काली चौदस 2014 - जानिए शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

आज, यानि अक्टूबर 22, 2014 को देश भर में काली चौदस, छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस त्यौहार को भले ही अलग-अलग नामों से जाना जाये लेकिन सबको मनाने के कारण एक जैसे ही हैं, जीवन में सुख-समृद्धि हासिल करना, बुराई के अंधेरे को दूर करना और साफ़ और स्वच्छ विचारों को अपनाना। इसकी शुभता के बारे में अधिक जाने के लिए आगे पढ़ें।

Aaj, yani October 22, 2014 ko desh bhar me Chhoti Diwali ya Kali Chaudas ka Tyohar dhoom-dham se manaya jaega.

काली चौदस, कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। दिवाली के पाँच दिनों के उत्सव का यह दूसरा दिन होता है, जिसके कारण यह हिंदुओं के बीच यह एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। 


FREE matrimony & marriage website

काली चौदस को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे कि नरक चतुर्दशी, रूप चौदस, रूप चतुर्दशी तथा छोटी दिवाली। काली चौदस का उत्सव भगवान विष्णु के नरकासुर नामक राक्षस पर विजय पाने के उपलक्ष में मनाया जाता है।

काली चौदस 2014: मुहूर्त

  1. अभ्यंग स्नान का मुहूर्त: 22 अक्टूबर को प्रातः 04:48 से 06:29 तक 
  2. चतुर्दशी तिथि की अवधि होगी 22 अक्टूबर को मध्य रात्रि 01.22 बजे से 23 अक्टूबर को मध्य रात्रि 02.34 बजे तक। 
  3. राहुकाल शुरू हो रहा है दोपहर 12:06 बजे और खत्म हो रहा है 12:11 बजे। 
  4. अमृत काल शुरू होगा 20:08 बजे और खत्म होगा 21:52 बजे। 
अभ्यंग स्नान: काली चौदस के दिन अभ्यंग स्नान का अत्यंत ही महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अभ्यंग स्नान करने से व्यक्ति मृत्यु उपरांत नरक में जाने से बच जाता है।

काली चौदस 2014 - पूजा और अन्य विधियाँ 


आज के दिन पूजा पर बैठने से पहले अभ्यंग स्नान करें। इसके लिए सुगन्धित इत्र अपने पुरे शरीर पर लगाएँ और फिर स्नान करें। उसके बाद निम्न विधि से पूजा करें:
  • माँ काली की प्रतिमा पूजा स्थान पर स्थापित करें।
  • माँ काली के सामने दीप प्रज्ज्वलित करें।
  • माँ काली को हल्दी, कुमकुम, कपूर, नारियल इत्यादि चढ़ाएँ।
  • अब माँ काली का ध्यान और पूजन करें। 
तो यह जानकारी थी काली चौदस के त्यौहार की बारे में। आशा करते हैं कि काली चौदस आपके लिए मंगलमय हो, आपके विचारों से हर प्रकार का अंधकार दूर हो और जीवन में प्रसन्नता का वास हो।

एस्ट्रोसेज आपको काली चौदस 2014 के पुण्य अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएँ देता है।


आज का पर्व!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आज मासिक शिवरात्रि है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से आपको उनका अपार आशीर्वाद प्राप्त होगा।

कल, यानि अक्टूबर 23, 2014 को रोशनी तथा खुशियों का त्यौहार 'दीवाली' देश भर में मनाया जाएगा। दिवाली के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें। 

आपका दिन मंगलमय हो!

Related Articles:

No comments:

Post a Comment