साप्ताहिक राशिफल (15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019)

21 अप्रैल तक इन 6 राशि वालों को होगा “लाभ ही लाभ”! जानें साप्ताहिक राशिफल में क्या कहते हैं आपके सितारे।

अप्रैल माह का तीसरा सप्ताह आज से प्रारंभ हो चुका है। भारतीय पंचांग के अनुसार यह सप्ताह चैत्र शुक्र पक्ष की एकादशी से प्रारंभ हुआ है और वैशाख माह के कृष्ण की द्वितीय तिथि को समाप्त होगा। इस सप्ताह चंद्र देव सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा और अनुराधा नक्षत्रों में स्थित होंगे। इसके अलावा इस सप्ताह 16 तारीख़ को शुक्र ग्रह का गोचर मीन राशि में होगा।


बॉलीवुड जगत में क्या होगा ख़ास


वहीं इस हफ़्ते बुधवार, 17 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए धर्मा प्रोडक्शन्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘कलंक’ रिलीज़ होगी। फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे बड़े कलाकार हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म अभी से अपने सेट और गानों को लेकर चर्चा में है।

राजनीति का हाल 


इसके अलावा इस सप्ताह 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के तहत दूसरे चरण का मतदान होना है। चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों में मतदान होगा। भारत लोकतंत्र का यह महा त्यौहार इस वर्ष कुल सात चरणों में संपन्न होगा। इसके तहत कुल 543 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। अंतिम चरण 19 मई को है और 23 मई को मतगणना होगी।

जन्मदिन विशेष 


ये सप्ताह कई मायनों में खास रहने वाला है, खासतौर पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए। क्योंकि 15 अप्रैल से IPL 2019 के मुकाबले में रंगारंग मनोरंजन दिखने की उम्मीद है। आईपीएल सीज़न 12 से जुड़ी ज्योतिषीय कवरेज और हर मैच की भविष्यवाणी आप एस्ट्रोसेज पर पा सकते हैं। वहीं इस हफ्ते देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का जन्मदिन है। मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल साल 1957 को अदन (यमन) में हुआ था। इस हफ़्ते की 19 तारीख को वे अपना 62वाँ जन्मदिन मनाएंगे। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता का बर्थडे 16 अप्रैल को तो, साथ ही अभिनेता अरशद वारसी का जन्मदिन 19 अप्रैल को पड़ रहा है। 

तो चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में संचरण करेंगे। इसलिए इस राशि के छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। खासकर जो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर शुभ फलदायी होगा। आपके मातृ प्रेम में इस दौरान वृद्धि होगी। सुख-सुविधाओं को पाने की चाह आपके अंदर इस दौरान...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा। पंचमेश सूर्य की लग्न में स्थिति आपके प्रियतम को आपके प्रति विश्वासपात्र बनाएगी और वह आपके प्रति आकर्षित रहेंगे। जो लोग सच्चे प्रेम की तलाश में हैं उन्हें...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। इसके अलावा सप्ताह की शुरुआत में चंद्रदेव का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा जिससे आपके परिवार में सुख-शांति का वास रहेगा। हालांकि माता के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत गिरावट आ सकती है इसलिए उनका ख्याल रखें...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। शुक्र और बुध की पंचम भाव पर दृष्टि आपके प्रेम जीवन को पूरी तरह से आपके पक्ष में मोड़ देगी। रोमांस के अवसर भी आएंगे और साथ में घूमने-फिरने का भी मौक़ा मिलेगा...आगे पढ़ें

मिथुन


आपके अंदर साहस और पराक्रम की अधिकता इस सप्ताह की शुरुआत में देखी जा सकती है क्योंकि चंद्रदेव का गोचर आपके तृतीय भाव में होगा। इस दौरान पारिवारिक जीवन में शांति का माहौल रहेगा और परिवार के लोगों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। समाजिक स्तर पर सोच-समझकर बोलने की आपको सलाह दी जाती है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह थोड़ा नाजुक रहेगा, पंचम भाव पर सूर्य की दृष्टि रिश्ते में तनाव बढ़ा सकती है। हालांकि तनाव के बीच आपका जीवनसाथी किसी भी काम में आपका हाथ बंटाने से पीछे नहीं हटेगा...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह की शुरुआत परिवार के लोगों के साथ हंसते खेलते शुरू होगी। सरकारी क्षेत्र से लाभ की भी संभावना है। साथ ही इस राशि के कुछ जातकों को छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। आपके साहस में इस दौरान वृद्धि होगी और आप उन कामों को भी करने की कोशिश...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा। पंचमेश मंगल की पंचम भाव पर दृष्टि प्यार में अधीरता बढ़ाएगी। इस दौरान अपने प्रियतम पर किसी बात को लेकर ज़ोर ना डालें। शादीशुदा जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह चन्द्रमा आपकी ही राशि में विराजमान होंगे। अर्थात आपके प्रथम भाव में होंगे और फिर द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। चंद्र का गोचर प्रथम भाव में होने से आपके अहम भाव में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आप दूसरों से पहले अपने बारे में सोचना पसंद करेंगे। समाजिक नज़रिये से देखा जाए तो यह समय अच्छा है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। गुरु-केतु-शनि की पंचम भाव में युति प्रेम संबंधों में अलगाव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। वहीं मंगल की पंचम भाव पर दृष्टि लड़ाई-झगड़े का कारण बन सकती है...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। जिससे ख़र्चों में वृद्धि होगी, अप्रत्याशित यात्राएं संभव हैं, पिता को स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है उनका ध्यान रखें। सुख-सुविधाओं की प्राप्ति से मन में प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक जीवन के लिहाज से भी..आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है। अपनी चिंताओं के कारण प्रियतम को समय कम दे पाएंगे जिसकी वजह से आप दोनों के बीच दूरी आ सकती है। आपसी मुद्दों को आप पास बैठकर सुलझाएंगे तो आपके लिए...आगे पढ़ें


तुला


इस सप्ताह शुक्र का गोचर आपकी राशि के षष्टम भाव में होने से आपका कुछ शारीरिक कष्ट बढ़ सकते हैं जिनसे निपटने के लिए आपको संतुलित खान-पान पर ध्यान देने की जरुरत है। इस दौरान आपके ख़र्चों में भी वृद्धि हो सकती है। अप्रत्याशित यात्राएं करने से आपका मन खिन्न हो सकता है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहेगा। प्रेम के रिश्ते में अपनापन बढ़ेगा। अपने रिश्ते में किसी तीसरे को हस्तक्षेप ना करने दें नहीं तो रिश्ते में दूरियाँ बढ़ सकती हैं। शादीशुदा जातकों के जीवनसाथी के व्यवहार में...आगे पढ़ें

वृश्चिक


एकादश भाव में चंद्रमा के गोचर से कारोबारियों को लाभ होगा और लंबे समय से जो योजनाएं अटकी हुई थीं वो अब पूरी हो सकती हैं। छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा है और अपने बड़े भाई-बहनों से पढ़ाई के क्षेत्र में आपको सहयोग मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा जिसके कारण आपके...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह ज़बरदस्त रहेगा, रोमांस के कई अवसर आएँगे। साथ में घूमने-फिरने या मूवी देखने का प्लान भी बन सकता है। आप अपने संगी के प्रति और आपका संगी आपके प्रति आकर्षण महसूस करेगा...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आप घर के लोगों के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे। घर के छोटे सदस्य आपकी संगति को पसंद करेंगे और अपने मन की बातें आपके साथ शेयर करेंगे। माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसलिए आपके चेहरे पर भी मुस्कान बनी रहेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अच्छा है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा। आपके प्यार को भाग्य का साथ मिलेगा और वो जातक जो लंबे समय से प्रेम में पड़े हैं वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं। प्रेमी के साथ आपसी अहम के टकराव को रोकने की जरुरत है...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। बेवजह की चिंताओं को इस दौरान खुद पर हावी न होने दें। यह समय आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल नहीं है। पंचम भाव में मंगल की उपस्थिति प्रेम जीवन में कलेश उत्पन्न कर सकती है। ऐसे में सावधानी से रहें अगर किसी बात को लेकर प्रेमी के साथ अनबन हुई है तो शांति के साथ...आगे पढ़ें

कुंभ


इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपकी कारोबारी साझेदारी में सुधार आएगा और इससे आपके व्यापार में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। समाज में आपकी ख्याति इस दौरान बढ़ेगी। स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं रहेगा इसलिए इस ओर ध्यान दें, अन्यथा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। कुछ नए विचार मन में आएँगे और इन विचारों को अपने प्रेमी के साथ शेयर करके आप भविष्य की योजनाएं बनाएँगे। इस राशि के कुछ जातक अपने प्रियतम को परिवार वालों से मिलवा सकते हैं...आगे पढ़ें

मीन


शुक्र का गोचर प्रथम भाव में होने से मन में उल्लास और उत्साह बना रहेगा। हर काम में इस दौरान आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगा। आपके प्रति लोगों के मन में आकर्षण इस समय देखने को मिलेगा। आपके दोस्त आपसे सलाह लेने के लिए इस दौरान आपके करीब आ सकते हैं...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, हालांकि काम में व्यस्तता के चलते प्रियतम को ज्यादा समय देने में आप समर्थ नहीं होंगे। शुक्र बुध की युति लग्न में होने से खुशी और उमंग की स्थिति मन में बनी रहेगी। शादीशुदा जातकों के लिए समय...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment