फरवरी 2019– मासिक राशिफल

भाग्यवृद्धि का ऐसा प्रबल योग नहीं देखा होगा पहले, पढ़े क्या कहता है फरवरी का मासिक राशिफल और साथ ही जानें प्रेमी युगलों के लिए क्या होगा ख़ास !


मासिक राशिफल यानी राशि के आधार पर की गई किसी महीने की सम्पूर्ण भविष्यवाणी, जिसकी मदद से जातक अपने आनें वाले कल के बारे में जान सकते हैं। अगर बात करें दैनिक राशिफल, साप्ताहिक राशिफल या फिर मासिक राशिफल की तो ये ऐसी ज्योतिषीय गणनाएं होती हैं जो किसी व्यक्ति की राशि में नक्षत्रों, ग्रहों, सूर्य-चंद्र की दशा आदि को देखकर की जाती है। और इसी आधार पर आज हम भी आपके लिए सबसे सटीक और सबसे बेहतरीन फरवरी माह का राशिफल लेकर आए हैं। हमारा ये राशिफल पूरी तरह सभी राशियों के नक्षत्रों, ग्रहों, सूर्य और चंद्र की दशा और दिशा पर आधारित है। आप भी अपना कुंडली आधारित सटीक फलादेश यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

ज्योतिष शास्त्रों अनुसार फरवरी का महीना प्यार का मौसम लेकर आता है और युवाओं को रिझाने वाला ‘वैलेंटाइन डे’ भी इसी महीने में आता है। इसी लिए ये पूरा महीना प्रेमी युगल के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस महीने, मध्य तक सूर्य देव का गोचर मकर राशि में रहेगा जिसके बाद वो कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप आपकी कुंडली में ये 2 राशियां और उनसे संबंधित भाव मुख्य रूप से सक्रीय रहेंगे और उनसे संबंधित फलों की प्राप्ति होने की पूरी संभावना बनेगी। इसलिए इस माह आपको इन भावों से संबंधित अधिक से अधिक फलों की प्राप्ति हेतु अपने प्रयास करने की ज़रूरत होगी। इसी महीने में 6 फरवरी को मंगल का राशि परिवर्तन होगा और मंगल देव अपनी ही राशि में प्रवेश करेंगे और निरंतर गति देते हुए आपको साहस पराक्रम और ऊर्जा देंगे।

धार्मिक दृष्टि से देखें तो इस माह 2 फरवरी को प्रदोष व्रत (कृष्ण)मासिक शिवरात्रि, 4 फरवरी को माघ अमावस्या, 10 फरवरी को बसंत पंचमीसरस्वती पूजा, 13 फरवरी को कुम्भ संक्रांति, 16 फरवरी को जया एकादशी, 17 फरवरी को प्रदोष व्रत (शुक्ल), 19 फरवरी को माघ पूर्णिमा व्रत और 22 फरवरी को संकष्टी चतुर्थी है। इसके अतिरिक्त इस माह कई शुभ और सिद्ध योग व मुहूर्त भी बनेंगे जिसका फल हर राशि पर अलग-अलग पड़ेगा। 

आइये अब जानते हैं मासिक राशिफल:- 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर।

मेष


फरवरी माह में सूर्य देव आपके दशम भाव और एकादश भाव में स्थित रहेंगे। कुंडली में दशम भाव से कार्यक्षेत्र, करियर एवं प्रोफेशन को देखा जाता है। इसलिए यह कर्म भाव भी कहलाता है। वहीं एकादश भाव लाभ का भाव होता है। जो आमदनी और सफलता का बोध कराता है। काल पुरुष कुंडली में ये भाव क्रमशः मकर और कुंभ राशि के होते हैं, इसलिए...आगे पढ़ें

वृषभ


फरवरी महीने में आपके नवम और दशम भाव मुख्य रूप से सक्रिय अवस्था में रहने वाले हैं। क्योंकि ज्योतिषीय गणना के अनुसार, फरवरी में सूर्य ग्रह आपके इन्ही भावों में स्थित होगा। नवम भाव से दशम भाव में सूर्य का गोचर आपके जीवन में परिवर्तन का कारक बनेगा। कुंडली में नवम भाव से व्यक्ति के भाग्य, गुरु एवं धार्मिक यात्राओं को देखा जाता है। वहीं दशम भाव करियर और जीवन में प्राप्त होने वाली उपलब्धियों आदि को दर्शाता है। इसलिए इस माह आपको...आगे पढ़ें

मिथुन


इस माह सूर्य आपके अष्टम और नवम भाव में स्थित रहेंगे। कुंडली में अष्टम भाव से जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, आकस्मिक घटनाएँ, आयु एवं शोध आदि को देखा जाता है। इस लिए ही इसे आयु भाव भी कहते हैं। जबकि नवम भाव भाग्य का भाव होता है। जिससे लंबी दूरी की यात्रा, गुरु, तीर्थ स्थल सिद्धांत आदि के बारे में ज्ञात होता है। काल पुरुष कुंडली अष्टम भाव वृश्चिक और नवम भाव धनु राशि का होता है, ऐसे में इस माह...आगे पढ़ें

कर्क


इस महीने में सूर्य ग्रह आपके सप्तम और अष्टम भाव में स्थित होगा। ज्योतिष में सप्तम भाव से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, जीवनसाथी एवं विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली साझेदारी का बोध होता है। तो वहीं अष्टम भाव जीवन में आने वाली आकस्मिक घटनाओं, छिपे हुए रहस्य, गूढ़ विज्ञान, ख़तरा, दुर्घटना आदि विषय की जानकारी देता है। ऐसे में आज आपको सावधान रहते हुए...आगे पढ़ें

सिंह


फरवरी 2019 में सूर्य आपके छठे और सातवें भाव में स्थित होगा। कुंडली में छठा भाव रोग, शत्रु और पीड़ा के बारे में बताता है। जबकि सातवाँ भाव विवाह, जीवनसाथी, बिजनेस पार्टनर आदि से संबंधित होता है। काल पुरुष कुंडली में जहाँ छठा भाव कन्या राशि होता है तो सातवाँ भाव तुला का होता है। इन्ही तथ्यों को देखते हुए इस माह आपको...आगे पढ़ें

कन्या


फरवरी महीने में कन्या राशि के जातकों का पंचम और छठा भाव सक्रिय अवस्था में रहेगा क्योंकि इन्ही दोनों भावों में सूर्य स्थित रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में पंचम भाव को संतान भाव कहा जाता है। यह संतान के अलावा शिक्षा, पिछले जन्म के कर्म एवं रचनात्मकता के बारे में बताता है। जबकि छठा भाव रोग, शत्रु, क़ानूनी विवाद एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता आदि से संबंध रखता है। जिसे देखते हुए इस महीने आपको...आगे पढ़ें

तुला


इस महीने आपके चौथे और पाँचवें भाव में सूर्य की उपस्थिति रहेगी। चौथा भाव सुख, माता, चल-अचल संपत्ति, भावनाओं एवं प्रसिद्धि के विषय मे बताता है। वहीं पाँचवां भाव संतान, शिक्षा, बौद्धिक कौशल एवं रचनात्मकता आदि से संबंध रखता है। काल पुरुष कुंडली में ये भाव क्रमशः कर्क एवं सिंह राशि के होते हैं, इसी लिए इस माह आर्थिक...आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपका प्रियतम अपनी प्रेम भरी भावनाएँ इस माह आपके सामने प्रकट कर सकता है, क्योंकि इस माह सूर्य ग्रह आपके तीसरे एवं चौथे भाव में स्थित होंगे। कुंडली में तीसरा भाव साहस, छोटे भाई-बहन, जोश, उत्साह एवं महत्वकांक्षाओं को बताता है। जबकि चौथा भाव सुख भाव कहलाता है। इससे माता, वाहन, प्रॉपर्टी, भावनाओं को देखा जाता है। इसी चलते आपको...आगे पढ़ें

धनु


इस माह सूर्य देव आपके दूसरे एवं तीसरे भाव में स्थित होंगे। ज्योतिष शास्त्रों में कुंडली के दूसरे भाव से परिवार, धन, वाणी, प्रारंभिक शिक्षा आदि को देखा जाता है। वहीं तीसरा भाव पराक्रम, जोश, उत्साह, छोटे भाई बहन आदि से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही काल पुरुष कुंडली में दूसरा भाव वृषभ राशि का जबकि मिथुन तीसरे भाव की राशि होती है। इसलिए इस माह आपको अपनी भाषा पर...आगे पढ़ें

मकर


इस महीने सूर्य ग्रह आपके लग्न भाव एवं द्वितीय भाव में स्थित रहेगा। व्यक्ति का लग्न भाव उसके स्वभाव, शारीरिक संरचना, सेहत आदि के बारे में बताता है। जबकि दूसरा भाव धन भाव होता है। इससे परिवार, धन, वाणी, प्रारंभिक शिक्षा आदि को देखा जाता है...आगे पढ़ें


कुंभ


इस माह आपको आर्थिक हानि हो सकती है क्योंकि फरवरी महीने में सूर्य आपके 12वें और पहले भाव में स्थित होगा। कुंडली में बारहवाँ भाव व्यय, हानि, छिपे हुए स्वभाव, मोक्ष, विदेश यात्रा आदि के विषय में जानकारी देता है। जबकि पहला भाव तनु भाव होता है। इससे व्यक्ति के स्वभाव, सेहत एवं शारीरिक संचरना को देखा जाता है...आगे पढ़ें

मीन


इस महीने आपको मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे क्योंकि सूर्य ग्रह आपकी राशि से 11वें एवं 12वें भाव में स्थित होगा। कुंडली में ग्यारहवाँ भाव लाभ का भाव होता है। जबकि इसके उलट 12वाँ भाव हानि को दर्शाता है। काल पुरुष कुंडली में ये भाव क्रमशः कुंभ और मीन राशि के होते हैं...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment