मंगल का वृश्चिक में गोचर आज - आप पर प्रभाव

20 फ़रवरी 2016 को मंगल का वृश्चिक में गोचर हो रहा है। क्या यह गोचर आपके लिए शुभ रहेगा या लेकर आएगा कुछ नई परेशानियाँ आइये जानते हैं।




मेष


एकाग्रचित रहें, विनम्र रहें हमेशा हँसते-खेलते रहें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। बॉस के साथ अपने संबंधों को अच्छा बनाने की कोशिश करें। आगे पढ़ें..

वृषभ


विश्वासपात्र आपको धोखा दे सकते हैं थोड़ा सावधान रहें। सोच समझकर मित्र बनाएँ। अपने परिवार और अपने जीवन साथी को समय देने की ज़रूरत है। आगे पढ़ें...

मिथुन


सफलता के अवसर प्राप्त होंगे। इसलिये ध्यान रखें और किसी भी अवसर को हाथ से जाने न दें। समय आपके अनुकूल है बसर्ते फ़िजूल की बातों पर समय ज़ाया न किया जाए। आगे पढ़ें...

कर्क


आपका अच्छा समय आने वाला है। इसलिये सकारात्मक रहें। अच्छे काम के लिये आपकी पदोन्नती भी हो सकती है। यात्रा फलदायक होगी। आगे पढ़ें...

सिंह


बीती बातों पर ज़्यादा सोच विचार न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सम्पत्ति से जुड़े किसी भी विवाद का निपटारा अपनी बुद्धिमता से करें। आगे पढ़ें...

कन्या


विलासिताओं की ओर न जाएँ। अपने ख़र्चों पर काबू रखें। कानूनी मामलों का निपटारा नहीं हो सकेगा। आगे पढ़ें... 

तुला


आपके काम में कुछ अड़चनें आ सकती हैं इसलिये अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। अपने से बड़ों का सम्मान करें। अनचाहा आर्थिक लाभ होगा। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


अतिआत्मविश्वास की स्थिति आपके लिए लाभदायक नहीं है इससे बचें। अपनी निजी आज़ादी का आनंद लेंगे। आगे पढ़ें...

धनु


याद रखें दूसरों को क्षमा करना आपकी महानता का प्रतीक है। दिमाग में किसी भी प्रकार के भ्रम को ना पालें यह आपके लिए सही नहीं है। स्पष्ट रहें और लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। आगे पढ़ें...

मकर


भाग्य के भरोसे न रहें कठिन परिश्रम करने से परिणाम आपके अनुकूल होंगे। इसलिये समय का सदुपियोग करें आपकी इच्छाएँ पूरी होंगी। आगे पढ़ें...

कुंभ


लक्ष्यों की प्राप्ति होगी, ऋण में कमी आएगी। आप अपनी क्षमताओं के कारण सम्मानित होंगे। लव लाइफ़ को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। आगे पढ़ें...

मीन


अच्छा स्वास्थ्य ही सम्पत्ति है इस बात का ध्यान रखें। पारिवारिक परंपराओं का सम्मान करें और सही रास्ते पर चलने की कोशिश करें। आगे पढ़ें...

हम आशा करते हैं कि यह मंगल का वृश्चिक में गोचर आपके लिए मंगलमय हो।

Related Articles:

1 comment: