बुध के मीन राशि में आने से खुलेगी आपकी बंद क़िस्मत !

सालों बाद हुआ बुध का ये महा गोचर ! देखिये आपकी राशि पर इस परिवर्तन का कैसा होगा असर ?

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को एक तटस्थ ग्रह के रूप में देखा जाता है, जो अपनी संगति के अनुसार फल प्रदान करते हैं। अर्थात जब ये किसी जातक की कुंडली में शुभ ग्रहों के साथ संबंध बनाते हैं तो शुभ फल देते हैं लेकिन वहीं अगर ये अशुभ ग्रहों के संबंध में आते हैं तो इससे जातक को अशुभ परिणाम मिलते हैं। सौरमंडल में ये सबसे छोटे ग्रह हैं जो सूर्य के सबसे अधिक निकट हैं। बुध ग्रह संचार, वाणी, गणित, वाणिज्य, हरा रंग, बुद्धि एवं त्वचा का कारक होता है। जिसे मिथुन और कन्या दोनो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है और नक्षत्रों में बुध अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र के स्वामी हैं। कन्या राशि में यह उच्च के और मीन में ये नीच के होते हैं। जिसका अर्थ है कि कन्या राशि में बुध ग्रह सबसे ज्यादा बलशाली होता है जिसके कारण जातकों को अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। जबकि अपनी नीच राशि मीन में ये पीड़ित और कमज़ोर होता है जिसके परिणाम स्वरूप जातकों को इसके अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में जातकों को पन्ना अथवा चार मुखी रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है।



जिस भी कुंडली में बुध ग्रह शक्तिशाली होता है वो लोग बुद्धिमान, चतुर और एक अच्छे वक्ता होते हैं। ऐसे लोगों का गणित एवं वाणिज्य विषय में उनकी पकड़ बेहद मजबूत होती है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमज़ोर होता है उन्हें ज्योतिषी बुध ग्रह को शांत करने के लिए विधारा मूल धारण करने की सलाह देते हैं। 

लगभग 14 दिन में अपना गोचर करने वाले बुध ग्रह ने एक बार फिर 25 फरवरी 2019, सोमवार को प्रातः 8 बजकर 43 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया। ये इसी अवस्था में 5 मार्च 2019, मंगलवार तक रहेगा, जिसके बाद बुध अपनी वक्री स्थिति प्रारम्भ करेंगे और 15 मार्च 2019, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे कुंभ राशि में वापस लौट जायेंगे। ऐसे में बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। चलिए अब उन प्रभावों पर एक नज़र डालते हैं…. 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


बुध ग्रह का आपकी राशि से बारहवें भाव में गोचर होगा। इस भाव में बुध का गोचर आपके खर्चों को बढ़ाएगा। हालाँकि आप अपने शत्रुओं पर हावी होंगे और उन्हें पछाड़ने में कामयाब होंगे। लेकिन ध्यान रहे इस अवधि में आप….आगे पढ़ें

वृषभ


आपकी राशि में ये गोचर आपकी आमदनी में वृद्धि कराएगा। किसी नए व्यवसाय की शुरुआत या निवेश कर सकते हैं। नौकरी और व्यवसाय में अचानक लाभ मिलने की संभावना है। कार्यस्थल पर सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। आय में बढ़ोतरी होगी और….आगे पढ़ें

मिथुन


बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में हो रहा है। जिससे आपको अच्छे फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इस दौरान आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और जिस काम को भी आप अपने हाथ में लेंगे उसे ध्यान मग्न होकर पूरा करेंगे। लेकिन परिवार….आगे पढ़ें

कर्क


बुध के इस गोचर के दौरान आपका झुकाव कला, लेखन और अभिनय की ओर बढ़ सकता है। व्यापारियों व छात्रों को इस दौरान विदेशों से खुशखबरी मिल सकती है। लंबी दूरियों पर जाने का भी मौका मिल सकता है। हालांकि….आगे पढ़ें

सिंह


गोचर के चलते आपकी स्थिति सामान्य रहने की उम्मीद है। इस अवधि में आपको मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। कई क्षेत्रों में आपको अच्छे अनुभव होंगे लेकिन कुछ क्षेत्रों में बुरे दौर से भी गुजरना पड़ सकता है। इस दौरान धन….आगे पढ़ें

कन्या


बुध के गोचर के चलते आपके वैवाहिक और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। आपका जीवन साथी इस दौरान आपके व्यवहार को देखकर बहुत खुश होगा क्योंकि आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी के प्रति समर्पित होंगे। आपके व्यवहार को देखकर आपका संगी….आगे पढ़ें


तुला


बुध का यह गोचर आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता। बुध के इस गोचर के चलते आपको कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको हर काम को करने में दोगनी ताकत लगानी पड़ेगी तभी आपको उचित परिणाम मिलेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से भी….आगे पढ़ें

वृश्चिक


बुध के गोचर के दौरान आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। अपने संगी के विश्वास को जीतने के लिए आप उनसे कोई ख़ास वादा भी इस दौरान कर सकते हैं। छात्रों के लिए यह वक्त अनुकूल है इसलिए उन्हें इस दौरान लगन से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। आपको बेवजह के विवादों में भी नहीं पड़ना चाहिए नहीं तो….आगे पढ़ें

धनु


बुध के मीन राशि में गोचर से आपको मनमाफिक फल मिलने की उम्मीद है। इस दौरान आप नया मकान या नया वाहन खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग इस वक्त मिलेगा और आपके कारण उनको….आगे पढ़ें

मकर


गोचर का समय आपके लिए बेहद लाभदायक है। इस दौरान आपके करियर में उछाल आ सकता है और आपको तरक्की भी मिल सकती है। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो यह समय….आगे पढ़ें

कुंभ


वाणी और संचार के कारक, बुध ग्रह के गोचर से आपकी वाणी में मिठास आएगी और आप अपनी बातों को स्पष्टता से कह पाएंगे। आपकी स्पष्टता लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगी। हालांकि हमारी सलाह है कि….आगे पढ़ें

मीन 


बुध ग्रह आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे। इसलिए आपके परिवार के बीच सामंजस्य की स्थिति बनी रहेगी। घर का हर सदस्य आपको समझाने में समर्थ होगा और आप भी अपनी बात को अच्छी तरह से रख पाएंगे। लेकिन जीवनसाथी….आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment