सूर्य का कुंभ में गोचर हर राशि पर डालेगा असर, किसी को मिलेगा राज योग तो किसी को होना पड़ेगा सावधान !
समस्त सृष्टि के लिए सूर्य का विशेष महत्व है, इसी लिए पौराणिक शास्त्रों में इसे सृष्टि की आत्मा भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म में इसे देवता के रूप में पूजा जाता है। वहीं वैदिक ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का प्रधान माना जाता है। यह सिंह राशि का स्वामी है। वहीं नक्षत्रों में इसे कृतिका, उत्तरा-फाल्गुनी एवं उत्तरा षाढ़ा नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। हिन्दू ज्योतिष में सूर्य ग्रह जब किसी राशि में प्रवेश करता है तो वह धार्मिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ समय होता है। इस दौरान लोग आत्म शांति के लिए धार्मिक कार्यों का आयोजन कराते हैं तथा सूर्य की उपासना करते हैं। विभिन्न राशियों में सूर्य की चाल के आधार पर ही हिन्दू पंचांग की गणना संभव है। तभी कई लोग सूर्य ग्रह की शांति के लिए माणिक्य रत्न भी धारण करते हैं।
सूर्य के स्थान परिवर्तन से हर राशि के जातकों पर भी प्रभाव देखने को मिलता है। सूर्य ग्रह 13 फरवरी 2019, (बुधवार) को प्रातः 8 बजकर 44 मिनट में कुंभ राशि में अपना गोचर करेगा। जिसका असर हर जातक पर पड़ेगा। इस दौरान 15 मार्च 2019, शुक्रवार को प्रातः 5:35 बजे तक सूर्य के इस गोचर की अवधि रहेगी। ऐसे में सूर्य ग्रह का ये गोचर कितना शुभ रहने वाला है ये जानने के लिए आइए उन प्रभावों पर डालते हैं एक नज़र….
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि
मेष
कुभ राशि में सूर्य का होने वाला गोचर मेष राशि वालों के लिए बहुत सारी ख़ुशियाँ लेकर आने वाला है। लंबे समय से इंतजार कर रहे जातकों की हर इच्छा पूरी होगी। यह अवधि आपके लिए बेहद….आगे पढ़ें
वृषभ
इस अवधि में वृषभ राशि के जातकों के घर-परिवार में निराशा का भाव उत्पन्न होगा। पारिवारिक जीवन प्रभावित होगा। कई मामलों में मन में असंतोष पैदा होगा। किसी संपत्ति को खरीदने या….आगे पढ़ें
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रह की शांति के उपाय
मिथुन
सूर्य के कुंभ राशि में गोचर के प्रभाव से भाग्य पूरी तरह से आपके साथ रहेगा। नौकरी वालों को मेहनत और अच्छे प्रयासों की वजह से लाभ मिलता दिख रहा है। इस अवधि में मिथुन राशि के जातकों की इच्छाशक्ति….आगे पढ़ें
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर मुश्किलों भरा हो सकता है। सूर्य का यह गोचर आर्थिक नुकसान और बेतुके खर्च बढ़ा सकता है इसलिए पैसों के मामले में सोच समझ कर फैसले लेने की आवश्यकता है। एकाग्रता में….आगे पढ़ें
सिंह
इस गोचर के दौरान सिंह राशि के जातकों के अंदर क्रोध की प्रवृत्ति बढ़ेगी। किसी भी मामले को शांतिपूर्वक और धैयपूर्वक हल करें और गुस्से पर काबू रखें। कार्य स्थल में नई….आगे पढ़ें
कन्या
इस गोचर के दौरान आप प्रभावशाली होंगे। कन्या राशि के जातक इस अवधि में विरोधियों पर बढ़त बनाने में कामयाब रहेंगे। अगर पहले से कोई कानूनी मामला या मुकदमा चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आएगा। सूर्य के इस गोचर के दौरान….आगे पढ़ें
तुला
इस गोचर के दौरान तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ और आय में वृद्धि की संभावना है। नौकरी और बिजनेस में प्रगति होगी। आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे। आप अपनी बुद्धि और कौशल की बदौलत मिले अवसरों का….आगे पढ़ें
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अनुकूल रहेगा। पारिवारिक जीवन में कुछ छोटे मुद्दों को लेकर तनाव और टकराव का माहौल बनेगा। इस दौरान संयम से काम लेना होगा। कार्यस्थल पर आप….आगे पढ़ें
धनु
इस दौरान धनु राशि के जातकों की निर्णय लेने की क्षमता बेहद अच्छी रहेगी। इस अवधि में आपके निशाने पर केवल आपका लक्ष्य रहेगा, हालांकि आपके बड़े भाई बहनों के लिए यह गोचर….आगे पढ़ें
मकर
मकर राशि वालों को इस अवधि में आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिख रही है। सूर्य के इस गोचर के दौरान जातकों को अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। पैतृक के साथ साथ ससुराल पक्ष से भी आर्थिक….आगे पढ़ें
कुंभ
कुंभ राशि के जातक गोचर की अवधि में स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। सिरदर्द, बुखार या किसी संक्रमण की वजह से सेहत खराब हो सकती है। इसके अलावा आप इस अवधि में स्वयं को खुश, प्रफुल्लित एवं उर्जावान….आगे पढ़ें
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर बेहद मंगलमय रहने वाला है। नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों के लिए तो यह अवधि बेहद मंगलकारी रहने वाली है। जो लोग सरकारी सेवा में हैं वे….आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment