आज बुध के कुंभ में गोचर से चमकेगा आपका भाग्य !

बुध कर रहे हैं अपना स्थान परिवर्तन जिससे बनेगा शुभ योग! जानिए आपकी राशि पर कैसा रहने वाला है इस गोचर का प्रभाव।


वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को एक तटस्थ ग्रह के रूप में जाना जाता है। यह ग्रहों की संगति के अनुसार ही फल देता है। बुध ग्रह को संचार, वाणी, गणित, वाणिज्य, हरा रंग, बुद्धि एवं त्वचा का कारक माना जाता है। यह मिथुन और कन्या दोनो राशियों का स्वामी है और नक्षत्रों में यह अश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती नक्षत्र का स्वामी होता है। कन्या राशि में यह उच्च का होता है। जबकि मीन इसकी नीच राशि कहलाती है। कोई भी ग्रह अपनी उच्च राशि में बलशाली होता है जिसके कारण जातकों को अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। जबकि अपनी नीच राशि में ग्रह पीड़ित और कमज़ोर होता है जिसके परिणाम स्वरूप जातकों को इसके अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में जातकों को संबंधित ग्रह की शांति के उपाय करने चाहिए। 


वैदिक ज्योतिष की मानें तो जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह शक्तिशाली होता है वो जातक बुद्धिमान, चतुर और गजब के वक्ता होते हैं। उन जातकों की गणित एवं वाणिज्य विषय में मजबूत पकड़ होती है। इसके साथ ही जिन लोगों की राशि में बुध ग्रह कमज़ोर होता है उन्हें बुध ग्रह की शांति के लिए पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। 

बुध ग्रह 7 फरवरी 2019 को, गुरुवार के दिन प्रातः 09:59:30 बजे कुंभ राशि में गोचर करेगा। उसके बाद यह 25 फरवरी 2019 को सोमवार के दिन सुबह 8:42:50 बजे मीन राशि में जाएगा। बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। आइए उन प्रभावों पर डालते हैं एक नज़र…. 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


कुंभ राशि में बुध का होने वाला गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला साबित होगा। इस काल में बुध के इस गोचर की वजह से आपका आर्थिक लाभ, आय में बढ़ोतरी और आत्मविश्वास….आगे पढ़ें

वृषभ


इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बेहद शुभ रहने वाला है। इस दौरान वृषभ राशि के जातक किसी नई व्यावसायिक परियोजना की शुरुआत कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन भी बेहद शांतिमय और सुखमय….आगे पढ़ें

मिथुन


आपके लिए कुंभ राशि में बुध का यह गोचर शुभ फलदायी साबित होने वाला है। भाग्य पूरी तरह से आपके साथ होगा। पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन भी शांतिपूर्ण और सद्‌भाव से परिपूर्ण होगा। परिजनों के माध्यम से….आगे पढ़ें

कर्क


कर्क राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद धार्मिक और आध्यात्मिक रहने वाली है। बुध का यह गोचर आपके लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है। मनोविज्ञान अथवा रहस्मयी विद्या से जुड़े जातकों के लिए….आगे पढ़ें

सिंह


सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर बेहद शानदार रहने वाला है। इस अवधि में वैवाहिक जीवन काफी बेहतर रहेगा। जीवन साथी के साथ संबंध पहले की तुलना में और ज्यादा मजबूत होंगे और प्यार में….आगे पढ़ें

कन्या


सेहत को लेकर बुध का यह गोचर अशुभ संकेत दे रहा है। कोशिश करें कि किसी भी किस्म के विवाद में न पड़ें, यही आपके लिए अच्छा रहेगा। करियर के क्षेत्र में आपकी तरक्की पूरी तरह से आपकी व्यवहार कुशलता पर….आगे पढ़ें


तुला


इस गोचर की अवधि में आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। आय में भी वृद्धि होगी, जिससे आपकी खुशहाली बढ़ेगी। परिवार के सदस्यों के साथ सुकून भरे पल बिताएंगे। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए….आगे पढ़ें

वृश्चिक


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर थोड़ा अशुभ साबित हो सकता है। लेकिन यह समय पारिवारिक जीवन के लिए शुभ संकेत दे रहा है। हालाँकि घर-परिवार में छोटे छोटे विवाद हो सकते हैं। माता-पिता….आगे पढ़ें

धनु


धनु राशि के जातक इस दौरान हर कार्य को पूरी ईमानदारी से करेंगे। राह में आने वाली हर चुनौतियों का डट कर सामना करेंगे। इस दौरान लोगों से मेल-मिलाप बेहतर होगा, भाषा शैली भी निखरेगी जिससे सामाजिक….आगे पढ़ें

मकर


बुध का कुंभ राशि में होने वाला गोचर मकर राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फलदायी और अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। आशा से अधिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पहले से कोई अदालती या कानूनी….आगे पढ़ें

कुंभ


चूंकि बुध कुंभ राशि में गोचर करेंगे, इसी लिए इसके प्रभाव से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। आपकी हाज़िर जवाबी और चतुराई भरे बड़े फैसलों की वजह से हर कोई आपकी प्रशंसा करेगा। ससुराल पक्ष की ओर से कोई सरप्राइज….आगे पढ़ें

मीन 


इस राशि के जातकों को बुध के गोचर की वजह से यात्रा करने के अनेकों अवसर प्राप्त होंगे। विदेश यात्रा के भी संयोग बनते दिख रहे हैं। जीवन साथी या लव पार्टनर के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, क्योंकि….आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment