन करना शुभ माना गया है। यह मुहूर्त शाम 07:09 से 11:18 तक है। यह सभी मुहूर्त दिल्ली के अनुसार हैं। यदि आप अपने शहर के हिसाब से मुहूर्त जानना चाहते हैं तो हमारी इस ऍप में पंचांग देखें: एस्ट्रोसेज कुंडली

दिवाली राशिफल (2015 - 2016)


कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली के दिन से ही नए वर्ष की शुरूआत होती है, इसलिए हम आपके लिए नए साल का राशिफल भी लेकर आए हैं, ताकि आप अपने आने वाले कल से पहले ही रूबरू हो जाएँ और अपने बेहतर कल की शुरूआत करें।

मेष


आने वाला वर्ष मेष राशि के लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला है। कहा जाता है कि "अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ, जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं" इसे आपको इस वर्ष का मूलमंत्र बनाना होगा। मोटापा जनित बीमारियां आपको इस वर्ष परेशान कर सकती हैं। दीर्घावधि के लिए किया हुआ निवेश उत्‍तम परिणाम देगा, इसलिए निवेश करें। विवाद को छोडकर काम पर ध्‍यान केन्द्रित करेंगे तो कई गुना बेहतर परिणाम प्राप्‍त होंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, समय आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह वर्ष आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष समय में से एक हो सकता है। विदेश यात्रा संभव है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। ज़िन्दगी में रौनक मार्च माह के बाद ही आएगी।

वृष


वृष राशि के लिए यह वर्ष उत्‍तम परिणाम देने वाला है। भागम-भाग भरा वर्ष रहेगा, लेकिन इसके बावज़ूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी का संबंध रिश्तेदारों के साथ मधुर रहेगा। जिन नज़दीकी लोगों से संबंध खट्टे चल रहें हैं वे अब बेहतर होंगे। छवि को लेकर विशेष सावधानी अपेक्षित है। छवि धूमिल करने के प्रयास हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोंगों को पदोन्‍नति और क़ारोबारियों को बड़े लाभ की ओर संकेत हैं। इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ सुखमय पल बिताएंगे। अपने घर और प्रॉपर्टी की इच्‍छा पूरी होगी। साल का पहला पक्ष दूसरे से बेहतर रहेगा।

मिथुन


कहा जाता है कि "क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है" - इस वाक्‍य को इस वर्ष का अपना मूलमंत्र बनाएँ और जीवन को एक नई दिशा दें। स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें, पौष्टिक आहार लें और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें; कहा भी गया है - ‘स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है’। घूमने-फिरने और शान शौक़त पर ज़रूरत से ज़्यादा किया गया ख़र्च पछताने पर मज़बूर कर सकता है। पारिवारिक स्थिति को विवेकपूर्ण तरीके से समझना आवश्‍यक होगा। ख़र्चों पर नियंत्रण रखें, क्योंकि आय में थोड़ी कमी रहने की संभावना है। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने कॅरिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। बहुत समय से कोई वस्‍तु ख़रीदना चाह रहे हैं, वह इच्‍छा पूरी होगी। शादी की चाह रखने वालों को शादी और प्रेम की इच्‍छा रखने वालों को प्रेम मिलेगा।

कर्क


ग्रहों की चाल बताती है कि इस साल का ज़्यादातर भाग आपके अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है, बीमारियाँ अनावश्‍यक रूप से परेशान कर सकती हैं। नए व्‍यवसाय को प्रारंभ करने से पहले खूब सोच समझ कर निर्णय लें। दोस्तों और रिश्‍तेदारों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। वित्तीय मामलों में किसी के ऊपर आँख मूंदकर विश्वास करना आपके लिए घातक हो सकता है। फ़िल्‍म, संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए नई ऊँचाइयाँ छूने का वक़्त है। पारिवारिक जीवन को सुखमय रखने के लिए ज़्यादा प्रयास करना पड़ेगा। प्रापर्टी और घर की ख़रीद में सोच-विचार अपेक्षित है, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी।

सिंह


अपने ऊपर ज़रूरत से ज़्यादा दबाब न डालें, नहीं तो मानसिक बीमारियाँ घर कर सकती हैं। मानसिक नियंत्रण के लिए ध्‍यान का अभ्‍यास उत्‍तम परिणाम देगा। सकारात्मक सोच बहुत मददगार रहेगी। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। प्रेम-संबंधों में भी सुधार नज़र आ रहा है। अविवाहित लोगों के हाथ इस वर्ष पीले हो सकते हैं। नौकरी में बदलाव की संभावना नज़र आती है जो मानसिक संतोष देगी। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। आपके जीवनसाथी की मदद सभी क्षेत्रों में आगे बढने के लिए महत्‍वपूर्ण होगी। इस वर्ष कुछ नया सीखने को मिलेगा जो जीवन भर काम आएगा।

कन्या


बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। वजन बढ़ सकता है। इसे नियंत्रित करने की कोशिश करें, रोग-रहित काया के लिए भारी आहार लेने से परहेज़ करें। शराब से दूरी बनाना आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। लम्‍बे समय से लटकी हुई योजनाएँ इस वर्ष परवान चढेंगी। वित्तीय परेशानियों के वक़्त दोस्‍त एवं रिश्‍तेदार काम आएंगे। बडा सम्‍मान या लाभ मिल सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा यात्राएँ तनाव देंगी। प्रेम में अडचनें आएंगी और वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है। निजी मामलों को समझदारी से सुलझाने की आवश्‍यकता होगी। बड़ा सुधार साल के उत्‍तरार्ध में ही संभव है।

तुला


स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा वर्ष है, लेकिन आर्थिक क्षेत्र में कुछ चुनौतियाँ लेकर आएगा। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। संतानपक्ष की ओर से परेशानी संभव है। आपकी दृढ़ता और लगन इस वर्ष सफलता का मूल होगी। हालाँकि सफलता के नशे को सिर पर न चढ़ने दें और ईमानदारी से कड़़ी मेहनत जारी रखें। कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। परिवार में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। अप्रैल माह के बाद आपके बेहद ही अच्छे दिन आने वाले हैं। हालाँकि, अचानक से ख़र्च भी बढ़ने की संभावना है।

वृश्चिक


वर्षफल के मुताबिक़ आपके लिए यह साल किसी उपहार से कम नहीं है। आलस्यपूर्ण रवैया अपनाने से परहेज़ करें। जहाँ ऊर्ज़ा लगाएंगे वहाँ परिणाम मिलेगा। अच्‍छे निवेश का अच्‍छा रिर्टन मिलेगा। दोस्तों का सहयोगी आगे बढ़ने में मदद करेगा। प्रेम के नए अवसर मिलेंगे। नाकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। धन को सुरक्षित रखें और अगस्त तक जितना ज़्यादा हो सके, पैसे संचित करने का प्रयास करें। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने में सफल रहेंगे तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। इस समय शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। वैवाहिक जीवन में तनाव रह सकता है और मेहनत करनी होगी। फरवरी माह के बाद स्थिति बेहतर होगी।

धनु


संक्रमण और दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से सावधान रहने की ज़रूरत है। माता पिता का आशीर्वाद आपके आगे बढ़ने का सर्वात्‍तम उपाय साबित होगा। परिजनों से विवाद संभव है। जितनी लोगों की मदद करेंगे उतना ही लाभ आपको भी मिलेगा। क्रोध की वजह से बड़ा नुकसान संभव है - निंयत्रण रखना सीखें। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको इस वर्ष निश्‍चय ही मिलेगी। विदेश जाने में समस्‍याएँ महसूस करेंगे, लेकिन नौकरी में स्‍थान परिवर्तन संभव है। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावज़ूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीक़े से समर्थन मिलेगा। विद्यार्थीगण पढ़ाई में ध्‍यान लगाने में मुश्किल महसूस करेंगे। अप्रैल के बाद स्थितियाँ और बेहतर होती दिखेंगी।

मकर


व्‍यवसाय और आर्थिक स्थिति के लिए यह वर्ष उत्‍तम पारिणाम देने वाला है। जीवनसाथी और परिजनों के साथ तक़रार हो सकती है, जिसके कारण परिवार का माहौल बिगड़ने की संभावना है। अपनी वाणी में संयम बरतें, वरना इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। सरदर्द और मानसिक तनाव आपके स्वस्थ जीवन को प्रभावित कर सकता है। समय ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। पारिवारिक तनावों का प्रबंधन आपको सीखना चाहिए। बुरे दौर को सीखने का माध्‍यम बनाएँ। दूसरों के प्‍यार और संवेदनाओं से खेलना भारी पड़ सकता है। कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति दिलवाएगी। आवश्‍यकता से अधिक ख़र्च परेशानी का सबब बन सकता है। जीवनसाथी के कॅरियर के बारे में सोचने का सही वक़्त है। वाहन व मोबाइल फ़ोन बदलने की आदत आपकी अर्थव्‍यवस्‍था को प्रभावित कर सकती है।

कुम्भ


वर्ष कुंडली के अनुसार कुम्‍भ राशि वाले ज़िन्दगी का भरपूर आनंद उठाएंगे। खान-पान पर विशेष ध्‍यान देने की ज़रूरत है, क्‍योंकि पेट की बीमारियों से परेशानी के संकेत हैं। बेहतर आर्थिक स्थिति के साथ-साथ दोस्तों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। किन्तु आपको ज़्यादा दरियादिली नहीं दिखानी है और न ही दोस्ती का ग़लत फ़ायदा उठाना है। घर को सजाने-सँवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान देना चाहिए। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशियों की सौगात लाएंगे। नौकरी पेशा लोगों को शोहरत, मान-सम्मान के साथ-साथ पदोन्नती भी मिलेगी। समय का प्रबंधन सीख कर आप और ज़्यादा सफल हो सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि की वजह से लम्‍बी दूरी या विदेश यात्रा संभव है। बृहस्पति के सातवें भाव में मौज़ूद रहने के कारण गृहस्‍थ जीवन उत्‍तम रहेगा।

मीन


यह वर्ष आपके लिए थोड़ा संघर्ष-प्रधान हो सकता है। साल के पहले भाग के मुक़ाबले दूसरा भाग ज़्यादा बेहतर परिणाम देने वाला है। आँत, लिवर और कि़डनी में समस्या चिन्ता का कारण बन सकती है। जुए और सट्टे से दूर रहें, नहीं तो बडा नुकसान हो सकता है। बड़े निवेश को एक वर्ष के लिए टाल दें। मुमकिन है कि पारिवारिक जीवन में भी कुछ निराशा रहे, लेकिन आप क़तई चिन्ता न करें, क्योंकि उचित व्यवहार और अच्छे विचारों के द्वारा आप इनसे ऊबर सकते हैं। दूसरों की की गई मदद बाद में बहुत काम आएगी। कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए दोगुना प्रयास करना पड़ेग। समय कुछ कठिन हो सकता है। विदेश यात्रा आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। जीवनसाथी को तनाव संभव है। चौपहिया वाहन ख़रीदने की चाह पूरी होगी। इस साल स्‍थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है।


एस्ट्रोसेज की तरफ़ से आपको दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
माँ लक्ष्मी आप पर कृपा बरसाती रहें!

शुभ दीपावली!
Read More »

नरक चतुर्दशी - छोटी दिवाली - अभ्यंग स्नान मुहूर्त

आज 10 नवंबर 2015 को पूरे देश मेंनरक चतुुर्दशी और छोटी दिवाली  बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान कृष्ण और माँ काली ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था। आज का दिन अभ्यंग स्नान के लिए भी काफ़ी महत्वपूर्ण है। आइए इस दिन के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

Narak Chaturdashi Dhanteras ke agale din manaayae jaati hai..

Click here to read in English...

नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली धनतेरस के एक दिन बाद मनाई जाती है। इस चतुर्दशी को लेकर हिन्दू मान्यता यह है कि आज ही के दिन नरकासुर नामक राक्षस का भगवान कृष्ण और माँ काली ने वध किया था। नरकासुर ने काफ़ी लोगों का जीना दूभर कर दिया था। नरक चतुर्दशी सभी प्रकार की बुराइयों से हमें दूर रखती है और पापकर्मों से बचाती है। छोटी दिवाली भी दिवाली की तरह ही मनाई जाती है।

नई दिल्ली में नरक चतुर्दशी के दिन अभ्यंग स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 04:54 से 06:39 के बीच है।

नरक चतुर्दशी के शुभ अवसर पर अभ्यंग स्नान करने की परंपरा है। लोग सुबह-सुबह फूल, चंदन, तिल इत्यादि से बने ऊबटन लगाकर स्नान करते हैं और सूर्यास्त के बाद अपने-अपने घरों को दीप और फूलों से सजाते हैं। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और मनुष्यों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। अंग्रेज़ी कैलेण्डर के अनुसार कभी-कभी नरक चतुर्दशी के दिन का अभ्यंग स्नान लक्ष्मी पूजा के एक दिन बाद किया जाता है। अभ्यंग स्नान सूर्योदय और चतुर्दशी के दिन चंद्रोदय के बीच की जाती है। वैसे अभ्यंग स्नान दिवाली के अवसर पर चतुर्दशी, प्रतिपदा और अमावस्या के दिन भी की जा सकती है।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएँ आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

धनतेरस आज - मुहूर्त व पूजा मंत्र

आज 9 नवंबर 2015 को पूरे देश भर में धन के स्वामी कुबेर की पूजा-अराधना की जा रही है। आज के दिन गहने-जेवरात और धातु के नए बर्तन ख़रीदना बेहद ही शुभ माना गया है। आइए इस अवसर पर जानते हैं कि आख़िर धनतेरस का शास्त्रों में क्या महत्व बताया गया है और भगवान कुबेर को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है।


Bhagwan kuber ki puja se hogi apar dhan ki prapti.

Please click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मुहूर्त


प्रदोष मुहूर्त
शाम 05:31:43 से 08:09:14
धनतेरस पूजा मुहूर्त
शाम 05:57:58 से 07:07:57

धनतेरस के दिन निम्नलिखित मंत्र से भगवान कुबेर की पूजा करें


ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये।
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

कुबेर धन प्राप्ति यंत्र की पूजा इस मंत्र से करें


ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

कुबेर अष्टलक्ष्मी यंत्र पूजा मंत्र


ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

धनतेरस शब्द दो शब्दों ‘धन’ और ‘तेरस’ से मिलकर बना है। जिसका अर्थ क्रमशः ‘धन’ और ‘तेरस’ मतलब तेरह होता है। धनतेरस की पूजा दिवाली से 2 दिन पूर्व की जाती है और इस दिन भगवान कुबेर की पूजा करने का विधान है। क़ारोबारी वर्ग में धनतेरस के दिन विशेष तौर पर पूजा-अर्चना करते हैं। आज के दिन सोने, चांदी, हीरे और अन्य धातु के सामान ख़रीदना बेहद ही शुभ माना गया है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कुबेर को पालनकर्ता कहा गया है। उन्हें ब्रह्माण्ड में सबसे धनी देवता की उपाधी दी गई है। कुबेर को दानवों का देवता भी कहा गया है।

ऐसी मान्यता है कि भगवान कुबेर ने भगवान वेंकेटेश्वर का विवाह पद्मावती से कराने के लिए धन दिया था। इसी मान्यता के अनुसार लोग तिरूपती मंदिर के वेंकेटेश्वर दान पात्र में दान डालते हैं, ताकि कुबेर के ऋण से उन्हें मुक्ति मिल सके। भारत में धनतरेस का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आज के दिन ख़रीदे गए धातु के सामान, गहने, बर्तन, इत्यादि की पूजा दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के साथ ही की जाती है। धनतेरस के दिन सच्चे मन से भगवान कुबेर की पूजा करने वालों के घर में पूरे साल किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है।

एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को कुबेर पूजा और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Read More »