साप्ताहिक राशिफल 2016 (अगस्त 1 से 7 तक)

कैसा रहेगा यह सप्ताह? होंगे सकारात्मक बदलाव या जीवन में आएंगी परेशानियाँ? कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ़, बीवी का मिलेगा प्यार या बढ़ेगी आपसी तकरार? यह सब जानने के लिए पढ़े हमारा यह साप्ताहिक राशिफल जो आपकी 01 अगस्त से लेकर 07 अगस्त तक सारी भविष्यवाणी बताएगा।

Apne aane wale is saptah ko shandaar banae ke liye padhe saptahik rashifal.



मेष


यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देगा, हालाँकि कठिन परीश्रम के बलबूते आप इसमें बेहतर रिज़ल्ट भी पा सकते हैं। किसी भी कॉम्पिटीशन से पहले आपको अपने कौशल को और निखारने की आवश्यकता है। इस हफ़्ते भाई-बहन का प्यार आपकी ख़ुशी का कारण बनेगा। ऐसा भी संभव है कि कहीं पर आपको अपमान का घूँट पीना पड़े, इसलिए सतर्क रहें। अपने सहकर्मियों और पड़ोसियों से झगड़ा न करें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए अच्छा है, लेकिन काम की अधिकता के चलते कोशिश करने पर ही प्रेम के लिए समय निकल पाएगा। यदि सिंगल हैं तो कोई मिल सकता है। सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देगी। मध्य में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्ताहांत मिला जुला रह सकता है, किसी बात को लेकर कुछ मनमुटाव हो सकता है।

उपाय: गणपति की पूजा से आपकी सारी बाधाएँ पार होंगी। 

भाग्यस्टार: 3.5/5


इस सप्ताह कठिन परिस्थितियों में दोस्तों की मदद मिलेगी, लेकिन सावधान रहिएगा, उनका यह सपोर्ट लंबे समय के लिए नहीं होगा, हालाँकि यह सप्ताह आपके लिए कोई बुरे बदलाव नहीं लाएगा बल्कि इसमें आपकी जीवन की गाड़ी आराम से चलती रहेगी। हर क़दम पर माता-पिता का आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा आपके साथ रहेगी। वहीं आपके जीवनसाथी का भी प्रमोशन हो सकता है। साप्ताहिक संदेश आपके लिए यही है कि बस सफलता की प्राप्ति के लिए अपना पूरा ज़ोर लगाएँ। 

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम में प्रयास करने पर अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि मिलने के लिए प्रयासरत हैं तो कोई सुरक्षित जगह मिल सकती है, हालाँकि काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश करनी होगी। शुरुआती दिनों में आपसी बहस से बचें। मध्य मजेदार रहेगा साथ में मनोरंजन होगा। सप्ताहांत मिल-जुला है। किसी सहपाठी या सहकर्मी का साथ अच्छा लगेगा।

उपाय: वास्तविकता को पहचानने के लिए अपनी दृष्टि को वृहद करने की ज़रुरत है।

भाग्यस्टार: 3/5


मिथुन


मिथुन, इस सप्ताह आपके दोस्तों की बहुमूल्य सलाह आपके बहुत काम आएगी। दूसरों को अपनी प्रतिभा दिखाकर आपको अधिक अवसर नहीं मिल सकेंगे और यह परीस्थिति आपको दु:खी भी करेगी। इस सप्ताह आपको अपने खाने-पीने के लालच पर नियंत्रण करने की ज़रुरत है, क्योंकि आपको पेट से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है। पुराने दोस्तों से कुछ संक्षिप्त चर्चा संभव है। 

प्रेमफल: इस सप्ताह भाग दौड़ अधिक है, ऐसे में प्यार के लिए तभी समय निकल पाएगा जब आप इसके लिए पूरे दिल से प्रयास करेंगे। अलबत्ता यदि आप पार्टनर के साथ किसी दूर की यात्रा पर जाने के मूड में हैं तो समय अनुकूल है। शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल हैं। मध्य के दिनों में कुछ कहासुनी हो सकती है, लेकिन सप्ताह फ़िर से अनुकूलता का स्वाद घोल देगा।

उपाय: आत्मिक शांति के लिए दान करें। 

भाग्यस्टार: 3/5


कर्क


इस सप्ताह आपको अपनी प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ़ को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। यह सप्ताह आपको जीवनसाथी से थोड़ा दूर रखेगा। वहीं जैसे ही आपको तनाव महसूस हो तो आप काम से छुट्टी ले सकते हैं। आपके लिए यह सलाह है कि आप काम के दौरान छुट्टी लेकर कहीं घूमने जाएँ। जो लोग जॉब की तलाश में हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा मौक़ा होगा। आप अपने दस्तावेज़ को सुरक्षित रखें। 

प्रेमफल: वैसे तो सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है, लेकिन यदि आप पार्टनर को लेकर काफ़ी सीरियस है, उन्हें अपना जीवनसाथी बनाना चाह रहे हैं तो शनि देव महराज आपको प्यार करने की छूट दे सकते हैं अन्यथा प्यार में नीरसता रह सकती है। शुरुआती दिनों में पार्टनर के साथ रहने के मौक़े कम मिलेंगे। वहीं सप्ताह का मध्य भाग अनुकूल है। सप्ताहांत में कुछ बहसबाज़ी सम्भावित है।

उपाय: यात्रा के दौरान अपने पर्स की सुरक्षा करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


सिंह


यह सप्ताह सिंह के लिए ज़्यादा अनुकूल नहीं है। आपके माता-पिता इस हफ़्ते कहीं तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। इस वीक आपको दोस्तों से चैटिंग करने के बजाय अपने महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान देने की ज़रुरत है। ध्यान रखें, “कठिन परीश्रम ही सफलता की कुंजी है” और इसी के ज़रिए आपको मनवांछित परिणाम मिलेंगे। मोबाइल का बिल आपका बढ़ सकता है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें अन्यथा इसका भुगतान आपके लिए कठिन होगा। 

प्रेमफल: हालाँकि इस सप्ताह मिलने के मौक़े कम मिलेंगे, लेकिन जितने मौक़े मिलेंगे आप उन्हें पूरी तरह से इंज्वॉय करेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहेगी, इस समय प्यार में बेहतरीन गर्मज़ोशी देखने को मिलेगी। सप्ताह के मध्य में भावनाएँ कुछ अधिक उमड़ेगी, उन्हें संयमित रखने की ज़रूरत रहेगी। सप्ताहांत बेहतर रहेगा। पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र करेगा।

उपाय: अपने कार्य पर ध्यान दें।

भाग्यस्टार: 3/5


कन्या


कन्या के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी, हालाँकि मध्य में आप थोड़े व्यस्त रहेंगे। बच्चों से जुड़ी हुई समस्याएँ और उनकी बेवजह की डिमांड आपको परेशान करेंगी। आपके लिए यही मशविरा है कि आप ऐसे में शांत और सब्र से काम लें। आपका जीवनसाथी किसी अन्य जॉब के लिए जा सकता है या फिर उनकी प्रोन्नति संभावित है। 

प्रेमफल: यदि कहीं विवाह की बातें चल रही हैं तो उसमें सकारात्मक पहल होने के योग बन रहे हैं। यदि आप सिर्फ़ मौज़ मस्ती या फ़्लर्ट में यकीन रखते हैं तो सप्ताह कुछ ख़ास नहीं रहेगा, लेकिन यदि आप प्यार को लेकर गंभीर हैं तो सप्ताह की शुरुआत में अनुकूलता दिख रही है। किसी सहकर्मी के प्रति आकर्षण का अनुभव कर सकते हैं। मध्य और अंत भी बेहतर ही रहेंगे।

उपाय: भगवान गणेशजी की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

तुला


इस सप्ताह में आप धार्मिक क्रिया-कलापों में अधिक व्यस्त रहने वाले हैं। साथ ही आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। घर में कोई सदस्य मुश्किल घड़ी में आपका साथ देगा। क़ानूनी मसलों में आपको शुभ ख़बर मिलेगी। आपके सामाजिक दायरे में भी विस्तार होगा। कोई शक्तिशाली व्यक्तित्व आपको प्रभावित कर सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर मदद करेंगे। 

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको प्रेम में अनुकूलता मिलती रहेगी। शुरुआत में साथ में घूमें फिरें या देवदर्शन के लिए जाएँ। सप्ताह के मध्य में एक-दूसरे को प्यार के साथ-साथ सम्मान भी देने की ज़रूरत रहेगी। कोई भी अपमान जनक बात भूल कर न करें। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा। चाहें तो साथ में कोई लंबी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। विवाहितों के लिए अधिक अनुकूलता रहेगी।

उपाय: शाम को किसी काले कुत्ते को गेहूँ की रोटी खिलाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


वृश्चिक


वृश्चिक, पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आप दोनों साथ में कोई ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। आप अपनी खोई हुई चमक भी पाएंगे। आपके लिए यही सलाह है कि अपने दुश्मनों से ज़रा होशियार रहें और ज़्यादा उत्तेजित होने की भी आवश्यकता नहीं है। आपका काम ठीक प्रकार से चलता रहेगा। घर में आप किसी नए सदस्य का स्वागत भी कर सकते हो। कार्यक्षेत्र में आप थोड़े बेचैन हो सकते हैं, इसलिए शांत बने रहें।

प्रेमफल: इस सप्ताह भाग दौड़ अधिक रह सकती है। इस सप्ताह कर्मों में पवित्रता जरूरी रहेगी। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत में मर्यादित आचरण ज़रूर अपनाएँ, क्योंकि समय कम अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में काम और प्यार के बीच सामंजस्य बिठाना उचित रहेगा। सप्ताहांत बेहतर है, प्यार का आनंद आएगा। किसी सहकर्मी या सहपाठी से प्रेम होने की स्थिति में और भी आनंद रहेगा।

उपाय: घर में आने वाले नए सदस्य को उपहार भेंट करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


धनु 


यह सप्ताह ख़ासकर बिज़नेसमैन के लिए लाभकारी सिद्ध होने वाला है। धनु, आपको इस हफ़्ते प्रमोशन अथवा आपकी सैलरी में इज़ाफ़ा हो सकता है। चाहें तो आप इस वीक जिम ज्वॉइन कर सकते हैं या फ़िर किसी फ़ूड एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। आप इन दिनों त्वचा संबंधी समस्या का सामना करेंगे। ऐसे में ठीक प्रकार से दवाई लें। अंत में आपके लिए यही सलाह है कि आप अपने स्किन का ख़्याल रखें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों में मिले जुले परिणाम देने का संकेत कर रहा है। बड़ी कोशिशों के बाद ही मिलना सम्भव हो पाएगा। यदि उनके घर से आपके घरेलू सम्बंध हैं तो परिणाम अपेक्षाकृत अच्छे रह सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रह सकती हैलेकिन सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल नहीं है। सप्ताह के अंत में बेहतरी रहेगी, कोई सहकर्मी अच्छा लग सकता है।

उपाय: गर्म मसालेदार खाने से परहेज़ करें।

भाग्यस्टार: 3/5


मकर


आपकी योग्यता किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है जो आपके लिए हरक़दम पर सहायक होगी, इसलिए निश्चित ही ऐसे कठिन समय में बड़े शांत और सब्र से काम लेंगे। आपके कठिन परीश्रम की लोग तारीफ़ करेंगे। आप इस हफ़्ते शॉपिंग के लिए जाएंगे, लेकिन ध्यान यह रखना कि बेवजह की चीज़ों में पैसे ख़र्च न हों। वहीं विद्यार्थी इस वीक सामान्य परिणाम की अपेक्षा कर सकते हैं। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहेगा। इस सप्ताह आपको अपनी भाषाशैली पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। आपकी जरा सी चूप पार्टनर को नाराज कर सकती है। खासकर सप्ताह की शुरुआत में जानबूझकर बात का बतंगड़ नहीं बनाएंगे तो सब ठीक रहेगा। सप्ताह का मध्य कम अनुकूल है लेकिन सप्ताहांत अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम दे सकता है।

उपाय: बच्चों की अनावश्यक माँगों को ख़ारिज करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


कुंभ


इस सप्ताह सप्ताह आपका झुकाव आध्यात्मिक और धार्मिक क्रिया-कलापों की ओर होगा। आप किसी धार्मिक आयोजन की योजना भी बना सकते हैं। इसके साथ ही आप नित्य-प्रतिदिन अपने ईष्ट देवी/देवताओं की आराधना भी करें। आपके लिए यही सलाह है कि आप बिज़नेस में लिए गए फ़ैसलों पर अच्छी तरह से विचार करें। आपके बच्चे पढ़ाई में अच्छे परिणाम की आशा कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य इस हफ़्ते मौसम परिवर्तन से संबंधित किसी संक्रमण की चपेट में आ सकता है, इसलिए अपने आपको फ़िट बनाए रखें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा। यदि किसी के साथ जीवन भर रहने का इरादा है तो घर वालों से बात चलाइए, बहुत सम्भव है कि बात बन जाएगी। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है। विशेषकर विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।

उपाय: बिज़नेस से संबंधित निर्णयों में सावधानी पूर्वक सोच-विचार करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मीन


यह सप्ताह आप घर पर किसी नए पालतू जानवर का स्वागत कर सकत हैं। आपकी पर्सनाल्टी इस सप्ताह ख़ूब चमकेगी और आप दूसरों पर इसकी छाप छोड़ेंगे। आपके लिए बस यही सलाह है कि आप पड़ोसियों से संबंधित किसी मसले से दूरी बनाए रखें अन्यथा आपके रिश्ते उनके साथ थोड़े तल्ख़ीभरे हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र अथवा संस्था में आपका ओहदा बढ़ सकता है। कोई नया प्रस्ताव आपको मिल सकता है। कुल मिलाकर यह पूरा सप्ताह आपके लिए शानदार बीतने वाला है। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह अच्छे परिणाम देगा। हालांकि कि आपको अपने एटीट्यूड को लेकर थोड़ा सा मंथन करने की जरूरत रहेगी। शुरुआत में मूड कुछ बिगड़ा बिगड़ा सा रह सकता है लेकिन सप्ताह का मध्य भाग अच्छा है। किसी को प्रपोज करने या शिक्षण संस्थान में कोई पसंद आ सकता है। सप्ताहांत में किसी बात पर प्यार भरी तकरार सम्भावित है।

उपाय: भगवान शिव की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

ॐ नमः शिवाय - सावन सोमवार व्रत पूजा विधि

आज सावन का पहला सोमवार है और यहाँ हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस दिन को वरदान के रूप में बदल सकते हैं। आज का दिन उन लोगों के लिए सबसे ज़्यादा ख़ास है जो विवाह करना चाहते हैं। चाहे आपके जीवन में पहले से कोई शादी करने के लिए हो या नहीं, भगवान् भोलेनाथ सब ठीक कर देंगे।


सावन सोमवार व्रत व पूजा कब करें


सावन के पहले सोमवार को व्रत रखें और सुबह ही पूजा कर लें।

सावन सोमवार पूजा कैसे करें


  1. सुबह स्नान व साफ़-सफ़ाई कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। 
  2. सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें। 
  3. फिर ॐ नमः शिवाय के जप के साथ शिव जी की पूजा करें। 
  4. बेल पत्र, सफेद पुष्प, जल, शहद, और दूध चढ़ाएँ। यदि आपके आस-पास शिवलिंग है तो अभिषेक करें। गंगाजल हो तो पूजा में उसका उपयोग ज़रूर करें, यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
  5. यह व्रत सूर्योदय से सूर्यास्त तक रखा जा सकता है। 
  6. महा मृत्युंजय मंत्र व ॐ नमः शिवाय का जप पूरे दिन करते रहना चाहिए।


सावन का पहला सोमवार बहुत ही ख़ास है। इस दिन पड़ रहे दो योग कोई भी नया काम शुरू करने के लिए अत्यंत ही शुभ हैं।


सभी सावन के सोमवार शुभ होते हैं। आप ऊपर दी गई पूजा विधि द्वारा प्रति सोमवार शिव जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 2016 में सावन की तारीख़ें नीचे दी गई हैं: 

2016 में सावन सोमवार कब है


नीचे दी गई तारीख़ें पूर्णिमान्त कैलेंडर के अनुसार हैं, जो उत्तर भारत (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, आदि) में ज़्यादा प्रचिलित है। 

उत्तर भारत के लिए सावन सोमवार तिथियाँ


दिन
तारीख़
पहला सावन सोमवार
जुलाई 25, 2016
दूसरा  सावन सोमवार
अगस्त 1, 2016
तीसरा सावन सोमवार
अगस्त 8, 2016
चौथा सावन सोमवार
अगस्त 15, 2016

नीचे दी गईं सावन की तारीख़ें अमावस्यांत कैलेंडर के अनुसार हैं, जो दक्षिण भारत (आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आदि) में प्रचलित है।

दक्षिण भारत के लिए सावन सोमवार तिथियाँ


दिन तारीख़
पहला सावन सोमवार अगस्त 8, 2016
दूसरा  सावन सोमवार अगस्त 15, 2016
तीसरा सावन सोमवार अगस्त 22, 2016
चौथा सावन सोमवार अगस्त 29, 2016

सावन सोमवार के बारे में


सोमवार का दिन तो वैसे भी भोलेनाथ का ही होता है, सावन के सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करना और भी फलदायी हो जाता है। इसका कारण यह है कि श्रावण मास भगवान शंकर को समर्पित है।

अगर आपने हमारी सावन के ऊपर पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी जिसमें हमने वो 9 बातें बताई हैं जो शिव जी को बिलकुल नापसंद हैं तो यहाँ क्लिक करें: 9 बातें जो शिव जी को करती हैं क्रोधित

आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप इस शुभ समय का भरपूर इस्तेमाल कर पाएँगे।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (जुलाई 25 - जुलाई 31 तक)

25 जुलाई से 31 जुलाई के बीच का साप्ताहिक राशिफल 2016 एक बार फिर हाज़िर है ख़ास आपके लिए। इसमें दिए गए राशिफल और प्रेमफल के ज़रिए आप जान सकेंगे कि आपके सितारे इस सप्ताह क्या कहते हैं? साथ ही इसमें दिए गए उपायों के ज़रिए आप अपने सप्ताह को और भी शानदार बना सकते हैं।

July 25 se July 31 ka saptahik rashifal 2016.



मेष


मेष, इस सप्ताह आपकी तारीफ़ होगी। कार्यक्षेत्र में आपके साथ ख़ास तरीक़े से व्यवहार किया जाएगा। काम में आपका उम्दा प्रयास आपके लिए गुड प्वॉइंट लाएगा, इसलिए आपके लिए केवल यही कहना है कि आप इस दौरान घमंडी न बनें, अन्यथा इससे आपकी मानहानि हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और आग से इस हफ़्ते दूर रहें। वाहन को सावधानी एवं सुरक्षित तरीक़े से चलाएँ।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के मामले में आपको बहुत अधिक संतुष्टि नहीं दे पाएगा। कोशिश करें कि आप पूर्णत: मर्यादित रहें। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है। शायद मिलने का समय कम मिल पाए। मध्य अपेक्षाकृत अच्छा है। सप्ताहांत में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस समय आप अपने प्रेम में ताज़गी का अनुभव करेंगे।

उपाय: आग से दूरी बनाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


वृषभ


वृषभ, इस सप्ताह आप में एक साहसनुमा व्यक्तित्व झलकेगा। आप बेहद परिवक्वता, सब्र और शांत भाव के साथ परिस्थितियों का सामना करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियरों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा, हालाँकि कुछ ऐसी भी परिस्थितियाँ सामने आएंगी जिसमें आप भावुक होंगे। इस वीक आप अपने बच्चों एवं जीवनसाथी के साथ कहीं छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं।

प्रेमफल: इस सप्ताह आप प्रेम सम्बंधों में अच्छे परिणाम पा सकेंगे। यदि किसी को प्रपोज़ करने का मन बना रहे हैं तो परिस्थितियों को देखते हुए पहल कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत इस मामले में अधिक मददगार रहेगी। इस समय प्रेम-प्रसंगों में ताज़गी बनी रहेगी। सप्ताह का मध्य कमज़ोर है, लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है। साथ में किसी रेस्टोरेंट में जाना बेहतर रहेगा।

उपाय: भावुक होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपनी क्षमताओं को विकसित करने की ज़रुरत है।

भाग्यस्टार: 3/5


मिथुन


मिथुन को इस हफ़्ते मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं। जीवन में उतार-चढ़ाव के पलों के साथ अपनों का भी साथ छूट जाता है, लिहाज़ा ऐसे समय में आपके रिश्ते पार्टनर के साथ कमज़ोर होंगे। रचनात्मक कार्यों के प्रति आपकी ललक बढ़ेगी और इसमें ही आपका ज़्यादा समय बीतेगा। वहीं रोमांस के लिए यह सप्ताह ज़बरदस्त है। अपने कामों में आप कुछ हटके करेंगे, लेकिन यदि अपनी बुद्धि का प्रयोग नहीं करेंगे तो आपको उसमें हानि का सामना भी करना पड़ सकता है।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको प्यार में ज़्यादातर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। यदि कहीं मिलने के लिए प्रयासरत हैं तो मिलने के लिए सुरक्षित जगह मिल जाएगी। शुरुआती दिनों में काम के साथ-साथ प्यार के लिए भी समय निकालेंगे तो अच्छा रहेगा। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है, लेकिन सप्ताहांत में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है।

उपाय: बौद्धिक रूप से दोस्त बनाना आपके लिए मददगार साबित होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5


कर्क


कर्क, इस हफ़्ते आपको थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए बस यही सलाह है कि आप अपने स्वास्थ्य का ख़्याल अवश्य रखें, क्योंकि आपको आँख और पेट से संबंधित कोई इंफ़ेक्शन हो सकता है। इस सप्ताह आप अपने घर पर कुछ नया करेंगे। वाहन के रख-रखाव में आपका पैसा ख़र्च होगा। आपके संगी-साथियों में कोई आपकी सफलता से भी जल सकता है, इसलिए उनसे सावधान रहें।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। कोशिश करें कि इस सप्ताह ऐसा कोई वादा पार्टनर से न करें जिसे पूरा करने में संदेह हो, न ही अप्रिय संभाषण करें। सप्ताह के शुरुआती दिनों में भाग दौड़, काम व प्यार दोनो के बीच सामंजस्य ज़रूरी होगा। सप्ताह का मध्य काफ़ी आनंददायी रहेगा। सप्ताहांत में मिलने का मौक़ा शायद कम मिल पाए।

उपाय: पैसों की बचत करें।

भाग्यस्टार: 4.5/5


सिंह


सिंह, आपका व्यक्तित्व लोगों को अचंभित करेगा। वे आपकी लेखन शैली की तारीफ़ के पुल बाँधेंगे। दुश्मनों को पराजित करने में भी आप कामयाब रहेंगे। दोस्तों का साथ ज़िदंगी भर के लिए होगा। आपके सुझाव के अनुसार आपके दोस्त भी उसी कार्यक्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते हैं जिसमें आप हैं। इस हफ़्ते आप किसी ख़ूबसूरत सी यात्रा का प्लान आप कर सकते हैं। इससे आपको मनवांछित परिणाम भी मिलेंगे।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहेगा। दूर रहने वाले पार्टनर से मिलना हो सकता है, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ भी अव्यवहारिक करने से बचना होगा। सप्ताह के मध्य में कार्य भार अधिक रह सकता है ऐसे में काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाकर आनंद लें। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहेगा, अत: प्रेम का आनंद लेते रहें।

उपाय: अपनी किस्मत को चमकाने के लिए भगवान शिव की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कन्या


कन्या, इस सप्ताह आपकी रुचि देवीय शक्ति की ओर बढ़ेगी जिसके चलते साइंस से आपका सामना हो सकता है। धन की बात करें तो इसमें आपको फ़ायदा मिलेगा। आय के श्रोत बढ़ेंगे। समाज में आपकी प्रसिद्धि होगी। समय आपके अनुकूल है जिसके चलते आप हर प्रकार से लाभान्वित होंगे। यदि आप जर्नलिज्म, रक्षा, या फ़ैशन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला जुला रहने वाला है। यदि आप विवाहित हैं या विवाह की बात चल रही है और आप मंगेतर से कहीं मिलना चाह रहे हैं तो आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है। सप्ताह की शुरुआत इन कामों के लिए अनुकूल है। मध्य में अनुकूलता कम रहेगी। वहीं सप्ताहांत में खोई हुई अनुकूलता वापस आएगी और आनंद की अनुभूति होगी।

उपाय: अपनी क्षमता के अनुसार दान करें।

भाग्यस्टार: 3/5


तुला


तुला, आपके घर पर शुभ कार्य होने से आप इस हफ़्ते थोड़े व्यस्त रहेंगे। वहीं कार्य में आप अपना 100 फ़ीसदी देने से नहीं चूकेंगे। यदि आप किसी काम को बड़ी शिद्दत के साथ करते हैं तो इसमें आपको आश्चर्यजनक परिणाम मिलेगा। इन सात दिनों के बीच आपको पेट दर्द अथवा सिरदर्द की शिकायत रह सकती है। किसी दुर्घटना होने के भी योग हैं, इसलिए स्वयं को इलेक्ट्रॉनिक आइटम से दूर रखें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। किसी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखना हो तो रखा जा सकता है। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, हालाँकि कुछ नोकझोक सम्भावित है, लेकिन उससे प्रेम में कोई कमी नहीं आएगी। सप्ताह के मध्य में पूरी तरह से अनुकूलता देखने को मिलेगी, लेकिन सप्ताहांत कुछ भी कमज़ोर रह सकता है।

उपाय: अपनी दिनचर्या और खाने-पीने की आदतों का ध्यान रखें।

भाग्यस्टार: 3/5


वृश्चिक 


वृश्चिक की इस सप्ताह कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। आपका प्रिय व्यवहार सीनियरों को पसंद आएगा। इसकी सहायता से आपका उत्थान संभव है। जैसे कि इससे आपकी सैलरी में इज़ाफ़ा हो सकता है या फिर आपका प्रमोशन भी हो सकता है। जॉब की तलाश कर रहे युवाओं से यही कहना है कि वे अपने प्रयास में लगे रहें। वहीं प्रेम जीवन के लिए समय अच्छा है। हो सकता है कि आप किसी के दिल में बस जाएँ।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है, लेकिन कामों में इतना नहीं उलझना है कि प्रेम नज़रअंदाज़ हो जाय। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। किसी सहपाठी या सहकर्मी के साथ रहकर अच्छा लगेगा। वहीं मध्य में प्यार भरी नोकझोक होगी। सप्ताहांत भी अनुकूल है, लेकिन अंतिम के एकाध दिन कम अनुकूल रह सकते हैं।

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


यह सप्ताह आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी जिसके कारण समाज में आपकी वाहवाही होगी। घर के सदस्यों के साथ बहुमूल्य समय व्यतीत करेंगे। किसी ख़ास के लिए तोहफ़े में पैसे ख़र्च हो सकते हैं। घर में ख़ूबसूरत पलों का अनुभव करेंगे। आपकी बेहतर कार्यशैली और मुस्कराहट किसी के भी दिल को पिघला सकती है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला जुला रहने वाला है। प्यार में पारदर्शिता रखेंगे तो और भी अनुकूलता बनी रहेगी, हालाँकि शुरुआती दिनों में कोई चिंता परेशान कर सकती है, लेकिन मिलने मिलाने के लिए समय अनुकूल है। मध्य का समय और अधिक अनुकूल है। वहीं सप्ताहांत में भी पूरी अनुकूलता बने रहने के योग बन रहे हैं।

उपाय: घर के नौकरों को उपहार भेंट करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मकर


मकर, यह सप्ताह पार्टनर और लाइफ़ पार्टनर के साथ संबंधों को सुधारने के लिए अति शुभ है। आपके मीठे सम्भाषण पर लोग विश्वास करेंगे। यदि आपको कोई बीमारी है तो उसमें इस हफ़्ते धीरे-धीरे सुधार होगा। आपके लिए यह सलाह है कि आप कृपया रात्रि में यात्रा न करें। यदि आपको किसी भी चीज़ से एलर्जी है तो उसके लिए आप सावधान रहें।

प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। यदि विवाह के योग्य हैं तो विवाह की बात पक्की होने के योग बन रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत में मुमकिन हो तो साथ में कहीं घूमने जाएं या फ़िल्म देखें। सप्ताह के मध्य में थोड़ा तनाव सम्भावित है। वहीं सप्ताहांत अनुकूल है। प्यार का पूर्णानंद मिलेगा और बेवजह की नोकझोक से बचेंगे तो और अच्छा रहेगा।

उपाय: ग़रीब लोगों को दान करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कुंभ


कुंभ इस सप्ताह आपके साहस का स्तर ऊँचा रहेगा जिससे आप अपने दुश्मनों को मात देंगे। आपको अपनी जीवन शैली में थोड़े बहुत बदलाव करने की आवश्यकता है। समाज हित के कार्यों में आपको सबसे आगे रहने की ज़रुरत है। कार्यक्षेत्र में आप आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे। आपके जीवन में कुछ नए लोगों का आगमन होगा जो जीवनभर आपके दोस्त रहेगे। सप्ताह के अंत में कुछ मनोरंजन भी हो सकता है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अच्छा है, लेकिन आपसी बहस से बचना होगा। साथ ही पार्टनर के स्वास्थ्य का ख़्याल भी रखें। शुरुआती दिनों में बेवजह की बहस से बचें और प्यार भरी बातों को वरीयता दें। सप्ताह के मध्य में पार्टनर के साथ मनोरंजन करें। वहीं सप्ताहांत में किसी सुरक्षित जगह पर मिलकर फ़्यूचर की प्लानिंग पर चर्चा कर सकते हैं।

उपाय: घमंडी न बनें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मीन


मीन, आपके लिए यह सप्ताह शानदार है। सारी चीज़ें आपके हित में होंगी और सफलता भी मिलेगी। घर में ख़ुशनुमा माहौल बना रहेगा। आपके जीवनसाथी का सहयोग हरदम मिलता रहेगा, इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। घर में किसी शुभ कार्य के होने की उम्मीद है जिसकी सहायता से घर में ख़ुशियाँ आएंगी। आपके लिए बस यही संदेश है कि आप अपने खाने-पीने की आदत में नज़र रखें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आपको अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। शुरुआती दिनो में आप थोड़ा भावुक रह सकते हैं, लेकिन भावुक होकर पार्टनर का दिल न दुखाएँ। सप्ताह के मध्य भाग में प्यार भरी ख़ूब बातें करें। सप्ताहांत भी अच्छा है, लेकिन किसी कारण से कुछ तनाव रह सकता है। कोशिश करने पर तनाव से मुक्ति पाई जा सकेगी और सप्ताह को इंज्वॉय कर सकते हैं।

उपाय: दूषित भोजन से अपने को दूर ही रखें।

भाग्यस्टार: 4.5/5



इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

सावन प्रारंभ - 9 बातें जो शिव को करती हैं क्रोधित

सावन का महीना आज से प्रारंभ होकर आगामी 18 अगस्त यानी रक्षा बंधन को समाप्त होगा। श्रावण को शिव का माह माना जाता है, जिसमें किये गए धार्मिक क्रिया-कलापों के प्रभावों को सभी जानते हैं। पर कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनको करने से भगवान् शिव क्रोधित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वो 9 बातें जिनसे हो जाते हैं सावन में शिव नाराज़। 

Sawan ka mahina Hinduon ke liye sabse shubh hota hai; khaaskar un logon ke liye jinhe apne jeevan mein prem ke liye badi jagah banani hai.



चतुर्मास के दौरान ही सावन का आगमन होता है, इसलिए भगवान् शिव ही विष्णु का कार्यभार सम्भालते हैं। माना जाता है कि इस दौरान भगवान् शिव में त्रिदेव (ब्रह्मा-विष्णु-महेश) की शक्ति समाहित होती है और वे भक्तों की किसी भी कामना को पूर्ण कर सकते हैं। इसलिए यह भी जानना बहुत ज़रूरी है कि ऐसी कौनसी 9 बाते हैं जिनकी वजह से भगवान् शिव क्रोधित हो सकते हैं।

इन 9 बातों का सावन में करें परहेज़

  1. जीवनसाथी के साथ न झगड़ें और यदि ऐसा होता है तो शिव-पार्वती की आराधना कर लें। 
  2. तामसिक चीज़ों से परहेज़ करें क्योंकि सावन के दौरान भगवान् शिव ही विष्णु जी का कार्यभार संभालते हैं, इसलिए इस दौरान मांस, मछली, मदिरा, आदि का सेवन करना उचित नहीं है।
  3. दूध का सेवन न करें क्योंकि सावन माह में दूध का सेवन करने से वात दोष बढ़ता है। इसलिए शिवलिंग को इन दिनों दूध से स्नान कराया जाता है।
  4. इस दौरान बैंगन की सब्ज़ी न खाएँ क्योंकि सावन में इसे अपवित्र माना जाता है। कुछ लोग द्वादशी तिथि, चतुर्दशी तिथि और कार्तिक मास में भी इसका सेवन नहीं करते हैं।
  5. ब्रह्म मूहूर्त में उठकर शिव की आराधना करना न भूलें, ऐसा कहा जाता है कि पिछले कर्मों के पाप धोने के लिए प्रतिदिन सबेरे जल्दी उठकर शिव का स्नान कराकर उनकी आराधना करनी चाहिए।
  6. भगवान शिव के भक्तों को नाराज़ न करें; सावन शिव का माह है, इसलिए उनके भक्तों की सेवा करना उन्ही की सेवा करने के बराबर है। भोले बाबा के भक्तों की मदद करें और उन्हें ठेस न पहुँचाएँ।
  7. सावन के दौरान हरी पत्तेदार सब्ज़ियों का सेवन न करें; सावन मास में हरी पत्तेदार सब्ज़ियों को खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है।
  8. बैल को चारा खिलाएँ, उन्हें चोट न पहुँचाएँ; यदि सावन के दौरान आपको कोई बैल दिख जाता है तो उसे भगाएँ नहीं, बल्कि प्रेमभाव से उसकी सेवा करें क्योंकि नंदी बैल भगवान् शिव के वाहन हैं।
  9. किसी को अपने शब्दों से ठेस न पहुंचाएँ और बड़ों का आदर करें।

भगवान कैलाश शंभु के लिए सोमवार का दिन पवित्र माना जाता है, भक्तगण उन्हें मनाने के लिए इस दिन व्रत रखते हैं। इसलिए हम नीचे श्रावण सोमवार की तिथियों को आप से साझा कर रहें हैं:

  • जुलाई 25, 2016
  • अगस्त 1, 2016
  • अगस्त 8, 2016
  • अगस्त 15, 2016
उपरोक्त दिए गए दिनाँक उत्तर भारतीय हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हैं।

आज, सावन के पहले दिन, बुध कर्क राशि में उदय हो रहा है। आशा करते हैं कि सावन के शुभ अवसर पर इस जानकारी की सहायता से आप भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएँ!


आने वाले पर्व


2 बड़े पर्व श्रावण की शुरुआत के साथ आ रहे हैं।

  • पंचक (जुलाई 22 से 26)
  • संकष्टी चतुर्थी (जुलाई 23)

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

गुरु पूर्णिमा आज - जानें वेद व्यास जी के पाँच दुर्लभ रहस्य

गुरु पूर्णिमा व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जानी जाती है। यह त्यौहार वेद व्यास जी के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन हमारे गुरुओं के सम्मान के लिए होता है। वेद व्यास जी सभी गुरुओं के गुरु माने जाते हैं। इस गुरु पर्व पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े 5 दुर्लभ रहस्य। 

Guru Purnima ka utsav hamare Guru ko aadar bhent karne ke liye manaya jaata hai.



वेद व्यास से जुड़े 5 रहस्य 


  1. ऐसा माना जाता है कि वेद-व्यास जी भगवान् विष्णु के अवतार थे।
  2. उनका पूरा नाम कृष्ण द्वैपायन था।
  3. वेदों को लिखित रूप में व्यवस्थित करने के कारण उनका नाम वेद-व्यास पड़ा। चार भागों में विभाजित होने के बाद वेदों के नाम इस प्रकार हैं: ऋग्वेद, अथर्ववेद, सामवेद और यजुर्वेद
  4. वे महाभारत के रचयिता भी थे।
  5. वे महर्षि पराशर और सत्यवती (मछुआरे की कन्या) के पुत्र थे।

गुरु पूर्णिमा


गुरु पूर्णिमा एक राष्ट्रीय स्तर का पर्व है जो हमारे अध्यात्मिक और बुद्धिजीवी गुरुओं को समर्पित है। यह पर्व आषाढ़ (जून-जुलाई) मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सांस्कृतिक रूप से यह त्योहार हिन्दू और बौद्ध धर्म के अनुयायी मनाते हैं।

गुरु पूजा विधि


इस शुभ अवसर पर वेद व्यास जी अथवा अपने आराध्य गुरु की पूजा-आराधना की जाती है। इसमें आपके गुरु कोई व्यक्ति, किताब या अन्य कोई प्रतीक चिह्न जिसने आपको जीवन में सही मार्ग दिखाया है, हो सकते हैं। यदि आपके गुरु शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हैं और या फिर आप वेद-व्यास जी को अपना गुरु मानते हैं, तो नीचे दी गई पूजा विधि से गुरु पूर्णिमा मना सकते हैं:

  1. पूजा स्थल को साफ़ करें और घर के सभी सदस्य स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। 
  2. पूजा की वेदी सजाएँ और उस पर गुरु की प्रतिमा रखें। 
  3. वेदी पर प्रसाद के रूप में फल भी रखें।
  4. गुरु को आमंत्रित करें। 
  5. पहली आरती अगरबत्ती के साथ गाएँ। 
  6. दूसरी आरती पूजा थाल के साथ गाएँ जिसमें घी का दिया, हल्दी और चन्दन, चावल, कुमकुम और फूल रखें। फूल गुरु के सामने चढ़ाएँ। हल्दी और चन्दन ज्ञान का प्रतीक हैं। कुमकुम को शुभ व शक्ति का रूप माना गया है। चावल पवित्रता और पोषण का रूप हैं। फूल अंदर की अच्छाई का प्रतीक हैं। 
  7. आरती के बाद प्रार्थना करें और गुरु को धन्यवाद कहें।
  8. पूजा के बाद गुरु के सामने कुछ देर बैठें और आशीर्वाद लें। 
  9. इसके बाद आप ध्यान भी लगा सकते हैं।

वेद व्यास


व्यास के जन्म के बाद महर्षि पाराशर दुनिया में ज्ञान का प्रसार करने निकल पड़े। जब तक वे लौटकर आए, व्यास जी 6 वर्ष के हो चुके थे और वे अपने पिता की महानता के बारे में जानते थे।

व्यास अपने पिता से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने अपने पिता से उनके साथ चलने का आग्रह किया। यह सुनकर पाराशर ने कहा कि वे उनके साथ एक शिष्य की तरह पर चल सकते हैं, पुत्र की तरह नहीं। जिस पर व्यास सहमत हो गए।

व्यास अपने पिता की छत्रछाया में बड़े हुए। उनकी ज्ञान को समझने की अपार क्षमता विकसित हुई। 16 साल की उम्र में वे बड़े ही बुद्धिजीवी हो गए थे।

वेदों का ज्ञान कहीं लिखा नहीं था बल्कि लोगों को मुंह-जवानी याद था। एक बार गंगा के निकटवर्ती मैदानों में सूखा पड़ गया, जो 14 सालों तक चला। इतने साल तक बादलों से एक बूँद भी पानी नहीं बरसा। इन दिनों में लोग वेदों का उच्चारण करना भूल गए और भोजन की तलाश में लगे रहे। जब बारिश हुई तब वेद-व्यास जी को खोए हुए ज्ञान का एहसास हुआ और तभी उन्होंने वेदों की लिखित रूप में रचना की।

वेद-व्यास द्वारा रचित 4 वेद इतिहास के सबसे बड़े आलेख माने जाते हैं। 

बौद्ध धर्म में गुरु पूर्णिमा का महत्व


बौद्ध धर्म के इतिहास के अनुसार इस दिन “संघ” का निर्माण हुआ था, जिसमें प्रबुद्ध लोग शामिल थे। इस समय बुद्ध भगवान् ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था। कुछ समय बाद इस संघ में 60 प्रबुद्ध हो गए और बुद्ध ने उन सभी को दुनिया के कोने-कोने में अकेले जाकर धर्म का प्रचार करने को कहा। यह 60 साधु अरिहन्त कहलाए।

आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्थक रहा होगा। अगर आपके मन में किसी भी तरह का सुझाव या सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें। 

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (जुलाई 18 - 24 तक)

18 जुलाई से 24 जुलाई के बीच का साप्ताहिक राशिफल 2016 एक बार फिर हाज़िर है ख़ास आपके लिए। इसमें दिए गए राशिफल और प्रेमफल के ज़रिए आप जान सकेंगे कि आपके सितारे इस सप्ताह क्या कहते हैं? साथ ही इसमें दिए गए उपायों के ज़रिए आप अपने सप्ताह को और भी शानदार बना सकते हैं।

July 18 se July 24 ka saptahik rashifal 2016



मेष


यह सप्ताह आपके लिए आराम से बीतने वाला है। इसमें आपको कोई तनावपूर्ण परिस्थिति परेशान नहीं करेगी। आप अपने परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे। फ़ैमिली के लोगों के साथ भी आपका व्यवहार अच्छा रहेगा। इसके साथ ही आप इस हफ़्ते अपने से विपरीत लिंग के व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं। मोबाइल अथवा लैपटॉप ख़रीदने के योग हैं जो आपको नेट सर्फ़िंग में बिज़ी रखेगा। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए सामन्यत: अच्छा रहने वाला है। फ़िर भी यदि प्रेम में पवित्रता बनाए रखेंगे तो और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत में किसी देव स्थल पर जाएँ इससे संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी। सप्ताह के मध्य में काम और प्यार दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर आप आनंद लें। सप्ताहांत सामान्यत: अनुकूल रहेगा।

उपाय: घमंड का त्याग करें।

भाग्यस्टार: 3/5


वृषभ


यह सप्ताह आपको मिलेजुले परिणाम देने वाला है। कार्य के दबाव को एक तरफ़ रखते हुए आप दोस्तों के साथ इस सप्ताह कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा एक टॉस्क आपको ऐसा मिलेगा जो आपको बेहद व्यस्त रखेगा। यह आपके लिए सिरदर्द का कारण बनेगा। एक समय ऐसा भी आएगा जिसमें आप थोड़े भावुक भी हो सकते हैं। विद्यार्थी अपने एग्ज़ाम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

प्रेमफल: “प्रेम सिर्फ़ मनोरंजन के लिए नहीं होता, यदि प्रेम में से पवित्रता व विश्वास हट जाता है तो वह प्रेम नहीं रह जाता।” इस बात का ध्यान रखेंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। मध्य थोड़ा-सा कमज़ोर है, लेकिन सप्ताहांत में खोई हुई एनर्जी फ़िर से मिल जाएगी और प्रेम की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी।

उपाय: ज़िन्दगी में हमेशा आशावादी बनें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


मिथुन


इस वीक ख़ुशियाँ आपके दरवाजे में दस्तक देंगी और घर में किसी नए सदस्य का आगमन होगा। वहीं शादीशुदा कपल्स के लिए समय शानदार है। वे अपने बच्चों से ख़ुशियाँ प्राप्त करेंगे। ऐसी संभावना है कि उनकी इच्छाएँ भी इस सप्ताह पूरी हो जाएँ। इस बीच आप किसी लोन के लिए अर्जी लगा सकते हैं और निवेश भी कर सकते हैं। आपके जीवन में लाभ प्रवेश करेगा।

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम सम्बध के लिए अनुकूलता लिए हुए है, लेकिन किसी पड़ोसी की नज़र आप पर टेढ़ी रह सकती है। मर्यादित न रहने की स्थिति में बदनामी का डर भी रहेगा, हालाँकि शुरुआती दिनों में पूरी अनुकूलता है। विशेषकर आप विवाहित हैं तो और भी आनंदित रहेंगे, लेकिन मध्य में मर्यादित रहना होगा। वहीं सप्ताहांत मिला जुला रहेगा।

उपाय: मंज़िल को पाने के लिए सही दिशा में चलें।

भाग्यस्टार: 3/5


कर्क


कर्क के लिए समय शुभ है, यदि वे अपने लिए किसी जॉब की लताश में हैं तो। घर में परिवार के लोगों के साथ असंतुष्टि के कारण मतभेद संभव हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपने कामों में कड़ी मेहनत की ज़रूरत है। ख़ासकर विद्यार्थियों को मनचाहा परिणाम पाने के लिए जमकर मेहनत करनी होगी।

प्रेमफल: सामान्यत: प्रेम सम्बंधों में मिठास रहेगी, लेकिन अप्रिय संभाषण से बचना होगा, साथ ही बचना होगा बेवजह और अचानक आने वाले ग़ुस्से से। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत में ऐसा कर सकेंगे तो प्रेम का आनंद मिल जाएगा। मध्य भी अनुकूल है। प्रेम का पूरा आनंद मिलने के योग है। विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है, लेकिन सप्ताहांत में सावधानी आपेक्षित रहेगी।

उपाय: ड़्राइविंग करते समय अपने जीपीएस को ऑन रखें।

भाग्यस्टार: 3/5


सिंह


सिंह यह समय आपके लिए बेहतर है, लिहाज़ा आप अपनी सारी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा दीजिए, लेकिन हाँ, सफलता पाने के लिए अनैतिक कार्यों से कृपया दूरी बनाए रखें। घर अथवा ऑफ़िस में आप अपने व्यवहार में शालीनता लाएँ, अपने ग़ुस्से को क़ाबू करें। विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने अध्ययन में और सुधार लाएँ। जंक फ़ूड को खाने से परहेज़ करें। 

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। किसी ग़ैर जाति से आँखें चार होने के भी योग है अथवा किसी शिक्षण संस्थान में कोई अच्छा लग सकता है। इस काम में शुरुआती दिन अधिक मददगार रहेंगे। सप्ताह के मध्य में अपने ईगो को एक किनारे रखकर काम लेंगे तो सब बढ़िया रहेगा। सप्ताहांत मिला जुला है, साथी की भावनाओं और मर्यादा का ख़्याल रखें।

उपाय: फ़ैसले लेने से पहले अच्छी तरह उस पर विचार करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कन्या


कन्या इस सप्ताह आप लाभकारी परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। आपका विवेक, ड्रेसिंग स्टाइल और संवाद शैली लोगों को ख़ूब भाएगी। साक्षात्कार में आपको मनवांछित फल मिलेगा। ऐसे भी चांस हैं कि आप इस सप्ताह कोई प्रोपर्टी या नया वाहन ख़रीद सकते हैं। मिष्ठान आदि से परहेज़ करें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। यदि विवाह योग्य हैं तो विवाह प्रस्ताव मिलने के अच्छे योग हैं। किसी को प्रपोज़ करना हो तो भी समय मददगार हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में किसी मित्र के घर पर ही मिलना ठीक रहेगा। मध्य काफ़ी अनुकूल है, लेकिन सप्ताहांत में थोड़ी-सी प्यार वाली नोंकझोंक हो सकती है।

उपाय: भगवान शिव की आराधना करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य मेनटेन रहेगा। साथ ही आपको छोटी-मोटी बीमारियों से भी निजात मिलेगी। घर की साज-सज्जा पर आपका ख़र्चा भी बढ़ सकता है, लिहाज़ा ऐसे ख़र्चों पर लगाम लगाएँ। नौकरी करने वालों की आय तो स्थाई रहेगी लेकिन क़ारोबारियों को आय में बड़ा फ़ायदा होगा। आप इस वीक कहीं बाहर भी घूमने का प्लान कर सकते हैं।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा, हालाँकि किसी पड़ोसी से प्रेम की स्थिति में कुछ विवादास्पद स्थितियाँ निर्मित हो सकती हैं। शुरुआती दिनों में किसी वाटर फ़ाल वाली जगह पर घूमने का मूड बने तो साथ जाएँ। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है, लेकिन पार्टनर या आपका मूड थोड़ा ऑफ़ रह सकता है, हालाँकि सप्ताहांत इसकी भरपाई कर देगा।

उपाय: बेवजह के ख़र्चों पर लगाम लगाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


वृश्चिक 


आप इस वीक किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। धार्मिक रूचि के कारण आपके धर्मिक क्रिया कलापों में इज़ाफ़ा होगा। पेशेवर लाइफ़ में आप बहुत ही शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपकी मेहनत सबको चौंकाएगी। इस दौरान आपके प्रोमोशन पर विचार किया जा सकता है। इस सप्ताह आपके लिए यह संदेश है कि आप यदि कहीं बाहर जाते हैं तो अपने साथ दवाइयाँ अवश्य ले जाएँ।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन क्रोध और वासनात्मक विचारों को मर्यादा में रखना होगा। शुरुआती दिनों में मीठी-मीठी बातें करें और किसी अच्छे रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन करें। मध्य में एक मूवी तो बनती है। सप्ताहांत में चाहें तो आप अपने काम पर पूरा ध्यान दे सकते हैं, प्यार के लिए थोड़ा कम समय भी होगा तो भी चलेगा।

उपाय: अपनी योग्यता के अनुसार दान करें। 

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


इस सप्ताह आप अपनी संवाद शैली और लेखन शैली में सुधार करेंगे। अपने घर में आप कुछ नयापन लाएंगे। इसके साथ ही आप व्यवसाय में भी कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जो आपको फ़ायदा पहुँचाएगा। यदि हम स्वास्थ्य जीवन की बात करें तो आपको इस सप्ताह पेट और आखों से संबंधित इंफ़ेक्शन हो सकता है, इसलिए अपनी अधिक चिंता करें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप मिलने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो फ़ोन आदि से भी काम चलेगा, लेकिन इस समय आपकी वाणी बिल्कुल मिठास भरी होनी चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में भावुक हों, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ ग़लत न कहें। मध्य अच्छा रहेगा। सप्ताहांत के मिलेजुले रहने के योग हैं।

उपाय: भगवान शिव की आराधना आपके लिए लाभकारी होगी।

भाग्यस्टार: 2.5/5


मकर


यह सप्ताह प्यार के रिश्तों को और मज़बूत करेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार भरे लम्हों को सेलीब्रेट कर सकते हो। उनके साथ कहीं छुट्टियाँ भी बिता सकते हो। इन सब अच्छी ख़बरों के साथ-साथ आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ भी हो सकता है। कहीं नए श्रोत से इनकम आ सकती है। बिज़नेस में भी कुछ एक्सपेरीमेंट करने के लिए समय उचित है।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिलेजुले परिणाम देने का वादा कर रहा है। यदि आप काम के साथ साथ प्रेम के लिए पर्याप्त समय निकाल पाएँ तो परिणाम काफ़ी सुखद रहेंगे, हालाँकि शुरुआती दिन अपेक्षाकृत कम अनुकूल हैं, लेकिन मध्य में अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। सप्ताहांत मिलाजुला है, इस समय बेवजह बहस न करके मनोरंजन करना उचित रहेगा। 

उपाय: अपनी योग्यता के अनुसार दान करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कुंभ


यह सप्ताह आपको थोड़ी तनावपूर्ण परिस्थितियों का अनुभव कराएगा। ऐसे में आप अपनी सेहत का ख़्याल ज़रूर रखें। लोन एवं निवेश से दूरी बनाएँ। वहीं जो लोग बिज़नेस में हैं, उन्हें थोड़ा नुकसान होने की संभावना है, हालाँकि थोड़ी देर के बाद ही सही, लेकिन ख़ुशियों का आगमन अवश्य होगा। बस अपनी आत्मशांति पर ध्यान दें। घर में अपने बुज़ुर्गों की सेहत का ख़्याल अवश्य रखें।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिलेजुले परिणाम देने वाला रहेगा। इस समय स्वास्थ चिंतन करें और चिड़चिड़े होने से बचें, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। ऐसे में प्यार का आनंद लें। सप्ताह के मध्य में साथ में रहने के मौक़े कम ही मिल पाएंगे। वहीं सप्ताहांत बेहतर रहेगा। आप थोड़े भावुक रह सकते हैं, लेकिन भावनाओं में बहकर संयम खोने से बचना होगा।

उपाय: अनावश्यक रूप से पैसों को ख़र्च न करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


मीन


इस सप्ताह आप अपनी स्टाइल और लुक में बदलाव कर सकते हैं। वहीं जो लोग फ़िजिकल एक्टीविटीज़ में लगे हुए हैं उन्हें इस सप्ताह लाभ मिलेगा। आप अपने घर की डिज़ाइन से बोर हो सकते है, लिहाज़ा आप उसमें कुछ नयापन करेंगे। घर में बच्चों की ख़्वाहिशों को पूरा करने की ख़ातिर आपका ख़र्च बढ़ेगा। इसके अलावा आप इस सप्ताह वाहन या फिर इलेक्ट्रॉनिक आइटम ख़रीद सकते हैं। अधिक कार्य के चलते है यह वीक आपके लिए बहुत ज़्यादा बिज़ी रहेगा।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह अच्छे परिणाम दे सकेगा। विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। किसी को प्रपोज़ करने का मन बना रहे हैं तो विवेकपूर्ण तरीक़े से कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है। सप्ताह के मध्य में भी ख़ूब सारी मौज़-मस्ती होने वाली है। सप्ताहांत मिलने का जितना भी समय मिले उसे इंज्वॉय करें, न कि उसे विवाद में निकालें।

उपाय: किसी शख़्स पर विश्वास करने से पहले उसका इतिहास ज़रूर जाँच लें।

भाग्यस्टार: 3/5


इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

चतुरमास प्रारंभ - क्या करें, क्या न करें

आज देवशयनी एकादशी है और आज से ही चतुरमास का प्रारंभ माना जाता है। पौराणिक कथानुसार कहा जाता है कि इस दौरान भगवान विष्णु चार माह के लिए निद्रासन में चले जाते हैं। जानें इससे संबंधित मुहूर्त, पूजा विधि एवं अन्य महत्वपूर्ण तथ्य।



Click here to read in English

हिन्दू पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। ग्रैगेरियन कैलेंडर के अनुसार यह पर्व जून-जुलाई के आसपास पड़ता है। चार मास (चतुरमास) के इस पर्व का समापन प्रबोधिनी एकादशी यानी कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की एकादशी (अक्टूबर-नवंबर के आसपास) को होता है।

ऐसा माना जाता है कि चतुरमास के दौरान भगवान विष्णु निद्रासन में चले जाते हैं और वे चार माह के बाद प्रबोधिनी एकादशी में इस नींद से जागते हैं। चतुरमास में आषाढ़, श्रावण भाद्रपद और अश्विन को गिना जाता है।

चतुरमास की इस अवधि के दौरान मान्यताओं का पालन करने के साथ ही इसमें व्यक्तिगत तौर पर समृद्धि, अभय, ज़िम्मेदारी की समझ एवं रक्षा का संकल्प लिया जाता है। देवशयनी के इस पावन अवसर पर लोगों की मनोकामना पूर्ण होती हैं।

चतुरमास के दौरान होने वाले धार्मिक क्रिया-कलाप नीचे दिए जा गए हैं:


चतुरमास के दौरान क्या करें:


  • चतुरमास की अवधि के दौरान व्यक्तिगत तौर पर शुभ कार्य करें और भगवान विष्णु से पवित्र मन से आशीर्वाद मांगे।
  • चतुरमास पूजा-पाठ, धार्मिक आयोजन और मंदिर जाने के लिए बेहद शुभकारी समय होता है।
  • इस मौक़े पर आप सके तो आप एक स्थान पर रुके और यात्रा करने से बचें, किसी प्रकार के बदलाव को भी नज़रअंदाज़ करें।
  • चतुरमास के दौरान ईश्वर द्वारा किए गए कार्यों का न केवल पाठ करें, बल्कि प्रवचन के माध्यम से दूसरों को भी इसका ज्ञान दें।
  • भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए साधुओं को कपड़े एवं फल दान करें।
  • इस अवसर पर लोग ईश्वर की भक्ति में दिन में एक समय ही खाना खाते हैं।

देवशयनी एकादशी के अवसर पर ये चीज़ें न करें:


  • वाणी में मिठास के लिए नमक का सेवन न करें।
  • उम्र की दीर्घायु के लिए तेल का सेवन न करें।
  • धन की प्राप्ति के लिए नद्यपान व तेल न खाएँ।
  • पवित्रता के लिए खाना न पकाएँ।
  • भगवान विष्णु की शरण प्राप्त करने के लिए बेड पर न सोएँ।
  • शक्ति प्राप्ति और रोगमुक्त होने के लिए शराब का सेवन न करे। 
  • संतान की लंबी आयु के लिए गर्म खाना न खाएँ।
  • शांति प्रिय जीवन के लिए दूध दही का सेवन न करें।
  • घर में किसी शुभ कार्य को न करें, ख़ासकर जैसे- शादी-ब्याह, गृह प्रवेश आदि।

देवशयनी एकादशी के लिए पूजा विधि:


  • अनपे शरीर और आत्मा को पवित्र करने के लिए ब्रह्ममुहुर्त में उठकर स्नान करें।
  • भक्त अपने ख़ुशहाल जीवन के लिए भगवान विष्णु की आराधना करें।
  • देवशयनी एकादशी का व्रत धारण करें।
  • भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए संबंधित मंत्रों का जाप करें।

देवशयनी एकादशी व्रत जुलाई 15, 2016 को रखा जाएगा, जबकि जुलाई 16, 2016 को अपराह्न मुहूर्त 13:48 से 16:32 बजे तक होगा।

चतुरमास के पवित्र अवसर पर की जाने वाली धार्मिक यात्रा को पंढरपुर आषाढ़ एकादशी वारी यात्रा के नाम से जाना जाता है। जो महाराष्ट्र के पंढरपुर में की जाती है। भक्तों की 21 दिनों की लंबी यात्रा के बाद भगवान विट्ठल (विष्णु भगवान) इस दिन महाराष्ट्र के पंढरपुर में स्थित विट्ठल मंदिर में पूजे जाते हैं। ईश्वर का आशीर्वाद और सुख-समृद्धि पाने के लिए हज़ारों की संख्या में भक्त इस यात्रा में हिस्सा लेते हैं तथा वे कालारम मंदिर के समीप गोदावरी नदी में एकत्रित होकर भगवान राम की आराधना के लिए पवित्र डुबकी भी लगाते हैं।

इसके अलावा इस दौरान मानसून के कारण सूर्य के प्रकाश को घटाने के लिए पृथ्वी पर बृहद अनुपात में यम आवृत्ति पहुँचती हैं। यम आवृत्ति प्रमुख रूप से तम आवृति है जो नकारात्मक आवृत्तियों के प्रभावों को सहन करके हमारे जीवन में सत्व आवृत्ति को बढ़ाती हैं जिसके कारण इस अवधि में धार्मिक त्योहारों का आयोजन होता है जैसे- गुरु पूर्णिमा, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रक्षा बंधन, नवरात्रि, करवा चौथ, दीवाली आदि।


विशेष


कल सूर्य का गोचर कर्क राशि में होगा, देखिए कैसे यह गोचर आपके जीवन में परिवर्तन लाता है: सूर्य का कर्क में गोचर (जुलाई 16, 2016) राशिफल

आपका दिन शुभ रहे!
Read More »

मंगल का वृश्चिक में गोचर आज - जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

मंगल 12 जुलाई 2016 को वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है। यह गोचर आपकी ज़िन्दगी में कुछ-न-कुछ प्रभाव अवश्य डालेगा। तो जानिए क्या होगी आपकी तरक्की या व्यापर में होगा मुनाफा। आइये जानते हैं इस गोचर के प्रभाव...
 
Mangal ka Vrishchik mein gochar se kaise badlegii aap ki takdir.



आइए अब देखते हैं कि इस गोचर का किस राशि पर क्या प्रभाव होगा...

मेष


इस गोचर के दौरान आपको लक्ष्य से न भटकने की सलाह दी जाती है। अपनी व्यावसायिक ज़िन्दगी में बने रहें सतर्क और बॉस से अच्छे संबंध बनाए रखें। आगे पढ़ें...

वृषभ


ज़िन्दगी एक मुश्किल डगर है, जिसमें कई सारी चुनौतियों का सामना करना होता है। तो तैयार हो जायें हिम्मत और हौसले के साथ। साथ ही पति/पत्नी के साथ अपने रिश्ते को बनाएँ मज़बूत। आगे पढ़ें...

मिथुन


मिथुन राशि वालों को समझना होगा कि बिना परिश्रम किए ऊँचाईयों तक पहुँचना असम्भव है, इसलिए सकारात्मक परिणाम पाने के लिए करें अधिक मेहनत। आगे पढ़ें...

कर्क


यात्रा आपके लिए शुभ होगी एवं आपके पद में बढ़ोत्तरी लाएगी, साथ ही आपको मिलेंगे सकारात्मक परिणाम। आगे पढ़ें...

सिंह


इस गोचर के दौरान ज़रूरत है कि आप अपने व्यक्तित्व को बनायें मुखर और सशक्त ताकि आने वाली परिस्थितियों का डटकर सामना कर सकें। सेहत का रखें ख़्याल। आगे पढ़ें...

कन्या


जीवनसाथी की सेहत का रखें ख़ास ख़्याल। व्यक्तिगत रिश्तों से संबंधित क़ानूनी मुद्दों पर यह गोचर लग सकता है पूर्णविराम। आगे पढ़ें...

तुला


यह समय आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत ही अनुकूल है और यदि आप शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो देरी हो सकती है। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


यही समय है जब आप अपने जीवन के साथ सबसे ज़्यादा अधिक प्रयोग करेंगे। कैरियर में भी भव्य सफलता देखने को मिलेगी। आगे पढ़ें...

धनु


जो लोग दूर जाने की योजना बना रहे हैं या फिर विदेश में बसना चाहते हैं उनके लिए यह समय अनुकूल है। आगे पढ़ें...

मकर


आपको इस दौरान संपत्ति के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। मौसमी स्वास्थ्य समस्याओं से सावधान रहें। आगे पढ़ें...

कुम्भ


कुछ पुराने संकल्पों के कारण आप कुछ समय के लिए दबाव में आ सकते हैं। पेशेवर व निजी जीवन में ताल-मेल बिठाना है ज़रूरी। आगे पढ़ें...

मीन


इस अवधि में आपके लिए सेहत थोड़ी चिंता का विषय हो सकती है, इसलिए नियमित रूप से व्यायाम करने के लिए समय निर्धारित करें। आगे पढ़ें...

इन भविष्यवाणियों के साथ हम आशा करते हैं कि आपका आने वाला कल बेहतर होगा और आप इसे पढ़कर भविष्य की बेहतर योजना बनाने में सफल होंगे।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (जुलाई 11 - जुलाई 17 तक)

11 जुलाई से 17 जुलाई के बीच का साप्ताहिक राशिफल 2016 एकबार फिर तैयार है ख़ास आपके लिए। इसमें दिए गए राशिफल और प्रेमफल के ज़रिए आप जान सकेंगे कि आपके सितारे इस सप्ताह क्या कहते हैं? साथ ही इसमें दिए गए उपायों के ज़रिए आप अपने सप्ताह को और भी शानदार बना सकते हैं।


July 11 se July 17 ka saptahik rashifal 2016.

Click here to read in English...

मेष


मेष, इस सप्ताह आपको विभिन्न श्रोतों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। यह वही घड़ी होगी जिसमें आपको कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। दोस्तों और ससुराल पक्ष से आपको सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आप कुछ साहसी कार्यों में रूचि ले सकते हैं। मसलन, राफ्टिंग, स्विमिंग आदि। इस वीक आप हर काम को बड़े ही शिद्दत के साथ करने वाले हैं।

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्यार के लिए मिश्रित रहेगा। इस सप्ताह आपसी संदेह से बचें, अन्यथा प्यार का मज़ा किरकिरा हो सकता है, हालाँकि शुरुआत काफ़ी मज़ेदार नज़र आ रही है। थोड़ी बहुत नोंकझोंक हो सकती है, लेकिन उससे प्रेम में कोई कमी नहीं आएगी। सप्ताह के मध्य में विवाहितों को काफ़ी आनंद मिलेगा। सप्ताहांत कमज़ोर है, अत: सावधानी से काम लें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का जाप करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


वृषभ


इस सप्ताह आप में एक साहसी व्यक्तित्व पैदा होगा। साथ ही आपको नई-नई जगह घूमने का भी मौक़ा मिलेगा। घर का वातावरण भी आनंदित होगा, हालाँकि माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ा सकता है। समय आपके अनुकूल रहेगा और बुद्धिमानी से आप धन ख़र्च करेंगे। वहीं विद्यार्थी भी एग्जाम में अच्छा करेंगे।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम संबंधो के लिए अनुकूल है, लेकिन वासनात्कमक विचारों को संयमित रखना होगा। आसपास के लोगों की परवाह भी ज़रूरी होगी, हालाँकि शुरुआती दिन अनुकूल हैं। कोई प्रपोज़ल मिल सकता है। मध्य भी हल्की नोंकझोंक के बाद प्यार और बढ़ाएगा। सप्ताहांत भी काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है। विवाहितों का समय और भी आनंददायी रहेगा।

उपाय: रात्रि में यात्रा करने से परहेज़ करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मिथुन


मिथुन, यदि सिंगल हैं तो आप जल्द ही शादी के बंधन में बँध सकते हैं। सप्ताह आपके लिए शानदार है। कुछ रिश्तेदार इस सप्ताह आपका दरवाजा खटखटा सकते हैं जिनके साथ आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं। पेशेवर और घरेलू जीवन में मिलने वाले परिणाम भी आपके हित में होंगे, हालाँकि कुछ छोटे-मोटे इश्यू हो सकते हैं, परंतु देखा जाए तो ये सातों दिन आपके अनुकूल हैं और इसमें आपको सहकर्मियों का भी साथ मिलेगा।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर देखा जाए तो यह सप्ताह लव के लिए मिलाजुला रह सकता है। यदि ज़िद्दी नहीं बनेंगे तो प्रेम का अच्छा आनंद मिलेगा, हालाँकि शुरुआती दिनों में किसी कारण से मूड ख़राब रह सकता है। ज़ाहिर है इसका असर प्यार पर भी पड़ेगा, लेकिन सप्ताह का मध्य अच्छा है, प्रेम में गर्मज़ोशी रहेगी। सप्ताहांत भी अनुकूलता देने का वादा कर रहा है। बस अहंकार से बचना ज़रूरी है।

उपाय: किसी प्रकार का तनाव न लें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कर्क


कर्क, इस सप्ताह आप घरेलू और प्रोफ़ेशनल क्षेत्र में मनवांछित फल प्राप्त करेंगे। यह जान लीजिए आपका सबसे अच्छा समय है। सीनियरों से पूरा सहयोग आपको मिलता रहेगा। अच्छे व्यक्तित्व के कारण आप दूसरों पर अपनी छाप छोड़ेंगे। इसके अलावा आप मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों को बड़ी आसानी से पार करेंगे। यह सप्ताह आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है।

प्रेमफल: प्रेम को लेकर एक विचित्र स्थिति रह सकती है आपके साथ। दिल में प्यार तो कूट-कूट के रहेगा, लेकिन आप इसे ज़ाहिर इस ढंग से करेंगे कि साथी का मूड ख़राब हो सकता है। अत: बड़ी ही समझदारी से काम लेने की ज़रूरत होगी। शुरुआती दिनों में भले ही मिलना कम हो लेकिन जितना भी मिले उसमें इंज्वॉय करें। मध्य व अंत के औसत रहने के योग हैं।

उपाय: बेवजह दूसरों के लिए समस्या न बनें।

भाग्यस्टार: 3/5


सिंह


इस सप्ताह आपकी त्वरित निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी। लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे, ख़ासकर विपरीत लिंग वाले। वहीं ऑफ़िस में आप थोड़े टाइम के लिए किसी के चक्कर में पड़ सकते हैं। इसके अलावा कोई परेशानी आपकी सफलता के लिए थोड़ी परेशानी पैदा कर सकती है। कार्य को लेकर यात्रा संभव है। इसमें आप पूरी तरह से काम के साथ इंज्वॉय करें।

प्रेमफल: यह सप्ताह लवरशिप के लिए अनुकूल तो है लेकिन आपको वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है। विशेषकर शुरुआती दिनों में बहस न करें, बल्कि मौक़ा मिलते ही रुचिकर भोजन साथ करें। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। साथ में मनोरंजन हो सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में कहीं मिलने का प्लान हो तो उसे कुछ दिनों के लिए टालना उचित रहेगा।

उपाय: केवल कार्य पर ही ध्यान केन्द्रित करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कन्या


इस सप्ताह कन्या राशि वालों की क़ानून संबंधी समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन ध्यान रहें आगे ऐसे क़ानूनी पचड़े में न पड़े तो बेहतर है। पिता और पुत्री के रिश्तों में मिठास घुलेगी। कठिन परिस्थितियों में पिता जी का साथ हमेशा रहेगा, हालाँकि घर में बड़े भाई से थोड़ी अनबन हो सकती है। अपनी सेहत का ध्यान अवश्य रखें, क्योंकि आपको मौसम से संबंधित कोई समस्या हो सकती है।

प्रेमफल: इस हफ़्ते प्यार में आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, हालाँकि दूर रहने वाले पार्टनर से मिलना हो सकता है। विवाहितों को अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। शुरुआती दिनों में मन काफ़़ी रोमान्टिक रह सकता है, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ अव्यवहारिक न करें। मध्य भाग औसत रहेगा। सप्ताहांत भी मिलेजुले परिणाम देने वाला रह सकता है।

उपाय: अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए भगवान शिव की आराधना करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


इस सप्ताह आप अपने क्रोध में क़ाबू करेंगे तो सबकुछ ठीक होगा। आपकी कटु वाणी किसी को भी ठेस पहुँचा सकती है। सप्ताह के मध्य में आप पर काम का बोझ कुछ ज़्यादा हो जाएगा, हालाँकि वीकेंड आपको इस काम से आराम देगा। आपके द्वार पर कोई मित्र पर पधार सकता है।

प्रेमफल: इस हफ़्ते प्यार में कभी ख़ुशी कभी ग़म का माहौल रहेगा। बेहतर होगा ऑफ़िस की समस्याएँ घर पर न लाएँ, ऐसा करके आप बेहतर रिजल्ट पा सकेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आप दूर रहने वाले साथी से मिल सकते हैं। मध्य में आप थोड़े इमोशनल रह सकते हैं। वहीं सप्ताहांत में आपकी वाणी में अप्रियता आ सकती है। अत: संयम से काम लेने की सलाह दी जाती है।

उपाय: अपने ग़ुस्से पर क़ाबू पाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


वृश्चिक


वृश्चिक, इस सप्ताह आप बड़े ही सूझबूझ के साथ कई फ़ैसले लेंगे। लोगों को आप से सलाह-मशविरा की भी दरकार रहेगी। इस दौरान आपकी पर्सनाल्टी भी चमकेगी, ख़ासकर आपकी संवादशैली में निखार आएगा। अपने सीनियरों आप ऐसी छाप छोड़ेंगे कि आपका प्रमोशन भी हो सकता है। किसी साहसी निर्णय लेने के लिए भी यह सप्ताह दुरूस्त है। प्यार करने वालों के लिए भी यह वीक कमाल का है, इसमे वे अपने घरवालों के सामने अपने प्यार के बारे में ज़िक्र कर सकते हैं।

प्रेमफल: यदि जज़्बात अनियंत्रित हो रहे हैं तो उन्हें संयमित करने की पुरज़ोर कोशिश करिए अन्यथा लोग बात का बतंगड़ बना सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। इस समय प्यार का पूरा आनंद लें, क्योंकि सप्ताह के मध्य में प्रेम के लिए समय कम मिलेगा। वहीं सप्ताहांत में भावनाओं में बहकर कुछ अव्यवहारिक करने से बचें।

उपाय: रात में यात्रा करने का प्लान न बनाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


धनु, इस सप्ताह आपको अपने रिलेशनशिप में परिपक्वतापूर्ण व्यवहार करने की आवश्यकता है अन्यथा दोनों के बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं। बच्चों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वहीं गवर्मेंट सर्विस करने वालों को सामान्य लाभ, जबकि बिज़नेसमैन को अधिक मुनाफ़ा होगा। कुल मिलाकर आपको इस वीक में मिश्रित परिणाम मिलेंगे।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह अच्छे परिणाम देने में समर्थ है। साथ में कोई दूर की यात्रा भी सम्भावित है अथवा किसी धार्मिक जगह पर जाना हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कोई सहकर्मी अच्छा लग सकता है। यदि बात को आगे बढ़ाने का मूड हो तो सप्ताह का मध्य इसके लिए अनुकूल है। सप्ताहांत कम अनुकूल है, अत: मर्यादित आचरण ही उचित रहेगा।

उपाय: इस सप्ताह किसी व्यवसाय का श्रीगणेश न करे।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मकर


इस सप्ताह आपको थोड़ी स्वास्थ्य को लेकर दिक़्क़त हो सकती है। इसमें सरदर्द या फिर आँखों में दर्द हो सकता है और इसमें आपकी कार्य करने की क्षमता में गिरावट आ सकती है। अपनी माता जी की सेहत का ख़्याल रखें, हालाँकि जीवनसाथी के साथ कुछ वैचारिक मतभेद भी हो सकते हैं। आपके कठिन समय में दोस्तों की मदद मिलेगी।

प्रेमफल: इस सप्ताह किसी भी तरह की ज़िद प्रेम में कमी ला सकती है। सप्ताह की शुरुआत में कहीं घूमने का मन हो तो, पार्टनर से पूछें यदि वह भी राजी हो तो किसी धर्म स्थान पर जाना उचित रहेगा। सप्ताह के मध्य में काम और प्यार के बीच सामंजस्य बिठाएँ और सप्ताहांत को जमकर इंज्वॉय करें।

उपाय: स्वस्थ्य भोजन का ही सेवन करें।

भाग्यस्टार: 4/5


कुंभ


इस सप्ताह आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। सप्ताह व्यस्त के बावजूद आपको इसमें ख़ुशियाँ मिलेंगी। दोस्तों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस वीक आप अपने फ़्यूचर को लेकर भी गंभीर हो सकते हैं। प्रतियोगिता में सफलता मिलने के अधिक चांस हैं।

प्रेमफल: इस सप्ताह यदि किसी को जीवनसाथी बनाने का मन है तो मौक़ा देखकर ये शुभ काम कर डालिए, बहुत सम्भव है कि बात बन जाए, लेकिन यह काम सप्ताह के मध्य में ही उचित रहेगा, शुरुआत ज़रा कमज़ोर है, मध्य अच्छा है। सप्ताहांत में काम की वजह से प्रेम के लिए समय कम मिल पाएगा।

उपाय: योग-ध्यान करें।

भाग्यस्टार: 3/5


मीन


यह सप्ताह मीन के लिए अनुकूल नज़र आ रहा है। आप इस सप्ताह कोई बड़ी चीज़ ख़रीद सकते हैं जैसे कि कार आदि। इस सप्ताह आपका ख़र्चा भी बढ़ेगा। आपके आसपास के लोग आपकी सराहना करेंगे। समय आपके लिए हितकारी है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट में भी निवेश किया जा सकता है, उधार लेने के लिए भी यह समय उचित है।

प्रेमफल: सप्ताह की शुरुआत में आपको बड़े अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। साथी आपके जज़्बातों का पूरा सम्मान करेगा, लेकिन मध्य में आपको मर्यादित रहना होगा। अन्यथा लोग बातें बना सकते हैं। सप्ताहांत अपेक्षाकृत अच्छा है। इस समय पार्टनर के साथ किसी पर्यटन पर जाना हो सकता है अथवा आप किसी देवस्थान पर जा सकते हैं।

उपाय: गाय की सेवा करें।

भाग्यस्टार: 3/5


इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।

इस सप्ताह आने वाले पर्व!


जुलाई 11, 2016: बुध का कर्क राशि में गोचर - जानें, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव।

जुलाई 13, 2016: शुक्र का कर्क राशि में उदय एवं आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का समापन।

14 जुलाई, 2016: जगन्नाथ पुरी रथयात्रा का समापन।

16 जुलाई, 2016: शनि का कर्क राशि में गोचर। निश्चित ही आपकी राशि में इसका प्रभाव पड़ेगा, उन प्रभाव को जानें - शनि का कर्क राशि में गोचर

17 जुलाई, 2016: अच्छे स्वास्थ्य व मनोकामना प्राप्ति के लिए रवि प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

आपका दिन मंगलकारी हो! 

Read More »