अप्रैल 2015 का मासिक राशिफल

अप्रैल का महीना लाता है नए मौसम की सौगाद। अप्रैल 2015 राशिफल पढ़ें और जानें के कैसे आप बना सकते हैं अपने आने वाले समय को और ज़्यादा अनुकूल। ज्योतिष ‘’पं. दीपक दूबे’’ द्वारा बनाया गया राशिफल डालेगा आपके जीवन के हर पहलू पर प्रकाश।

April 2015 ka Rashifal aa gaya hai; ab banaiye apne aane waale mahine ko aur bhi shaandaar.

यह राशिफल आपकी लग्न राशि पर आधारित है। अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए

अप्रैल के महीने का स्वागत करें अप्रैल राशिफल 2015 के साथ। क्या सौगाद लेकर आएगा नए साल का ये चौथा महीना आपके लिए? कैसे मिलेंगी आपको खुशियाँ? कौनसे हैं वो राज़ जो पहुँचाएगें आपको कामयाबी के शिखर तक? जानिए अप्रैल राशिफल 2015 के साथ।


FREE matrimony & marriage website


मेष अप्रैल राशिफल 2015


यह माह बहुत ही बेहतर नज़र आ रहा है, बहुत ऊर्जावान और सामर्थ्यवान महसूस करेंगे। व्यक्तिगत सुख में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। इस सही समय का सही उपयोग कैसे हो यह आपको सुनिश्चित करना है। नयी नौकरी, इंटरव्यू, संतान के जन्म और संतान के स्वास्थ्य के लिए समय बेहतर है, प्रयास करें कि कोई भी अवसर हाथ से ना जाये। विवाह के योग्य लोगों के लिए विवाह के अवसर बन रहे हैं और यदि आप अकेले हैं और किसी प्रेमी की तलाश है तो शुक्र और मंगल दोनों मेहरबान हैं आप पर, परन्तु जल्दबाजी ना करें। और भी

वृषभ अप्रैल राशिफल 2015


इस माह भाग्य के भरोसे बिलकुल ना रहें। शत्रु परास्त होंगे व ख़र्च नियंत्रण से बाहर हो जायेगा, इसलिए बेहतर है कि पहले से ही सावधानी बरतें। इस माह आपके आय में भी कमी आएगी। संतान और शिक्षा दोनों ही जगहों से थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है। भाई-बहनों या मित्रों से बिना वजह अनबन हो सकती है, ज़रूरत पड़ने पर शायद आप ख़ुद को अकेला पाएंगे। अतः आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने पर भरोसा बनाये रखें। वैसे साहस बढ़ा रहेगा और प्रकृति आपको सबकुछ सहने की ताकत देगी। यात्रा सुखद नहीं होगी साथ ही इस माह अधिक आय और हानि की सम्भावना बन रही है अतः निर्णय सोच-समझकर लें। अग्नि और विद्युत के उपकरणों से सावधानी बरतें। और भी

मिथुन अप्रैल राशिफल 2015


इस माह आपकी सूझ-बूझ, निर्णय लेने की क्षमता और मेहनत के कारण आय में ज़बरदस्त वृद्धि होगी। शासन-सत्ता, पिता या कही नौकरी करते हैं तो आपके उच्च अधिकारियों के द्वारा आपको बहुत मान-सम्मान मिलेगा। चारों तरफ़ से आपको सहयोग प्राप्त होगा। शिक्षा और संतान की तरफ़ से भी प्रसन्नता मिलेगी, मित्रों और सगे सम्बन्धियों से मधुर सम्बन्ध बनेंगे। इस माह जहाँ सावधानी बरतनी है, वह है आपके पिता का स्वास्थ्य। साथ ही इस माह अपने ख़र्च पर थोड़ा अंकुश लगाएँ अन्यथा बाद में परेशानी पैदा हो सकती है। और भी

कर्क अप्रैल राशिफल 2015


भाग्य और पुरुषार्थ के बल पर आप खूब धन कमाएंगे। यदि नौकरी में हैं तो तरक्की और अच्छी जगह ट्रांसफ़र संभव है। यदि कोई शत्रु है तो ज़रा भी टिक नहीं पायेगा परन्तु इस माह भी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पानी वाली और वीरान जगह पर जाने से बचे और यदि बहुत अनिवार्य न हो तो अकेले ना जाएँ। प्रेमी जनों के लिए भी यह अच्छा समय है। जीवन साथी का सानिध्य और भरपूर सहयोग मिलेगा, ससुराल पक्ष से लाभ हो सकता है। परन्तु इन सबके बावजूद आपके अन्दर थोड़ा आवेग, अहंकार और उतावलापन हो सकता है जिसके परिणाम-स्वरुप अपने भाइयों या नज़दीकी मित्रों से मनमुटाव हो सकता है। अच्छा रहेगा यदि आप इस माह अपनी वाणी और अहंकार पर नियंत्रण रखें। और भी

सिंह अप्रैल राशिफल 2015


बहुत उथल-पुथल भरा रहेगा अप्रैल माह आपके लिए। कई प्रकार की मानसिक उलझने रह सकती हैं। ख़र्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है विशेषकर चिकित्सा में। अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत सचेत रहें और स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी छोटी चीज़ को भी छोटा ना समझें। निर्णय लेने में बहुत कठिनाई महसूस करेंगे। किसी मार्गदर्शक या गुरु की सहायता लें। क्रोध बहुत आएगा जिसके कारण अपने करीबियों को दुश्मन बना सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों से जितना बच सकें बचें, यदि किसी के मुक़दमे में फैसला आना हो तो प्रयास करें कि वो अप्रैल 2015 में किसी प्रकार से भी टल जाये। सिर्फ एक बात अच्छी रहेगी कि सभी परेशानियों में उलझनों के बावजूद बिलकुल सही वक्त पर भाग्य साथ देगा। परन्तु फिर भी इस माह में किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठायें। और भी

कन्या अप्रैल राशिफल 2015

अप्रैल का महीना आपको अचानक धन लाभ की सम्भावना बना रहा है। व्यापारियों के लिए नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। मनोबल बहुत बढ़ा रहेगा, बुद्धि साथ देगी, निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी, लोगों से काम निकालने में सफल होंगे। संतान से मनमुटाव हो सकता है, शिक्षा क्षेत्र अच्छा रहेगा। नौकरी से सम्बंधित सफलता मिलने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है। बहुत कुछ अच्छा होने के बावजूद जीवन साथी से मनमुटाव, परिवार में असंतोष, सगे भाई बहनों के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा। किसी पारिवारिक कारण से यात्रा का योग बनेगा। जननांगों में कोई रोग उभर सकता है, अतः इस समय किसी छोटी समस्या को भी गंभीरता से लें। और भी

तुला अप्रैल राशिफल 2015


इस समय आपको बाहरी लोगों का समर्थन, परन्तु परिवार के लोगो से तनाव मिल सकता है, फिर भी मन प्रसन्न रहेगा और सुख की अनुभूति होगी। जीवन साथी से सम्बन्ध सुधरेंगे। नए प्रेम प्रसंग बन सकते हैं। कामोत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुछ नए सम्बन्ध बनने की सम्भावना बन सकती है। ज़मीन जायदाद के मामलों में आशातीत सफलता मिलेगी। नए वाहन का योग भी बन रहा है, भौतिक सुखों की वृद्धि रहेगी। स्त्रियों से सहयोग मिलेगा। कई बार आप अति उत्साह में कुछ ऐसा बोल सकते हैं जो औरों को दुःख दे सकता है, अतः आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। यात्रा सुखद और लाभकारी होगी, भाइयों से सम्बन्ध ना बिगड़े इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा। और भी

वृश्चिक अप्रैल राशिफल 2015


इस माह धन का आगमन और व्यय दोनों ही बहुत तेज़ी से होने की सम्भावना बन रही है। अतः इस माह आपकी आर्थिक स्थिति अनियंत्रित रहेगी। वैसे बुद्धि बल पर समस्याओं को नियंत्रित करने में बहुत हद तक सफल होंगे। कुछ निर्णय सही होंगे जिससे आपको आने वाले समय में बहुत लाभ होगा। भाग्य पक्ष कमज़ोर है, अतः इस माह आपको सलाह है कि भाग्य भरोसे कोई काम ना करें। किसी भी कार्य में सफलता थोड़े संघर्ष के बाद मिलेगी, इस बात को समझें और अधिक प्रयास करें। यात्रायें बहुत फलदायी नहीं होंगी, अतः बहुत अनिवार्य ना हो तो यात्रा ना करें। वैसे यह समय आपके शत्रुओं के लिए अच्छा नहीं है। भाग्य पक्ष स्थिर ना होने के कारण शेयर बाज़ार में सावधानी से निवेश करें। और भी

धनु अप्रैल राशिफल 2015


इस माह भाग्य आपके पक्ष में नहीं है, अतः जोखिम ना उठायें। आय सामान्य रहेगी परन्तु अत्यंत आवेश में आकर कोई बड़ा आर्थिक फैसला ना लें अन्यथा हानि होगी। पारिवारिक सुख में कमी रहेगी, जीवनसाथी से विवाद उत्पन्न हो सकता है। माँ के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, इसपर धन भी खर्च होगा। बाहरी विवादों से तथा धन सम्बन्धी विवादों से सतर्क रहें और प्रयास करें कि मामला कोर्ट-कचहरी में ना जाये, परन्तु तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके व्यवसायिक कार्यों की सराहना होगी। इस माह आपको संतान के कारण सुख की अनुभूति होगी। प्रेम करने वालों के लिए अच्छा समय है। यदि विवाह करने की सोच रहें हैं तो यह समय बहुत अच्छा है। और भी

मकर अप्रैल राशिफल 2015


महीने के प्रारम्भ में मन थोड़ा अशांत रहेगा। लोगो से दूर एकांत में रहने की प्रवृत्ति बनेगी। जो कुछ सोच रहे हैं वो अभी संभव नहीं हो पायेगा, अतः थोड़ा धैर्य से काम लें और सही समय का इंतजार करें। परन्तु कुछ ही दिनों में पुनः आप अपने को स्थापित कर लेंगे। पारिवारिक सुख में खूब वृद्धि होगी, जीवन साथी का खूब सहयोग मिलेगा। प्यार करने वालों के लिए भी बहुत सुनहरा समय है। अविवाहित लोग इस समय वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं। ज़मीन-जायदाद के मामलों में सफलता मिलेगी। नए घर तथा नए वाहन का योग बन रहा है। राज अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्य पक्ष साथ है, अतः नए कार्य में हाथ डाल सकते हैं। और भी

कुम्भ अप्रैल राशिफल 2015


इस माह अच्छा होगा यदि आप अपने क्रोध और वाणी पर बहुत नियंत्रण रखें। आर्थिक मामलों में कोई जोखिम ना उठायें। पराक्रम बढ़ा रहेगा और भाई बहनों का सहयोग मिलेगा लेकिन बड़े भाई और पिता से वैचारिक मतभेद तथा कुछ कष्ट मिल सकता है। भाग्य वश किसी बड़ी समस्या में फंसते-फंसते बचेंगे, क्योंकि इस समय सारी विषमताओं के बावजूद भाग्य मज़बूत है। बाहरी सम्बन्धो से लाभ मिल सकता है। उच्च अधिकारीयों या समाज के उच्च वर्ग के लोगों से संपर्क बढ़ेगा। खान-पान में सावधानी बरतें। पेट और लीवर सम्बन्धी बीमारियाँ सर उठा सकती हैं। और भी

मीन अप्रैल राशिफल 2015


मीन राशि वाले वाहन चलाते समय और यात्रा के दौरान जल्दबाजी ना करें और ना ही आवेशित हों क्योंकि दुर्घटना का योग बन रहा है। धन का आगमन सामान्य रहेगा। भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि रहेगी। मन बहुत चंचल रहेगा अतः निर्णय लेने में जल्दबाज़ी ना करें। भाग्य पक्ष थोड़ा कमज़ोर है अतः आर्थिक जोखिम ना उठायें और किसी नए कार्य में हाथ डालने से बचें। उच्च अधिकारियों या पिता के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है अतः उनके सामने विनम्र बने रहें अन्यथा नुकसान हो सकता है। हालांकि अपने संतान से सुख मिलने के संकेत हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें विशेषकर अपनी आँखों का। और भी… 



आज का पर्व!



आज की स्टॉक-मार्किट प्रिडिक्शन्स जानने के लिए क्लिक करें: सेंसेक्स-निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आज कामदा एकादशी है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। आज व्रत व पूजा के द्वारा अपने सभी पापों से मुक्ति पायी जा सकती है और एक सुखी जीवन व्यतीत किया जा सकता है।

आपका दिन मंगलमय हो!



Related Articles:

No comments:

Post a Comment