नरक चतुर्दशी पर मंगल के गोचर से आपकी राशि पर पड़ने वाला हैं ये बड़ा प्रभाव

नरक चतुर्दशी के दिन मंगल कर रहा है स्थान परिवर्तन। जानें नरक चतुर्दशी पर मंगल के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या पड़ने वाला है प्रभाव !

नरक चतुर्दशी जिसे हम छोटी दिवाली भी कहते हैं ये कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानि अमावस्या से पूर्व आने वाले दिन के रूप में देशभर में मनाई जाती है। इस दिन का हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अपना विशेष महत्व है, जिसे यम चतुदर्शी व रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष, 2018 में यह चतुदर्शी 6 नवंबर को मनायी जाएगी।

नरक चतुर्दशी का मुहूर्त

अभ्यंग स्नान समय : 
04.59.00 से 06.36.23
अवधि:
1 घंटे 37 मिनट
सूचना: यह मुहूर्त नई दिल्ली के लिए प्रभावी है। जानें अपने शहर का नरक चतुर्दशी मुहूर्त

नरक चतुर्दशी के दिन लोग संध्या के समय दीये जलाते है। इस दिन यमराज की पूजा कर अकाल मृत्यु से मुक्ति और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने की भी परम्परा है। इसके अलावा ये भी माना गया है कि नरक चतुर्दशी के दिन सूर्य उदय से पहले शरीर पर तिल्ल का तेल मलकर और अपामार्ग की पत्तिायां पानी में डालकर स्नान करने से नरक के भय से मुक्ति मिलती है और मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। लेकिन इस वर्ष नरक चतुर्दशी के दिन मंगल गोचर हो रहा है इसलिए भी इस साल ये दिन बेहद ख़ास रहने वाला है। 

मंगल का कुंभ राशि में गोचर 


मंगल ग्रह को ज्योतिषी दृष्टि से पराक्रम, साहस, ताकत, शारीरिक ऊर्जा और अहंकार का कारक माना जाता रहा है। इस ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामित्व प्राप्त है। जहाँ ये मकर राशि में उच्च का होता है तो वहीं कर्क राशि में ये नीच भाव में होता है। मंगल ग्रह मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी होते है। ये माना गया हैं कि कुंडली में मंगल के बलवान होने से व्यक्ति में न केवल साहस आता हैं बल्कि उसमें पराक्रम और ऊर्जा की वृद्धि भी होती है। अगर मंगल निर्बल हो तो ये भी देखा गया है कि व्यक्ति को रक्त और अस्थि संबंधित रोगों का सामना करना पड़ता है। 

गोचर का समय


मंगल के गोचर की अवधि आमतौर पर डेढ़ माह यानी 45 दिन की होती है, क्योंकि मंगल हर राशि में 45 दिन तक स्थित रहने के बाद ही अपना राशि परिवर्तन करता है। इस वर्ष मंगल ग्रह 6 नवंबर 2018, मंगलवार को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेगा जो कि 23 दिसंबर 2018, रविवार दोपहर 1 बजकर 20 तक इसी राशि में स्थित रहेगा। मंगल के इस राशि परिवर्तन के दौरान सभी राशियों पर मंगल ग्रह अपना प्रभाव डालेगा। तो ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर मंगल के कुंभ राशि में संचरण का गोचर फल आपकी राशि पर क्या असर डालने वाला है।

Click here to read in English


नोटः यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि।

मेष


मंगल ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर कर रहा है, जो महत्वाकांक्षा, सफलता और लंबी यात्रा को दर्शा रहा है.....आगे पढ़ें

वृषभ


क्रोधी स्वभाव का मंगल ग्रह आपकी राशि से 10वें भाव में संचरण कर रहा है। यह भाव आपके करियर, व्यवसाय, प्रसिद्धि और पहचान का कारक होता है.....आगे पढ़ें

मिथुन


मंगल आपकी राशि से 9वें भाव में गोचर कर रहा है। यह घर आपके भाग्य, शिक्षा, गुरू और धर्म से जुड़ा है.....आगे पढ़ें

कर्क


हठधर्मी स्वभाव का मंगल ग्रह आपकी राशि से 8वें भाव में गोचर कर रहा है। यह भाव आपकी आयु, जीवन, बड़े बदलाव और क्रांतिकारी परिवर्तन को दर्शाता है.....आगे पढ़ें

सिंह


मंगल ग्रह आपकी राशि से 7वें भाव में संचरण कर रहा है। यह भाव जीवन साथी, व्यवसाय, साझेदारी और विदेशी संबंधों से संबंधित है.....आगे पढ़ें

कन्या


मंगल ग्रह आपकी राशि से छठवें भाव में गोचर कर रहा है। यह घर स्वास्थ, व्यवसाय और कठिन परिश्रम से संबंधित है.....आगे पढ़ें

तुला


मंगल आपकी राशि से पांचवें भाव में प्रवेश कर रहा है। यह घर बुद्धि, विद्या और प्रेम संबंध आदि को दर्शाता है.....आगे पढ़ें

वृश्चिक


मंगल आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर कर रहा है। यह घर आपके सुख, परिवार, माता, वाहन और प्रॉपर्टी का कारक है.....आगे पढ़ें

धनु


मंगल आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर कर रहा है। यह घर छोटे भाई-बहन, पराक्रम और धैर्य से संबंधित है.....आगे पढ़ें

मकर


मंगल आपकी राशि से दूसरे भाव में संचरण कर रहा है। यह घर भाषा, संचार, परिवार और आर्थिक पक्ष को दर्शाता है.....आगे पढ़ें

कुंभ


मंगल आपकी राशि में ही गोचर कर रहा है और प्रथम भाव में स्थित है। यह समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा.....आगे पढ़ें

मीन


मंगल आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर कर रहा है। यह भाव आपके सुख, अनिंद्रा, विदेश मामले और यात्रा से संबंधित है.....आगे पढ़ें
एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को शुभकामनाएँ!

Related Articles:

No comments:

Post a Comment