गुरू बृहस्पति ने वृश्चिक में चली अपनी वक्री चाल!

देवगुरू की वक्री चाल से बरसेगा पैसा अपार! जानिये वृश्चिक राशि में वक्री बृहस्पति देव किन राशि वालों के लिए खोलने जा रहे हैं कुबेर का खजाना। 


बृहस्पति अन्य ग्रहों में से सबसे बड़े और शुभ फल देने वाले ग्रह माने जाते हैं। इसके साथ ही बृहस्पति देव आशावाद के प्रतीक होते हैं। बृहस्पति को ज्ञान, कर्म, धन, पुत्र और विवाह का कारक माना गया है। जिसके चलते ही गुरु खासतौर पर वैवाहिक और दांपत्य जीवन पर अपना विशेष प्रभाव रखते हैं। 

कुंडली में गुरु की स्थिति का प्रभाव 


वैदिक ज्योतिष के अनुसार ये देखा है कि यदि किसी की कुंडली में बृहस्पति बलवान होते हैं तो अन्य ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होने पर भी जातक को कोई कष्ट या हानि नहीं होती है। बृहस्पति के कुंडली में बलवान होने पर जातक का परिवार, समाज और हर क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव रहता है। इसी लिए कहा जाता है कि यदि किसी कुंडली में बृहस्पति मजबूत हो तो ऐसा व्यक्ति एक अच्छा मंत्री सलाहकार बनने में सक्षम होता है। उस व्यक्ति को धन, संतान और वैभव की कोई कमी नहीं रहती। वहीं कुंडली में गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव से दम्पत्ति को संतान प्राप्ति में बाधा, पेट से संबंधित कोई समस्या और मोटापा आदि परेशानी हो सकती है। इसी लिए बृहस्पति के अशुभ प्रभाव से पीड़ित जातकों को बृहस्पति ग्रह शांति के उपाय करने की सलाह दी जाती रही हैं। बृहस्पति ग्रह शांति के उपाय करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और अशुभ प्रभाव दूर होते हैं। बृहस्पति को कुंडली में मजबूत स्थिति देने के लिए और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए पुखराज रत्न पहनने अथवा बृहस्पति यंत्र धारण करना भी शुभ माना जाता है। 

बृहस्पति गोचर का समय 


अब यही देव गुरु बृहस्पति 24 अप्रैल के दिन बुधवार को 02:41 बजे वक्री अवस्था में एक बार पुनः धनु से वृश्चिक राशि में वापिस लौट रहे हैं। इसके बाद ये वृश्चिक राशि में रहते हुए 11 अगस्त को मार्गी हो जाएंगे और 5 नवंबर दिन मंगलवार को 00:03 बजे पुनः धनु राशि में आ जाएंगे। 17 दिसंबर 2019 से 11 जनवरी 2020 के बीच गुरु बृहस्पति अस्त हो जाएंगे। इस तरह आने वाले इस पूरे ही वर्ष बृहस्पति अपनी गति में लगातार उतार-चढ़ाव करते हुए प्रत्येक जन मानस पर इसका विशेष परिवर्तन दिखाएँगे।

"गुरु के ज्योतिषीय उपाय" से करें हर समस्या का समाधान! 

गुरु की दिशा परिवर्तन से होगा ये बड़ा बदलाव 


ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार गुरु जिस राशि (धनु) से अपनी वक्री चाल चल रहे हैं। वहाँ धनु राशि में पहले से ही मौजूद कर्म फल दाता शनि अप्रैल से 17 सितंबर तक मौजूद हैं। ऐसे में धनु राशि में शनि और गुरु की युति अशुभ फलकारी थी जो अब लाभदायक हो जायेगी। ऐसे में गुरु के शनि का साथ छोड़कर जानें से मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, कुंभ व मीन राशि वाले जातकों को अपार धन का लाभ होगा। इसके अलावा नौकरी व व्यापार में उथल-पुथल देखी जायेगी। बृहस्पति की वक्री चाल का समस्त राशियों पर भी ख़ास असर दिखाई देगा। चलिए अब आपकी राशि पर क्या होगा बृहस्पति के गोचर का प्रभाव, जानने के लिए पढ़ते हैं यह लेख:-

“एस्ट्रोसेज के द्वारा आईपीएल 2019 का विशेष कवरेज


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि।

मेष


गुरु के इस गोचर का प्रभाव खासतौर से आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ने वाला है, गुरु के विशेष प्रभाव से कार्यक्षेत्र में तरक्की की संभावना बन रही है। इस गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में आपकी छवि और प्रभाव में भी विशेष वृद्धि होने वाली है। इस दौरान...आगे पढ़ें

वृषभ


गुरु गोचर के दौरान बृहस्पति आपकी राशि से आठवें भाव में विराजमान होंगें। इसके परिणामस्वरूप आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। खासतौर से पेट से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इस गोचर के दौरान ना चाहते हुए भी आपको किसी...आगे पढ़ें

मिथुन


गुरु गोचर के दौरान बृहस्पति आपकी राशि से सातवें भाव में स्थित होंगें। गुरु गोचर के परिणामस्वरूप आप अपने जीवनसाथी के साथ आनंदमय पल व्यतीत कर पाएंगे। साथ ही यदि आप दोनों के बीच काफी समय से कोई मतभेद चला आ रहा है तो, गुरु के मंगलमय प्रभाव से वो भी दूर हो सकता है। इस दौरान...आगे पढ़ें

कर्क


आपकी राशि में गुरु के छठें भाव में विराजमान होने से इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर विपरीत रूप से पड़ सकता है। किसी प्रकार का मानसिक तनाव इस दौरान आपको परेशान कर सकता है, लिहाजा आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी कठिन परिस्थिति में धैर्य और संयम बरक़रार रखें। इस दौरान...आगे पढ़ें

सिंह


गुरु गोचर के दौरान आप नए लोगों के संपर्क में आएँगे जिससे आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा। गोचर के इस काल में आप सेवा और परोपकार के कार्यों में विशेष रुचि ले सकते हैं। संभव है कि किसी धार्मिक संस्था से जुड़कर समाज कल्याण में अपना सहयोग दें। इस दौरान कार्यक्षेत्र और व्यापार में...आगे पढ़ें

कन्या


गुरु के गोचर काल के दौरान आपको खासतौर से अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, किसी प्रकार का आघात पहुँच सकता है। गुरु ग्रह विशेष रूप से दर्शन और धर्म के कारक माने जाते हैं, परिणामस्वरूप इस दौरान आपकी रुचि आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों के प्रति बढ़ सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो...आगे पढ़ें

तुला


बृहस्पति देव का आपकी राशि के तीसरे भाव में स्थापित होना आपके लिए अच्छा नहीं है। गोचर की इस अवधि के दौरान आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की वजह से या किसी अन्य कारण से दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ सकता है। इस गोचर काल के दौरान आपके ऊपर...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस गोचर के दौरान गुरु का आपकी राशि के दूसरे भाव में विराजमान होना आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है। गुरु गोचर के प्रभाव से आपको धन लाभ होगा और आप पैसों की अधिक बचत करने में सफल होंगें। गोचर के इस काल में आपको भरपूर पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा, आपके परिवार के सदस्यआगे पढ़ें

धनु


गुरु गोचर के दौरान बृहस्पति देव आपकी राशि से पहले भाव यानि की लग्न भाव में स्थित होंगें। जिस कारण इस गोचर का प्रभाव आपको नकारात्मक फल दे सकता है। इस दौरान धन हानि की संभावना बन रही है, खर्चे बढ़ सकते हैं जिससे मन उदास रहेगा। इस गोचर काल के दौरान किसी अनजान के साथ...आगे पढ़ें

मकर


गोचर के इस काल में आप अपने निजी और कामकाज के सिलसिले में लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। गुरु गोचर की इस अवधि में आपका धन धार्मिक प्रयोजनों पर ज्यादा खर्च हो सकता है। असल में गुरु ग्रह को दर्शन और धर्म का कारक माना जाता है, इसलिए इस दौरान आपकी रुचि...आगे पढ़ें

कुंभ


गोचर की इस अवधि के दौरान आपका स्वास्थ्य काफी बेहतर रहेगा। यदि आप काफी लंबे समय से बीमार थे तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपको स्वास्थ्य लाभ हो सकता है। इस दौरान भाग्य आपका भरपूर साथ देगा जिससे आप नयी सफलता और उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं...आगे पढ़ें 

मीन


गुरु गोचर के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से गुरु गोचर आपके लिए फलदायी साबित होगा। इस दौरान आपको धन लाभ होने की संभावना है। अचानक ही किसी स्रोत से धन लाभ हो सकता है, लेकिन अपने...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment