बुध का मेष राशि में गोचर, देगा अपार धन-समृद्धि!

बुध ने बनाया सूर्य के साथ “बुधादित्य योग”- जानें आपके जीवन पर कैसा होगा इस योग का असर।


बुध ग्रह सभी ग्रहों में से सूर्य के सबसे निकट होते हैं। अपने आकार में सभी अन्य ग्रहों से छोटे होने के बावजूद वैदिक ज्योतिष में बुध देव को एक प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि, तार्किक क्षमता, संवाद शैली, यात्रा, लेखन, ज्ञान आदि का कारक माना जाता है। कुंडली के अनुसार बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशियों का स्वामित्व प्राप्त है। वहीं कन्या राशि में बुध देव अपने उच्च स्थान में जबकि मीन राशि में बुध नीच अवस्था में होते हैं। बुध अकेले ऐसे ग्रह होते हैं जो दिन और रात दोनों समय बली रहते हैं जबकि अन्य ग्रह या तो दिन या फिर रात के समय यानी केवल एक ही समय बली होते हैं। 

कुंडली में बुध की स्थिति का प्रभाव 


बुध ग्रह के प्रभावों पर नज़र डालें तो ये जिस ग्रह के साथ भी विराजमान होते हैं उसके अनुसार ही अपना फल देते हैं। मतलब, यदि जातक की कुंडली में बुध देव शुभ ग्रह के साथ युति करते हैं तो शुभ फल देंगे और क्रूर ग्रह के साथ इनका फल भी क्रूर ग्रह के लक्षणों के अनुरूप ही मिलेगा। जातक को बुध के अच्छे प्रभावों से अपनी तार्किक क्षमता में वृद्धि, गणितीय विषय पर अच्छी पकड़ जैसे शुभ फल भी प्राप्त होते हैं। वहीं कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी नहीं होने पर जातक के ज्ञान में कमज़ोरी, त्वचा संबंधी कोई समस्या, आदि होने की संभवना रहती है। इसी लिए बुध के बुरे प्रभावों से बचने के लिए जातक को हरा पन्ना, चार मुखी रुद्राक्ष धारण करने और बुध यंत्र की स्थापना करने की सलाह दी जाती है। 


बुधादित्य योग से बनेंगे हर काम


यूं तो हर एक जातक की कुंडली अनेक प्रकार के योगों का निर्माण होता है, इनमें से जहाँ कुछ योग बलवान होते हैं, तो कुछ निर्बल। ऐसे में निर्बल योगों का फल कब मिला या मिलेगा यह पता ही नहीं चलता, और बलवान योग अपना फल प्रकट करते हुए साफ़ तौर से नज़र आता हैं। ऐसे में इस बार बुध अपना गोचर करते हुए सूर्य के साथ युति बना रहा है, जिससे एक बार फिर जातकों की कुंडली में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। 

इस गोचर के दौरान जहाँ बुध कुछ जातकों को व्यापार में धन प्रदान करेगा, तो वहीं बुध के राशि परिवर्तन से विद्यार्थियों की पढ़ाई सुधरेगी और उन्हें अच्छे फल मिलेंगे। लेकिन इस गोचर से कई लोगों को मकान और वाहन को लेकर कष्ट हो सकते हैं। आइए अब जानते हैं बुध के राशि परिवर्तन का समय। 

बुध गोचर का समय


सूर्य के समीप होने के कारण बुध के गोचर की अवधि अन्य सभी ग्रहों से सबसे कम होती है। इसलिए बुध देव प्रत्येक राशि में लगभग 14 दिन तक स्थित रहते हैं। ऐसे में इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर बुध ग्रह 3 मई 2019, शुक्रवार के दिन 16:54 बजे मीन से मेष राशि में अपना गोचर करने जा रहे हैं। जो 18 मई, शनिवार रात्रि 23:25 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध के इस गोचर से हर राशि के जातक की जिंदगी में कोई न कोई परिवर्तन आएगा। 

देशभर में कैसा रहेगा इस गोचर का असर


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बुध देव चंद्रमा व गुरु बृहस्पति की पत्नी देवी तारा की संतान माने जाते हैं। यही कारण है कि इनमें चंद्रमा व बृहस्पति की कई विशेषताएँ पाई जाती हैं। इसलिए इन्हें बुद्धि, वाणी, शिक्षा, गणित, तर्क, यांत्रिकी, ज्योतिष, लेखाशास्त्र, आयुर्वेद, लेखन, प्रकाशन, रंगमंच, एवं निजी व्यवसाय आदि के कारक के रूप में देखा जाता है। ऐसे में इस बार बुध ग्रह के राशि परिवर्तन का असर सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था पर नज़र आएगा। इसके अलावा दूरसंचार एवं तकनीकी क्षेत्र में भी इस गोचर के प्रभाव से भारत की स्थिति बेहतर होगी। साथ ही ये गोचर शेयर बाजार में भी तेजी के प्रबल संकेत लेकर आ रहा है। इस दौरान विदेश नीति में और मज़बूती आएगी तथा अन्य देशो से भारत के घनिष्ट सम्बन्ध बनेंगे जिसका चहुमुखी सकारात्मक प्रभाव प्राप्त होगा। 

आइए अब राशि अनुसार जानते हैं इस गोचर का आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


बुध का गोचर आपके लग्न भाव यानि आपकी ही राशि में हो रहा है। इसलिए इस गोचर के दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरुरत है। पारिवारिक नज़रिये से देखा जाए तो यह गोचर आपके लिए अच्छा है इस दौरान….आगे पढ़ें

वृषभ


बुध के गोचर के चलते आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और कुछ अनचाहे खर्चे आपको मानसिक तनाव की स्थिति में ला सकते हैं। छात्रों के लिए यह समय अच्छा है। अगर विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस दौरान अपने प्रयास बढ़ा दें अन्यथा….आगे पढ़ें

मिथुन


बुद्धिदाता ग्रह बुध आपकी राशि से एकादश भाव में संचरण करेंगे। ऐसे में इस राशि के नौकरी पेशा लोगों की आय में इस दौरान वृद्धि हो सकती है। प्रेम जीवन में भी इस समय निखार आएगा और आपका प्रेमी हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देगा। सामाजिक जीवन में आपको….आगे पढ़ें

कर्क


बुध ग्रह आपके कर्म भाव यानि आपके दशम भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आप अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने से नहीं चूकेंगे। काम के प्रति आपकी ईमानदारी को देखकर कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर्स आपसे प्रभावित होंगे। इस राशि के जो जातक….आगे पढ़ें


सिंह


बुध का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में हो रहा है। इस गोचर के प्रभाव से आपका आर्थिक पक्ष तो मजबूत होगा ही, आपके भाई-बहनों को भी इससे आर्थिक लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति और आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। सामाजिक स्तर पर इस दौरान आप….आगे पढ़ें

कन्या


अष्टम भाव में बुध के गोचर के चलते इस राशि के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य में इस दौरान गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि शारीरिक रूप से यदि आप सक्रीय रहें तो कई परेशानियों से बच सकते हैं….आगे पढ़ें


तुला


इस गोचर के दौरान कुछ जातकों को लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। जो लोग विदेशों में रहते हैं वो स्थायी रूप से वहीं रहने का प्लान बना सकते हैं। विदेशों से व्यापार करने वालों को फायदा होगा। आपके जीवन में सुधार होने के इस दौरान पूरे आसार हैं….आगे पढ़ें

वृश्चिक


बुध का गोचर आपके षष्टम भाव में होगा। इस राशि के छात्रों के लिए यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले चुके हैं और अब परिणामों का इंतजार कर रहे हैं उन्हें इस दौरान मनमाफ़िक परिणाम मिल सकते हैं। आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर रहेगा इसलिए….आगे पढ़ें

धनु


इस गोचर के चलते आपके माता-पिता को लाभ होगा। उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। प्रेम में पड़े इस राशि के जातक प्रेमी से किये गए वादों को पूरा करेंगे। शादीशुदा लोगों को उनके जीवनसाथी के सहयोग से लाभ प्राप्त होगा। इस राशि के जो लोग जॉब बदलने का….आगे पढ़ें

मकर


आपके मन की नकारात्मकता इस गोचर के प्रभाव से दूर हो जाएगी और हर काम को आप सकारात्मक नज़रिये के साथ करेंगे। यह सकारात्मक नज़रिया आपको कार्यक्षेत्र में नयी पहचान दिलाएगा। इस राशि के छात्र भी इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल पाएंगे। पारिवारिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव….आगे पढ़ें

कुंभ


यह गोचर आपकी संवाद शैली में निखार लाने का काम करेगा। आप कम शब्दों में इस दौरान अपनी बातों को लोगों को समझा पाएंगे। सामाजिक स्तर पर ख्याति बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन के लिहाज से देखा जाए तो समय सामान्य है। इस समयावधि में आपको अपने माता-पिता….आगे पढ़ें

मीन 


बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा। इस गोचर का प्रभाव वैवाहिक और प्रेम जीवन में देखने को मिलेंगे। शादीशुदा लोगों को उनके जीवनसाथी का इस समय पूर्ण सहयोग मिलेगा। हालांकि आपके जीवनसाथी की खराब सेहत आपको परेशान कर सकती है….आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment