देश में आने वाला है ये बड़ा बदलाव! पढ़ें मई महीने का मासिक राशिफल और जानें कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए यह महीना?
मई महीने ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में हर महीने की तरह इस बार भी एस्ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल। जिसमें आपको मिलेगी न केवल धन, करियर, व्यवसाय, प्रेम, पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य संबंधी जैसी अहम भविष्यवाणियाँ बल्कि देश-विदेश में क्या होगा इस माह ख़ास... ये भी आज हम आपको बताएँगे। तो चलिए राशिफल से पहले जान ही लेते है इस माह देश-विदेश में घटित होने वाली प्रमुख भविष्यवाणियाँ जिसपर इस पूरे ही माह रहेगी दुनिया की नज़र:-
- 3 मई 2019 को बुध देव मेष राशि में गोचर करेंगे, जिससे उनका सूर्य से मेल होगा। इससे बुध आदित्य योग बनेगा। और इस योग के प्रभाव से देशभर में मेहनती छात्र पहले से अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे...यहाँ पढ़ें: बुध देव का मेष राशि में गोचर।
- इस माह मंगल भी 7 मई 2019 को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। और इसके प्रभाव से सभी प्रकार के अनाज, चावल, दाल और दूसरे धान्य के भावों में तेजी देखी जायेगी...यहाँ पढ़ें: मंगल का मिथुन राशि में गोचर।
- लाल ग्रह के गोचर से मई में अग्निकांड, जल समस्या जैसी परेशानी देश में हो सकती हैं।
- संभावना है कि मई के महीने में किसी बड़े नेता को अपने पद से हाथ धोना पड़े।
- ग्रहों, नक्षत्रों और सितारों की बदलती चाल के प्रभाव से इस माह देश के कुछ हिस्सों में हिंसक वारदातों में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।
- यह माह सभी 12 राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन खासतौर से मेष, मिथुन, सिंह, धनु व कुंभ राशि वालों के लिए मई का महीना लाभकारी रहेगा।
लोकसभा चुनाव 2019 में क्या है इस माह ख़ास
इस मई के महीने में जिस दिन हिंदुस्तान के लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव 2019 का परिणाम आएगा वह दिन 23 मई है। अगर उस दिन की ग्रहों की स्थिति का विश्लेषण किया जाए तो पता चलता है कि शनि, राहु, और केतु लगभग एक ही अंशों पर हैं। वहीं इस दौरान चंद्रमा धनु राशि में उपस्थित रहेगा और कुछ समय पश्चात मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा। ऐसे में ग्रहों की स्थिति यह इंगित करती है कि इन चुनावों में कुछ अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते हैं जैसे कि कुछ बड़े राजनेताओं को हार का सामना करना पड़ेगा और कुछ ऐसे लोगों की जीत होगी जिनकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। हालांकि वर्तमान सत्ता पर विराजमान लोगों को जीत मिलने की पूरी संभावना दिखती है। परन्तु उस ताकत से नहीं जिस ताकत से उन्हें 2014 में जीत मिली थी। यदि विपक्ष की बात की जाए तो इन चुनावों में उन्हें थोड़ा लाभ अवश्य होगा, लेकिन इतना नहीं कि वह सरकार बना पाए। कुल मिलाकर वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के ही सत्ता में वापस लौटने के अवसर दिखाई देते हैं। यहां एक बात ध्यान देने योग्य यह है कि ग्रहों का गोचर किसी प्रकार की हिंसा की ओर भी इशारा करता है।
आइये अब पढ़ें इस माह का राशिफल:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस माह में अत्यधिक उत्साह होने से किसी भी कार्य में सफलता प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगेI आत्मविश्वास से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगीI स्वयं से निर्णय लेना तथा स्वयं से किसी कार्य को संज्ञान में लेकर कार्य करना आपके लिए बेहतर फलदायक होगा...विस्तार से पढ़ें
वृषभ
इस माह के पूर्वार्द्ध में स्थितियाँ आपके अनुकूल हो सकती हैं I परंतु माह के उत्तरार्ध में भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैI आर्थिक रुप से लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैंI ऐसा हो सकता है कि आपके भाग दौड़ करने से कामकाज के सिलसिले में आपको आर्थिक...विस्तार से पढ़ें
मिथुन
आप बुद्धिमान तथा समझदार व्यक्ति हैंI समय और परिस्थिति को देखकर कार्य करने वाले हैंI आपके अंदर छानबीन करने की क्षमता हैI आपका स्वभाव भी कुछ ऐसा ही है जो शक की प्रवृत्ति का होता हैI इसलिए इस माह आप दूसरों पर भरोसा कम करते हुए अपने आप पर...विस्तार से पढ़ें
अवश्य पढ़ें: 10 मई को शुक्र का मेष राशि में गोचर का आपके जीवन पर होने वाला ये बड़ा असर
कर्क
आप किसी भी कार्य को लगन और मेहनत के साथ करने वाले व्यक्ति होते हैं, तथा समय से पूर्व अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करने वाले होते हैंI जिसके चलते आप किसी कार्य को करने का मन बना लेते हैं या उसे पूरा करने का दृढ़ संकल्प कर लेते हैंI परंतु असमंजस की स्थिति तथा आपकी अनावश्यक सोच...विस्तार से पढ़ें
सिंह
इस माह में आपको साहस और पराक्रम से किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती हैI आप जिस किसी कार्य को लगन और मेहनत के साथ करेंगे उस कार्य में आपको अच्छी कामयाबी मिल सकती हैI सामाजिक मान-सम्मान पद प्रतिष्ठा के साथ साथ हर तरह के...विस्तार से पढ़ें
कन्या
चूँकि इस माह सूर्य के साथ बुध मेष राशि में संचार कर रहा है जो विश्वास के साथ कामकाज के क्षेत्रों पर असर डाल सकता हैI इसलिए धन अचल संपत्ति की प्राप्ति की दृष्टि से यह माह आपके लिए उन्नति दायक हो सकता हैI किसी भी कार्य को सोच समझकर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है...विस्तार से पढ़ें
पढ़ें: 30 मई को आने वाली अपरा एकादशी का महत्व और पूजा विधि!
तुला
इस माह शुक्र मीन राशि में संचरण कर रहा है जो भौतिक सुख संसाधनों की प्राप्ति के लिए अच्छा हैI यदि आप भूमि वाहन इत्यादि प्राप्ति का प्रयत्न कर रहे हैं तो ये चीज़े समय के अनुसार आपको प्राप्त हो सकती हैंI आपको सामाजिक मान सम्मान भी प्राप्त होने के अवसर मिल सकते हैं। चूँकि आप...विस्तार से पढ़ें
वृश्चिक
इस माह आपके धन प्राप्ति के योग अच्छे बन रहे हैं I धन प्राप्ति के लिए किया गया आपका प्रयास सफल हो सकता हैI आत्मविश्वास के साथ जिस किसी कार्य को करेंगे उस कार्य में आपको कामयाबी मिल सकती हैI हालांकि धन प्राप्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैI यदि आप धन संचय करने का प्रयत्न कर रहे हैं तो आपको...विस्तार से पढ़ें
धनु
इस माह में भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थिति कुछ ज्यादा हो सकती हैं I किसी कामकाज को लेकर या किसी अन्य चीजों को लेकर भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिससे आर्थिक व्यय की भी संभावना बन सकती हैं I मानसिक अशांति तथा तनावपूर्ण स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है...विस्तार से पढ़ें
जानें: इस माह में पड़ने वाले विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि के शुभ मुहूर्त
मकर
चूँकि शनि केतु के साथ धनु राशि में होगा जो आपके लिए भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता हैI आपको छोटे छोटे कार्यों को लेकर भाग दौड़ करना पड़ सकता है तथा किसी भी तरह के धन से जुड़ी समस्या भी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकती हैंI इसलिए...विस्तार से पढ़ें
कुंभ
यदि आप नौकरी करते हैं तो समय के अनुसार पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती हैI आपके इष्ट मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होने की संभावना बन रही हैI भवन वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त हो सकती हैI राजनीतिक क्षेत्र में पकड़ मजबूत होने से धन प्राप्ति के साथ-साथ...विस्तार से पढ़ें
मीन
गुरु वृश्चिक राशि में संचार कर रहा है जो आत्मविश्वास से किए गए कार्यों में सफलता दिलाएगाI समय के अनुसार पदोन्नति होने की संभावना बन रही हैंI किसी उच्च पद प्राप्ति का प्रयास सफल हो सकता हैI यदि आप नौकरी कर रहे हैं और किसी...विस्तार से पढ़ें
No comments:
Post a Comment