मंगल का हुआ मिथुन राशि में गोचर बना अंगारक योग

अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पर मंगल ने मिथुन राशि में स्थान परिवर्तन कर बनाया सबसे अशुभ अंगारक योग। जानें आपकी कुंडली पर कैसा होगा इस गोचर का परिणाम। 


ज्योतिषी दृष्टि में मंगल ग्रह को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता रहा है। इसके अलावा मंगल ग्रह को अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व प्राप्त है इसलिए इसे अंगारे जैसा रक्त वर्ण भौम यानि भूमि पुत्र का दर्जा भी मिला हुआ है। मंगल को युद्ध का देवता भी कहा जाता है जो शारीरिक ऊर्जा, आत्मविश्वास, अहंकार, क्रोध, वीरता और साहस जैसे गुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस भी जातक की कुंडली में मंगल कमज़ोर हो तो ये देखा गया है कि इसके दुष्प्रभाव से व्यक्ति को रक्त संबंधी, मांस पेशी और अस्थि जनित रोगों से जुड़ी कोई परेशानी रहती है और वह डरपोक होता है। बावजूद इसके मंगल ग्रह शुभत्व का प्रतीक भी है और जीवन ऊर्जा का मुख्य कारक ग्रह भी है। 

मंगल की क्रूर दृष्टि से बचने के उपाय- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

अक्षय तृतीया पर हुआ मंगल का गोचर


वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि इस वर्ष 7 मई को पड़ रही है। इस तिथि पर अक्षय तृतीया और आखा तीज मनाने का विधान है। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है, इसे सर्वश्रेष्ठ शुभ तिथि माना जाता है। मान्यता अनुसार जब सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ हो रहा था तब इसी तिथि को विशेष रूप से महत्व दिया गया था। इसके अलावा इस शुभ दिन को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। इसी कारण माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन मनुष्य जो भी कार्य करता है उसका पुण्य फल कभी नष्ट नहीं होता है। यहाँ विस्तार में पढ़ें अक्षय तृतीया। 

गोचर काल का समय


इसके अलावा 7 मई 2019, मंगलवार को प्रातः 07:03 बजे लाल ग्रह मंगल ने वृषभ से मिथुन राशि में गोचर किया जो 22 जून 2019, शनिवार को रात्रि 23:21 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। जिसका प्रभाव प्रत्येक जातक के जीवन पर देखने को मिलेगा। सभी राशियों पर इस गोचर के होने वाले प्रभावों को पढ़ने से पहले आइये जानते हैं कि ये गोचर देशभर में क्या बदलाव लेकर आने वाला है:-

  • मंगल गोचर का शेयर बाज़ार पर प्रभाव 


चूंकि मंगल ताँबा, सोना, लोहा एवं अन्य धातुएं, मशीनरी, चौपाये, गुड़, धनिया, हल्दी, गन्ना, मुनक्का, किशमिश, लौंग, सुपारी, किराना, लाल मिर्च, चाय, शराब, छुहारा, मसूर, मोठ तथा गेहूं को नियंत्रित करता है। इसके अतिरिक्त यदि शेयर मार्किट की बात करें तो विशेष रूप से धातु, तांबा, डायग्नोस्टिक सेंटर,ऑटोमोबाइल, आरयन एवं स्टील, फार्मास्यूटिकल, रेडियम, परमाणु ऊर्जा, शस्त्र, तंबाकू, यूरेनियम, चिकित्सा उपकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ केयर, सीमेंट और जिप्सम आदि के शेयर मंगल ग्रह से संबंधित होते हैं। इस बार मंगल मिथुन राशि (जो एक सौम्य राशि है) में गोचर कर रहा है। ऐसे में मिथुन में मंगल जैसे क्रूर ग्रह के प्रवेश से शुरुआत में शेयर बाज़ार के सकारात्मक रूप से खुलने का प्रबल योग बन रहा है। हालांकि बाद में बाज़ार में धीरे-धीरे मंदी देखी जा सकती है।

  • मंगल का राजनीति पर प्रभाव

मंगल के गोचर को देश की राजनीति और लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखें तो महागठबंधन के सभी दलों के पुनः बिखराव और कांग्रेस पार्टी के अन्तर्विरोधियों के चलते सीधा-सीधा बीजेपी को इसका फायदा मिलता नज़र आ रहा है। भाजपा की स्थिति इस गोचर के चलते दूसरी पार्टियों की तुलना में मजबूत होगी जिसके चलते विदेशी निवेशकों के आने से निरंतर तेजी का वातावरण देखने को मिलेगा जिसका फायदा बीजेपी इस चुनाव में बढ़-चढ़कर उठाने से ज़रा भी संकोच नहीं करेगी।

  • मंगल के गोचर से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर 

इसके अलावा 7 मई को मंगल मिथुन राशि में आकर राहु के साथ एक अशुभ युति बना रहा है। मंगल और राहु का यह योग अंगारक कहलाता है जो कि अराजकता और सांप्रदायिक हिंसा का योग बनाता है। इसका असर बैंकिंग सेक्टर पर भी प्रभावी रहेगा। इसके साथ गोचर में शनि-मंगल का समसप्तक योग राजनीति में दुविधाजनक स्थिति एवं देश की इकॉनमी में भयंकर उठा-पटक का वातावरण बनाएगा। इसके साथ ही मंगल के मिथुन में प्रवेश कर जानें के बाद देश के कई ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी देखी जायेगी जिससे अनाज, दालों के दामों में बढ़ोतरी आदि खाद्य पदार्थ महंगे हो सकते हैं। साथ ही सोने-चाँदी के दामों में तेजी-मंदी के झटके बार-बार लगते रहेंगे।

चलिए अब जानते हैं कैसा रहेगा 12 राशियों पर मंगल के गोचर का प्रभाव:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


मंगल ग्रह का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा। यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा और इस दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी। आपकी संकल्प शक्ति में इज़ाफा भी होगा और हर काम को आप सूझबूझ के साथ पूरा करेंगे, जिसके चलते...आगे पढ़ें 

वृषभ


पराक्रम का कारक ग्रह मंगल आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। जिसके चलते आपके आर्थिक मामलों के लिए यह गोचर बहुत अच्छा रहेगा, धन संचित करने में आप सफल रहेंगे। अपनी वाणी पर इस दौरान आपको...आगे पढ़ें

मिथुन 


मंगल ग्रह आपकी ही राशि यानि आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे। अत: इस गोचर का प्रभाव आप पर अधिक पड़ेगा। गोचर के प्रारंभ में आपके स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा, आप पर क्रोध हावी हो सकता है। इस दौरान आपको कोई भी काम...आगे पढ़ें

कर्क


मंगल का यह गोचर आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है। इस गोचर के चलते आपको शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप शारीरिक रुप से जितने सक्रिय रहेंगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा। छात्रों के लिए यह समय...आगे पढ़ें

सिंह


मगंल के गोचर के चलते उन्नति के पथ पर आप अग्रसर होंगे, आपकी सोच सकारात्मक रहेगी और आप अपने अंदर ऊर्जा महसूस करेंगे। हालांकि लाभ की प्राप्ति आपको आसानी से नहीं होगी लेकिन हर मुश्किल परिस्थिति का आप...आगे पढ़ें

कन्या


नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर बहुत लाभदायक रहेगा। इस राशि के कई जातकों के करियर में इस दौरान उछाल देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। जो जातक अब तक बेरोज़गार हैं उन्हें जॉब मिल सकती है। हालांकि इस दौरान...आगे पढ़ें

मूंगा बनाएगा मंगल को बली- यहाँ क्लिक कर पढ़ें

तुला


मंगल ग्रह का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा। आय में वृद्धि के योग इस गोचर के दौरान बनेंगे। कार्य के संबंध में किसी यात्रा पर जाना हो सकता है। पारिवारिक जीवन वैसे तो सामान्य रहेगा लेकिन पिता के साथ किस बात को लेकर वैचारिक मतभेद...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस गोचर के दौरान आपको अपना ख्याल रखना होगा। शारीरिक कष्ट आपको इस दौरान हो सकते हैं, अगर आप संतुलित आहार करें तो आपकी कई तकलीफें दूर हो सकती हैं। हालांकि इस गोचर से आपको अप्रत्याशित लाभ होने की भी संभावना है...आगे पढ़ें

धनु


साहस और पराक्रम के कारक ग्रह, मंगल आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव को विवाह भाव भी कहा जाता है और इस भाव से जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में विचार किया जाता है। इस दौरान आपके जीवनसाथी के व्यवहार में आक्रामकता...आगे पढ़ें

मकर


मंगल का गोचर आपकी राशि से षष्टम भाव में होगा। इस समयावधि में कानूनी मामलों में आपको सफलता मिलने के योग हैं। हालांकि इस दौरान आपको ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जो गैर कानूनी है। गुस्से पर इस दौरान काबू रखने की जरूरत है। जहाँ पर आपको...आगे पढ़ें

कुंभ


इस गोचर के चलते प्रेम जीवन में आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर इस दौरान जीवनसाथी या प्रेमी के साथ आपके विवाद हो सकते हैं। इस राशि के नौकरी पेशा लोग इस समयावधि में नई संस्था से जुड़ने का विचार बना सकते हैं। आपकी सेहत इस दौरान...आगे पढ़ें

मीन


आपके चतुर्थ भाव में मंगल का गोचर आपको मिलेजुले परिणाम देगा। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपको अच्छे फल मिलेंगे और आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इसका आपको लाभ भी प्राप्त होगा। इस दौरान आप नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। पारिवारिक जीवन में...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment