शुक्र ने अपनी उच्च राशि का त्याग कर किया मेष में गोचर- अब आएगा ये बड़ा बदलाव! पढ़ें मेष में शुक्र के गोचर का ज्योतिषीय प्रभाव।
शुक्र ग्रह जिसे अंग्रेजी में वीनस यानि सुंदरता के देव की उपाधि दी गई है और जो सूर्य से दूसरे सबसे नजदीक ग्रह है। इसके साथ ही सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह भी शुक्र ही होता है। जिसका आकार, रेडियस और भार पृथ्वी जैसा ही है। हमारे सौर मंडल मे सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा घड़ी के कांटो की विपरीत दिशा मे करते है, जो कि सूर्य के घूर्णन भी दिशा है। यह दिशा पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव के उपर से देखने से है। शुक्र और युरेनस ग्रह को छोड़कर अन्य सभी ग्रहो का घूर्णन भी इसी दिशा मे है। लेकिन शुक्र और युरेनस बाकि ग्रहो के विपरीत घड़ी के कांटो की दिशा मे घूर्णन करते है। इनका आकार पृथ्वी से थोडा ही छोटा है। शुक्र का नाम रोम की सुंदरता और प्रेम की देवी के नाम पर पड़ा है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक माना जाता है। इसलिए कुंडली में इनके बली और कमज़ोर होने का सीधा असर जातक के जीवन पर पड़ता है।
कुंडली मे शुक्र का नकारात्मक प्रभाव
जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र कमज़ोर होता है, ऐसे लोग न तो रूप रंग से और न ही परिधान से बिलकुल आकर्षक होते है। ऐसे लोगों का रहन-सहन भी थोड़ा अजीब होता है। ये लोग सुविधा कितनी भी जुटा ले लेकिन इन्हे सुख की कमी हमेशा रहती है। अगर किसी पुरुष का शुक्र कमजोर है तो उसे जीवनसाथी के सुख में भी कमी महसूस होती है। साथ ही उसका दाम्पत्य जीवन भी नीरस रहता है। ऐसे व्यक्ति ज्यादातर काम भाव और प्रदर्शन में ही लिप्त रहते हैं।
शुक्र का सकारात्मक प्रभाव
जिन लोगों की कुंडली में शुक्र अच्छी अवस्था में या बली होते हैं वो व्यक्ति बहुत आकर्षक होता है। न केवल बाहरी सुंदरता बल्कि ये लोग अपने व्यवहार और स्वभाव दोनों से दूसरों का दिल जीतने में सक्षम होते हैं। आमतौर पर ऐसे लोग दूसरों की तुलना में बहुत ज्यादा नाम-यश अर्जित करते हैं और मीडिया, फिल्म अथवा कला के क्षेत्र में रूचि रखते हैं। इन लोगों को विपरीत लिंगी व्यक्तियों से बहुत सम्मान मिलता है और इनका दाम्पत्य जीवन भी सुखद रहता है।
शुक्र यंत्र को स्थापित कर विवाहिक जीवन का उठाए आनंद !
गोचर काल का समय
अब यही शुक्र ग्रह अपनी उच्च मानी जाने वाली राशि मीन राशि से मेष राशि में परिवर्तन कर रहे हैं और उच्च राशि को त्यागकर आगे बढ़ रहे हैं। शुक्र वैशाख शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और शुक्रवार के दिन यानि 10 मई 2019 को 18:57 बजे पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 4 जून को 11:11 बजे तक यहीं पर रहेंगे| शुक्र के मेष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे। अतः 4 जून तक शुक्र के मेष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, शुक्र उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे, साथ ही शुक्र की इस स्थिति के शुभ और अशुभ फल सुनिश्चित करने के लिए एवं उनसे बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए ये हम आपको बतायेंगे लेकिन उससे पहले आइये जानते है इस गोचर से देश भर में क्या-क्या बड़े बदलाव आने वाले हैं:-
- प्रियंका गाँधी पर शुक्र का प्रभाव:-
इन लोकसभा चुनावों में जो एक नाम शुरुआत से ही चर्चा में रहा वो है कांग्रेस की पूर्वी उत्तरप्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी का। अगर उनके ग्रह-नक्षत्रों को देखें तो वर्तमान में प्रियंका गाँधी की कुंडली में शुक्र में शनि की अन्तर्दशा पहले से प्रभावी नज़र आ रही है। शुक्र की ये महादशा साल 2024 तक रह सकती है। ऐसे में शुक्र का अपनी उच्च राशि को त्यागकर जाना प्रियंका गाँधी के लिए प्रतिकूल साबित होगा। इसके साथ ही शुक्र में शनि की या शनि में शुक्र की दशा होने से भी उन्हें इस लोकसभा चुनाव मनोवांछित फल प्राप्त नहीं होंगे।
- व्यापारिक वस्तुओं पर प्रभाव:-
शुक्र अश्वनी नक्षत्र, मेष राशि में प्रवेश कर सूर्य-बुध के साथ मेल करेगा, जिससे अनाज, दाल, चावल आदि व्यापारिक वस्तुओं में तेजी आएगी।
- देश पर प्रभाव:-
इसके साथ ही प्राकृतिक प्रकोप या पानी की कमी से देशभर के व्यापारिक क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
- शेयर बाज़ार पर प्रभाव:-
अगर शेयर बाज़ार को देखें तो इस गोचर के चलते मोटर वाहन कंपनियों और नॉन-बैंकिंग फ़ाइनेंसर कंपनियों इंश्योरंस कंम्पनियों के अच्छे परिणामों की खबर के चलते इसमें तेजी का रुख बनेगा। जो लोग इससे लाभ कमाना चाहेंगे उन्हें मुनाफ़ा हो सकता है। यहाँ क्लिक पर जानें सेंसेक्स - निफ्टी भविष्यवाणी!
चलिए अब जानते है हर राशि पर क्या होगा इस गोचर का असर:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
चूँकि शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, लिहाजा ये आपकी राशि में लग्न भाव यानि की पहले भाव में स्थापित होंगें। शुक्र का ये गोचर आपके व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने के साथ ही साथ आपकी छवि में भी चार चाँद लगाता है। इस गोचर के परिणामस्वरूप… आगे पढ़ें
वृषभ
शुक्र का ये गोचर आपके लिए शारीरिक समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। हालाँकि इस दौरान आपका ज्यादातर समय भौतिक सुख साधनों का आनंद लेते हुए बीत सकता है। आर्थिक रूप से देखें तो इस दौरान आपके ख़र्चों में अनायास ही वृद्धि हो सकती है। कोर्ट कचहरी के मामलों में… आगे पढ़ें
मिथुन
आपके लिए शुक्र का ये गोचर आर्थिक रूप से काफी लाभदायक साबित होने वाला है। शुक्र के प्रभाव से आपकी आय में वृद्धि होने की संभावना बन सकती है। इसके साथ ही साथ इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में भी तरक्की पाने के विभिन्न अवसर प्राप्त होंगें। इस गोचर काल में… आगे पढ़ें
शुक्र के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ज़रूर करें: शुक्र ग्रह की शांति के उपाय
कर्क
इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि से दसवें भाव में स्थापित होंगें। शुक्र ग्रह के प्रभाव से आप अपने कार्यक्षेत्र में ख़ासा तरक्की प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका बेहतर प्रदर्शन आपको नयी ऊँचाइयों पर ले जा सकता है। गोचर के इस अवधि काल में… आगे पढ़ें
सिंह
इस गोचर काल में पारिवारिक स्तर पर देखें तो, आपको अपने भाई बहन से कोई विशेष लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही साथ आपको आर्थिक रूप से भी परिवार का भरपूर साथ प्राप्त होगा। गोचर की इस अवधि में आपको जीवनसाथी का… आगे पढ़ें
कन्या
आपकी राशि में शुक्र की ये स्थिति आपके लिए धन हानि का कारण बना सकती है, लिहाजा इस गोचर काल में पैसों का खर्च सोच समझकर करें। गोचर की ये अवधि आपके पिता के स्वास्थ्य में गिरावट ला सकती है। इसके साथ ही इस दौरान आपको… आगे पढ़ें
तुला
शुक्र का ये गोचर आपके जीवन में प्रेम का नया अध्याय खोल सकता है। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जिसे देखते ही आपको पहली नजर में प्यार हो जाए। यदि आप विवाहित हैं तो, इस दौरान जीवनसाथी का साथ आपके लिए बेहद… आगे पढ़ें
वृश्चिक
गोचर काल की ये अवधि स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए ख़ासा नुक़सानदेह साबित हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि इस दौरान आप अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखें। इस दौरान अचानक किसी यात्रा पर जानें का प्रोग्राम बनने से आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। इस अवधि में… आगे पढ़ें
धनु
शुक्र के गोचर की ये अवधि आपके लिए प्रेम जीवन के आधार पर बेहद अच्छी साबित होने वाला है। वैसे संभावना है कि इस दौरान आपके पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर आपकी झड़प हो। दूसरी तरफ इस गोचर काल के दौरान आपके… आगे पढ़ें
मकर
शुक्र के प्रभाव से प्रेम जीवन में आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजार पाएंगे। इसके साथ ही साथ आप अपने कार्यक्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। गोचर की इस अवधि में आप नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं। मकर राशि के जातकों के लिए ये गोचर… आगे पढ़ें
शुक्र से शुभ फल पाने के लिए धारण करें: ओपल रत्न
कुम्भ
गोचर की इस अवधि काल में आपको अपनी प्रतिभा को निखारने का विशेष अवसर प्राप्त होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी और संभवतः आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि आपकी रुचि कला क्षेत्र में है तो, कला से संबंधित क्रियाओं में आपको… आगे पढ़ें
मीन
शुक्र का ये गोचर आपकी संवाद शैली में निखार लाएगा और आप अपनी वाणी से लोगों को आकर्षित करने में सक्षम रहेंगे। पारिवारिक दृष्टिकोण से भी ये गोचर आपके लिए ख़ासा फलदायी साबित होगा। परिवार में किसी… आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment