नवंबर 2018 मासिक राशिफल

पढ़ें नवंबर 2018 का मासिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, करियर, प्रेम और पारिवारिक जीवन आदि को लेकर आपके ऊपर इस माह का कैसा रहेगा प्रभाव !
नवंबर की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस माह के लिए सितारों की चाल कहती है कि नवंबर का महीना 8 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा, क्योंकि इस अवधि के दौरान इन जातकों के जीवन में कुछ शुभ योग बनते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही ज्योतिषीय नजरिये से भी यह माह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि नवंबर के महीने में दिवाली, धनतेरस, भाईदूज, गोवर्धन आदि जैसे पर्व पड़ रहे हैं। नवंबर माह अपने साथ प्रकृति में कई तरह के परिवर्तन और छोटे दिन ले कर आता है। नक्षत्रों की स्थिति में भी इस माह के साथ कई तरह के बदलाव होते हैं। मनोदशा में बदलाव पूरी तरह प्रकृति के बदलते रंगों पर निर्भर करता है. इस अवधि में धरती का सफेद पड़ना स्वभाविक होता है। 

राशियों की बात करें तो इस माह तुला राशि में शुक्र का प्रभाव देखने को मिलेगा, इस कारण ही इस राशि के जातकों के लिए उनकी व्यक्तिगत ज़िंदगी सबसे महत्वपूर्ण होगी। यह स्थिति तुला जातको के लिए बेहद अहम् रहने वाली है। नवंबर माह का दूसरा परिवर्तन मंगल के मीन राशि को प्रभावित करने के साथ ही होगा। इस प्रभाव से मीन राशि वाले इस माह बेहद उदासीन रहेंगे और निरंतर अपनी भावनाओं को छुपाने की कोशिश करेंगे। 

धार्मिक दृष्टि से इस माह 3 नवंबर को रमा स्मार्त एकादशी, 5 नवंबर को मासिक शिवरात्रि, 5 नवंबर को धनतेरस, 6 नवंबर को नरक चतुर्दर्शी, 7 नवंबर को दिवाली, 7 नवंबर को अश्विन अमावस्या, 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 9 नवंबर को भाई दूज, 14 नवंबर को बाल दिवस, 16 नवंबर को वृश्चिक संक्रांति, 19 नवंबर को देवुत्थान एकादशी, 20 नवंबर को प्रदोष व्रत (शुक्ल), 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा व्रत और 26 नवंबर को संकष्टी चतुर्थी है। इसके अतिरिक्त इस माह कई शुभ और सिद्ध योग व मुहूर्त भी बनेंगे।

आइये अब जानते हैं मासिक राशिफल:- 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर।

मेष


इस माह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। साथ ही लाभ के साधनों में सुधार होने के योग बन रहे हैं...आगे पढ़ें

वृषभ


इस माह कुछ बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होने की संभावना है। संतान सुख में वृद्धि होगी लेकिन संसाधनों पर खर्च होने से मानसिक अशांति तथा तनावपूर्ण स्थिति हो सकती हैं...आगे पढ़ें

मिथुन


मासारंभ में संतान संबंधी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थिति से धन लाभ प्राप्त होने के आसार बन सकते हैं...आगे पढ़ें

कर्क


इस माह के प्रथम सप्ताह में मंगल उच्च राशि का होने से संघर्षपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद भी धन लाभ प्राप्त होने के साधन बनते रहेंगे...आगे पढ़ें

सिंह


सिंह जातक महत्वाकांक्षी व्यक्ति होते हैं। किसी भी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करने वाले होते हैं। इसलिए समय के अनुसार अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है...आगे पढ़ें

कन्या


इस माह आपकी सोचने और समझने की क्षमता बेहतर होगी। जिससे आप निर्णय को समझदारी के साथ ले पाने में कामयाब रहेंगे...आगे पढ़ें

तुला


ये लोग हर कार्य को समझदारी से करते हैं इसलिए इस माह स्थिति और परिस्थिति को समझते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस माह में पारिवारिक जीवन अच्छा हो सकता है। घर परिवार में आपसी सामंजस्य अच्छा होने से घर का संतुलन व्यवस्थित हो सकेगा...आगे पढ़ें

धनु


इस माह में कार्य क्षेत्र को लेकर अपने परिजनों से वैचारिक मतभेद होने के कारण कामकाज को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं...आगे पढ़ें

मकर


इस माह में धन लाभ के साथ साथ उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे परंतु मन अशांत रह सकता है...आगे पढ़ें


कुंभ


इस माह में पारिवारिक स्थितियां अनुकूल रहेंगे। घर परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होंगे...आगे पढ़ें

मीन


इस माह में मन विचलित होने के कारण कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है। सोचने और समझने के साथ-साथ निर्णय लेने में विलंब हो सकता है...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment