लोकसभा चुनाव के परिणाम लेकर आ रहा है ये सप्ताह ! पढ़ें इस सप्ताह की सबसे अहम भविष्यवाणियाँ।
सप्ताहिक राशिफल में हर बार की तरह एस्ट्रोसेज आपके लिए लाया है आपके आने वाले इस पूरे सप्ताह का लेखा-जोखा। इसकी मदद से हर राशि के जातकों को हम आने वाली हर चुनौती के लिए न केवल सावधान करते हैं बल्कि इन चुनौतियों से आपको कैसे लड़ना है इसके लिए उपाय भी बताते हैं। साप्ताहिक राशिफल, 20 से 26 मई 2019 की गणना से यह पता चल रहा है कि इस सप्ताह 6 राशियों के लिए ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। इस सप्ताह में विशेष तौर से मेष, सिंह, तुला, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। इन राशियों के वो जातक जो नौकरीपेशा और बिज़नेस करते हैं उन्हें अपने आसपास के लोगों से कुछ परेशानी हो सकती है। इन राशियों के जातक किसी प्रकार के षडयंत्र का भी शिकार हो सकते हैं। इन राशियों के लोगों को लेन-देन और निवेश के मामलों में भी संभलकर रहने की आवश्यकता है, किसी भी इंसान पर भरोसा करने से पहले उसकी विश्वसनीयता परख लें। इसके अलावा अन्य 6 राशि वालाें को इस सप्ताह अपने सितारों का पूरा साथ मिलेगा और ये सप्ताह उनके लिए काफी अच्छा रहेगा।
इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव वृश्चिक राशि से होते हुए कुंभ राशि तक गोचरीय अवस्था में रहेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह में 22 मई को संकष्टी चतुर्थी पड़ रही हैं। इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति की अराधना करता है। पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है। इस दिन लोग सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं। संकष्टी चतुर्थी को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-पाठ की जाती है।
संकष्टी चतुर्थी का महत्व और पूजा विधि- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!
इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?
इस सप्ताह के ग्रह और नक्षत्र संकेत कर रहे हैं कि ये अवधि खासतौर से कम्युनिकेशन या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों व छात्रों के लिए बेहद लाभदायक रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान न केवल उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी बल्कि उन्हें इस समय अपनी मेहनत का उचित परिणाम भी मिल सकता है। इसलिए यह सप्ताह इन लोगों के लिए विशेष फलदायी साबित होने वाला है। इस सप्ताह की शुरुआत में जहाँ चंद्र देव वृश्चिक राशि में स्थित होंगे वहीं बाद में वो धनु, मकर और अंत में कुंभ राशि में गोचर करेंगे। जिससे सबसे ज्यादा इन राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान चंद्र देव ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्रों में भी अपना प्रभाव दिखाएँगे। इसके साथ ही इस सप्ताह अन्य ग्रहों में से मुख्य रूप से सूर्य देव और बुध देव भी एक दूसरे के साथ नज़र आएंगे और बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। जिससे देशभर में कई बड़े बदलाव देखे जाएंगे।
शेयर बाज़ार में इस सप्ताह
इस सप्ताह के शेयर बाजार पर नज़र डालें, तो इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमतों में गिरावट के चलते टेलीकॉम, आईटीआई कॉमर्स, जेम्स एन्ड ज्वेलरी, जूते और चमड़े की कंपनियों के शेयरों में अचानक तेजी आने के आसार हैं। जिसके चलते विशेषज्ञ इनमें बिकवाली करना फ़ायदेमंद समझते हैं। इसके अलावा शराब, सिगरेट, फार्मा एंड हॉस्पिटल उद्योग में भी अच्छा ख़ास लाभ दिखने की उम्मीद है। ऐसे में इसका सही समय पर फायदा उठाना आपको धन लाभ करा सकता है।
लोकसभा के परिणामों पर एक नज़र
इस सप्ताह देश के अगले प्रधानमंत्री पद को लेकर देशभर में चल रहे चुनावी संग्राम का परिणाम आने वाला है, जिससे साफ़ होगा कि इस बार देश की कमान किस पार्टी के हाथ में होगी। इस विषय पर जब हमने गहन विश्लेषण किया तो हमने देखा कि लग्नेश सुखेश बुध बीजेपी पार्टी के भाग्य भाव में भाग्येश से दृष्ट है जो पाराशरी राजयोग का निर्माण कर रहा है। द्वितीयेश चन्द्रमा छठे भाव में वृश्चिक राशि में मंगल से दृष्ट होकर ये भी एक प्रकार का राजयोग बना रहा है। वहीं पार्टी की कुंडली ये भी साफ़ बता रही है कि तृतीय स्थान में मंगल-राहु-शनि-गुरु का एक साथ होना यहाँ तीन राजयोग बना रहे हैं, यह स्थिति विपक्ष की सभी राजनीतिक पार्टियों को कमज़ोर करने का काम कर रही है। यह स्थिति सीधा-सीधा पार्टी के जीतने की संभावना दिखा रही है।
जन्मदिन विशेष
इस हफ्ते भारत के खेल जगत, फिल्म जगत एवं देश के कई जाने-माने दिग्गजों का जन्मदिन है। इसमें 20 मई को महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, 21 मई को फिल्म जगत के जाने माने चेहरे आदित्य चोपड़ा, 25 मई को करण जौहर और कुणाल खेमू व 26 मई को पहलवान सुशील कुमार अपना जन्मदिन मनाएंगे। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव मेें होगा। चंद्रमा के इस गोचर के दौरान आपको पारिवारिक जीवन में अच्छे फल मिलेंगे। आपकी माता को इस दौरान लाभ होने की संभावना है। यदि आपके पिता नौकरी पेशा हैं तो उन्हें कार्यक्षेत्र में इस दौरान उन्नति मिल सकती है। ऐसे में...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आया है। इस सप्ताह आपके प्रेमी के व्यवहार में रुखापन देखा जा सकता है। इस दौरान आपको उन्हें समझने की जरुरत है, ऐसे में इस समय अगर आप ...आगे पढ़ें
वृषभ
आपके विवाह भाव यानि सप्तम भाव में चंद्रमा के गोचर के चलते वैवाहिक जीवन में ख़ुशियाँ आएँगी। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में इस दौरान सुधार देखने को मिलेगा। वहीं जो लोग साझेदारी में बिज़नेस करते हैं उनके संबंध भी अपने साझेदार के साथ बेहतर होंगे। यह ऐसा वक्त होगा जब आपके जोड़ीदार आपकी परेशानियों को...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। अपने संगी के साथ समय बिताकर आप तरोताजा महसूस करेंगे। मुमकिन है कि आप उन्हें घुमाने के लिए किसी पहाड़ी इलाके में लेकर जाएं। वैवाहिक जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए...आगे पढ़ें
मिथुन
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। इस गोचरीय काल में आप अपने माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। धर्म के प्रति आपका झुकाव इस दौरान बढ़ेगा। आपकी मुलाकात इस समय किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आपको आध्यात्मिकता की ओर लेकर जाएँ...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- जिन प्रेमियों के बीच कुछ समय पहले अलगाव की स्थिति बनी थी वो अब एक बार फिर रिश्ते में वापस आ सकते हैं। आपका प्रेमी का व्यवहार इस समय बहुत अच्छा रहेगा और आपका प्रेमी आपको खुश करने की हर संभव कोशिश करेंगे। वहीं शादीशुदा लोगों को भी...आगे पढ़ें
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कर्क
इस सप्ताह आपके विरोधी आपके खिलाफ साज़िश रच सकते हैं। इसलिए आपको इस समय बहुत सोच समझकर चलने की जरुरत है। आपकी छोटी सी भूल भी इस समय आपको किसी परेशानी में डाल सकती है। इस वक्त अपने घर के लोगों से सलाह मशवरा लेकर ही आपको कोई भी काम करना चाहिए। सप्ताह के मध्य में जब चंद्रमा आपके सप्तम भाव में होगा तो...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्ताह यादगार रह सकता है। अपने जीवनसाथी के प्रति आपके प्यार में इस समय अधिकता देखी जा सकती है। आपके अच्छे संबंध घर के माहौल को भी खुशनुमा...आगे पढ़ें
सिंह
इस सप्ताह की शुरुआत आपके चतुर्थ भाव में चंद्रमा के गोचर से होगी, इसके बाद चंद्रदेव आपकी राशि से पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में गोचर करेंगे। चतुर्थ भाव में चंद्र के गोचर के दौरान आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर आपकी माता कामकाजी हैं तो इस समयावधि में वो काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। आपके प्रेमी के परिवार का कोई सदस्य इस समय आप पर क्रोधित हो सकता है, जिसकी वजह से आपके प्रेम जीवन में भी टकराव की स्थिति बन सकती है...आगे पढ़ें
कन्या
सप्ताह की शुरुआत तृतीय भाव में चंद्रदेव के गोचर से होगी। यह समय पारिवारिक रुप से अच्छा होगा। अगर आपको धन से जुड़ी कोई समस्या है तो आपके भाई-बहन आपकी मदद के लिए इस दौरान आगे आ सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें, खासकर अपने हाथ और कंधों का ख्याल रखें इनपर चोट लगने के आसार हैं। अगर वाहन चलाते हैं तो...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस राशि के प्रेमी जातकों के जीवन में इस सप्ताह रोमांस की कमी आ सकती है। इस समय आपको अपने प्रेमी को उधार नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको धन हानि हो सकती है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपके जीवनसाथी के भाई-बहन इस सप्ताह...आगे पढ़ें
तुला
इस गोचर से आपको अपने संचित धन को किसी काम में व्यय करना पड़ सकता है। इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस अवधि में खुद को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश करें। तृतीय भाव में चंद्र के गोचर के चलते आप जीवन के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। या मुमकिन है कि आप अपने शौक को अपना...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपको अपने जीवनसाथी के घरवालों के साथ अपने अच्छे रिश्ते बनाने की ओर कार्य करने होंगे। आपका जीवनसाथी इस दौरान उनके माता-पिता के प्रति आपके अच्छे व्यवहार के कारण खुश हो सकता है...आगे पढ़ें
वृश्चिक
इस सप्ताह आपकी पैतृक संपत्ति में इज़ाफा हो सकता है। अगर आप अपनी पैतृक संपत्ति के लिए कोर्ट-कचहरी में कोई मुकदमा लड़ रहे थे तो इस समय फैसला आपके पक्ष में आने के पूरे आसार हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके तृतीय भाव में जाएगा जिससे आपको धन का निवेश करने से बचना चाहिए नहीं तो आपको आर्थिक नुकसान...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस राशि के प्रेमी जातकों को अपने दिल की बातें दिल में ही छुपाकर नहीं रखनी चाहिए बल्कि उन्हें खुलकर अपने प्रेमी के सामने रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप दोनों के बीच दूरियाँ बढ़ सकती हैं। वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो...आगे पढ़ें
धनु
प्रथम भाव में चंद्रमा के गोचर से आपके स्वभाव में थोड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। इस समय आप अधीरता दिखा सकते हैं, साथ ही आपके स्वभाव में कठोरता भी देखने को मिल सकती है जिसके कारण आपके कुछ ज़रुरी कामों में रुकावट आ सकती है। अत: आपको सलाह दी जाती है कि अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए योग ध्यान का सहारा लें। सप्ताह के बीच में...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपके जीवनसाथी को दाँतों से संबंधी कोई समस्या इस दौरान हो सकती है जिसके कारण आप भी परेशान हो सकते हैं। आपको इस समय अपने साथी का...आगे पढ़ें
मकर
इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है साथ ही कुछ जातकों को पदोन्नति भी मिल सकती है। हालांकि इस समय आपको अपने विरोधियों से बचने की जरुरत है वो आपके खिलाफ साज़िश कर सकते हैं। द्वादश भाव में चंद्रमा का गोचर से आपका मन परोपकारी कामों में लगेगा जिससे आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस सप्ताह अपने प्रेमी के दोस्तों के बीच आप आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। आपका प्रेमी भी इससे प्रभावित होगा और आपको भी अपने संगी के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए। आप दोनों...आगे पढ़ें
कुंभ
इस सप्ताह चंद्रमा की स्थिति के कारण जीवन में आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा। खासकर इस राशि के वो जातक जो नौकरी पेशा से जुड़े हैं उन्हें इस दौरान दूसरे के कामों में अपनी टाँग नहीं अड़ानी चाहिए नहीं तो इसके बुरे प्रभाव आपको भुगतने पड़ सकते हैं। इससे आपकी पदोन्नति और आमदनी में बढ़ौतरी की संभावनाएं भी कम हो सकती हैं...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- वैवाहिक जीवन में रोमांस की अधिकता देखी जा सकती है। अगर आपके बच्चे हैं तो अपने परिवार के साथ आप इस हफ्ते कहीं घूमने जा सकते हैं। इससे आपके परिवार के बीच निकटता बढ़ेगी...आगे पढ़ें
मीन
चंद्रमा के गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ऐसी स्थिति से बाहर निकलने के लिए आपको अपने सीनियर्स या उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आप पर किसी का उधार है या आपने लोन लिया है तो आपके बड़े भाई-बहन इसे चुकाने में आपकी मदद कर सकते हैं...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- आपके माता-पिता को आपके प्रेमी या होने वाले जीवनसाथी का व्यवहार पसंद आएगा। इसलिए यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपके प्यार में गहराई आएगी...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment