साप्ताहिक राशिफल - 18 से 24 फरवरी 2019

आपकी राशि ही बनाएगी आपके सभी बिगड़े काम ! पढ़ें इस सप्ताह का राशिफल और जानें अपनी भविष्यवाणियाँ। 


इस माह का ये सप्ताह जातकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है क्योंकि इस सप्ताह चन्द्रमा के गोचर के अलावा शुभ ग्रह शुक्र का घनु राशि में गोचर हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह माघ पूर्णिमा व्रत और संकष्टी चतुर्थी भी घटित हो रही है, जिस दिन व्रत रखने का विधान है। ऐसे में इस कारण भी ये सप्ताह बेहद ख़ास हो जाता है। वहीं ये सप्ताह वैवाहिक जातकों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है, क्योंकि भौतिक सुख और वैवाहिक सुखों का कारक शुक्र ग्रह इसी सप्ताह स्थान परिवर्तन कर रहा है। अतः ग्रह, नक्षत्रों की बदलती ये चाल कई मायनों में जातकों पर शुभ प्रभाव डालने वाली है। 

हिन्दू पंचांग पर नज़र डालें तो इस सप्ताह की शुरुआत चतुर्दशी तिथि, शुक्ल पक्ष और पुष्य नक्षत्र के साथ होगी। ऐसे में इस दौरान चंद्रमा कर्क राशि में रहेंगें। इसके साथ ही इस सप्ताह का अंत षष्ठी तिथि, कृष्ण पक्ष और स्वाति नक्षत्र के साथ होगा। जिस दौरान चंद्र देव तुला राशि में होंगे। 

इस सप्ताह चन्द्रमा का गोचर कर्क, सिंह, कन्या और तुला इन चार राशियों में होगा। ये राशियाँ काल पुरुष कुंडली में क्रमशः चतुर्थ, पंचम , षष्ठम और सप्तम भावों को दर्शाती हैं। इस सप्ताह के अंत में यानि 24 फरवरी को शुक्र का गोचर धनु से मकर राशि में होगा। जिसका प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह का दर्जा दिया गया हैं जो भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक है। जहाँ वृषभ और तुला राशि का ये स्वामी होता है और मीन इसकी उच्च राशि कहलाती है तो वहीं कन्या इसकी नीच राशि होती है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ही वैदिक ज्योतिष में व्यक्ति को शुक्र के बुरे प्रभाव से बचने के लिए अरंड मूल, हीरा या छः मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है। तो आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है। 



यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्र ग्रह का गोचर आपके चतुर्थ, पंचम, षष्टम और सप्तम भाव में होगा। इसके प्रभाव से आपको इस सप्ताह मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक पक्ष को देखा जाए तो इस सप्ताह आपकी आमदनी में देरी हो सकती है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रेम के मामलों में उत्सुकता बनी रहेगी। क्योंकि पंचम भाव का स्वामी सूर्य ग्रह आपके सप्तम भाव पर दृष्टि रखेगा...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे, चौथे, पंचम और षष्टम भाव में गोचर करेगा। इसके परिणाम स्वरूप भाई-बहनों के साथ आपका विवाद हो सकता है। इससे बचने के लिए उनकी बातों को सुनें और उनके साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करें...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रेम जीवन पेचीदा रह सकता है। इसमें आपको असमंजस परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। जिससे आपको अपने प्रेम जीवन में...आगे पढ़ें

मिथुन


चंद्रमा आपकी राशि से दूसरे, तीसरे, चौथे और पाँचवें भाव में स्थित होगा। इसके प्रभाव से सप्ताह की शुरुआत में आपके ख़र्चों में वृद्धि संभव है। ऐसे में आपको अपने बेवज़ह के ख़र्चों में लगाम लगाने की आवश्यकता है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रेम और रोमांस के मामले में आपको मिलेजुले फल प्राप्त होंगे। किसी बात को लेकर प्रियमत के साथ बहसबाज़ी भी हो सकती है। परंतु ऐसी स्थिति में...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह चंद्र ग्रह का आपकी राशि से पहले भाव, दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में स्थित रहेगा। इस कारण आपके स्वभाव में क्रोध, झुंझलाहट देखने को मिल सकती है। ऐसे में आपको अपने गुस्से पर क़ाबू रखना होगा अन्यथा इससे आपके संबंध...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों का प्रेम जीवन बहुत ज्यादा अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है। लव पार्टनर के साथ बहसबाज़ी हो सकती है। लेकिन इसके साथ...आगे पढ़ें


सिंह


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश, लग्न, द्वितीय एवं तृतीय भाव में स्थित होगा। इस कारण आपको इस सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपके खर्च बढ़ेंगे। ऐसे में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में तनाव की स्थिति रह सकती है। इस दौरान लव पार्टनर के साथ बहसबाज़ी या फिर तकरार हो सकती है। इन सबसे आपके...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह चंद्र ग्रह का आपकी राशि से एकादश, द्वादश, लग्न एवं द्वितीय भाव में गोचर होगा। एकादश भाव में चंद्रमा की उपस्थिति से आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। इस दौरान आपके पास धन का आगमन होगा। चंद्रमा के गोचर से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आप अपनी लव लाइफ को लेकर असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में प्रियतम के साथ...आगे पढ़ें

तुला


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से दसवें, ग्यारहवें, बारहवें और पहले भाव में स्थित होगा। इस दौरान आपकी कुंडली में मंगल के सप्तम भाव में उपस्थित होने से रूचक योग बन रहा है। कुंडली में सप्तम भाव से विवाह का विचार किया जाता है। यह योग...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्ताह प्रेम रिश्ते को निभाने के लिए बहुत सही नहीं है। क्योंकि आपके प्रेम और रोमांस को प्रदर्शित करने वाले पंंचम भाव में सूर्य बैठा है। हालाँकि आप...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह चंद्रमा आपके नवम, दशम, एकादश एवं द्वादश भाव में रहेगा। इस स्थिति में माता-पिता के साथ आपकी बहसबाज़ी हो सकती है। इसके अलावा वैचारिक मतभेद होने की भी संभावना है। इससे बचने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके करियर का ग्राफ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंध के लिए सप्ताह अच्छे संकेत दे रहा है। गुरु बृहस्पति की कृपा से आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। प्रियतम के साथ...आगे पढ़ें

धनु


चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम, नवम, दशम एवं एकादश भाव में गोचर करेगा। इन भावों में चंद्रमा की उपस्थिति आपके जीवन में उतार-चढ़ाव को दर्शा रही है। इस सप्ताह आपकी राह में बाधाएँ आएंगी। लेकिन आपका आत्म विश्वास और कड़ी मेहतन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रेम संबंध मधुर बना रहेगा और आपके बीच आकर्षण बढ़ेगा। हालाँकि पंचम भाव में मंगल ग्रह की उपस्थिति प्रेम संबंध विवाद को जन्म दे सकती है...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेगा। इन भावों में चंद्रमा की उपस्थिति से व्यापार में लिए गए फैसलों पर अच्छी तरह से विचार करना होगा। इस दौरान ख़ुद पर भरोसा रखें। इस सप्ताह आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंध के लिए सप्ताह अच्छा है। लेकिन अपने प्रियतम को लेकर आपको किसी प्रकार का भय सता सकता है। मन में असुरक्षा की भावना हो सकती है। तात्पर्य यह है कि...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से षष्टम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। चंद्रमा के इस गोचर से आपको ख़र्चों में अचानक से वृद्धि होने की संभावना है। अपने कमाए हुए धन को ग़ैर ज़रुरी चीज़ो पर खर्च न करें। इस दौरान आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। हालाँकि आप...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह अपने प्रेम जीवन को लेकर आप संतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। हालाँकि किसी कारणवश आपके दरम्यान दूरियाँ भी बढ़ सकती हैं। प्रेम के मामलों में आवश्यकता से अधिक न सोचें और न...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह चंद्रमा आपके पंचम, षष्टम, सप्तम और अष्टम भाव में विरामान होगा। इसके परिणाम स्वरूप संतान के साथ आपकी बहसबाज़ी हो सकती है। इस सप्ताह आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी। आप बिना रोक टोक के धन ख़र्च करेंगे जिससे कि बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह अच्छा बीतेगा। हालाँकि पार्टनर के साथ छोटी-मोटी तकरार देखने को मिलेगी। लेकिन दोनों के बीच प्रेम-भाव बना रहेगा। परन्तु...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment