बुध ने किया वृषभ राशि में गोचर, जानिये प्रभाव

बुध के वृषभ राशि में परिवर्तन से होगी आपकी चाँदी ही चाँदी! पढ़ें इस गोचर का प्रभाव


बुध ग्रह सौर मंडल के सभी ग्रहों में से सबसे छोटा ग्रह होने के साथ-साथ सूर्य के सबसे निकट है। वैदिक ज्योतिष में भी बुध को एक बेहद प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। बुध ग्रह से आपकी तार्किक क्षमता, संवाद शैली, यात्रा, लेखन आदि का बोध होता है। वहीं काल पुरुष की कुंडली में बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशियों का स्वामित्व प्राप्त है। इसके साथ ही जहाँ कन्या राशि में बुध देव अपने उच्च स्थान में विराजमान होते हैं तो वहीं मीन राशि में बुध नीच अवस्था में होते हैं। जिस प्रकार अन्य सभी ग्रह दिन या रात एक ही समय बली होते हैं, इसके विपरीत बुध ग्रह दिन और रात दोनों समय बली रहते हैं जिसके चलते भी इसका महत्व बढ़ जाता है। 

कुंडली में बुध की स्थिति का प्रभाव 


ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को बुद्धि का प्रदाता माना गया है। बुध ग्रह के प्रभावों की बात करें तो यह जातक में बुद्धि, विवेक, हाज़िर-जवाबी और हास्य–विनोद का प्रतिनिधित्व करता है। बुध एक तटस्थ ग्रह है इसलिए यह दूसरे ग्रहों की संगति के अनुसार ही फल देता है। जैसे शुभ ग्रहों के साथ शुभ फल और क्रूर ग्रहों के साथ अशुभ फल। बुध का संबंध संवाद से जुड़ा है। इसके साथ ही यह वाणिज्य, कॉमर्स, व्यापार, खाते, बैंकिंग, मोबाइल, नेटवर्किंग, कंप्यूटर आदि से संबंधित क्षेत्रों का प्रतीक है। किसी भी कुंडली में एक बली बुध जातक के जीवन के उपर्युक्त क्षेत्रों में सफलता प्रदान करता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होता है ऐसे जातक तेज दिमाग वाले होने के साथ-साथ सोचने-समझने की शक्ति से भी परिपूर्ण होते हैं। लेकिन, इन लोगों के साथ एक समस्या यह होती है कि ये चिंता और अनिश्चितता से प्रभावित भी होते हैं। 

प्रतिकूल या निर्बल बुध से कौनसा रत्न-रुद्राक्ष करेगा आपका बचाव


बुध को कुंडली में मजबूत बनाने के लिए हरा पन्ना धारण करना चाहिए। यह देखा गया है कि इसे धारण करने से बुध संबंधी सभी अशुभ फल समाप्त हो जाते हैं और जातक को बुध के अच्छे फलों की प्राप्ति होने लगती है। वहीं रुद्राक्ष की बात करें तो बुध का कारक रुद्राक्ष चार मुखी रुद्राक्ष को माना गया है। इसे भी धारण करने से अशुभ फल समाप्त हो जाते हैं और शुभ फलों में वृद्धि होने लगती है। 


बुध गोचर का समय


बुध ग्रह 18 मई 2019, शनिवार को रात्रि 23:25 बजे मेष से वृषभ राशि में गोचर किया और 2 जून 2019, रविवार प्रातः 00:08 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेंगे। तो चलिए जानते हैं इसका प्रभाव हर राशि पर कैसा पड़ेगा। लेकिन इससे पहले आइये जानते हैं कि इस गोचर का देश-विदेश पर कैसा रहेगा प्रभाव:- 

  • लोकसभा चुनाव परिणामों में बुध दिखायेगा अपना प्रभाव 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 मई को आने हैं। ऐसे में बुद्धि, कम्युनिकेशन, नेटवर्किंग, यात्रा आदि के कारक देव बुध के वृषभ राशि में आने से चुनाव परिणामों में कुछ बेहद रोचक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चूँकि यह चुनाव राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के लिए बेहद अहम हैं। क्योंकि इस चुनाव के परिणाम से ही देश को उसका अगला प्रधानमंत्री मिलेगा। इसलिए बुध देव के इस परिवर्तन से संभावना बन रही है कि भारतीय जनता पार्टी को गोचर का शुभ फल प्राप्त हो सकता है। 

  • बुध के गोचर से आ सकती है स्वास्थ्य समस्या 

जब तृतीयेश बुध चतुर्थ भाव में शनि से युक्त होता है और लग्नेश चंद्र, राहु या केतु से युक्त या दृष्ट होता है तो जातक को दमा संबंधी विकार होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बुध के इस गोचर से जिन भी लोगों को किसी भी प्रकार का श्वसन संबंधी रोग हैं तो उन्हें कुछ परेशानी आ सकती है। 

  • बुध के गोचर का किस क्षेत्र पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
इस गोचर के दौरान जब भी लग्नेश, द्वितीयेश, पंचमेश, नवमेश या दशमेश से होकर कन्या या सिंह राशि का बुध गुरु से दृष्ट या युक्त होगा तब बैंकिंग सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर और फिल्म जगत सम्बन्धी व्यवसाय खूब धन अर्जित कर पाएंगे। 

  • वैशाख पूर्णिमा पर बुध गोचर से बना राज योग 

हिन्दू धर्म में वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है। इस दिन दान-पुण्य और धर्म-कर्म के अनेक कार्य किये जाते हैं। इसे सत्य विनायक पूर्णिमा भी कहा जाता है। वैशाख पूर्णिमा पर ही भगवान विष्णु का तेईसवाँ अवतार महात्मा बुद्ध के रूप में हुआ था, इसलिए बौद्ध धर्म के अनुयायी इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे में इस दिन बुध देव का यह गोचर वैशाख पूर्णिमा का व्रत करने वाले लोगों के जीवन में राज योग लेकर आया है।


आइए अब राशि अनुसार जानते हैं इस गोचर का आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 


मेष


बुध ग्रह आपकी राशि से द्वितीय भाव में संचरण करेगा। ऐसे में इस गोचर के प्रभाव से आपकी संवाद शैली में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। आप अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे। दूसरों के सामने अपनी बातों को प्रखरता से रखेंगे। हालाँकि भाषा में कटुता आपकी छवि को धूमिल कर सकती है...आगे पढ़ें

वृषभ


इस गोचर के फलस्वरूप आपके व्यक्तित्व में एक आकर्षण पैदा होगा। आप अपनी कुशल संवाद शैली की मदद से दूसरों पर अमिट छाप छोड़ेंगे। आप दूसरों के सामने बेबाक तरीक़े से अपनी राय पेश करेंगे। आपके व्यवहार में उदारता, कोमलता एवं सौम्यता दिखाई देगी। इस दौरान आपकी तार्किक क्षमता भी...आगे पढ़ें

मिथुन


आपके 12वें भाव में बुध का गोचर यह दर्शाता है कि इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी और अनावश्यक रूप से धन ख़र्च होगा। इस दौरान आप आर्थिक प्रबंध कर इन ख़र्चों को रोक सकते हैं। इस दौरान आपको आर्थिक मदद की भी आवश्यकता पड़ सकती है। निवास स्थान में भी परिवर्तन...आगे पढ़ें

कर्क


बुध का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा। गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आय के स्रोत बढ़ेंगे। अगर आपने किसी व्यक्ति को धन उधार दिया है तो वह धन वापस आ सकता है। इस दौरान विदेश संबंधों से आपको किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है। यदि आप व्यापार से संबंध रखते हैं तो...आगे पढ़ें

सिंह


अगर आप वाणिज्य या फिर मीडिया क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल नहीं रहेगा। आप अपने बौद्धिक क्षमता के कारण बड़े से बड़ा कार्य आसानी से कर गुजरेंगे। वहीं घर का वातावरण भी शांतिपूर्ण होने का संकेत दे रहा है। बड़े भाई-बहनों से करियर के क्षेत्र में मदद मिलने की संभावना है...आगे पढ़ें

कन्या


गोचर की इस स्थिति में आपकी किस्मत चमक सकती है। भाग्य आपका साथ देगा और आप अपने क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। हालाँकि हर एक कार्य के लिए भाग्य के भरोसे भी न बैठें और अपनी मेहनत पर विश्वास रखें। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी पहचान एक प्रभावी व्यक्ति के तौर पर होगी...आगे पढ़ें

तुला


बुध ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपको सावधानी से काम करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि अचानक धन हानि होने के संकेत मिल रहे हैं। वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। नशे की हालत में वाहन चलाना दुर्घटना को निमंत्रण देने जैसा हो सकता है। किसी बात या रहस्य को जानने के लिए आप…आगे पढ़ें

वृश्चिक


वैवाहिक जीवन में किसी ग़लतफ़हमी के कारण जीवनसाथी से आपके संबंध कटु हो सकते हैं। ऐसे में उनके साथ प्रेम से बातचीत करें और ग़लतफ़हमी को तुरंत दूर करने का प्रयास करें। किसी व्यक्ति के साथ आप प्रेम संबंध बना सकते हैं। यदि आप साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं तो लाभ मिलने की प्रबल संभावना है...आगे पढ़ें

धनु


इस गोचर के प्रभाव के कारण आपके जीवनसाथी की सेहत में गिरावट आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में उनकी सेहत का ख्याल रखें। इसके अलावा दोनों के बीच किसी तरह का विवाद भी संभव है। ख़र्च में बढ़ोतरी होगी। इसलिए धन सोच-समझकर ख़र्च करें। ख़ासकर अनावश्यक चीज़ों में धन व्यय न करें...आगे पढ़ें

मकर


इस गोचर के फलस्वरूप आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। बच्चे भी गोचर के दौरान स्वस्थ्य रहेंगे। संतान अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी...आगे पढ़ें

कुंभ


गोचर के दौरान वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें। माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसी स्थिति में उनकी सेहत का ख्याल रखें। इस दौरान ऐसा भी संभव है कि माता जी के साथ आपके रिश्तों में खटास पैदा हो। वहीं बच्चों की सेहत खराब रह सकती है। इसलिए उनका ख्याल रखें। छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में...आगे पढ़ें

मीन


यदि आप शादीशुदा हैं तो जीवनसाथी को इस गोचर का बड़ा लाभ मिल सकता है। समाज में उनकी प्रसिद्धि बढ़ने की संभावना है। गोचर के दौरान आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। घर में छोटे भाई-बहन का सहयोग आपको प्राप्त होगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें। बुध के गोचर से आपके साहस में वृद्धि होगी...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment